नगर निगम द्वारा प्रापर्टी टैक्स डिफाल्टरों की सूची तैयार कर भिजवाये जा रहे है नोटिस- आर. के. सिंह

पंचकूला, 27 नवंबर:

नगर निगम पंचकूला के आयुक्त श्री आर. के. सिंह ने प्रापर्टी टैक्स के संबंध में अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्राथमिकता के आधार पर प्रापर्टी टैक्स को जमा करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने प्रापर्टी टैक्स के डिफाल्टरों की सूची तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर नोटिस भिजवाने के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने प्रापर्टी टैक्स के डिफाल्टरों से विशेषतौर पर आग्रह किया कि वे अपना प्रापर्टी टैक्स शीघ्र जमा करवायें। इस दिशा में उन्हें निगम की ओर से नोटिस भी भिजवाया जा रहा है।

इससे पूर्व उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन-2021 के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वच्छता अभियान को युद्ध स्तर पर लागू करने और इसे जन आंदोलन बनाने की दिशा में भी संबंधित अधिकारियों को कहा। उन्होंने कहा कि आम लोगों की भागीदारी के बिना स्वच्छता अभियान सफल नहीं हो सकता। इसलिये हम सभी को सर्वेंक्षण में उच्च स्थान प्राप्त करने की दिशा में सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में सफाई मित्र विशेषतौर पर अपना महत्वपूर्ण योगदान देें सकते है। निगम की ओर से साफ सफाई के लिये 686 सफाई मित्र लगाये हुए है। उन्होंने घर-घर से कूड़ा इक्ट्ठा करने तथा गीले कूड़े से बायो गैस व खाद बनाने की दिशा में संबंधित अधिकारी से विस्तार से बातचीत की। इसके साथ साथ सेनिटैशन पार्कों की लोकेशन के बारे में भी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करें कि सफाई मित्र अपने कार्य करने के दौरान मास्क, गल्बस का प्रयोग करें। उन्होंने शुल्भ शौचालय, मोबाईल शौचालय व अन्य शौचालयों के बारे में विस्तार से समीक्षा की।

इस अवसर पर बैठक में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, नगर निगम के डिप्टी कमीशनर दीपक सूरा, कार्यकारी अभियंता अंकित लौहान, मुख्य सफाई निरीक्षक साधूराम, पर्यावरण सलाहाकार  प्रियंका चौहान सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 27 नवंबर

27 नवम्बर 2020

सैक्टर 25 पचंकूला शहर में जल्द शुरू होगी नई पुलिस चौकी

                   पचंकूला शहर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एक नई पुलिस चौकी का निर्माण होगा । इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस थाना चण्डीमन्दिर क्षेत्र मे अपराधो पर रोकथाम (चोरी व अन्य इस प्रकार की घटनांओ पर अकुंस लगाने के लिए इस अस्थाई पुलिस चौकी खोलने बारे अनुरोध किया गया है ।  ताकि इस क्षेत्र में होने वाले अपराधो पर अकुंश लगाया जा सके । जलद ही इस अस्थाई पुलिस चौकी का शुभारंभ होगा ।

                 पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 ने कहा कि पचंकूला में सैक्टर 25, थाना चण्डीमन्दिर के अधिकार क्षेत्र में पडता है जो थाना चण्डीमन्दिर से करीब 4 किलोमीटर की दुरी पर दक्षिण दिशा में स्थित है ।  सैक्टर 25 व सैक्टर 26 पचंकूला के साथ यमुनानगर-पचंकूला हाईवे गुजर रहा है तथा इस सैक्टरो के पीछे से घग्गर नदी बहती के साथ साथ यहा पर  वन क्षेत्र  होने के साथ-2 पेट्रोल पम्प , मार्किट तथा मन्दिर भी स्थित है तथा यहा पर बुधवार को सब्जी मण्डी भी लगती है जो इस क्षेत्र में चोरी व स्नैचिगं की वारदाते व अन्य गतिविधियो का खतरा बना रहता है जिसको देखते हुए । इस प्रकार की वारदातो पर अकूश लगाने हेतू सैक्टर 25 पचंकूला में एक अस्थाई पुलिस चौकी की स्थापना की जा रही है जो पुलिस चौकी पुलिस थाना चण्डीमन्दिर के अधिन कार्य कार्य करेगी । ताकि इस क्षेत्र में होने वाली अपराधिक वरदातो पर अकुशं लगाया जा सके व इससे क्षेत्र की सुरक्षा व व्यवस्था मजबूत की जा सकेगी ।

पंचकूला पुलिस नें शोर शराबा करने के जुर्म में आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                             प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जिला पचंकूला मे सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान भुपेन्द्र सिह पुत्र राम अवतार वासी हरमिलापनगर बलटाना पंजाब तथा ब्रहमजोत शर्मा पुत्र भौपाल शर्मा वासी बलटाना पंजाब के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 26.11.2020 को पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए  के. सी. थियेटर सैक्टर 05 पचंकूला के पास मौजूद थी । जो पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम ने देखा कि दो आदमी सार्वजनिक स्थान पर शोर शराबा कर रहे है जिससे आमजन की शान्ति भंग हो रही है तभी पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम ने मौका से आरोपियो को गिरप्तार करके आरोपियो के खिलाफ धारा 160 भा0द0स0 के अभियोग दर्ज करके कार्यवाही अमल मे लाई गई । पचंकूला पुलिस ने पचंकूला क्षेत्र में होने वाले अपराधो पर रोकथाम लगाने हेतु नाकाबन्दी व गस्त पडताल पर ध्यान दे रही है ताकि होने वाली छोटी छोटी अपराधो पर रोकथाम की जा सके ।

पचंकूला पुलिस नें उदघोषित अपराधियो के खिलाफ अभियान चलाकर किया दो उदघोषित अपराधियो को काबू ।

                           प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने लम्बित अभियोगो में उदघोषित अपराधियो को पकडनें के लिए अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पचकूला पुलिस ततपर्ता से कार्यवाही करते हुए उदघोषित अपराधियो को पकडने के लिए ततपर प्रयास करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला की टीम ने दो उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान पूनम वासी डकौली तथा सतीश कुमार पुत्र रिषी पाल वासी चण्डीगढ के रुप में हुई

                प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त दोनो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अलग अलग अभियोग दर्ज किये गये थे जिन अभियोगो में गहनता से तफतीश करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है जो आरोपी सतीश कुमार पुत्र रिषी पाल के खिलाफ दिनाक 14.11.2019 को धारा 174-ए भा.द.स. के तहत अभियोग दर्ज किया गया था जब से आरोपी फरार चल रहा था । कल दिनाक 26.11.2020 को पुलिस चौकी सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने आरोपी को गिरप्तार करके कार्यवाही की गई ।

               आरोपी पूनम वासी डकौली पंजाब के खिलाफ दिनाक 09.03.2020 को पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में धारा 174-ए भा.द.स. के तहत अभियोग दर्ज करके अभियोग में कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम ने मुस्तैदी से कार्य करते हुए आरोपी उपरोक्त को गिरप्तार करके कार्यवाही की गई । जो पचंकूला का यह उदघोषित अपराधियो को पकडने के चलाया गया अभियान अभी जारी है ।

महिला पुलिस पचंकूला ने महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा सलाखो के पीछे ।  

                           प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जिला पचंकूला मे महिलाओ के विरुद अपराधो पर रोकथाम लगाने हेतु तथा अपराधियों की धरपकड करते हुए महिला पुलिसा थाना की टीम ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरप्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नवीन, वासी पचंकूला के रुप में हुई ।

                                प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 25.11.2020 को महिला थाना पचंकूला में उपरोक्त आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी ने महिला के साथ मार पिटाई, दुष्कर्म व धमकी देने बारे शिकायत प्राप्त हुई थी । जो महिला थाना पचंकूला ने शिकायत प्राप्त करके उपरोक्त आरोपी के खिलाप अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।   

सहारनपुर के प्रा.विद्यालयों का किया जा रहा कायाकल्प

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर के प्रा.विद्यालयों का किया जा रहा कायाकल्प, शौचालय ब्लाॅक बनाने के अलावा सौन्दर्यीकरण व नवीनीकरण भी शामिल।

सहारनपुर के 63 परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है। अभी तक 43 विद्यालयों में कार्य पूरा किया जा चुका है और दस पर कार्य चल रहा है। वाॅश इन्स्टीट्यूट ‘स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम’ के तहत नगर निगम, आईटीसी मिशन सुनहरा कल व एसडीए के सहयोग से सहारनपुर में परिषदीय विद्यालयों में शौचालय ब्लाॅक बनाने के साथ-साथ विद्यालयों का सौंदर्यीकरण भी कर रहा है।

नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ‘स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम’ के तहत सहारनपुर के कुल 63 परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प किया जाना है। उन्होंने बताया कि नगर निगम, आईटीसी मिशन सुनहराकल व एसडीए की मदद से वाॅश इन्स्टीट्यूट द्वारा ये कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में परिषदीय विद्यालयों में शौचालय ब्लाॅक बनाने के साथ-साथ विद्यालय का सौन्द्रर्यीकरण एवं नवीनीकरण का कार्य, बच्चों की व्यक्तिगत स्वच्छता, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों की क्षमतावृद्धि,, बाल संसद का सामथ्र्य विकास, एवं स्कूलों में शौचालय ब्लाॅक के मेंटीनेंस को बढ़वा दिया जा रहा है। अब तक 43 विद्यालयों में शौचालय ब्लाॅक, निर्माण के साथ साथ विद्यालय के सौन्द्रीयकरण एवं नवीनीकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि इसी सत्र में दस स्कूलों में शौचालय ब्लाॅक, बनाने व सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। इनमें शिराज काॅलोनी, पुल खुमरान, रामगढ़, ज्ञानागढ़, रामनगर, शाहपुर कदीम, मौअज्जमपुरा व कोलागढ़ के प्राईमरी स्कूलों के अलावा गांधी पार्क व दाबकी जुनारदार के जूनियर स्कूल भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शेष दस स्कूलो में भी शीघ्र ही शौचालय  ब्लाॅक बनाने तथा नवीनीकरण व सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा।

हर व्यक्ति अपनी अलग पहचान बना सकता है:नगरायुक्त

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

नगर निगम में संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि जो जिस पद पर है वहीं अपनी पूर्ण प्रतिभा का प्रयोग से उस कार्य को श्रेष्ठता के साथ संपादित कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करते हुए अपनी अलग पहचान बना सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों में देश प्रेम का भाव जगाये रखते हुए एक आदर्श समाज की स्थापना करना चाहती है।

नगरायुक्त नगर निगम में संविधान दिवस पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डाॅ.भीमराव अंबेडकर और सरदार पटेल ने विषम परिस्थितियों में भी उन्नत सोच के साथ समाज निर्माण और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य किया,यही कारण है कि आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी अपने महापुरुषों के आजादी व राष्ट्र निर्माण में योगदान को भूल न जाए इसलिए आज संविधान दिवस पर संविधान की मूल प्रस्तावना व नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वाचन किया जा रहा है। इससे पूर्व उपनगरायुक्त दिनेश यादव ने संविधान की प्रस्तावना व नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वाचन किया तथा राष्ट्रपिता गांधी, डाॅ. अंबेडकर और सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान पर भी प्रकाश डाला।

नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ. ए के त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान राष्ट्रपिता गांधी जी की सोच पर आधारित है। गांधी जी ने कहा था कि कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न जाये। उन्होंने ही अस्पृश्यता और नारी स्वतंत्रता की बात जोरदार तरीके से की। मिशन शक्ति भी उन्हीं की सोच के आधार पर है।

न्होंने कहा कि हमें ये नहीं सोचना है कि देश ने हमें क्या दिया, बल्कि हमें यह सोचना है कि हम देश को क्या दे रहे हैं,या क्या दे सकते हैं। इसके अलावा डाॅ.वीरेन्द्र आज़म और डाॅ.सपना सिंह ने भी संबोधित किया। संगोष्ठी में लेखाधिकारी राजीव कुशवाह,  अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर, नायब तहसीलदार जनेश्वर सिंह, पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी के अलावा अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

Police Files, Chandigarh – 27 Nov

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 27.11.2020

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Vabhav Sharma R/o Gali No. 1, Dardi Colony, Samana, Patiala, PB (Age 23 years) and recovered 7 gram heroin/smack from his possession near Govt. High School, EWS Colony, Maloya, Chandigarh on 26.11.2020 . A case FIR No. 166, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A girl resident of Sector 44, Chandigarh reported that one unknown person occupant of motor cycle snatched away complainant’s purse containing cash Rs. 1000/-, mobile phone & documents near H.No. 256, Sector 44A, Chandigarh on 26.11.2020. A case FIR No. 227, U/S 379A, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 219, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector-50, Chandigarh who alleged that Randeep Ghoshal and others, members of Unifact Edutech Pvt. Ltd. # 103/104, Vipul Arora Mall, MG road, Gurgaon (HR) cheated Rs. 8,78,000/- from complainant for providing study visa to Germany to complainant’s daughter. Investigation of the case is in progress.

खरीद-फरोख्‍त का आरोपों से घिरे लालू कैली बंगले से हस्पताल में हुए शिफ्ट

बिहार में नवगठित राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार को गिराने की कोशिश के तहत राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के फाेन कॉल की एक और कहानी समाने आई है। हिन्दुस्‍तानी आवाम मोर्चा के अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी तथा विकासशील इंसान पार्टी के अध्‍यक्ष मुकेश सहनी ने इसका खुलासा करते हुए बताया है कि लालू प्रसाद यादव उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। इसके लिए वे लगातार फोन कर रहे थे। मांझी व सहनी के आरोपों से पूर्व उपमुख्‍यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता सुशील कुमार मोदी के उस आरोप को बल मिला है, जिसमें उन्‍होंने लालू प्रसाद यादव द्वारा विधानसभा स्‍पीकर के निर्वाचन में विधायकों की खरीद-फरोख्‍त का आरोप लगाते हुए एक ऑडियो ट्वीट किया है।

रांची/पटना(ब्यूरो):  

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद सियासत जोरों पर है। अब एक बार फिर कैली बंगले से लालू प्रसाद को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज शिफ्ट कर दिया गया है। तो वहीं कथित वायरल ऑडियो मामले को लेकर झारखंड के आईजी जेल ने जांच के आदेश दे दिए हैं। आईजी ने रांची डीसी और एसएसपी के साथ ही रांची जेल के अधीक्षक को भी कहा कि जो मीडिया में ऑडियो चल रहा है, उसकी जांच कर रिपोर्ट सौंपी जाए। जेल आईजी ने यह भी कहा है कि यह सुरक्षा के मामले में लापरवाही ठीक नहीं है। ऐसे मामलों में शिकायत पर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

आईजी की तरफ से लालू यादव की सुरक्षा में तैनात जवानों को निर्देश जारी किया गया है, इसमें कहा गया है कि बिना अनुमति कोई भी लालू यादव से मिल नहीं सकता है। अगर कोई बिना अनुमति मिलता है तो सुरक्षा कर्मियों पर कार्रवाई होगी। बता दें कि बिहार में विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से पहले लालू यादव का एक कथित ऑडियो वायरल हो गया। इसमें लालू यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं। मामले को लेकर बिहार की सियासत गर्मा गई है। बीजेपी और जेडीयू के नेताओं ने वायरल ऑडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

खरीद फरोख्त का आरोप

कथित ऑडियो वायरल होने के बाद लालू यादव पर विरोधी दल गंभीर आरोप लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के चुनाव से पहले लालू यादव ने बीजेपी विधायक को खरीदने की कोशिश की। इसको लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कई आरोप लगाए हैं। पार्टी के अन्य नेताओं ने भी मामले को लेकर आरजेडी नेताओं पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव हुआ, जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा की जीत हुई। सिन्हा ने विपक्ष के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी को हरा दिया।

ललन के बाद अब मांझी व साहनी ने लगाए आरोप

विदित हो कि लालू प्रसाद यादव द्वारा बीजेपी विधायक ललन पासवान (BJP MLA Lalan Paswan) को फोन कर स्‍पीकर के निर्वाचन के दौरान अनुपस्थित हो जाने को कहा गया था। सुशील मोदी ने इसका ऑडियो ट्वीट किया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। जेल में रहते हुए लालू प्रसाद यादव के फोन से बात करने के कथित ऑडियो की जांच शुरू कर दी गई है। इस बीच अब इस मामले में जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी भी कूद गए हैं। दोनों नेताओं ने दावा किया है कि उन्हें भी लालू प्रसाद यादव ने फोन किए थे।

मांझी बोले: मुख्‍यमंत्री बनाने तक का दिया था प्रलोभन

बिहार विधानसभा सत्र के दौरान सदन के बाहर जीतन राम मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने उन्हें जेल से दर्जनों बार फोन किया। लालू प्रसाद यादव ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने और उनके विधायकों को मंत्री बनाने तक के प्रलोभन दिए। मांझी ने कहा कि लालू की ये आदत रही है। वे दबाव बनाने की राजनीति करते हैं। उन्होंने मेरे परिवार के सदस्यों को भी कई बार फोन किया और दबाव बनाने की कोशिश की। हालांकि, कोई उनके प्रलोभन में फंसने वाला नहीं है।

साहनी ने कहा: मेरे पास भी आए लालू यादव के फोन

वीआइपी के अध्यक्ष और पशुपालन व मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने भी कहा कि उनके पास भी लालू प्रसाद यादव के फोन कॉल आए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जवाब देना था, दे दिया। साहनी ने कहा कि लालू की पार्टी को पीठ में खंजर मारने की आदत है। वे खुद इसका शिकार हो चुके हैं। मुकेश सहनी ने इससे अधिक कुछ भी कहने से इनकार किया।

आरजेडी की सफाई: बेबुनियाद आरोप लगाते हैं मांझी

इस मामले में आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने भी सफाई दी है। उन्‍होंने कहा है कि जीतन राम मांझी जैसे नेता की बात का कोई भरोसा नहीं किया जा सकता है। मांझी की आदत है कि वे इस प्रकार के बेबुनियाद आरोप लगाते रहते हैं। हर चुनाव के पहले पाला बदलते हैं और परिवार की राजनीति करते हैं।

आम आदमी पार्टी पंचकुला इकाई ने मनाया स्थापना दिवस

पंचकुला – 26/11

आम आदमी पार्टी की पंचकूला इकाई के अध्यक्ष योगेश शर्मा की अध्यक्षता में आज का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने शपथ ली कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते वे पार्टी के नाम को सार्थक करेंगे और आम आदमी की समस्याओं को जड़ से समाप्त करने का अथक प्रयास करेंगे ।

इस अवसर पर योगेश्वर शर्मा ने बताया कि नगर निगम के आगामी चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी योगेश्वर ने अन्य पार्टियों को चेताया कि अब वे अपने जुमलेबाजी से बाज आएँ क्योंकि जनता अब उनकी बातों में आने वाली नहीं।

तीन और ने महबूबा के बयानों से आहात हो कर पार्टी छोड़ि

पार्टी के सदस्य पीडीपी की लीडरशिप की तरफ से आ रहे बयानों से भी खासे नाराज हैं. उन्होंने लिखा कि एनसी की बी-टीम बनने के अलावा पार्टी नेतृत्व ने हाल ही में ऐसे भड़काऊ और विवादित बयान दिए हैं, जो पार्टी के संस्थापक के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है.उन्होंने लिखा, इस स्थिति के चलते और दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद के शिष्य होने के नाते हमारे लिए ऐसी पार्टी में काम करना मुश्किल हो रहा था, जो एनसी की बी टीम बनी हुई है. हम भारी मन के साथ पार्टी छोडऩे के इस मुश्किल फैसले को लेने के लिए मजबूर हैं, वह पार्टी जिसे हमने दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद साहब के शिष्यों के तौर पर बनाया था.

जम्मू/कश्मीर(ब्यूरो):

जम्मू-कश्मीर में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल के मतदानों में कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के सदस्य लगातार उनका साथ छोड़ते जा रहे हैं. हाल ही में तीन और सदस्य पार्टी से अलग हो गए हैं. एक महीने पहले ही तीन सदस्यों ने पार्टी को अलविदा कहा था. इन सदस्यों ने आरोप लगाया है कि पीडीपी अपने सिद्धांतों से हटकर अब नेशनल कांफ्रेंस की ‘बी-टीम’ बनती जा रही हैं. जम्मू-कश्मीर में 8 चरणों में डीडीसी के चुनाव होने हैं. इनकी शुरुआत 28 नवंबर से हो जाएगी, जो 19 दिसंबर तक जारी रहेगी. वहीं, मतगणना 22 दिसंबर को होगी.

इस बार दमन भसीन, फलैल सिंह और प्रीतम कोटवाल ने पीडीपी से खुद को अलग कर लिया है. इन सदस्यों ने पत्र में लिखा, ‘राजनीतिक करियर को दांव पर लगाकर हम पीडीपी के गठन के पहले दिन ही इसमें शामिल हो गए थे. जिसका मकसद भ्रष्ट और वंशवाद एनसी का विकल्प प्रदान करना था.’ उन्होंने लिखा, ‘दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद के पास सांप्रदायिक और ओछे तत्वों को हटाने का एक नजरिया था. लेकिन दुर्भाग्य से पार्टी नेतृत्व ने एनसी की बी-टीम बनने के लिए मुफ्ती साहब के एजेंडे को छोड़ दिया है.’

महबूबा मुफ्ती के बयानों पर भी सवाल उठाए

पार्टी के सदस्य पीडीपी की लीडरशिप की तरफ से आ रहे बयानों से भी खासे नाराज हैं. उन्होंने लिखा, ‘एनसी की बी-टीम बनने के अलावा पार्टी नेतृत्व ने हाल ही में ऐसे भड़काऊ और विवादित बयान दिए हैं, जो पार्टी के संस्थापक के मूल सिद्धांतों के खिलाफ हैं.’ उन्होंने लिखा, ‘इस स्थिति के चलते और दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद के शिष्ट होने के नाते हमारे लिए ऐसी पार्टी में काम करना मुश्किल हो रहा था, जो एनसी की बी टीम बनी हुई है. हम भारी मन के साथ पार्टी छोड़ने के इस मुश्किल फैसले को लेने के लिए मजबूर हैं, वह पार्टी जिसे हमने दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद साहब के शिष्यों के तौर पर बनाया था.’

पहले भी पार्टी छोड़ चुके हैं पीडीपी नेता

बीते अक्टूबर में टीएस बाजवा, वेद महाजन और हुसैन ए वफा ने भी पार्टी छोड़ दी थी. इन सदस्यों ने भी पार्टी छोड़ने का कारण महबूबा मुफ्ती के कुछ कामों और गैरजरूरी बयानों को बताया था. इन तीनों सदस्यों ने मुफ्ती के तिरंगे वाले बयान के बाद इस्तीफा दिया था. मुफ्ती ने कहा था कि उनकी पार्टी के सदस्य तब तक तिरंगा नहीं उठाएंगे, जब तक उन्हें जम्मू-कश्मीर के झंडे की अनुमति नहीं मिल जाती.

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 26/11

पंचकुला – 26/11 :

महिला पुलिस पचंकूला ने पोक्शो एक्ट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल     

                  प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जिला पचंकूला मे अपराधो पर रोकथाम लगाने तथा अपराधियो की धरपकड करते हुए दिनाक 25.11.2020 को दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए महिला पुलिस पंचकूला थाना की टीम ने पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान अकिंत वासी पचंकूला के रुप में हुई । 

                 प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 अगस्त 2020 को शिकायतकर्ता ने महिला थाना पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह रात को खाना खा कर सो गये तो रात को शिकायतकर्ता ने अपनी नाबालिगं लडकी (पौती) को उसके बिस्तर देखा तो वह वहा पर नही मिली जिसको आसपास तलाश किया गया । जब वह सुबह 4 बजे बाथरुम में चैक करने गयी तो बाथरुम में बेहोश मिली जब होश होने पर पीडीता लडकी ने सब कुछ बता दिया तभी शिकायतकर्ता ने महिला थाना पचंकूला मे कानूनी कार्यवाही हेतु शिकायत दर्ज करवाई महिला व बच्चो के विरुद अपराध पर महिला थाना पचंकूला ने ततपर्ता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया । जो अभियोग में आगामी जाँच हेतु कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

क्राईम ब्रांच पचंकूला ने नशे के तशकरो पर कडी कार्यवाही करते हुए 06 किलो 400 ग्राम गांजा सहित आरोपी को गिरप्तार किया

                              प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जिला पचंकूला मे नशे की रोकथाम तथा नशे के तशकरो पर कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये । जिन निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने गस्त पडताल करते हुए नशे गांजा की तशकरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रिपु पुत्र वीर बहादुर वासी टिपरा परमाणु हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।  

                             प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने नशे के तशकरो पर कडी रोकथाम करते हुए कल दिनाक 25.11.2020 को गस्त पडताल के दौरान कालका क्षेत्र से हाईवे शिमला के पुल के निचे से पंचकुला की तरफ मुडने लगे तो एक नौजवान लडका जिसके दाहिने हाथ मे एक निले रंग का प्लाटिक का कट्टा पकडा हुआ था जो सामने से आ रही पुलिस पार्टी की बत्ती लगी गाडी को देखकर वह लडका एक दम मुडकर तेज कदमो से गांव टिपरा की और चलने लगा जो लडके पर संदेह जनक व्यक्ति होने का शक होने पर गाडी से उतरकर मन नि0 ने साथी मुलाजमान की ईमदाद से लडके को काबु करके उसका नामपता पुछा जिसने अपना नाम रिपु पुत्र वीर बहादुर सिहं वासी गांव टिपरा थाना परमाणु जिला सोलन हि. प्र. बतलाया जो रिपु उपरोक्त के दाहिने हाथ मे पकडे प्लासिट के कट्टा को खोलकर चैक करने पर उसके अन्दर सुखा पत्ती नुमा वा बीज सहित पद्रार्थ बरामद हुआ जिसको अनुभव के आधार पर सुघ कर, नशीला पदार्थ गांजा शिनाख्त हुआ । जिसका ईलैक्ट्रोनिक कांटा से वजन करने पर कुल वजन प्लास्टिक कट्टे सहित 6 किलो 400 ग्राम हुआ । जो उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 20-61-85 NDPS ACT  का  पाया जाने पर पुलिस थाना कालका में अभियोग दर्ज करके आरोपी को नशीला पदार्थ सहित आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत किया गया ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें साईकिल सवार सिक्यूरीगार्ड से मोबाईल स्नैचिग के मामलें में आरोपियो को लिया रिमाण्ड पर

                           प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जघन्स अपराधो पर जल्द से जल्द व ततपर्ता से कार्यवाही करते हुए साईकिल पर सवार सिक्यूरिटी गार्ड से मोबाईल फोन स्नैच करने के मामलें में क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला ने आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सन्नी कुमार पुत्र विरेन्द्र सिह वासी डबडिया जिला रोहताश बिहार , अजय श्री वास्तव पुत्र महेन्द्र श्री वास्तव वासी कचुआ जिला रामपुर उतर प्रदेश हाल कुण्डी सैक्टर 20 पचंकूला तथा रघुवीर सिह उर्फ पुन्नु पुत्र सन्सार सिह वासी बबरपुर जिला बिजनौर उतर प्रदेश हाल गाँव कुण्डी सैक्टर 20 पचंकाल के रुप में हुई ।

(वारदात का सार) प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 19.11.2020  को शिकायतकर्ता अजीत कुमार पुत्र श्री शिवचरण गाव सेगडा थाना महेन्द्रगढ जिला महेन्द्रगढ हाल म0न0 1175 सैक्टर 11 पंचकुला थाना सैक्टर 5 जिला पंचकुला जो कि दक्ष प्राईवेट सिक्योरटी प्राईवेट लिमिटिड मे ग्रवमैन्ट पोलटैनिन्क सै0 26 पंचकुला मे बतौर सिक्योरटी गार्ड नौकरी करता है  जो कल दिनाक 18-11-2020 को शाम को डियुटी खत्म करके अपनी साईकल से अपने घर पर जा रहा था । जब वह ठेका शराब सै0 21 पंचकुला से थोडा आगे बने ब्रेक से थोडी दूरी पर पहंचा तो पीछे से मोटर साईकल सवार ने मेरी साईकल मे टक्कर मारी मे सडक पर गिर गया मोटर साईकल पर 4 लडके बैठे थे जिन्होने मेरे साथ मारपीट की वा मेरे बाया कुहला मे एक लडके ने चाकु से बार किया वा दुसरे ने मेरी पेन्ट की जेब से मेरा मोबाईल फोन मार्का OPPO A71 बा रंग सफेद वा GOLD जबरदस्ती छिन्न लिया औऱ वह सभी नौजवान लडके अपनी काले रंग की सपलैन्डर मोटर साईकल पर मौका से भाग गये जिनको मे सामने आने पर पहचान सकता हुँ जो कुछ देर के बाद वहा पर पुलिस की PCR गाडी आ गई जिन्होने मुजे ईळाज के लिए सरकारी हस्पीटल सै0 6 पंचकुला पहुचाया जहा पर डा0 साहब ने पट्टी करने के बाद मुझे छुट्टी दे दी औऱ मे अपने कमरे पर आ गया था जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचकूला में प्राप्त होने पर उक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 379 B,34 IPC के तहत अभियोग दर्ज करके आगामी कार्यवाही करते हुए तथा अभियोग में आगामी जांच तफतीश हेतु क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला में भेजी गई जिस अभियोग मे क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पचंकूला ने अभियोग से गहनता से  जाँच करते हुए कल दिनाक 25.11.2020 उपरोक्त तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत 3 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ताकि इन आरोपियो से अन्य वारदातो का भी खुलासा हो सकता है ।

केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि सुधार बिलों का विरोध कर रहे किसानों की आवाज को दबाने के लिए कुत्सित प्रयास कर रही है : चंद्रमोहन

पंचकूला 26 नवंबर:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि  हरियाणा सरकार, केंद्र सरकार द्वारा तीन  कृषि सुधार बिलों का विरोध कर रहे किसानों की आवाज को दबाने के लिए कुत्सित प्रयास कर रही है और आज संविधान दिवस के अवसर पर, जिस प्रकार से दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर  आंसू गैस के गोले और कड़कती ठंड में पानी की बौछार डलवा कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है उससे प्रदेश में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का असली चेहरा बेनकाब हो गया है।       

चन्द्र मोहन ने कहा कि हमारे देश भक्तों और महान शूरवीरों ने अपने प्राणों की आहुति इस लिए नहीं दी थी कि, संविधान दिवस के अवसर पर देश के अन्नदाता किसान और असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रर्मिकों और बेरोजगार युवाओं को अपने अस्तित्व को बचाने के लिए केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करने के लिए हड़ताल और विरोध का सहारा लेने पर विवश होना पड़ें। मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि क्या अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से इस देश के किसानों को अपनी बात गुगीं-बहरी सरकार को जगाने के लिए दिल्ली जाने का अधिकार नहीं है।  

         ‌         उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से रात के अंधेरे में उग्रवादियों की तरह किसान नेताओं को गिरफ्तार किया गया और अवैध तरीके से उन्हें  नजरबंद किया गया है, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए देश का पेट पालने वाले  किसान मजदूर महत्वपूर्ण नहीं है अपितु उसके लिए कारपोरेट घराने महत्वपूर्ण हैं,जिनको लाभ पहुंचाने के लिए उनके  इशारों पर यह सरकार काम कर  रही। है।  उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से निहत्थे और निरपराध  किसानों पर बर्बरतापूर्ण और बेरहमी पूर्वक तरीके से आंसू गैस  के गोले और पानी की बौछार  इस सर्दी के मौसम में छोड़ी गई और लाठियां भांजी गई , उसने अंग्रेजी हुकूमत की याद ताजा कर दी है।   

                  चन्द्र मोहन ने कहा कि  गठबंधन सरकार का यह फैसला आने वाले समय में उनके कफ़न में आखरी  कील साबित होगा। उन्होंने कहा कि अपनी फसल के उचित दाम मांगना अगर अपराध है, तो मैं भी इसका दोषी हूं, क्योंकि एक किसान होने के नाते मुझे संविधान ने यह अधिकार दिया है कि मैं  अपनी फसल  को  उचित मूल्य पर बेच सकूं‌। इसका मुझे अधिकार है । कोई भी कानून किसी पर जबरदस्ती  तरीके से थोपा नहीं जा सकता है।

   ‌              उन्होंने किसानों की  वकालत करते हुए कहा कि किसानों को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज को उठाने से दिल्ली जाने से रोकने की बजाय  उनकी जायज मांगों को पूरा करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के बारे में अलग से कानून बना कर उनकी वेदनाओं ओर कष्ट को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, केन्द्र सरकार को अड़ियल रवैया त्याग कर तीनों क़ृषि कानूनों को तुरंत वापिस लेना चाहिए, ताकि किसानों के हितों पर डाका डालने से उन्हें बचाया जा सके।