ओजोन फोर लाईफ विषय पर क्वीज प्रतियोगिता-प्रोमिला मलिक

पंचकूला – 19 सितम्बर:

श्रीमती अरूणा आसफ अली महाविद्यालय, कालका में ईको क्लब एवं इंन्वायरमेंट एवेरनैस क्लब के संयुक्त सहयोग से ओजोन डे पर आॅनलाईन क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।  

प्राध्यापक बिन्दु ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त राष्ट्र की थीम ‘-ओजोन फोर लाईफ-विषय को बढावा देते हुए सभी सदस्यों ने अपने अपने व्हाटसअप पर ओजोन फोर लाईफ का फोटो लगाकर विद्यार्थियों को इस मुहिम से जोड़कर जागरूकता फैलाई। इस दिवस पर कालेज के व्हाटसअप, टवीटर एवं इंस्टाग्राम पर ओजोन परत की फोटो वीडियो अपलोड की गई ताकि विद्यार्थियांे के साथ साथ अन्य लोगों को भी जानकारी हो सके ओर सामाजिक प्रयास से इस परत में होने वाली हानि को रोका जा सके।

विद्यार्थियों के लिए आयोजित इंटर कालेज ओनलाईन क्वीज प्रतियोगिता में 19 महाविद्यालयों एवं देशभर के 10 विश्वविद्यालयों के 476 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से 280 विद्यार्थी सफलतापूवर्क निर्धारित सीमा में क्वीज रिसंपोस जमा करवा पाए। इनमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आरकेएसडी कालेज कैथल के हिमांशु शर्मा ने सबसे कम समय में उत्तर देकर यह उपलब्धि हासिल की। दूसरे स्थान पर जीवीएम सोनीपता की भावना और तीसरे स्थान पर हिन्दू गल्र्स कालेज की आशु रही।

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य प्रोमिला मलिक ने ईको क्लब एवं इंन्वायरमेंट एवेरनैस क्लब के सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी ओैर भविष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रोेत्साहित किया।  

सहारनपुर थाना सदर बाजार पुलिस को मिली बड़ी सफलता 25000 हजारी ईनामी बदमाश को किया गया गिरफ्तार

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चनप्पा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया की अपराधियों के धड़ पकड़ अभियान के अंतर्गत 4 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त दानिश पुत्र फारुख निवासी घाना थाना कोतवाली देहात सहारनपुर को मुखबिर की सूचना के आधार पर रोडवेज बस स्टैंड से सुबह 9:30 बजे गिरफ्तार करने में पुलिस  को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमें 25 हज़ार के इनामी बदमाश को दबोचा, जिस के संबंध में थाना सदर बाजार में विभिन धाराओ में मुकदमे पंजीकृत किये गए है।

आपको बता दे यह अपराधी वर्ष 2016 से जेल से फरार था एस पी सिटी विनीत भटनागर ने बताया की मुखबिर की सूचना पर दानिश को रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया था तथा मौके पर दानिश के पास से अवैध तमंचा जिंदा कारतूस बरामद किए गए है।

बिहार चुनाव: ओवैसी ने ताल ठोंकी कहा,” मुस्लिम वोटरों पर किसी का अधिकार नहीं है”

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम वोटरों पर किसी का अधिकार नहीं है। ये कोई दावा करते हैं तो किस हैसियत से करते हैं, ये समझ में नहीं आता। ओवैसी ने कहा कि हम किसी एक धर्म की राजनीति नहीं करते। हम पर जो आरोप लगाया जाता है वो गलत हैं। AIMIM और समाजवादी जनता दल गठबंधन को UDSA एलायंस नाम दिया गया है। वहीं अलकायदा के 9 संदिग्ध की गिरफ्तारी पर ओवैसी ने कहा कि NIA द्वारा संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई है. NIA जांच रही है कि वे कौन हैं। राजद  द्वारा भाव नहीं दिए जाने पर ओवैसी ने कहा कि हम तो ट्विंकल ट्विंकल लीटल स्टार हैं, लेकिन बिहार की जनता देख रही है कौन-कौन किसको भाव दे रहा है।

पटना (ब्यूरो):

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां कमर कस चुकी है। इस चुनाव के लिए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। इस क्रम में अब एआईएमआईएम और समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक (एसजेडीडी) के बीच गठबंधन तय हो गया है। जिससे बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के लिए भी खतरे की घंटी बज चुकी है।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार चुनाव के लिए एआईएमआईएम और समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक के बीच गठबंधन तय हुआ है। यूडीएसए गठबंधन देवेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। ऐसी पार्टियां, जो साम्प्रदायिकता के खिलाफ लड़ना चाहते हैं उनका स्वागत है। वहीं बिहार में यादव और मुस्लिम आरजेडी का वोट बैंक माना जाता है, ऐसे में एआईएमआईएम और एसजेडीडी के साथ आने से आरजेडी के वोट बैंक में सेंधमारी हो सकती है।

ओवैसी ने कहा कि हमारे बारे में पुराना रिकॉर्ड बताता है कि हम किसी से नहीं डरते हैं। हम चुनाव लड़ेंगे. लोकसभा में आरजेडी ने कितनी सीट जीती है। किशनगंज में अगर हमारी पार्टी नहीं खड़ी तो कांग्रेस वहां से नहीं जीत पाती। बीजेपी अगर जीत रही है तो उसकी जिम्मेदार आरजेडी है। हैदराबाद में मैंने बीजेपी को हराया, शिवसेना को हराया. महागठबंधन अब नहीं रहा।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस आज शिवसेना की गोद में बैठी है। कांग्रेस खुद को धर्मनिरपेक्षता का ठेकेदार समझती है। कांग्रेस की सोच सामंती है। कांग्रेस की गलत नीतियों का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

उम्मीदवारों का ऐलान

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी पहले ही बिहार विधानसभा चुना 2020 लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। सितंबर महीने की शुरुआत में ओवैसी की पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया था। एआईएमआईएम 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का पहले ही ऐलान कर चुकी है।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला – 19 सितम्बर

पचंकूला 19 सितम्बर:-  

क्राईम ब्राचं पचकुला ने गस्त पडताल के दौरान अवैध शराब सहित एक  आरोपी को काबू किया

                 सौरभ सिह भा॰पु॰से, पुलिस आयुक्त पंचकुला व   मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए । क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पचंकुला के इन्चार्ज व साथी टीम ने गस्त पडताल करते हुए कल दिनाक 18.09.2020 को  एक आरोपी को अवैध शराब के मामले मे गिरफ्तार किया ।  क्राईम ब्राचं की टीम ने मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए अवैध देस्सी शराब सहित एक व्यकित को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कुलदीप सिह पुत्र राम लाल वासी रतपुर कालोनी पिन्जौर रुप मे हुई ।

                     प्राप्त जानकारी के अनुसार दिंनाक 18.09.2020 को क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पंचकुला की टीम शिमला कालका रोड मल्लाह मोड की तरफ से आ रहे थे  । जो कुछ दुर पहँचने पर एक लडका दिखाई दिये जिसके दोनो हाथो मे दो गत्ता पेटी लेकर सडक के किनारे कच्चे रोड से कच्चे रास्ते से रिहायसी एरिया मे जा रहा था । जिस पर सन्देहजनक होने पर रुकने के लिए बोला जो कि गाडी को देखकर तेज कदमो से चलने लगा । जिसको मुलाजमन ने गाडी से उतरकर कुछ दुरी पर पहँच कर काबू किया । जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम कुलदीप सिह पुत्र राम लाल वासी रतपुर कालोनी पिन्जौर  बतलाया । जिसको दो गत्ता पेटी बारे पुछताछ की गई जिस पर वह कोई सन्तोषजनक जवाब नही दे सका । जो दोनो गत्ता की पेटीयो को खोलकर चैक किया गया । उन दोनो गत्ते की पेटियो से 48 हाफ देस्सी शराब के बरामद हुए । जिनकी कुल 24 बोतल बनती है । जब आरोपी से लाईसैन्स व परमिट पेश करने के लिए कहा जो वह कोई लाईसैन्स व परमिट पेश ना कर सका । जिसके खिलाफ थाना पिन्जौर मे अवैध शराब रखने के जुर्म मे अभियोग अकितं किया गया । जो आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत किया जाकर कार्यवाही की गई ।

पचंकूला 19 सितम्बर  :-  पिन्जौर पुलिस ने अवैध शराब सहित एक आरोपी को किया काबू  ।

                 सौरभ सिह भा॰पु॰से, पुलिस आयुक्त पंचकुला व   मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए । थाना पिन्जौर की टीम ने कल दिनाक दिनाक 19.09.2020 को एक आरोपी को अवैध शराब के मामले मे गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जसमीत पुत्र तेजीन्द्र सिह वासी इन्द्रा कालोनी मजीठा रोड अमृतसर के रुप मे हुई

                    प्राप्त जानकारी के अनुसार दिंनाक 18.09.2020 को आबकारी निरिक्षक श्री सुरेन्द्र कटारिया ने थाना पिन्जौर मे शिकायत दर्ज करवाई कि जब निरिक्षक साथी मुलाजमान टीम के साथ चैकिग के दौरान गाँव गरीडा के पास ढाबे पर चैकिग की गई । जो चैकिग के दौरान ढाबे के अन्दर बर्तन वास करने वाली जगह पर अवैध 12 देस्सी शराब की बोतल बरामद कि गई । जो ढाबे के मैनेजर जसमीत पुत्र तेजीन्द्र सिह वासी इन्द्रा कालौनी मजीठा रोड अमृतसर कोई लाईसैन्स या परमिट पेश ना कर सका ।  जिस पर ढाबे के मैनेजर के खिलाफ अवैध देस्सी शराब रखने के जुर्म मे थाना पिन्जौर मे अभियोग अकिंत करके उपरोक्त आरोपी को गिरप्तार किया जाकर कार्यवाही अमल मे लाई गई ।

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकुला ने अवैध नशीला पदार्थ अफीम सप्लायर को किया काबू ।

           माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के अवैध नशा, अवैध असला, पी.ओ, बेल जम्पर, मोस्ट वान्टेड अपराधियो को पकडने के लिए चलाये गये अभियान को निरन्तरता में रखते हुए । सौरभ सिह भा॰पु॰से, पुलिस आयुक्त पंचकुला व   मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे नशे की रोकथाम व नशे के तशकरो पर काबू करते हुए ।  थाना चण्डीमन्दिर टीम ने रात्रि गस्त पडताल  नाकाबन्दी करते 500 ग्राम अफीम सहित आरोपी को काबू किया था । जो आरोपी से पुछताछ करने के उपरान्त पर अवैध नशीला पदार्थ अफीम सपलायर गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गौतम पुत्र तिलकराज वासी जिला हजारीबाग राज्य झारखण्ड के रुप मे हुई । 

                प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनाक 12.09.2020 को थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिये गये निर्देशो के तहत नाका लगाये हुए थे  तथा इसी के तहत टीम सरकारी गाडी सहित इन्ड्रस्टिरियल अलीपुर के पास मौजूद थी । अचानक एक कार जिसमे तीन लडके मौजूद थे । जिसको शक की बुनाह पर रोक कर चैकिग के दौरान 500 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ अफीम सहित आरोपी को काबू किया था । जो आरोपी से पुछताछ पर पाया कि आरोपी उपरोक्त से नशीला पदार्थ खरीदता था । जिस पर कार्यवाही करते हुए डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर 25 पचकुला की टीम ने सपलायर को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत करके 06 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया । ताकि अन्य सलिफ्त नशे की तसकरो को भी काबू किया जा सके ।

 पचंकुला पुलिस ने जान से मारने की नीयत से तलवारो गोली से हमला करने के जुर्म मे किया आरोपी को गिरफ्तार ।

                     सौरभ सिह भा॰पु॰से, पुलिस आयुक्त पंचकुला व   मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए । थाना कालका  की टीम ने अनुसधान मे गहनता से जाचं करते हुए कल दिनाक दिनाक 18.09.2020 को जान से मारने की नीयत से तलवारो से हमला करने के जुर्म मे आरोपी गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जगपाल उर्फ पल्लु पुत्र ज्ञान चन्द वासी सुखोमाजरी पिन्जौर पचंकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 09.12.2017 को शिकायतकर्ता श्याम लाल पुत्र रत्ती राम वासी टन्गरा हसंवा कालका ने थाना कालका मे शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी सहित 15-16 लडके तलवार, डण्डे व लोहे की राडे लेकर गाडीयो मे सवार होकर दिनाक 08.12.2017 शिकायतकर्ता के घर पर आकर शिकायतकर्ता श्याम लाल पर हमला किया । तथा अमित वासी ने जान से मारने की नीयत से गोली से वार जिस पर वह जान बचाकर घर मे आ गया । जिस प्राप्त दरखास्त पर थाना कालका ने धारा 148/149/323/452/307/506/ भा.द.स तथा 25-54-59 आर्म एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया था । जिस अभियोग मे अनुसधांनकर्ता ने गहनता से कार्यवाही करते करके कल दिनांक 18.09.2020 उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

शनिवार राववार को मोरनी जाना हुआ मुश्किल

  मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पचंकुला दवारा जारी किये गये निदेर्शो की अनुपालना मे मोरनी क्षेत्र मे प्रत्येक शनिवार, रविवार व सरकारी अवकाश वाले दिन अस्थाई रुप से मोटर वाहनो के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया । केवल उन्ही वाहनो को जाने की अनुमति है जो इस क्षेत्र के निवासी है । इसके तहत मोरनी क्षेत्र मे पुलिस दवारा नाके लगाये गये, नाको के तहत चैकिग की गई ताकि मोरनी क्षेत्र किसी भी प्रकार कोई अप्रिय घटना ना घट सके । ताकि मोरनी क्षेत्र यातायात को सुचारु रुप से चलाया जा रहा है । पुलिस ने नाका मोरनी टी.पाऊन्ट, दुसरा नाका थापली  रोड पर  मोरनी के तरफ व त्रिलोकपुर से मोरनी की तरफ आने वाले रोड पर चैकिग की जा रही है । ताकि मोरनी पर्यटन स्थल पर किसी प्रकार कोई अप्रिय घटना ना घट सके ।

चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में दस्तावेज़ों सहित भारतीय स्वतंत्र पत्रकार अपने दो साथियों सहित गिरफ्तार

नई दिल्ली: 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जासूसों को पकड़ा है। स्पेशल सेल ने चीन की महिला और उसके एक नेपाली साथी को गिरफ्तार किया है। ये चीन को खुफिया जानकारी पहुंचाते थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक फ्रीलांस जर्नलिस्ट राजीव शर्मा से पूछताछ की। शर्मा पर चाइनीज इंटेलिजेंस को सीक्रेट डिफेंस पेपर्स शेयर करने का आरोप है। आरोपी राजीव शर्मा दिल्ली के पीतमपुरा का रहने वाला है। स्पेशल सेल ने इसे ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट केस के तहत गिरफ्तार किया है।

ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट या आधिकारिक गुप्त अधिनियम, 1923 भारत में अंग्रेजों द्वारा बनाया गया जासूसी निरोधक कानून है. … इस अधिनियम के तहत किसी ऑफिस की किसी भी प्रकार की डिटेल, उसका नक्शा, स्केच या पासवर्ड किसी विदेश एजेंट से शेयर करना अपराध की श्रेणी में आता है।यदि कोई व्यक्ति ऊपर दिए आरोपों के लिए दोषी करार दिया जाता है तो उसे 3 साल तक की सजा होगी लेकिन यदि अपराध का सम्बन्ध रक्षा कार्यों, सेना शस्त्रागार, नौसेना, सैन्य या वायुसेना प्रतिष्ठान या स्टेशन, सुरंगों, कारखाना, डॉकयार्ड, शिविर, जहाज, गुप्त आधिकारिक कोड से सम्बन्धित हो तो उसे 14 साल की सजा दिए जाने का प्रावधान है।

नयी द्ल्लि (ब्यूरो):

स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक चीनी महिला और उसके नेपाली सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है। शर्मा पर सुरक्षा संबंधी दस्तावेजों को चीन की खुफिया एजेंसी के साथ साझा करने का आरोप है।

शर्मा को रक्षा सम्बन्धी गोपनीय दस्तावेज़ों के साथ ‘ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट’ के तहत गिरफ्तार किया गया था। वहीं चीनी महिला और उसके नेपाली सहयोगी को शर्मा को शेल कंपनियों के जरिए पैसा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार चीनी खुफिया विभाग ने पत्रकार को मोटी रकम के एवज में संवेदनशील जानकारी देने का काम सौंपा था। शर्मा के पास से बड़ी की संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य सामग्री बरामद की गई है।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने बताया कि 14 सितंबर को शर्मा को गिरफ्तार कर 6 दिन की रिमांड पर लिया गया था। 22 सितंबर को पटियाला हाउस कोर्ट में उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। यादव ने बताया कि शर्मा के साथ-साथ चीनी महिला और उसके नेपाली सहयोगी से पूछताछ जारी है।

राजीव शर्मा दिल्ली के पीतमपुरा का रहने वाला है। वह यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, द ट्रिब्यून, फ्री प्रेस जर्नल समेत कई समाचार समूहों में बतौर पत्रकार काम कर चुका है। पिछले 2 दशकों से वह बतौर पत्रकार रक्षा क्षेत्र और विदेशी मामलों से जुड़ी ख़बरें करता था। पत्रकार आदित्य राज कौल के अनुसार राजीव शर्मा चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स (समाचार पत्र) के लिए स्तम्भ भी लिखा करता था। चीनी समाचार पत्र के लिए स्तम्भ लिखने का सिलसिला पिछले कई सालों से जारी था।

हाल ही में राजीव शर्मा ने ग्लोबल टाइम्स के लिए एक लेख भारत-चीन तनाव पर लेख लिखा था। इसके अलावा वह क्विंट और डेली ओ जैसे वामपंथी समाचार समूहों के लिए भी लिखता है। उसका अपना यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम है ‘राजीव किष्किन्धा’। इस चैनल को लगभग 11900 लोगों ने सब्सक्राइब किया है।

राजीव ने पिछले साल दावा किया था कि उन्हें कनाडा की एजेंसी ने इजरायल के स्पायवेयर पेगासस के जरिए उनके फोन की निगरानी किए जाने को लेकर सतर्क किया था। गिरफ्तारी के बाद उसके ट्विटर एकाउंट जिस पर 5300 फॉलोवर्स थे, उसे बंद कर दिया गया है।

इससे पहले चीनी जासूस चार्ली पेंग पकड़ा गया था। वह भारत में रहकर हवाला रैकेट चला रहा था और एक जासूसी नेटवर्क का भी हिस्‍सा था। उसने अन्‍य चीनी नागरिकों के साथ मिलकर चीनी शेल कंपनियों के नाम से बैंक खाते खोले और करीब 1000 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ में पेंग ने खुलासा किया था कि चीनी खुफिया एजेंसियों ने उसके जरिए दिल्‍ली में निर्वासन में रह रहे तिब्‍बतियों को घूस देने की कोशिश की।

चीनी एजेंसियों के निशाने पर मजनू का टीला में रहने वाले लामा और भिक्षु थे। पेंग ने सीधे पैसा नहीं दिया लेकिन अपने ऑफिस स्‍टाफ के जरिए रकम भिजवाता रहा। जिन लोगों को पैसा दिया गया, उनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। पेंग का दावा है कि उसके स्‍टाफ ने जिन पैकेट्स में पैसे दिए, उनमें 2 से 3 लाख रुपए थे। 2014 के बाद से पेंग ने दिल्‍ली और हिमाचल प्रदेश में दलाई लामा की टीम में भी घुसपैठ करने की कोशिश की थी।

दिल्ली पुलिस इन आरोपियों की गिरफ्तारी से जुड़ी और जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा करेगी.

पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन ने दिया धरना

पंचकुला:

आज बरवाला आनाज मंडी में पांचवें दिन किसानों का धरना भाजपा सरकार के खिलाफ अध्यदेशों के विरोध में जारी रहा।आज किसान आंदोलन को उस समय भारी बल मिला जब प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री चौ चन्दरमोहन ने किसानों को धरने पर बैठकर पूर्ण समर्थन दिया और किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं तन मन धन से अपने पंचकूला जिले के किसानों के साथ हूँ और उन्होंने मीडिया को बताया कि अगर भाजपा की तानाशाही सरकार ने इन अध्यदेशों को वापस न लिया तोहम हम कल किसानों के साथ सड़क पर उतरेंगे और अगर प्रशासन ने मेरे किसानों पर किसी भी तरह की धक्केशाही की तो हम प्रदेश सरकार को उखाड़ देंगे चन्दरमोहन ने कहा कि ये पिपली नहीं है ये मेरा पंचकूला हैं यहाँ के लोग अमन पसंद लोग हैं लेकिन हम धक्केशाही बर्दास्त नहीं करेंगे धरना स्थल पर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नया गांव, बहादुर सिंह ककराली, सन्त राम बतौड़, सुरेंद्र सिंह ठरवा, अमन भरैली, गुरजीत भरैली, तेग राणा नटवाल, पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह बहबलपुर, रणदीप बरवाला, महेंद्र सिंह बरवाला सहित सैकड़ों किसान धरना स्थल पर मौजूद रहे।

Police Files, Chandigarh – 19 September

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 19.09.2020

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Ravi R/o # 1337/A, EWS colony, Dhanas, Chandigarh (age 19 years) and recovered 1 Kg. & 140 gram Ganja from his possession near community center outer road, EWS Colony, Dhanas on 18.09.2020. A case FIR No. 119, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 288, U/S 420 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Harkamalpreet R/o # 3525, Sector-38D, Chandigarh against unknown person who cheated cash Rs. 37563/- on  from his ICICI bank account. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 289, U/S 120-B, 419, 420 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector-38, Chandigarh against unknown person who cheated cash Rs. 3891/- in pretext of update of KYC. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 164, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of a girl resident of Gurugram (HR) who alleged that Shamsher Khan R/o # 1371/2, Sector-30-B, Chandigarh who hit to complainant (pedestrian), with hit motorcycle No. CH01AJ4329 near Mini Secretariat, Sector 17, Chandigarh on 18.09.2020. Investigation of the case is in progress.