मिलावटी खाद्य पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए आज सैम्पल भरे गए

करणीदान सिंह, हनुमानगढ़ 7 अप्रैल 2021.

चिकित्सा विभाग की ओर से गर्मी मौसम को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए आज टाउन क्षेत्र से सैम्पल भरे गए। 

एफएसओ जीतसिंह यादव ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा के निर्देशन में आज चिकित्सा विभाग द्वारा टाउन स्थित खाद्य पदार्थों का बेचान करने वाली दुकानों का निरीक्षण किया गया। 

उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए कोल्ड ड्रिंक एवं फ्रूट ड्रिंक की बढ़ती खपत को देखते हुए तीन दुकानों से सैम्पल भरे गए।

 उन्होंने बताया कि गोजी ब्राण्ड मैंगो ड्रिंक, माजा रिफ्रेश फ्रूट ड्रिंक एवं रियल फ्रूट मिक्सड ज्यूस का सैम्पल भरा गया। 

इन्हें जांच के लिए बीकानेर स्थित लैब में भिजवाया जाएगा।

 उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए आगे भी  पेय पदार्थों के निरीक्षण की कार्यवाही की जाएगी।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply