पचंकूला 19 सितम्बर:-
क्राईम ब्राचं पचकुला ने गस्त पडताल के दौरान अवैध शराब सहित एक आरोपी को काबू किया
सौरभ सिह भा॰पु॰से, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए । क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पचंकुला के इन्चार्ज व साथी टीम ने गस्त पडताल करते हुए कल दिनाक 18.09.2020 को एक आरोपी को अवैध शराब के मामले मे गिरफ्तार किया । क्राईम ब्राचं की टीम ने मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए अवैध देस्सी शराब सहित एक व्यकित को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कुलदीप सिह पुत्र राम लाल वासी रतपुर कालोनी पिन्जौर रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिंनाक 18.09.2020 को क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पंचकुला की टीम शिमला कालका रोड मल्लाह मोड की तरफ से आ रहे थे । जो कुछ दुर पहँचने पर एक लडका दिखाई दिये जिसके दोनो हाथो मे दो गत्ता पेटी लेकर सडक के किनारे कच्चे रोड से कच्चे रास्ते से रिहायसी एरिया मे जा रहा था । जिस पर सन्देहजनक होने पर रुकने के लिए बोला जो कि गाडी को देखकर तेज कदमो से चलने लगा । जिसको मुलाजमन ने गाडी से उतरकर कुछ दुरी पर पहँच कर काबू किया । जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम कुलदीप सिह पुत्र राम लाल वासी रतपुर कालोनी पिन्जौर बतलाया । जिसको दो गत्ता पेटी बारे पुछताछ की गई जिस पर वह कोई सन्तोषजनक जवाब नही दे सका । जो दोनो गत्ता की पेटीयो को खोलकर चैक किया गया । उन दोनो गत्ते की पेटियो से 48 हाफ देस्सी शराब के बरामद हुए । जिनकी कुल 24 बोतल बनती है । जब आरोपी से लाईसैन्स व परमिट पेश करने के लिए कहा जो वह कोई लाईसैन्स व परमिट पेश ना कर सका । जिसके खिलाफ थाना पिन्जौर मे अवैध शराब रखने के जुर्म मे अभियोग अकितं किया गया । जो आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत किया जाकर कार्यवाही की गई ।
पचंकूला 19 सितम्बर :- पिन्जौर पुलिस ने अवैध शराब सहित एक आरोपी को किया काबू ।
सौरभ सिह भा॰पु॰से, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए । थाना पिन्जौर की टीम ने कल दिनाक दिनाक 19.09.2020 को एक आरोपी को अवैध शराब के मामले मे गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जसमीत पुत्र तेजीन्द्र सिह वासी इन्द्रा कालोनी मजीठा रोड अमृतसर के रुप मे हुई
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिंनाक 18.09.2020 को आबकारी निरिक्षक श्री सुरेन्द्र कटारिया ने थाना पिन्जौर मे शिकायत दर्ज करवाई कि जब निरिक्षक साथी मुलाजमान टीम के साथ चैकिग के दौरान गाँव गरीडा के पास ढाबे पर चैकिग की गई । जो चैकिग के दौरान ढाबे के अन्दर बर्तन वास करने वाली जगह पर अवैध 12 देस्सी शराब की बोतल बरामद कि गई । जो ढाबे के मैनेजर जसमीत पुत्र तेजीन्द्र सिह वासी इन्द्रा कालौनी मजीठा रोड अमृतसर कोई लाईसैन्स या परमिट पेश ना कर सका । जिस पर ढाबे के मैनेजर के खिलाफ अवैध देस्सी शराब रखने के जुर्म मे थाना पिन्जौर मे अभियोग अकिंत करके उपरोक्त आरोपी को गिरप्तार किया जाकर कार्यवाही अमल मे लाई गई ।
डिटैक्टिव स्टाफ पचंकुला ने अवैध नशीला पदार्थ अफीम सप्लायर को किया काबू ।
माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के अवैध नशा, अवैध असला, पी.ओ, बेल जम्पर, मोस्ट वान्टेड अपराधियो को पकडने के लिए चलाये गये अभियान को निरन्तरता में रखते हुए । सौरभ सिह भा॰पु॰से, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे नशे की रोकथाम व नशे के तशकरो पर काबू करते हुए । थाना चण्डीमन्दिर टीम ने रात्रि गस्त पडताल नाकाबन्दी करते 500 ग्राम अफीम सहित आरोपी को काबू किया था । जो आरोपी से पुछताछ करने के उपरान्त पर अवैध नशीला पदार्थ अफीम सपलायर गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गौतम पुत्र तिलकराज वासी जिला हजारीबाग राज्य झारखण्ड के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनाक 12.09.2020 को थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिये गये निर्देशो के तहत नाका लगाये हुए थे तथा इसी के तहत टीम सरकारी गाडी सहित इन्ड्रस्टिरियल अलीपुर के पास मौजूद थी । अचानक एक कार जिसमे तीन लडके मौजूद थे । जिसको शक की बुनाह पर रोक कर चैकिग के दौरान 500 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ अफीम सहित आरोपी को काबू किया था । जो आरोपी से पुछताछ पर पाया कि आरोपी उपरोक्त से नशीला पदार्थ खरीदता था । जिस पर कार्यवाही करते हुए डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर 25 पचकुला की टीम ने सपलायर को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत करके 06 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया । ताकि अन्य सलिफ्त नशे की तसकरो को भी काबू किया जा सके ।
पचंकुला पुलिस ने जान से मारने की नीयत से तलवारो गोली से हमला करने के जुर्म मे किया आरोपी को गिरफ्तार ।
सौरभ सिह भा॰पु॰से, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए । थाना कालका की टीम ने अनुसधान मे गहनता से जाचं करते हुए कल दिनाक दिनाक 18.09.2020 को जान से मारने की नीयत से तलवारो से हमला करने के जुर्म मे आरोपी गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जगपाल उर्फ पल्लु पुत्र ज्ञान चन्द वासी सुखोमाजरी पिन्जौर पचंकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 09.12.2017 को शिकायतकर्ता श्याम लाल पुत्र रत्ती राम वासी टन्गरा हसंवा कालका ने थाना कालका मे शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी सहित 15-16 लडके तलवार, डण्डे व लोहे की राडे लेकर गाडीयो मे सवार होकर दिनाक 08.12.2017 शिकायतकर्ता के घर पर आकर शिकायतकर्ता श्याम लाल पर हमला किया । तथा अमित वासी ने जान से मारने की नीयत से गोली से वार जिस पर वह जान बचाकर घर मे आ गया । जिस प्राप्त दरखास्त पर थाना कालका ने धारा 148/149/323/452/307/506/ भा.द.स तथा 25-54-59 आर्म एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया था । जिस अभियोग मे अनुसधांनकर्ता ने गहनता से कार्यवाही करते करके कल दिनांक 18.09.2020 उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
शनिवार राववार को मोरनी जाना हुआ मुश्किल
मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पचंकुला दवारा जारी किये गये निदेर्शो की अनुपालना मे मोरनी क्षेत्र मे प्रत्येक शनिवार, रविवार व सरकारी अवकाश वाले दिन अस्थाई रुप से मोटर वाहनो के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया । केवल उन्ही वाहनो को जाने की अनुमति है जो इस क्षेत्र के निवासी है । इसके तहत मोरनी क्षेत्र मे पुलिस दवारा नाके लगाये गये, नाको के तहत चैकिग की गई ताकि मोरनी क्षेत्र किसी भी प्रकार कोई अप्रिय घटना ना घट सके । ताकि मोरनी क्षेत्र यातायात को सुचारु रुप से चलाया जा रहा है । पुलिस ने नाका मोरनी टी.पाऊन्ट, दुसरा नाका थापली रोड पर मोरनी के तरफ व त्रिलोकपुर से मोरनी की तरफ आने वाले रोड पर चैकिग की जा रही है । ताकि मोरनी पर्यटन स्थल पर किसी प्रकार कोई अप्रिय घटना ना घट सके ।