दुष्यंत अपने धरातल से अलग हो चुके हैं : सुशील गुप्ता
पूरनूर, पंचकूला:
आआपा से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने देश के हालिया माहौल (किसान आंदोलन) को लेकर अपनी बात रखी व् किसानों का पक्ष लेते हुए हरियाणा सरकार व् केंद्र सरकार की खूब निंदा की….
उन्होंने कहा उन्होंने न केवल केंद्रीय शासन के बारे में बात की बल्कि हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यत के बारे में भी कहा की वह अपने आपको धरातल से अलग हो गए हैं किसान का मसीहा देवी लाल के पोते किसान से ही दग़ा कर रहे हैं और खट्टर सरकार के विषय में उन्होंने कहा की बाकियों ने तो केवल दग़ा की परंतु इन्होंने तो उन्हें शारीरिक पीड़ा दी…. ठीक है किसान को आंदोलन करने से रोकना था लेकिन इतनी भारी सर्दी में किसी के शरीर पर ठन्डे पानी की मार ही मारी यह काम घोर निंदनीय था उनको ऐसे बिलकुल भी नही करना चाहिए था।
उन्होंने यह भी कहा की किसानों से समझौता किया जायेगा तो दूसरी तरफ मन की बात में यह कह देते हैं की तीनो क़ानून बिलकुल ठीक है इस प्रकार से काम करते हुए सरकार खुद को दो गला साबित क्र रही है और इन क़ानून को ठीक और किसानों द्वारा किये जाने वाले आंदोलन को बेबुनियाद बताने के लिए उन्हें भीड़ में कभी खालिस्तानी दिखाई पड़ते हैं तो कभी विपक्ष की भड़काऊ चाल सब दीखता है बस एक किसानों की समस्या ही नही।
सुशील गुप्ता ने व्यंग्य करते हुए कहा की जो कोई भी भाजपा की विचारधारा से सहमत नही वह राष्टीविरोधी करार दिया जाता है।