Police Files, Panchkula – 05 November

 दिनांक 05, नवम्बर  2020.

पुलिस कर्मचारियो पर हमला करने एक अन्य सलित आरोपी को किया गिरप्तार

                 पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनाक 03.11.2020 को गाँव रत्तेवाली पचंकूला में माईनिंग के सम्बन्ध में शरारती तत्व लोगो ने रोड पर जाम किया गया था जो सिविल व पुलिस प्रशासन अधिकारियो द्वारा धरना प्रर्दशन के दौरान बैठे लोगो के धरना पर बैठने से और रोड जाम करने से रोकने के लिए समझाने बारे गये थे तो शरारती तत्वो ने  पुलिस कर्मचारियो पर जान लेवा हमला कर दिया था जिसमें 16  पुलिस कर्मी घायल हुए । जो पचंकला पुलिस जुर्म धारा 114, 147, 148, 149, 186, 188, 283, 307, 332,341,353,379- B, 384, 427,270,271,120-बी ,भा0द0स0 वा 25-54-59 आर्म्स एक्ट वा 3,4,5  PDP ACT  का पाया जाने पर अभियोग दर्ज करके अभियोग में आगामी कार्यवाही की गई ।

                पचंकूला पुलिस ने दिनांक 04.11.2020 को एक अन्य सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बलविन्द्र सिह पुत्र रतन लाल वासी महेशपुर सैक्टर 21 पचंकूला के रुप में हुई । जो आरोपी को माननीय पेश अदालत किया गया ।

कोरोना सक्रमण से बचने के लिए पुलिस को डयुटी पर कोरोना सक्रमण से बचने के लिए डाक्टर श्रीमति बी.एस भाटिया ने 50 पी.पी.ई किट प्रदान की गई ।

जिला पंचकुला में करोना महामारी से बचने के लिए समाज सेवी संस्था द्वारा लोगों की मदद का काम बखूबी कर रही हैं । डा.बी.एस.भाटिया हार्ट एन्ड डाईबटीज सैन्टर सैक्टर-35 सी. चण्डीगढ के द्वारा आज दिंनाक 05 नवम्बर 2020 को 50 पी.पी.ई. किट भलाई निरिक्षक श्रीमति नेहा चौहान को भेंट की गई ताकि यह पी.पी.ई नाको पर तैनात पुलिस कर्मी इस किट को पहनकर डयूटी कर सकें । ताकि  पुलिस कर्मियो कोरोना जैसी  महामारी के संक्रमण से बच सके ।जो भलाई निरिक्षक श्रीमति नेहा चौहान ने डा0 बी.एस भाटिया के धन्यवाद किया । जो यह किट भलाई निरिक्षक श्रीमति नेहा चौहान के द्वारा मुख्य नाको पर पुलिस कर्मियो को यह पी.पी.ई. किट वितरित की जायेगी ताकि पुलिस कर्मियो को कोरोना जैसी महामारी के सक्रमण से बच सके ।

                    इसके अलावा पचंकुला पुलिस के द्वारा सभी कार्यालय व सभी थाना ,चौकी ,सभी अपराध शाखओ में इम्यूनिटी बनी रहने के लिए समय समय पर जूस वितरित कर रही है  ताकि पचंकूला पुलिस के कर्मचारियो की ईम्युनिटी बनी रहे तथा कोरोना जैसी महामारी के सक्रमण से बच सके । पचंकूला पुलिस कोरोना महामारी से  बचने के लिए नियमों बारे जागरुक कर रही है इसके अलावा मास्क ना पहनने वालो पर भी कार्यवाही अभी जारी है जो पचकूला पुलिस अब तक मास्क ना पहनने वाले 11727 लोगो के चालान कर चुकी है ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply