फ्रांस की व्यंगात्मक साप्ताहिक शार्ली हेब्दो ने मंगलवार को कहा है कि वह पैगंबर मोहम्मद पर बेहद विवादास्पद कार्टून फिर से छापने जा रहा है। गौरतलब है कि उसी विवादास्पद कार्टून की वजह से 2015 में उस मैगजीन के दफ्तर पर हमला हो गया था, जिसमें फ्रांस के कई नामी कार्टूनिस्ट समेत 12 लोग मारे गए थे। असल में बुधवार से उस केस में सुनवाई शुरू हो रही है और उसी को यादगार बनाने के लिए मैगजीन ने फिर से पुराने कार्टून को प्रकाशित करने का फैसला किया है। शार्ली हेब्दो ने साफ कहा है कि चाहे कुछ भी हो जाए, वो ना तो हार मानने वाले हैं और ना किसी के सामने झुकने वाले हैं।
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
2015 में इस्लामिक आतंकवादियों के हमले का शिकार होने के बाद फ्रेंच व्यंग्य साप्ताहिक शार्ली एब्दो (Charlie Hebdo) ने मंगलवार (सितम्बर 01, 2020) को कहा कि वह पैगंबर मोहम्मद के कथित विवादास्पद कार्टूनों पर हुए हमले पर इस सप्ताह के अंत में होने जा रहे मुकदमे की शुरुआत में ही एक बार फिर पैगम्बर मुहम्मद पर कार्टून प्रकाशित करेगा। मैगजीन के डायरेक्टर लौरेंट रिस सौरीस्यू ने लेटेस्ट एडिशन में कार्टून को फिर से छापने को लेकर लिखा, “हम कभी झुकेंगे नहीं, हम कभी हार नहीं मानेंगे।”
इसकी संपादकीय टीम ने इसे आवश्यक बताते हुए लिखा कि अब कार्टून को पुनः प्रकाशित करने का सही समय है, क्योंकि ट्रायल शुरू हो रहा है। पत्रिका का कहना है कि उन्हें 2015 से ही पैगम्बर मोहम्मद पर और भी कैरिकॉर्ड्स को प्रिंट करने का निवेदन आता रहा है।
सम्पादकों का कहना है कि इसके बावजूद हमने हमेशा ऐसा करने से इनकार किया है, इसलिए नहीं कि यह निषिद्ध है – कानून हमें ऐसा करने की अनुमति देता है – लेकिन क्योंकि ऐसा करने के लिए एक अच्छे कारण की आवश्यकता थी, एक कारण, जिसका कोई मकसद हो।
गौरतलब है कि इस मामले में पेरिस में बुधवार से ट्रायल शुरू हो रहा है। मैगजीन के हालिया संस्करण में कवर पेज पर दर्जनभर कार्टून प्रकाशित किए गए हैं। कवर पेज के बीच में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून भी मौजूद है जिसे जीन काबूट ने बनाया था। 2015 में हुए आतंकी हमले में उनकी जान चली गई थी। पत्रिका के फ्रंट पेज की हेडलाइन है, “यह सब, बस उसी के लिए।”
शार्ली एब्दो के इस फैसले ने ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ की बहस को एकबार फिर जीवित कर दिया है। एक ओर जहाँ कुछ लोग इसे फ्री स्पीच का लीडर कह रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर कुछ लोगों का मानना है कि शार्ली एब्दो ने लाइन क्रॉस की थी।
फ्रांस के पेरिस में जनवरी 7, 2015 में 2 इस्लामिक बंदूकधारी भाइयों ने व्यंग्य-पत्रिका ‘शार्ली एब्दो’ के दफ्तर पर हमला बोल दिया था। इस हमले में कम से कम 12 लोगों के मरने की खबर आई थी जबकि काफी लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। पत्रिका के संपादक स्टीफन चारबोनियर की भी हमले में मौत हो गई थी। बंदूकधारी हमलावर इस मैगजीन में छपे पैगंबर मुहम्मद के कार्टून से नाराज थे। पत्रिका काफी समय अपने कथित ‘इस्लाम विरोधी’ सामग्री की वजह से कट्टरपंथियों के निशाने पर थी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/09/France-9th.jpg400600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-01 17:38:262020-09-01 17:40:38“हम कभी झुकेंगे नहीं, हम कभी हार नहीं मानेंगे” शार्ली हेब्दो
क्राईम ब्रांच पचंकुला ने 10 किलो 100 ग्रांम गांजा सहित एक आरोपी को किया काबू ।
माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के अवैध नशा, अवैध असला, पी.ओ, बेल जम्पर, मोस्ट वान्टेड अपराधियो को पकडने के लिए चलाये गये अभियान को निरन्तरता में रखते हुए । पचंकुला पुलिस के क्राईंम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला के इन्चार्ज निरिक्षक अमन व उनकी टीम ने पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये निर्देशो के तहत जिला में अपराधों पर रोकथाम व नशे का तसकरो को खिलाफ कार्यवाही करते हुए । कल दिनाक 31.08.2020 को एक अवैध नशा अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बिरु पुत्र कृष्ण वासी झुग्गी रेलवे क्रासिग पिन्जौर के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 31.08.2020 को गस्त पडताल मढावाला से पिन्जौर की तरफ गस्त करते हुए अजानक एक लडका सिर पर सफेद रगं का कटटा लेकर आता हुआ दिखाई दिया । जो पुलिस की गाडी को देखकर पीछे मुडकर तेज कदमे से चलने लगा । जो कि ठोकर लग कर नीचे गिर गया । व उसके पास से कटटे का मुँह खुल गया । जो कटटे से हरे रगं का पदार्थ बिखर गया । जो क्राईम की टीम ने नीचे गिरे हुए लडके को उठाकर पुछताछ की जिसने अपना नाम पता पहचान बिरु पुत्र कृष्ण वासी झुग्गी रेलवे क्रासिग पिन्जौर बतलाया व बिखरे हुए हरे रगं के पदार्थ को उठाकर सुघंकर व अनुभव के आधार पर गान्जा नशीला पदार्थ बरामद हुआ । जिसका वजन करने पर 10 किलो 100 ग्राम हुआ । जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम ने कारवाई करते हुए । आरोपी के अवैध नशीला पदार्थ रखने के जुर्म आरोपी के खिलाफ धारा 18-61-85 नशीला अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपी को 10 किलो 100 ग्राम गान्जा सहित गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत 1 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
क्राईम ब्रांच पचंकुला ने कार ड्राईवर का मर्डर करने वाले सलिप्त एक और आरोपी को किया गिरफ्तार ।
मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला की टीम द्वारा 10.07.2020 को मढावाला मे मिली कार मे मिली डैड बाडी के आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है । जो कल दिनाक 31.08.2020 को एक और आरोपी जो कि इस घटना को अजाम देने वाला मौजुद था । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कमल कुमार पुत्र महाबीर प्रशाद वासी हाल राजीव कालौनी पचंकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच-26 ने मंढावाला पिंजौर में हुई हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है । पुलिस ने हत्या के मामले में एक और सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपीयो की पहचान कमल कुमार पुत्र महाबीर प्रशाद वासी हाल राजीव कालौनी पचंकुला के रूप में हुई है । आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 1 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को पिंजौर थाना पुलिस को सूचना मिली थी की पिंजौर स्थित सिशवा रोड पर एक कार का एक्सिडेंट हो गया है। जिसमें ड्र्राईवर मृत्यु हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कालका सरकारी अस्पताल में पहुंचाया । पिंजौर थाना पुलिस ने मामला एक्सिडेंट का पाते हुए मृतक प्रदीप की पत्नि की शिकायत पर मामला दर्ज किया था । पोस्टामर्टम करने बाद पुलिस को पता चला की मृतक का एक्सिडेंट नही बल्की उसकी गला घोट कर हत्या की गई थी। जिसके बाद एक्सिडेंट का रूप दिया गया था । जिसके बाद जांच क्राइम ब्रांच-26 को सौंपी गई थी । क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया । जो उपरोक्त आरोपी ने घटना का अन्जाम देने के लिए घटना के समय प्रयोग किये गये मोबाइल सिम उपलब्ध करवाये थे । जो आरोपी को पेश माननीय न्यायालय करके आरोपीयो का 1 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि मुकदमे अभियोग मे सलिप्त आरोपिया को पता लगाया जा सके ।
क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला ने कार्यवाही करते हुए । अब तक इस घटना को अन्जाम देने वाले इस आरोपी सहित 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर चुकी है ।
पचंकुला पुलिस ने जन्मदिन मनाने आने वालो के साथ हुई लडाई झगडा (मारपिटाई ) के जुर्म मे चार आरोपियो को किया काबू किया ।
मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए । थाना सैक्टर 05 पचंकुला की टीम ने दिनाक 31.08.2020 को जन्म दिन मनाने आने वालो के साथ हुई मारपिटाई के जुर्म मे चार आरोपियो के किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान 1. गुरप्रीत सिह पुत्र रणजीत सिह वासी फतेहगढ, 2. दिलप्रीत सिह पुत्र बलविन्द्र सिह वासी सरहिन्द , 3. हरप्रीत सिह पुत्र हरविन्द्र सिह वासी धर्मपुर बस्सी पजांब, 4. सन्दीप सिह पुत्र भुपेन्द्र सिह वासी हिन्दपुर फतेहगढ पजाब के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 27.08.2020 को राकेश कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी जीरकपुर पंजाब ने शिकायत दर्ज करवाई । कि दिनाक 27.08.2020 को शिकायतकर्ता व उसके साथी दो व मामा सहित जन्मदिन मनाने के लिए सैक्टर 09 पचंकुला मे गये थे । वहा पर चार लोगो ने जब शिकायतकर्ता व उसके साथी बाहर आये तो उन पर हमला कर दिया व गाडी का शीशा तोडकर भाग गये । जिस प्राप्त शिकायत चौकी सैक्टर 10 पचकुला मे प्राप्त होने पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो कल दिनाक 31.08.2020 थाना सैक्टर 05 पचकुला की टीम ने अभियोग मे कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपीयो गिरफ्तार किया गया ।
क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकुला ने बैटरी सैल चोरी करने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार ।
मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकुला की टीम के इन्चार्ज श्री कर्मबीर सिह व उनकी टीम द्वारा मुकदमा हजा से गहनता से तफतीश करते हुए । आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार किये आरोपियो की पहचान मुनेश सिह पुत्र बलबीर सिह व गुरपेज सिह पुत्र लखा सिह दोनो आरोपी गाँव शिलुआपुर यु.पी हाल टिपरा कालका के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 03.08.2020 को निशा सिक्युरीटी के सुपरवाईजर के रुप मे काम करने वाले ने दिनाक 03.08.2020 को थाना शिकायत दर्ज करवाई की । कम्पनी के लगे टावर के पास लगे 23 बैट्ररी के सैल किसी ने चोरी कर लिये गये । जिस पर थाना पिन्जौर ने प्राप्त दरखास्त पर 454/380 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके अभियोग की तफतीश करने क्राइम ब्रांच-19 पचंकुला मे भेजी गई । जिस पर अभियोग मे क्राईंम ब्राच ने गहनता से तफतीश करते हुए आरोपियो को विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-01 14:51:562020-09-01 16:00:16पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
आआपा चंडीगढ़ के कन्वीनर प्रेम गर्ग का कहना है कि क्या अगर इंडस्ट्रियल एरिया में यह प्लांट नहीं लग सकता तो सेक्टर 25 में क्या इंसान नहीं रहते व क्या वह इंडस्ट्रियल एरिया में रहने वालों से निम्न स्तर के हैं, क्या उनको जीवन जीने का अधिकार बराबर नहीं है।
उन्होंने कुछ काउंसलर्स के विरोध करने के बाद शमशान घाट को इंडस्ट्रियल एरिया से सेक्टर 25 में शिफ्ट करने की घोर निंदा की है ।प्रेम गर्ग ने आगे बताया कि सेक्टर 25 में रहने वाले को पहले से ही डडू माजरा कि पॉयजंस गैसे से दो-चार चार होना पड़ता है और अब उनके सिर पर अगर यह प्लांट आ जाएगा तो वह सांस कैसे ले पाएंगे और उन्होंने कहा कि हमें ओछी राजनीति से ऊपर उठकर शहर के निवासियों के अधिकारों को ओर देखना चाहिए ।
प्रेम गर्ग का कहना है कि प्रशासन का कहना है कि यह पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के मोड पर प्रोजेक्ट लगना है और इसमें कोई दुर्गंध नहीं आएगी , प्रेम कहते है यदि ऐसा ही है तो क्यों नही यह प्लांट निगम नार्दन सेक्टर में लगाये ताकि शहर के वी वी आई पी नागरिकों को भी पता लगे की मुर्दा जानवरों की दुर्गंध कैसी होती है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/05/14_01_2020-aap_list.jpg600800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-01 12:50:312020-09-01 12:51:06आआपा द्वारा मरे हुए जानवरों के अंतिम संस्कार का प्लांट सेक्टर 25 के श्मशान घाट के पास लगाने पर पुरजोर विरोध जताया है
हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डा. दिनेश कुमार शास़्त्री ने बताया कि संस्कृत भाषा को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। सरकार का प्रयास है कि संस्कार, संस्कृति एवं चरित्र देश का अग्रणी राज्य बने, इसके लिए संस्कृत का पठन पाठन जरूरी है।
निदेशक ने कहा कि अकादमी के माध्यम से प्रदेश में संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। गत दो वर्ष में सरकार ने देश का 11वां संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल में स्थापित किया है। इसके अलावा प्रदेश के संस्कृत विद्वानों को समय समय पर सम्मानित किया है। उन्होंने राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त डा. रामदत्त शर्मा को उनके निजी निवास पर जाकर शाॅल भेंट कर सम्मानित किया और उनका कुशलक्षेम पूछा।
उन्होंने बताया कि डा. रामदत्त शर्मा ने अपने जीवन में संस्कृत विषय में 52 पुस्तकें लिखी। गत दिनों उनकी नेत्र ज्योति चली गई। इसके बाद भी उनका लेखन कार्य चलता रहा तथा संस्कृत की 20 ओर पुस्तकें लिखी। ऐसे संस्कृत प्रेमियों पर अकादमी ही नहीं बल्कि प्रदेश को गौरव है। इसके अलावा हरियाणा संस्कृत साहित्य का इतिहास सर्वप्रभम उनके द्वारा लिखा गया जिसे अब प्रकाशित करवाया गया। संस्कृत के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान हरियाणा गौरव वर्ष 2013, महर्षि वाल्मीकि सम्मान वर्ष 2006 दिए गए है।
निदेशक ने कहा कि अकादमी सदेव ऐसे विद्वानों को सम्मानित करती रहेगी जिन्होंने पूरी उम्र संस्कृत लेखन का कार्य किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/09/Sanskrit.jpg310615Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-01 12:37:352020-09-01 12:45:08सरकार का प्रयास है कि संस्कार, संस्कृति एवं चरित्र देश का अग्रणी राज्य बने : डा. दिनेश कुमार शास़्त्री
बिजली उपभोक्ताओं को बिल अदायगी के लिए ऑनलाइन सिस्टम भाया
60 प्रतिशत से अधिक बिजली उपभोक्ता ऑनलाइन माध्यमों से करते हैं अपने बिलों की पेमंट
बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अब 1 सितंबर से डाकघरों में भी जमा करा सकते हैं बिजली बिल
प्रदेश में डाकघर की 2964 शाखाएं हैं जिनमें से 2180 ग्रामीण क्षेत्र में हैं
यहां पर बिजली उपभोक्ता आसानी से कर सकते हैं अपने बिजली बिलों की अदायगी
बिजली वितरण निगमों की वित्तीय स्थिति में भी हुआ भारी सुधार, 2019-20 में यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन का वित्तीय लाभ 331 करोड़ 39 लाख रुपए दर्ज
बिजली वितरण निगम लगातार तीसरे वर्ष से चल रहे हैं लाभ में
पंचकूला 01 सितंबर :
हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल अदायगी के लिए ऑनलाइन माध्यम अच्छा खासा प्रभावित कर रहे हैं। हरियाणा के 60 प्रतिशत से अधिक बिजली उपभोक्ता अपने बिजली बिलों की अदायगी के लिए ऑनलाइन माध्यमों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बिजली उपभोक्ताओं को बिल की अदायगी में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के बिजली उपभोक्ता 1 सितंबर से डाकघरों में भी अपने बिजली बिल जमा करा सकते हैं।
बिजली निगमों के प्रवक्ता ने बताया कि खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा का ध्यान में रखते हुए पोस्ट आफिस डिपार्टमेंट से बातचीत की गई और यह निर्णय हुआ कि अब बिजली उपभोक्ता डाकघर की शाखा में भी अपने बिजली बिल जमा कर सकते हैं। प्रदेश में डाकघर की 2964 शाखाएं हैं जिनमें से 2180 तो ग्रामीण क्षेत्र में हैं। डाकघरों के माध्यम से भी बिजली बिलों की अदायगी की जा सकती है, इसके लिए सबसे पहले सितंबर, 2019 में डाक विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई थी। पोस्ट आफिस के सीनियर अधिकारियों से बातचीत सफल रही और यह तय हुआ कि पोस्ट आफिस में अब बिजली उपभोक्ता अपने बिजली बिलों की अदायगी कर सकते हैं। उसके बाद जनवरी माह में बिजली वितरण निगमों के सीएमडी शत्रुजीत कपूर ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले यमुनानगर और अंबाला (पंचकूला) सर्कलों में डाकघर काउंटर से बिजली बिल का भुगतान आरंभ करने की शुरूआत करने के निर्देश दिए। इन दोनों सर्कलों के सकारात्मक नतीजों को देखते हुए अब 1 सितंबर से यूएचबीवीएन ने विशेषतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए डाकघरों के काउंटर पर बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है, तथा डीएचबीवीएन के बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा जल्द शुरू हो जाएगी। डाकघरों के इन काउंटरों पर 20 हजार रुपए तक के बिजली बिलों का भुगतान किया जा सकेगा। इसके लिए उपभोक्ताओं से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा और जमा की गई राशि उसी समय बिजली निगमों के सर्वर पर अपडेट हो जाएगी। वैश्विक कोरोना महामारी के खतरों को भांपते हुए ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल की अदायगी के लिए दूर न जाना पड़े, इसके लिए वे अपने गांव और मोहल्ले के डाकघर में आसानी से अपने बिजली बिल की अदायगी कर सकते हैं।
वहीं, निगमों के प्रवक्ता ने बताया कि लगातार तीन वर्षों से यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन ने लाभ कमाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है, 2019-20 के वित्त वर्ष में दोनों निगमों ने 29519 करोड़ 74 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त किया, इससे 331 करोड़ 39 लाख रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन ने 2018-19 में 29962 करोड़ 34 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया तथा 280 करोड़ 94 लाख रुपए का लाभ तथा 2017-18 में 28926 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया और 412 करोड़ 36 लाख रुपए का लाभ हासिल किया। यूएचबीवीएन एवं डीएचबीवीएन के सीएमडी शत्रुजीत कपूर ने इसके लिए बिजली निगमों के इंजीनियरों, तकनीकी कर्मचारियों और दूसरे स्टॉफ की मेहनत, लगन और समर्पण भाव से कार्य करने का परिणाम बताया, साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं को भी इसका श्रेय दिया जो समय पर अपने बिजली बिलों की अदायगी करते हैं। म्हारा गांव, जगमग गांव योजना भी पूरी तरह से सफल रही, आज हरियाणा के 4538 गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/09/05_09_2019-app_19548975.jpg540650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-01 12:22:182020-09-01 12:23:18बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अब 1 सितंबर से डाकघरों में भी जमा करा सकते हैं बिजली बिल
Dr. Simranpreet Singh Kahlon R/o # 3335, Sector-23/D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Swift car No. PB-06AF-9343 parked near his house on 27-08-2020. A case FIR No. 157, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-01 11:37:592020-09-01 11:38:03Police Files, Chandigarh
01 सितम्बर 2020: आप अपने परिवार के लिए अपनी ख़ुशियां बलिदान करेंगे, लेकिन इसके बदले में आपको कुछ उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं, लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें. बेटी की बीमारी आपका मूड ख़राब कर सकती है. उत्साह बढ़ाने के लिए उसे स्नेह से दुलारें. प्यार में बीमार को भी भला-चंगा करने की ताक़त होती है. अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है. आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में आलोचनाओं का शिकार हो सकते हैं. अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय. वैवाहिक जीवन के सबसे नकारात्मक पलों का समना आपको करना पड़ सकता है. आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना है, लेकिन इन क़ीमती पलों को ख़्याली पुलाव पकाने में न गंवाए. कुछ पुख़्ता करना आने वाले सप्ताह की बेहतरी में मददगार साबित होगा.
01 सितम्बर 2020: भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी. अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें. पारिवारिक समारोह में नए दोस्त बन सकते हैं. हालांकि अपने चयन में सावधानी बरतें. अच्छे दोस्त उस ख़ज़ाने की तरह होते हैं, जिसे सारी ज़िंदगी दिल के क़रीब रखा जाता है. अपने संबंधों में यथार्थवादी बनने की कोशिश करें. कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है. कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी. आप बिना किसी बात के अपने जीवनसाथी से झगड़ सकते हैं. किसी अच्छे स्पा में जाकर आप तरोताज़ा महसूस कर सकते हैं.
01 सितम्बर 2020: आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा. घरेलू सुख-सुविधा की चीज़ों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. सामाजिक समारोह में परिवार के साथ शामिल होना सबके लिए अच्छा अनुभव रहेगा. अपने प्रिय को आज निराश न करें, क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं. सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है. आज के भाग-दौड़ भरे दौर में हम अपने परिवार को कम समय ही दे पाते हैं. लेकिन परिवार के साथ बेहतरीन लम्हे गुज़ारने का यह उम्दा मौक़ा है.
01 सितम्बर 2020: जब सेहत से जुड़ा मामला हो तो ख़ुद को अनदेखा नहीं करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए. यात्रा आपको थकान और तनाव देगी, लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी. अगर आप दफ़्तर में अतिरिक्त समय लगाएंगे, तो आपकी घरेलू ज़िंदगी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. रोमांस के लिए अच्छा दिन है. अहम योजनाओं को समय पर पूरा करके आप काफ़ी लाभ हासिल करने में सफल रहेंगे. चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है. कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है. सितारे इशारा कर रहे हैं कि किसी नज़दीकी स्थान की यात्रा हो सकती है. यह सफ़र मज़ेदार रहेगा और आपके प्रिय लोगों का साथ मिलेगा.
01 सितम्बर 2020: भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए. केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें. ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं. भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है. आपको बढ़िया परिणामों को पाने के लिए अपनी तरफ़ से बेहतरीन प्रयास करने की आवश्यकता है. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है. जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है. अपनी रचनाधर्मिता को नया आयाम देने के लिए अच्छा दिन है. कुछ ऐसे विचार आ सकते हैं जो वाक़ई ज़बरदस्त और सृजनात्मक हों.
01 सितम्बर 2020: आपकी ऊंची बौद्धिक क्षमताएं आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी. सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है. आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएं. मुमकिन है कि आप अपने घर में या उसके आस-पास आज कुछ बड़े बदलाव करें. गर्लफ़्रेंड/बॉयफ़्रेंड के साथ अभद्र व्यवहार न करें. व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों, अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है. सफलता-प्राप्ति के लिए स्वप्न देखना बुरा नहीं है, परन्तु हमेशा दिवास्वप्न में खोये रहना आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकता है.
01 सितम्बर 2020: दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। रिश्तेदारों के यहाँ जाना उससे काफ़ी बेहतर रहेगा, जितना आप सोच सकते हैं। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।
01 सितम्बर 2020: शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है। सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।
01 सितम्बर 2020: दूसरों की आलोचना में समय ख़राब न करें, क्योंकि इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। जो लोग अपनेे प्रेमी से दूर रहते हैं उन्हें आज अपने प्रेमी की याद सता सकती है। रात के वक्त प्रेमी से घंटों फोन पर बात कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास।
01 सितम्बर 2020: बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।
01 सितम्बर 2020: आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।
01 सितम्बर 2020: अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है। ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। हाल में विकसित किए गए व्यावसायिक संबंध आगे चलकर बहुत फ़ायदा देंगे। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/unnamed.jpg256512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-01 02:35:102020-09-01 02:38:10राशिफल, 01 सितंबर 2020
पंचांग 1 सितंबर 2020 के अनुसार आज का दिन विशेष है. आज से पितृ पक्ष आरंभ हो रहे हैं. आज ही गणेश विसर्जन है और आज ही अनंत चतुर्दशी का पर्व है. आज धनिष्ठा नक्षत्र है. चंद्रमा आज कुंभ राशि में गोचर कर रहा है. आज अभिजित मुहूर्त है. शुभ कार्य अभिजित मुहूर्त में करें.
विक्रमीसंवत्ः 2077,
शकसंवत्ः 1942,
मासः भाद्रपद़़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः चतुर्दशी तिथि प्रातः 09.39 तक है,
वारः मंगलवार,
नक्षत्रः धनिष्ठा सांय 04.38 तक,
योगः अतिगण्ड दोपहर 01.04 तक,
करणः वणिज,
सूर्यराशिः सिंह,
चंद्रराशिः कुम्भ,
राहुकालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,
सूर्योदयः 06.03,
सूर्यास्तः 06.39 बजे।
नोटः आज अनन्त चतुर्दशी व्रत एवं मेला बाबा सोढ़ल (जालंधर) तथा प्रोष्ठपदी महालय श्राद्ध प्रारम्भ, बुध पश्चिम में उदय और पूर्णिमा का श्राद्ध है।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/panchang1.jpg536728Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-01 01:58:182020-09-01 01:59:17पंचांग 01 सितम्बर 2020
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.