शरारती तत्वों के खिलाफ योगी मॉडल अब दूसरी सरकारों को भी भा गया है. देश/समाज विरोधी तत्व अब अधिक दिनों तक कानून की खिल्ली नहीं उड़ा पाएंगे, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले कॉन्ग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने शिकंजा कस दिया है. आरिफ मसूद के खिलाफ जहाँ मामला दर्ज किया गया है, वहीं स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार को सुबह मसूद के इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज के करीब अतिक्रमण कर बनाए चार अवैध निर्माण को ढहा दिया है. प्रशासन द्वारा करीब तीन घंटे चले इस अतिक्रमण में बुलडोजर से अलग-अलग जगह स्थित सीढ़ी, बाथरूम आदि तोड़े गए हैं. 2005 से निर्माण को गिराने पर रोक लगी थी.
भोपाल/नयी दिल्ली:
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने वाले कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. भोपाल नगर निगम ने इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के चार अवैध निर्माण को तोड़ दिया है. कुछ दिन पहले ही विधायक के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था.
बताया जा रहा है कि भोपाल नगर निगम ने गुरुवार को खानू गांव स्थित बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया में निर्मित बिल्डिंगों पर कार्रवाई शुरू कर दी. यहां विधायक आरिफ मसूद का इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज भी बना हुआ है. 50 मीटर के दायरे में यानी कैचमेंट एरिया में आने के कारण कांग्रेस विधायक के चार अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया.
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि यह असंवैधानिक है. हमने अपने धर्म के खिलाफ फ्रांसीसी राष्ट्रपति की टिप्पणी का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया था. यह हमारा संवैधानिक अधिकार है. यह बदले की कार्रवाई है. 2005 से निर्माण को गिराने पर रोक लगी थी, हम मामले को उचित मंच पर ले जाएंगे. मैं अपने छात्रों को बताना चाहता हूं कि कक्षाएं बंद नहीं होंगी.
इससे पहले भोपाल मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. आरिफ मसूद ने 29 अक्टूबर को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ भोपाल के इकबाल मैदान में एक बड़े प्रदर्शन की अगुवाई की थी, जिसमें हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी.
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की संपत्ति पर प्रशासन का बुलडोजर चलने के बाद सियासी तूफान खड़ा हो गया है. कांग्रेस ने इसे दबाव की राजनीति बताते हुए सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं. पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक पीसी शर्मा ने आजतक से बात करते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर यह कार्रवाई कर रही है जो गलत है. पीसी शर्मा ने कैमरे पर लाल गुलाब का फूल दिखाते हुए प्रशासन को गेट वेल सून कहा है और कहा है कि सरकार को इस फूल की तरह अच्छा बनना चाहिए.
इकबाल मैदान में प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्किंग के सभी नियम दरकिनार करते हुए लोगों ने काफी देर तक फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इसके बाद आरिफ मसूद समेत 200 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई थी. इसी मामले में आरिफ के खिलाफ धारा 153 के तहत धार्मिक भावनाओं को आहत करने का एक और मामला दर्ज किया गया.
गौरतलब है कि भोपाल में हुए प्रदर्शन के बाद से ही मध्यप्रदेश में सियासी बवाल मचा हुआ था. प्रदर्शन के अगले ही दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साफ कर दिया था इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/11/aarif-masood_1604558505.jpeg506749Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-05 18:17:262020-11-05 18:18:09कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद पर कसा शिकंजा
भारत ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारा का प्रबंध एवं देखरेख का काम एक गैर सिख संस्था को सौंपे जाने के पाकिस्तान के फैसले का कड़ा विरोध करते हुए आज पाकिस्तान सरकार का आह्वान किया कि वह सिखों की भावनाओं के विरुद्ध इस मनमाने फैसले को वापस ले. बयान में कहा गया, ”पाकिस्तान का यह एकतरफा निर्णय निंदनीय है और करतारपुर साहिब कॉरीडोर खोले जाने की भावना और सिख समुदाय के धार्मिक ख्यालों के विरुद्ध है.ऐसे कदम पाकिस्तानी सरकार और धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों एवं कल्याण के लंबे चौड़े दावों की असलियत उजागर करते ह.’
पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी देख रही थी करतारपुर साहिब का मैनेजमेंट
पाकिस्तान ने प्रॉजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट बनाकर PSGPC से छीन लिया यह अधिकार
अब एक ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के हाथों में है करतारपुर साहिब गुरुद्वारे का प्रबंधन
विदेश मंत्रालय ने किया कड़ा विरोध, कहा- फैसला सिखो की भावनाओं के खिलाफ
नई दिल्ली
भारत ने सिखो के सबसे महत्वपूर्ण धर्मस्थल, करतारपुर साहिब गुरुद्वारे का प्रबंधन एक गैर-सिख संस्था को सौंपने का कड़ा विरोध किया है. पाकिस्तान ने इस इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETPB) को गुरुद्वारे का मैनेजमेंट सौंपा है. अबतक इसका प्रबंधन पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (PSGPC) के पास था. विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस कदम से पाकिस्तान के धार्मिक अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के ‘बड़े-बड़े दावों की पोल खुल’ गई है. भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह अपना यह फैसला वापस ले क्योंकि पवित्र करतारपुर साहिब के मामलों को संभालने का जिम्मा सिख अल्पसंख्यक समुदाय का है.
दुनिया के सामने आया पाकिस्तान का असली रूप
बता दें कि पिछले साल नवंबर में करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान खुद को दुनिया का सबसे दरियादिल शख्स साबित करने पर तुले थे. लेकिन महज 1 साल में ही उनकी दरियादिली की हकीकत दुनिया देख रही है.
जानकारी के मुताबिक करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के रख रखाव का काम पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति से छीन कर Project Management Unit को सौंपा गया है. इस यूनिट में कुल 9 लोग शामिल हैं और यह पाकिस्तान के Evacuee Trust Property Board यानी ETPB से जुड़ी है. खास बात है कि गुरुद्वारे के रख रखाव के लिए बनाए गई इस यूनिट में एक भी सिख सदस्य नहीं है.
मो. तारिक खान को यूनिट का अध्यक्ष बनाया गया
जानकारी के मुताबिक Project Management Unit का सीईओ मो. तारिक खान को बनाया गया है. पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी किए गए नए आदेश में प्रोजेक्ट बिजनेस प्लान का भी जिक्र है. यानी कि इमरान खान सरकार अब गुरुद्वारे से भी पैसा कमाने की जुगत कर रही है. ETPB को पूरे तरीके से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई कंट्रोल करती है.
पाकिस्तान के हृदय परिवर्तन की पोल खुली करतारपुर गुरुद्वारे का प्रबंधन सिख समुदाय से छीन कर मुस्लिम कमेटी को देने के फैसले से सिखों के लिए पाकिस्तान के ह्रदय परिवर्तन की भी पोल खुल गई. इस गुरुद्वारे में देश-दुनिया के लाखों सिखों की आस्था बसती है. उस आस्था का पाकिस्तान के दिल में कितना सम्मान है, वो फैसले ने साफ कर दिया है. क्योंकि गुरुद्वारे के रख रखाव के लिए बनाए गए नए संस्थान में एक भी सिख सदस्य नहीं है.
नए प्रबंधन बोर्ड का आईएसआई के साथ कितना गहरा संबंध है, इसका अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि इसका पहला अध्यक्ष आईएसआई चीफ जावेद नासिर था. अब करतारपुर बॉडी को मोहम्मद तारिक खान हेड कर रहे हैं.
पंजाब में अलगाववादी भावना भड़काने की साजिश!
दरअसल हुकूमत में आने के कुछ ही हफ्ते बाद जब पाक पीएम इमरान ने अचानक करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की बात कही थी तभी से भारत के कई सुरक्षा विशेषज्ञों ने पड़ोसी देश की इस दरियादिली को लेकर शंका जाहिर की थी. करतारपुर साहिब का प्रबंधन सिख समुदाय से छीन कर ISI से ताल्लुक रखने वाले संगठन को देने के फैसले ने इस शंका को मजबूत कर दिया है. सवाल है कि करतारपुर कॉरिडोर को खोलने के पीछे पाकिस्तान का असली मकसद पंजाब में अलगाववादी भावनाओं को भड़काना तो नहीं है.
करतारपुर पर पाकिस्तान की ‘काली सोच’ बेनकाब?
पाकिस्तान के बड़बोले रेल मंत्री शेख रशीद ने पिछले साल करतारपुर साहिब के उद्घाटन के बाद कहा था कि,’इंडियन मीडिया ने जिस तरह फजलुर्रहमान के धरने को कवरेज दी है. जिस तरह से इंडिया की मीडिया ने जनरल कमर जावेद बाजवा दिखाया, एक ऐसे सिपहलालार को जिसने करतारपुर कोरिडार का ऐसा ज़ख्म लगाया कि सारी जिंदगी हिन्दुस्तान याद रखेगा. सिखों के अंदर पाकिस्तान के लिए एक नए जज्बात प्यार मोहब्बत और खुशदिली की फिजा पैदा की गई.”
पाकिस्तान की आतंकी सोच का पक्का इलाज कब?
दरअसल पाकिस्तानी हुक्मरान और उनकी फौज के दिमाग में हर समय भारत विरोधी साजिशें लगातार चलती रहती हैं. पाकिस्तान अब इस गलियारे से जरिए खालिस्तानी कट्टरपंथियों का इस्तेमाल पंजाब में शांति और सद्भाव का माहौल बिगाड़ने के लिए करेगा. उसके गंदे इरादे जाहिर हो चुके हैं.
भारत ने फैसले को वापस लेने की मांग की
पाकिस्तान के इस फैसले की भारत सरकार ने निंदा की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि,’ भारत करतारपुर गुरुद्वारे पर लिए गए पाकिस्तान के फैसले की निंदा करता है. इस फैसले से सिख समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. पाकिस्तान का असली चेहरा एक बार सामने आ गया है. जहां वो अल्पसंख्यकों के हितों की बात करता हैं, करतारपुर का प्रबंधन सिख समुदाय से लेना एक गलत फैसला है. हमारी मांग हैं कि पाकिस्तान करतारपुर साहिब के लिए इस फैसले को फौरन वापस ले.’
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/11/default.jpg450850Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-05 17:02:592020-11-05 17:55:34करतारपुर साहिब का प्रबंधन पीएसपीजीसी से ले कर आईएसआई की ईटीपीबी को सौंपा
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है. जबकि सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं. इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने धमदाहा में रैली के दौरान राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 मेरा अंतिम चुनाव होगा. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है.
पटना/दिल्ली(ब्यूरो):
बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है. और परसों चुनाव है. यह मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला.
बता दें कि नीतीश कुमार ने साल 1977 में अपना पहला चुनाव लड़ा था. उन्होंने नालंदा के हरनौत से चुनाव लड़ा. यहां से नीतीश कुमार चार बार चुनाव लड़े. जिसमें उन्हें 1977 और 1980 में हार मिली, जबकि 1985 और 1995 के चुनाव में वो विजयी हुए.
नीतीश कुमार ने साल 2004 में अपना आखिरी चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें नालंदा से जीत हासिल हुई थी. उसके बाद से नीतीश कुमार ने कोई चुनाव नहीं लड़ा. नीतीश कुमार ने साल 1972 में बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की. उन्होंने कुछ समय तक बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में नौकरी भी की. लेकिन जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया जैसे नेताओं के संपर्क में आने के बाद नीतीश कुमार राजनीति के हो लिए.
16 साल से नहीं लड़ा चुनाव
नीतीश कुमार 6 बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. साल 2004 के बाद उन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा. नालंदा से सांसद रहे नीतीश कुमार नवंबर 2005 में NDA के प्रदेश में सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा देकर बिहार विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण की थी. नीतीश कुमार पिछले 15 साल से सत्ता पर काबिज हैं. वह जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के एक कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते हैं.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/11/cm-nitish-sixteen_nine.jpg6751200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-05 14:39:052020-11-05 14:41:54प्रचार के आखिरी दिन नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान,” ये मेरा आखिरी चुनाव है, अंत भला तो सब भला”
पुलिस कर्मचारियो पर हमला करने एक अन्य सलित आरोपी को किया गिरप्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनाक 03.11.2020 को गाँव रत्तेवाली पचंकूला में माईनिंग के सम्बन्ध में शरारती तत्व लोगो ने रोड पर जाम किया गया था जो सिविल व पुलिस प्रशासन अधिकारियो द्वारा धरना प्रर्दशन के दौरान बैठे लोगो के धरना पर बैठने से और रोड जाम करने से रोकने के लिए समझाने बारे गये थे तो शरारती तत्वो ने पुलिस कर्मचारियो पर जान लेवा हमला कर दिया था जिसमें 16 पुलिस कर्मी घायल हुए । जो पचंकला पुलिस जुर्म धारा 114, 147, 148, 149, 186, 188, 283, 307, 332,341,353,379- B, 384, 427,270,271,120-बी ,भा0द0स0 वा 25-54-59 आर्म्स एक्ट वा 3,4,5 PDP ACT का पाया जाने पर अभियोग दर्ज करके अभियोग में आगामी कार्यवाही की गई ।
पचंकूला पुलिस ने दिनांक 04.11.2020 को एक अन्य सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बलविन्द्र सिह पुत्र रतन लाल वासी महेशपुर सैक्टर 21 पचंकूला के रुप में हुई । जो आरोपी को माननीय पेश अदालत किया गया ।
कोरोना सक्रमण से बचने के लिए पुलिस को डयुटी पर कोरोना सक्रमण से बचने के लिए डाक्टर श्रीमति बी.एस भाटिया ने 50 पी.पी.ई किट प्रदान की गई ।
जिला पंचकुला में करोना महामारी से बचने के लिए समाज सेवी संस्था द्वारा लोगों की मदद का काम बखूबी कर रही हैं । डा.बी.एस.भाटिया हार्ट एन्ड डाईबटीज सैन्टर सैक्टर-35 सी. चण्डीगढ के द्वारा आज दिंनाक 05 नवम्बर 2020 को 50 पी.पी.ई. किट भलाई निरिक्षक श्रीमति नेहा चौहान को भेंट की गई ताकि यह पी.पी.ई नाको पर तैनात पुलिस कर्मी इस किट को पहनकर डयूटी कर सकें । ताकि पुलिस कर्मियो कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण से बच सके ।जो भलाई निरिक्षक श्रीमति नेहा चौहान ने डा0 बी.एस भाटिया के धन्यवाद किया । जो यह किट भलाई निरिक्षक श्रीमति नेहा चौहान के द्वारा मुख्य नाको पर पुलिस कर्मियो को यह पी.पी.ई. किट वितरित की जायेगी ताकि पुलिस कर्मियो को कोरोना जैसी महामारी के सक्रमण से बच सके ।
इसके अलावा पचंकुला पुलिस के द्वारा सभी कार्यालय व सभी थाना ,चौकी ,सभी अपराध शाखओ में इम्यूनिटी बनी रहने के लिए समय समय पर जूस वितरित कर रही है ताकि पचंकूला पुलिस के कर्मचारियो की ईम्युनिटी बनी रहे तथा कोरोना जैसी महामारी के सक्रमण से बच सके । पचंकूला पुलिस कोरोना महामारी से बचने के लिए नियमों बारे जागरुक कर रही है इसके अलावा मास्क ना पहनने वालो पर भी कार्यवाही अभी जारी है जो पचकूला पुलिस अब तक मास्क ना पहनने वाले 11727 लोगो के चालान कर चुकी है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-05 13:22:462020-11-05 13:22:52Police Files, Panchkula – 05 November
Chandigarh Police arrested Sunil R/o # 361, Phase-2, BDC, Sec-26, Chandigarh, while playing satta, from Grain Market, Sector-26, Chandigarh on 04.11.2020 and cash Rs. 13910/- was recovered from their possession. A case FIR No. 170, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Vishal R/o # 564, Sector-38-A, Chandigarh reported that unknown person who stole away complainant Maruti Celerio car CH01BV1584 from near SBI ATM DMC, on the night intervening 31.10.2020/01.11.2020. A case FIR No. 155, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-05 13:17:362020-11-05 13:17:40Police Files, Chandigarh – 05 November
सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर दितीय सहारनपुर के दिशा निर्देशन और थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही के कुशल नेतृत्व में थाना जनकपुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन शातिर अभियुक्तों गुलशेर पुत्र स्वर्गीय शकूर निवासी चकहरेटी थाना जनकपुरी, मोनू पुत्र साधुराम ग्राम पीरमाजरा थाना कुतुबशेर, नीटू पुत्र जातीराम निवासी ग्राम शब्बीरपुर थाना बड़गांव, को पुलिस मुठभेड़ के बाद प्रीत विहार कॉलोनी से आगे होटल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से चार मोटरसाइकिल तीन चाबी एक फर्जी नंबर प्लेट एक अवैध तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। जबकि मौके से गिरफ्तार अभियुक्तों के दो साथी शुभम पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम जगेता थाना नकुड, राहुल पुत्र नामालूम निवासी ग्राम शब्बीरपुर थाना बड़गांव, फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध बरामदगी के आधार पर थाना जनकपुरी पर मु०अ०सं० 253/20 धारा 307,411,414,420,465,467,467,471, भादवि एवं मु०अ०स० 254/20 धारा 3/25 आर्म एक्ट पंजीकृत किए गए हैं। उक्त शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में थाना जनकपुरी के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बीके शर्मा, उप निरीक्षक बीनू सिंह, उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह, सहित कॉन्स्टेबल गुल नवाज, गौरव कुमार, सुभाष कुमार, भी मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/11/IMG-20201105-WA0005.jpg8641152Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-05 07:34:202020-11-05 07:34:51शातिर अपराधियों को थाना जनकपुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
सहारनपुर, थाना मंडी प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार त्यागी ने टीम के साथ क्षेत्र में दबिश देकर जुआ खेल रहें लक्ष्य ठाकुर पुत्र अमित भाटिया निवासी कायस्थान थाना मंडी, संदीप जैन उर्फ गोलू पुत्र सतेंद्र जैन निवासी छत्ता बरूमल थाना मंडी, राजीव वर्मा उर्फ राजू पुत्र प्रमोद वर्मा निवासी कंबोह कटहरा धोबी वाली गली थाना मंडी व विकास उर्फ मोंटू सिंगल पुत्र अनिल कुमार निवासी कंबोह कटहरा गणेश विहार के पास थाना मंडी को 52 ताश के पत्ते व ₹15000 के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों के विरुद्ध थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 469 / 20 धारा 3/4 जुआ अधिनियम में दर्ज़ किया गया, पुलिस ने लिखापढ़ी की कार्यवाही कर चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/11/IMG-20201104-WA0017.jpg6481152Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-05 07:29:382020-11-05 07:30:12थाना मंडी पुलिस की जुआ अधिनियम में बडी कार्यवाही 4 जुआरी गिरफ़्तार
गुंडागर्दी करने वाले खाकी वर्दी को दे रहे खुली चुनौती, तस्वीर में साफ तौर पर देख सकते हैं किस तरीके से एक पत्रकार को कितने लोग बेरहमी से पीट रहे हैं
यूपी के जिला सहारनपुर में फिर से पत्रकार पर जानलेवा हमला का तांडव खेला गया। सहारनपुर के नुमाइशकैम्प पुलिस चौकी क्षेत्र में जन टीवी के पत्रकार कपिल धीमान के साथ कवरेज के दौरान मारपीट की गई। चंद कदम दूरी पर पुलिस चौकी भी थी लेकिन हमलावरों को पुलिस का भी कोई ख़ौफ़ नही रहा इस घटना की वारदात वहाँ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी। जिसके आधार पर आज सिटी कोतवाली व एसएसपी को तहरीर दी गई। और साथ ही साथ जल्द कार्रवाई की माँग की गई लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई देखने को नही मिली रही है पत्रकारों पर हमले को लेके जिले के पत्रकारों में काफी रोष पनपता जा रहा हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पत्रकारों की सुरक्षा की बात करते हैं।तो दूसरी तरफ पत्रकारों के ऊपर जानलेवा हमले आम हो चुके हैं। बलिया से लेकर मेरठ तक व गाजियाबाद से लेकर एनसीआर तक हमले लगातार पत्रकारों पर जारी है पर सरकार इस पर कोई बड़ी कार्येवाई करती नजर नही आ रही है सहारनपुर में अभी कुछ दिन पहले भी न्यूज़ 18 के पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ था साथ ही 2 साल पहले आशिष हत्याकांड भी सुर्खियों में रहा था इन घटनाओं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद होते जा रहे है इनको खाकी का कोई खोफ दूर दूर तक देखने को नही मिलता ये ही कारण है कि पत्रकारों पे आये दिन जानलेवा हमले हो रहे है पत्रकारों के लिए अपराधियो की काली करतूत को समाज के सामने लाना खुद अपने लिए खाई खोदना जैसा साबित होता जा रहा है आखिर सरकार कब पत्रकारों के इंसाफ के लिए कोई ठोस कानून तैयार करेगी जिससे इनके ऊपर हो रहे हमलों पर अंकुश लगाया जा सके।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/11/journalist-beaten.jpg4861204Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-05 07:25:522020-11-05 07:26:42सहारनपुर में गुंडागर्दी चरमसीमा पर जन टीवी के पत्रकार कपिल धीमान पर किया जानलेवा हमला
असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बोले- मैंने सुना था कि मुंबई पुलिस कमिश्नर एक मजबूत अधिकारी थे लेकिन अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार करने के लिए उन्हें एके -47 के साथ पुलिस भेजनी पड़ी, इसका मतलब है कि वह पूरे भारत में सबसे कायर अधिकारी हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने अपने दिवंगत पिता, महाराष्ट्र और देश को बदनाम किया है। महाराष्ट्र सरकार को अर्नब गोस्वामी को तुरंत रिहा करना चाहिए और उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। असम के लोग बारीकी से देख रहे हैं। सीएम को लोकतंत्र की आवाज सुननी चाहिए और एक साधारण पत्रकार को परेशान नहीं करना चाहिए। अर्नब ने मुंबई पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून का पालन किया जाता है। हालांंकि अमित शाह और प्रकाश जावेडकर समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।
असम/नयी दिल्ली (ब्यूरो):
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की बुधवार (अक्टूबर 04, 2020) सुबह मुंबई पुलिस द्वारा जबरन गिरफ्तारी करने के बाद, बहुत से लोग उनके समर्थन में आए हैं। वहीं असम के शिक्षा और वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उद्धव सरकार को जमकर लताड़ा है। हिमंत बिस्वा सरमा ने उद्धव ठाकरे को बालासाहेब ठाकरे का नालायक बेटा तक कहा।
सरमा ने कहा कि उद्धव ने राष्ट्र के विश्वास के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बाला साहेब ठाकरे का नालायक बेटा करार दिया और कहा कि ठाकरे ने अपने दिवंगत पिता, महाराष्ट्र और देश को बदनाम किया है।
सरमा ने मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह पूरे भारत में सबसे कायर अधिकारी हैं। उन्होंने कहा- “मैंने सुना था कि मुंबई पुलिस कमिश्नर एक मजबूत अधिकारी थे लेकिन अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार करने के लिए उन्हें एके-47 के साथ पुलिस भेजनी पड़ी, इसका मतलब है कि वह पूरे भारत में सबसे कायर अधिकारी हैं।”
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को फौरन अर्णब गोस्वामी को रिहा करना चाहिए और सार्वजनिक रूप से माफी माँगनी चाहिए। असम के लोग उनकी करतूत को बारीकी से देख रहे हैं। सीएम को लोकतंत्र की आवाज सुननी चाहिए और एक साधारण पत्रकार को परेशान नहीं करना चाहिए।
महाराष्ट्र सरकार की आलोचना करते हुए, असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसे ‘राजनीति से प्रेरित’ कदम बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की और कहा कि ऐसा लगता है जैसे ‘महाराष्ट्र में आपातकाल के दिन वापस आ गए हैं।’
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ के संस्थापक अर्णब गोस्वामी की गिरफ़्तारी की निंदा की थी। उन्होंने कहा कि ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ और अर्णब गोस्वामी के खिलाफ सत्ता की शक्ति का दुरूपयोग करना व्यक्तिगत अधिकारों का हनन है। अमित शाह ने गोस्वामी पर कार्रवाई को लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला करार दिया।
इसी कड़ी में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मामले पर ‘लेफ्ट-लिबरल’ लोगों की चुप्पी पर सवाल उठाया। उद्धव सरकार की आलोचना करते और कॉन्ग्रेस को घेरते हुए उन्होंने पूछा,”महाराष्ट्र सरकार आपातकाल को वापस लाने की कोशिश कर रही है।”
उन्होंने उल्लेख किया कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में काफी समय से अपशब्द कहे जाते रहे हैं लेकिन बीजेपी ने दूर-दूर तक भी वो नहीं किया जो कॉन्ग्रेस ने किया है।”
वहीं कंगना रनौत ने महाराष्ट्र की सरकार को ‘सोनिया सेना’ करार देते हुए कहा कि उनसे पहले तो कितने ही बलिदानियों के गले काटे गए और उन्हें लटका दिया गया, सिर्फ फ्री स्पीच के लिए। उन्होंने कहा, “एक आवाज़ बंद करेंगे तो कई आवाज़ें उठ जाएँगी। कितनी आवाजों को बंद करेंगे आप?”
कंगना ने पूछा कि आपको कोई पेंगुइन, पप्पू सेना या सोनिया सेना कहता है तो गुस्सा क्यों आता है? उन्होंने कहा कि आप ये सब हो, तभी कोई कहता है। बता दें कि मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी को एक इंटीरियर डिजाइनर की आत्महत्या से जुड़े दो साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/11/16_11_2019-balasaheb_thakre_uddhav_thackeray.jpg600800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-05 03:39:142020-11-05 03:40:14उद्धव ठाकरे, बालासाहेब ठाकरे का नालायक बेटा तक : हिमंत बिस्वा सरमा
05 नवम्बर 2020: आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 नवम्बर 2020: घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। आज आराम के लिए बहुत कम समय है- क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 नवम्बर 2020: अनचाहे ख़यालों को दिमाग़ पर कब्ज़ा न करने दें। शांत और तनाव-रहित रहने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। दोस्त और जीवनासाथी आराम तथा ख़ुशी देंगे, नहीं तो बाक़ी दिन उबाऊ और नीरस गुज़रेगा। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आज आप एक ऐसी परियोजना पूरी कर राहत की सांस लेंगे, जिसे आपके बहुत पहले शुरू किया था। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 नवम्बर 2020: आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। एक नज़दीकी रिश्तेदार ख़ुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालाँकि वह काफ़ी मददगार और ख़याल रखने वाला होगा। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 नवम्बर 2020: रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ तनाव का कारण साबित हो सकती हैं। इस राशि के कुछ लोगों को आज जमीन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। अगर आप अपना नज़रिया आस-पास के ऐसे लोगों को बताएँ जो महत्वपूर्ण निर्णय लेते हों, तो आपको लाभ होगा। साथ ही आपको काम के प्रति अपने समर्पण और निष्ठा के लिए शाबाशी भी मिलने की संभावना है। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 नवम्बर 2020: ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे। आपके माता पिता आपकी फिजूलखर्ची को देखकर आज चिंतित हो सकते हैं और इसलिए आपको उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। अपने काम में ऐसे लोगों की मदद लें, जिनकी सोच आपसे मेल खाती हो। सही वक़्त पर उनकी मदद अहम और फ़ायदेमंद होगी। ख़ास तौर पर मेडिकल ट्रांस्क्रिप्शन से जुड़े लोगों के लिए बढ़िया दिन है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 नवम्बर 2020: खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। आपको अपनी एक-सी दिनचर्या से थोड़ी छुट्टी लेकर आज दोस्तों के साथ सैर-सपाटा करने की ज़रूरत है। सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 नवम्बर 2020: आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. बच्चों से मिली ख़ुशख़बरी दिन बना सकती है। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 नवम्बर 2020: शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। यात्राओं से व्यवसाय के नए मौक़े मिलेंगे। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 नवम्बर 2020: आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिसके चलते आप सफलता की ओर तेज़ी-से बढ़ेंगे। ऐसी हर चीज़ से परहेज़ करें, जिससे आपकी शक्ति नष्ट न हो। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। पारिवारिक समारोह और महत्वपूर्ण अवसरों के लिए अच्छा दिन है। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 नवम्बर 2020: आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। अगर आपको किसी ऐसी जगह से बुलावा आया है जहाँ पहले आप कभी नहीं गए हैं, तो कृतज्ञता से उसे स्वीकार कर लें। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 नवम्बर 2020: अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। दोस्त आपको तारीफ़ से सराबोर कर देंगे, क्योंकि आप बहुत कठिन काम पूरा करने में क़ामयाब रहेंगे। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/tuesday-jpg_710x400xt.jpg400710Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-05 02:21:212020-11-05 02:21:56राशिफल, 05 नवंबर 2020
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.