पुलिस फाइलें, पंचकुला – 13 फरवरी
अवैध शराब की तशकरी के मामलें में आऱोपी को 245 पेटी शराब सहित आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें कि सी.एम. फ्लाईंग व पुलिस चौकी रामगढ की टीम नें अवैध शराब तशकरी के मामलें में आऱोपी को शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनोज कुमार पुत्र रामविलास निवासी माईधमियाना तहसील हसनगँज जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 12.02.2021 को सी.एम फ्लांईग की टीम गस्त पडताल करते हुए रामगढ बस अड्डा रामगढ मौजूद थी । जो कि करीब 6.00 पी0एम0 पर मुखबर खास ने सुचना दी कि एक गाडी पिकअप न0 जिसका ड्राईवर मनोज कुमार है । जो गाडी मे पैराडाईस शराब कम्पनी के फेस -1 पचंकूला सें बिना परमिट के बीयर व शराब अग्रेजी भरकर मट्टावाला से होकर रायपुररानी ठेका पर ले जा रहा है । और गाडी कुछ देर पहले रामगढ से होकर रायेपुररानी के लिए जा रही है । जो सूचना प्राप्त पर पुलिस चौकी रामगढ की टीम व गाडी को बरवाला रोड पर पिकअप को पकडने के लिए तेज चलाई । जो एक पिकअप खंगेसरा गाँव से रायेपुररानी रोड पर जाती हुई नजर आई । जिसमे देखा कि गाडी मे बीयर की पेटिया भरी हुई है जो पिकअप से गाडी आगे निकाल कर खंगेसरा गाँव से 300 मीटर के करीब दुर पहुचने पर गाडी को साईड मे रोकने का ईशारा किया । जो ड्राईवर ने रोड के बाई तरफ एक कच्चे रास्ते के मौड पर गाडी को रोका । जो साथी मुलाजमान की इमदाद से शराब की गाडी सहित ड्राईवर को काबू करके जिसने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र रामविलास निवासी माईधमियाना तहसील हसनगँज जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश बतलाया । जो मौका पर इक्साईज निरिक्षक सुनील सीले को मौका पर बुलानें बारे कहा गया । तथा गाडी मे रखी बीयर पेटिया नीचे उतारकर चैक किया गाडी को थाना चण्डीमन्दिर मे ले जाना पडेगा । जहा पर जाकर पास व गाडी मे लोड शराब की अच्छी तरह से जाँच की जायेगी । जो पुलिस चौकी रामगढ के इन्चार्ज की मौजूदगी मे नीचे उतारकर चैक करने पर किंगफिशर बियर 39 पेटी, बोतल व 1 खुली पेटी जिसमें 10 बोतल, थंडरबोल्ट बियर 40 पेटी बोतल ,रोयल सटैग अंग्रेजी शराब 10 पेटी बोतल, ईम्पिरियल ब्लू अंग्रेजी शराब 15 पेटी बोतल , ईम्परियल ब्लू अंग्रेजी शराब अध्धे एक पेटी, CASINO PRIDE अंग्रेजी 15 पेटी बोतल व शराब देशी मार्का रशीला सन्तरा 125 पेटी बोतल, बरामद हुई । जो कुल 244 पेटी बोतल व अध्धे शराब पेटी ईम्परियल ब्लू व 10 बोतल खुली बीयर पेटी किंगफिशर है । जो आरोपियों मिलकर धोखाधडी करनें साथ मिलकर धारा 61-1-14 आबकारीअधिनियम (संसोधित अधिनियम-2020) व धारा 420 ,120B IPC व धारा 7,13 भ्रष्टाचार अधिनियम सन् 1988 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि अवैध शराबी की तशकरी करनें कें मामलें में अन्य सलिप्त आऱोपियो का पता लगाया जा सकें ।
शराब की तशकरी के मामलें में आऱोपी को 245 पेटी शराब सहित आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें कि सी.एम. फ्लाईंग व पुलिस चौकी रामगढ की टीम नें अवैध शराब तशकरी के मामलें में आऱोपी को शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नशीली दवाईंया व गर्भपात किट बेचनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान मनोज कुमार पुत्र रामविलास निवासी माईधमियाना तहसील हसनगँज जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 12.02.2021 को सी.एम फ्लांईग की टीम गस्त पडताल करते हुए रामगढ बस अड्डा रामगढ मौजूद थी । जो कि करीब 6.00 पी0एम0 पर मुखबर खास ने सुचना दी कि एक गाडी पिकअप न0 जिसका ड्राईवर मनोज कुमार है । जो गाडी मे पैराडाईस शराब कम्पनी के फेस -1 पचंकूला सें बिना परमिट के बीयर व शराब अग्रेजी भरकर मट्टावाला से होकर रायपुररानी ठेका पर ले जा रहा है । और गाडी कुछ देर पहले रामगढ से होकर रायेपुररानी के लिए जा रही है । जो सूचना प्राप्त पर पुलिस चौकी रामगढ की टीम व गाडी को बरवाला रोड पर पिकअप को पकडने के लिए तेज चलाई । जो एक पिकअप खंगेसरा गाँव से रायेपुररानी रोड पर जाती हुई नजर आई । जिसमे देखा कि गाडी मे बीयर की पेटिया भरी हुई है जो पिकअप से गाडी आगे निकाल कर खंगेसरा गाँव से 300 मीटर के करीब दुर पहुचने पर गाडी को साईड मे रोकने का ईशारा किया । जो ड्राईवर ने रोड के बाई तरफ एक कच्चे रास्ते के मौड पर गाडी को रोका । जो साथी मुलाजमान की इमदाद से शराब की गाडी सहित ड्राईवर को काबू करके जिसने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र रामविलास निवासी माईधमियाना तहसील हसनगँज जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश बतलाया । जो मौका पर इक्साईज निरिक्षक सुनील सीले को मौका पर बुलानें बारे कहा गया । तथा गाडी मे रखी बीयर पेटिया नीचे उतारकर चैक किया गाडी को थाना चण्डीमन्दिर मे ले जाना पडेगा । जहा पर जाकर पास व गाडी मे लोड शराब की अच्छी तरह से जाँच की जायेगी । जो पुलिस चौकी रामगढ के इन्चार्ज की मौजूदगी मे नीचे उतारकर चैक करने पर किंगफिशर बियर 39 पेटी, बोतल व 1 खुली पेटी जिसमें 10 बोतल, थंडरबोल्ट बियर 40 पेटी बोतल ,रोयल सटैग अंग्रेजी शराब 10 पेटी बोतल, ईम्पिरियल ब्लू अंग्रेजी शराब 15 पेटी बोतल , ईम्परियल ब्लू अंग्रेजी शराब अध्धे एक पेटी, CASINO PRIDE अंग्रेजी 15 पेटी बोतल व शराब देशी मार्का रशीला सन्तरा 125 पेटी बोतल, बरामद हुई । जो कुल 244 पेटी बोतल व अध्धे शराब पेटी ईम्परियल ब्लू व 10 बोतल खुली बीयर पेटी किंगफिशर है । जो आरोपियों मिलकर धोखाधडी करनें साथ मिलकर धारा 61-1-14 आबकारीअधिनियम (संसोधित अधिनियम-2020) व धारा 420 ,120B IPC व धारा 7,13 भ्रष्टाचार अधिनियम सन् 1988 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि अवैध शराबी की तशकरी करनें कें मामलें में अन्य सलिप्त आऱोपियो का पता लगाया जा सकें ।
पुलिस चौकी सैक्टर 25 पचंकूला की टीम नें क्षेत्र में सार्वजनकि स्थान पर शराब पीनें वालो व जुआ खेलनें पर की कडी कार्यवाही ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि माह जनवरी 2021 मे नई पुलिस चौकी सैक्टर 25 आयोजित की गई थी । जो कि थाना चण्डीमन्दिर के अन्दर कार्य कर रही है । जो स0उप0नि0 दीदार सिह व उसकी टीम नें सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालो व जुआ खेलनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत कल दिनाक 12 फरवरी 2021 को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालें आरोपी को सैक्टर 25 पचंकूला की मार्किट से गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजीव शर्मा पुत्र विनोद कुमार वासी सैक्टर 24 पचंकूला के रुप में हुई । जो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 72 (C) A-4-2020 एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । इसके अतिरिक्त दिनाक 09 फरवरी 2021 को गाँव मदनपुर की मार्किट से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यावाही की गई ।
इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 25 पचंकूला नें कहा कि लोगो की सुरक्षा व अपराधो पर रोकथाम की जायेगी । जिसके तहत पुलिस चौकी सैक्टर 25 पचंकूला की टीम गस्त पडताल की जा रही है ।
अवैध नशीली दवाईंया व एम.टी.पी किट बेचनें वाले डाक्टर को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें कि पुलिस चौकी रामगढ की टीम नें अवैध नशीली दवाईंया व गर्भपात किट बेचनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान सुभाष वशिष्ट पुत्र प्यारे लाल वासी डबकौरी पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में सीआइडी विभाग से सुचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त आरोपी नशीला दवाईंया व एम.टी.पी. किटों की बिक्री करता है जो दिनांक 12.02.2021 डाक्टर स्नेह सिहं (Dy. CMO, FW, Panchkula), प्रवीण कुमार ड्रग कन्ट्रोल आफिसर पचंकूला, डाक्टर हरपीन्द्र MO I/C PHC गाँव कोट पचंकूला, डाक्टर मोहित PHC बरवाला साथ उप0नि0 सुदेश कुमार रामगढ चौकी पचंकूला से डॉ सुभाष वशिष्ठ द्वारा नशीली दवाओं और अवैध एमटीपी किटों की बिक्री के संबंध में गाँव की सरपंच स्वतंत्र गवाह के रूप में टीम में शामिल हुए। तब टीम ने भारी मात्रा में एलोपैथिक ड्रग्स, और स्टेथोस्कोप, नेब्युलाइज़र, बीपी उपकरण, ग्लूकोमीटर, सिलाई धागे, इंजेक्शन जैसे रोगियों के निदान और उपचार में उपयोग किए जाने वाले उपकरण / चिकित्सा उपकरणों को बरामद किया । तब टीम ने उनसे उनकी योग्यता के बारे में पूछा और किस डिग्री या डिप्लोमा की ओर से वह डॉक्टर के रूप में इस परिसर में चिकित्सा अभ्यास कर रहा है । उन्होंने खुलासा किया कि वह एलोपैथिक में बैच ऑफ इंडिजिनस मेडिसिन के एक पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर हैं, द बिरजा मेडिकल कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, एलोपैथी, आयुर्वेदिक आदि ईटीएसडी द्वारा जारी प्रमाण पत्र का उत्पादन करते हैं। जो आरोपी के खिलाफ भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 के 15 (3), के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया व आरोपी से कुल 21 प्रकार की दवाएं और चिकित्सा उपकरण आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्यवाही की गई ।
पचंकूला पुलिस नें डे डोमिनेशन पर पुलिस की मौजूदगी दिखाते हुए की पैदल गस्त पडताल व नाकाबन्दी ।
( दिन हो या रात पुलिस आपकी सुरक्षा में साथ )
पुलिस महानिदेशक हरियाणा कें निर्देशानुसार आज 13 फरवरी को समय 9 बजे से शाम 3 बजे तक पुलिस प्रैजेन्स डे अभियान के पुलिस की 90 फीसदी पुलिस कर्मी विभिन्न नाकों प गस्त पडताल करते हुए नजर आए । जिस अभियान में डी.सी.पी मोहित हांडा विशेष प्लानिंग तैयार करवाकर जिला पचंकूला में पुलिस ने स्पेंशल नाकें लगाकर गश्त पैट्रोलिंग व चेकिंग की ।
जिस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें पुलिस महानिदेशक पचंकूला के निर्देशा की पालना करते हुए जिला पचंकूला के सभी थाना प्रबंधको व सभी चौकी इंचार्जों ने अपने अपने क्षेत्र मे नाके लगाकर चेकिंग व ज्यादा से ज्यादा गस्त पडताल करनें बारे निर्देश जारी किये गये थे । जिन निर्देशो के तहत पचंकूला पुलिस नें आज 13 फरवरी को शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में मार्किट में गस्त पडताल तथा नाकाबन्दी करते हुए पुलिस नें अपनी मौजूदगी दिखाई ।
पुलिस पैदल गश्त के दौरान चौक चौराहों, भीड़-भाड़ वाली बाजार आदि जगहों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों और वस्तुओं की चेकिंग की गई। इस दौरान लोगों को जागरूक कर बिना मास्क वाले लोगों को मास्क बांट कर भी बचाव के लिए जागरूक किया गया ।
जिला पुलिस पचंकूला नें डे डोमिनेशन की तर्ज पर आज दिनाक 13 फरवरी दिन शनिवार को अभियान चलाकर 90 फीसदी पुलिस कर्मी जिले के विभिन्न नाको पर तैनात रहे । जहां पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग, वहीं बिना मास्क वाले लोगों की खबर ली । शनिवार सुबह ही पुलिस की टीमों ने जिले के नाकों पर डेरा जमा दिया और वहां से निकलनें वाले वाहनों को बिना चेकिग के नहीं निकलने दिया गया । जिन वाहन चालकों को मास्क नहीं लगाया हुआ था, उन्हें कोविड नियमों के बारे में जानकारी दी और मास्क के बिना उनकी जिदगी कैसे खतरे में है इसके बारे में बताया । पुलिस का यह अभियान सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक चला । पुलिस के इस अभियान से वाहन चालको को भी सतर्क दिखाई दी । और काफी वाहन चालक जो पुलिस चैकिंग को देखते हुए मेन मार्ग सर्तकता से चलें । पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 ने बताया कि पुलिस प्रजेंस डे का मुख्य उदेद्श्य लोगों की सुरक्षा तथा इस डे का मुख्य उदेद्श्य लोगों के बीच पुलिस की मौजूदगी को दर्शाना है । जिससे की किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे। लोगों में अच्छा संदेश जाएगा कि पुलिस अलर्ट है हर समय आपके साथ खड़ी है । यह अभियान हरियाणा पुलिस महानिदेशक के द्वारा सभी जिला पुलिस में चलाया गया । ताकि कानून व्यव्स्था बनी रहे व अपराधो पर रोकथाम लग सकें ।