गत वर्ष 27/28 अक्तूबर को हुई लगभग 75 गायों की मृत्यु को प्रशासन और मनसा देवी श्राइन बोर्ड ने गंभीरता से नहीं लिया शायद इसीलिए इस मामले में पुलिस जांच की जरूरत नहीं समझी गई ।प्रशासन द्वारा गठित 3 सदस्य जांच समिति की रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि हरे चारे में हाइड्रोजन सायनाइड पाई गई। गायों की मृत्यु हुई किसी बीमारी से नहीं बल्कि जहर से हुई है।
मनसा देवी गोधाम में इतनी तादाद में पशुओं का मरना कोई साधारण बात नहीं मृत पशुओं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि हुई इस मुद्दे पर पीएफ़ए की अध्यक्ष मेनका गांधी ने उपायुक्त पंचकूला को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाने और जांच करने के इसके अतिरिक्त मनसा देवी श्राइन बोर्ड को भी मामले में उचित कदम उठाने के लिए सिफारिश की।
निशू सिंगल( मुख्य अधिकारी जिला परिषद) , राजकुमार( अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंचकूला), डॉ॰अनिल बनवाला (पशुपालन एवं डेयरी ) की रिपोर्ट के अनुसार पानी चारा रोटी आदि के नमूने लिए गए थे जिन में से चारे में HNC पाया गया ।
रिपोर्ट के अनुसार यह चारा गाँव घडूनां (मोहाली) जगतार सिंह, गाँव जंडपुर (मोहाली )के हरबंस सिंह, खुड्डा लहौरा (चंडीगढ़ )के कुलवंत सिंह और गुरमीत सिंह द्वारा सप्लाई किया जाता है। यह जहरीला पदार्थ भले ही लापरवाही के चलते पशु खुराक में आ गया हो लेकिन कानून आपराधिक मामला दर्ज़ होना जरूरी है। इसी मामले में दुर्गा शक्ति गोरक्षा संगठन के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष देवराज शर्मा ने मुख्यमंत्री हरियाणा और उपायुक्त पंचकूला से अपील की है के चारा सप्लायर्स और ट्रस्ट के सदस्यों पर अपराधिक प्राथमिकी दर्ज कर जांच करवाई जाए और बेजुबान पशुओं इस दर्दनाक मृत्यु के दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाए। इस बाबत जब इस संवाददाता ने उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा से संपर्क करने की कोशिश की तो अन्य प्रशसानिक व्यस्तताओं के चलते वह बात करने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। आपको बता दें इस गौशाला के सदस्य क्षेत्र के जाने-माने सामाजिक और राजनैतिक व्यक्तित्व है, जिनमें शहर के वर्तमान प्रथम नागरिक भी हैं । कुछ स्वरों का कहना है इस मामले में उचित कार्यवाही न होने के पीछे राजनीतिक लीपापोती भी हो सकती।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/02/unnamed-1.jpg512384Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-26 16:35:352021-02-27 02:36:52गोवंश के प्रति संवेदनहीन प्रशासन नहीं करा रहा जांच
ममता बनर्जी ने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में खेल खेला जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के कहने पर चुनाव आयोग ने ऐसा किया. उन्होंने कहा कि बंगाल पर बंगाली ही राज करेगा किसी बाहरी को घुसने नहीं दिया जाएगा. ममता बनर्जी ने कहा, ”चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और अमित शाह के दौरे के हिसाब से तारीखों का एलान किया है. जो बीजेपी ने कहा चुनाव आयोग ने वही किया है. गृह मंत्री अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रहे हैं. हम हर हाल में बीजेपी को हराएंगे. खेल जारी है हम खेलेंगे और जीतेंगे भी.”
नई दिल्ली:
4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसके बाद से ही पार्टी नेता के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. जहां कुछ नेता इसे अच्छा बता रहे हैं तो वहीं कुछ चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हुए कहा, ‘अगर केरल की 140 सीटों, तमिलनाडु की 234 सीटों और पुडुचेरी की 30 सीटों (कुल 404 सीट) पर एक ही दिन में वोटिंग पूरी हो सकती है, तो फिर असम की 126 और पश्चिम बंगाल की 294 सीटों (कुल 420 सीट) के चुनाव के लिए 7-8 फेज की क्या जरूरत है? क्या इसके पीछे कोई कुटिल रणनीती है?
ममता बनर्जी ने भी उठाए सवाल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. बीजेपी अपने पैसों की ताकत का इस्तेमाल न करे. ममता ने कहा कि बीजेपी हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेल रही है. बंगाल में एक ही चरण में चुनाव होना चाहिए था.
BJP ने दिया करारा जवाब
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने चुनाव आयोग के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) बंगाल चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें पर बहुमत हासिल करेगी. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो 8 फेज में चुनाव होने से डर गईं हैं. मैं राजनीति का खेल समझने वालों से कहना चाहता हूं कि उनके दिन लदने वाले हैं.
गुलाम नबी आजाद ने भी कही ये बात
वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसन ने कहा कि इस चुनाव के लिए हम तैयार हैं और बीजेपी कहीं नहीं आएगी. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस पश्चिम बंगाल चुनाव में डट कर मुकाबला करेगी. हम चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. चुनाव आयोग शांति के साथ मतदान प्रक्रिया को पूरा कराए. ताकि लोग निर्भीक होकर अपने मत का इस्तेमाल कर सकें.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/07/mamta-new.jpg400700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-26 16:15:282021-02-26 16:21:47चुनावों की तारीखों पर रार, ममता का आयोग पर वार
पश्चिम बंगाल और केरल समेत 4 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव (Assembly Election 2021) की तारीखों का ऐलान हो गया। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग होगी, जबकि असम में 3 चरणों में चुनाव होंगे. इसके अलावा केरल, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक चरण में चुनाव होंगे।
पश्चिम बंगाल में चुनाव तारीखों की घोषणा, 27 मार्च को पहले चरण के वोट, 2 मई को होगी वोटों की गिनती।
पश्चिम बंगाल में आखिरी यानी आठवें चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को होगीः चुनाव आयोग।
पश्चिम बंगाल में छठे चरण की वोटिंग 22 अप्रैल को, सातवें चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगीः चुनाव आयोग।
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग होगी। 27 मार्च को पहले चरण,1 अप्रैल को दूसरे चरण का, 6 अप्रैल को तीसरे चरण, 10 अप्रैल को चौथे चरण, 17 अप्रैल को पांचवे चरण की वोटिंग होगीः चुनाव आयोग।
तमिलनाडु में 6 अप्रैल को एक ही चरण में सभी सीटों पर होगी वोटिंगः चुनाव आयोग।
नई दिल्ली:
इलेक्शन कमीशन ने पांच राज्यों में चुनाव तारीख की घोषणा कर दी है। इलेक्शन कमीशन ने चुनावों संबंधी तैयारियों की भी पूरी जानकारी दी है। पांच राज्यों में 18 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे, केरल और पुडुचेरी में मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि सभी पोलिंग स्टेशनों पर मास्क, सेनिटाइजेर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाएंगे. वरिष्ठ नागरिकों के लिए वॉलिटिंयर की तैनाती की जाएगी।
जानें बंगाल में कब-कब चुनाव
राजनीतिक रूप से सबसे गर्म माने जा रहे पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग की जाएगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होगी।पश्चिम बंगाल में भी काउंटिंग 2 मई को की जाएगी।
असम में तीन चरण में चुनाव
उत्तर-पूर्व के सबसे बड़े राज्य असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। राज्य में 27 मार्च को पहले चरण में 47 सीटों पर वोटिंग होगी। इसके बाद 1 अप्रैल को 39 सीटों पर दूसरे चरण और 6 अप्रैल को तीसरे चरण में 30 सीटों पर वोटिंग होगी। यहां भी काउंटिंग 2 मई को की जाएगी।
तमिलनाडु में 234 सीट पर भी एक फेज में चुनाव
दक्षिण भारत के सबसे बड़े राज्य तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों पर एक फेज में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। राज्य की सभी सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। काउंटिंग 2 मई को की जाएगी।
केंद्रशासित पुडुचेरी में भी एक फेज में होगी वोटिंग
इसके अलावा वर्तमान में राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहे पुडुचेरी में भी एक फेज में सभी सीटों पर वोटिंग का फैसला किया गया है। राज्य में 6 अप्रैल को वोटिंग करवाई जाएगी। राज्य विधानसभा में 30 सीटें हैं। काउंटिंग 2 मई को संपन्न होगी।
केरल में एक चरण में वोटिंग, 2 मई को नतीजे
कांग्रेस और लेफ्ट के गढ़ कहे जाने वाले केरल में भी एक फेज में वोटिंग का फैसला किया गया है।पड़ोसी राज्य तमिलनाडु की तरफ केरल में भी 6 अप्रैल को सभी सीटों पर वोटिंग की जाएगी। राज्यसभा विधानसभा में 140 सीटें हैं।
चुनावी माहौल की बात करें तो पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सरगर्मियां पहले से तेज हैं। राज्य में दो टर्म से लगातार सत्ता में बनी हुई तृणमूल कांग्रेस तीसरी बार भी सरकार बनाने के दावे कर रही है। वहीं केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों को आधार बनाते हुए उत्साह से लबरेज है। बीजेपी की तरफ से लगातार दावा किया जा रहा है कि वो 294 सीटों की विधानसभा में 200 सीटें हासिल करेगी. इस बीत कई कद्दावर टीएमसी नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है।
इनमें शुभेंदू अधिकारी सबसे कद्दावर नेता माने जा रहे हैं. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक ममता को इसका नुकसान हो सकता है। हालांकि खुद ममता बनर्जी की तरफ से कहा जा चुका है उन्हें इसका कोई नुकसान नहीं होने जा रहा है। यहां तक कि उन्होंने शुभेंदू अधिकारी के गढ़ कहे जाने वाले नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की रणनीतिक घोषणा भी कर दी है।
वहीं पश्चिम बंगाल के पड़ोसी राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी 2016 में मिली ऐतिहासिक सफलता को दोहराने के दावे कर रही है। विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से सीएए के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जा रहा है। तमिलनाडु में बीजेपी सत्तारूढ़ एआईडीएमके के साथ है. वहीं केरल में पिनराई विजयन एक बार फिर एलडीएफ को सत्ता में वापस लाने की कोशिश करेंगे। पॉन्डिचेरी में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच चुनाव रोचक होने की संभावना है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/02/143321-arora-1.jpg478849Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-26 14:56:132021-02-26 14:58:19बंगाल सहित 5 राज्यों में विधान सभा चुनावों ई दुंदुभि, नतीजे 2 मई को
Deputy Commissioner, Mr Mukesh Kumar Ahuja directed the concerned officers to carry out a drive at village level for the collection and disposal of waste face masks and gloves. Under this drive, door-to-door collection of masks and gloves would be carried out once in a week.
Mr Ahuja gave these directions while presiding over a meeting regarding the management of waste COVID-19 face masks and gloves, here today. He said that proper and safe disposal of waste masks and gloves would not only prove to be beneficial for the health of villagers but also ensure cleanliness in the villages.
He directed that concerned BDPOs would ensure to provide polythene bags to safai karamcharis for collecting this waste. He said that the waste, after collection would be taken to the concerned CHCs and PHCs, from where it would be transported to Bagwali for its safe disposal. He said that proper ‘Munadi’ should be carried out in the villages so that villagers could come forward and actively contribute in this drive.
During the meeting, detailed discussion was also held regarding the registration of beneficiaries under Ayushman Bharat – Health Protection Scheme. Mr. Ahuja said that about 4000 families are yet to be registered under this scheme. He directed the officials concerned to make available village-wise list of these families to concerned CHCs and PHCs so that Golden Cards of such families could be prepared.
He said that for the registration of left out families under this scheme, a special campaign will be launched from March 1 to 15 under which camps will be organized at 72 different locations. The Deputy Commissioner said that the concerned BDPOs would contact prominent people of villages and ensure the registration of such families.
DDPO Mr Kunwar Daman Singh and Officers of Haryana Pollution Control Board (HPCB) and Health Department were also present in the meeting.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/02/download-12.jpg303166Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-26 13:46:502021-02-26 13:46:53Door-to-door collection of masks and gloves would be carried out once in a week. DC Panchkula
Today, i.e. Feb 26th 2021, the Department of Alumni Relations, Panjab University has felicitated the hidden unsung heroes of COVID-19. All these Volunteers passed out from different departments in different years from Panjab University.
There were a total of 24 volunteers from the diverse fields like medicine, law, health, social welfare for humans and animals were honored for doing immense contribution during the lockdown and afterwards till date.
Prof Anupma Sharma, Dean, Department of Alumni Relations expressed her deep sense of gratitude to these volunteers for stepping out of their houses during the lockdown and afterwards. She said that these volunteers had served the community at their best in the toughest of times. While appericiating these hidden unsung heroes for their invaluable contribution through their sincere act of commitment and passion is remarkable.
Gaurav Gaur, Programme Officer, NSS, introduced all these stalwarts from their respective fields. He shared that a few of the Volunteers, who were honored worked in different hospitals during the time of lockdown, a few of them have been serving the community from almost a decade and so on. There were a lot of passed out students from the Centre for Social Work, who had done an exceptional act of courage to save precious lives in COVID-19. The students who were honored included Dr Viney, Dr Guneet, Dr Deepak, Sanjeev, Harmandeep, Garima, NiyatiGulia, Nandini, Ramneet, Ritika, Shubham, Narendra, Ishpreet, Navdeep, IshitaChoudhary, SimranKaur, Malvika and Manisha Sharma.
Dr Monica M Singh, Chairperson, Centre for Social Work Panjab University, Chandigarh also graced the occasion.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/02/Press-note-3.jpg11792096Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-26 12:18:162021-02-26 12:18:18Felicitation of COVID-19 VOLUNTEERS
Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh interacted with Superintendents of Establishment and Conduct Branch of Administrative Block, Department of Laws, DSW and Dental College. The issues related to cleanliness in and around their work places, to follow SOP’s related Covid were discussed. PU,VC advised all to maintained social distancing and wear masks. He further instructed to avoid pendency of work and address to queries preferably through telephone. PU, VC assured of any kind of support in terms of infrastructure and man-power
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/02/Press-note-21.jpg13982096Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-26 12:15:272021-02-26 12:15:30PU, VC interacted with Superintendents
Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab university, Chandigarh visited today University Institute of Engg. and Technology (UIET). He was accompanied with Prof. R. K. Singla, Department of Computer Science, Prof. SukhvirKaur, DSW (W) and Prof. J.K.Goswamy, Director UIET. While interacting with the coordinators of various branches, he urged them to submit Research projects and Research Papers. He interacted with the staff and urged them for maintaining cleanliness around their work place and strictly followCovid protocols.
PU, VC visited the Chemistry Lab of UIET and interacted with the Research scholars. They requested the Vice Chancellor for opening of the Lab till 8:00 p.m. and to depute lab technician also.
PU, VC also visited UIET Library and interacted with the employees and the students. They requested for allowing the reading hall to be opened till 8:00 p.m.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/02/Press-note-1-3.jpg13982096Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-26 12:08:292021-02-26 12:08:32PU,VC visits UIET
बेसहारा कुत्तों की आबादी के प्रबन्धन का जायजा लेने के लिये निगरानी एवं कार्यान्वयन समिति सोमवार को सुखदर्शनपुर का दौरा करेगी।
निगम द्धारा पकडे़ गये कुत्तों को किसी भी हालत में नही रखा जायेगा और उन्हें जहां से पकडा गया है,उपचार के उपरान्त उन्हें उसी स्थान पर छोड़ा जायेगा: आयुक्त आर. के. सिंह
पंचकूला,26 फरवरी:
नगर निगम पंचकूला के आयुक्त व निगरानी एवं कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष आर0के0सिंह की अध्यक्षता में सैक्टर-14 स्थित निगम कार्यालय में बेसहारा कुत्तों की आबादी के प्रबंधन के सम्बन्ध में निगरानी एवं कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई।
निगरानी एवं कार्यान्वयन समिति की बैठक में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त एवं समिति के सदस्य सचिव संयम गर्ग,कार्यकारी अभियन्ता संजीव गुप्ता,भारत पशु कल्याण बोर्ड की प्रतिनिधि चेतना जोशी,पशु कल्याण संध की ओर से मीनाक्षी महापात्रा,पशुओं की क्रुरता की रोकथाम के लिये जिला समाज प्रतिनिधि डा0 राजेन्द्र सिंह, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा0 अनिल बनवाला, पशुपालन विभाग के विशेष पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 समीर भारद्वाज,स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा0 मनकीरत,बेजुबान संगठन की ओर से शौर्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
आर.के.सिंह ने स्पष्ट करते हुये कहा कि कुत्तों को पकड़ कर किसी भी हालत में निगम क्षेत्र में सुखदर्शनपुर में डाॅग केयर,अस्पताल,छात्रावास,अडप्शन एवं पुनर्वास केन्द्र में नही रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि एनिमल वेलफेयर बोर्ड आॅफ इण्डिया,भारत के सर्वोच्च न्यायलय,उच्च न्यायलय,केन्द्र व राज्य सरकारों की गाइड लाईन,कानून एवं नियमों के दायरें में रह कर ही बेसहारा कुत्तों की आबादी के प्रबंधन की दिशा में निगम कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि निगरानी एवं कार्यान्वयन समिति द्वारा लिये गये अन्तिम निर्णय अनुसार ही कुत्तों के प्रबंधन के बारे कार्य सुनिश्चित किया जायेगा। इस के साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा बीमार एवं जख्मी कुत्तों के उपचार के बाद उन्हें जहां से लेजाया गया है वहीं पर छोडा जाना भी सुनिश्यित किया जायेगा। बैठक में समिति द्वारा कुत्तों को पकडने, परिवहन, अश्रय, नसबंदी,टीकाकरण व उपचार की दिशा में भी विस्तार से चर्चा की गई।
स्मिति द्वारा लोगों को जागरूक करने करने के लिये व्यापक कार्यक्रम बनाने की दिशा में भी निर्णय लिया गया। आंगनवाडी केन्द्रों,स्कूलों,तथा अन्य प्रचार मध्यमों से भी आम लोगों को जागरूक करने पर भी विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दूओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके साथ साथ आवारा कुत्तों की आबादी के प्रबंधन के लिये निगम द्वारा बनाई गई व्यापक योजना पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
नगर निगम आयुक्त ने निगम द्वारा आवारा कुत्तों की आबादी के प्रबंधन की दिशा में बनाई गई योजना में कुत्तों के कल्याण के लिये और कुछ करने बारे विस्तार से जानकारी दी। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रथम मार्च को दोपहर बाद एक बजे निगरानी और कार्यान्यवन समिति के सदस्यों द्वारा डाॅग केयर, अस्पताल,छात्रावास,अडप्शन एवं पुनर्वास केन्द्र का दौरा भी किया जायेगा। समिति द्वारा दौरे के दौरान कुत्तों के रखरखाव के सम्बन्ध में बनाये गये भवन का निरीक्षण करने के साथ साथ वहां पर कुत्तों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में भी जायजा लिया जायेगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/02/WhatsApp-Image-2021-02-26-at-3.30.16-PM.jpeg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-26 12:01:162021-02-26 12:05:07बेसहारा कुत्तों की आबादी के प्रबन्धन का जायजा लेने के लिये निगरानी एवं कार्यान्वयन समिति सोमवार को सुखदर्शनपुर का दौरा करेगी
Chandigarh Police arrested Satbir Singh Rawat R/o # 338, Gali No. 8, Village Dariya, Chandigarh while consuming liquor at public place at Market, Sector-29, Chandigarh on 25-02-2021. A case FIR No.34, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Accused later bailed out. Investigation of the case is in progress.
Action against obstruction in public way
A case FIR No. 29, U/S 283 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Ankit Kumar R/o # 251, Village Kaimbwala, Chandigarh while he was obstructing public way with unauthorized rehri/fari near SCO No. 1008-09, Sector-22/B, Chandigarh on 25-02-2021. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
A case FIR No. 20, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Zirakpur (PB) who reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH-01AW-4257 with D/L, R/C, Aadhar Card, Insurance, Id-card, Helmet and cash Rs 1500/- parked near Kisan Mandi, Milk Colony, Dhanas, Chandigarh on 23-02-2021. Investigation of the case is in progress.
Gourav Kumar R/o # Village Mirpur, Distt- Mohali (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. PB-65AC-5574 from Plot No. 72, PH-1, Ind. Area, Chandigarh on 22-02-2021. A case FIR No. 33, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Theft
Diljit Thukral R/o Shop No. 344, Sector-44, Chandigarh reported that unknown person stole away copper wires from AC outdoor units of complainant’s Shop No. 344, Sector 44D, Chandigarh and also stolen copper wires of other 16 shops on 25-02-2021. A case FIR No. 37, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-26 10:36:502021-02-26 10:36:52Police Files, Chandigarh – 26 February
26 फरवरी, 2021: ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। ऐसे मुद्दों पर बात करने से बचें, जिनको लेकर प्रियजनों से वाद-विवाद होने की संभावना है। कोई पौधा लगाएँ। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26फरवरी, 2021: ज़िंदगी की ओर उदास नज़रिया रखने से बचें। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 फरवरी, 2021: ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 फरवरी, 2021: कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 फरवरी, 2021: शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26फरवरी, 2021: आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 फरवरी, 2021: सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। शाम के समय कुछ हँसी-ख़ुशी भरा वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 फरवरी, 2021: आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
26 फरवरी, 2021: आपको आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। कलाकार और कामकाजी महिलाओं के लिए आज का दिन काफ़ी उत्पादक साबित होगा। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 फरवरी, 2021: अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 फरवरी, 2021: ख़ुशनुमा दिन के लिए मानसिक तनाव और झंझटों से बचें। आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। आपकी निजी ज़िंदगी के बारे में दोस्तों से आपको अच्छी सलाह मिलेगी। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 फरवरी, 2021: अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। ख़ास तौर पर माइग्रेन के मरीज़ों को समय पर खाना नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में भावनात्मक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। वक़्त पर आपकी मदद किसी की ज़िंदगी बचा सकती है। यह बात आपके परिवार वालों को आपके ऊपर गर्व करने की वजह देगी और उन्हें प्रेरित करेगी। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/unnamed.jpg256512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-26 04:43:442021-02-26 04:44:23राशिफल, 26 फरवरी
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.