पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 01 सितम्बर  :

क्राईम ब्रांच पचंकुला ने 10 किलो 100 ग्रांम गांजा सहित एक आरोपी को किया काबू । 

माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के अवैध नशा, अवैध असला, पी.ओ, बेल जम्पर, मोस्ट वान्टेड अपराधियो को पकडने के लिए चलाये गये अभियान को निरन्तरता में रखते हुए । पचंकुला पुलिस के क्राईंम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला के इन्चार्ज निरिक्षक अमन व उनकी टीम ने पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये निर्देशो के तहत जिला में अपराधों पर रोकथाम व नशे का तसकरो को खिलाफ कार्यवाही करते हुए । कल दिनाक 31.08.2020 को एक अवैध नशा अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की  पहचान बिरु पुत्र कृष्ण वासी झुग्गी रेलवे क्रासिग पिन्जौर के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 31.08.2020 को गस्त पडताल मढावाला से पिन्जौर की तरफ गस्त करते हुए अजानक एक लडका सिर पर सफेद रगं का कटटा लेकर आता हुआ दिखाई दिया । जो पुलिस की गाडी को देखकर पीछे मुडकर तेज कदमे से चलने लगा । जो कि ठोकर लग कर नीचे गिर गया । व उसके पास से कटटे का मुँह खुल गया । जो कटटे से हरे रगं का पदार्थ बिखर गया । जो क्राईम की टीम ने नीचे गिरे हुए लडके को उठाकर पुछताछ की जिसने अपना नाम पता पहचान बिरु पुत्र कृष्ण वासी झुग्गी रेलवे क्रासिग पिन्जौर बतलाया  व बिखरे हुए हरे रगं  के पदार्थ को उठाकर सुघंकर व अनुभव के आधार पर गान्जा नशीला पदार्थ बरामद हुआ । जिसका वजन करने पर 10 किलो 100 ग्राम हुआ । जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम ने कारवाई करते हुए । आरोपी के अवैध नशीला पदार्थ रखने के जुर्म आरोपी के खिलाफ धारा 18-61-85 नशीला अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपी को 10 किलो 100 ग्राम गान्जा सहित गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत 1 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

क्राईम ब्रांच पचंकुला ने कार ड्राईवर का मर्डर करने वाले सलिप्त एक और आरोपी को किया गिरफ्तार ।

           मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला की टीम द्वारा 10.07.2020 को मढावाला मे मिली कार मे मिली डैड बाडी के आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है । जो कल दिनाक 31.08.2020 को एक और आरोपी जो कि इस घटना को अजाम देने वाला मौजुद था । जो  गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कमल कुमार पुत्र महाबीर प्रशाद वासी हाल राजीव कालौनी पचंकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच-26 ने मंढावाला पिंजौर में हुई हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है । पुलिस ने हत्या के मामले में एक और सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपीयो की पहचान कमल कुमार पुत्र महाबीर प्रशाद वासी हाल राजीव कालौनी पचंकुला के रूप में हुई है । आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 1 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को पिंजौर थाना पुलिस को सूचना मिली थी की पिंजौर स्थित सिशवा रोड पर एक कार का एक्सिडेंट हो गया है। जिसमें ड्र्राईवर मृत्यु हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कालका सरकारी अस्पताल में पहुंचाया । पिंजौर थाना पुलिस ने मामला एक्सिडेंट का पाते हुए मृतक प्रदीप की पत्नि की शिकायत पर मामला दर्ज किया था । पोस्टामर्टम करने बाद पुलिस को पता चला की मृतक का एक्सिडेंट नही बल्की उसकी गला घोट कर हत्या की गई थी। जिसके बाद एक्सिडेंट का रूप दिया गया था । जिसके बाद जांच क्राइम ब्रांच-26 को सौंपी गई थी । क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच करते हुए आरोपी  को गिरफ्तार किया । जो उपरोक्त आरोपी ने घटना का अन्जाम देने के लिए घटना के समय प्रयोग किये गये मोबाइल सिम उपलब्ध करवाये थे । जो  आरोपी को पेश माननीय न्यायालय करके  आरोपीयो का 1 दिन का पुलिस रिमाण्ड  प्राप्त किया गया । ताकि मुकदमे अभियोग मे सलिप्त आरोपिया को पता लगाया जा सके ।

क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला ने कार्यवाही करते हुए । अब तक इस घटना को अन्जाम देने वाले इस आरोपी सहित 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर चुकी है ।

पचंकुला पुलिस ने जन्मदिन मनाने आने वालो के साथ हुई लडाई झगडा (मारपिटाई ) के जुर्म मे चार आरोपियो को किया काबू किया ।

          मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए । थाना सैक्टर 05 पचंकुला की टीम ने दिनाक 31.08.2020 को जन्म दिन मनाने आने वालो के साथ हुई मारपिटाई के जुर्म मे चार आरोपियो के किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान 1. गुरप्रीत सिह पुत्र रणजीत सिह वासी फतेहगढ, 2. दिलप्रीत सिह पुत्र बलविन्द्र सिह वासी सरहिन्द , 3. हरप्रीत सिह पुत्र हरविन्द्र सिह वासी धर्मपुर बस्सी पजांब, 4. सन्दीप सिह पुत्र भुपेन्द्र सिह वासी हिन्दपुर फतेहगढ पजाब के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 27.08.2020 को राकेश कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी जीरकपुर पंजाब ने शिकायत दर्ज करवाई । कि दिनाक 27.08.2020 को शिकायतकर्ता व उसके साथी दो व मामा सहित जन्मदिन मनाने के लिए सैक्टर 09 पचंकुला मे गये थे । वहा पर चार लोगो ने जब शिकायतकर्ता व उसके साथी बाहर आये तो उन पर हमला कर दिया व गाडी का शीशा तोडकर भाग गये । जिस प्राप्त शिकायत चौकी सैक्टर 10 पचकुला मे प्राप्त होने पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो कल दिनाक 31.08.2020 थाना सैक्टर 05 पचकुला की टीम ने अभियोग मे कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपीयो गिरफ्तार किया गया  ।

क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकुला ने  बैटरी सैल चोरी करने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार ।

          मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकुला की टीम के इन्चार्ज श्री कर्मबीर सिह व उनकी टीम द्वारा मुकदमा हजा से गहनता से तफतीश करते हुए । आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार किये आरोपियो की पहचान मुनेश सिह पुत्र बलबीर सिह व गुरपेज सिह पुत्र लखा सिह दोनो आरोपी गाँव शिलुआपुर यु.पी हाल टिपरा कालका के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 03.08.2020 को निशा सिक्युरीटी के सुपरवाईजर के रुप मे काम करने वाले ने दिनाक 03.08.2020 को थाना शिकायत दर्ज करवाई की । कम्पनी के लगे टावर के पास लगे 23 बैट्ररी के सैल किसी ने चोरी कर लिये गये । जिस पर थाना पिन्जौर ने प्राप्त दरखास्त पर 454/380 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके अभियोग की तफतीश करने क्राइम ब्रांच-19 पचंकुला मे भेजी गई । जिस पर अभियोग मे क्राईंम ब्राच ने गहनता से तफतीश करते हुए आरोपियो को विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply