सुशील मोदी ने ट्वीट कर तेजश्वि को उनके जमानत पर बाहर होने की बात याद दिलाई

सुशील मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया कि तेजस्वी यादव को भी इस्तीफा दे देना चाहिये। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उन्होंने लिखा कि तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार से जुड़े इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) घोटाले में आरोपित हैं। सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव मामले में न केवल चार्जशीटेड हैं बल्कि अभी जमानत पर हैं। कोरोना के कारण भष्ट्राचार के मामले का ट्रायल रुका हुआ है। किसी भी दिन घोटाले की जांच फिर शुरू हो सकती है। आने वाले दिनों में नेता प्रतिपक्ष के पद पर आसीन होने से पहले उन्हे इन आरोपों पर सफाई देनी चाहिए।

पटना:  

बिहार में नई सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बन गई है, लेकिन विवादों से दामन अब भी नहीं छूट रहा है. नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्री बने डॉ. मेवालाल चौधरी ने विरोधी दलों के भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. जबकि उन्‍होंने तीन पहले ही मंत्री पद की शपथ ली थी. जबकि डॉ. मेवालाल चौधरी के इस्‍तीफे के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी और तेजस्‍वी यादव पर पलटवार किया है.

सुशील मोदी ने ट्वीट कर साधा निशाना

बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तेजस्वी यादव को भी इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि वो भ्रष्टाचार से जुड़े आईआरसीटीसी (IRCTC) घोटाले में न केवल चार्जशीटेड बल्कि जमानत पर हैं. कोविड के कारण ट्रायल (trial) रुका हुआ था और यह किसी भी दिन शुरू हो सकता है.

विवादों में घिरे शिक्षा मंत्री ने किया पदभार ग्रहण, फिर दिया इस्‍तीफा

विवादों में घिरे शिक्षा मंत्री डॉ. मेवालाल चौधरी ने आज ही पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि जो हमारे खिलाफ बोल रहे हैं और यह कह रहे है कि मेरी पत्नी की मौत के लिए मैं जिम्मेवार हूं, उनके खिलाफ आज ही 50 करोड़ की मानहानि का केस करूंगा और आज ही उनके पास लीगल नोटिस जाएगा, लेकिन शाम होते होते उन्‍होंने इस्‍तीफा देकर सभी को चौंका दिया है. आपको बता दें कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के कुलपति रहते समय मेवालाल चौधरी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और उन पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी. इसके बाद जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) से उन्हें निलंबित कर दिया गया था. यही वजह है कि विपक्ष लगातार नीतीश सरकार को टारगेट पर ले रही है.जबकि आज भी तेजस्‍वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला है.  उन्‍होंने कहा, ‘मैंने कहा था ना आप थक चुके है इसलिए आपकी सोचने-समझने की शक्ति क्षीण हो चुकी है.जानबूझकर भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाया, थू-थू के बावजूद पदभार ग्रहण कराया और कुछ घंटे बाद इस्तीफ़े का नाटक रचाया. असली गुनाहगार आप हैं. आपने मंत्री क्यों बनाया??आपका दोहरापन और नौटंकी अब चलने नहीं दी जाएगी?

मेवालाल पर हैं ये आरोप

गौरतलब है कि तारापुर के नवनिर्वाचित जेडीयू विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी को पहली बार कैबिनेट में शामिल किया गया है. राजनीति में आने से पहले वर्ष 2015 तक वह भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति थे. वर्ष 2015 में सेवानिवृत्ति के बाद राजनीति में आए. इसके बाद जदयू से टिकट लेकर तारापुर से चुनाव लड़े और जीत गए. लेकिन, चुनाव जीतने के बाद डॉ. चौधरी नियुक्ति घोटाले में आरोपित किए गए. कृषि विश्वविद्यालय में नियुक्ति घोटाले का मामला सबौर थाने में वर्ष 2017 में दर्ज किया गया था. इस मामले में विधायक ने कोर्ट से अंतरिम जमानत ले ली थी.

अपात्र अंत्योदय कार्ड धारक तुरंत कार्ड सरेंडर करें वरना होगी वसूली…. डी,एम

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने अंत्योदय कार्ड के लिए पात्रता की सूची जारी करते हुए चेतावनी जारी की है कि, अपात्र कार्डधारक अपने कार्ड समर्पित करके निरस्त करवा लें, अन्यथा जांच में अपात्र पाए जाने पर कार्ड बनने से लेकर अभी तक की सामग्री की पूरी धनराशि वसूली जाएगी।

जिलाधिकारी ने जारी आदेश में 10 बिंदुओं के अन्तर्गत पात्रता घोषित करते हुए बताया कि, अपनी ज़मीन, पक्का मकान, गैस, बैल, ट्रैक्टर, ट्रॉली, निश्चित व्यवसाय, मुर्गी पालन/गौ पालन, शासन से वित्तीय सहायता प्राप्त व्यवसाय, विद्युत कनेक्शन नहीं होना चाहिए, वहीं एकल महिला/विधवा महिला/60 वर्ष से अधिक आयु की बीमार महिलाएं, जिनका जीविका का कोई साधन न हो एवं आनुपातिक व्यवस्था के अनुसार आदिवासी जनजाति के लोग ही अंत्योदय कार्ड के पात्र हैं, जिनका जनपद का लक्ष्य एवं कोटा 54618 था जो पूरा होने के बावजूद अभी भी काफी संख्या में ऐसे प्रार्थना पत्र आ रहे हैं जो इस योजना के पात्र हैं। 

लव जिहाद पर विधान सभाओं में कानून पारित करना असंवैधानिक : सीएम गहलोत

गहलोत ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि लव जिहाद भाजपा द्वारा राष्ट्र को विभाजित करने और सांप्रदायिक,सद्भावना को बिगाड़ने के लिए निर्मित शब्द है। उन्होंने कहा कि विवाह व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला है। इस पर अंकुश लगाने के लिए एक कानून लाना पूरी तरह से असंवैधानिक है। यह कानून किसी भी अदातल में खड़ा नहीं होगा। लव में जिहाद का कोई स्थान नहीं होता। गहलोत ने कहा कि वे राष्ट्र में एक ऐसा वातावरण बना रहे हैं, जहां वयस्क राज्य की शक्ति की दया पर अपनी सहमति देंगे। विवाह एक व्यक्तिगत निर्णय है और वे उस पर अंकुश लगा रहे हैं।

जयपुर.

 उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाए जाने के मुद्दे पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने निशाना साधा है. सीएम ने लव जिहाद बिल को लेकर ट्वीट करते हुये कहा कि बीजेपी ने देश को बांटने और साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए लव जिहाद शब्द ईजाद किया है. शादी व्यक्तिगत आजादी का मामला है. शादी को रोकने के लिए लाया जाने वाला कोई भी कानून पूर्णतया असंवैधानिक है.

सीएम ने गहलोत ने एक के बाद एक लगातार 3 ट्वीट कर कहा, ‘यह किसी अदालत में नहीं टिकेगा. प्यार में जिहाद का कोई स्थान नहीं है. वे देश में ऐसा माहौल बना रहे हैं, जहां वयस्क लोगों की सहमति राज्य की दया पर निर्भर हो जाएगी. शादी निजी फैसला है और वे इसमें रुकावट डाल रहे हैं. यह व्यक्तिगत आजादी को छीनने जैसा है. यह साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की चाल और सामाजिक टकराव को बढ़ाने वाला कदम है. इसके साथ ही संविधान के उस प्रावधान का अनादर है, जिसमें राज्य किसी नागरिक के साथ किसी भी आधार पर किसी तरह का भेदभाव नहीं कर सकता.

Love Jihad is a word manufactured by BJP to divide the Nation & disturb communal harmony. Marriage is a matter of personal liberty, bringing a law to curb it is completely unconstitutional & it will not stand in any court of law. Jihad has no place in Love.1/— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 20, 2020

सीएम ने ट्वीट में लिखा है लव जिहाद बीजेपी (BJP) की ओर से देश को बांटने और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए गढ़ा गया एक शब्द है. सीएम ने लिखा है कि विवाह व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला है. इस पर अंकुश लगाने के लिए एक कानून लाना पूरी तरीके से हमें असंवेधानिक है. पर यह कानून भी किसी अदालत में स्टैंड नहीं करेगा. 

They are creating an environment in the nation where consenting adults would be at the mercy of state power. Marriage is a personal decision & they are putting curbs on it, which is like snatching away personal liberty.2/— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 20, 2020

सीएम ने लिखा है कि लव में जिहाद का कोई स्थान नहीं है. ऐसे कानूनों के जरिए बीजेपी (BJP) राष्ट्र में भय का वातावरण बना रही है, जहां असहमति व्यक्त करने राज्य की शक्ति की दया पर निर्भर होंगे. सीएम ने लिखा है कि विवाह एक व्यक्तिगत निर्णय है और वह उस पर अंकुश लगा रहे हैं. यह व्यक्तिगत स्वतंत्रता को छीनने जैसा है. 

It seems a ploy to disrupt communal harmony, fuel social conflict & disregard constitutional provisions like the state not discriminating against citizens on any ground.3/— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 20, 2020

श्री प्राचीन शिव मंदिर के साथ सेवा भारती द्वारा संचालित बाल पालक केंद्र सेक्टर 43 -A में रुद्राक्ष का रोपण सम्पन्न हुआ

चंडीगढ़ संवाददाता :

भारत विकास परिषद् व हिन्दू पर्व महासभा के सामूहिक प्रयास से चंडीगढ़ में रुद्राक्ष के पोधो का विधि विधान से रोपण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 20-11 -20 को श्री प्राचीन शिव मंदिर के साथ सेवा भारती द्वारा संचालित बाल पालक केंद्र सेक्टर 43 -A में रुद्राक्ष का रोपण सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद् से अजय सिंगला प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ ज़ोन, अशोक गोयल उपाध्यक्ष संपर्क चंडीगढ़ प्रांत व अध्यक्ष वेस्ट जोन उपस्थित रहे। हिन्दू पर्व महासभा से बी पी अरोड़ा अध्यक्ष, राजेन्द्र गुप्ता उपाध्यक्ष , व अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

प्रदीप शर्मा अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद चण्डीगढ़ महानगर , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से चंडीगढ़ महानगर सेवा प्रमुख रवीन्द्र नाथ, संचालिका शिशु पालक केंद्र भी उपस्थिति रहे।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 20 नवंबर

दिनांक 20, नवम्बर  2020.

पचंकूला पुलिस ने जाली वोट डालते हुए पकडे जाने के मामलें में 6 साल से उदघोषित अपराधी (पी0ओ0) को गिरफ्तार करके भेजा जेल    

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जिला पचंकूला में अपराधो पर रोकथाम लगाने के लिए तथा पी0ओ0 अपराधियो को जल्द से जल्द पकडने के लिए चलाये गये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला नें अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए एक पी0ओ0 अपराधी को जाली वोट डालते हुए पकडे जाने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दिप्पी सिह पुत्र जन्टा सिह वासी धर्मपुरा जिला मान्सा पंजाब के रुप में हुई ।

                    प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 में चुनाव में जाली वोट डालते हुए पकडा गया था । जिसके खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला में धारा 419,171 एफ तथा 511 भा.द.स के मामला दर्ज किया गया था । जिस मामलें मे उपरोक्त आरोपी 2014 से पी0ओ0  अपराधी हो गया था जिसके खिलाफ दोबारा उदघोषित अपराधी के तहत अभियोग दर्ज करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

पचंकूला पुलिस कोरोना सक्रमण से बचने के लिए कर रही है जागरुक     

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जिला पचंकूला बढते कोरोना सक्रमण को देखते हुए सामाजिक दुरी बनाये रखने व मास्क पहनने के लिए जागरुक किया जा रहा है ताकि इस बढते कोरोना सक्रमण पर नियत्रण किया जा सके ।

                 यातायात पचंकूला पुलिस भी कोरोना से बचने के लिए आप लोगो को लाऊड स्पीकर के द्वारा प्रसारण करके कोरोना के बचाव हेतु सरकार के द्वारा दिये गये निर्देशो की पालना करने बारे अवगत करवाया जा रहा है ।

                 पचंकूला पुलिस ने लगे पुलिस नाको पर सख्ताई करते हुए चैकिगं के दौरान बिना मास्क पहनने वालो के चालान किये जा रहे है व कोरोना सक्रमण  से बचने के लिए अवगत करवाया जा रहा है ।  

ग्रामीण क्षेत्रो में भी मास्क ना पहनने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जैसे कि पुलिस चौकी मौली की टीम ने मास्क ना पहनने वालो के खिलाफ कडी सख्ताई की जा रही है ।

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला ने चोरी की वारदातो का खुलासा करते हुए कम्पनी से बैट्ररी चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जिला पचंकूला में अपराधो पर रोकथाम लगाने के लिए तथा अपराधियो को जल्द से जल्द पकडने के लिए चलाये गये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए डिटैक्टिल स्टाफ सैक्टर 25 पचंकूला ने चोरी की वारदातो पर लगाम देने के लिए चोरी किये गये बैट्ररीयो के सैल के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मौहम्द नदीम वासी जिला शामली उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

                 प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 22 अक्तूबर 2020 को शिकायतकर्ता गगन दीप पुत्र श्री योग राज वासी 96 ग्रीन पार्क, पीछे सिविल होस्पिटल यमुना नगर। ने शिकायतदर्ज करवाई कि दिनाक 21/22-10-2020 की रात को हमारे पास गांव खंगेसरा IN-ID-1100235 साईट का अलार्म आया । हमने अलार्म अपनी कम्पनी के तकनीकी देखरेख करने वाले को दिया अशोक कुमार ने अपनी साईट पर जाकर देखा कि एक एल्टो कार स्फेद रंग की और हमे रास्ते मे एक महीन्द्रा पिकअप गाडी जिसकी न0 पलेट न0 नही थी। इसका पीछा हमने पतरेडी से साहा तक किया । हमने सूचना 100 न0 पर भी की गई है। टैक्नीशियन ने यह सूचना दी कि खंगेसरा साईट से Amul Raja 600 AH के 24 cell चोरी हो गये। हमने साईट पर जाकर देखा कि साईट से बैटरी सैल चोरी होना पाये गये है । जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस चौकी रामगढ में प्राप्त होने पर धारा 457,380 IPC का पाया जाने पर अभियोग दर्ज करके कार्यवाही करते हुए आगामी तफतीश हेतु डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला ने अभियोग में गहनता से जांच करते हुए आरोपी को गिरप्तार कर लिया गया

पचंकूला पुलिस नें घर में घुसकर महिला पर हमला करने के जुर्म पाँचआरोपियो को गिरप्तार किया गया ।

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जिला पचंकूला में अपराधो पर रोकथाम करने के लिये विशेष अभियान चलाये गये जिन अभियानो के तहत पचंकूला पुलिस ने अपराधो पर रोकथाम लगाते हुए होने वाले अपराधो पर कडी कार्यवाही करने वाले अपराधियो पर नकेल कसी जा रही है जिस के तहत कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 18.11.2020 को पुलिस थाना कालका लडाई झगडा करने के मामलें में अपराधियो को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र कंवर सेन वासी इन्दिरा कालौनी , महेन्द्र पुत्र नन्हे सिह सेन वासी इन्दिरा कालौनी मनीमाजरा, राजेन्द्र पुत्र नन्हे सिह वासी गंगा कालौनी कालका पचंकूला, टीन्कू पुत्र नन्हे सिह वासी गंगा कालौनी कालका पचंकूला तथा मुरारी उर्फ कृष्ण पुत्र दुली राम वासी एच.एम.टी. पिन्जौर के रुप में हुई ।

                       प्राप्त जानकारी के अनुसार दिंनाक 18.11.2020 को शिकायतकर्ता शीला देवी शीला देवी पुत्री ओमप्रकाश ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने  पिता के घर भईया दूज मनाने आई थी मैं घर पर अकेली थी । जो कि 15 लडके गाडीयो मे आए और शिकायतकर्ता  के ऊपर हमला बोल दिया । जिनका नाम राजिन्दर , सूरज , टींकू , कीरसन आदि आए और उनके साथ औऱ भी लडके थे । मेरी दोनों कानो की बालियां और कोका औऱ एक गले का पैडल खींच ला औऱ घर के दरवाजे तोड दिए शीशे तोड दिए । औऱ फ्रिज तोड दिया। यह वारदात उन्होने रात को 10 बजे के करीब की  और मेरे सिर में गहरी चोट लगी ।जो प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना कालका ने ततपर्ता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 148,149,323,427,452 भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

Police Files, Chandigarh – 20 November

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 20.11.2020

Missing/Abduction

A person resident of Village Kishangarh, Chandigarh reported that his daughter aged about 17 years has been missing from her house since 17.11.2020. A case FIR No. 202, U/S 363 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV theft

          Vijay Singh R/o # 3287, Ward No. 1, Shashtri Nagar, Hisar Bypass, Distt- Rohtak (HR) reported that unknown person stole away complainant’s Nisan Terran Car No. HR16N-3607 from Japani Garden, Sector-31, Chandigarh on 18.11.2020. A case FIR No. 216, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Sachin Gupta R/o # 6535/A, Sector-56, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Splendor M/Cycle No. CH-01BN-2352 parked near Bhatia Dhaba, Sector-40, Chandigarh on 18.11.2020. A case FIR No. 361, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ishu R/o # 56, Sector-56, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bullet M/Cycle No. CH-01CB-8060 parked near his house on the night intervening 18/19-11-2020. A case FIR No. 362, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Mahinder Kumar R/o # 163, Sector-41D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. CH01-BN-9998 parked near Shop No. 192, Village Palsora, Chandigarh on 18.11.2020. A case FIR No. 363, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Chander Kesh Verma R/o # 280, Village Kajheri, Chandigarh reported that two unknown persons snatched away complainant’s mobile phone near dividing road, Sector 52/53, Chandigarh on 17.11.2020. A case FIR No. 215, U/S 379A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rioting/Assault

A case FIR No. 217, U/S 147, 148, 149, 324, 307 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Baltana (PB) who alleged that Sagar, Kaka, Billa, Kaku, Bhol, Tati, Ankit all resident of Ramdarbar, Chandigarh assaulted complainant’s husband namely Suraj with Lathi, Sticks, baseball bat, punches near # 54, Indira Aawas Colony, Rambardar, Chandigarh on 19.11.2020. Suraj got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Later alleged persons namely Sagar R/o # 953 Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh and Sahil @ Kalu R/o # 735 Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.