पुलिस फ़ाइलें, पंचकुला – 26 अक्तूबर

पंचकूला 26 अक्तूबर 

आम जन की शांति भंग करने के जुर्म चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया

मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिन प्रतिदिन अपराधो की रोकथाम हेतु निर्देशानुसार अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के तहत पचंकूला पुलिस अपनी कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पचंकूला पुलिस ने त्यौहारो के दिनो में सख्ताई बर्ती जा रही है पचंकूला पुलिस दिन रात गस्त पडताल पर मौजूद है ताकि क्षेत्र मे किसी प्रकार की कोई अप्रीय घटना ना घट सके । सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने व सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने वालो पर कार्यवाही करते हुआ आज दिनाक 26.10.2020 को सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने वाले चार आरोपियो को पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला ने गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान नवदीप सिह पुत्र दलजीत सिहं वासी चण्डीमन्दिर, सुखदीप सिह पुत्र त्रिलोचन वासी चण्डीमन्दिर, भीम सैन पुत्र खजानी वासी सैक्टर 21 पचंकूला तथा सोमबीर पुत्र बनवारी वासी फतेहपुर कालौनी सैक्टर 21 पचंकूला के रुप मे हुई ।

                        पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि आज दिनाक 26.10.2020 को पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम के दौरान गस्त पडताल के दौरान सैक्टर 21 पचंकूला पर मौजूद थी । जो अचानक देखा की सैक्टर 21 ठेका शराब के पास दोनो तरफ सडक पर वाहनो की भीड लगी हुई थी । जो कर्मचारियो ने जाकर देखा तो लडके सार्वजनिक स्थान पर देखा की शराराती लडके आपस मे हुल्ढबाजी व लड रहे थे जो आंमजन की शातिं भग कर रहे थे जिनको साथी की सहायता से काबू करके आरोपीयो के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचंकूला ने धारा 160 भा.द.स. के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

पचंकूला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो के खिलाफ सख्ताई करते हुए आरोपी को किया काबू ।

मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिन प्रतिदिन अपराधो की रोकथाम हेतु निर्देशानुसार अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के तहत पचंकूला पुलिस अपनी कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पचंकूला पुलिस ने त्यौहारो के दिनो में सख्ताई बर्ती जा रही है पचंकूला पुलिस दिन रात गस्त पडताल पर मौजूद है ताकि क्षेत्र मे किसी प्रकार की कोई अप्रीय घटना ना घट सके । सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने व शराब पीने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप मे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रदीप सिह पुत्र फुल सिह वासी मौली जांगरा के रुप मे हुई है ।

                 पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि पचंकूला पुलिस सार्वजनिक स्थान पर दंगा करने व जुआ खेलने , शराब पीने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए अभियान चलाया हुआ है इस अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पचंकूला पुलिस की पुलिस थाना सैक्टर 14 की टीम ने गस्त पडताल करते हुए उपरोक्त आरोपी को राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला में सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाला का धन्धा करने वाले आरोपी को 1560 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया है ।

कुल्हाडी से वार करने वाले बाबा को भेजा जेल

मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिन प्रतिदिन अपराधो की रोकथाम हेतु निर्देशानुसार अपराधो की रोकथाम हेतु कल दिनाक 25.10.2020 को पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने कुल्हाडी से वार करने व जान से मारने की कोशिश करने वाले बाबा को पचंकूला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बाबा गंगा सागर गिरी वासी बतौर बरवाला जिला पचंकूला के रुप में हुई ।

                   पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया, कि दिनांक 25.10.2020 को शिकायतर्ता महिला मन्दीप कौर पत्नि प्रदीप कौर वासी बरवाला ने शिकायत दर्ज करवाई शिकायतकर्ता के घर के सामने उपरोक्त बाबा गंगा सागर गिरी का डेरा है  जहाँ पर झाड फुंक का कार्य करता है जो बाबा अक्सर शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच करता है तथा डेरे से चोरी समान के बारे भी आरोप लगाता है । जो कल दिनाक को नवमी की पुजा के लिए मंदिर से घर पर प्रसाद लेने के लिए आई तभी बाबा ने शिकायतकर्ता व शिकायकर्ता के पति के गाली गलौच करने लग गया बाबा ने शिकायतकर्ता के पति को रोककर बहस करने लग गया जिसके हाथ में कुल्हाडी थी जो बाबा ने गुस्से मे कुल्हाडी से जान से मारने की नीयत से वार किया व बाबा ने जाने से मारने की धमकी भी दी आज तो बच गये अगर मेरे साथ पंगा लिया तो जान से मार दुँगा । जिस बारे पुलिस थाना मे शिकायत प्राप्त होने पर बाबा के खिलाफ धारा 307/323/341/506 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो कल दिनांक 25.10.2020 को बाबा को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत कार्यवाही की गई ।

महबूबा के बयान से खफा जम्मू क्षेत्र के 3 नेताओं ने दिया इस्तीफा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती जब से नज़रबंदी से निकलीं हैं वह अपनी सियासी ज़मीन की तलाश में फिर से पुराने राग आलाप रहीं हैं, उनकी तिरंगे पर टिप्पणी को लेकर उनकी ही पार्टी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है. महबूबा के बयान से खफा जम्मू क्षेत्र के तीन नेताओं ने पीडीपी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ने महबूबा मुफ्ती के बयान से खुद को अलग कर लिया है.

जम्मू/कश्मीर(ब्यूरो):

महबूबा के बयान से खफा जम्मू क्षेत्र के नेता वेद महाजन, टीएस बाजवा और हुसैन अली वफा ने पीडीपी से इस्तीफा दे दिया है. इन तीनों नेताओं ने तिरंगा को लेकर महबूबा मुफ्ती के बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की है और पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किया किनारा

वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ने महबूबा के बयान की निंदा करते हुए किनारा कर लिया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर नेता देवेंद्र सिंह राणा ने कहा कि पार्टी नेताओं के लिए राष्ट्र की एकता और संप्रभुता सर्वोपरि है. हम राष्ट्र की संप्रभुता और एकता से समझौता नहीं करेंगे. 

जम्मू क्षेत्र के नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता देवेंद्र राणा ने फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के साथ बैठक में महबूबा मुफ्ती के बयान पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने उन्हें आश्वस्त किया है कि गुपकार का कोई नेता ऐसा कोई बयान नहीं देगा जिससे राष्ट्र का हित प्रभावित हो. 

क्या बोली थीं महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम अनुच्छेद 370 वापस लेकर रहेंगे. जब तक ऐसा नहीं हो जाता, मैं कोई भी चुनाव नहीं लड़ूंगी. जिस वक्त हमारा ये झंडा (कश्मीर का झंडा) वापस आएगा, हम उस (तिरंगा) झंडे को भी उठा लेंगे. मगर जब तक हमारा अपना झंडा, जिसे डाकुओं ने डाके में ले लिया है, तब तक हम किसी और झंडे को हाथ में नहीं उठाएंगे. वो झंडा हमारे आईने का हिस्सा है, हमारा झंडा तो ये है. उस झंडे से हमारा रिश्ता इस झंडे ने बनाया है.”

Police Files, Chandigarh – 26 October

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 26.10.2020

Arms act

         Operation Cell of Chandigarh Police arrested Sandeep @ Nata R/o # 67, Village Nandi Pali, Distt. Mohali, PB, Age 35 years and recovered one country made pistol from his possession near turn, Village Raipur Kalan, Chandigarh on 25.10.2020. A case FIR No. 192, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady resident of Sector 45, Chandigarh reported that unknown person stole away gold and silver Jewelry, some cash and documents from her house 25.10.2020 by breaking the main door lock. A case FIR No. 206 U/S 454, 380 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

31 के श्री जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर 47 श्री राम मंदिर में विद्वानों द्वारा पूर्ण विधि-विधान और मंत्रोचार से रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए

चंडीगढ़:

भारत विकास परिषद चंडीगढ़ ,एवं हिंदू पर्व महासभा के द्वारा संयुक्त रूप से चंडीगढ़ के मंदिरों में रुद्राक्ष के पौधे लगाए जा रहे है, इस श्रृंखला में 26-10-20 को सेक्टर 31 के श्री जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर 47 श्री राम मंदिर में विद्वानों द्वारा पूर्ण विधि-विधान और मंत्रोचार से रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अजय सिंगला (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन ) ने बताया कि चंडीगढ़ के मंदिरों में अब तक 27 मंदिरों में रुद्राक्ष के पोधै लगाए जा चुके है यह प्रोजेक्ट आगे चलेगा ।

इस अवसर पर अजय सिंगला (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन ) , विजय पाल सिंह ( सचिव साउथ 5 ) , आर आर पूरी ( सदस्य साउथ 5 ) सतीश अग्रवाल ( वित्त सचिव साउथ 1 )

हिंदू पर्व महासभा के कमलेश सूरी( महासचिव), जे एल गुप्ता(उपाध्यक्ष), अजय कौशिक (लीगल एडवाइजर), आर के सूद(अध्यक्ष राम मंदिर), अजय सिंगला सप्तनी, नारंग, भारद्वाज, देवेन्द्र मोहन शर्मा, श्री वी के ठाकुर जी, छाबड़ा, अवी भसिन, योगेश पूरी, रवीन्द्र सिंह, जरनैल सिंह जी , श्रीमती सुनीता शर्मा, प्रमोद शर्मा, अरूण शर्मा व प्रमुख सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मेरे बेटे अनीश सिंगला ने अपने जन्मदिन के अवसर पर श्री जगन्नाथ मंदिर में रुद्राक्ष का पवित्र पोधा लगाया।

दशरहा पर प्रधान मंत्री का पुतला फूंकना राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित: चिरांशु

चंडीगढ़(ब्यूरो):

चिरांशु

“यह हमारी संस्कृति और परंपराओं पर सीधा हमला है , हालांकि यह लोकतन्त्र है किसी के भी विरोध में प्रदर्शन किया जा सकता है, लेकिन इस तरह से त्यौहार पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंकना निनादनीय है। इस तरह की हरकतों से वैश्विक सतर पर भारत की छवि धूमिल होती है। यह भारत की एकता और आखंडता के लिए घातक है ,” चिरांशु ने आगे कहा, “यह राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित और दुर्भाग्यपूर्ण है”। चिरांशु एबीवीपी के पंजाब स्टेट सेक्रटरी हैं।

विजय दशमी के पुण्य उत्सव पर जहां सारे देश में बुराई पर अच्छाई की जीत आसत्य पर सत्या का विजय उत्सव मनाया जाता है, पूर्वी भारत में माँ द्र्गा की पूजा और विसर्जन कराते हैं वहीं उत्तर और पश्चिमी भारत में रावण पर राम की विजय के रूप में बुराई के प्रतीक रावण के पूतलों को जलाया जाता है। इस बार कोरोना महामारी के कारण उत्सव मानना कुछ मुश्किल है। इस बार जहां पारंपरिक तरीके से रावण के पुतलों के दहन की राजाज्ञा नहीं मिली और हर परंपरागत स्थान पर रावण के पुतलों का दहन नहीं हो सका वहीं मुख्य मंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा शासित पंजाब राज्य में जगह जगह रावण के पुतलों की जगह प्रधान मंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री का पुतला भी फूंका। जिस पर प्रतिक्रियाएँ भी आने लगीं हैं।

अखिल भारतिया विद्यार्थी परिषद की हरियाणा प्रदेश क कार्यकारिणी सदस्य पुरनूर ने युवा कॉंग्रेस पर तंज़ करते हुए ट्वीट किया है जिसमें उन्होने कॉंग्रेस कसे पूछा है की वह प्रधान मंत्री मोदी को पाकिस्तान और चीन से भी बड़ा द्श्मन मानते है।

मनोज लुबाणा

वहीं मनोज लुबाणा जो एनएसयूआई के राष्ट्रिय सोशल मीडिया के प्रभारी ने यव कॉंग्रेस के पक्ष में कहा ,” जब जनता आपको जब किसी पद पर बैठा सकती है तो वही जनता आपको आपके पद से पदच्युत भी कर सकती है। आपने किसानों के साथ जो ‘धक्का’ किया है वह आपको बहुत भारी पड़ने वाला है।”

सनद रहे कि यूथ कांग्रेस ने कृषि सुधार कानूनाें के विराेध में सभी विधानसभा हलकों में दशहरे के त्याेहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के पुतले फूंक कर रोष जताया। केंद्रीय विधान सभा हलका के युवा कांग्रेस प्रधान प्रवीण पहलवान के नेतृत्व में चाैगिट्ठी फ्लाईओवर के पास प्रदर्शन किया गया।

विधायक राजेंद्र बेरी भी इस मौके पर मौजूद रहे। युवा कांग्रेस ने पुतले पर प्रधानमंत्री माेदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व उद्याेगपति मुकेश अंबानी की फोटो लगा रखी थी। राजेंद्र बेरी ने कहा कि भाजपा ने गरीबों के हित अमीर कारोबारियों को बेच दिया हैं। उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक रूप से हालात बिगड़ रहे हैं। लोगों में नफरत कर रही है और भाजपा लोगों को बांट कर अपने हित साध रही है। 

राशिफल, 26 अक्टूबर 2020

Aries
Aries

26 अक्टूबर 2020:  बेकार की बात पर बहस करके अपकी ऊर्जा ज़ाया न करें। याद रखें कि वाद-विवाद से कुछ भी हासिल नहीं होता, लेकिन खोता ज़रूर है। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। आपके जीवनसाथी की ओर से मिला कोई ख़ास तोहफ़ा आपके खिन्न मन को ख़ुश करने में काफ़ी मददगार साबित होगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे,दूरभाष : 8194959372

Taurus
Taurus

26 अक्टूबर 2020:  अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। नए संपर्क बनाने और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए की गयी यात्रा फलदायी साबित होगी। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे,दूरभाष : 8194959372

gemini
gemini

26 अक्टूबर 2020:  मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। मुमकिन है कि परिवार वाले आपकी उम्मीदों को पूरा न कर सकें। इस बात कि इच्छा न करें कि वे आपके मुताबिक़ काम करेंगे, बल्कि अपने काम करने का तरीक़ा बदलकर पहल करें। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे,दूरभाष : 8194959372

Cancer
Cancer

26 अक्टूबर 2020:  सेहत अच्छी रहेगी। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे,दूरभाष : 8194959372

Leo
Leo

26 अक्टूबर 2020: आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन दिन के आख़िर तक आपको एहसास होगा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे,दूरभाष : 8194959372

Virgo
Virgo

26 अक्टूबर 2020:  मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज़्यादा मददगार साबित होंगे। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। आपको बढ़िया परिणामों को पाने के लिए अपनी तरफ़ से बेहतरीन प्रयास करने की आवश्यकता है। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बहुत रोमांचक काम कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे,दूरभाष : 8194959372

Libra
Libra

26 अक्टूबर 2020:  दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे,दूरभाष : 8194959372

Scorpio
Scorpio

26 अक्टूबर 2020:  गाड़ी चलाते समय सावधान रहें, ख़ास तौर पर मोड़ पर। नहीं तो किसी और की ग़लती का ख़ामियाज़ा आपको भुगतना पड़ सकता है। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। दिन के दूसरे हिस्से में कुछ दिलचस्प और रोमांचक काम करने के लिए बढ़िया वक़्त है। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। आप ऐसी योजनाओं को अमली जामा पहनाने की स्थिति में होंगे, जो कई लोगों को प्रभावित करेगी। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे,दूरभाष : 8194959372

sagittarius
sagittarius

26 अक्टूबर 2020:  आप महसूस करेंगे कि आस-पास के लोग बहुत ज़्यादा मांग करने वाले हैं। लेकिन जितना आप कर सकते हैं, उससे ज़्यादा करने का वादा न करें और केवल दूसरे को ख़ुश करने के लिए ख़ुद को तनाव से नहीं थकाएँ। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. व्यक्तिगत मामलों को सुलझाते समय उदारता दिखाएँ, लेकिन अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें ताकि उन्हें चोट न पहुँचे जो आपसे प्यार करते हैं और आपकी परवाह करते हैं। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे,दूरभाष : 8194959372

Capri
Capri

26 अक्टूबर 2020:  मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। मुमकिन है कि परिवार वाले आपकी उम्मीदों को पूरा न कर सकें। इस बात कि इच्छा न करें कि वे आपके मुताबिक़ काम करेंगे, बल्कि अपने काम करने का तरीक़ा बदलकर पहल करें। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे,दूरभाष : 8194959372

aquarious
aquarious

26 अक्टूबर 2020:  व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। शाम को रसोई के लिए ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी आपको व्यस्त रखेगी। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे,दूरभाष : 8194959372

Pisces
Pisces

26 अक्टूबर 2020:  तनाव से बचने के लिए अपना क़ीमती वक़्त बच्चों के साथ गुज़ारें। आप बच्चों की उपचार करने की शक्ति महसूस करेंगे। वे आध्यात्मिक तौर पर धरती पर सबसे ज़्यादा ताक़तवर और भावनात्मक लोग हैं। उनके साथ आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ पाएंगे। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। रिश्तेदारों के साथ बिताया गया वक़्त आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे,दूरभाष : 8194959372

People Born on 26

People born on 26 are governed by number 8 , planet Saturn.; also the month of October is dominated by planet Venus .
Both Saturn and Venus have a strong influence on you resulting in a planet of characteristics of qualities as per your birth date 3 celestial bodies namely Saturn Venus and the moon , uneasiness and irritating nature.

Decency, tip top appearance ,cosmetic and interior decoration are part of your character.
You are fond of travelling,
you like to have lot of friends .
You are somewhat oppose to opposite sex ,so face problem in love matters.

You are attached to your house and relatives.
You feel happy while thinking big and ambitious projects .

You are the possessor of enthusiasm initiative and liveliness.

Finance

The peculiarity of number 8 Saturn.
Delaying in financial matters , stability is achieved at very later stage after hard struggle .
You should avoid number 8 playing a part in your life instead 2, 3 or 7 for the important activities. By chance if number 8 is found to be lucky for you must try in lotteries.
Career suitable for you are the field of chemistry, physics and maths . You will also mark as a Banker or stockbroker.

Health
Health defects are irritation ,nervousness ,disorders that affect your legs teeth and ears .

Lucky Days and Dates

Your lucky days are Thursday Friday and Saturday.

Lucky dates 2, 5, 7 and 8.

Lucky gems/ stones

Sapphire ,Black Pearl ,cats eye ,amethyst

Important years of life

8 ,17 ,26 ,35 ,44 ,53 ,62 ,71

Positive Traits

Discipline, Systematic , Austerity , Justice, organizer, love for music.

Negative Traits

Postponement , Egoism, Irritability, Dominance, Skepticism , Loneliness

What this Year Treasures for you

Till December Number Four year for you. Ruled by Uranus. This is a year of work and development. It’s nose to the grindstone time. It’s a time to deal with practical matters, and it’s not a time to be lazy or especially gregarious. Sometimes, it can be a year that feels hard, monotonous and routine, and/or lonely. Positive new relationships are generally not formed in a Four personal year. Advice – get yourself organized, work to build your resources, keep busy.
After that Number Five year for you. Ruled by Mercury. This is a year of exploration and freedom. It’s a time when exploration and reaching out to others brings opportunities. It’s a good time to advertise and sell. Surprises are in store, and the routine is broken. This is a year when exciting relationships can be formed, or, if you are already in a partnership, new life is breathed into the relationship. Advice – explore, look for adventure, keep your eyes open for opportunities, mingle

panchang-2-5

पंचांग, 26 अक्टूबर 2020

आज 26 अक्टूबर को हिंदू पंचांग के अनुसार सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. सोमवार यानी भगवान शिव का दिन और सोम यानी चंद्रमा का दिन. तो इस दिन सुबह उठकर आप भगवान शिव के दर्शन कर शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ कर सकते हैं. इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी समस्याएं अपने आप हल होती जाती हैं. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (शुद्ध) आश्विनी मास, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी प्रातः 09.01 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः शतभिषा प्रातः 06.37 तक, 

योगः वृद्धि रात्रि 12.38 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः तुला, चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.33, 

सूर्यास्तः 05.37 बजे।

नोटः आज भरत मिलाप है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।