होशियारपुर के जलालपुर गाँव में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और जला कर हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार

देश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे. अब पंजाब के होशियारपुर जिले से एक मासूम बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, होशियारपुर के टांडा स्थित एक गांव में छह साल की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप किया गया, उसकी हत्या की गई और फिर शव को आग लगा दिया गया. बच्ची का आधजला शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

होसियारपुर/चंडीगढ़:

पंजाब के होशियारपुर जिले के जलालपुर गाँव में 6 साल की बच्ची के साथ दो लोगों ने बलात्कार किया और उसे जिंदा जला दिया। पुलिस को बच्ची की अधजली लाश टांडा के जलालपुर गाँव स्थित एक घर में मिली।

आरोपित और उसके दादा को 6 साल की मासूम के साथ बलात्कार करने और उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 15 वर्षीय आरोपित गुरप्रीत सिंह और उसके दादा सुरजीत सिंह को हत्या, बलात्कार और आईपीसी की अन्य संबंधित धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।

मृतक पीड़िता एक प्रवासी मजदूर की बच्ची थी। ये परिवार इसी गाँव में रह रहा था। मृतक बच्ची के पिता ने आरोप लगाए हैं कि गुरप्रीत कथित तौर पर उनकी लड़की को अपने घर ले गया जहाँ उसने उसका बलात्कार किया।

बताया जा रहा है कि आरोपित गुरप्रीत और उसके दादा सुरजीत, दोनों ने मिलकर बच्ची की हत्या कर दी और फिर उसकी लाश को जला दिया। पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि बच्ची की अधजली लाश आरोपितों के घर से बरामद हुई है।

मृतका के पिता के अनुसार, बच्ची का बलात्कार करने के बाद, गुरप्रीत और सुरजीत दोनों ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और उसके शरीर को आग लगा दी।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर इस घटना पर दुख और दुख व्यक्त किया है। अमरिंदर सिंह ने कहा कि दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्होंने डीजीपी को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि उचित जाँच के साथ कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने अदालतों से निवेदन किया कि वे तत्परता से मामले की सुनवाई करें और दोषी को कठोर सजा दें।

अनुसूचित जाति आयोग ने लिया स्वत संज्ञान

रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की अध्यक्ष तेजिंदर कौर ने इस घटना का स्वत: संज्ञान लिया और होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से 26 अक्टूबर तक एक विस्तृत रिपोर्ट माँगी है।

जब हम तक हमें अपना झंडा वापस नहीं मिलता तब तक हम कोई झंडा नहीं फहराएंगे : महबूबा मुफ्ती

करीब 14 महीने की हिरासत के बाद छूटीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होने अपने हाथ में जम्मू-कश्मीर का झंडा दिखाते हुए कहा- ‘मेरा झंडा ये है. जब ये झंडा वापस आएगा तब हम तिरंगा भी फहराएंगे. जब हम तक हमें अपना झंडा वापस नहीं मिलता तब तक हम कोई झंडा नहीं फहराएंगे. हमारा झंडा ही तिरंगे के साथ हमारे संबंध को स्थापित करता है.’

श्रीनगर, कश्मीर(ब्यूरो):

 जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने देशद्रोही बयान देते हुए कहा है कि जब तक हमारा झंडा वापस नहीं मिल जाता हम दूसरा झंडा नहीं उठाएंगे. महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर का राज्य ध्वज लगाया. गौर करने वाली बात ये है कि ये झंडा धारा 370 हटाए जाने से पहले राज्य इस्तेमाल कर रहा था. 

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार हमारे हक (370) को वापस नहीं करते हैं, तब तक मुझे कोई भी चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 370 को बहाल करने तक मेरा संघर्ष खत्म नहीं होगा. 

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पीडीपी प्रमुख ने कहा, वोट मांगने के लिए उनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है. वे कहते हैं कि आप जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीद सकते हैं, हमने धारा 370 को निरस्त कर दिया है. फिर उन्होंने कहा हम मुफ्त में टीके देंगे. आज प्रधानमंत्री ने वोट के लिए धारा 370 की बात की. यह सरकार इस देश के मुद्दों को हल करने में विफल रही है. 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा कि एनडीए की सरकार ने धारा 370 को निरस्त किया. इन लोगों (विपक्ष) का कहना है कि सत्ता में आने पर वे इसे वापस लाएंगे. यह कहने के बाद भी इन्होंने बिहार से वोट मांगने की हिम्मत की. 

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ये सच है कि चीन ने लद्दाख में 1000 वर्ग किमी से अधिक जमीन पर कब्जा कर लिया है. इस दौरान मुफ्ती ने समर्थन के लिए कर्नल गोपीनाथन धन्यवाद कहा. उन्होंने चिदंबरम और ममता बनर्जी को भी उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया.

काश्मीर में आतंकवाद फैलाने के लिए तुर्की दृढ़ करेगा पाकिस्तान के हाथ

पुलवामा हमले के बाद जिस तरह से भारत ने पलटवार करते हुए बालाकोट में आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था, उससे पाकिस्तान को होश फ़ाख्ता हो गए थे. चूंकि वो अपनी आदत से बाज आने वाला नहीं था इसलिए उसने अपनी तैयारी तभी से शुरू भी कर दी थी. बालाकोट स्ट्राइक के तुरंत बाद ही पाकिस्तान ने चीन के सामने मिसाइल सिस्टम दिए जाने की गुहार लगाई थी. खुफिया रिपोर्ट में ये साफ हुआ की पाकिस्तान ने मल्टिपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम A-300 बैटरी देने के लिए चीन से दरख्वास्त की थी. तुर्की अब खुलकर कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ाने के लिए पाकिस्तान की मदद कर रहा है. बता दें कि चीन के बाद अब तुर्की ने भी पाकिस्तान को हथियारों की सप्लाई शुरू कर दी है. साथ ही पाकिस्तान को हर मुद्दे पर समर्थन दे रहा तुर्की अब उसे हथियार के साथ-साथ पैसों से भी मदद कर रहा है. 

नई दिल्ली: 

तुर्की अब खुलकर कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ाने के लिए पाकिस्तान की मदद कर रहा है. बता दें कि चीन के बाद अब तुर्की ने भी पाकिस्तान को हथियारों की सप्लाई शुरू कर दी है. साथ ही पाकिस्तान को हर मुद्दे पर समर्थन दे रहा तुर्की अब उसे हथियार के साथ-साथ पैसों से भी मदद कर रहा है. 

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान तुर्की से पैर्मीटर सर्वेलांस रडार सिस्टम लेने जा रहा है. रैटीनार PTR-X पैर्मीटर सर्वेलांस रडार सिस्टम की खास बात ये है कि ये पोर्टेबल है यानी कि इस सिस्टम को दो लोग आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं और इसे चलाने के लिए सिर्फ एक आदमी की जरूरत होगी. ये सिस्टम पूरी तरह से ऑटोमैटिक तरीके से बड़े इलाके को स्कैन कर सकती है. इसके इस्तेमाल से लगातार दूरबीनों और कैमरे की मदद से निगरानी करने की कोई जरूरत नहीं होगी.

पाकिस्तान तुर्की से इस सिस्टम को इसलिए ले रहा है क्योंकि एलओसी पर भारतीय सेना के मजबूत ग्रिड के चलते उसके घुसबैठ की कोशिशें नाकाम हो रही हैं. ऐसे में इस रडार के जरिए वो उन इलाकों को स्कैन करने की कोशिश करेगा और ये पता लगाएगा कि कहां से घुसबैठ करना में आसानी होगी. पाकिस्तान इस सिस्टम की मदद के भारत में घुसबैठ के नए रूट खोजने की कोशिश करेगा. 

इसके अलावा तुर्की ने कश्मीर के लिए पाकिस्तान को बड़ी आर्थिक मदद दी है. इसकी प्लानिंग पाकिस्तान और तुर्की ने पिछले साल के आखिर से ही शुरू कर दी थी जब पाकिस्तान सेना के आला अधिकारी तुर्की गए थे. कश्मीर के युवाओं को तुर्की में स्कॉलर्शिप और प्रोग्राम के बहाने पाकिस्तान अपना एजेंडा पूरा कर रहा है. तुर्की  ने कश्मीर में कई NGO को भी काफी पैसा दिया है.

सहारनपुर महिला हेल्प डेस्क का हुआ उद्घाटन, मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सुश्री आशा जैन द्वारा फीता काटकर किया

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर थाना सदर बाजार में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सदर बाजार थाने में स्थापित किए गए महिला हेल्प डेस्क का उदघाटन सुश्री आशा जैन ने रिबन काटकर किया।

आपको बता दे सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान से महिलाओं और बालिकाओं को काफी फायदा होगा और वे बेखौफ होकर अपने स्कूल कॉलेज और ऑफिस तक जा सकेगी। वही सहारनपुर के एस एस पी डॉ इस चन्नपा ने महिलाओ ओर बच्चियों से कहा कि वह कभी भी खुद को असुरक्षित या उत्पीड़ित महसूस करे तो तुरंत हेल्पलाइन नम्बर्स पर कॉल करे,पुलिस महिलाओं और बालिकाओं के सम्मान व सुरक्षा के लिए हर समय तैयार है।

साथ ही लाइव संबोधन कर रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सभी लोगो को सुनाया गया वहीं मंडलायुक्त संजय कुमार ने मिशन शक्ति अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क बनाई गई-जिससे महिला सुरक्षित रहेगी और प्रदेश की 24 करोड़ जनता को इसका फायदा होगा-महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है सरकार ने उनकी सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान पूरे प्रदेश में चला रखा है। इस मौके पर मुख्य रूप से दीपा गोयल,सुमन गोयल, राखी गोयल, गीता धीमान,मधु शर्मा, सविता देवी, नेहा गुप्ता, एस आई यशपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Admission to Ph.D. Programme 2020

Chandigarh October 23, 2020 :

1.         University Business School, Panjab University Chandigarh, invites applications for admission to Ph.D. programme, for academic session 2020-2021, from candidates who have qualified the UGC (NET) /JRF/ SLET examination with        Fellowship/Scholarship.

2.         Candidates are advised to download the application form/ instructions from the following link (Admission at UBS website).

https://www.ubs.puchd.ac.in/show-noticeboard.php?nbid=1

3.       All those who have already qualified the Panjab University Ph. D Entrance Test 2018 and 2019 (for admission to the Ph. D program in Management at the University   Business School, Panjab University, Chandigarh), for Academic Session 2020-2021, are required to fill an Application form available at the link given below (Admission at UBS website).

https://www.ubs.puchd.ac.in/show-noticeboard.php?nbid=1

4.         Candidates are required to submit the hard copy of duly filled application form with annexure(s) (wherever required) in the UBS office latest by 20.11.2020 (4:00 P.M.).

5.      All those who have applied for the Panjab University Ph.D Entrance Test -2020 (for admission to the Ph.D program in Management at the University Business School,    Panjab University, Chandigarh), for academic session 2020-2021, are required to wait till Panjab University, decides upon their admission process.

Police Files, Chandigarh – 23 October

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH –  23.10.2020

Theft

A lady resident of Sector-49/D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant purse containing 2 samsung mobile phone, one diamond ring, SBI ATM card and cash Rs. 350000/- from Hotel Sunbeam, Sector-22, Chandigarh on 22.10.2020. A case FIR No. 179 U/S 380 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Aman R/o # 393, PWT MM, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant one sony LED, one electric Iron and cash Rs. 8200/- from his residence after broken the door lock on 21.10.2020. A case FIR No. 161 U/S 380 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A lady resident of Sector 46, Chandigarh reported that Sunny Virk R/o # 1125, Govindpura, Manimarja, Chandigarh, who cheated with complainant cash Rs. 5 lakh for providing job. A case FIR No. 203, U/S 420 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Roshan Lal Singhal R/o #3542, Sector-35-D, Chandigarh reported that unknown person cheated complainant’s Rs. 19, 999/- by using PAYTM on 02.09.2020. A case FIR No. 198, U/S 419, 420, 120-B IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Mukesh Bhagat R/o #35-A, Sector-41, Chandigarh reported that unknown person cheated complainant’s Rs. 24, 835/- through PAYTM 07.09.2020. A case FIR No. 322, U/S 419, 420, 120-B IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Panchang

पंचांग, 23 अक्टूबर 2020

आज 23 अक्टूबर को हिंदू पंचांग के अनुसार शुक्रवार है. लक्ष्मी देवी का दिन ज्योतिष विद्या के अनुसार शुक्रवार माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का पूजन करने से वो प्रसन्न होती हैं और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (शुद्ध) आश्विनी मास, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः सप्तमी प्रातः 06.57 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा रात्रि 01.28 तक, 

योगः धृति रात्रि 01.22 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः तुला, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.31, 

सूर्यास्तः 05.39 बजे।

नोटः आज श्रीदुर्गाष्टमी व्रत एवं महाष्टमी (पश्चिम भारत) तथा भद्रकाली अवतार, सरस्वती बलिदान, सूर्य स्वाती में, शुक्र कन्या राशि में शक कार्तिक प्रारम्भ हो रहा है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।