केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्यपाल की रिपोर्ट और संविधान को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने का फैसला किया जाएगा। अमित शाह ने एक ‘निजी चैनल’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमराई हुई है और सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि यहां पर विपक्षी नेताओं को मारा जा रहा है और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। एक सवाल के जवाब में तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि बीजेपी नेताओं की राष्ट्रपति शासन की मांग गलत नहीं है।
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ की रिपोर्ट और संविधान को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने का फैसला किया जाएगा. एक पत्रकार समूह के संपादक के साथ एक खास इंटरव्यू में शाह ने कहा, “मैं स्वीकार करता हूं कि पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब है. जहां तक भारत सरकार के राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले लेने का संबंध है, हमें इसके लिए भारतीय संविधान और राज्यपाल ‘साहब’ की रिपोर्ट के माध्यम से इस पर विचार करने की जरूरत है.
शाह की यह टिप्पणी बीजेपी नेताओं कैलाश विजयवर्गीय और बाबुल सुप्रियो की ओर से राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग किये जाने के बाद आई है. शाह ने कहा, “राजनीतिक नेताओं के तौर पर इस मुद्दे पर उनका रुख तार्किक रूप से सही है. बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब है.”
“हर जिले में बम बनाने के कारखाने हैं, स्थिति बेहद खराब और हिंसा अभूतपूर्व”
यह पूछे जाने पर कि क्या वे यह कह रहे हैं कि वर्तमान स्थिति राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए अनुकूल नहीं है, शाह ने कहा, “नहीं, मैंने ऐसा नहीं कहा. मैंने कुल मिलाकर यह कहा कि उनकी मांग में कुछ भी गलत नहीं है.”
बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति, राजनीतिक हत्याओं और विपक्षी नेताओं पर झूठे मामलों में मुकदमे दर्ज करने पर चिंता जताते हुए, शाह ने कहा, “देखिए, पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. हर जिले में बम बनाने के कारखाने हैं. स्थिति बेहद खराब है और हिंसा अभूतपूर्व है. ऐसी स्थिति किसी अन्य राज्य में नहीं है. पहले ऐसी हिंसा केरल में होती थी, लेकिन वहां भी स्थिति अब नियंत्रण में है. यह स्थिति चिंताजनक है.”
डेरेक ओब्रायन ने बयान पर की तल्ख टिप्पणी
वहीं शाह की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, राज्यसभा में टीएमसी संसदीय दल के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा, ”मौत की गिनती ‘बढ़ाने की अपनी हताशा में, बीजेपी अब’ राजनीतिक हत्या ‘के रूप में टीबी या कैंसर से होने वाली मौत को भी गिनने की कोशिश कर रही है. वह पहले अपनी बंगाल इकाई में अंदर ही अंदर चल रही लड़ाई पर बात क्यों नहीं करते? उन्हें सीपीएम के दौर के बंगाल के इतिहास का अध्ययन करना चाहिए ताकि यह समझ सकें कि राज्य कितना आगे आ गया है. तृणमूल शांति और सद्भाव के लिए प्रतिबद्ध है. हो सकता है कि अमित शाह जी को अपना ध्यान यूपी और गुजरात पर लगाना चाहिए. आखिरकार राजनीतिक हत्याएं’ एक ऐसा विषय है जिसे वे अच्छी तरह से जानते हैं.”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/1-5.jpg533800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-10-19 14:16:362020-10-19 14:17:30बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग अनुचित नहीं लेकिन फैसला संविधान अनुसार: अमित शाह
भारत विकास परिषद चंडीगढ़ ,एवं हिंदू पर्व महासभा के द्वारा संयुक्त रूप से चंडीगढ़ के मंदिरों में रुद्राक्ष के पौधे लगाए जा रहे है ।
इस श्रृंखला में 19-10-20 को सेक्टर 50 मंदिर ( प्रोग्रेसिव सोसाइटी के अंदर ) , सेक्टर 51 के मंदिर (चंडीगढ़ पुलिस सोसाइटी के अंदर ) , में विद्वानों द्वारा पूर्ण विधि-विधान और मंत्रोचार से रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अजय सिंगला (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन ) ने बताया कि चंडीगढ़ के मंदिरों में अब तक 22 मंदिरों में रुद्राक्ष के पोधै लगाए जा चुके है अभी यह प्रोजेक्ट और आगे चलेगा ।
इस अवसर पर अजय सिंगला (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन ) एस सी गलोहतरा (क्षेत्रीय सचिव नॉर्थ संस्कार ) तिलक राज वधवा (महासचिव चंडीगढ़ प्रांत ) , अनिल सूद ( सचिव साउथ जोन), हरजिंदर जी (सचिव साउथ 3 ), अनिल निझावन जी (अध्यक्ष साउथ 4 ), राज बंसी जैन ( सचिव साउथ 4 ), अरूण भल्ला (वित्त सचिव साउथ 4 ) रमेश कौल (उपाध्यक्ष साउथ 4 ), विजय चितकारा ( उपाध्यक्ष साउथ 4) , श्रीमती दीपा अरोड़ा (सचिव वेस्ट 5)
हिंदू पर्व महासभा के बी पी अरोड़ा (अध्यक्ष ) , राजेंद्र गुप्ता ( उपाध्यक्ष ) , अजय कौशिक ( लीगल एडवाइजर ) के एल गुप्ता ( चेयरमैन प्रोगेसिव सोसायटी ) व प्रमुख सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/874ebe86-1ad6-434a-aec0-521ee0d2843c.jpg5831280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-10-19 13:03:562020-10-19 13:04:40प्रोग्रेसिव और पुलिस रिहायशी सोसाइटी में रूद्राक्ष के पोधे लगाए गए
नवरात्रि की तृतीया को होती है देवी चंद्रघंटा की उपासना। मां चंद्रघंटा का रूप बहुत ही सौम्य है। मां को सुगंधप्रिय है। उनका वाहन सिंह है। उनके दस हाथ हैं। हर हाथ में अलग-अलग शस्त्र हैं। वे आसुरी शक्तियों से रक्षा करती हैं। माँ चंद्रघंटा की आराधना करने वालों का अहंकार नष्ट होता है और उनको सौभाग्य, शांति और वैभव की प्राप्ति होती है।
धर्म/संस्कृति, पंचकूला:
नवरात्र के दूसरे दिन भी माता मनसा देवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का आनाजाना शुरू हो गया। कई श्रद्धालु तो रात से ही लाइन में लग गए और सुबह दर्शन करके गए। अबकी बार मंदिर कमेटी ने यहां घंटी बजाने और ढोल बजाने की इलेक्ट्रानिक व्यवस्था की है। शनिवार और रविवार को 34566 से ज्यादा भक्तों की भीड़ मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए पहुंची। माता के मंदिर में जाने वाले परिवारों में से एक का कोरोना टेस्ट किया गया। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां सुविधा प्रदान की है।
नवरात्र के दूसरे दिन पंचकूला के माता मनसा देवी मंदिर में सुबह से भक्तों का आना लगा रहा। यहां शाम तक करीब दस हजार से ज्यादा लोगों ने माता के दर्शन किए। यहां मौजूद एक डॉक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मंदिर में प्रवेश करने से पहले एक परिवार के एक सदस्य का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि पता लगाया जा सके कि किसी परिवार का कोई व्यक्ति संक्रमित तो नहीं।
44 लाख 85 हजार 39 रुपये का आया चढ़ावा
माता मनसा देवी मंदिर और काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं ने नवरात्र के दूसरे दिन माता के चरणों में 21 लाख 5 हजार 152 रुपए की नकद चढ़ावा चढ़ाया। इसके अलावा 50 हजार 700 रुपये की राशि प्रसाद वितरण से एकत्रित हुई है। उपायुक्त एवं मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में 17 सोने के नग और 85 चांदी के नग और काली माता मंदिर में तीन सोने के नग और 62 चांदी के नग चढ़ाए हैं। सोने का वजन 18.946 ग्राम और चांदी का वजन 898.06 ग्राम है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी में कुल 17 लाख 59 हजार 657 रुपये और काली माता मंदिर कालका में 3 लाख 45 हजार 495 रुपये की राशि चढ़ाई है। प्रसाद वितरण योजना में माता मनसा देवी मंदिर में 100 ग्राम में 27 हजार 950 रुपये और 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 17400 रुपये जबकि काली माता मंदिर में 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 2750 रुपये और 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 2600 रुपये की राशि के साथ कुल 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 30700 रुपये और 200 ग्राम वितरण प्रसाद में 20 हजार रुपये की राशि एकत्र हुई है। इसके साथ ही इंग्लैंड से पांच पौंड भी माता के चरणों में चढ़ाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कालका में अब तक लगभग 8 हजार और माता मनसा देवी मंदिर में करीब 34566 श्रद्धालुओं का आगमन हुआ है। दूसरे दिन तक 44 लाख 85 हजार 39 रुपये की राशि चढ़ाई गई है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/Chandrghanta-mata.jpg600900Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-10-19 11:26:492020-10-19 11:26:51तृतीय नवरात्र माँ चंद्रघंटा – आसुरी शक्तियों से रक्षा करतीं हैं
Karnail Singh R/o # 3173/1, Sector 47D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s car No. CH03Q8202 parked near his house on night intervening 04/05.10.2020. A case FIR No. 199, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Accident
A case FIR No. 195, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Sanjay Kumar R/o # 2018, Village Balongi, Distt Mohali (PB) against the driver of Cruze Car No. CH01AG4785 namely Taranjit Singh R/o Village Salamatpur, Distt. Mohali (PB) who hit Tata 407 No. HP12E3164 from rear side near JW Marriott, slip road, Sector-35, Chandigarh on 17.10.2020. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-10-19 11:00:232020-10-19 11:00:25Police Files, Chandigarh – 19 October
19 अक्टूबर 2020 से 25 अक्टूबर 2020: इस सप्ताह चंद्रमा आपके वृश्चिक, धनु, मकर और कुम्भ राशि में गोचर करेंगे और इसके साथ ही इस सप्ताह के मध्य में शुक्र ग्रह का गोचर भी षष्टम भाव में होगा।
सप्ताह की शुरुआत चंद्रमा के अष्टम भाव में गोचर से होगी, इस गोचरीय काल में आप अपनी सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं। इसके अलावा कुछ मानसिक चिंताएं भी आपको रहेंगी, इसीलिए आपको अपने स्वास्थ्य का बेहद ध्यान रखना होगा। योग और आध्यात्म को अपने जीवन में जगह देना इस समय आपके लिए लाभदायक रहेगा, आपकी कई परेशानियां इससे दूर हो सकती हैं। इस गोचर के कारण विदेश से जुड़े कार्यों में रुकावट आ सकती है।
सप्ताह के अगले भाग में चंद्रमा का गोचर आपके नवम भाव में होगा। चंद्रमा के इस भाव में होने से आपकी धार्मिक प्रवृत्ति में इज़ाफा होगा। आपका मन धर्म-कर्म के कार्यों और पूजा-पाठ आदि में लग सकता है। इस दौरान मेष राशि के जातकों को भाग्य का भी पूरा साथ मिलेगा और आपके अधिकतर कार्य बनते चले जाएंगे। पारिवारिक जीवन में भी संतुलन बना रहेगा और घरवालों का साथ हर काम में मिलेगा। सप्ताह के इस भाग में आप मानसिक तौर पर संतुष्ट रहेंगे।
इसके बाद चंद्रमा आपके दशम भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इस भाव को कर्म भाव भी कहा जाता है। इस समय आप अपने कार्यक्षेत्र में हर कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे और आपकी कार्य करने की गति भी अच्छी रहेगी। सप्ताह के इस भाग में आपको अपने पेशेवर क्षमताओं को दिखाने और अपनी नयी पहचान बनाने का पूरा मौका मिलेगा। इसीलिए जो भी कार्य आप करें उसमें अपना बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करें।
सप्ताह के अंत में जब चंद्र देव आपके एकादश भाव में होंगे तो आपका आर्थिक पक्ष सुधरेगा और आपको धन कमाने के आपको नए स्रोत मिल सकते हैं। साथ ही इस दौरान अपने बड़े भाई-बहनों का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। आपके द्वारा की मेहनत रंग लाएगी और रुके हुए काम इस दौरान पूरे हो सकते हैं। सामाजिक जीवन में भी आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होगी और पुराने दोस्तों से मुलाकात भी हो सकती है।
चंद्रमा के अलावा इस सप्ताह में शुक्र ग्रह भी राशि परिवर्तन करेगा। शुक्र आपके छठे भाव में विराजमान होगा। शुक्र के स्थान परिवर्तन होने के कारण आपके भौतिक सुखों में कमी भी आ सकती है। इसीलिए इस समय धैर्य रखें और मानसिक शांति के लिए अध्यात्म को अपने जीवन से जोड़े। आप इस समय नए कार्यों की योजना भी बनाएँगे।
उपाय – हनुमान चालीसा का नियमित रूप से पाठ करें।
19 अक्टूबर 2020 से 25 अक्टूबर 2020: शुक्र की स्वामित्व वाली वृषभ राशि के जातकों के लिये चंद्रमा का गोचर इस सप्ताह सप्तम, अष्टम, नवम और दशम भाव में होगा। वहीं शुक्र देव आपके पंचम भाव में गोचर करेंगे।
सप्तम भाव में चंद्रमा के गोचर से वैवाहिक जीवन और प्रेम जीवन में आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। यदि जीवनसाथी के साथ यदि कोई पुराना मतभेद था, तो वो इस दौरान दूर हो सकता है। यह गोचर आपके पार्टनर को उनके कार्यक्षेत्र में उपलब्धि भी दिला सकता है।
इसके बाद चंद्र देव अष्टम भाव में गोचर करेंगे, यह समय आपके लिए चुनौतियों से भरा रहेगा। सप्ताह के पहले दो दिनों मे आपको स्वास्थ्य के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में भी थोड़ी बहुत परेशानियां दिखने को मिल सकती है। इस दौरान कोई भी फैसला लेने से पहले आपको घर के बड़े-बुजुर्गों या किसी सीनियर से सलाह अवश्य लेनी चाहिये। साथ ही आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा।
सप्ताह के अगले भाग में चंद्रमा का गोचर आपके नवम भाव में होगा। इस समय आपका ध्यान अपनी नियमित दिनचर्या की तरफ रहेगा। आपको भाग्य का भी पूरा साथ मिल सकता है। इस दौरान किसी से भी बात करते दौरान मर्यादा रूपी सीमा का उल्लंघन न करें। और साथ ही अपने जिद्दी रवैये पर यदि काबू रखेंगे, तो कई परेशानियां खुद-ब-खुद दूर हो सकती हैं।
सप्ताह का अंत दशम भाव में चंद्र के गोचर से होगा, यह गोचरीय स्थिति आपके लिए अनुकूल रहेगी। आप इस दौरान कुछ नया करने के लिए प्रेरित रहेंगे और अपनी सीमाओं से आगे बढ़कर कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। इस समय कार्यक्षेत्र में आपको मान-प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है। इस राशि के छात्र जितना सोच रहें थे, उससे कहीं ज़्यादा सफलता उन्हें मिलेगी।
शुक्र देव के पंचम भाव में गोचर के कारण इस हफ्ते आपको कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलेगी और आप अपने काम को लेकर पहले से ज़्यादा गंभीर रहेंगे। इस दौरान जो लोग विदेशों से व्यापार आदि करते हैं, उन्हें भी बिज़नेस में अच्छी बढ़ोत्तरी दिखने को मिलेगी। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए ठीक रहने वाला है।
उपाय – ग़रीबों की सेवा करें व ज़रूरतमंदों को अनाज दान करें।
19 अक्टूबर 2020 से 25 अक्टूबर 2020: चंद्रमा के गोचर के चलते इस सप्ताह आपके षष्टम, सप्तम, अष्टम और नवम भाव सक्रिय अवस्था में रहेंगे, वहीं शुक्र देव आपके चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे।
चंद्रमा के गोचर की बात की जाए तो सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके षष्ठम भाव में रहेगा। यह गोचरीय स्थिति आपके लिए परेशानियों भरी रहेगी। आपका गुस्सा आपके नुकसान का कारण बन सकता है, इसीलिए गुस्से पर नियंत्रण रखें और तुरंत प्रतिक्रिया देने से बचें। इस दौरान आपकी सेहत में कमी देखी जाएगी, जिसके चलते आप परेशान रहेंगे। कोई पुरानी समस्या फिर से जागृत हो सकती है।
सप्ताह के अगले भाग में चंद्र देव आपके सप्तम भाव में गोचर करेंगे, तो वैवाहिक जीवन में आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। इस दौरान आप किसी मांगलिक कार्यक्रम का हिस्सा भी बन सकते हैं और साथ ही आप उन लोगों से मिल सकते या बात कर सकते हैं, जिनसे आपकी लम्बे समय से बातचीत नहीं हुई है। सप्ताह के अंतिम तीन दिनों में आपको व्यापार में काफी बढ़त मिल सकती है। साझेदार आपकी बातों को समझेंगे और आपका समर्थन करेंगे।
इसके बाद चंद्र देव आपके अष्टम भाव में गोचर करेंगे, यह समय आपके लिए चुनौतियों से भरा रहेगा। आपको स्वास्थ्य के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में भी किसी न किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान कोई भी फैसला आपको जल्दबाज़ी में नहीं लेना चाहिए।
सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके नवम भाव में होगा, इस दौरान बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद आपके बिगड़ते कामों को भी बना सकता है। उनकी सेवा करने से आपको शुभ फलों कि प्राप्ति होगी। इस दौरान प्रेम जीवन भी अच्छा रहेगा और प्रेमी हर कार्य में आपका सहयोग करेगा।
इस सप्ताह शुक्र देव का गोचर आपके चतुर्थ भाव में होगा, यह गोचर आपके लिए कई खुशखबरियां लेकर आ सकता है। आप जो भी कार्य करेंगे उसमें बढ़ोतरी मिलेगी। आपका आत्मबल इस गोचर के चलते शिखर पर रहेगा, जो आपको उपलब्धियाँ दिलाएगा। प्रेम जीवन में सुधार होगा और बिगड़े हुए कार्य भी बनने लगेंगे।
उपाय- शुभ फलों की प्राप्ति के लिए हरी वस्तुओं का दान करें।
19 अक्टूबर 2020 से 25 अक्टूबर 2020: इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपके पंचम भाव में विराजमान रहेंगे और उसके बाद षष्ठम, सप्तम और अष्टम भाव में गोचर करेंगे। शुक्र देव का गोचर इस सप्ताह आपके तृतीय भाव में होगा।
चंद्रमा के गोचर की बात की जाए तो सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके पंचम भाव में रहेगा। यह गोचरीय स्थिति आपके लिए अच्छी रहेगी। आपके प्रेम संबंधों में सुधार हो सकता है। इस दौरान संतान के प्रति आप अधिक भावुक रहेंगे। बच्चों के साथ प्रेम और स्नेह में वृद्धि होगी। आप अपने परिवारवालों के साथ मन की बातें साझा करेंगे। हफ्ते के पहले भाग में आप अपनी आमदनी में बढ़ोतरी के प्रयास करेंगे।
सप्ताह के अगले भाग में चंद्रमा आपके षष्ठम भाव में रहेगा। इस दौरान आपकी माता जी को स्वास्थ्य कष्ट हो सकता है। इसीलिए उनकी सेहत का ध्यान रखें और समय पर चिकित्सक से सलाह लें। पारिवारिक वाद-विवाद होने की आशंका हैं। इस समय आपके विरोधी भी प्रबल होंगे। इन सभी परिस्थितियों की वजह से मानसिक तनाव में वृद्धि होगी।
सप्ताह के मध्य में चंद्र देव आपके सप्तम भाव में गोचर करेंगे, जिससे वैवाहिक जीवन में तनाव की वृद्धि होगी। परिवार में किसी नए कार्य की शुरुआत हो सकती है और आपको बेहद खुशी मिलेगी। हालाँकि आपको किसी अन्य कारण से मानसिक चिंता बनी रहेगी।
सप्ताह के अंत में चंद्र देव आपके अष्टम भाव में होंगे। यह समय आपके लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। इस अवधि में आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा और उसके प्रति सचेत रहना आवश्यक होगा, नहीं तो आने वाले समय कष्टकारी हो सकता है। आपकी माता जी को भी कुछ कष्ट हो सकता है, इसीलिए उनका ध्यान रखें। आपकी मुलाकात ससुराल पक्ष के लोगों से भी हो सकती है। इस दौरान आपको हर फैसला बहुत शांति से लेने की जरुरत है।
इस सप्ताह शुक्र देव का गोचर आपके तृतीय भाव में होगा, यह गोचर आपके पराक्रम में बढ़ोत्तरी करेगा, लेकिन मानसिक दबाव रह सकता है। इस दौरान आपको अपने छोटे भाइयों का सहयोग मिलेगा।
उपाय- शिव जी की आराधना करें व सफ़ेद वस्तु दान करें।
19 अक्टूबर 2020 से 25 अक्टूबर 2020: इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपके चतुर्थ भाव में विराजमान रहेंगे और उसके बाद पंचम, षष्टम और सप्तम भाव में गोचर करेंगे। शुक्र देव का गोचर इस सप्ताह आपके द्वितीय भाव में होगा।
चंद्रमा इस सप्ताह की शुरुआत में आपके चतुर्थ भाव में रहेगा, चंद्रमा की इस स्थिति के कारण आपकी माता को स्वास्थ्य समस्या हो सकती है, इसीलिए आपको उनकी सेहत को लेकर सावधानी बरतनी की ज़रूरत है। इस दौरान आपके पारिवारिक जीवन में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं, जिनका सामना आपको धैर्य से करना होगा। खर्च में अधिकता होगी, जिसकी वजह से मानसिक तनाव में इज़ाफा हो सकता है।
सप्ताह के अगले भाग में चंद्रमा का गोचर आपके पंचम भाव में होगा। इस दौरान सिंह राशि के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल होगी। आपकी आध्यात्मिक विषयों में रुचि बढ़ेगी और आप धर्म-कर्म के कार्यों में अधिक मन लगाएंगे। इससे मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने में आपको मदद मिलेगी।
सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके षष्टम भाव में प्रवेश करेंगे। इस समय आपकी सेहत अच्छी रहेगी और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। आप शारीरिक और मानसिक तौर पर मज़बूत रहेंगे। आप अपने सभी कार्य ठीक से और समय पर करेंगे, इसके साथ ही शत्रुओं पर भी हावी रहेंगे।
सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके सप्तम भाव में होने से दांपत्य जीवन में सकारात्मक बदलाव आएँगे। अपने साथी के साथ समय बिताने का प्लान भी इस दौरान बना सकते हैं। यदि साझेदारी में बिज़नेस करते हैं तो इस समयावधि में आप नुकसान को भी फायदे में बदल सकते हैं। बिज़नेस से जुड़े आप कई समस्याओं का समाधान निकाल सकते हैं और साझेदार आपका फायदा करा सकता है। कुछ लोग नये व्यापार की शुरुआत भी कर सकते हैं।
इस सप्ताह शुक्र देव का गोचर आपकी राशि से द्वितीय भाव में होगा, इससे आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी और कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं। इस दौरान सोच-समझ कर यात्रा करें और यात्रा के दौरान सभी ज़रूरी दस्तावेज़ अपने साथ रखें। सिंह राशि वाले जातक जो व्यापार करते हैं उन्हें इस गोचर से लाभ की प्राप्ति होगी।
उपाय – सूर्य भगवान को रोज़ाना जल अर्पित करें।
19 अक्टूबर 2020 से 25 अक्टूबर 2020: इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपके तृतीय भाव में विराजमान रहेंगे और उसके बाद चतुर्थ, पंचम और षष्टम भाव में गोचर करेंगे। शुक्र देव का गोचर इस सप्ताह आपके लग्न भाव यानि प्रथम भाव में होगा।
सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपके तृतीय भाव में स्थित रहेंगे। चंद्रमा के इस भाव में विराजमान होने से आपको भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा। इस दौरान आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और हर कार्य पूरी ईमानदारी व मेहनत से समय पर पूरा करेंगे। इस समय आप छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं। आपकी कम्युनिकेशन स्किल से आपको लाभ मिलेगा।
इसके बाद चंद्रमा का गोचर आपके चतुर्थ भाव में होगा इससे आपकी माता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपकी घरेलू कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी और आप घर की साज-सज्जा पर भी कुछ पैसे खर्च कर सकते हैं। इस समय आपके परिवार का वातावरण अच्छा रहेगा। सभी सदस्यों में प्रेम भाव रहेगा। आप सप्ताह के इस भाग में कोई प्रॉपर्टी खरीदने का भी विचार बना सकते हैं।
सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके पंचम भाव में स्थित रहेगा। यह सप्ताह विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा साबित होगा। आपके रुके हुए कार्य इस दौरान बनने लगेंगे और नए कामों के लिए बनाई गयी योजनाओं में भी सफलता मिलेगी। आपकी मेहनत और भाग्य आपका साथ देंगे, इसीलिए इस समय को पूरी तरह भुनाने की कोशिश करें।
सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके षष्टम भाव में होगा। इस समय आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। आपको किसी प्रकार की शारीरिक समस्या हो सकती है। इस दौरान किसी भी कार्य या योजना में जल्दबाज़ी ना करें, नहीं तो बनते कार्य भी बिगड़ सकते हैं।
चंद्रमा के अलावा इस सप्ताह शुक्र का गोचर आपके लग्न यानि प्रथम भाव में होगा, इस गोचर काल के दौरान आपको अपने व्यापार में बढ़ोत्तरी दिखने को मिलेगी। विवाहित जीवन में पति/पत्नी के साथ अच्छा मेल-मिलाप रहेगा। शुक्र के इस गोचर से आपको वाहन सुख की प्राप्ति भी हो सकती है।
उपाय – साबुत मूँग का दान करें।
19 अक्टूबर 2020 से 25 अक्टूबर 2020: चंद्रमा के गोचर से तुला राशि के जातकों के द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम भाव इस सप्ताह सक्रिय अवस्था में रहेंगे। वहीं शुक्र ग्रह का गोचर आपके द्वादश भाव में होगा।
सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके दूसरे भाव में विराजमान होगा, इस दौरान आपके पारिवारिक जीवन में प्रेम की अधिकता होगी। सभी लोग प्रेम भाव से मिलजुल कर रहेंगे। इस दौरान आप सभी प्रकार के मानसिक तनाव से मुक्त रहेंगे और आपकी वाणी में मिठास बढ़ेगी। आपको अच्छे-अच्छे व्यंजन खाने का मौका मिलेगा। आपके घर में इस सप्ताह कोई शुभ मांगलिक कार्य भी होने की संभावना है।
सप्ताह के अगले भाग में चंद्रमा का गोचर आपके तृतीय भाव में होगा। भाई-बहनों के द्वारा आपको लाभ और समर्थन मिलने की संभावना है। इस दौरान आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें आपको तरक्की मिलेगी और लाभ होगा। इस अवधि में आप किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं। सप्ताह के मध्य भाग में चंद्र-देव चतुर्थ भाव में प्रवेश करेंगे, जिससे परिवार में ख़ुशियाँ आएँगी। इस समय आप घरेलू चीज़ों पर काफी पैसा ख़र्चा कर सकते हैं। साथ ही आप नई प्रॉपर्टी खरीदने की दिशा में भी काफी प्रयास करेंगे। आपकी माता जी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा और आप दोनों के रिश्तों में और भी मज़बूती आएगी।
हफ्ते के अंत में चंद्रमा आपके पंचम भाव में स्थित होगा। इस गोचर की वजह से संतान पक्ष की ओर से आपको कोई कष्ट मिल सकता है। उनकी किसी आदत या हरकत को देखते हुए आप चिंतित रह सकते हैं। तुला राशि के छात्रों को पढ़ाई में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है। आपका अच्छा खासा धन घरेलू कार्यों पर भी खर्च होगा। हालाँकि आपकी आमदनी में इस दौरान बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
शुक्र का गोचर आपके द्वादश भाव में होने से आपके नये मित्र बनने के योग दिख रहे हैं। संतान पक्ष की ओर से आ रही परेशानियों में सुधार दिखने को मिलेगा। प्रेम जीवन में भावनात्मक रूप से साथी के और निकट में आने की संभावना है। इस गोचरीय काल के दौरान बाहरी लोगों का भी आपको सहयोग मिलेगा।
उपाय – पूरे विधि-विधान के साथ कुल देवी की पूजा करें।
19 अक्टूबर 2020 से 25 अक्टूबर 2020: चंद्रमा इस सप्ताह की शुरुआत में आपके लगन या प्रथम भाव में रहेगा और उसके बाद द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ भाव में गोचर करेगा। वहीं शुक्र देव का गोचर आपकी राशि से एकादश भाव में होगा।
आपके प्रथम भाव में चंद्रमा के गोचर के दौरान आपके मन में अजीब सी व्याकुलता रहेगी। इस दौरान आप खुद के व्यवहार के कारण अपनों से रिश्तों पर बुरा असर डाल सकते हैं। आप मानसिक रूप से काफ़ी भावुक होंगे, इसीलिए आपको अपनी भावनाओं और व्यवहार को काबू में रखना होगा, नहीं तो आप अपने बनते काम भी बिगाड़ देंगे। आप खुद को भावनात्मक रुप से कमजोर महसूस कर सकते हैं, इसीलिए किसी भी तरह का फैसला लेने से इस दौरान आपको बचना चाहिए। सप्ताह के अगले भाग में चंद्रमा का गोचर आपके द्वितीय भाव में होगा। इस समय आप धन संचय करने में सफल हो सकते हैं। कुटुंब के साथ आपके रिश्तों में उतार-चढ़ाव की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है। हालाँकि आपके परिवार के लोगों के साथ आपसी तालमेल बेहतर होगा।
सप्ताह के मध्य भाग में चंद्र देव आपके तृतीय भाव में प्रवेश करेंगे। इस दौरान आपको छोटे भाई-बहनों से मदद मिलेगी। आपके द्वारा की जाने वाली छोटी दूरी की यात्राओं से आपको सफलता मिलेगी। इस समय भाग्य का साथ कम मिलेगा, आपका अपने निजी प्रयासों से ही काम बनेगा। प्रेम जीवन में चल रही परेशानियों में सुधार दिखने को मिलेगा।
सप्ताह के अंत में चंद्रमा का चतुर्थ भाव में गोचर होगा। इस दौरान आपकी माता जी के स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा। उनकी पुरानी बीमारियों और शारीरिक समस्याओं में राहत मिलेगी। आप इस गोचरीय काल में वाहन लेने का सोच सकते हैं। आपके निजी कार्यों में भी सुधार होगा।
इस सप्ताह शुक्र का गोचर आपके एकादश भाव में होने से आपको पहले की तुलना में अधिक लाभ मिलने की संभावना है। हालाँकि आप इस दौरान अपने फ़िजूल ख़र्चों पर लगाम नहीं लगाएंगे, जिसकी वजह से आपके काफी पैसे खर्च होंगे। यह समय सट्टेबाज़ी के लिए अच्छा है, लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि सट्टा आदि से दूर ही रहें।
उपाय- दिन में तीन बार हनुमानाष्टक का पाठ करें व हनुमान जी को भोग चढ़ाएं।
19 अक्टूबर 2020 से 25 अक्टूबर 2020: चंद्रमा इस सप्ताह की शुरुआत में आपके द्वादश भाव में रहेगा और उसके बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय भाव में गोचर करेगा। वहीं शुक्र देव का गोचर आपकी राशि से दशम भाव में होगा।
सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा में आपके द्वादश भाव में गोचर करेगा। इस गोचरीय काल में आप सुख-सुविधाओं में लिप्त रहेंगे। आपके ख़र्चों में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जाएगी। इस दौरान आप कोर्ट-कचहरी के कामों पर काफ़ी पैसा ख़र्च कर सकते हैं। आपके शत्रु भी इस समय सबल रहेंगे। आपके किसी अनचाही यात्रा पर जाने के भी योग हैं। इस दौरान आपको कहीं भी जाने से पहले अपने सभी दस्तावेज़ संभाल कर रखने चाहिए और क्रोध में आकर कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहिए। अगले भाग में चंद्रमा का गोचर आपके प्रथम भाव में होगा। इस समय आपके जीवन में मानसिक चिंता बनी रहेगी। आपकी सेहत भी आपका साथ नहीं देगी और स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव दिखने को मिलेगा। हालाँकि आपके परिवार वाले इस मुश्किल घड़ी में आपका साथ देंगे और सहारा बनेंगे।
सप्ताह के मध्य में चंद्र देव आपके दूसरे भाव में गोचर करेंगे। कुटुंब के प्रति आपकी स्नेह की भावना में बढ़ोतरी होगी। इस समय आप धन संचय करने में सफल रहेंगे। आपकी वाणी में इस गोचरीय काल के दौरान मिठास रहेगी। आपके जीभ को अच्छे भोजन का सुख मिलेगा। वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी या अपने प्रेमी के साथ कही घूमने जा सकते हैं। यह समय आपके प्रेम में बढ़ोतरी करेगा।
हफ्ते के अंतिम भाग में आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी। और भी अच्छे परिणाम पाने के लिए आप अपने प्रयासों में वृद्धि करेंगे। इस समय छोटे भाई-बहनों को आप पूरा सहयोग करेंगे और उनकी देखभाल करेंगे। आपको भी उनसे स्नेह सम्मान मिलेगा।
इस सप्ताह शुक्र का गोचर आपके दशम भाव में होगा। इस दौरान आपके व्यापार में वृद्धि देखने को मिलेगी। काम के सिलसिले में लम्बी यात्रा के आसार भी बनेंगे। यह समय रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए बेहतरीन है, इसीलिए आपके जितने भी अधूरे पड़े काम हैं, उनको पूरा कर लें।
उपाय- पीली वस्तुओं का दान करें।
19 अक्टूबर 2020 से 25 अक्टूबर 2020: चंद्रमा इस सप्ताह की शुरुआत में आपके एकादश भाव में रहेगा और उसके बाद द्वादश, प्रथम और द्वितीय भाव में गोचर करेगा। वहीं शुक्र देव का गोचर आपकी राशि से नवम भाव में होगा।
सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके एकादश भाव में रहेगा। एकादश भाव को लाभ भाव भी कहा जाता है और इस भाव में चंद्रमा के गोचर से आपको कई शुभ फलों की प्राप्ति होगी। यह समय नौकरीपेशा लोगों के लिए बेहतरीन है, उनकी मेहनत इस दौरान रंग लाएगी और आपकी प्रगति होगी। आपके बड़े भाई-बहनों का भी इस दौरान आपको पूरा सहयोग मिलेगा। कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों से बेहतर संबंध बनेंगे और वे आपके काम को सराहेंगे। इस समय आमदनी में बढ़ोतरी होगी और आर्थिक समस्याएं दूर होंगी।
सप्ताह के मध्य में चंद्रमा का गोचर आपकी राशि से द्वादश भाव में होने से आपका स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। सर्दी-जुकाम और बुखार आदि होने की संभावना है। इसीलिए दौरान अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। काम के सिलसिले में यात्रा करने का मौका मिलेगा। आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे, उनसे सावधान रहें और किसी तरह की चालाकी या गलत कार्य करने से बचें। इस समय आप मानसिक रूप से कमजोर महसूस करेंगे।
सप्ताह के अगले भाग में चंद्र देव लग्न भाव में होंगे, जिसके चलते आपका काम में मन लगेगा और आपको कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी। अपने काम करने के तरीके से आप आसपास के लोगों को प्रभावित कर सकते हैं। दांपत्य जीवन के लिए भी यह समय शुभ है। पति-पत्नी के बीच प्रेम में वृद्धि होगी और आपका मन प्रसन्न रहेगा।
सप्ताह का अंत चंद्रमा के द्वितीय भाव में गोचर से होगा। आप अपने निजी प्रयासों से सफलता अर्जित करेंगे। इस समय धन से जुड़े मामलों में आपकी सफलता होगी। काम के सिलसिले में अच्छे योग बनेंगे और नौकरी करने वाले जातकों को कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा। इस दौरान परिवार के साथ मिलकर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय भी ले सकते हैं।
शुक्र का गोचर आपके नवम भाव में होने से बिगड़े हुए कार्य वापस बनने लगेंगे। आपको धन लाभ भी होने की संभावना है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और आप पुराने बिल और कर्जों को आसानी से चुकता कर पाएंगे। सामाजिक कार्यों में भी आपकी सहभागिता रहेगी।
उपाय- जल में तिल डाल कर उसे पीपल के वृक्ष को अर्पित करें।
19 अक्टूबर 2020 से 25 अक्टूबर 2020: चंद्रमा इस सप्ताह की शुरुआत में आपके दशम भाव में रहेगा और उसके बाद एकादश, द्वादश और प्रथम भाव में गोचर करेगा। वहीं शुक्र देव का गोचर आपकी राशि से अष्टम भाव में होगा।
सप्ताह की शुरुआत दशम भाव में चंद्र के गोचर से होगी, इस भाव को कर्म भाव भी कहा जाता है। यह गोचरीय स्थिति आपके कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव लेकर आएगी और अपनी सीमाओं को तोड़कर कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। यह समय कठिन प्रयासों का है, मेहनत के बल पर ही आप थोड़ी बहुत सफलता पा सकते हैं। इस दौरान मन में किसी बात की उलझन रहेगी और आपको मानसिक तनाव रह सकता है, जिसके चलते काम से कभी-कभी आपका मन भटक सकता है।
इसके बाद चंद्रमा का गोचर आपके एकादश भाव में होगा। आपको इस दौरान गुप्त तरीकों से धन लाभ होगा और पुराने नुक़सान को आप फायदे में बदल सकते हैं। इस गोचरीय स्थिति में आप अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं। कुछ मानसिक चिंताएं भी आपको रहेंगी। इस समय योग और आध्यात्म को अपने जीवन में जगह देना आपके लिए लाभदायक रहेगा, आपकी कई परेशानियां इससे दूर हो सकती हैं। ससुराल पक्ष से लाभ या कोई भेंट मिलने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छे संबंध बनाए रखने की कोशिश करें।
सप्ताह के मध्य भाग में चंद्र देव आपके द्वादश भाव में चले जाएंगे। इसके चलते आपको सफलता पाने के लिए अनेक कठिनाईओं का सामना करना पड़ेगा। आप कभी-कभी स्वयं को दुविधा की स्थिति में फंसा पाएंगे और निर्णय लेने में परेशानी आएगी। आपके ख़र्चों में भी इस दौरान बढ़ोतरी होगी और सेहत भी दुरुस्त नहीं रहेगी। आप इस समय ससुराल पक्ष के लोगों के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं।
सप्ताह के अंत में चंद्रमा प्रथम भाव में प्रवेश करेंगे। इस समय आपका फ़ालतू के कामों पर अधिक मन लगेगा, जिस कारण मानसिक परेशानियां दिखने को मिलेगी। साथ ही आपको अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।
इस हफ्ते शुक्र देव आपके अष्टम भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान व्यापारियों को कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। यदि आप कोई नया कार्य शुरू करने वाले थे तो उस कार्य में रुकावट आ सकती है। साथ ही आपका किसी यात्रा पर जाने का प्लान भी कैंसिल हो सकता है। आपको अपने निजी कार्यों में आवश्यकता से अधिक ध्यान रखने की ज़रूरत है।
उपाय- मां दुर्गा की आराधना करें और श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
19 अक्टूबर 2020 से 25 अक्टूबर 2020: चंद्रमा इस सप्ताह की शुरुआत में आपके नवम भाव में रहेगा और उसके बाद दशम, एकादश और द्वादश भाव में गोचर करेगा। वहीं शुक्र देव का गोचर आपकी राशि से सप्तम भाव में होगा।
सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके नवम भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान आपका मन धार्मिक कार्यों में अधिक लग सकता है। भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा और अचानक से धन लाभ होने की भी संभावना है। इस राशि के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी और वे अपनी मेहनत से नई उचाईयों को छुएंगे। प्रेमी-प्रेमिकाओं का रिश्ता और भी मज़बूत होगा।
सप्ताह के अगले भाग में चंद्र देव दशम भाव में चले जायेंगे। नौकरी की तलाश करने वाले जातकों को नयी नौकरी मिल सकती है। साथ ही यह समय उन लोगों के लिए बेहतर है, जो किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं। निजी जीवन हो या पेशेवर, आप इस दौरान हर कार्य को पूरी लग्न और निष्ठा के साथ करेंगे। सप्ताह के मध्य भाग में चंद्रमा का गोचर आपके एकादश भाव में होगा। इस समय कार्यक्षेत्र पर वरिष्ठ अधिकारियों से सम्बन्ध बिगड़ने की संभावना है। छात्रों को शिक्षा में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन में बड़े भाई बहनों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है। हालाँकि आर्थिक जीवन के लिहाज से यह समय शुभ है। आपको कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है।
सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके द्वादश भाव में होगा। इस दौरान आप भौतिक सुख-सुविधाओं में लिप्त रहेंगे। आपके ख़र्चों में इस समय अप्रत्याशित वृद्धि हो सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी आपका अच्छा-खासा धन खर्च हो सकता है। इस समय आपके शत्रु काफी सक्रिय रहेंगे और आपको क्षति पंहुचाने की कोशिश भी कर सकते हैं।शुक्र देव का गोचर आपके सप्तम भाव में होगा। यह गोचरीय स्थिति दांपत्य जीवन में तनाव में बढ़ोतरी करेगी। इस राशि के व्यापारियों को व्यापार में अल्प लाभ हो सकता है। आप इस समय अपने जीवनसाथी के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहेंगे। हालाँकि बीच-बीच में आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत नोकझोक हो सकती है। इस दौरान आपके पिता को अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी।
उपाय- भगवान विष्णु की आराधना करें और उन्हें लाल चंदन का तिलक लगाएँ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/rashifal.jpg476715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-10-19 02:57:212020-10-19 02:57:44साप्ताहिक रशीफ़ल – 19 से 25 अक्टूबर 2020
आज 19 अक्टूबर को नवरात्रि का तीसरा दिन है. नवरात्रि के तीसरे दिन देवी के तृतीय स्वरूप माताचंद्रघंटा की पूजा की जाती है. माता के सिर पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है. इसी वजह से इन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है. देवी चंद्रघंटा का वाहन सिंह है. इनकी दस भुजाएं और तीन आंखें हैं. नवरात्रि के नौ दिनों तक माता रानी के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना होगी.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः द्वितीय (शुद्ध) आश्विनी मास,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः तृतीया दोपहर 02.08 तक है,
वारः सोमवार,
नक्षत्रः अनुराधा रात्रि 03.53 तक,
योगः आयुष्मान दोपहर 01.18 तक,
करणः गर,
सूर्य राशिः तुला,
चंद्र राशिः वृश्चिक,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.28,
सूर्यास्तः 05.47 बजे।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/aaj_ka_panchang-1200_0-sixteen_nine.jpg6751200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-10-19 02:23:162020-10-19 02:25:29पंचांग, 19 अक्टूबर 2020
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.