तमिलनाडु कॉन्ग्रेस को एक ठोस टीम की जरूरत है, ना कि विशालकाय कमिटियों की : कार्ति

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने पार्टी की तमिलनाडु इकाई के लिए बड़ी संख्या में पदाधिकारियों की नियुक्ति पर सवाल खड़े करते हुए शनिवार को कहा कि इससे कोई लक्ष्य पूरा नहीं होगा। उन्होंने ट्वीट किया, इन विशाल समितियों से कोई लक्ष्य पूरा नहीं होता। 32 उपाध्यक्ष, 57 महासचिव और 104 सचिव। किसी के पास कोई ताकत नहीं होगी जिसका मतलब यह है कि कोई जवाबदेही भी नहीं होगी।

  • तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम नाराज
  • राज्य में कांग्रेस की नई टीम के गठन के बाद कार्ति ने ट्विटर पर जताई नाराजगी
  • सांसद ने कहा कि इतनी बड़ी टीम का मतलब किसी को अधिकार नहीं, इसलिए जिम्मेवारी भी नहीं

चेन्नई/ नयी दिल्ली :

तमिलनाडु में कॉन्ग्रेस की नई कमिटी के गठन के तुरंत बाद पार्टी के अंदर बड़ा विवाद हो गया है। शिवगंगा से पार्टी सांसद कार्ति चिदंबरम ने इस कमिटी के गठन के तुरंत बाद ट्वीट कर कहा कि इस कमिटी से कोई लाभ नहीं होगा। उन्होंने पार्टी के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि सौ से अधिक लोगों की कमिटी का मतलब किसी की जिम्मेदारी तय नहीं होगी, न ही किसी के पास कुछ करने का अधिकार होगा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘इन विशाल समितियों से कोई लक्ष्य पूरा नहीं होता। 32 उपाध्यक्ष, 57 महासचिव और 104 सचिव। किसी के पास कोई ताकत नहीं होगी जिसका मतलब यह है कि कोई जवाबदेही भी नहीं होगी।’’ 

वहीं एक निजी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा, “तमिलनाडु कॉन्ग्रेस को एक ठोस टीम की जरूरत है, ना कि विशालकाय कमिटियों की। इन बड़ी-बड़ी कमिटियों से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा। चुनाव 90 दिन दूर है और हमें एक ऐसी टीम की जरूरत है, जिसके पास निर्णय लेने की क्षमता और जवाबदेही हो।”

कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु से पार्टी के लोकसभा सांसद हैं। मालूम हो कि इसी साल अप्रैल-मई में तमिलनाडु में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कॉन्ग्रेस का वहाँ डीएमके के साथ गठबंधन है। हालाँकि, दोनों दलों के बीच अभी तक सीटों का बँटवारा नहीं हुआ है। बहरहाल, कार्ति ने अपने ट्वीट में राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को भी टैग किया है। इनके अलावा, उन्होंने कॉन्ग्रेस पार्टी, तमिलनाडु प्रदेश कॉन्ग्रेस, केसी वेणुगोपाल और दिनेश गुंडू को भी टैग कर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

दरअसल,  कॉन्ग्रेस ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार (जनवरी 02, 2021) को अपनी राज्य इकाई के लिए 32 उपाध्यक्षों समेत कई पदाधिकारियों की नियुक्ति की और कई समितियों एवं चुनाव प्रबंधन दल का गठन किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और मणिशंकर अय्यर तथा कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न समितियों में स्थान दिया गया है। कई समितियों में कार्ति को भी शामिल किया गया है। तमिलनाडु प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी के लिए 32 उपाध्यक्ष, 57 महासचिव और 104 सचिव नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही, पार्टी ने कार्यकारी समिति के सदस्य और 32 जिला कॉन्ग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं।

लगातार सवाल उठा रहे हैं कार्ति 

कार्ति चिदंबरम, पार्टी के उन नेताओं में शामिल हैं जो हाल के दौर में कॉन्ग्रेस की अंदरूनी चुनौतियों पर मुखर सवाल उठा रहे हैं। दिलचस्प यह भी है कि उनके पिता पी. चिदंबरम कॉन्ग्रेस में जारी मौजूदा अंदरूनी घमासान में कॉन्ग्रेस हाईकमान और असंतुष्ट नेताओं के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं।

असंतुष्ट नेताओं की सोनिया गाँधी के साथ 19 दिसंबर 2020 को हुई बैठक में चिदंबरम ने मध्यस्थ की भूमिका निभाते हुए भी ब्लॉक, जिला से लेकर प्रदेश स्तर के संगठन चुनाव कराने की जमकर वकालत की थी। इतना ही नहीं पी चिदंबरम ने कॉन्ग्रेस में करीब दो दशक से ठंडे बस्ते में पड़े संसदीय बोर्ड के ढाँचे को भी फिर से खड़ा करने की पैरोकारी की थी।

अखिलेश यादव को भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवानी, क्या वाकई?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैं नहीं लगवाऊंगा बीजेपी की कोरोना वैक्सीन, क्योंकि मुझे बीजेपी पर भरोसा नहीं है. अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है. ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दें ना. उन्होंने कहा, “मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा. मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं. जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी. हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं.” वहीं, अखिलेश यादव के इस बयान पर अखिलेश मिश्रा ने लिखा, “मुझे कोई संदेह नहीं है कि इस आदमी और उसके पूरे परिवार को पहले ही मौके में टीका लगाया जाएगा। अखिलेश यादव के बयान का मतलब उनके मुस्लिम मतदाताओं के लिए कोड में दिया गया संदेश है कि यह भाजपा का टीका है और इसे अस्वीकार करें। यह भारत की पुरानी राजनीति है।

लखनऊ/नयी दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर दिए एक बयान में कहा है कि वो ‘भाजपा की कोरोना वैक्सीन’ नहीं लगाएँगे और जब उनकी सरकार आएगी तो वो लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाएँगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सरकार ताली बजाने और थाली बजाने की बात कर रही थी, वे टीकाकरण के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बना रही है, वो ताली और थाली से ही कोरोना भगा दें न।

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊँगा। मैं भाजपा की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूँ। जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। हम भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवा सकते।”

अखिलेश यादव के इस बयान पर लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी हैं। ‘नेता जी’ नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, “मुलायम ने भेजा तो था इसे ऑस्ट्रेलिया पढ़ने के लिए, पर लगता है एडमिशन मदरसे में करवाया था।”

यह भी पढ़ें : ‘हो सकता है बीजेपी वाले बाद में कह दें कि हमने जनसंख्या कम करने और नपुंसक बनाने के लिए वैक्सीन लगा दी.’ : आशुतोष सिन्हा, सपा MLC

वहीं, ‘बेफिटिंग फैक्ट्स’ नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है कि अखिलेश यादव सैलरी भी भाजपा सरकार से ले रहे हैं, उन्हें सैलरी लेने से भी मना कर देना चाहिए।

एक अन्य ट्विटर यूजर ने अखिलेश यादव के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, “अखिलेश यादव फतवा का पालन कर रहे हैं। वो भी उसी सोच में हैं की वैक्सीन में सूअर का चर्बी है।”

गौरतलब है कि कोरोना वायरस में सूअर की चर्बी का इस्तेमाल हाल ही में चर्चा का विषय रहा। इस्लामी मुल्कों ने तो हलाल सर्टिफिकेट वाली वैक्सीन तक की भी माँग की थी।

वहीं, अखिलेश यादव के इस बयान पर अखिलेश मिश्रा ने लिखा, “मुझे कोई संदेह नहीं है कि इस आदमी और उसके पूरे परिवार को पहले ही मौके में टीका लगाया जाएगा। अखिलेश यादव के बयान का मतलब उनके मुस्लिम मतदाताओं के लिए कोड में दिया गया संदेश है कि यह भाजपा का टीका है और इसे अस्वीकार करें। यह भारत की पुरानी राजनीति है।

‘हो सकता है बीजेपी वाले बाद में कह दें कि हमने जनसंख्या कम करने और नपुंसक बनाने के लिए वैक्सीन लगा दी.’ : आशुतोष सिन्हा, सपा MLC

बीजेपी के राज में बनने वाली वैक्सीन पर भी कोई भरोसा नहीं है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है तो जरूर वैक्सीन में कुछ न कुछ ऐसा होगा कि नुकसान हो जाए. दरअसल, सपा से नवनिर्वाचित स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि हो सकता है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए वैक्सीन में ऐसा कुछ मिला दिया गया हो जो नपुंसक बना दे. इसलिए पूरे प्रदेश की जनता को वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए. ऐसे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वैक्सीन न लगाने के लिए कहा है तो कुछ सोच समझ कर ही कहा होगा.

  • कोरोना वैक्सीन पर सपा MLC का विवादित बयान
  • अखिलेश यादव के बयान का किया समर्थन
  • वैक्सीनेशन को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

लखनऊ/ नयी दिल्ली:

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के कोरोना वैक्सीन पर दिए बयान के बाद अब उनकी पार्टी के नेता आशुतोष सिन्हा ने इस पर विवादित टिप्पणी की है. सिन्हा ने कहा कि ‘हो सकता है बीजेपी वाले बाद में कह दें कि हमने जनसंख्या कम करने और नपुंसक बनाने के लिए वैक्सीन लगा दी.’ उन्होंने अखिलेश यादव की बात का समर्थन करते हुए कहा कि ‘सपा सुप्रीमो ने तथ्यों के आधार पर ही बयान दिया होगा, हमें लगता है कि कहीं ना कहीं उस वैक्सीन में ऐसी चीज होगी कि नुकसान हो जाए.’ 

सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा का बयान 

आशुतोष सिन्हा वाराणसी खंड स्नातक विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल कर हाल ही में एमएलसी बने हैं. आज शनिवार को वो मिर्ज़ापुर में सपा के लोहिया ट्रस्ट पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, अगर हमारे पार्टी के अध्यक्ष ने वैक्सीन नहीं लगवाने की बात कही है, तो तथ्य के आधार पर ही कहा होगा. इस सरकारी तंत्र पर हम लोग भरोसा नहीं कर सकते. 

वैक्सीन नपुंसक बनाने के लिए?

सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने आगे कहा, ‘हमें लगता है कि बीजेपी वाले बाद में कह देंगे कि जनसंख्या कम करने के लिए, नपुंसक बनाने के लिए वैक्सीन लगा दी.’ बकौल सिन्हा, समाजवादी पार्टी ही नहीं किसी को भी वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए. 

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव को भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवानी, क्या वाकई?

बीजेपी पर साधा निशाना

यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए सपा एमएलसी ने कहा, ‘यह ऐसी सरकार है, जहां सीएम के गृह जनपद गोरखपुर में ऑक्सीजन के अभाव में बच्चे मर गए, जबकि सीएम खुद वहां दौरा करके आए थे. ऐसे में इस सरकार के तंत्र पर विश्वास नहीं कर सकते. अखिलेश यादव ने वैक्सीन पर कुछ कहा है तो बात गंभीर होगी.’ 

मालूम हो कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने की बात कही थी. हालांकि, बाद में उन्होंने यह भी कहा कि “हमें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है, लेकिन बीजेपी की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच व बीजेपी सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, जो कोरोना काल में ठप पड़ी रही है. हम बीजेपी की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. सपा की सरकार वैक्सीन मुफ़्त लगवाएगी.” 

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 02 जनवरी

02.01.2020

पचंकूला पुलिस ने एक गुमशुदा लडकी को बरामद करके किया वारसान के हवालें ।

                       पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि कल दिनाकं 01.01.2021 को पुलिस चौकी मढावाला की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए दिनाक 29.12.2020 को गुम ही गुमशुदा लडकी को ढुँढ कर वारसान के हवाले किया गया ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 29.12.2020 को वारसान नें पुलिस चौकी मढावाला में एक शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी लडकी जिसकी उर्म लगभग 14-15 साल है जो कि घर से लापता हो गई है जिसको काफी तलाश किया पर अभी तक नही नही मिली । जो पुलिस चौकी मढावाला में प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना पिन्जौर में  अभियोग दर्ज करके आगामी तफतीश कार्यवाही पुलिस चौकी मढावाल के द्वारा करते हुए अभियोग में मेहनत से कार्य करते हुए कल दिनाक 01.01.2021 को लडकी को बरामद करके उसके वारसान के हवाले किया गया ।

सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग मचानें वाले तीन आरोपियो को किया काबू

                    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि कल दिनाकं 01.01.2021 को पचंकूला पुलिस नें हुडदगं मजाने वाले व शराब पीकर गाली गलौच करने वालो पर कडी सख्ताई के तहत नाके व गस्त पडताल करते हुए कल  दिनांक 01.01.2020 को  पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला की टीम ने गस्त पडताल करते हुए तीन आरोपियो को सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान  तरुश पुत्र ओंमप्रकाश वासी ढकौली, अक्षय पुत्र अशोक वासी मौहाली तथा अभिमन्यु पुत्र धीरज वासी सैक्टर 06 पचंकूला के रुप में हुई ।

             जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 01.01.2021 को शिकायतकर्ता धनन्जय गांव रैली सैक्टर-12ए पंचकुला ने शिकायत दर्ज करवाई कि  जब वह अपनी डयुटी पर था तभी एक कार  इनोवा तीन लडके 24X7 के बाहर आये जिन्होने शराब पी रखी थी । जो कार से उतरते ही जोर-जोर से आपस मे गालिया देने लगे और हुलडबाजी करने लगे और तीनो आपस मे लडाई कर रहे थे इन तोनी लडको को हमने बहुत समझाया परन्तु ये हमारे साथ भी बहस बाजी करने लगे जो इन लडको ने 24X7 के सामने मार्किट सैक्टर-20 पंचकूला मे शराब पीकर आपस मे गाली गलौच करके करके हुलड बाजी उपद्रव करके आमजन वा आस-पास के लोगो की शान्ति भंग हो रही थी जिस पर पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला की टीम ने सूचना प्राप्ती पर मौका पर जाकर आरोपियो को गिरप्तार किया गया  व आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला में धारा 160 भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया जाकर कार्यवाई की गई ।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो पर कडी सख्ताई करते हुए अलग अलग जगह से जुआ खेलने वाले तीन आऱोपियो को किया गिरप्तार

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि कल दिनाकं 01.01.2021 को पचंकूला पुलिस नें हुडदगं मजाने वाले व शराब पीकर गाली गलौच करने वालो तथा जुआ खिलाने वाले आरोपियो पर कडी सख्ताई करते हुए कल दिनाक 01.01.2021 को तीन आरोपियो को जुआ खेलने वाले तीन आरोपियो को अलग अलग जगह से गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से जुआ मे प्रयोग होने वाली जुआ राशी 3520 रुपये भी बरामद किये गये । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान बिट्टु पुत्र जोगिन्दिर वासी नरवाना जीन्द हाल सैक्टर 17 पचंकूला , मनोज कुमार उर्फ मन्नु पुत्र जगदीश वासी राजीव कालौनी तथा मलखान पुत्र ज्योती राम वासी धालुवाल पिन्जौर के रुप में हुई ।

आरोपी बिट्टु पुत्र जोगिन्दिर वासी नरवाना जीन्द हाल सैक्टर 17 पचंकूला के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा  13ए-03-1967 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो आरोपी से 1000 रुपये जुआ की राशि भी बरामद की गई ।

आरोपी मनोज कुमार उर्फ मन्नु पुत्र जगदीश वासी राजीव कालौनी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा  13ए-03-1967 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो आरोपी से 1450 रुपये जुआ की राशि भी बरामद की गई । जो आरोपी को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकला की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के मामलें में गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी मलखान पुत्र ज्योती राम वासी धालुवाल पिन्जौर के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर पचंकूला में धारा  13ए-03-1967 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो आरोपी से 1070 रुपये जुआ की राशि भी बरामद की गई । जो आरोपी को थाना पिन्जौर की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो को गिरप्तार किया गया ।

क्राईम ब्रांच की टीम ने 4.42 ग्राम हिरोईन सहित आरोपी को किया काबू

                       पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि कल दिनाकं 01.01.2021 को पचंकूला पुलिस नें नये साल पर हुडदगं बाजी करने के वालो के खिलाफ कडी सख्ताई की जा रही था । जो कल दिनाक 01.01.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें में आरोपी को गिरप्तार किया गया । जो गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान आफताब हुशैन पुत्र मौ.मिराज हुसैन वासी शिव नगर पीर मुच्छला मौहाली के रुप में हुई ।

                      जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 01.01.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नये साल पर गस्त पडताल नाकाबन्दी करते हुए गस्त पडताल सैक्टर 20 व सैक्टर 21  डिवाडिग रोड पर मौजूद थे । तभी अचानक सैक्टर 21 पचंकूला की तरफ से एक युवक सै0 21 PKL की तरफ जाने लगा जिस पर नजायज असला होने के शक पुलिस की टीम ने दौडकर काबू किया । जिस व्यक्ति से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम आफताब हुसैन S/O मो0 मिराज हुसैन R/O गांव झडवा थाना तारिया जिला खुशीनगर हाल किराएदार 45 शिवनगर पीर मुच्छला बतलाया तभी व्यकित ने अपनी पहनी रहे रगं की पैन्ट की एक मोमी पन्नी ट्रासपरेट निकाल कर फेकने की कोशिश जिसको काबू करके चैक किया तो इस मोमी से सुघकर वा अनुभव के आधार पर नशीला पदार्थ हैरोईन शिनाख्त किया । जिस वजन करने पर कुल वजन 4.42 ग्राम हुआ । उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 21,29-61-85 NDPS ACT के तहत पुलिस थाना सैक्ट 05 पचंकूला में अभियोग दर्ज किया जाकर आगामी कार्यवाही की गई ।

एल.सी.डी.,माईक्रोवेव,गैस सिलेंडर चोरी करने के आरोपी को डिटेकटिव स्टाफ ने किया काबू ।

                       पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि कल दिनाकं 01.01.2021 को पचंकूला पुलिस डिटेकटीव स्टाफ ने एल.सी.डी.,माईक्रोवेव,गैस सिलैन्डर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान साहिद अली पुत्र भुरा खान वासी गांव बिजोली थाना बिलासपुर यमुनानगर के रुप मे हुई ।

                   पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया, कि दिनांक 21.08.2020 को पुलिस चौकी रामगढ थाना चण्डीमन्दिर मे शिकायतकर्ता अनुपमा पत्नी मन्दीप गौर निवासी सैक्टर-11पंचकुला ने बताया की मेरे पिता जी श्री हरीकृष्ण शर्मा पुत्र श्री जगन्ननाथ शास्त्री सैक्टर-28 पचकुला मे अकेले रहते थे जो मेरे पिता जी मेरी बहन पुनम शर्मा पत्नी श्री विशाल शर्मा अपने पास नालागड हिमाचल प्रदेश मे 7जुन2020 को लेकर गये थे उस दिन के बाद मेरे पिता जी का मकान बन्द था आज दिनाक 21.08.2020 को 2.00PM पर मेरे पिता जी के पडोसी सुखदेव कुमार सैक्टर-28 पंचकुला का हमारे पास फोन आया कि आपके मकान का दरवाजा खुला हुआ है आप अपना मकान संभाल लो जिस पर शिकायतकर्ता मकान पर आई तो देखा की मकान के अन्दर मेन गेट व कमरे का लोक टुटा हुआ है, जो अन्दर का सारा समान बिखरा हुआ है जब शिकायतकर्ता ने चैक किया तो पाया की चार गैस सिलडंर एल.सी.डी, माईक्रो वैव ओवेन,हिटर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है । जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी रामगढ थाना चण्डीमन्दिर मे धारा 457/380/411 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज किया गया था । दर्ज शिकायत पर डिटेकटीव स्टाफ पंचकुला की टीम ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफतार किया ।

Police Files, Chandigarh – 02 January

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 02.01.2021

Seven persons arrested for consuming liquor at public place

Chandigarh Police arrested Kanwarpal Singh R/o # 3335/B, New Sunny Enclave, Sector-125, near Jalvayu Vihar Tower, Kharar, SAS Nagar, Mohali (PB) and Gagandeep Singh Chauhan R/o # 3372, Sector-71, Distt. Mohali (PB) while consuming liquor at parking area, Inner Market, Sector-8, Chandigarh on 01.01.2021. A case FIR No. 01, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-03, Chandigarh. Both were later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Pawal Kumar Shoti R/o VPO Laroya, Jalandhar Rural, (PB) while consuming liquor at parking area near Tehal Singh Chicken Shop, Sector-22/B Chandigarh on 01.01.2021. A case FIR No. 01, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-17, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Anil Kumar R/o # 383/7, Village Kajheri, Chandigarh while consuming liquor near Kaka Welding Shop, Kajheri, Chandigarh on 01.01.2021. A case FIR No. 01, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-36, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Kishan Singh R/o # 139/2, Village Palsora, Chandigarh, Bal Kishan R/o # 2085, Sector-24/C, Chandigarh and Balwinder Singh R/o # 137/2, Village Palsora, Chandigarh while consuming liquor near Wine Shop, Palsora, Chandigarh on 01.01.2021. A case FIR No. 02, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-39, Chandigarh. They were later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Two arrested for possessing illicit liquor

          Chandigarh Police arrested Shinder R/o # 6603/B, Sector-56, Chandigarh and recovered 90 quarters of country liquor from his possession near # 6600, Sector-56, Chandigarh on 31.12.2020. A case FIR No. 01, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

          Chandigarh Police arrested Amit Kumar R/o # 1027, DMC, Chandigarh and recovered 25 quarters of country liquor from his possession near Public Toilet, Shahpur, Sector-38/W, Chandigarh on 01.01.2021. A case FIR No. 01, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/satta

Chandigarh Police arrested Suraj R/o # 178, NIC, Mani Majra, Chandigarh while playing satta at Open Ground near Sharma Karyana Store, New Indira Colony, Mani Majra, Chandigarh on 01.01.2021. Total cash Rs. 1250/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 01, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 01, U/S 188, 34 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against the owner namely Mr. Divya Malik and manager namely Mr. Manish and other staff namely Mr. Animesh Manna, Mr. Shivam Pathak and Mr. Parkash Negi who served hukka to customers at Veda Café, SCO No. 27, Sector-26, Chandigarh on 01.01.2021 and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for theft

Sandeep Kumar R/o # 1925, Sector-22/B, Chandigarh reported that unknown person committed theft at complainant’s house and stole away 1 diamond challa, 1 stone ring, 1 gold ring, 1 gold chain and cash RS. 10,000/- from almirah on 31.12.2020. Later one person namely Gaurav R/o # 920, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh age about 25 years has been arrested in this case. A case FIR No. 02, U/S 380, 411 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A girl resident of Distt. Sonipat (HR) reported that unknown person stolen complainant’s I-phone from her pocket of jacket at counter of Sukhna Lake Restaurant, Chandigarh on 01.01.2021. A case FIR No. 02, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

फर्जी प्लेट लगाकर ट्रक चलाने वाले को 2 फर्जी आरसी सहित दबोचा

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • फर्जी प्लेट लगाकर ट्रक चलाने वाले को 2 फर्जी आरसी सहित दबोचा, साथ ही दो अन्य अपराधियों को भी खिलाई हवालात की हवा।
  • गागलहेड़ी पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोचा।

सहारनपुर गागलहेड़ी एसएसपी एस चनप्पा के दिशानिर्देश पर अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गागलहेड़ी पुलिस ने अलग अलग धाराओं में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना निरीक्षक भानु प्रताप सिंग ने बताया कि फर्जी नम्बर प्लेट लगे ट्रक व दो फर्जी आरसी सहित सुरेश पाल पुत्र फूल सिंह निवासी कपूरी सरला कला पटियाला हाल ही का पता यमुनानगर के विरुद्ध 420/465 , 384/20 कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।

वही दूसरी और जिला बदर आकिल पुत्र ज़ुबैर निवासी मक्काबाँस को 315 बोर के अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। तीसरी और हरियाबांस का रहने वाला धर्मसिंह पुत्र भरता जो कि वांछित अपराधी था जिसे पुलिस ने धर दबोचा, धर्मसिंह पर धारा 147/452/354/323 के मुकदमे दर्ज है। पुलिस पार्टी में एसआई सुबोध कुमार, प्रमोद कुमार, कास्टेबल अनुज सिरोही, आशीष कुमार, मौजूद रहे।

नगर निगम द्वारा सुभाष चंद्र बोस गार्डन के चारों ओर बनाया जा रहा है वेंडर जोन

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • वेंडर जोन बनाने के खिलाफ नगर निगम कार्यालय पर गरजे क्षेत्रवासी
  • नगर निगम द्वारा सुभाष चंद्र बोस गार्डन के चारों ओर बनाया जा रहा है वेंडर जोन

सहारनपुर नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत नेताजी सुभाषचंद्र बोस गार्डन के चारों ओर वैंडर जोन का निर्माण किए जाने के विरोध में क्षेत्रवासियों ने नगर निगम कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपकर वैंडर जोन का निर्माण तत्काल रूकवाए जाने की मांग की। नगर निगम द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस गार्डन के चारों ओर वैंडर जोन का निर्माण कराने की सूचना मिलते ही क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। क्षेत्रवासी व्यापारी नेता कृष्णलाल ठक्कर, पार्षद अशोक राजपूत व पिंकी गुप्ता के नेतृत्व में एकत्र होकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे तथा वैंडर जोन बनाए जाने के निर्णय के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नेताजी सुभाष चंद्र गार्डन के बाहर चारों ओर नगर निगम द्वारा वैंडर जोन बनाए जाने का काम शुरू किया गया है जो आवासीय क्षेत्र के अनुरूप किसी भी तरह से उचित नहीं है। उनका कहना था कि जहां वैंडर जोन का काम शुरू हो रहा है। उसके सामने डिग्री कालेज, इंटर कालेज, बागेश्वर महादेव मंदिर, बापू ज्वाला सिंह मंदिर, गीता मंदिर आदि धार्मिक स्थल हैं जिस कारण आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जिस स्थान पर वैंडर जोन का निर्माण हो रहा है, वह पहले ही अत्यधिक संकुचित है जिस कारण यातायात की समस्या पहले से भी अधिक जटिल हो जाएगी। साथ ही वैंडर जोन बन जाने से पर्यावरण व स्वच्छता का नुकसान होने के साथ-साथ अतिक्रमण की समस्या भी उत्पन्न होगी। वक्ताओं का कहना था कि इस तरह मुख्य मार्ग पर स्थाई निर्माण अवैध है और भविष्य में भी वैंडर जोन बनने से अनेक समस्याएं उत्पन्न होंगी। उन्होंने नगरायुक्त से वैंडर जोन के निर्माण कार्य को अविलम्ब रोके जाने की मांग की। 

प्रदर्शनकारियों में किशोर शर्मा, योग चुग, राहुल झाम्ब, डा. पंकज खन्ना, रमेश तनेजा, आलोक मित्तल, रजत जैन,मनोज सचदेवा, प्रदीप माहेश्वरी, योगेश दुआ, ऋषि ढींगड़ा, प्रवीण छाबड़ा,दीपक रहेजा,राजकुमार कालड़ा, हरिराम, नीरज त्यागी आदि मौजूद रहे। 

2021 में राजस्थान में राजनैतिक उथल पुथल के आसार

राजस्थान की राजनीति में आने वाले नए साल में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। किसान आंदोलन के चलते हनुमान बेनीवाल और बीजेपी में दूरियां बढ़ गई हैं तो कांग्रेस में पायलट गुट ने हाल ही में भरतपुर में एक बार फिर से शक्ति प्रदर्शन किया है। वहीं, बीजेपी ने भी पंचायत चुनाव जीतकर शहरी चुनावों में मात खाई है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बढ़ी सक्रियता, नागाैर सांसद हनुमान बेनीवाल की एनडीए से दूरी और कांग्रेस में सचिन पायलट गुट के प्रभाव के चलते लगता है राजस्थान की राजनीति में वर्ष 2021 में कई बदलाव हो सकते हैं। सनद रहे कि भाजपा ने वसुंधरा राजे की नाराजगी झेल कर हनुमान बेनीवाल को जिताया था, लेकिन अब सूत्रों की मानें तो वह मंत्रि पद पाने के लिए बगावती तेवर अपनाए हुए हैं और कोई बड़ी बात नहीं की वह अपनी इसी चाहत को पूरा करने के लिए सत्ताधारी कॉंग्रेस से हाथ मिला लें।

जोधपुर :

राजस्थान की राजनीति एक बार फिर बदलाव की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है। किसान आंदोलन के चलते लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन में जुडे़ आरएलपी और बीजेपी का गठबंधन टूट गया है। वहीं किसान आंदोलन में आरएलपी के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से रामेश्वर डूडी के अचानक मिलने से कई कयास लगाने जाने लगे है। गौरतलब है कि रामेश्वर डूडी पहले विधानसभा में कांग्रेस के प्रतिपक्ष नेता थे और विधानसभा चुनाव में पराजित होने के बाद पुनः राजनीति में अपनी जगह बनाने में जुट गए है। वहीं हनुमान बेनीवाल के एनडीए से अलग होने पर दोनों ही दलों को नुकसान उठाना पडे़गा। बीजेपी को नागौर सहित पश्चिमी राजस्थान में वहीं आरएलपी को भी नागौर सहित पश्चिमी राजस्थान में नुकसान उठाना पडे़गा। इससे कांग्रेस को कुछ लाभ मिल सकता है।

कांग्रेस में भी सचिन पायलट गुट ने एक बार फिर जोर लगाया है। इस बार पायलट गुट ने भरतपुर में शक्ति प्रदर्शन किया है। भरतपुर में हाल ही में महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस कार्यक्रम में पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, विधायक हेमाराम चैधरी, बृजेंद्र ओलो, मुरारीलाल मीणा, करण सिंह दलाल, जयप्रकाश, दुष्यंत सिंह, अभिमन्यु पूनियां आदि शामिल हुए थे। साथ ही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मंच पर पहुंचे थे। इससे राजस्थान की राजनीति में पायलट गुट की सक्रियता बढ़ना माना जा रहा है। पायलट गुट अब जल्द ही होने वाले मंत्रीमंडल विस्तार और अन्य नियुक्तियों में अपना स्थान बनाना चाहता है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और समर्थक इसके लिए राजी नहीं हैं।

बीजेपी में भी वसुंधरा राजे गुट ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद अपने ही शहरी गढ़ों के निकाय चुनावों में पिछड़ने और हनुमान बेनीवाल के एनडीए से अलग होने को राजे गुट अपने लिए अच्छा अवसर मान रहा है। नागौर सांसद बेनीवाल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कई बार कड़ी आलोचना कर चुके हैं और हर बार दोनों का विरोध जताते रहते है। अब बीजेपी में राजे गुट ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।

देश के पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता बूटा सिंह नहीं रहे वह 86 वर्ष के थे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सरदार बूटा सिंह का आज सुबह निधन हो गया. 86 साल के बूटा सिंह काफी समय से बीमारी चल रहे थे. पंजाब के जालंधर के मुस्तफापुर गांव में जन्मे बूटा सिंह 8 बार लोकसभा के सांसद रहें. उनकी पहचान पंजाब के बड़े दलित नेता के तौर पर रही. उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं.

  • देश के पूर्व गृहमंत्री बूटा सिंह का हुआ निधन
  • लंबी बीमारी के बाद 87 वर्ष की उम्र में निधन
  • नेहरू-गांधी परिवार के विश्वासपात्र रहे सरदार बूटा सिंह कई वरिष्ठ पदों पर रहे आसीन

जयपुर
नए साल में राजस्थान
और देश की राजनीति को एक बड़ा दुख झेलना पड़ा है। देश की पूर्व गृह मंत्री 87 वर्षीय और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बूटा सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। उनके जाने के साथ ही देश-प्रदेश के राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। राजस्थान से भी बूटा सिंह का खास नाता रहा है। आपको बता दें कि सन 1984 से बूटा सिंह राजस्थान की जालोर सीट से चुनाव लड़ते आ रहे थे। 1999 तक उनका यहां बड़ा लंबा राजनैतिक इतिहास रहा है। लेकिन राजस्थान से उनका नाता कैसे जुड़ा , इसके पीछे एक बड़ी दिलचस्प कहानी है। दरअसल नेहरू-गांधी परिवार के खास और विश्वासपात्र माने जाने वाले सरदार बूटा सिंह का राजस्थान की राजनीति में आना संयोगमात्र ही माना जा सकता है। लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि जब राजस्थान से उनका नाता जुड़ा, तो राजनैतिक सफऱ के आखिर चुनाव तक उन्होंने राजस्थान को और राजस्थान ने उनका साथ नहीं छोड़ा ।

ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद राजीव गांधी ने दी सुरक्षित सीट
राजनीति के जानकारों की माने तो ऑपरेशन ब्लू स्टार और इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी चाहते थे कि बूटा सिंह को ऐसी सीट से चुनाव लड़वाया जाए, जहां से उनकी जीत निश्चित हो। लिहाजा बूटा सिंह को कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाली जालोर-सिरोही सीट से दी गई। इससे पहले बूटा सिंह 1966 से पंजाब की रोपड की सीट से चुनाव लड़ रहे थे। वहीं पंजाब के दलित कांग्रेसी नेता बूटा सिंह ने हरियाणा की साधना सीट से अपना पहला चुनाव लड़ा था।

पहली बार में जीते, तो दूसरी बार में हारे
आपको बता दें कि 1984 में हुए चुनाव में बूटा सिंह पहली ही मर्तबा में चुनाव जीत गए। लेकिन 1989 में दोबारा जब उन्होंने चुनाव लड़ा, तो बीजेपी और वरिष्ठ नेता भैरोंसिंह शेखावत को उस दौर के वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल को उनके सामने उतारा गया। लेकिन इस रोमांचक मुकाबले में जीत मेघवाल की हुई। कैलाश मेघवाल चुनाव जीत गए। बूटा सिंह जैसे दिग्गज नेता को हराने के बाद मेघवाल का कद भी बीजेपी में बढ़ गया। लेकिन खास बात यह रही है कि बूटा सिंह ने अपनी सीट नहीं छोड़ी, दोबारा 1991 में जालोर से ही चुनाव जीता। इसी तरह आगे 1999 में सिरोही से सांसद रहे। हालांकि 2004 में जालोर से चुनाव जीतने के बाद उन्हें बिहार का राज्यपाल बनाया गया।

राशिफल, 02 जनवरी

aries
aries

01 जनवरी, 2021:  कुछ ऐसी घटनाएँ आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो। लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है। आपका कोई दोस्त आज आपकी जमकर तारीफ कर सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

01 जनवरी, 2021:  बच्चे आपके मुताबिक़ नहीं चलेंगे, जो आपके झुंझलाहट की वजह बन सकता है। आपको ख़ुद पर नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि नाराज़गी सभी के लिए नुक़सानदेह है और यह सोचने-समझने की ताक़त को ख़त्म कर देती है। इससे सिर्फ़ मुश्किल बढ़ती है। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। घर में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने बड़ों की राय लें, नहीं तो वे आपसे नाख़ुश और नाराज़ हो सकते हैं। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ। आज अपने विचारों को प्रखर बनाने के लिए आप किसी महान शख्स की जीवन पढ़ सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini
Gemini

01 जनवरी, 2021: अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें। इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं। आज आप ऑफिस के कामों को इतनी तेजी से निपटाएंगे कि आपके सहकर्मी आपको देखते ही रह जाएंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

01 जनवरी, 2021:  असहजता आपकी मानसिक शांति में बाधा पैदा कर सकती है, लेकिन कोई दोस्त आपकी परेशानियों के समाधान में काफ़ी मददगार साबित होगा। तनाव से बचने के लिए मधुर संगीत का सहारा लें। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है। आज का दिन किसी भी धार्मिक स्थल के लिए समर्पित करना अपनी मानसिक शांति बनाए रखने का सर्वश्रेष्ठ साधन हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

01 जनवरी, 2021:  ध्यान और आत्म-चिन्तन लाभदायक सिद्ध होगा। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आपका अड़ियल स्वभाव आपके माता-पिता का चैन छीन सकता है। आपको उनकी सलाह पर ध्यान देने की ज़रूरत है। सकारात्मक बातों पर विचार करने में कोई बुराई नहीं है। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं। सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा, क्योंकि यह मुफ़्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज़ भी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo
Virgo

01 जनवरी, 2021:  शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है; आप महसूस करेंगे कि आप-दोनों में कितना प्यार है। आज का दिन तनाव से मुक्त रहने की कोशिश करें, इसलिए आराम करने पर ज़ोर दें। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

01 जनवरी, 2021:  नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है। सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। आप माता-पिता को ख़ुश करने में कठिनाई महसूस करेंगे। उन्हें समझने और उनके नज़रिए से चीज़ों को देखने की कोशिश करें, आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा। उन्हें आपकी परवाह, स्नेह और समय की आवश्यकता है। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी। आज का दिन अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं। बेकार समय बिताने तो यह बेहतर ही है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

01 जनवरी, 2021:  आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी। आपकी खूबियां आज लोगों को बीच आपको प्रशंसा का पात्र बनाएंगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius
Sagittarius

01 जनवरी, 2021:  अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों पर रुपये ख़र्च कर आप अपने जीवन-साथी को नाराज़ कर सकते हैं। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है। कोई भी काम जब तक पूरा न हो तब तक किसी दूसरे काम में हाथ न डालें, अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको भविष्य में परेशानी हो सकती है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

01 जनवरी, 2021:  आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। अपनी रचनाधर्मिता को नया आयाम देने के लिए अच्छा दिन है। कुछ ऐसे विचार आ सकते हैं जो वाक़ई ज़बरदस्त और सृजनात्मक हों। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius
Aquarius

01 जनवरी, 2021:  धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। बच्चे और परिवार दिन का केंद्र-बिंदु रहेंगे। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। अकर्मण्यता पतन की जड़ है; ध्यान व योगाभ्यास करके आप इस जड़ता को दूर भगा सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

01 जनवरी, 2021:  खाते-पीते वक़्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। आज आपके मन में उदासी रहेगी और आप नहीं जान पाएंगे कि इसका कारण क्या है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327