मिलावटी खाद्य पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए आज सैम्पल भरे गए

करणीदान सिंह, हनुमानगढ़ 7 अप्रैल 2021.

चिकित्सा विभाग की ओर से गर्मी मौसम को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए आज टाउन क्षेत्र से सैम्पल भरे गए। 

एफएसओ जीतसिंह यादव ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा के निर्देशन में आज चिकित्सा विभाग द्वारा टाउन स्थित खाद्य पदार्थों का बेचान करने वाली दुकानों का निरीक्षण किया गया। 

उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए कोल्ड ड्रिंक एवं फ्रूट ड्रिंक की बढ़ती खपत को देखते हुए तीन दुकानों से सैम्पल भरे गए।

 उन्होंने बताया कि गोजी ब्राण्ड मैंगो ड्रिंक, माजा रिफ्रेश फ्रूट ड्रिंक एवं रियल फ्रूट मिक्सड ज्यूस का सैम्पल भरा गया। 

इन्हें जांच के लिए बीकानेर स्थित लैब में भिजवाया जाएगा।

 उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए आगे भी  पेय पदार्थों के निरीक्षण की कार्यवाही की जाएगी।

वाजे कि नयी चिट्ठी नए विवाद, अब पवार का भी नाम

  चिट्ठी में सचिन वाजे ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं, वाजे की कथित चिट्ठी में सचिन वाजे ने कहा है कि शरद पवार मुझे वापस नौकरी पर नहीं रखना चाहते थे, लेकिन अनिल देशमुख ने मुझसे कहा कि मैं शरद पवार को मना लूंगा लेकिन मुझे दो करोड़ रुपये देने होंगे। चिट्ठी में वाजे आगे लिखते हैं, “मैंने कहा मैं अभी पैसे नहीं दे सकता है, इस पर अनिल देशमुख ने कहा कोई बात नहीं”

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी के बाद अब एक और चिट्ठी सामने आई है। राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) की हिरासत में बंद मुंबई पुलिस के सस्पेंड हो चुके अधिकारी सचिन वाजे की बुधवार (अप्रैल 7, 2021) को मीडिया में कथित चिट्ठी सामने आई है। इसमें सचिन वाजे ने महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार के कई नेताओं पर आरोप लगाए हैं।

यह चिट्ठी अपने आप में खास है क्योंकि अब तक पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख का ही नाम इस मामले में आया था लेकिन इस चिट्ठी ने देशमुख के अलावा ताकतवर पवार का भी नाम जोड़ लिया है। इस चिट्ठी में सचिन वाजे ने आरोप लगाया है कि पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने उन्हें नौकरी पर वापस रखने के बदले 2 करोड़ रुपए माँगे थे।

इस चिट्ठी में वाज़े ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। चिट्ठी में सचिन वाजे ने कहा है कि शरद पवार उन्हें वापस नौकरी पर नहीं रखना चाहते थे, लेकिन अनिल देशमुख ने उनसे कहा कि वो शरद पवार को मना लेंगे लेकिन उसके लिए दो करोड़ रुपए देने होंगे। चिट्ठी में वाजे आगे लिखते हैं, “मैंने कहा मैं अभी पैसे नहीं दे सकता है। जिस पर देशमुख ने उन्हें बाद में भुगतान करने के लिए कहा।”

सचिन वाजे दावा करते हैं कि नवंबर 2020 में, उन्हें एक व्यक्ति (दर्शन घोड़ावत) से मिलवाया गया, जो डिप्टी सीएम अजित पवार के करीबी थे। उन्होंने वाजे को महाराष्ट्र में गुटखा के अवैध व्यापार के बारे में सूचित किया और जोर देकर कहा कि सचिन वाजे को अवैध गुटखा विक्रेताओं से कम से कम 100 करोड़ रुपए वसूल करने होंगे।

1 जनवरी 2021 से, उन्होंने कहा कि उन्होंने गुटखा विक्रेताओं पर छापे मारने शुरू किए। उन्होंने गुटखा के अवैध कारखानों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की। इसके बाद दर्शन घोड़ावत सचिन वाजे से मिलने आया और डिप्टी सीएम अजित पवार के नाखुश होने के बारे में बताया।

चिट्ठी में सचिन वाजे लिखते हैं कि गृह मंत्री ने उन्हें 1650 बार से उगाही के लिए कहा था लेकिन उन्होंने असमर्थता जता दी थी। इसके बाद कथित चिट्ठी में वाजे ने कहा कि गृह मंत्री के पीए ने उन्हें गृह मंत्री के ऑफर पर विचार करने के लिए कहा। 

सचिन वाजे की चिट्ठी में महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब पर भी आरोप लगाए गए हैं। चिट्ठी में वाजे ने लिखा है कि अनिल परब ने उन्हें 50 करोड़ लेकर SBUT की जाँच बंद करने को कहा। वाजे की चिट्ठी में एक और आरोप लगाया गया है। वाजे ने चिट्ठी में लिखा है कि अनिल परब ने उसे बीएमसी के 50 ठेकेदारों से 100 करोड़ रुपए वसूलने को कहा था।

बता दें कि मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे को बुधवार (अप्रैल 7, 2021) को विशेष एनआईए अदालत के सामने पेश किया गया। यहाँ राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने अदालत से सचिन वाजे की हिरासत चार दिन और बढ़ाने की माँग की। अदालत ने वाजे की हिरासत को 9 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया। 

स्टेट टी बी सेल ने वर्चुअल माध्यम से मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस

महानिदेशक कार्यालय, हरियाणा, पंचकूला में स्टेट टीबी सैल में विश्व स्वास्थ्य दिवस वर्चुअल माध्यम से मनाया गया। इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन से डाॅ श्रीनिवासन, राजीव अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग, प्रभजोत सिंह, प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने शिरक्त की।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डाॅ वीणा सिंह ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन 1950 से प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मना रहा है। विश्व स्वास्थ्य दिवस 2021 का विषय ‘एक निष्पक्ष और स्वस्थ दुनिया का निर्माण’ है। सभी को सामान रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए।

इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में एक समान स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के प्रति जागरूकता फैलाना, स्वास्थ्य संबंधी मामलों से जुड़े सभी मिथकों को दूर करना और वैश्विक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर विचार करना और आगे बढ़कर उनपर काम करना है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में सभी को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए आयुषमान भारत का जो कदम उठाया है, उससे सभी को सामान सेवाएं मिल रही हैं। प्रदेश के 75 लाख लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। कम आय वालों को भी स्वास्थ्य की वही सुविधा मिल रही है जो एक अधिक आय अर्जित करने वाले व्यक्ति को मिल रही है। हरियाणा में हैल्थ एंड वैलनेस के 1 हजार केन्द्र खोलने का लक्ष्य है जिसमें 853 केन्द्र सुचारू रूप से चल रहे हैं। नागरिकों के स्वस्थ रखने के लिए योगा व काउसलिंग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। कोविड 19 ने भी सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया है कि प्रतिरोधक क्षमता अच्छी रखने के लिए स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। आज सभी स्वास्थ्यकर्मियों को यह ध्येय करना होगा कि कोविड को हराने के लिए सभी ने कोरोना टीकाकरण अवश्य कराना है। 

Polic Files, Chandigarh – 07 April

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGRH – 07. 04. 2021

One arrested for possessing illicit liquor

Chandigarh Police arrested lady R/o # DMC, Chandigarh (aged 25 years) and recovered 32 quarters of country liquor from her possession near Taxi Stand, Mandi Ground, DMC, Chandigarh on 06.04.2021. A case FIR No. 38, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Balbir R/o # 726/B, Sector-31A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Hero Splendor Plus M/Cycle No. RJ-21-SS-2104 parked near his residence between 08.01.2021 to 07.02.2021. A case FIR No. 44, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          A lady resident of Ramdarbar, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH-01BC-7404 parked infront of Plot No. 27, MW Market, Ind. Area, Chandigarh on 04-04-2021. A case FIR No. 54, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.