राशिफल, 28 अक्तूबर

Aries
Aries

28 अक्टूबर 2020: अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus
Taurus

 28 अक्टूबर 2020: दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। अगर आपके मन में तनाव है तो किसी नज़दीकी रिश्तेदार या दोस्त से बात करें, इससे आपके दिल का बोझ हल्का हो जाएगा। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। कार्यक्षेत्र में लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा को इसी ओर लगाएँ। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन दिन के आख़िर तक आपको एहसास होगा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

gemini
gemini

28 अक्टूबर 2020: बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer
Cancer

28 अक्टूबर 2020: बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

28 अक्टूबर 2020: मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। परिवार में नए सदस्य के आने की ख़बर आपको रोमांचित कर देगी। समारोह आयोजित कर इस ख़ुशी को सबके साथ बाटें। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo
Virgo

28 अक्टूबर 2020: अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। किसी ऐतिहासिक इमारत के आस-पास सैर-सपाटे की योजना बनाएँ। इससे बच्चों और परिवार के सदस्यों को ज़रूरी ताज़गी मिलेगी । आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए अपने काम करने के तरीके पर गौर करने की जरुरत है नहीं तो आप बॉस की नजरों में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

28 अक्टूबर 2020: स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio
Scorpio

28 अक्टूबर 2020: आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। अगर आप दफ़्तर में अतिरिक्त समय लगाएंगे, तो आपकी घरेलू ज़िंदगी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

sagittarius
sagittarius

28 अक्टूबर 2020: आपके हँसी-मज़ाक़ का लहज़ा किसी दूसरे को आपकी तरह इस क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है। आपसे उसे यह सबक़ मिलेगा कि ज़िंदगी की ख़ुशी बाहरी चीज़ों में नहीं, बल्कि ख़ुद के ही भीतर है। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। आज आप जहाँ भी जाएंगे, लोगों के बीच आप सबके ध्यान का केंद्र बने रहेंगे। प्यार-मोहब्बत के मामले में दबाव बनाने की कोशिश न करें। लगता है कि आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capri
Capri

28 अक्टूबर 2020: शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। लोग आपको आशाएँ और सपने देंगे, लेकिन असल में सारा दारोमदार आपके प्रयासों पर रहेगा। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

aquarious
aquarious

28 अक्टूबर 2020: आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। छोटे भाई-बहन आपसे राय मांग सकते हैं। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन दिन के आख़िर तक आपको एहसास होगा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces
Pisces

28 अक्टूबर 2020: सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang-2-5

पंचांग, 28 अक्टूबर 2020

आज 28 अक्टूबर है यानि आश्विन मास की द्वादशी तिथि है. आज बुधवार भी है. बुधवार को भगवान गणेश की पूजा करें. पूरे विधि विधान के साथ श्रीगणेश की पूजा करने से सारे कष्ट दूर होते हैं और हर मनोकामना पूरी होती है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (शुद्ध) आश्विनी मास, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी दोपहर 12.54 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद (की वद्धि है जो कि बुधवार को प्रातः 09.11 तक है), 

योगः व्यातिपात रात्रि 01.48 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः तुला, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.34, 

सूर्यास्तः 05.35 बजे।

नोटः आज प्रदोष व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

पूर्व मुख्य मंत्री ने बल्लभगढ़ में दिन – दिहाड़े हुई यवती की हत्या पर सरकार पर फोड़ा गुस्सा

पचकुलां 27 अक्टूबर:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने हरियाणा में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और रेप की निरन्तर बढ़ रही घटनाओं ने प्रदश को शर्मशार कर दिया है। कल  बल्लभगढ़ में एक कालेज की छात्रा निकिता का अपहरण का  प्रयास विफल होने  के पश्चात सरेआम उसकी  गोली मारकर हत्या की गई है। उससे लोगों का सरकार से विश्वास उठ गया है। 

चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा में जिस प्रकार से हत्या , डकैती, लूटपाट , चोरी और बल्लात्कार की घटनाएं निरंतर  बढ़ रही है उससे सरकार से आम आदमी का विश्वास उठ गया है। हरियाणा  प्रदेश अपराधियों की शरणस्थली बन गया है। आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है। जिस प्रकार से कानून और व्यवस्था का प्रदेश में दिवाला निकल हुआ है। उससे लगता है कि बेखोफ  अपराधियों के हौंसले  काफी बुलंद हैं । 

           ‌  उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से  पिछले सप्ताह  जुलाना में  एक 13 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया उससे यह साबित हो गया है कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी का  बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा महज एक ढोंग था। प्रदेश में जिस प्रकार से अपराधों का ग्राफ ‌निरन्तर बढ़ रहा है उससे हरियाणा ,आने वाले समय में  देश में बेरोजगारी के बाद अपराध के मामले में नम्बर वन होगा।

               उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वह निकिता के पीड़ित  परिवार को न्याय दिलाने  का हर संभव प्रयास करें और पुलिस को इस मामले में शीघ्र से शीघ्र कार्रवाई करने के आदेश दे  ताकि लोगों का विश्वास इस सरकार में कायम हो सके। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को लोगों की चिंता नहीं, अपितु  उसे तो चिंता है सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानान्तरण की , सरकार को इस मामले  से ही फुर्सत नहीं है। हरियाणा में अब अखबारों की सुर्खियों में अपराध और अधिकारियों के स्थानान्तरण ही बने रहते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जिस प्रकार से अधिकारियों का जिस प्रकार से स्थानान्तरण के माध्यम से  मनोबल गिराने का प्रयास किया जा रहा है। वह शुभ संकेत नहीं है। 

   ‌          चन्द्र मोहन ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश की भाजपा और जजपा गठबंधन सरकार लोगों का विश्वास खो रही है उससे लगता है कि बड़ोदा के उप चुनाव के पश्चात जिसमें कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार इन्दु राज नरवाल की विजय श्री निश्चित है, उसके बाद इस गठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी।  ‌          

मेवात में सरेआम लड़की के हत्या के आरोपी तौफीक ने पहले भी किया था इसी लड़की का अपहरण

मेवात पहले से ही सुर्खियों में छाया रहा है। जहां धर्म जेहाद, ज़मीन जेहाद और लव जेहाद बार बार रिपोर्ट करने के बाद भी हरियाणा सरकार की कुम्भ्कर्णी नींद नहीं टूटी है। हरियाणा का मेवात पहले ही से हिन्दू पलायन के लिए बदनाम है। मेवात से हिंदुओं के पालायन की वजह अपने परिवार की धर्म विशेष(मुस्ल्मानों) द्वारा अपने घर बार ओर बहु बेटियों की इज्ज़त न बचा पाना एक मुख्य मुद्दा है। आज भी जो बल्लभगढ़ में हुआ वहाँ खट्टर सरकार की नाकामी ही साफ साफ दीख पड़ती है। 2018 में इसी आरोपी ने (तौसीफ ने) इसी लड़की का अपहरण किया था, पुलिस ने तब भी त्वरित कार्यवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और लड़की को बरामद करवाया, तब राजनैतिक दबाव के चलते परिवार वालों को आरोपी पर कार्यवाई न करने के लिए मना लिया गया। आज की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की नींव उसी दिन पड़ा गयी थी।

निकिता तोमर

मेवात/बल्लभगढ़:

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ थाना क्षेत्र में बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा निकिता तोमर की हत्या के मामले में मुख्य आरोपित तौफीक के अलावा अब पुलिस ने दूसरे आरोपित रेवान को भी धर-दबोचने में कामयाबी पाई है। मृतका के परिजनों ने इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताया है। निकिता तोमर हत्याकांड के दोनों ही आरोपितों को नूँह से गिरफ्तार किया गया। परिजन अब बल्लभगढ़-सोहना मार्ग पर धरने पर बैठ गए हैं।

निकिता तोमर के भाई नवीन ने आरोप लगाया है कि इससे पहले भी तौफीक ने उनके बहन के अपहरण का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने उस समय कोई कार्रवाई नहीं की। एसीपी मुख्यालय आदर्श दीप मौके पर पहुँचे हुए हैं। तौफीक को मंगलवार (अक्टूबर 27, 2020) को ही कोर्ट में पेश कर के उसे रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस आयुक्त ने भी पिछली रात पीड़ित परिजनों से मिल कर दूसरे आरोपित की गिरफ़्तारी का आश्वासन दिया था।

यह भी पढ़ें: क्या शिव मंदिर के सेवक की हत्या के तार जुड़ रहे हैं नदीम मेवाती से

इसी घटना पर सोशल मीडिया पर लोगों का गस्सा फूट पड़ा है : अब सोशल, मीडिया पर # लव जेहाद से बेटी बचाओ एक न रुकने वाले ट्रेंड के रूप में सामने आ रहा है

ये वारदात अग्रवाल कॉलेज के ठीक सामने हुई थी। अब परिजन धरने पर बैठे हुए हैं, जहाँ पुलिस को भी भारी संख्या में तैनात किया गया है। माँ ने कहा है कि जब तक दोषियों का एनकाउंटर नहीं किया जाता, तब तक वो अपनी बेटी का अंतिम-संस्कार नहीं करेंगी। वहीं भाई ने कहा कि जिस तरह उनकी बहन को दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारी गई, दोषियों का भी एनकाउंटर हो, ताकि आगे किसी बहन-बेटी के साथ इस तरह का हादसा न हो।

यह भी पढ़ें: मेवात से हिंदुओं का पलायन, गहरी नींद में खट्टर

देश की राजधानी से 63 किलोमीटर दूर हुए इस हत्याकांड के दौरान निकिता तोमर की सहेली भी उसके साथ में थी, जो उसे बचाने की कोशिश कर रही थी। आई-20 कार से आए बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था। सड़क पर कई अन्य लोग भी थे, जो तमाशबीन बने रहे। प्रदर्शन कर रहे पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें वहाँ प्रताड़ित किया है और महिला पुलिसकर्मी के बिना ही उन्हें वहाँ से हटाने की कोशिश हुई।

Police Files, Chandigarh – 27 October

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 27.10.2020

08 persons arrested while consuming liquor at public place

          In a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, total 08 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 08 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The details of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-17=01 case, PS-26=01, PS-IA=01 case, PS-IT park = 01 case, PS-34= 02 cases and PS-39= 2 cases .

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for possessing illegal liquor 

Chandigarh Police arrested Harinder Singh R/o # 2677/2, Sector-49/C, Chandigarh (Age 20 years) and recovered total 36 bottles (24 bottles of Kings Gold Special Whiskey 750 ML each and 12 bottles of Oak Vat Whiskey 750 ML each) from main road, Mauli Complex on 26.10.2020. A case FIR No. 193, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel

Mohd Raja R/o # Vill Tikori Distt. Nawada, Bihar, reported Rajesh Kumar R/o # 231/2, Small flats Maloya, Chandigarh who stabbed complainant with knife at # 231/2 Small flats, Maloya, Chandigarh on 26.10.2020. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. A case FIR No. 151 U/S 326 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़

राहुल भारद्वाज सहारनपुर :

सहारनपुर थाना चिलकाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच सहारनपुर की मोटरसाइकिल सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी जिसमे जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल गिरफ्तार,किया गया साथ ही मौके से एक मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा कारतूस बरामद किए गए।

आपको बतादे सहारनपुर थाना चिलकाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच सहारनपुर की चेकिंग के दौरान शाम 7:30 बजे दुमझेड़ा रोड कच्चे पक्के रास्ते पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश दानिश उर्फ दाना पुत्र अय्यूब निवासी मोहल्ला मजरहसन कस्बा चिलकाना पैर में गोली लगने से घायल/गिरफ्तार हुआ है जिसका  एक अन्य साथी मौके से फरार होने में सफल रहा जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल सहारनपुर में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त जनपद का टॉप टेन शातिर अपराधी है जिस पर जनपद में थाना चिलकाना पर लगभग एक दर्जन मुकदमा पंजीकृत हैं। जिसके संबंध में थाना चिलकाना पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

rashifal

राशिफल, 27 अक्टूबर 2020

Aries
Aries

27 अक्टूबर 2020: खाते-पीते वक़्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्यासे संपर्क करे,दूरभाष: 8194959372

Taurus
Taurus

27 अक्टूबर 2020: मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आज आपको रिश्तों की अहमियत का अंदाज हो सकता है क्योंकि आज के दिन का ज्यादातर समय आप अपने परिवार के लोगों के साथ बिताएंगे। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्यासे संपर्क करे,दूरभाष: 8194959372

gemini
gemini

27 अक्टूबर 2020: धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। जिन लोगों की अब तक तनख्वाह नहीं आयी है आज वो पैसों के लिए बहुत परेशान रह सकते हैं और अपने किसी दोस्त से उधार मांग सकते हैं। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। लगता है कि आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्यासे संपर्क करे,दूरभाष: 8194959372

Cancer
Cancer

27 अक्टूबर 2020: कुछ ऐसी घटनाएँ आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो। लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड सकता है। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आपके और आपके जीवन साथी के बीच विश्वास की कमी रह सकती है। जिससे आज वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्यासे संपर्क करे,दूरभाष: 8194959372

Leo
Leo

27 अक्टूबर 2020: दोस्तों के साथ शाम अच्छी रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने से बचें क्योंकि यह आपकी अगली सुबह ख़राब कर सकती है। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। ऐसे लोगों से दूर रहें जिनकी बुरी आदतें आपके ऊपर असर डाल सकती हैं। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। पर्यटन क्षेत्र आपको बढ़िया करिअर दे सकता है। यह समय अपनी महत्वाकांक्षा को समझने और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने का है। सफलता आपका बेताबी से इंतज़ार कर रही है। अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुँचाएगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्यासे संपर्क करे,दूरभाष: 8194959372

Virgo
Virgo

27 अक्टूबर 2020: किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्यासे संपर्क करे,दूरभाष: 8194959372

Libra
Libra

27 अक्टूबर 2020: किसी ऊँचे और ख़ास इंसान से मिलते समय घबराएँ नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। यह सेहत के लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना काम-धंधे के लिए पैसा। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्यासे संपर्क करे,दूरभाष: 8194959372

Scorpio
Scorpio

27 अक्टूबर 2020: दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। एक-दूसरे का नज़रिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएँ सुलझाएँ। इसे औरों के सामने न लाएँ, नहीं तो बदनामी हो सकती है। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर लुत्फ़ लेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्यासे संपर्क करे,दूरभाष: 8194959372

sagittarius
sagittarius

27 अक्टूबर 2020: काम का दबाव और घरेलू मतभेद तनाव की वजह बन सकते हैं। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। अपने काम में ऐसे लोगों की मदद लें, जिनकी सोच आपसे मेल खाती हो। सही वक़्त पर उनकी मदद अहम और फ़ायदेमंद होगी। ख़ास तौर पर मेडिकल ट्रांस्क्रिप्शन से जुड़े लोगों के लिए बढ़िया दिन है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्यासे संपर्क करे,दूरभाष: 8194959372

Capri
Capri

27 अक्टूबर 2020: आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्यासे संपर्क करे,दूरभाष: 8194959372

aquarious
aquarious

27 अक्टूबर 2020: भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। आज आपको अपनेे ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है जिसके कारण आपका मन दुखी हो सकता है और आप काफी समय सोच विचार करने में गंवा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्यासे संपर्क करे,दूरभाष: 8194959372

Pisces
Pisces

27 अक्टूबर 2020: मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है। सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्यासे संपर्क करे,दूरभाष: 8194959372

पापाकुंशा एकादशी कथा और महत्व

धर्म/संस्कृति, चंडीगढ़:

पापांकुशा एकादशी कल मनाई जाएगी, आश्विन शुक्ल पक्ष की ये एकादशी कल्याण करने वाली है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करने से जीवन में वैभव की प्राप्ति होती है. साथ ही मनचाही इच्छाओं की पूर्ति और घर में पैसों की बढ़ोतरी होती है. इस बार एकादशी 26 अक्टूबर को सुबह 9 बजे लग रही है, इसलिए 27 अक्टूबर को ही एकादशी व्रत रखा जाएगा. व्रत का पारण अगले दिन 28 अक्टूबर को होगा, इस एकादशी का व्रत रखने से पापों से मुक्ति मिलती है.

सनातन धर्म में पड़ने वाली कई एकादशी तिथियों में पापांकुशा एकादशी का काफी महत्व माना जाता है. धार्मिक विश्वास के अनुसार, जो भक्त आज सच्चे ह्रदय से भगवान विष्णु की आराधना करेंगे उनके समस्त पापों का नाश होगा. पापांकुशा एकादशी में भक्त भगवान विष्णु के स्वरुप भगवान पद्मनाभ की पूजा अर्चना करेंगे. आइए जानते हैं पापांकुशा एकादशी का शुभ मुहूर्त और महत्व. 

श्री कृष्ण और पांडव

पापांकुशा एकादशी की कथा और महत्व

धर्मराज युधिष्ठिर कहने लगे कि हे भगवान! आश्विन शुक्ल एकादशी का क्या नाम है? अब आप कृपा करके इसकी विधि तथा फल कहिए। भगवान श्रीकृष्ण कहने लगे कि हे युधिष्ठिर! पापों का नाश करने वाली इस एकादशी का नाम पापांकुशा एकादशी है। हे राजन! इस दिन मनुष्य को विधिपूर्वक भगवान पद्‍मनाभ की पूजा करनी चाहिए। यह एकादशी मनुष्य को मनवांछित फल देकर स्वर्ग को प्राप्त कराने वाली है।

मनुष्य को बहुत दिनों तक कठोर तपस्या से जो फल मिलता है, वह फल भगवान गरुड़ध्वज को नमस्कार करने से प्राप्त हो जाता है। जो मनुष्य अज्ञानवश अनेक पाप करते हैं परंतु हरि को नमस्कार करते हैं, वे नरक में नहीं जाते। विष्णु के नाम के कीर्तन मात्र से संसार के सब तीर्थों के पुण्य का फल मिल जाता है। जो मनुष्य शार्ङ्‍ग धनुषधारी भगवान विष्णु की शरण में जाते हैं, उन्हें कभी भी यम यातना भोगनी नहीं पड़ती।

जो मनुष्य वैष्णव होकर शिव की और शैव होकर विष्णु की निंदा करते हैं, वे अवश्य नरकवासी होते हैं। सहस्रों वाजपेय और अश्वमेध यज्ञों से जो फल प्राप्त होता है, वह एकादशी के व्रत के सोलहवें भाग के बराबर भी नहीं होता है। संसार में एकादशी के बराबर कोई पुण्य नहीं। इसके बराबर पवित्र तीनों लोकों में कुछ भी नहीं। इस एकादशी के बराबर कोई व्रत नहीं। जब तक मनुष्य पद्‍मनाभ की एकादशी का व्रत नहीं करते हैं, तब तक उनकी देह में पाप वास कर सकते हैं।

हे राजेन्द्र! यह एकादशी स्वर्ग, मोक्ष, आरोग्यता, सुंदर स्त्री तथा अन्न और धन की देने वाली है। एकादशी के व्रत के बराबर गंगा, गया, काशी, कुरुक्षेत्र और पुष्कर भी पुण्यवान नहीं हैं। हरिवासर तथा एकादशी का व्रत करने और जागरण करने से सहज ही में मनुष्य विष्णु पद को प्राप्त होता है। हे युधिष्ठिर! इस व्रत के करने वाले दस पीढ़ी मातृ पक्ष, दस पीढ़ी पितृ पक्ष, दस पीढ़ी स्त्री पक्ष तथा दस पीढ़ी मित्र पक्ष का उद्धार कर देते हैं। वे दिव्य देह धारण कर चतुर्भुज रूप हो, पीतांबर पहने और हाथ में माला लेकर गरुड़ पर चढ़कर विष्णुलोक को जाते हैं।

हे नृपोत्तम! बाल्यावस्था, युवावस्था और वृद्धावस्था में इस व्रत को करने से पापी मनुष्य भी दुर्गति को प्राप्त न होकर सद्‍गति को प्राप्त होता है। आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की इस पापांकुशा एकादशी का व्रत जो मनुष्य करते हैं, वे अंत समय में हरिलोक को प्राप्त होते हैं तथा समस्त पापों से मुक्त हो जाते हैं। सोना, तिल, भूमि, गौ, अन्न, जल, छतरी तथा जूती दान करने से मनुष्य यमराज को नहीं देखता।

जो मनुष्य किसी प्रकार के पुण्य कर्म किए बिना जीवन के दिन व्यतीत करता है, वह लोहार की भट्टी की तरह साँस लेता हुआ निर्जीव के समान ही है। निर्धन मनुष्यों को भी अपनी शक्ति के अनुसार दान करना चाहिए तथा धनवालों को सरोवर, बाग, मकान आदि बनवाकर दान करना चाहिए। ऐसे मनुष्यों को यम का द्वार नहीं देखना पड़ता तथा संसार में दीर्घायु होकर धनाढ्‍य, कुलीन और रोगरहित रहते हैं।

भगवान श्रीकृष्ण ने कहा- हे राजन! जो आपने मुझसे मुझसे पूछा वह सब मैंने आपको बतलाया। अब आपकी और क्या सुनने की इच्छा है?

इति शुभम्।

शास्त्रों में माना जाता है की पाप रुपी हाथी को पुण्य रुपी अंकुश से भेटने के कारण ही इसे पापांकुशा एकागशी के नाम से जाना जाता है. श्रीकृष्ण के अनुसार जो व्यक्ति पाप करता है, ये व्रत करने से उसे पापों से मुक्ति मिल जाती है.

पापांकुशा पूजन विधि सबसे पहले सुबह उठकर नहां ले और इसके बाद भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए विधि-विधान से पूजा करें. सबसे पहले घर में या मंदिर में भगवान विष्णु से विधि- विधान से पूजा करें. सबसे पहले घर में या मंदिर में भगवान विष्णु व लक्ष्मीजी की मूर्ति को चौकी पर स्थापित करें. इसके बाद गंगाजल पीकर शुद्ध करें और फिर रक्षासूत्र बांधे. इसके बाद शुद्ध घी से दीपक जलाकर शंख और घंटी बजाकर पूजन करें और संकल्प करें, इसके बाद विधिपूर्वक प्रभु का पूजन करें औऱ दिन भर उपवास करें.

एकादशी तिथि कब से कब तक

एकादशी तिथि प्रारंभ: 26 अक्तूबर 2020 सुबह 09:00 बजे
एकादशी तिथि समाप्त: 27 अक्तूबर 2020 सुबह 10:46 बजे
व्रत पारण 28 अक्तूबर 2020 : सुबह 08:44 बजे तक

Panchang

पंचांग, 27 अक्टूबर 2020

आज 27 अक्टूबर को पापांकुशा एकादशी का समापन है.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो भक्त आज सच्चे ह्रदय से भगवान विष्णु की आराधना करेंगे उनके समस्त पापों का नाश होगा. पापांकुशा एकादशी में भक्त भगवान विष्णु के स्वरुप भगवान पद्मनाभ की पूजा अर्चना करेंगे. सनातन धर्म में पड़ने वाली कई एकादशी तिथियों में पापांकुशा एकादशी (Papankusha Ekadashi) का काफी महत्व माना जाता है. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (शुद्ध) आश्विनी मास, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी प्रातः 10.47 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद (की वद्धि है जो कि बुधवार को प्रातः 09.11 तक है), 

योगः ध्रुव रात्रि 01.07 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः तुला, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.33, 

सूर्यास्तः 05.36 बजे।

नोटः आज पापांकुशा एकादशी व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

पुलिस फ़ाइलें, पंचकुला – 26 अक्तूबर

पंचकूला 26 अक्तूबर 

आम जन की शांति भंग करने के जुर्म चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया

मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिन प्रतिदिन अपराधो की रोकथाम हेतु निर्देशानुसार अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के तहत पचंकूला पुलिस अपनी कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पचंकूला पुलिस ने त्यौहारो के दिनो में सख्ताई बर्ती जा रही है पचंकूला पुलिस दिन रात गस्त पडताल पर मौजूद है ताकि क्षेत्र मे किसी प्रकार की कोई अप्रीय घटना ना घट सके । सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने व सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने वालो पर कार्यवाही करते हुआ आज दिनाक 26.10.2020 को सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने वाले चार आरोपियो को पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला ने गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान नवदीप सिह पुत्र दलजीत सिहं वासी चण्डीमन्दिर, सुखदीप सिह पुत्र त्रिलोचन वासी चण्डीमन्दिर, भीम सैन पुत्र खजानी वासी सैक्टर 21 पचंकूला तथा सोमबीर पुत्र बनवारी वासी फतेहपुर कालौनी सैक्टर 21 पचंकूला के रुप मे हुई ।

                        पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि आज दिनाक 26.10.2020 को पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम के दौरान गस्त पडताल के दौरान सैक्टर 21 पचंकूला पर मौजूद थी । जो अचानक देखा की सैक्टर 21 ठेका शराब के पास दोनो तरफ सडक पर वाहनो की भीड लगी हुई थी । जो कर्मचारियो ने जाकर देखा तो लडके सार्वजनिक स्थान पर देखा की शराराती लडके आपस मे हुल्ढबाजी व लड रहे थे जो आंमजन की शातिं भग कर रहे थे जिनको साथी की सहायता से काबू करके आरोपीयो के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचंकूला ने धारा 160 भा.द.स. के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

पचंकूला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो के खिलाफ सख्ताई करते हुए आरोपी को किया काबू ।

मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिन प्रतिदिन अपराधो की रोकथाम हेतु निर्देशानुसार अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के तहत पचंकूला पुलिस अपनी कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पचंकूला पुलिस ने त्यौहारो के दिनो में सख्ताई बर्ती जा रही है पचंकूला पुलिस दिन रात गस्त पडताल पर मौजूद है ताकि क्षेत्र मे किसी प्रकार की कोई अप्रीय घटना ना घट सके । सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने व शराब पीने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप मे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रदीप सिह पुत्र फुल सिह वासी मौली जांगरा के रुप मे हुई है ।

                 पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि पचंकूला पुलिस सार्वजनिक स्थान पर दंगा करने व जुआ खेलने , शराब पीने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए अभियान चलाया हुआ है इस अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पचंकूला पुलिस की पुलिस थाना सैक्टर 14 की टीम ने गस्त पडताल करते हुए उपरोक्त आरोपी को राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला में सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाला का धन्धा करने वाले आरोपी को 1560 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया है ।

कुल्हाडी से वार करने वाले बाबा को भेजा जेल

मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिन प्रतिदिन अपराधो की रोकथाम हेतु निर्देशानुसार अपराधो की रोकथाम हेतु कल दिनाक 25.10.2020 को पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने कुल्हाडी से वार करने व जान से मारने की कोशिश करने वाले बाबा को पचंकूला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बाबा गंगा सागर गिरी वासी बतौर बरवाला जिला पचंकूला के रुप में हुई ।

                   पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया, कि दिनांक 25.10.2020 को शिकायतर्ता महिला मन्दीप कौर पत्नि प्रदीप कौर वासी बरवाला ने शिकायत दर्ज करवाई शिकायतकर्ता के घर के सामने उपरोक्त बाबा गंगा सागर गिरी का डेरा है  जहाँ पर झाड फुंक का कार्य करता है जो बाबा अक्सर शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच करता है तथा डेरे से चोरी समान के बारे भी आरोप लगाता है । जो कल दिनाक को नवमी की पुजा के लिए मंदिर से घर पर प्रसाद लेने के लिए आई तभी बाबा ने शिकायतकर्ता व शिकायकर्ता के पति के गाली गलौच करने लग गया बाबा ने शिकायतकर्ता के पति को रोककर बहस करने लग गया जिसके हाथ में कुल्हाडी थी जो बाबा ने गुस्से मे कुल्हाडी से जान से मारने की नीयत से वार किया व बाबा ने जाने से मारने की धमकी भी दी आज तो बच गये अगर मेरे साथ पंगा लिया तो जान से मार दुँगा । जिस बारे पुलिस थाना मे शिकायत प्राप्त होने पर बाबा के खिलाफ धारा 307/323/341/506 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो कल दिनांक 25.10.2020 को बाबा को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत कार्यवाही की गई ।