Police Files, Chandigarh – 29 October

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 29.10.2020

04 persons arrested while consuming liquor at public place

          In a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, total 03 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 04 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The details of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-31=01 case and PS-39= 2 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Two arrested for possessing illegal liquor 

Chandigarh Police arrested Sonu Jaswal R/o # 1854, Village Hallomarja, Chandigarh (Age    years) near Baba Service Station, Village Maulijagran and recovered 4 boxes containing 48 bottles of king fisher strong premium beer 650 ML each and 2 boxes containing 48 halves of Royal Stag Blended whiskey 375 ML each from his possession on 28.10.2020. A case FIR No. 195, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Anil Kumar @ Neelu R/o # 1520, Teen colony, Sector-52, Chandigarh (Age    years) near petrol pump, Sector-44, and recovered 9 bottles  of Empire No.1 Mota Santra from his possession on 28.10.2020. A case FIR No. 214, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for MV Theft

Punit Kumar R/o # 2258, Mariwal town, Manimajra, Chandigarh reported that, who stole away complainant Activa No. CH01BX9663 from near his residence on the night intervening 27/28.10.2020. A case FIR No. 163, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Later accused Joginder Singh R/o # 545, NIC, MM, Chandigarh arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

          Intzaar Ahmad R/o # 2607, GF, Phase-2, Ram Darbar, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant mobile phone, cash Rs. 28500/- and one gold chain from his residence on night intervening 18/19.10.2020. A case FIR No. 207, U/S 380 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 213 U/S 420, 120-B IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Jabeej Singh R/o # 17, Sector-33-A, Chandigarh against unknown person who made fraudulently transaction of Rs. 22, 500/- by swaping debit card issued by ICICI bank, Sector-35, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

यूपी राज्यसभा चुनाव: मायावती की पार्टी में बगावत

बसपा के सात विधायकों के पार्टी से बगावत करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बसपा ने जनाधार खो दिया है जल्द ही पार्टी खत्म हो जाएगी। उन्होंने सपा को भी नहीं बख्शा और कहा कि सपा-बसपा जनता के मुद्दों पर बात नहीं करते हैं केवल ट्विटर पर राजनीति करते हैं।

उप्र (ब्यूरो):

कांग्रेस पार्टी ने बसपा सुप्रीमो मायावती से दुश्मनी बढ़ाई है तो भाजपा ने दोस्ती कर ली है। राजस्थान के राजनीतिक संकट के समय भाजपा नेता जब बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के मसले पर अदालत पहुंचे थे तभी दोस्ती का संकेत मिला था। बाद में मायावती ने कई तरह से परदे के पीछे की एक पुख्ता दोस्ती का संकेत दिया। उन्होंने मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों को हराने के लिए कई जगह उम्मीदवार उतारे। वे सीधे भाजपा की मदद कर रही हैं। संसद में वे कई मसलों पर सरकार का साथ देती रही हैं। सो, बदले में अब भाजपा ने भी उन पर एक बड़ी मेहरबानी की है।

भाजपा ने उत्तर प्रदेश में हो रहे राज्यसभा चुनाव में उनके लिए एक सीट छोड़ दी है। अब यह देखना है कि भाजपा अपने बचे हुए वोट बसपा को दिलाती है या जीतने के लिए वे दूसरे वोट का बंदोबस्त करती हैं। बहरहाल, भाजपा चाहती तो आराम से नौ सीट जीत सकती थी। लेकिन उसने आठ ही उम्मीदवार उतारे। समाजवादी पार्टी को पता है कि अपनी ताकत के दम पर उसे एक सीट मिलेगी। सो, उसने रिटायर हो रहे पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव का नामांकन करा दिया। इसके बाद भाजपा ने आठ सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए। जिस दिन भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा हुई उसी दिन बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार ने परचा भरा था। सोमवार को दिन में बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र के साथ जाकर राजीव गौतम ने परचा दाखिल किया।

अगर बसपा को पहले से पता नहीं होता कि भाजपा सीट छोड़ रही है तो सतीश चंद्र मिश्र परचा दाखिल कराने नहीं जाते। बहरहाल, उत्तर प्रदेश की दस राज्यसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। प्रदेश की 403 में से आठ सीटें खाली हैं, जिन पर उपचुनाव हो रहा है। सो, एक सीट जीतने के लिए 37 वोट की जरूरत है। भाजपा के पास अपने 304 सीटों के साथ साथ अपना दल के नौ और चार निर्दलियों का समर्थन है। यानी उसके पास 317 विधायक हैं। उसे आठ सीट जीतने के लिए 296 वोट की जरूरत है। इसके बाद उसके पास 21 वोट बचते हैं।

दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी के पास सिर्फ 18 विधायक हैं। सीट जीतने के लिए बाकी 19 विधायक कहां से आएंगे? भाजपा अपने बचे हुए सारे वोट ट्रांसफर कर दे तो बसपा आसानी से जीत जाएगी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के भी चार विधायक हैं। वे भी बसपा का साथ दे सकते हैं। हालांकि अगर वे कांग्रेस के साथ रहतीं तब भी उनकी पार्टी एक सीट जीत सकती थी। सपा के बचे हुए 11 और कांग्रेस के सात विधायकों की मदद से बसपा का उम्मीदवार जीत सकता था। लेकिन यूपी की राजनीति में कांग्रेस की सक्रियता देखते हुए यह संभव नहीं था।

फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ने लगाया ब्लड डोनर्स कैम्प

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट(रजि०) एव शुभकामना परिवार द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन जैन बाग मे किया यहाँ 30 रक्तदातायो ने निःस्वार्थ भाव से अपने रक्त का दान किया !

आपको बतादे सहारनपुर में फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट ने ब्लड कैम्प का आयोजन किया जिसमें शिविर सयोजक नवनीत जैन ने बताया कि इस कोरोना महामारी का दौर चल रहा है जनपद में कोरोना के साथ-2 डेंगू के केश भी आ रहे है जिससे लोगो मे रक्तदान को लेकर भ्रांति उत्पन्न हो रही है आमजन में रक्तदान जागरूकता के लिये ही कालोनियों मे जाकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा और रक्तकोशों में रक्त की आपूर्ति को पूरा किया जा रहा है।

कोर्डिनेटर नीरू सिंह व शुभकामना परिवार से अजय जैन जी ने बताया कि हम जनपद में रक्त की कमी नही होने देंगे और आज का ये रक्तदान शिविर थैलासीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चो को रक्त की कमी ना रहे इस लिये ही लगाया गया है थैलासीमिया एक ऐसी बीमारी है जिसमे बच्चो को हर 15 दिन के अंदर रक्त की जरूरत पड़ती है,इसलिये FBD ट्रस्ट लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। रक्तदान करने वालो में पोरस जैन, रविन्द्र धामा, मुकुल जैन, भाष्कर सहगल, अमित जैनी, नीरू सिंह,अजय जैन, अजय मिश्रा, सोनिया जैन, निहारिका जैन, अंकुर जैन,आदि शामिल रहे।

भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का प्रणामी मन्दिर में हुआ समापन

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग मंडल प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत भूतेश्वर मंडल में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एवम समापन किया गया। शिविर में अलग-अलग सत्रों में विभिन्न वक्ताओं ने पार्टी के इतिहास, आत्मनिर्भर भारत और केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनवाई तथा पार्टी की रीति नीति का व्याख्यान किया।इस मोके पर भाजपा भूतेश्वर मण्डल के अध्यक्ष मयंक गर्ग सहित वार्ड 46 की भाजपा पार्षद कु,ज्योति अग्रवाल के साथ-साथ भाजपा के अनेक कार्यकर्ता मोजूद रहे।

भूतेश्वर मंडल के प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने के लिए मंडल के समस्त पदाधिकारियों, पार्षदगणों,सेक्टर संयोजक, वार्ड के अध्यक्ष व समस्त वर्तमान व पूर्व के पदाधिकारियों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त भी किया गया।उक्त प्रशिक्षण शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद एवम भारत माता की जय के नारे भी लगाये।इस प्रशिक्षण शिविर में भाजपा पार्षद कु,ज्योति अग्रवाल तथा भाजपा भूतेश्वर मण्डल के अध्यक्ष मयंक गर्ग के अलावा देवेन्द्र गुप्ता,श्रवण गुप्ता,पार्षद  कार्तिक चौहान,भूरा सिंह प्रजापति,विजय गुप्ता,सचिन गुप्ता,अमित मदान,श्याम सुन्दर खेडा,हिमांशु खेडा,सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता रहे मोजूद।शिविर का समापन आज भाजपा के पूर्व विधायक राजीव गुम्बर द्वारा किया गया।

ऑल इंडिया जमात ए सलमानी ने सहारनपुर जिला में अपने अपने पध अधिकारी किये घोषित

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर पेपर मिल रोड हिम्मत नगर काशीराम कॉलोनी में आज आल इंडिया जमात ए सलमानी रजी ट्रस्ट यूथ विंग की मीटिंग फरमान सलमानी के आवास पर हुई। ऑल इंडिया जमात ए सलमानी यूथ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नासिर सलमानी, मेम्बर मानोरिटी, पंजाब सरकार विशेष तौर पर पहुंचे। जिसमे इंतजार सलमानी को जिला अध्यक्ष एवम् फरमान सलमानी को जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत करते हुए उनको मनोनयन पत्र सौंपा गया। आल इंडिया जमात ए सलमानी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जनाब खैरूल बशर सलमानी साहेब व जनाब मंजूर आलम सलमानी साहेब राष्ट्रीय महासचिव द्वारा संगठन के विस्तार के आह्वाहन पर संगठन का विस्तार किया जा रहा है।

इसी के तहत संस्था की जिम्मेदारी सौंपते हुए नासिर सलमानी ने  कहा कि इंतजार सलमानी और फरमान सलमानी आल इंडिया जमात ए सलमानी की जिम्मेदारी के साथ समाज के गरीब और दबे कुचले लोगो के लिए संघर्ष करें। उनकी समस्याओं को दूर करने के प्रयास के साथ साथ उनके उत्थान के लिए कार्य करे और आल इंडिया जमात ए सलमानी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाएं बताते चलें ऑल इंडिया जमात ए सलमानी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय खैरुल बशर सलमानी साहब  जम्मू में आई पी एस की कोचिंग देते है। और उनसे कोचिंग प्राप्त कर बहुत से विद्यार्थी आई एस और आई पी एस बन कर देश की सेवा कर रहे हैं।

आरोपियों को जब तक फांसी नहीं हो जाती तब तक विहिप चुप नहीं बैठेगी : विहिप हरियाणा

हरियाणा(ब्यूरो):

विहिप हरियाणा प्रांत उपाध्यक्ष तिलकराज बैंसला, प्रांत संगठनमंत्री प्रेमशंकर, विहिप हरियाणा, बल्लभगढ़ जिला मंत्री महिपाल व कार्यकर्ताओ ने #NitikaTomar के परिवार से मिले और परिवार को आश्वासन दिलाया कि आरोपियों को जब तक फांसी नहीं हो जाती तब तक विहिप चुप नहीं बैठेगी

rashifal-4

राशिफल, 29 अक्तूबर

Aries
Aries

29 अक्टूबर 2020: आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। जिन लोगों की अब तक तनख्वाह नहीं आयी है आज वो पैसों के लिए बहुत परेशान रह सकते हैं और अपने किसी दोस्त से उधार मांग सकते हैं। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus
Taurus

29 अक्टूबर 2020: आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। पर्यटन क्षेत्र आपको बढ़िया करिअर दे सकता है। यह समय अपनी महत्वाकांक्षा को समझने और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने का है। सफलता आपका बेताबी से इंतज़ार कर रही है। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

gemini
gemini

29 अक्टूबर 2020: आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आँखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer
Cancer

29 अक्टूबर 2020: किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। आपके मानवीय मूल्य और सकारात्मक रवैया करिअर के मोर्चे पर आपको सफलता दिलाएंगे। आंतरिक गुण जहाँ आपको संतोष देंगे, वहीं सकारात्मक सोच क़ामयाबी देगी। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

29 अक्टूबर 2020: अपने ख़राब मूड को शादीशुदा ज़िंदगी में तनाव का कारण न बनने दें। इससे बचने की कोशिश करें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo
Virgo

29 अक्टूबर 2020: दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। माता-पिता के साथ अपनी ख़ुशियाँ साझा करें। उन्हें महसूस करने दें कि आपके लिए उनकी कितनी अहमियत है, इससे उनका अकेलेपन का एहसास अपने आप ख़त्म हो जाएगा। हमारी ज़िंदगी का क्या फ़ायदा, अगर हम एक-दूसरे का जीवन आसान न बना सकें। कोई पौधा लगाएँ। आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमन्द साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

29 अक्टूबर 2020: आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio
Scorpio

29 अक्टूबर 2020: भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। नया रूप-रंग, नये कपड़े-लत्ते, नये यार-दोस्त आज का दिन ख़ास बनाएंगे। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

sagittarius
sagittarius

29 अक्टूबर 2020: शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। आज के दिन आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यथार्थवादी रवैया अपनाएँ और जो आपकी ओर मदद का हाथ बढ़ाएँ, उनसे किसी चमत्कारकी उम्मीद न करें। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capri
Capri

29 अक्टूबर 2020: किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। आपको कुछ सबसे बढ़िया अवसर नये लोगों के माध्य से मिलेंगे। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

aquarious
aquarious

29 अक्टूबर 2020: आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी। परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces
Pisces

29 अक्टूबर 2020: दोस्तों के साथ शाम अच्छी रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने से बचें क्योंकि यह आपकी अगली सुबह ख़राब कर सकती है। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 29 अक्टूबर 2020

आज 29 अक्टूबर को हिंदू पंचांग के अनुसार गुरुवार है. गुरुवार का दिन सुख सम्बृद्धि और सौभाग्य का दिन होता है. यह दिन भगवान विष्णु और मां सरस्वती दोनों की पूजा का दिन होता है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न नहीं होते, मगर शास्त्रों में उनको प्रसन्न करने के बेहद आसान उपाय भी बताए गए हैं. जिनके माध्यम से आप प्रभु की कृपा के पात्र बन सकते हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (शुद्ध) आश्विनी मास, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी अपराहन् 03.16 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद दोपहर 12.15 तक, 

योगः हर्ष रात्रि 02.37 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः तुला, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.35, 

सूर्यास्तः 05.34 बजे।

नोटः आज दोपहर 12.00 के बाद से गण्डमूल है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

भा.वि.प. के उत्तर रीजन का 5 वा क्षेत्र स्तरीय गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजित किया गया

चंडीगढ़, 28 -10-2020

आज भारत विकास परिषद के उत्तर रीजन का 5 वा क्षेत्र स्तरीय गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन चंडीगढ़ में सम्पन्न हुआ ।
सबसे पहले हरिंदर गुप्ता, राष्ट्रीय मंत्री से संगठन ने भारत विकास परिषद के बारे में विस्तार से बताया।

यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया जिसमें लग भग 7000 सदस्य, छात्र एवं अध्यापक यूटूब तथा फेसबुक आदि ऐप्प के द्वारा जुडे थे ।
चंडीगढ़ केंद्र में दसवीं की छात्रा 98.8% अंक प्राप्त करने वाली कुमारी वृंदा गुप्ता जो कि भवन विद्यालय सेक्टर 27 की छात्रा है को सम्मानित किया गया । इसके साथ ही इसी विद्यालय की अधिआपिका श्रीमती अनिता कालिया को भी प्रतिभावान अध्यापपिका के सम्मान से सम्मानित किया गया। और इसी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती विनीता अरोड़ा को कुशल प्रिंसिपल के अवार्ड से सम्मानित किया गया ।इन् सभी को प्रांतीय संस्कार प्रमुख श्री पी के शर्मा जी ने सम्मानित करवाया ।

इसी प्रकार पटियाला केन्द्र में पंजाब पूर्व प्रान्त की ओर से भी एक छात्रा दिया शर्मा जो कि दसवीं क्लास में 98.2% अंक लेने हेतु सम्मानित किया गया तथा उनकी टीचर श्रीमती ज्योति मित्तल तथा प्रिंसिपल प्रदीप कुमार जो कि प्रेम धाम सर्वहितकारी विद्यामंदिर पटियाला से है उन्हें भी सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम का आयोजन प्रंतीय अध्यक्षा श्रीमती गीता टंडन तथा प्रंतीय महासचिव तिलक राज वधवा के मार्गदर्शन में चंडीगढ़ प्रान्त द्वारा किया गया ।
प्रोफेसर राज कुमार जी कुलपति पंजाब विश्वविद्यालय आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे । श्री अजय दत्ता जी नेशनल को ऑर्डिनेटर भारत विकास परिषद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।राष्ट्रीय मंत्री संस्कार श्री राकेश सहगल जी मुख्य वक्ता थे । श्री सुभाष गल्होत्रा जी क्षेत्रीय मंत्री संस्कार ने मंच संचालन किया । गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प के महामंत्री ने आशीर्वाद दिया ।

श्रीमती शीमा जोशी जी क्षेत्रीय मंत्री महिला एवं बालविकास ने सभी का धन्यवाद किया ।

Police Files, Chandigarh – 28 October

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 28.10.2020 :

05 persons arrested while consuming liquor at public place

          In a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, total 05 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 08 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The details of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-I/A=01 case, PS-34=01, PS-39=02 cases and PS-Maloya= 1 case .

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for possessing illegal liquor 

Chandigarh Police arrested Jitender Singh resident of Distt. Aligarh, (UP), (Age 30 years) and recovered 45 quarters of country made liquor from his possession near Village Dariya on 27.10.2020. A case FIR No. 198, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

          Chandigarh Police arrested Ram Lakhan R/o # 426, NIC, Manimajra, Chandigarh while he was playing satta near Booth No. 28, NIC, Manimajra, Chandigarh on 27.10.2020. Total cash Rs. 1350/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 196, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Satwinder Singh R/o # 313, Mamta Enclave, Dhakauli, (PB), reported that unknown person who snatched away complainant’s gold chain from near Motor Market, Sector 45, Chandigarh on 27.10.2020. A case FIR No. 210, U/S 379A, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ajay Kumar R/o # 47, village Hallo Marjra, Chandigarh, reported that unknown person occupant of Activa who snatched away complainant’s mobile phone from near Plot No. 59, Phase-2, Ind Area, Chandigarh on 27.10.2020. A case FIR No. 205, U/S 379A, 356 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Chandigarh reported that unknown person who snatched away complainant’s mobile phone alongwith cash Rs.500/-, near Govt. School, Manimajra, Chandigarh on 27.10.2020. A case FIR No. 162, U/S 379A, 356 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 197 U/S 406, 420, 379, 506 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Santosh Kumar R/o # 175, Block-L, Colony No.4, Chandigarh against  Rakesh Kumar Garg R/o # 498/6, Attari Colony, Sahabad, Kurukshetra (HR), who  cheated complainant  for selling the Car. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 327 U/S 420 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of a girl resident of Chandigarh against unknown person who called from mobile No. 7381625284 and cheated cash Rs. 5000/- through online. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 328 U/S 420, 120-B IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint Ashu R/o # 191/1, Sector-41 Chandigarh against unknown person who cheated Rs. 20,100/- from complainant bank account on the pretext of offering job at Naukri.com. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 329 U/S 420 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint Ankur Mujral R/o # 1101, 1st floor, Sector-37-B, Chandigarh against unknown person who cheated Rs. 1900/- complainant bank account on the pretext of purchase by using QR code of PYTM. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 331 U/S 420, 120-B IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint Sarabjit Singh R/o # 154, Village Palsora, Chandigarh against unknown person who cheated Rs. 85,856/- to complainant on the pretext of offering job. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 332 U/S 420, 120-B IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint Ankit Bansal R/o # 1134, Sector-37B, Chandigarh against unknown person who cheated Rs. 60,000/- to complainant on the pretext of purchasing sofa at OLX. Investigation of the case is in progress.