पुलिस फाइलें, पंचकुला – 13 फरवरी

अवैध शराब की तशकरी के मामलें में आऱोपी को 245 पेटी शराब सहित आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर  ।

                पुलिस प्रवक्ता नें कि सी.एम. फ्लाईंग व पुलिस चौकी रामगढ की टीम नें अवैध शराब तशकरी के मामलें में आऱोपी को शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनोज कुमार पुत्र रामविलास निवासी माईधमियाना तहसील हसनगँज जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश रुप में हुई ।

                     जानकारी के मुताबिक दिनाक 12.02.2021 को सी.एम फ्लांईग की टीम गस्त पडताल करते हुए रामगढ बस अड्डा रामगढ मौजूद थी । जो  कि करीब 6.00 पी0एम0 पर मुखबर खास ने सुचना दी कि एक गाडी पिकअप न0 जिसका ड्राईवर मनोज कुमार है । जो गाडी मे पैराडाईस शराब कम्पनी के फेस -1 पचंकूला सें  बिना परमिट के बीयर व शराब अग्रेजी भरकर मट्टावाला से होकर रायपुररानी ठेका पर ले जा रहा है । और गाडी कुछ देर पहले रामगढ से होकर रायेपुररानी के लिए जा रही है । जो सूचना प्राप्त पर पुलिस चौकी रामगढ की टीम व गाडी को बरवाला रोड पर पिकअप को पकडने के लिए तेज चलाई । जो एक पिकअप खंगेसरा गाँव से रायेपुररानी रोड पर जाती हुई नजर आई । जिसमे  देखा कि गाडी मे बीयर की पेटिया भरी हुई है जो पिकअप से गाडी आगे निकाल कर खंगेसरा गाँव से 300 मीटर के करीब दुर पहुचने पर गाडी को साईड मे रोकने का ईशारा किया ।  जो ड्राईवर ने रोड के बाई तरफ एक कच्चे रास्ते के मौड पर गाडी को रोका । जो साथी मुलाजमान की इमदाद से शराब की गाडी सहित ड्राईवर को काबू करके जिसने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र रामविलास निवासी माईधमियाना तहसील हसनगँज जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश बतलाया । जो मौका पर इक्साईज निरिक्षक सुनील सीले को मौका पर बुलानें बारे कहा गया । तथा गाडी मे रखी बीयर पेटिया नीचे उतारकर चैक किया गाडी को थाना चण्डीमन्दिर मे ले जाना पडेगा ।  जहा पर जाकर पास  व गाडी मे लोड शराब की अच्छी तरह से जाँच की जायेगी ।  जो पुलिस चौकी रामगढ के इन्चार्ज  की मौजूदगी मे नीचे उतारकर चैक करने पर किंगफिशर बियर 39 पेटी, बोतल व 1 खुली पेटी  जिसमें 10 बोतल, थंडरबोल्ट बियर 40 पेटी बोतल ,रोयल सटैग  अंग्रेजी शराब  10 पेटी बोतल,  ईम्पिरियल ब्लू अंग्रेजी शराब 15 पेटी बोतल , ईम्परियल ब्लू  अंग्रेजी शराब अध्धे एक पेटी, CASINO PRIDE अंग्रेजी 15 पेटी बोतल व शराब देशी  मार्का रशीला सन्तरा 125 पेटी  बोतल,  बरामद हुई । जो कुल 244 पेटी बोतल व अध्धे शराब पेटी ईम्परियल ब्लू व 10 बोतल खुली बीयर पेटी किंगफिशर है । जो आरोपियों मिलकर धोखाधडी करनें साथ मिलकर धारा 61-1-14 आबकारीअधिनियम (संसोधित  अधिनियम-2020)  व धारा 420 ,120B IPC व धारा 7,13 भ्रष्टाचार अधिनियम सन् 1988 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि अवैध शराबी की तशकरी करनें कें मामलें में अन्य सलिप्त आऱोपियो का पता लगाया जा सकें ।

शराब की तशकरी के मामलें में आऱोपी को 245 पेटी शराब सहित आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर  ।

                पुलिस प्रवक्ता नें कि सी.एम. फ्लाईंग व पुलिस चौकी रामगढ की टीम नें अवैध शराब तशकरी के मामलें में आऱोपी को शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान  नशीली दवाईंया व गर्भपात किट बेचनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान मनोज कुमार पुत्र रामविलास निवासी माईधमियाना तहसील हसनगँज जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश रुप में हुई ।

                     जानकारी के मुताबिक दिनाक 12.02.2021 को सी.एम फ्लांईग की टीम गस्त पडताल करते हुए रामगढ बस अड्डा रामगढ मौजूद थी । जो  कि करीब 6.00 पी0एम0 पर मुखबर खास ने सुचना दी कि एक गाडी पिकअप न0 जिसका ड्राईवर मनोज कुमार है । जो गाडी मे पैराडाईस शराब कम्पनी के फेस -1 पचंकूला सें  बिना परमिट के बीयर व शराब अग्रेजी भरकर मट्टावाला से होकर रायपुररानी ठेका पर ले जा रहा है । और गाडी कुछ देर पहले रामगढ से होकर रायेपुररानी के लिए जा रही है । जो सूचना प्राप्त पर पुलिस चौकी रामगढ की टीम व गाडी को बरवाला रोड पर पिकअप को पकडने के लिए तेज चलाई । जो एक पिकअप खंगेसरा गाँव से रायेपुररानी रोड पर जाती हुई नजर आई । जिसमे  देखा कि गाडी मे बीयर की पेटिया भरी हुई है जो पिकअप से गाडी आगे निकाल कर खंगेसरा गाँव से 300 मीटर के करीब दुर पहुचने पर गाडी को साईड मे रोकने का ईशारा किया ।  जो ड्राईवर ने रोड के बाई तरफ एक कच्चे रास्ते के मौड पर गाडी को रोका । जो साथी मुलाजमान की इमदाद से शराब की गाडी सहित ड्राईवर को काबू करके जिसने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र रामविलास निवासी माईधमियाना तहसील हसनगँज जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश बतलाया । जो मौका पर इक्साईज निरिक्षक सुनील सीले को मौका पर बुलानें बारे कहा गया । तथा गाडी मे रखी बीयर पेटिया नीचे उतारकर चैक किया गाडी को थाना चण्डीमन्दिर मे ले जाना पडेगा ।  जहा पर जाकर पास  व गाडी मे लोड शराब की अच्छी तरह से जाँच की जायेगी ।  जो पुलिस चौकी रामगढ के इन्चार्ज  की मौजूदगी मे नीचे उतारकर चैक करने पर किंगफिशर बियर 39 पेटी, बोतल व 1 खुली पेटी  जिसमें 10 बोतल, थंडरबोल्ट बियर 40 पेटी बोतल ,रोयल सटैग  अंग्रेजी शराब  10 पेटी बोतल,  ईम्पिरियल ब्लू अंग्रेजी शराब 15 पेटी बोतल , ईम्परियल ब्लू  अंग्रेजी शराब अध्धे एक पेटी, CASINO PRIDE अंग्रेजी 15 पेटी बोतल व शराब देशी  मार्का रशीला सन्तरा 125 पेटी  बोतल,  बरामद हुई । जो कुल 244 पेटी बोतल व अध्धे शराब पेटी ईम्परियल ब्लू व 10 बोतल खुली बीयर पेटी किंगफिशर है । जो आरोपियों मिलकर धोखाधडी करनें साथ मिलकर धारा 61-1-14 आबकारीअधिनियम (संसोधित  अधिनियम-2020)  व धारा 420 ,120B IPC व धारा 7,13 भ्रष्टाचार अधिनियम सन् 1988 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि अवैध शराबी की तशकरी करनें कें मामलें में अन्य सलिप्त आऱोपियो का पता लगाया जा सकें ।

पुलिस चौकी सैक्टर 25 पचंकूला की टीम नें क्षेत्र में सार्वजनकि स्थान पर शराब पीनें वालो व जुआ खेलनें पर की कडी कार्यवाही ।

               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि माह जनवरी 2021 मे नई पुलिस चौकी सैक्टर 25 आयोजित की गई थी । जो कि थाना चण्डीमन्दिर के अन्दर कार्य कर रही है । जो स0उप0नि0 दीदार सिह व उसकी टीम नें सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालो व जुआ खेलनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत कल दिनाक 12 फरवरी 2021 को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालें आरोपी को सैक्टर 25 पचंकूला की मार्किट से गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजीव शर्मा पुत्र विनोद कुमार वासी सैक्टर 24 पचंकूला के रुप में हुई । जो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 72 (C) A-4-2020 एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । इसके अतिरिक्त दिनाक 09 फरवरी 2021 को गाँव मदनपुर की मार्किट से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यावाही की गई ।

            इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 25 पचंकूला नें कहा कि लोगो की सुरक्षा व अपराधो पर रोकथाम की जायेगी । जिसके तहत पुलिस चौकी सैक्टर 25 पचंकूला की टीम गस्त पडताल की जा रही है ।

अवैध नशीली दवाईंया व एम.टी.पी किट बेचनें वाले डाक्टर को किया गिरफ्तार ।

                पुलिस प्रवक्ता नें कि पुलिस चौकी रामगढ की टीम नें अवैध नशीली दवाईंया व गर्भपात किट बेचनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान सुभाष वशिष्ट पुत्र प्यारे लाल वासी डबकौरी पचंकूला के रुप में हुई ।

              जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में सीआइडी विभाग से सुचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त आरोपी नशीला दवाईंया व एम.टी.पी. किटों की बिक्री करता है जो दिनांक 12.02.2021 डाक्टर स्नेह सिहं (Dy. CMO, FW, Panchkula), प्रवीण कुमार ड्रग कन्ट्रोल आफिसर पचंकूला, डाक्टर हरपीन्द्र MO I/C PHC गाँव कोट पचंकूला, डाक्टर मोहित PHC बरवाला साथ उप0नि0 सुदेश कुमार रामगढ चौकी पचंकूला से डॉ सुभाष वशिष्ठ द्वारा नशीली दवाओं और अवैध एमटीपी किटों की बिक्री के संबंध में गाँव की सरपंच स्वतंत्र गवाह के रूप में टीम में शामिल हुए। तब टीम ने भारी मात्रा में एलोपैथिक ड्रग्स, और स्टेथोस्कोप, नेब्युलाइज़र, बीपी उपकरण, ग्लूकोमीटर, सिलाई धागे, इंजेक्शन जैसे रोगियों के निदान और उपचार में उपयोग किए जाने वाले उपकरण / चिकित्सा उपकरणों को बरामद किया । तब टीम ने उनसे उनकी योग्यता के बारे में पूछा और किस डिग्री या डिप्लोमा की ओर से वह डॉक्टर के रूप में इस परिसर में चिकित्सा अभ्यास कर रहा है । उन्होंने खुलासा किया कि वह एलोपैथिक में बैच ऑफ इंडिजिनस मेडिसिन के एक पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर हैं, द बिरजा मेडिकल कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, एलोपैथी, आयुर्वेदिक आदि ईटीएसडी द्वारा जारी प्रमाण पत्र का उत्पादन करते हैं। जो आरोपी के खिलाफ भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 के 15 (3), के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया व आरोपी से कुल 21 प्रकार की दवाएं और चिकित्सा उपकरण आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्यवाही की गई ।

पचंकूला पुलिस नें डे डोमिनेशन पर पुलिस की मौजूदगी दिखाते हुए की पैदल गस्त पडताल व नाकाबन्दी ।

( दिन हो या रात पुलिस आपकी सुरक्षा में साथ )

                   पुलिस महानिदेशक हरियाणा कें निर्देशानुसार आज 13 फरवरी को समय 9 बजे से शाम 3 बजे तक पुलिस प्रैजेन्स डे अभियान के पुलिस की 90 फीसदी पुलिस कर्मी विभिन्न नाकों प गस्त पडताल करते हुए नजर आए । जिस अभियान में डी.सी.पी मोहित हांडा विशेष प्लानिंग तैयार करवाकर जिला पचंकूला में पुलिस ने स्पेंशल नाकें लगाकर गश्त पैट्रोलिंग व चेकिंग की ।

                 जिस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें पुलिस महानिदेशक पचंकूला के निर्देशा की पालना करते हुए जिला पचंकूला के सभी थाना प्रबंधको व सभी चौकी इंचार्जों ने अपने अपने क्षेत्र मे नाके लगाकर चेकिंग व ज्यादा से ज्यादा गस्त पडताल करनें बारे निर्देश जारी किये गये थे । जिन निर्देशो के तहत पचंकूला पुलिस नें आज 13 फरवरी को शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में मार्किट में गस्त पडताल तथा नाकाबन्दी करते हुए पुलिस नें अपनी मौजूदगी दिखाई ।

               पुलिस पैदल गश्त के दौरान चौक चौराहों, भीड़-भाड़ वाली बाजार आदि जगहों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों और वस्तुओं की चेकिंग की गई। इस दौरान लोगों को जागरूक कर बिना मास्क वाले लोगों को मास्क बांट कर भी बचाव के लिए जागरूक किया गया ।

               जिला पुलिस पचंकूला नें डे डोमिनेशन की तर्ज पर आज दिनाक 13 फरवरी दिन शनिवार को अभियान चलाकर 90 फीसदी पुलिस कर्मी जिले के विभिन्न नाको पर तैनात रहे । जहां पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग, वहीं बिना मास्क वाले लोगों की खबर ली । शनिवार सुबह ही पुलिस की टीमों ने जिले के नाकों पर डेरा जमा दिया और वहां से निकलनें वाले वाहनों को बिना चेकिग के नहीं निकलने दिया गया । जिन वाहन चालकों को मास्क नहीं लगाया हुआ था, उन्हें कोविड नियमों के बारे में जानकारी दी और मास्क के बिना उनकी जिदगी कैसे खतरे में है इसके बारे में बताया । पुलिस का यह अभियान सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक चला । पुलिस के इस अभियान से वाहन चालको को भी सतर्क दिखाई दी । और काफी वाहन चालक जो पुलिस चैकिंग को देखते हुए मेन मार्ग सर्तकता से चलें । पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 ने बताया कि पुलिस प्रजेंस डे का मुख्य उदेद्श्य लोगों की सुरक्षा तथा इस डे का मुख्य उदेद्श्य लोगों के बीच पुलिस की मौजूदगी को दर्शाना है । जिससे की किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे। लोगों में अच्छा संदेश जाएगा कि पुलिस अलर्ट है हर समय आपके साथ खड़ी है । यह अभियान हरियाणा पुलिस महानिदेशक के द्वारा सभी जिला पुलिस में चलाया गया । ताकि कानून व्यव्स्था बनी रहे व अपराधो पर रोकथाम लग सकें ।

Police Files, Chandigarh – 13 February

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 13. o2. 2021

One arrested for possessing illicit liquor

 Chandigarh Police arrested Shokeen R/O # 1555, NIC, Manimajra, Chandigarh and recovered 15 bottles of English liquor from his possession near Railway under bridge, Mani Majra, Chandigarh on 12.02.2021. A case FIR No. 25, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Pankaj Kumar R/o # 1520, Chaman Colony Dhanas, Chandigarh reported that two unknown persons on activa scooter snatched away complainant’s mobile phone, purse containing adhaar card and some cash near Dhanas Lake, Chandigarh on 11.02.2021. A case FIR No. 19, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Manimajra, Chandigarh reported that two unknown persons on Activa snatched away complainant’s Bag containing 1 mobile phone, 2 ATM cards of SBI and total cash RS. 17500/- near Uppal marble society, Mani majra turn, Chandigarh on 12.02.2021. A case FIR No. 24, U/S 379A IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Ankur Sharma R/o # 3271/2, Sector-40D, chandigarh, reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No HP-21A6504 parked from market sector-40D, Chandigarh. A case FIR No. 46, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Devi Partap Singh R/o # 648, Vikas Nagar, Nayagaon Distt. Mohali (PB), reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No HR22C-4461 from Multi Level Parking sector-17, Chandigarh. A case FIR No. 25, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Distt. Motihari, Bihar harassed the complainant to bring more dowry. A case FIR No. 12, U/S 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

रियाणा सरकार सरकारी कर्मचारियों के प्रति बड़ी असंवेदनशील है : चंद्रमोहन

पंचकूला 13 फरवरी:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने आरोप लगाया है कि हरियाणा सरकार सरकारी कर्मचारियों के प्रति बड़ी असंवेदनशील है और उनके जीवन को बर्बाद करने पर तुली हुई। सरकार ने प्रदेश में 816 ड्राईंग अध्यापकों की सेवाएं समाप्त करके उनको सड़क पर ला कर मरने के लिए छोड़ दिया गया है।

                 ‌                 चन्द्र मोहन ने कहा कि इससे बड़ी विडम्बना और क्या हो सकती है कि इन अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया 2006 में शुरू की गई थी और इनके चयन का परिणाम  25 मार्च 2010 को घोषित किया गया था। यह अध्यापक पिछले लगभग 11 वर्षों से प्रदेश की सेवा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन अध्यापकों में से अधिकतर अपनी आयु सीमा को पार कर चुके हैं और वे अब कही पर भी नहीं जा सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से अनुरोध किया है कि इन अध्यापकों की वेदना, पीड़ा और परेशानियों को समझते हुए इन टटट समायोजित किया जाए।

                      ‌             उन्होंने आरोप लगाया  कि जिस प्रकार से ड्राईंंग अध्यापकों के साथ अन्याय और नाइन्साफी की गई है ।उसी प्रकार से प्रदेश के उन 523 पी जी टी  संस्कृत के अध्यापकों की चयन प्रक्रिया को रद्द करके उन युवाओं की आशाओं पर भी गहरा तुषारापात किया गया है‌।  यह अध्यापक वर्षों से बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि संस्कृत के 626  पी जी टी अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया वर्ष  2015 में खट्टर सरकार द्वारा शुरू की गई थी और जनवरी 2019 में 523  अध्यापकों का चयन किया गया और सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि उनके चयन को एक वर्ष तक बिना कारण बताए  रोक कर उनके जीवन को बर्बाद करने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई और अब अचानक बिना कोई कारण बताए उस चयन प्रक्रिया को खत्म करके 524 पी जी टी अध्यापकों की भर्ती नई भर्ती  प्रक्रिया दोबारा  शुरू की गई है। सरकार के इस तुगलकी फरमान से पक्षपात और युवाओं के भविष्य को तबाह  करने की बू आती है।

            ‌‌  ‌                    उन्होंने सरकार से मांग की है कि   पहले चयनित 523 पी जी टी संस्कृत  अध्यापकों को शीघ्र ज्वाइन करवाया जाए और नई भर्ती की जो  प्रक्रिया शुरू की गई है उसको तुरंत वापिस लिया जाए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कोविड महामारी के दौरान लोगों का रोजगार छीनने का प्रयास किया गया और इसके परिणाम स्वरूप  अनेक पढ़ें लिखे युवाओं अपने पेट की भूख को शांत करने के लिए मेहनत और मजदूरी करके अपना पेट पालने पर विवश होना पड़ा है। हरियाणा सरकार ने इन भर्तियों को बिना किसी कारण के रद्द करके उनके जीवन से खिलवाड़ किया है ‌,आने वाले समय में सरकार को इसका खामियाजा भुगतने पर विवश होना पड़ेगा।  उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल के दौरान हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लिए गए अधिकतर पेपर लीक हुए हैं , जिनका खामियाजा इन युवाओं को भुगतना पड़ रहा है।

‌    ‌                             चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा बनने के बाद यह पहला अवसर है कि  जब किसी  सरकार द्वारा  बनाए गए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के  चेयरमैन को नौकरियों में हुई धांधलियों के कारण त्याग पत्र देना पड़ा  हो और इसके कई  कर्मचारियों को जेल की हवा खाने पर विवश होना पड़ा हो ।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा नौकरियों में अपने चहेतों को नौकरी देने के उद्देश्य से की जा रही की जा रही धांधलियों  से यह उजागर हुआ है कि नौकरियां देने में भेदभाव किया जा रहा है और युवाओं को भर्ती में पारदर्शिता के नाम पर बेवकुफ बनाया जा रहा है।            ‌                  

ट्विटर को साल 2020 में 1.14 बिलियन डॉलर का घाटा हुआ है

ट्विटर को साल 2020 में 1.14 बिलियन डॉलर का घाटा हुआ है। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर इस समय बड़े पैमाने पर पक्षपाती सेंसरशिप के लिए वैश्विक स्तर पर विवादों का सामना कर रहा है।

नयी दिल्ली:

वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट के बीच भारत सरकार के साथ सोशल मीडिया दिग्गज की काफी खींचतान चल रही है। दरअसल, सरकार ने भारत में कृषि कानून आंदोलन के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर कुछ उपद्रवी तत्वों के अकाउंट को बैन करने की माँग की थी, जिससे ट्विटर ने इनकार कर दिया था।

रिपोर्टों के अनुसार ट्विटर के एक्सपेंडिचर में 19 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह बढ़कर 3.69 बिलियन डॉलर हो गया है। इसी दौरान रेवेन्यू 7 फीसदी की वृद्धि के साथ 3.72 बिलियन डॉलर हो गया है। हालॉंकि कंपनी ने 27 मिलियन डॉलर का ऑपरेटिंग इनकम दर्ज किया। ब्याज और कर देनदारी की वजह से कंपनी 1,135,626,000 को डॉलर का नेट लॉस हुआ है।

कथित तौर पर ट्विटर इस साल की पहली तिमाही में 940 मिलियन से 1.04 बिलियन डॉलर के बीच रेवेन्यू की उम्मीद कर रहा है। 2020 की आखिरी तिमाही में ट्विटर को 1.29 बिलियन डॉलर का राजस्व मिला। इसके कारण बुधवार को इसके शेयर में 7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, साल-दर-साल राजस्व में 28% की वृद्धि हुई। मोनेटिसबल डेली यूजर संख्या में 27% बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते यूज़र्स की संख्या कुल 192 मिलियन हो गई है।

ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने मंगलवार जानकारी दी थी, “साल 2020 ट्विटर के लिए काफी अच्छा रहा। हमें सार्वजनिक वार्तालाप, विशेषकर इस अभूतपूर्व समय में सेवा देने के लिए पहले से कहीं अधिक गर्व है।”

उन्होंने दावा किया कि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट सही बातचीत को बढ़ावा देने की योजना बना रहा है और 2021 में नवीनकरण को लेकर काफी उत्साहित भी है। इसके अलावा उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को आड़े हाथों लेते हुए दावा किया कि ट्विटर किसी एक विषय या व्यक्ति से बड़ा है।

गौरतलब है ट्विटर के अड़ियल रुख पर केंद्र सरकार के सख्त रवैये के बाद ट्विटर ने आखिरकार सरकार द्वारा दी गई सूची में से 97% से अधिक अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार ने ट्विटर को 1,435 ट्विटर अकाउंट पर एक्शन लेने का आदेश दिया था, जिनमें से अब तक 1,398 अकाउंट को हटा दिया गया है।

इसके अलावा, ट्विटर ने अपनी भारत की टीम को पुनर्गठित करने की भी बात कही है, ताकि अपने स्थानीय कार्यालयों में अधिक वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त कर वो कानून संबंधी मामलों को अधिक कुशलता से देख सके। यह खबर ऐसे समय में सामने आई है, जब यह चर्चा जोर पकड़ रही थी कि भारत सरकार ट्विटर के कुछ शीर्ष अधिकारियों को भारत के कानूनों के खिलाफ मनमानी करने और आदेशों की अवहेलना के चलते गिरफ्तार कर सकती है।

वहीं आज (फरवरी 12, 2021) सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर केंद्र और ट्विटर को नोटिस जारी करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभद्र भाषा और अपमानजनक सामग्री को रोकने के निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि ट्विटर पर इस तरह के संदेश आने के बाद उनकी तरफ से क्या किया जा सकता है?

राहूल के दौरे पर भी सचिन रहे हाशिये पर

हाशिये पर धकेले जा रहे रास्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट किसान पंचायतों में जहां अपनी उपस्थिती दर्ज़ करवाने में कामयाब रहे वहीं आशोक गहलोत उनके किए कराये पर पानी फेरने में। राहुल गांधी के राजस्थान दौरे से जहां पायलट को बहुत उम्मीदें थीं वहीं राहुल की अकर्मण्य तटस्थता ने पायलट को काफी कुछ जता दिया है। विधान सभा में भी सचिन पायलट हाशिये पर हैं। इस बाबत बात करने पर वह प्रोटोकॉल की बात कह कर सबको चुप करवा सकते हैं लेकिन पिलिबंगा में आज जो कुछ भी हुआ उससे कहीं न कहीं वह आहत तो हुए होंगे, सचिन को कॉंग्रेस की संस्कृति की समझ होगी ही, कि कॉंग्रेस पार्टी की पार्टी बागियों के इस्तीफे नहीं लेती, उन्हे मजबूर कर निकालती है। कभी बागी तेवर दिखाने वाले पायलट के लिए यह चिंतन मनन का उपयुक्त समय है।

हनुमानगढ़, जयपुर:

किसान आंदोलन के बीच किसानों की आवाज को बुलंद करने राजस्थान के दौरे पर आये राहुल गांधी की किसान रैली में पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट को बोलने का मौका ही नहीं मिला. पायलट राहुल के साथ मंच पर बैठे जरूर, लेकिन उनका संबोधन नहीं हुआ. राहुल गांधी ने इस बार न तो गहलोत और पायलट का हाथ पकड़कर एकजुटता दिखाई न ही सचिन पायलट को लेकर नजदीकी का कोई संदेश मंच से दिया। मंच पर हुये इस घटनाक्रम से सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

राहुल गांधी शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान पहुंचे. राहुल की दो किसान रैलियां हैं। इनमें पहली रैली हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में हुई. दूसरी रैली श्रीगंगानगर के पदमपुर में होगी। पीलीबंगा में आयोजित रैली में मंच पर राहुल गांधी के साथ ही प्रथम पंक्ति में सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट समेत अन्य वरिष्ठ नेता बैठे। इस किसान सम्मेलन में कुर्सियों की जगह चापरइयां लगाई गई थीं।

सचिन पायलट से दूर बैठे राहुल गांधी


पीलीबंगा में किसान रैली में मंच पर राहुल गांधी के बगल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठे, लेकिन पायलट मंच पर राहुल गांधी से दूर बैठे। राहुल गांधी को मंच पर सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत अन्य नेताओं ने किसानों की ओर से हल भेंट किया. इस दौरान भी पायलट शामिल नहीं थे। राहुल गांधी के मंच पर आने से पहले स्थानीय नेताओं ने किसानों को संबोधित किया।

गहलोत, माकन और डोटासरा का संबोधन
राहुल गांधी के मंच पर आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन और राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा का संबोधन हुआ। संबोधन की सूची में सचिन का नाम नहीं था. सचिन पायलट वर्तमान में किसी पद पर नहीं हैं। वह अभी महज एक विधायक हैं।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 12 फरवरी

पुलिस नें गैम्बलिंग करते हुए चार आरोपियों को 8850 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम तथा पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर गैम्बिलंग के मामलें में कडी कार्यवाही करते हुए चार आरोपियो को गिरप्तार किया गया ।  पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें कडी कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 13A-3-67 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तरा किये गये आरोपियों की पहचान सन्जय पुत्र राजबीर सिह वासी सैक्टर 26 चण्डीगढ तथा आरोपी नें राजबीर पुत्र भुदेव वासी बदायुँ उतर प्रदेश के रुप में हुई । तथा आरोपियों से 1050 की रुपये की जुआ में उपयोग की गई 1050 रुपये बरामद किये गयें ।

इसके अतिरिक्त पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें कडी कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 13A-3-67 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान ब्रहम प्रकाश पुत्र कपुल सिह वासी सैक्टर 17 पचंकूला तथा टिन्कु पुत्र श्री राम वासी अजमगढ उतर प्रदेश हाल मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुए । तथा आरोपियो से जुआ में प्रयोग की गई राशि 7800 रुपयें बरामद करके कार्यवाही की गई ।

पचंकूला पुलिस नें जमीन की धोखाधडी से रजिस्ट्रेशन के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                पुलिस प्रवक्ता नें कि आर्थिक अपराध शाखा नें धोखाधडी से जमीन की रजिस्ट्रैशन करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान लवीन चन्द्रा पुत्र देवेन्द्र प्रशाद वासी महादेव कालौनी पिन्जौर पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के अनुसार 20 फरवरी 2020 को पुलिस थाना कालका में शिकायत पत्र प्राप्त हुआ जिस शिकायत में शिकायतकर्ता प्रेम कुमार पुत्र शिव दयाल वासी  हरमिलाप नगर बलटाना पंजाब ने दर्ज करवाई कि गांव अब्दुलापुर की जमीन को किसी बाहरी व्यक्ति को फर्जी खडा करके पंजीकृत करवा गया । तथा प्रलेख नं 4178 दिनाक 11.02.2020 मे गवाह नं 1 श्री सुरेन्द्र सिह पुत्र श्री धन सिहं नम्बरदार गांव वासुदेवपुरा, गवाह नं 2 श्री राज कुमार पुत्र श्री कृष्ण चंद, गांव धर्मपुर, पिजौर द्वारा विक्रेता श्री प्रेम कुमार पुत्र श्री शिव दयाल की शनाख्त की है। जिसमे खरीदार अजय गर्ग सुपुत्र श्री रमेश गर्ग निवासी लोअर बाजार कालका है विक्रेता उपरोक्त शिकायतकर्ता की जगह किसी और धोखा से खडा करके जमनी का रजिस्ट्रेशन करवाया गया था । जिस बारे पुलिस थाना कालका में सुचना प्राप्त होनें पर उपरोक्त सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 419,420,467,468,471,120- B IPC के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जिस अभियोग की जांच आर्थिक अपराध शाखा कें स0उप0नि0 सिगंराज नें आगमी तफतीश व गहनता से जांच करते हुए अपराधी को गिरफ्तार किया गया ।

श्रीमती रेणु माथुर, ग्रीफ काऊंसलर व पचंकूला पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम नें महिलाओ व बच्चो के विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में विशेष अभियान के तहत सैक्टर-09, पचंकूला मार्किट में मॉक ड्रील करवाकर किया जागरुक ।

आज 12 फरवरी 2021 को श्रीमती रेणु माथुर ग्रीफ काऊंसलर महिला थाना पचंकूला व पचंकूला पुलिस की दुर्गा शक्ति की टीम नें पचंकूला के सैक्टर 09 की मार्किट में कार्यक्रम चलाकर महिला व बच्चों के विरुद्ध होने वाले विभिन्न अपराधों व सेक्सुअल हरासमेंट इत्यादि के बारे में विशेष अभियान के तहत विस्तारपूर्वक जानकारियां दी ।

▪  इस जागरूकता अभियान के तहत कार्य करते हुए पुलिस टीम द्वारा महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों से कैसे बचें, किस प्रकार इनकी रोकथाम करें व कानून में इन अपराधों की रोकथाम के लिए क्या नियम दिए है इत्यादि की जानकारी दी  ।

▪ इस जागरूकता कार्यक्रम में पचंकूला पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम द्वारा आमजन के लिए किए जाने वाले कार्यो की कार्यशैली व कार्यप्रणाली की विस्तापूर्वक जानकारियां दी गई । तथा इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस टीम द्वारा “दुर्गा शक्ति” एप अपने फोन में इनस्टॉल करके उसका प्रयोग करने की अपील की गई ताकि अगर महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का कोई अपराध होता है तो दुर्गा शक्ति एप द्वारा सिर्फ एक बटन क्लीक करते पहुँचेगी दुर्गा शक्ति पुलिस की टीम । जो यह एप प्ले स्टोर में दुर्गा शक्ति के नाम पर उपलब्ध है ।

इन्चार्ज स0उप0नि0. शिवानी नें कहा कि सप्ताह के हर शुक्रवार के दिन महिलाओं के विरुद होनें वाले अपराधो की रोकथाम हेतु जागरुक करनें के लिए पचंकूला पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम नें द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जातें है ।

▪ पुलिस टीम द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से यह भी बतलाया कि किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तुरन्त पुलिस को 100 (Police Control Room), 1091(Women Helpline, 1098 (Child Helpline) सहित अन्य माध्यमों से जरूर दें ।

▪ उक्त अभियान के माध्यम से पुलिस टीम द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है, इसलिए किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना पुलिस को बिना किसी देरी व बिना किसी झिझक के अवश्य दें व समाज सुरक्षा में पुलिस का योगदान दे । अपराधों को लेकर सदैव सतर्क रहें, उनकी जानकारी रखे और किसी भी प्रकार के लोभ व लालच में ना आए ।

पुलिस कमीश्नर व पुलिस डिप्टी कमीश्नर पचंकूला नें मासिक अपराध गोष्ठी लेकर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि आज दिंनाक 12 फरवरी 2021 को पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री सौरभ सिह भा0पु0से0 तथा पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 नें अपराधो पर रोकथाम लगानें व  कानून.व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की । जिसमें सभी सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला , पुलिस थाना प्रबंधक, पुलिस चौकी इन्चार्ज, सभी क्राईम ब्रांच शाख इन्चार्ज मौजूद रहे ।

                इस अपराध गोष्ठी में अपराधो पर विशेष ध्यान देते हुये अवैध शराब बिक्री, मादक पदार्थों की बिक्री, अवैध असला व महिलाओ सें सम्बन्धित अपराधो पर रोकथाम लगानें बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इसके अतिरिक्त शहर व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने बारे कहा गया । जिसके तहत पुलिस महानिदेशक पचंकूला के आदेशो के तहत कल दिनाक 13.02.2021 को सुबह 9.00 ए.एम. से लेकर 3.00 पी.एंम तक पुलिस पचंकूला क्षेत्र में नाकाबन्दी व गस्त पडताल करके पुलिस प्रैजेन्स डे मनायेगी ।

पुलिस लाईन पचंकूला में हुई समीक्षा बैठक ।

·       पुरस्कार घोषित अपराधियो व उदघोषित अपराधियों, मोस्ट वाण्टेड अपराधियो  को पकडनें के लिए निर्देशित किया गया ।

·       हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी के अपराधो पर पुर्णतया अकुंश लगानें व प्रभावी कार्यवाही करनें हेतु निर्देश दिये गयें ।

·       महिलाओं व बच्चो के विरुद अपराधो पर तत्पर्ता से कार्यवाही करनें बारे निर्देशित किया गया ।

·       महिलाओं बच्चों व कमजोर वर्गों के विरुद्ध अपराधों का त्वरित अनुसन्धान एवं प्रभावी नियंत्रण किया जाऐ और सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में कमी लाने के ट्रैफिक पुलिस पचंकूला के लिए चालको को जागरुक किया जाये ।

भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को छुपाने के लिए अधिकारियों का मनोबल गिरा रही खट्टर सरकार : चंद्रमोहन

पंचकूला 12 फरवरी:

हरियाणा के पूर्व चंद्रमोहन ने आरोप लगाया है कि  हरियाणा सरकार प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों का मनोबल गिराने और  उनका अपमान करने के साथ साथ उनके साथ दुर्व्यवहार भी कर रही है ताकि सरकार के द्वारा किए जा रहे भृष्टाचार और अनियमितताओं के मामलों को उजागर नहीं किया जा सके।

                         चन्द्र मोहन ने कहा कि जिस प्रकार से अम्बाला के पुलिस उपमहानिरीक्षक अशोक कुमार को निलंबित करके बलि का बकरा बनाया गया है वह पुलिस के अधिकारियों के उच्च मनोबल को तोड़ने के साथ साथ उन्हें प्रताड़ित करने का कार्य  एक साज़िश के तहत किया गया है। श्री अशोक कुमार को न्याय दिलाने के लिए, श्री चन्द्र मोहन ने  इस मामले की‌ न्यायायिक जांच करवाने  की मांग की है। उन्होंने याद दिलाया कि फतेहाबाद की तत्कालीन  पुलिस अधीक्षक श्री मती भारती अरोड़ा को शिकायत निवारण कमेटी की बैठक में किस प्रकार से अपमानित किया गया था।

                  ‌                    उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में जिस प्रकार से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के स्वीकृत कैडर  पदों पर पुलिस और भारतीय वन सेवा के अधिकारियों को लगाया जा रहा है। यह प्रदेश के लिए शुभ संकेत नहीं हैं। इससे आई ए एस अधिकारियों में असंतोष फैलेगा ओर इसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि किस प्रकार से आई पी एस  अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों के लिए निर्धारित कैडर  पदों पर लगाया जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण हरियाणा राज्य परिवहन  विभाग में देखने को मिलता है।

                       ‌              उन्होंने कहा कि आई पी एस  शत्रुजीत कपूर को प्रधान सचिव  परिवहन विभाग ,आई पी एस अभिताभ ढिल्लो को  परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। इतना ही नहीं भारतीय वन सेवा के अधिकारों  डाक्टर एम डी सिन्हा और डाक्टर अनन्त ‌प्रकाश पांडे पर भी विशेष मेहरबानी दिखाते हुए उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के  कैडर पदों पर नियुक्ति देकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की योग्यता पर प्रश्न चिन्ह लगा कर  इन वरिष्ठ अधिकारियों को अपमानित करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। 

                                ‌          चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा सरकार अपने अधिकारियों का विश्वास खो चुकी है । प्रदेश के आई ए  एस अधिकारियों में हताशा और निराशा परिव्याप्त है । किस प्रकार से उनकी उपेक्षा करके अपने चहेते अधिकारियों को प्रतिष्ठित पद देकर उन्हें  उपकृत किया जा रहा है यह चिंता का विषय है। उन्होंने याद दिलाया कि किस प्रकार से रीजनल ट्रांसपोर्ट अथांरिटी  के कर्मचारियों को हरियाणा राज्य परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर भेजने के आदेश को माननीय पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया है। उससे स्पष्ट है कि हरियाणा सरकार मनमाने ढंग से अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का कोई भी अवसर बाकी नहीं छोड़ रही है। 

                         ‌          उन्होंने मांग की है कि आईं पी एस अधिकारी अशोक कुमार के निलम्बन को तुरंत रद्द करके  उसको बहाल किया जाए तथा इस मामले की निष्पक्ष  न्यायिक जांच करवाई जाए ताकि इस अधिकारी को न्याय मिल सके।      

नगर निगम ने किया संस्थाओं, स्वयंसेवियों व मौहल्ला कमेटियों को सम्मानित।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:


सहारनपुर नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत ‘सिटीजन इंगेजमेंट’ कार्यक्रम का आयोजन कर ब्रहस्पतिवार को स्वच्छता में सहायक स्वयंसेवी संस्थाओं, उद्योग एवं उद्यमियों, सांस्कृतिक व धार्मिक संस्थाओं, मौहल्ला कमेटियों और निगम के अधिकारियों व महिला सफाईकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह की शुरुआत मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, आईटीसी के शाखा प्रबंधक मनोज शुक्ल, इंडियन हब्र्स के डीजीएम आशुतोष मिश्रा व नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुनाल जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस अवसर पर मेयर संजीव वालिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान का आग़ाज कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर पूरे देश में शहरों के बीच एक प्रतिस्पर्धा और स्वच्छता का माहौल बना है। उन्होंने एक बार फिर सहारनपुर को नंबर वन लाने का संकल्प दोहराया।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कोरोना काल में आईटीसी सहित अनेक संस्थाओं और प्रतिष्ठानों तथा मेयर संजीव वालिया के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज जिन लोगों को सम्मानित किया जा रहा है उन्होंने समाज के लिए सकारात्मक भूमिका निभायी है और किसी ना किसी के लिए भलाई का काम किया है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता अभियान में जुड़ने ओर सहारनपुर को नंबर वन पर लाने में सहयोग का आह्वान किया। ‘ग्रीन सहारनपुर-क्लीन सहारनपुर’ के सपने को साकार करने के प्रयासों के लिए मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया गया। शाॅल और सम्मान पत्र आईटीसी के शाखा प्रबंधक मनोज शुक्ल व इंडियन हब्र्स के डीजीएम आशुतोष मिश्रा ने प्रदान किए।

स्वच्छता कार्यक्रम में सहयोग के लिए उद्योग क्षेत्र में आईटीसी और उसके शाखा प्रबंधक मनोज शुक्ल, इंडियन हब्र्स के लिए डीजीएम आशुतोष मिश्रा, स्टार्टअप के तहत कान्हा उपवन गौशाला और उसके प्रभारी व नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुणाल जैन, कल्चरल इंस्टीट्यूट की श्रेणी में ड्रीम गेलेक्सी एकेडमी की दीक्षा सेतिया, नौरंग सिंह राणा व हरीश भटीजा, धार्मिक संस्थाओं की श्रेणी में श्रीसाईंधाम मंदिर, सिटीजन स्टार्टअप के लिए आईटीसी सुनहरा कल के प्रबंधक मयंक पाण्डेय, सेल्फ हेल्प ग्रुप की श्रेणी में रश्मि टेरेंस व उनका ग्रुप, काॅर्पाेरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के लिए आईटीसी के शुभेन्दु, पामिश, लिपिका व शैली कपूर, एनजीओ श्रेणी में उमंग, फोर्स व स्पेस सोसायटी और उनके वालंटियर्स तथा राष्ट्रीय चेतना समिति के अर्चित अग्रवाल व मृदा को प्रदूषण मुक्त कार्य करने के लिए विकास शर्मा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्युत प्रभारी एसबी अग्रहरि, मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल, अमित तोमर व सफाई निरीक्षक अमरीश कुमार, आनंद कुमार, नत्थीलाल, मनोज कुमार, महेश चंद राणा, नीरज कर्णवाल, सुधाकर, प्रकाश, राजवीर, आशीष धौलाखंडी के अतिरिक्त व्यक्तिक सहायक नितिन कुमार, फैसल रजा, संतकुमार, दीपक वर्मा तथा मीडिया कंसल्टेंट डाॅ. वीरेन्द्र आज़म, आईटी आॅफिसर मोहित तलवार, स्वच्छ भारत मिशन के मौ.इंतजार अहमद, हर्ष, चांद खां, विकास व फोटोग्राफर रामशरण को स्वच्छता चैंपियन सम्मान देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा दस महिला सफाई कर्मियों तथा स्वच्छता से जुड़ी मौहल्ला कमेटियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन डाॅ. वीरेन्द्र आज़म ने किया।

आईटीसी ने दिए चार हजार माॅस्क।

आईटीसी ने ब्रहस्पतिवार को भी हमेशा की तरह जनकल्याण कार्यो के तहत नगर निगम को कपडे़ से निर्मित चार हजार एन-95 माॅस्क दिए। शाखा प्रबंधक मनोज शुक्ल ने ये मास्क मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को भंेट किए।

सहारनपुर नगर निगम द्वारा गत एक जनवरी से तीस जनवरी तक लोगों को स्वच्छता, जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के लिए करायी गयी मुराल प्रतियोगिता में करीब दो दर्जन कलाकारों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार शाहिद हुसैन तथा द्वितीय पुरस्कार संजीव मल्होत्रा को दिया गया। इसके अलावा मूवी काॅम्पटीशन में प्रथम पुरस्कार मयंक पाण्डेय को तथा जिंगल काॅम्पटीशन में करण चौहान को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शाहिद को मिला पेंटिंग का प्रथम पुरस्कार।

कल रात्रि कोतवाली नगर एवम थाना मण्डी के निरीक्षण पर पहुंचे एस,एस,पी,सहारनपुर

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • कल रात्रि कोतवाली नगर एवम थाना मण्डी के निरीक्षण पर पहुंचे एस,एस,पी,सहारनपुर।
  • दोनो थानो मे अर्दली रूम कर थानेदारो सहित समस्त थाना स्टाफ को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।


सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु हर रोज लगभग किसी ना किसी थाने का लगातार निरीक्षण जारी है।कल रात्रि अचानक सबसे पहले कप्तान साहब कोतवाली नगर पहुंचे।कोतवाली नगर मे कप्तान साहब की गाडी को आता देख,कोतवाल सहित समस्त थाना स्टाफ अलर्ट हो गया।कोतवाली नगर पहुंचते ही सबसे पहले एस,एस,पी, महोदय द्वारा समस्त थाना स्टाफ की सलामी ग्रहण कि गयी,उसके बाद कप्तान साहब द्वारा उप-निरीक्षको का अर्दली रूम कर अपराध एवम अन्य फाईलो को बारिकि से खंगाला तथा उन्होने नगर कोतवाल पंकज पंत सहित समस्त स्टाफ को निर्देशित किया,कि पेंडिग पडी विवेचनाओ का शिघ्र निस्तारण हो।इसके बाद कप्तान साहब द्वारा बेरक सहित मेस की साफ-सफाई का जायजा लिया गया।कप्तान साहब द्वारा थाना परिसर का भी निरीक्षण किया तथा कोतवाली की साफ-सफाई देखते ही कप्तान साहब द्वारा नगर कोतवाल की प्रशंसा की एवम समस्त थाना स्टाफ को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।इसके बाद कल देेेर रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय थाना मण्डी पहुंचे,यहा पर भी थानेदार सहित समस्त थाना स्टाफ की सलामी ग्रहण करने के बाद कप्तान साहब द्वारा अप-निरीक्षको का अर्दली रूम कर अपराध से सम्बन्धित रजिस्टर को खंगाल सभी विवेचको को विवेचनाओ के तत्काल निस्तारण के लिये निर्देशित किया।

कप्तान साहब द्वारा मेस एवम थाना परिसर का निरीक्षण कर यहा उपस्थित थानेदार बिजेन्द्र सिह रावत सहित समस्त थाना स्टाफ को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यहा उपस्थित सभी थाना स्टाफ को कोविड-19 का पालन करने तथा कराने के लिये भी निर्देशित किया गया।हम आपको बता दे,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा थाना कोतवाली नगर एवं मण्ड़ी पर उपस्थित सभी उपनिरीक्षक गणों का अर्दली रूम लिया गया जिसमें सभी को लंबित  विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण एवं वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।वैसे भी जनपद के सभी थानेदारो एवम चौकी प्रभारियो द्वारा कप्तान साहब के आदेशो का सख्ती से पालन कर,अपराधो को जमीदोंज किया जा रहा है।जबकि हम आपको पहले ही अवगत करा चुके हे,कि अपराध नियंत्रण हेतु कप्तान साहब का सभी थानो एवम चौकियो निरीक्षण लगातार जारी रहेगा।

दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा, टीएमसी ब्यान बाज़ी पर उतरी

दिनेश त्रिवेदी ने राज्‍यसभा से आज इस्‍तीफा दिया है, लेकिन पार्टी से उनकी नाराजगी काफी पुरानी है. वह यूपीए सरकार में रेल मंत्री, स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं.

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

नई दिल्‍ली. 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. टीएमसी (TMC) के राज्‍यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) ने शुक्रवार को सदन में बजट पर चर्चा के दौरान इस्‍तीफा दे दिया. त्रिवेदी पार्टी के संस्‍थापक सदस्‍य रहे हैं, वह पिछले काफी समय से पार्टी की कार्यशैली से नाराज चल रहे हैं. वह यूपीए सरकार में रेल मंत्री, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री और परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं. पार्टी से उनकी नाराजगी और इस्‍तीफे के बीच की कहानी काफी लंबी है.

बता दें कि मनमोहन सिंह के नेतृत्‍व वाली यूपीए सरकार में निदेश त्रिवेदी काफी अहम पद संभाल चुके हैं. उन्‍होंने 2012 में बतौर रेल मंत्री रेल बजट पेश किया था. इस बजट में रेल किराया तो बढ़ाया गया था, लेकिन आधुनिकीकरण और सुरक्षा पर विशेष ध्‍यान दिया था. उस वक्‍त इस बजट को ‘सुधारवादी’ करार दिया गया. लेकिन शायद ममता बनर्जी को यह रास नहीं आया. बजट पेश करने के बाद त्रिवेदी को ममता बनर्जी और पार्टी के कुछ अन्‍य वरिष्‍ठ नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा.

इस बजट पर ममता बनर्जी ने खुलकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, ‘रेल बजट बनाते समय दिनेश त्रिवेदी ने उनसे राय नहीं ली, अगर उन्‍होंने ऐसा किया होता तो वह कभी किराया बढ़ाने नहीं देतीं.’ ममता के इस बयान के बाद त्रिवेदी को काफी अपमानित होना पड़ा और मजबूरन उन्‍हें रेल मंत्री के पद से इस्‍तीफा देना पड़ा. उसके बाद टीएमसी के ही मुकुल राय को रेल मंत्री बना दिया गया. उस समय इस्‍तीफा देने के बाद त्रिवेदी ने कहा था कि अगर वह इस्‍तीफा नहीं देते तो सरकार गिर जाती. उन्‍होंने ममता बनर्जी की नाराजगी पर कहा था कि बजट से पहले ही उन्‍हें हटाने की रणनीति बन गई थी. पार्टी के नेता जानते थे कि बजट के बाद उनका इस्‍तीफा ले लिया जाएगा. पार्टी चीफ ने बजट आते ही किराया बढ़ाने के बहाने उन्‍हें हटा दिया.

पहले भी जता चुके हैं ममता बनर्जी से अलग राय

हालांकि यह ऐसा पहला मौका नहीं था जब ममता बनर्जी और दिनेश त्रिवेदी के बीच वैचारिक मतभेद सामने आए हों. शायद आपको याद हो, वर्ष 2012 में ममता का कार्टून बनाने का मामला सुर्खियों में आया था. उस समय कार्टून बनाने वाले प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया था. प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर दिनेश त्रिवेदी ने कहा था कि कार्टून से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. कार्टून तो लोकतंत्र का अभिन्‍न अंग है.