करौली में पुजारी को जला कर मार देने की घटना पर केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने गहलोत सरकार को लगाई लताड़

राजस्थान के करौली जिले में जमीन विवाद में एक पुजारी को जलाकर मार डाला गया. जख्मी अवस्था में पुजारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला जमीन पर कब्जे को लेकर है. आरोप है कि दबंगों ने जमीन पर कब्जा करने के मामले में पुजारी को जलाकर मार डाला. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस जघन्य अपराध को लेकर राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया है कि क्या आप राजस्थान को बंगाल बनाना चाहते हो.

जयपुर

 करौली जिले के सपोटरा में एक पुजारी को जिंदा जलाकर मार डालने का मामला गरमा गया है. एक ओर जहां पीड़ित परिवार के पक्ष में ब्राह्मण समाज से जुड़े संगठन विभिन्न मांगों को लेकर अड़ गए हैं. वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया है. सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर कहा है कि घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. हालांकि पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

सपोटरा थाना इलाके के बूकना गांव में राधा गोपाल जी मंदिर की पूजा अर्चना करने वाले पुजारी बाबूलाल वैष्णव की गुरुवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. आरोप है कि उनकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा करने की नीयत से पहले विवाद किया और बाद में उन्हें पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया. इस मामले के सामने आने के बाद प्रदेशभर में लोग तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.

शुक्रवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्विटर पर लिखा, “करौली में एक मंदिर के पुजारी को जिंदा जला देना राजस्थान की दुर्दशा का हाल बता रहा है. अशोक जी राजस्थान को बंगाल बनाना चाहते हो या राज्य जिहादियों को सौंप दिया है! या इसका भी ठीकरा अपने राजकुमार की तरह मोदी जी या योगी जी पर फोड़ोगे?! षड्यंत्रों से समय मिले तो काम भी कर लें!.”

क्या है पूरा मामला

करौली के बुकना गांव में पुजारी को जलाकर मार डाला गया है. कल बुधवार शाम इलाज के दौरान जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पुजारी की दर्दनाक मौत हो जाने से राजधानी जयपुर सहित करौली जिले में पुजारियों और ब्राह्मण समाज द्वारा घटना का जबरदस्त विरोध किया जा रहा है. 

ब्राह्मण समाज, पुजारी संघ, ब्राह्मण समाज, बजरंग दल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें  कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है. आंदोलन की चेतावनी दी गई है.

Police Files, Chandigarh – 09 October

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 09.10.2020

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Ram Pal @ Bittu R/o # 3757, Sector-56, Chandigarh and recovered 48 quarters of country liquor from his possession near dividing road, Sector 55/56, Chandigarh on 08.10.2020. A case FIR No. 307, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Action against gambling 

Chandigarh Police arrested Mahesh Paswan R/o # Jhuggi No. A-8, Adarsh Colony, Sector-54, Chandigarh, Bhola R/o Jhuggi No. A-78, Adarsh Colony, Sector-54, Chandigarh, Nathin Paswan R/o Jhuggi No. B-32, Adarsh Colony, Sector-54, Chandigarh and Shoukat R/o Chunni Road near Main Road Morinda (PB) while they were gambling near Public Toilet, Sector-54, Chandigarh on 08.10.2020 and recovered cash Rs. 2330/- from their possession. A case FIR No. 308, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Jaspreet Singh Malra R/o # 1027, Sector-35B, Chandigarh reported that unknown person stole away Verna car No CH-01AL-5070 parked near Govt. School, Sector-35C, Chandigarh on 06-10-2020. A case FIR No. 189, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

   A case FIR No. 173, U/S 406, 420 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Ashish Sharma R/o SCO No. 3, Sector-7, Chandigarh against Manish Nagpal R/o SCO No. 339-40 Sec-35/C, Chandigarh that alleged person cheated/misappropriated Rs. 4,50,000/- regarding lease out of his SCO No. 339-340, Sector-35, Chandigarh to the complainant company. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Hallo Majra, Chandigarh reported that his daughter aged about 16 years has been missing from her house since 07.10.2020. A case FIR No. 193, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

पंचांग, 09 अक्टूबर 2020

आज 9 अक्टूबर को हिंदू पंचांग के अनुसार शुक्रवार है. लक्ष्मी देवी का दिन ज्योतिष विद्या के अनुसार शुक्रवार माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का पूजन करने वो प्रसन्न होती हैं और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (अधिक) आश्विनी (मल) मास, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः सप्तमी सांय 05.50 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः आद्र्रा रात्रि 12.27 तक, 

योगः परिघ रात्रि 01.24 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.22, 

सूर्यास्तः 05.54 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।