सेक्टर-1 कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

पंचकूला, दिसंबर 28,2020 :

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वूमेन स्टडीज एंड डेवलमेंट सेल द्वारा ‘सामाजिक मूल्यों का विघटन: महिलाओं की दशा’ पर दो दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया।

प्राचार्या, डॉ अर्चना मिश्रा ने सत्र की अध्यक्षता की और विशेष व्याख्याता एवं वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार बच्चन का परिचय दिया।

प्रतिभागियों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए अवधेश बच्चन ने सामाजिक मूल्यों के विघटन के परिणामस्वरूप बिगड़ती सामाजिक परिस्थितियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने समकालीन परिदृश्य में महिलाओं के आड़े आने वाली चुनौतियों की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने युवाओं में मूल्यों के विकास, युवाओं के संवेदीकरण और पतनशील प्रवृत्ति के मूल्यों को तोड़ने की आवश्यकता को रेखांकित किया ।व प्रो तरुणा ने वेबीबर का समन्वय किया।को-ऑर्डिनेटर प्रो विनीता गुप्ता ने सत्र को कुशलतापूर्वक संचालित करने के लिए सभी तकनीकी आवश्यकताओं की निगरानी और प्रबंधन किया।

महिला प्रकोष्ठ और आईक्यूएसी की सदस्य श प्रो सरिता बिश्नोई, डॉ तराना, श् प्रो ज्योत्सना कौशिक और प्रो सीमा ने कार्यक्रम के आयोजन में मदद की। प्रो मनीषा आंनद और वंदना द्वारा तकनीकी सहायता प्रदान की गई।

एक सौ छह छात्रों ने वेबिनार में ऑनलाइन भाग लिया। बी ए द्वितीय वर्ष से कोमल शर्मा और एम ए द्वितीय वर्ष की छात्रा राखी ने प्रासंगिक सवाल उठाए और अपने विचारों को भी साझा किया।

वर्षा राऊत, जिनहे ईडी ने समन भेजा है

ईडी के समन पर राउत ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘हम कानून का पालन करने वाले हैं. ईडी पर केंद्र सरकार का दबाव है. हम इन चीजों से डरने वाले नहीं हैं. शिवसेना की तरफ से भी ऐसा ही जवाब मिलेगा. हमारे लिए ईडी जरूरी नहीं है। हमने कुछ भी गलत नहीं किया है. परिवार को निशाना बनाएंगे तो वैसा ही जवाब देंगे. भाजपा को पीएमसी और एचडीआईएल की जानकारी हमने दी थी। ईडी भाजपा का कार्यालय बन गया है। भाजपा के कई नेता वहां आते-जाते रहते हैं. कानून से बढ़कर कुछ नहीं है, न मैं और ना आप। किसी भी कीमत पर हम ये सरकार चलाएंगे. मुझे धमकाने की कोशिश की गई लेकिन मैं उनका बाप हूं.’

मुंबई(ब्यूरो):

शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को ED ने समन भेजकर 29 दिसंबर के दिन पेश होने के लिए कहा है. ये नोटिस पीएमसी बैंक घोटाले के सम्बन्ध में भेजा गया है जिसकी जांच ED द्वारा की जा रही है. ये मामला वर्षा राउत द्वारा माधुरी प्रवीण राउत से लिए गए 55 लाख रुपए के एक लोन से जुड़ा हुआ है. कौन हैं वर्षा राउत, माधुरी प्रवीण राउत से उनका क्या संबंध है और माधुरी प्रवीण राउत का पीएमसी बैंक घोटाले से क्या सम्बन्ध है, आइए इस पूरे मामले को विस्तार से जानते हैं.

कौन हैं वर्षा राउत?

संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत पेशे से एक शिक्षिका हैं, सूत्रों के अनुसार वे मुंबई स्थित भांडुप के एक स्कूल के साथ काम करती हैं. साल 1993 में वर्षा और संजय की शादी हुई. उनकी दो बेटियां भी हैं, जिनका नाम पूर्वांशी और विदिता है. राउत परिवार भांडुप की फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित अपने ‘मैत्री बंगले’ में रहता है. संजय राउत द्वारा दायर चुनावी हलफनामे के अनुसार, वर्ष 2014-15 में वर्षा राउत की आय 13,15,254 रुपए थी. वर्षा राउत राजनीतिक लाइमलाईट से अक्सर दूर ही रही हैं. कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के रिकॉर्ड के अनुसार वर्षा राउत, तीन फर्मों, रायटर एंटरटेनमेंट एलएलपी, सनातन मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड और सिद्धांत सिस्कोन प्राइवेट लिमिटेड की पार्टनर हैं.

आपको बता दें कि रायटर्स एंटरटेनमेंट नाम की फर्म वही फर्म है जिसने साल 2019 में ठाकरे नाम की बॉलीवुड बायोपिक फिल्म बनाई थी. वर्षा राउत अपने पति संजय राउत और बेटियों पूर्वांशी और विदिता के साथ इस फर्म में भागीदार हैं. दूसरी फर्म सनातन मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड है, इस फर्म में वर्षा राउत, अरुण बंसल, विमला कुमार और विजय कुमार के साथ साझीदार हैं.

तीसरी फर्म जिसमें वर्षा राउत एक भागीदार है वह है सिद्धांत सिस्कोन प्राइवेट लिमिटेड. इस फर्म में वर्षा राउत, माधुरी प्रवीण राउत और सुप्रिया राजू पारुलेकर के साथ भागीदार है. माधुरी प्रवीण राउत वही हैं जिनसे वर्षा राउत ने 55 लाख रुपये का लोन लिया था, जिसका इस्तेमाल संपत्ति खरीदने के लिए किया गया था. सूत्रों के अनुसार इस लोन में कोई भी जमानत नहीं दी गई थी. संजय राउत के अनुसार, बिजनेस पार्टनर होने के अलावा माधुरी राउत, वर्षा राउत की अच्छी दोस्त भी हैं और और जिस लोन की बात की जा रही है वो एक दशक पुरानी बात है.

फ़िलहाल पीएमसी बैंक घोटाले मामले की जांच कर रही ईडी इस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर सकती है. इससे पहले भी ईडी द्वारा वर्षा राउत को दो बार नोटिस भेजा जा चुका है. ED ने वर्षा राउत को 11 दिसंबर और 22 दिसंबर को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए दो बार समन जारी किए थे. पिछले हफ्ते एजेंसी ने एक और नोटिस जारी किया था जिसमें वर्षा राउत को 29 दिसंबर को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है.

ईडी समन मामला

ईडी ने वर्षा राउत को माधुरी प्रवीण राउत से लिए गए 55 लाख रुपये के लोन के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया है. माधुरी प्रवीण राउत, प्रवीण राउत की पत्नी हैं. प्रवीण राउत, गुरुआशीष कंस्ट्रक्शंस नाम की एक कंपनी के निदेशक हैं जो HDIL (हाउसिंग डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड) की एक सहायक कंपनी है. प्रवीन राउत के गुरुआशीष कंस्ट्रक्शंस कम्पनी के डायरेक्टर रहने के दौरान ही सारंग और राकेश वाधवन HDIL के प्रमोटर थे. राकेश वाधवन और सारंग दोनों ही 6500 करोड़ रुपए के पीएमसी बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी हैं. जिस केस की जांच ईडी कर रही है. यही कारण है कि इस मामले में संजय राउत की पत्नी की भूमिका की जांच करने के लिए ईडी ने वर्ष राउत को समन भेजा है.

आपको बता दें कि प्रवीन राउत को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा इसी वर्ष एक स्लम जमीन के विकास के संबंध में 1030 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था. ईडी ने पिछले ही साल पीएमसी घोटाले के मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. इस मामले में ED ने प्रवीन राउत के बयान भी दर्ज किए हैं और उनपर नजर बनाए हुए भी है.

फ़िलहाल मुंबई पुलिस ने वर्षा राउत की पेशी के सम्बन्ध में ED की ऑफिस के आसपास अपने बंदोबस्त करने शुरू कर दिए हैं. ED द्वारा वर्षा राउत से कहा गया है कि वे 29 तारीख को पेश हों. वहीं पूर्व भाजपा नेता एकनाथ खड़गे जो बीते दिनों भाजपा छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए थे, उन्हें भी एक जमीन के मामले में 30 तारीख को पेश होने के लिए कहा गया है.

भारत के लिए एक विज़न मैप बनाने के लिए पर्याप्त राजनीतिक अनुभव है, लेकिन वह शायद ही इसके बारे में कभी बताते हैं : संजय झा

कांग्रेस आज अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है. पार्टी के स्थापना दिवस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गैरमौजूदगी ने राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म कर दिया है. पार्टी के निलंबित चल रहे पूर्व प्रवक्ता संजय झा ने भी राहुल की गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठाया और कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में परिवर्तन की इच्छा का अभाव है. उन्होंने कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जिस तरह की गलती कर रहा है, उसका खामियाजा उसे आगे उठाना पड़ सकता है.

नई दिल्ली:

एक निजी चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कॉंग्रेस के पूर्व प्रवक्ता संजय झा ने कहा कि पर्याप्त राजनीतिक अनुभव होने के बावजूद, राहुल गांधी पार्टी और भारत के लिए एक विज़न मैप बनाने में विफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के बहुत से वरिष्ठ नेता पिछले काफी समय से गायब हैं, जो एक चिंता का विषया है. झा ने कहा, ‘कांग्रेस में कुछ हासिल करने की भूख, ऊर्जा और महत्वाकांक्षा की जरूरत है.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब वैसे ही प्रदर्शन की जरूरत है, जैसा 1977 के बाद इंदिरा गांधी ने किया था. लेकिन अफसोस की बात ये है कि वर्तमान नेतृत्व में परिवर्तन के लिए कोई इच्छा शक्ति नहीं दिखाई देती है.’

संजय झा से पूछा गया कि कांग्रेस के लिए 2020 बुरा साल रहा, लेकिन आने वाले कुछ ही महीनों में कई राज्यों में चुनाव आने वाले हैं. क्या आपको लगता है कि पार्टी आने वाले सालों में बेहतर कर सकती है? इसके जवाब में झा ने कहा, ‘कांग्रेस को भूख, ऊर्जा और महत्वाकांक्षा की जरूरत है, जैसा 1977 के दौरान इंदिरा गांधी ने करके दिखाया था.’ उन्होंने कहा कि इस तरह के परिवर्तन के लिए वर्तमान नेतृत्व में इच्छाशक्ति की कमी है. तकनीकी रूप से, असम और केरल में कांग्रेस बहुत आगे है, इसके बावजूद वहां लगातार उनके प्रतिद्वंद्वी बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए कांग्रेस को अब आक्रामक अभियान शुरू करना चाहिए. तमिलनाडु में डीएमके को बड़ी ताकत बनकर उभरना चाहिए, हालांकि मुझे लगता है कि पार्टी को सीट-बंटवारे में व्यावहारिक होना चाहिए और गठबंधन की जीत के लिए काम करना चाहिए. पुडुचेरी में कांग्रेस अपना दबदबा जारी रख सकती है. पश्चिम बंगाल पर अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. अगर भाजपा यहां पर अच्छा प्रदर्शन करती है तो टीएमसी को वाम-कांग्रेस के समर्थन की आवश्यकता हो सकती है. ऐसे समय में कांग्रेस पर निर्भर है कि वह 2021 में कुछ बदलाव लाना चाहती है या फिर कुछ समय के लिए गायब होना चाहती है.

संजय झा ने साथ ही कहा कि राहुल गांधी एक अच्छे इंसान हैं और उनके इरादे नेक हैं. उनके पास पार्टी और भारत के लिए एक विज़न मैप बनाने के लिए पर्याप्त राजनीतिक अनुभव है, लेकिन वह शायद ही इसके बारे में कभी बताते हैं. लंबे समय तक उनके पार्टी से दूरी बनाकर रखने से कांग्रेस के अंदर बहुतों का दखल रहा है जो चिंता का विषय है. एक अच्छे नेता की पहचान होती है कि वह खुद से आगे बढ़कर बातचीत शुरू करे.

झा ने कहा, ‘अच्छे नेता को आलोचकों को भी अपने आसपास रखना चाहिए और कार्यकर्ताओं से भी उनका मत लेना चाहिए, जिससे पार्टी को मज़बूत किया जा सके. अफसोस की बात यह है कि राहुल ने सब कुछ किया है पर बहुत कम किया है. मुझे लगता है कि उनकी सबसे बड़ी समस्या ये है कि उनके आसपास के लोग उन तक देश में चल रही राजनीति से जुड़ी जानकारी पहुंचने ही नहीं देते, जिसके कारण वह इन बातों से अनभिज्ञ रह जाते हैं.’

सोनिया गांधी ने उन 23 वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की, जिन्होंने असहमति का पत्र लिखा था लेकिन उनकी मुख्य मांग अभी तक साकार होती नहीं दिखाई दे रही है. पार्टी में नेतृत्व का मुद्दा अभी भी उसी तरह से बना हुआ है. क्या कांग्रेस के पास गांधी से आगे बढ़ने का समय है? इस सवाल पर झा ने कहा कि भारत के लोग भी चाहते हैं कि कांग्रेस अच्छा करे, लेकिन वह भी नया नेतृत्व चाहते हैं. हम रेत में शुतुरमुर्ग की तरह सिर डालकर नहीं बैठ सकते कि सब कुछ ठीक चल रहा है.

Police Files, Chandigarh – 28 December

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 28.12.2020

Three arrested for possessing illicit liquor

          Chandigarh Police arrested Vikrant Singh R/o Village-Pakshiwala Rajpura Distt- Patiala (PB) and recovered 48 Bottles of English liquor from his possession near # 18, Sector-10, Chandigarh on 27.12.2020. A case FIR No. 115, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-03, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Rajinder Kumar R/o # 2915, Mauli Complex, Chandigarh and recovered 32 quarters of country made liquor from his possession near # 2907, Mauli Complex, Chandigarh on 27.12.2020. A case FIR No. 215, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Ajay Kumar R/o # 2712, DMC, Chandigarh and recovered 23 quarters of country made liquor marka santra from his possession near Karan Taxi Stand, DMC, Chandigarh on 27.12.2020. A case FIR No. 180, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady resident of Sector-12A, Panchkula (HR) reported that unknown person stole away complainant’s and her friend purse from complainant’s car No. PB-65AA-2606 parked at paid parking of Sukhna Lake, Chandigarh on 27-12-2020. A case FIR No. 114, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Rajiv Mahajan R/o # 3013, Sector-47/D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Esteem car No. CH-01Z-2817 parked near his residence on the night intervening 22/23-12-2020. A case FIR No. 339, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to Theft

A case FIR No. 179, U/S 380, 511 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Nirmal Kumar R/o # 99 DMC, Chandigarh who reported that unknown person attempted theft by breaking the ATM machine of HDFC in front of his shop i.e. Sai Medicine Chemist, Village Dadu Majra, Chandigarh 27.12.2020. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 198, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Pankaj R/o VPO-Kansal Distt-Mohali (PB) who alleged that driver of car No. CH-01BW-4509 hit to Activa Scooter No. PB-27F-3302 driven by complainant’s cousin namely Sandeep Rana R/o VPO- Kansal Distt- Mohali (PB) at Khalsa Light Point, Sector 7/26, Chandigarh on 24-12-2020. He got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh and later referred to PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 28 दिसंबर

पंचक्ल – 28.12.2020

मारपिटाई व गोली चलाने के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार

                          पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना कालका की टीम ने किसी पुरानी रंजिश के मामलें में जान से मारने की नीयत से गोली चलाने व मारपिटाई करने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सुनील उर्फ सन्नी पुत्र प्रमोद कुमार वासी घाटीवाला पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 12.12.2020 को शिकायतकर्ता मोहन लाल पुत्र दीवान चन्द वासी पपलोहा पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी सहित अन्य 7-8 आरोपियो ने शिकायतकर्ता के साथ दिनाक 12.12.2020 को 9.30 पी.एम. पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई व शिकायतकर्ता की एक्टिवा के आगे कार लगाकर रोककर लाडी रोड डण्डा से मारपिटाई की गई । जिस बारे पुलिस थाना कालका पचंकूला में शिकायत प्राप्त होने पर उपरोक्त आरोपी व अन्य आरोपियो के खिलाफ धारा 147,148,149,323,341,307,452,506 भा0द0स0 तथा 25-54-59 आर्मस अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो अभियोग में आगामी कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 27.12.2020 उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला ने टवेरा गाडी चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                          पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि डिटैक्टिल स्टाफ पचंकूला ने गाडी चोरी करने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नौसाद पुत्र स्व.श्री अकबर वासी साहसपुर जट जिला सहारनपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रामपाल पुत्र जग्गी राम वासी अलीपुर पचंकूला ने शिकायत दर्ज करवाई कि 12.12.2020 को उन्होने अपने गाडी टवेरा खडी कर दी गई है । जब उन्होने 13.12.2020 को सुबह उठकर अपने गाडी नही मिली जिसको किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया है जो प्राप्त सूचना पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में उपरोक्त प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0  के तहत अभियोग दर्ज करके आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अम्ल में लाते हुए । उपरोक्त गाडी चोरी करने वाले आरोपी को कल दिनाक 27.12.2020 को आऱोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत किया गया ।

पंचकुला काँग्रेस ने मनाया पार्टी स्थापना दिवस

पंचकुला – 28-12-20 :

हरियाणा  प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सेलजा ने सेक्टर  9 चंडीगढ़ कांग्रेस मुख्यालय मै कुमारी सेलजा की अध्यक्षता मै 136 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया ईस मोके पर बोलते हुऐ उन्होंने ने कहा कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर हम अपनी पार्टी के राष्ट्रवाद व जनता के हितों के प्रति सच्ची सोच, जो सही मायने में राष्ट्रवाद है का उल्लेख करें।कांग्रेस के लिए जनता के हित सर्वोपरि हैं, हमारी पार्टी ने हमेशा लोगों की भावनाओं के अनुरूप देश हित मे कार्य किए हैं, जो आज इस जनविरोधी भाजपा सरकार में कहीं नजर नहीं आता। राष्ट्रवाद सही मायने में लोगो की सुनवाई कर उनकी भावनाओं को समझना है, केवल प्रचार या दिखावा नही।

पूर्व उप मुख्यमन्त्री चन्द्रमोहन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुऐ कहा कांग्रेस का आज 136  स्थापना दिवस है। 135  साल पहले बनीं इस पार्टी ने आजादी की लड़ाई से लेकर देश की सियासत में सबसे ज्यादा राज्य किया है। आजादी के बाद अधिकतम समय तक इस पार्टी की कमान गांधी परिवार के हाथ में रही है। महज 72 सदस्यों से स्थापित हुई इस पार्टी ने पूरे देश पर राज्य किया। यही नहीं, आजादी की लड़ाई में इस पार्टी का किस तरह का योगदान रहा, इसको देश भुला नहीं सकता है। आज ही के दिन 28 दिसंबर 1885 को महज 72 सदस्यों के साथ में कांग्रेस पार्टी की स्थापना हुई थी।कांग्रेस मीडिया प्रभारी हेमन्त किगरं ने कहा ईस मोके पर कोवीड -19 के प्रोटो काल का भी ध्यान रखा गया 

नगर निगम प्रत्येक शहर सेक्टर में रेहड़ी-फड़ी वालों के पूर्नवास के लिए निगम द्वारा पहल की गई है, ताकि उन्हें एक स्थान पर मूल-भूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके – संयुक्त आयुक्त, संयम गर्ग

पंचकूला, 28 दिसम्बर:

नगर निगम पंचकूला के संयुक्त आयुक्त, श्री संयम गर्ग की अध्यक्षता में सेक्टर-14 स्थित उनके कार्यालय में स्ट्रीट वेंडर सब कमेटी की बैठक आयोजित की गई । बैठक में विभिन्न सेक्टरों के रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए क्षेत्र विकसित करने के लिए विस्तार से चर्चा की गई है।

            निगम के अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, सहायक अधिवक्ता प्रवीन कुमार, वरिष्ठ लेखाकार अधिकारी धर्मपाल, श्रम निरीक्षक किरन वर्मा तथा कमेटी के सदस्य पूर्व उप-मेयर सुनील तलवार, संजय अहूजा तथा रेहड़ी-फड़ी वालों की ओर से भागीरथ सहित अन्य रेहड़ी-फड़ी वाले व निगम अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

            इस अवसर पर बैठक में विभिन्न सेक्टरों के 850 वेंडरों को सम्बन्धित सेक्टरों में एक स्थल पर ही मूल-भूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में विस्तार से चर्चा के साथ-साथ रेट एवं डिजाईनों से सम्बधित विभिन्न पहलुओ पर भी विस्तार से संयुक्त आयुक्त ने विस्तार से विचार-विर्मश किया। रेहड़ी-फड़ी वालों को निगम की ओर से सी0सी0टी0वी0 कैमरे सुरक्षा बीमा, स्वास्थ्य चेक-अप, काल सेंटर, स्वच्छ पेय-जल, साफ-सफाई की सुविधाओं सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जायेगी। आर0ओ0वाटर तथा बीमा जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी।

सर्व ब्राह्मण महासभा रजि के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनील शांडिल्य के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज के द्वारा भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकेट का पुतला दहन कर किया प्रदर्शन।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

बेहट सर्व ब्राह्मण महासभा रजि की एक सभा बेहट क्षेत्र के बेलका ग्राम में मांगेराम शर्माजी के यहां आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग एकत्र हुए। जिसमे लोगो ने अपने अपने विचार रखे और सन्गठन को मजबूत करने पर बल दिया। साथ ही ब्राह्मण समाज द्वारा भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकेट का पुतला दहन किया गया।

आपको बतादे कुछ दिन पूर्व  किसान नेता राकेश टिकैत के द्वारा ब्राह्मणों को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी जिसको लेकर ब्राह्मण समाज मे गुस्सा फूट पड़ा और समूचे प्रदेश में ब्राह्मणों ने इसका विरोध कर उग्र धरना प्रदर्शन कर किसान यूनियन प्रवक्ता कर राकेश टिकैत का पुतला दहन किया साथ ही मांग की राकेश टिकैत ब्राह्मण समाज से माफी मांगे।

डॉ सुनील शाण्डिल्य ने धरना प्रदर्शन पूरा होने के उपरांत सभी ब्राह्मण बन्धुओ का आभार व्यक्त करते हुआ कहा की में अपने मीडिया कर्मियों का धन्यवाद करता हूं जो प्रोग्राम में पहुंचे और सन्गठन  प्रोग्राम को  प्रसारित कर सहयोग किया प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए आयोजक टीम ओर सन्गठन के उपस्थित सभी सदस्यों को भी बहुत बहुत धन्यवाद सन्गठन सदस्य ही सन्गठन की शान होते है जिनमे समाज हित मे कुछ करने की ललक है उन्ही से सन्गठन की पहचान है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर सुनील शांडिल्य जी, डॉक्टर श्रीकांत शर्मा दीपक वत्स, पंडित बालकृष्ण जी ,डॉक्टर के. स्वामी, अरुण शर्मा जी आधार भारद्वाज, गिरीश शर्मा, अक्षय मित्र वत्स , सुनील शर्मा, वैभव जैमिनी , विष्णु शर्मा, पंडित दुर्गा प्रसाद आदि शामिल रहे।

भाकियू (तोमर) ने हाईवे जाम कर ताली व थाली बजाकर काले कानून का किया विरोध

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

भारतीय किसान यूनियन तोमर ने  हाईवे जाम कर मोदी सरकार के द्वारा तीन काले कानूनों के विरोध में संगठन ने ताली व थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि आज लगभग एक महीना दिल्ली धरना प्रदर्शन को हो गया है। किसानों की समस्याओं का सरकार समाधान नही कर रही है। आज  प्रधानमंत्री मोदी  ने मन की बात की  लेकिन 31 दिनों में 35 किसान शहीद हो गए है।लेकिन उनके बीच प्रधानमंत्री जाने को तैयार नही है।आज उसका भाकियू तोमर ने कडा विरोध कर प्रदेश भर में थाली ताली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। संजीव तोमर का कहना है कि ताली व थाली बजाकर कोरोना को भगा सकतै है तो किसानों ने भी काले कानूनों को भगाने का प्रयास किया। भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने  कडे शब्दों में कहा कि कानूंन किसान हित में नही है। जब तक वापस नही होगे भाकियू तोमर विरोध करती रहेगी।

प्रदर्शन करने वालो में पवन त्यागी, सुमित पचेंडा, प्रमोद शर्मा, सन्नी चौधरी, तरुण पचेडा, मंयक शुभम, शमशाद, फरकंद अली,अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

नववर्ष में सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी – अखिलेश सिंह

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के नववर्ष के कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे, जिलाधिकारी
  • नववर्ष में सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी -अखिलेश सिंह
  • शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस शिकंजा कसेंगी

सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों में कोविड-19 की गाईडलाईन का सख्ती से पालन कराये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि नववर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए सक्षम अधिकारी की अनुमति लिया जाना आवश्यक होगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि नववर्ष के दौरान रात्रि में वाहनों की जांच में तेजी लाई जाए। जांच के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाही की जाए।

अखिलेश सिंह ने इस आश्य के आदेश जारी करते हुए सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किये है। उन्होंने कहा कि नववर्ष पर पूर्व अनुमति के बिना कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। कार्यक्रम की अनुमति के समय आयोजक का नाम, पता, मोबाइल नम्बर प्राप्त कर कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अनुमानित संख्या के उपरांत ही सक्षम अधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान की जायेंगी। उन्होंने कहा कि आयोजित कार्यक्रम में कोविड-19 की गाइडलाईन का अक्षरशः पालन किया जाना जरूरी होगा। किसी भी विषम परिस्थिति में आयोजक ही उत्तरदायी होगा। उन्होंने कहा कि किसी हाल या कमरे में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की क्षमता का 50 फीसदी ही एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों को तथा खुले स्थान अथवा मैदान में कार्यक्रम होने की स्थिति में 40 फीसदी कम क्षमता तक माॅस्क, सोशल डिसटेंसिंग, सैनेटाइजर, थर्मल स्कैनिंग तथा हैण्डवाश की उपलब्धता की अनिवार्यता के बाद ही अनुमति प्रदान की जायेंगी। उन्होंने कहा कि आयोजक को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों के लिए निर्धारित संख्या में मास्क, सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियमों की अनदेखी के लिए आयोजक अथवा अनुमति प्राप्तकर्ता ही उत्तरदायी होगा।

जिलाधिकारी ने जनपद के सभी आम जनता का आह्वान किया है कि नववर्ष के कार्यक्रम को अपने घरो के भीतर ही मनायें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कार्यक्रम स्थलों, होटल, रेस्टोरेंट, कैंटीन आदि स्थानों पर समुचित पुलिस व्यवस्था की जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सड़कों पर पेट्रोलिंग व्यवस्था में तेजी लाई जाए। हर घटना को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाही की जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थलों पर ड्रोन कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी रखी जाए। कार्यक्रम स्थल पर माॅस्क न लगाने वाले व्यक्तियों पर मौके पर ही अर्थदण्ड़ लगाया जाए।

अखिलेश सिंह ने यह भी निर्देश दिए है कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाए। भड़काऊ और विद्वेष फैलाने वाली भ्रामक अफवाहों पर निगरानी रखते हुए त्वरित कार्रवाही की जाए। सूचन तंत्र को सक्रिय करते हुए, मदिरा की दुकानों तथा बार आदि पर समुचित पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों पर सर्तक तथा कड़ी निगरानी रखी जाए। आबकारी विभग के अधिकारी अवैध शराब के सम्बन्ध में नियमित रूप से भ्रमण एवं निरीक्षण पर रहें। किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि होटल, रेस्टोरेंट, शाॅपिंग माॅल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मुख्य मार्गों, बाजारों तथा चैराहों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नववर्ष की रात्रि में वाहनों की जांच के लिए विशेष चैकिंग व्यवस्था की जाए। शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाही की  जाए तथा शालीनता के साथ यातायात कि नियामों के प्रति जागरूक किया जाए।