Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 03.07.2020

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested a lady resident of Mauli Jagran, Chandigarh and recovered 30 injections of (15 Pentazocinelactate IP-1ml each and 15 Prometcazine Hydrochloride IP 2ml each)  drugs from her possession near Shani Mandir, Railway Road, Mauli Jagran Chandigarh on 02.07.2020. A case FIR No. 139, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A girl resident of Sector 15, Chandigarh reported that unknown person stole away HP laptop with bag, lady purse, cash Rs. 2000/-, debit card, Aadhar card and R.C. from her Maruti car No. CH01Y8225 while parked in Parking of Gaushala, Sector-25 Chandigarh on 01.07.2020. A case FIR No. 95, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Grees Sharma R/o # 314/A, Utility House, 4th floor, Sarangpur, Chandigarh reported that unknown person stole away electrical copper wires from under construction Medical College Building, NMIMS, Sarangpur, Chandigarh during the lockdown period. A case FIR No. 91, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Farakhat Khan R/o # 4423, Mauli Complex, Chandigarh reported that unknown person stole away cash Rs. 1,50,000/-, 3 pairs ear rings, 2 pairs gold rings, 1 gold chain along with locket from complainant’s house Chandigarh on the night intervening 30-06-2020/01-07-2020. A case FIR No. 138, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 118, U/S 323 IPC & 75 JJP Act 2005 has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector-26, Chandigarh who alleged that her son namely Mohit Goyal R/o # 113, BDC, Ph-1, Sector-26, Chandigarh beaten complainant’s grandson age 10 years at her residence on 01.07.2020. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Resistance to lawful apprehension

A case FIR No. 121, U/S 224 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Sanjay @ Sanju R/o VPO Karni Bundhana, Teh. & Distt. Doda, J&K, (age24 years) who was arrested in case FIR No. 120 U/s 380, 411 IPC, PS-17, Chandigarh and escaped from police custody at Sector 22, Chandigarh on 02.07.2020. Accused has been arrested. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Rakesh Kumar Dhingra R/o # 2154, Sector-35/C Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Innova Crysta car No. CH01BK2154 parked near his residence on the intervening night 01.02-07-2020. A case FIR No. 129, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Arvind Deep R/o # 4171, Sector-46D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Mahindra Maximo vehicle No. CH04-L-2762 parked near Ground, Sector-41/A, Chandigarh on the intervening night 04/05-06-2020. A case FIR No. 210, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to Snatching

          A case FIR No. 100, U/S 379-A, 356, 511 has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Dharmender R/o # 119/A, Govind Nagar, Jhampur, Distt. Mohali (PB) who reported that two unknown persons tried to snatch cash from complainant near Dronacharya Mandir, Village Dadu Majra, Chandigarh on 01.07.2020. Investigation of the case is in progress.

सभी वार्डों में होंगे विकास कार्य, करनाल बनेगा स्मार्ट-उपायुक्त

प्रोजेक्ट में शामिल कार्यों को लेकर सांसद, भाजपा जिला प्रधान, मेयर व पार्षदों को दी ब्रिफिंग

पैन सिटी की परियोजनाओं पर काम शुरू

 मनोज त्यागी करनाल 2 जुलाई, 

        स्मार्ट सिटी में कौन-कौन से प्रोजेक्ट और क्या-क्या काम होंगे, जन प्रतिनिधियों को उनसे इत्तेफाक करवाने के लिए, करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने गुरूवार को लघु सचिवालय के सभागार में एक बैठक आयोजित कर उसमें सांसद संजय भाटिया, भाजपा जिला प्रधान जगमोहन आनन्द, महापौर रेणु बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला व सभी वार्ड पार्षदों को आमंत्रित कर ब्रिफिंग दी। बैठक में मौजूद पार्षदो ने अपने-अपने वार्डों में अतिरिक्त पार्क, पेयजल के नलकूप, सीवरेज की सफाई और लाईटों की व्यवस्था जैसे कई सुझाव दिए, जो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किए जाएंगे।  


                सीईओ निशांत कुमार यादव ने बताया कि स्मार्ट सिटी के कामो को लेकर जन प्रतिनिधियों को मालूम होना चाहिए, क्योंकि कार्य भी उनके वार्डों से सम्बंधित है। शुरूआत में करीब तीन, साढे तीन सौ करोड़ के काम होने हैं, जिनको मुख्यमंत्री हरियाणा की ओर से हरी झण्डी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के यूं तो 57 प्रोजेक्ट हैं, जिनमें 40 ए.बी.डी. के और 17 पैन सिटी से सम्बंधित हैं। ए.बी.डी. के लिए 720 एकड़ का एरिया लिया गया था, फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मागदर्शन किया कि एक ही जगह इतनी धनराशि लगाने का कोई फायदा नहीं है, बल्कि पैन सिटी में ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट लिए जाएं, ताकि समूचे शहर के लोगों को सुविधा मिले। नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी से जुड़े ऑडिटोरियम, सांझी साईकिल, सिटी बस सर्विस, स्मार्ट रोड, स्मार्ट क्लासिस व सी.सी.टी.वी. कैमरे इंस्टाल करने जैसे कार्य पहले ही कम्पलीट कर लिए थे। अब नावल्टी रोड पर फुटपाथ व नालों का सुदृढ़ीकरण तथा सड़क का नवीनीकरण, एल.ई.डी. लाईटें, बैंचों की व्यवस्था जैसे कार्य चल रहे हैं। रेलवे रोड पर नेकी की दीवार बनाई जानी है, इस पर भी काम शुरू हो गया है।

                उन्होंने बताया कि इनके अतिरिक्त जुलाई में ही स्मार्ट स्ट्रीट लाईट, स्मार्ट वाटर सप्लाई, वेल्नेस टे्रल (ओपन एयर जिम व ध्यान स्थल), वॉकिंग स्ट्रीट, निगम क्षेत्र में सरकारी स्कूलो को स्मार्ट बनाना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट तथा फाकेड इम्प्रूवमेंट (बाजार में किसी जगह का चुनाव करके उस पर एक ही तरह का कलर पेंट कर सुंदर बनाना) के कार्य शुरू होने हैं। सरकार की ओर से इनकी अप्रूवल प्राप्त हो गई थी। दूसरी ओर पुराने नगर निगम कार्यालय, पुरानी सब्जी मंडी में पार्किंग स्थल जैसे कार्य नगर निगम अपने फंड से करेगा।


     उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी में आई.सी.सी.सी. का 158 करोड़ का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। नगर निगम के नए भवन का द्वितीय तल इसके लिए रखा गया है, जल्द ही इस पर काम शुरू होने जा रहा है। वैसे नए भवन की कम्पलीशन आगामी मार्च 2021 तक होने की उम्मीद है, जिसमें नगर निगम का कार्यालय शिफ्ट होगा। इसमें जनता के आने व बैठने की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। आई.सी.सी.सी. से, आई.टी. आधारित सारे प्रोजेक्ट सम्बद्घ होंगे। मसलन कहीं भी एल.ई.डी. लाईट खराब होगी, जी.पी.एस. सिस्टम से उसका पता लग जाएगा, 24 घण्टे में ठीक नहीं तो पेनेल्टी लग जाएगी। इसी प्रकार स्काडा के तहत पेयजल सप्लाई को दुरूस्त रखा जाएगा। सी.सी.टी.वी. कैमरों की वर्किंग भी सुनिश्चित रहेगी। उन्होंने बताया कि नावल्टी रोड के कार्यों पर 12 लाख रूपये की राशि खर्च होगी। सारे शहर में मौजूदा बिजली खम्बों पर एलईडी स्ट्रीट लाईट के करीब 25 हजार प्वाईंट होंगे, यानि हर 10 मीटर पर लाईट होगी, जहां जरूरत होगी वहां नए खम्बे लगाए जाएंगे। सिस्टम के अनुसार एक जगह से पूरे शहर की लाईट बंद व जलाई जा सकेगी। लाईट को लेकर हर तरह की दिक्कत सी.सी.एम.एस. से जुड़ी होगी। पेयजल के सभी नलकूप ऑटोमेटिक होंगे, जहां-जहां पानी की पाईप लाईन नहीं है, नई बिछाई जाएगी। शहर के सभी पार्कों में ओपन एयर जिम के उपकरण लगेंगे, चार नए पार्क भी बनाए जाएंगे। हाईवे पर जहां-जहां स्टोपेज हैं, वहां यात्रियों के लिए छोटे शैड व ब्यूटीफिकेशन के कार्य होंगे। शहर की 30-40 सड़कों को सुंदर बनाया जाएगा। तीस रेन वाटर हार्वेस्टर बनाए जाएंगे, 5 साल तक मेन्टेनेंस का जिम्मा कम्पनी का रहेगा। सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को सुदृढ़ बनाने के लिए 40 नए टिप्पर खरीदे जाएंगे तथा 6 जगहों पर डम्पिंग स्टेशन बनाकर कूड़े-कचरे की सैग्रीगेशन की जाएगी। एक सुपर सकर मशीन खरीदेंगे। मृत पशुओं को डिस्पोज करने के लिए एल.पी.जी. आधारित प्रोजेक्ट बनेगा। शहर के सभी टॉयलेट सुलभ कम्पनी को हैंडओवर करेंगे। पांच लोकेशन पर नए टॉयलेट भी लगाए जाने हैं। नए प्रोजेक्ट में कर्ण लेक को टूरिस्ट हब व डब्ल्यू.जे.सी. के एक किनारे पर पिकनिक स्पॉट बनाना है। शहर में करीब साढे 10 किलोमीटर अंडर ग्राउण्ड वायरिंग होगी, जिसे स्मार्ट सिटी के खर्चे पर विद्युत विभाग करेगा। इन सभी प्रोजेक्ट्ïस की जानकारी देने के बाद उपायुक्त ने सभी पार्षदों से कहा कि वे अपने-अपने सुझाव दें, ताकि उन्हें भी स्मार्ट सिटी में शामिल किया जाए।

               सांसद संजय भाटिया ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन की सराहना करके सभी पार्षदों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि करनाल में स्मार्ट सिटी के कार्य शुरू हो गए हैं और अपने-अपने वार्डों में विकास को लेकर सभी पार्षद जागरूक हैं। उन्होंने मीटिंग को अच्छी शुरूआत बताकर पार्षदों से कहा कि सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड से सम्बंधित विकास कार्यों की सूची बनाकर सीईओ को दे दें, जो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किए जाएंगे। पैसे की चिंता ना करें। ऐसे कार्य बताएं, जिनका लम्बे समय तक जनता को फायदा होगा।

                   महापौर रेणु बाला गुप्ता ने भी सांसद की ताईद करते हुए सभी पार्षदों से कहा कि वार्डों में अच्छे से विकास हो, इसके लिए सभी पार्षदों की जवाबदेही रहती है। स्मार्ट सिटी का अच्छा मौका है, अपने-अपने वार्डों की स्ट्रक्चर आधारित प्रपोजल बनाकर दे दें, ताकि सभी वार्डों का एक समान विकास हो और लोगों का जीवन स्तर ओर बेहतर बन सके। उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर कामो की शुरूआत करवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया।    

                         बैठक में उपायुक्त के निर्देश पर पीएमसी ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की प्रेजेंटेशन से पहले बताया कि वर्ष 2015 में इंडिया स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 100 शहरों का चयन करके उन्हें स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल किया गया था। मकसद था कि स्मार्टनेस से लोगों का जीवन स्तर अच्छा हो। फिर 2015 से 2020 के बीच कुछ प्रावधान हुए, जिसमें हुआ यह कि क्वालिटी ऑफ लाईफ के साथ-साथ इंटरवैंशन को कैसे बेहतर किया जा सकता है। हरियाणा के फरीदाबाद व करनाल स्मार्ट सिटी के लिए चुने गए थे, लेकिन गुरूग्राम को भी इन्ही की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। क्योंकि केन्द्र सरकार ने कहा था कि राज्य स्मार्ट सिटी की तर्ज पर अपने शहरों को स्मार्ट बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि करनाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए 500 करोड़ रूपयें केन्द्र सरकार, 500 करोड़ हरियाणा सरकार और 170 करोड़ पीपीपी मोड पर खर्च किए जाएंगे।

पार्षदो के सुझाव, किसने क्या कहा-

     वार्ड 15 के पार्षद युद्घवीर ने कहा कि ओल्ड सिटी में भी जरूरत अनुसार पानी की पाईप लाईन बिछाई जाएं। सिस्टम को हॉट लाईन से जोड़ा जाए। खेल सुविधाएं दी जाएं। वार्ड 4 के पार्षद प्रतिनिधि भोपेन्द्र नौतना ने कहा कि नलकूपों की स्थापना पूरे शहर में की जाए व उनके वार्ड में नए पार्क बनाए जाएं। वार्ड 10 के पार्षद वीर विक्रम ने कहा कि कर्ण लेक व डब्ल्यू.जे.सी. तथा शहर में स्मार्ट कार्यों से यह शहर पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बन सकता है। वार्ड 14 के पार्षद रामचन्द्र काला ने कहा कि उनके वार्ड में उपलब्ध खाली पड़ी करीब साढे 7 एकड़ में पार्क व स्पोट्ïस कॉम्पलैक्स बनाया जाए। वार्ड 6 के पार्षद पति राजेन्द्र सिरसी ने कहा कि उनके वार्ड में नालों की सफाई व लेवल ठीक करके पानी निकासी का हल किया जाए। वार्ड 13 के पार्षद ईश गुलाटी ने कहा कि नावल्टी रोड की तरह सदर बाजार, हांसी रोड तक सड़क का सौंदर्यकरण भी किया जाए। वार्ड 19 के पार्षद राजेश अग्घी ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में लाईन पार एरिया को भी तवज्जो दी जाए। काछवा रोड पर स्थित मंदिर वाले एरिया को डव्लप किया जाए। वार्ड 8 की पार्षद मेघा भंडारी ने कहा कि ग्रीन बेल्ट में ओपन एयर जिम व स्मार्ट स्कूलो में मिड डे मील के लिए किचन बनाई जाएं। वार्ड 9 के पार्षद मुकेश अरोड़ा ने कहा कि नालों की सफाई के लिए सुपर सकर मशीन जल्द खरीद ली जाए। विकास के नाम पर सड़कों को बार-बार ना तोड़ा जाए, कोई मैकेनिजम हो। नए टिप्पर खरीद में मेन्टेनेन्स का खर्च भी शामिल हो। पूरे शहर की वायरिंग बदली जाए। इंडोर स्टेडियम बनाए जाएं। वार्ड 7 के पार्षद सुदर्शन कालड़ा ने कहा कि मेरठ रोड का नवीनीकरण किया जाए। बैठक में वार्ड-2, 3 व 18 को छोड़कर शेष सभी वार्डों के पार्षद उपस्थित रहे।    

टिक टॉक भारत सरकार के साथ काम करने को प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाई में नहीं पड़ेंगे

कोरल ‘पुरनूर’, चंडीगढ़ – 02 जुलाई

हम भारत सरकार के कानूनों और नियमों का पालन करते हैं। हमारे उपयोगकर्ताओं की डेटा संप्रभुता, सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करना हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहेगी, कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा

छोटे वीडियो प्लेटफॉर्म, टिक टॉक पर प्रतिबंध लगा दिया गया, आज इस बात की पुष्टि हो गई कि इसकी भारत सरकार (GOI) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है, जैसा कि कुछ मीडिया आउटलेट्स ने बताया है।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, “इस संभावना के संबंध में प्रेस में बयान दिए गए हैं कि टिकटोक भारत सरकार के निर्देश के बारे में कानूनी कार्रवाई कर सकता है। हमारे पास ऐसी कार्रवाई को आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।” “हम सरकार के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि इसकी चिंताओं को दूर किया जा सके। हम भारत सरकार के कानूनों और नियमों का पालन करते हैं। हमारे उपयोगकर्ताओं की डेटा संप्रभुता, सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करना हमेशा से रहा है और हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। “

भारत सरकार द्वारा हाल ही में सीमा झड़प के संबंध में एक मजबूत संदेश भेजने के लिए 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद, ऐप स्वयं किसी भी कानूनी मंदी से पहले केंद्र को औपचारिक रूप से अपनी चिंताओं का प्रतिनिधित्व करने पर विचार कर रहे हैं।

इस मामले से परिचित दो लोगों के अनुसार, वर्तमान में कई अन्य प्रतिबंधित चीनी ऐप कंपनियों जैसे कि बाइटडांस, यूसी वेब, मोंटॉन और वीबो ने कहा है कि सरकार के लिए रिट याचिका उनके अंतिम उपाय हैं, यदि प्रतिनिधित्व के माध्यम से प्रतिबंध नहीं हटाया गया है।

“पहले वे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Meity) मंत्रालय को डेटा सुरक्षा चिंताओं को स्पष्ट करना चाहते हैं। कुछ प्रतिनिधित्व पहले से ही किए गए हैं। अगर कुछ और काम करता है तो लेखन अंतिम उपाय होगा” उपरोक्त दो लोगों में से पहले का उल्लेख किया।

मीट के तहत एक पैनल वर्तमान में अभ्यावेदन सुन रहा है।

उन्होंने कहा, “मीट द्वारा उठाए गए बुनियादी दो सवाल सबसे पहले चीनी सरकार के साथ उपयोगकर्ता डेटा साझा करने की आवश्यकता है। इस तरह के अनुरोधों को कितनी बार उठाया गया और उनका कितनी बार अनुपालन किया गया। भारत में भौतिक उपस्थिति में कमी।”

एक तीसरे वकील, जो प्रतिबंधित सूची में कई ऐप का प्रतिनिधित्व करते हैं, ने कहा कि चूंकि कंपनियों को इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि सरकार ने अभी किन मुद्दों को पाया है, वे डेटा प्रवाह आरेखों को साझा करने पर विचार कर रहे हैं, जो सरकार को बताते हैं कि डेटा के लिए कौन लाभकारी हैं वे इकट्ठा कर रहे हैं वे सर्टिफिकेट-इन द्वारा सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा ऑडिट के लिए भी प्रस्तुत कर सकते हैं। “सबूत का बोझ कंपनियों पर पारित किया गया है। वकील ने कहा कि उन्हें साबित करना होगा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है, जैसा कि सामान्य तौर पर किया गया है, जहां सरकार को यह साबित करना होगा कि गलत काम हुआ है।

चीन में कानून बनाने के लिए चीन की कंपनियों को चीन सरकार या खुफिया एजेंसियों द्वारा अनुरोध किए जाने पर दुनिया भर से एकत्र किए गए उपयोगकर्ता डेटा को साझा करने की आवश्यकता होती है

सरकार ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 59 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे कि टिकटोक, हेलो और वीचैट जैसे शीर्ष सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, ताकि इन अनुप्रयोगों द्वारा देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा किया जा सके।

आईपीएस आलोक मित्तल बने हरियाणा सीआईडी के ओएसडी

  • सीएम मनोहर लाल के अंतर्गत आता है सीआईडी विभाग
  • आईपीएस आलोक मित्तल को बनाया गया सीआईडी का ओएसडी

सारिका तिवारी, चंडीगढ़ – 02 जुलाई :

केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाली नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) में बतौर आईजी पदभार संभाल रहे सीनियर आईपीएस आलोक मित्तल अब हरियाणा में सीआईडी विभाग संभालेंगे। दरअसल वहां उनकी डेपुटेशन का समय पूरा हो चुका था, इसके बाद उन्हें उनके मूल कैडर हरियाणा में भेज दिया गया है। इसके बाद हरियाणा सरकार ने उन्हें सीआईडी विभाग का ओएसडी नियुक्त किया है। इस संबंध में गुरुवार को गृह विभाग के एसीएस विजय वर्धन ने आदेश जारी कर दिया।

कौन है आईपीएस आलोक मित्तल

इलाहाबाद में 1969 में पैदा हुए आलोक मित्तल ने आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग, उस्मानिया यूनिवर्सिटी से पुलिस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री, नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ से सायबर लॉ में पीजी डिप्लोमा भी कियाहै। वे 1993 में यूपीएससी की परीक्षा उतीर्ण करके आईपीएस बने थे। पुलिस में आने से पहले उन्होंने करीब साल भर तक जमशेदपुर में टाटा मोटर्स में नौकरी की थी।

उन्होंने हरियाणा कैडर ज्वाइन किया था। आईपीएस आलोक ने ही देश में सबसे पहले 2007 में फरीदाबाद में बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महिला पीसीआर शुरू की थी। जब तेलगी स्टाम्प मामला हुआ था, तब आलोक सीबीआई में एसपी थे। उन्होंने ही इस मामले में बाद में आयकर विभाग को शामिल किया, ताकि तेलगी की संपत्ति और आय का आकलन विधिवत हो सके।

इसके अलावा सायबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ रक्षित टंडन के साथ उन्होंने ही गुड़गांव में साइबर सेफ कैम्पेन शुरू किया था। इसमें छात्रों, टीचर और माता-पिता को साइबर सुरक्षा से संबंधित मामलों के बारे में शिक्षित किया गया था। उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी नवाजा गया है।

rashifal-4

राशिफल 02 जुलाई 2020

Aries

02 जुलाई 2020: आपका हंसमुख स्वभाव दूसरों को ख़ुश रखेगा. भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें. आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा. वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे. रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है. शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएं और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें. बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें. अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी. आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे.

Taurus

02 जुलाई 2020: काम के बीच-बीच में थोड़ा आराम करें और देर रात तक काम न करें. अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें. घर में वाद-विवाद परिवार के सदस्यों के साथ तल्ख़ी की ओर ले जाएगा. अस्थिर स्वभाव के चलते अपने प्रिय के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं. चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं. पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा. अपने जीवनसाथी की ख़ूबियों के चलते आप एक बार फिर उनके प्यार में गिरफ़्तार हो सकते हैं. आज परिवार के साथ समय व्यतीत होगा. मुमकिन है कि आप झुंझलाहट या ख़ुद को फंसा हुआ महसूस करें, क्योंकि दूसरे ख़रीदारी में पूरी तरह मशगूल रह सकते हैं.

Gemini

02 जुलाई 2020: लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए. सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है. संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें. अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें. आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहां दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा. स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करने से तनाव बढ़ना संभव है, इसलिए डॉक्टरी सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकती है.

Cancer

02 जुलाई 2020: बहुत ज़्यादा मानसिक दबाव और थकान परेशानी की वजह बन सकता है. सेहत को ठीक बनाए रखने के लिए पर्याप्त आराम करें. प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा. प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा. एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है. अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें. अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएं. आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है. सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा, क्योंकि यह मुफ़्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज़ भी.

Leo

02 जुलाई 2020: अपने नकारात्मक रवैये के चलते आप प्रगति नहीं कर पा रहे हैं. यह इस बात को समझने का सही वक़्त है कि चिंता की आदत ने आपके सोचने की क्षमता को ख़त्म कर दिया है. हालात के उजले पहलू की ओर देखें और आप पाएंगे कि चीज़ें सुधर रही हैं. अचानक आए अप्रत्याशित ख़र्चे आपके ऊपर आर्थिक तौर पर बोझ डाल सकते हैं. कोई ऐसा जिसके साथ आप रहते हैं, आपके लापरवाह और अनिश्चित बर्ताव की वजह से चिढ़ सकता है. ख़ुद को किसी भी ग़लत और ग़ैर-ज़रूरी चीज़ से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फंस सकते हैं. सहकर्मियों से उम्मीद के मुताबिक़ सहयोग नहीं मिलेगा; लेकिन धैर्य का दामन थामे रहें. आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं. अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है. सोशल मीडिया पर ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त गुज़ारना न केवल समय की बर्बादी है, बल्कि सेहत के लिहाज़ से भी अच्छा नहीं है.

Virgo

02 जुलाई 2020: आपके ख़र्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं और इसलिए कई योजनाएं बीच में अटक सकती हैं. घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है. जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दिमाग़ शांत रखने की ज़रूरत है. परीक्षा की घबराहट को हावी न होने दें. आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा. अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे. संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था. सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा, क्योंकि यह मुफ़्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज़ भी.

Libra

02 जुलाई 2020: निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि न सिर्फ़ यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा, बल्कि शरीर के आंतरिक संतुलन को भी बिगाड़ देगा. अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं. घर के लोग आपके ख़र्चीले स्वभाव की आलोचना करेंगे. आपको भविष्य के लिए पैसे जमा करने चाहिए, नहीं तो आगे आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है. संभव है कि आज आपके बॉस का मिज़ाज काफ़ी ख़राब हो, जिसके चलते आपको काम करने में काफ़ी तकलीफ़ हो सकती है. आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे. आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं. बस इतना याद रखें कि कोई भी चीज़ ज़रूरत से ज़्यादा हो तो अच्छी नहीं होती है. परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं.

Scorpio

02 जुलाई 2020: आज शान्त और तनाव-रहित रहें. आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुंचाएंगे. पारिवारिक तनावों को अपना ध्यान भंग न करने दें. ख़राब दौर हमें बहुत-कुछ देता है. मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेंगे. दफ़्तर के काम में व्यवधान पड़ने की काफ़ी सम्भावना है. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फंसकर परेशान हो सकते हैं. चुनाव आपको करना है. रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियां, लज़ीज़ खाना और पेय, यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है. अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है. परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं.

Sagittarius

02 जुलाई 2020: भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएं उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं. नए रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है. तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है. ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं. बावजूद इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे. सप्ताह में छुट्टी वाले दिन स्मार्टफ़ोन स्क्रीन पर बॉस का नाम देखना किसे अच्छा लगता है भला? लेकिन इस बार आपके साथ यही हो सकता है. परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं.

Capricorn

02 जुलाई 2020: बेकार के ख़यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएं. आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएं आपके धन को कम कर सकती हैं. आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे. आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएं. आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे. तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है. खुलकर गाना गाना और जमकर नाचना आपकी हफ़्ते भर की थकान व तनाव को रफ़ूचक्कर कर सकता है. परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं.

Aquarius

02 जुलाई 2020: दूसरों की इच्छाएं आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी. अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले. पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है. बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं. आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा. महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएं. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें. वैवाहिक जीवन कभी-कभी बहुत अधिक अपेक्षाओं का भार डालता है. अगर आप इन अपेक्षाओं को पूरा न करें, तो आपको परिणामों को झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए. केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे. परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं.

Pisces

02 जुलाई 2020: स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं. ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है. आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आई हैं. आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें. बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है. आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं. जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है. आप आराम करने में क़ामयाब नहीं हो पाएंगे. हर सिक्के का एक अच्छा पहलू भी होता है. परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं.

panchang-2-3

पंचांग 02 जुलाई 2020

आज २ जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. आज प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) भी है. हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. माताएं इस दिन संतान के लिए और लोग मनोकामना पूर्ति और भोलेनाथ (God Shiva) को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आषाढ़़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी अपराह्न 03.17 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः अनुराधा रात्रि 01.14 तक, 

योगः साध्य प्रातः 08.24 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.31, 

सूर्यास्तः 07.19 बजे।

नोटः आज प्रदोष व्रत है। एवं गण्डमूल विचार रात्रि 01.14 के बाद।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

पचंकुला पुलिस के द्वारा माह जून में 4 उदघोषित अपराधीयो का किया काबू

पंचकूला 01 जूलाई :

               मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे उदघोषित अपराधियो को पकडे के लिए कडी सख्ती बरती जा ही  है । सभी थाना प्रबव्धक वा सभी चौकी इन्चार्ज पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए । माह जुन 2020 मे  पचकुला पुलिस के द्वारा 4 अभियोग मे 4  उदघोषित अपराधीयो को काबू किया गया है । पकडे गये उदघोषित अपराधी अल्ग अल्ग पुलिस थाने से है और आगे भी पंचकुला पुलिस इस प्रकार के अभियोग के उदघोषित अपराधीयो को पकडने की कोशिश जारी है  ।

दबंगों ने उड़ाई प्रशासन के आदेशों की धज्जियाँ

कोरल ‘पुरनूर’, चंडीगढ़ – 01 जुलाई

आज देश को आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता है इसी दिशा में कुछ नागरिक छोटे छोटे प्रयासों से अपना योगदान दे रहे हैं लेकिन इसके विपरीत कुछ लोग इस कार्य में भी बाधक बन रहे हैं। मामला है हिसार के तलवंडी गांव का जहां एक महिला अंगूरी देवी ने अपने पुत्र सुरेश गोयल के साथ मिल के पोली फार्मिंग शुरू की शुरुआत की। सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उन्होंने ट्यूबवेल से जमीन की सतह से तीन फुट नीचे से एक पाइप के ज़रिए से अपने खेतों में पानी पहुंचाने की व्यवस्था की । परन्तु एक व्यक्ति जिसकी ज़मीन के नीचे पाइप बिछाई गई है ने उसे तोड़ कर पानी की सप्लाई बाधित की।

सुरेश गोयल जो की पहले अपना कारोबार करते थे ने पोली फार्मिंग को बड़े स्तर पर ले जाने का फैसला किया और पूरी लगन और मेहनत से काम करना शुरू किया

 राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत  हरियाणा में काफी काम हुआ है l प्रगतिशील किसानों ने हॉर्टिकल्चर और फ्लोरीकल्चर की ओर ध्यान दिया  और फल  प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले इस तरह के प्रगतिशील   किसी किसान का  कुछ दबंग किस्म के लोग  आंखों देखा नुकसान कर दें  तो   उसके नुकसान की भरपाई कौन करेगा , यह एक ऐसा सवाल है  जिसका जवाब  अभी मिलना शेष है l

गांव तलवडी रुक्का की  अंगूरी देवी ने जेवर व पुश्तैनी जमीन बेच कर बागवानी व पोलीहाऊस शुरु किया। अनेक लोगों को स्थाई रोजगार दिया l एक बहुत चिंता का विषय है  कि कुछ दबंग लोगों ने उनके टयूबैल की पाइप लाइन गैर कानूनी तरीके से उखाड दिया जिसके कारण बाग व पोलीहाऊस में लगी सब्जिया सूख गई और लगभग 60 लाख रुपयों का नुक्सान हो गया l   इतना ही नही यहां काम करने वाले 32 लोगों का रोजगार भी छिन गया । इस मामले को सुलझाने के लिए ग्रामीणों से कई बार पंचायते हुई परंतु कोई समाधान नही निकला।

पीडिता अंगूरी देवी व उनके बेटे किसान सुरेश गोयल ने इसी वर्ष फरवरी महीने उपायुक्त से टयूबैल की पाइप लाइन दोबारा से जुडवाने की गुहार लगा रखी है उनकी फाइल 4 महीने से अधिकारियों के पास घूम रही है परंतु उसकी कोई सुनवाई नही हुई है। उसकी हरियाणा के मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, हिसार जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से मांग है उनकी पाइप लाइन को जुडवाया जाना चाहिए। उनकी मांग है कि बाग में लगे 12 हजार पेड पौधो को उजडने से रोकने लिए पाइप लाइन जोडी जाए।

समय पर पर्याप्त पानी ना मिले तो फल का विकास रुक जाता है

इस की खासियत यह है कि बाग में जर्मनी व साऊथ कोरिया के कृषि वैज्ञानिक भी यहां दौर कर चुके है। सुरेश गोयल इस बाग को हरियाणा के किसानों के लिए एक माडल बनाना चाहते है विकसीत माडल बनाना चाहते है जिसे देख कर किसानों की आय दोगुणी हो सके।

अंगूरी देवी ने बताया कि उसने वर्ष 2012 में अपने जेवर व खानदानी जमीन बेच कर गांव में सडक के साथ 60 कनाल 5 मरले जमीन श्री राम व उनके पुत्रों से खरीदी थी। इस जमीन पर बाग व पोलीहाऊस लगया। नहरी पानी के अतिरिक्त आवश्कता होने के कारण पानी की पूर्ति के लिए गांव स्याहडवा में नहर समीप एक कनाल जमीन खरीद ली। उसमें टयूबैल लगा लिया और रास्ते में आने वाली जमीन पर सरकार की हिदायतों के अनुसार जमीन के 3 फुट नीचे पाइप लाइन दबाकर अपने बांग में पानी लेकर आए। गांव दंबगों ने 19 नवंबर को उनकी पाइप लाइन उखाड दी पानी की कमी के कारण बाग व पोली हाऊस लगी सब्जिया सूख  गई।

  सुरेश गोयल ने फरवरी महीने में जिला उपायुक्त को शिकायत दी थी। पानी नही मिलने से उनका लभगग 60 लाख रुपयो का नुक्सान हो गया है। पानी न मिलने के लिए उन्हें मजबूरी में पानी के 10 से 12 पानी के टैंकर मंगवाने पड़ते जिसमें एक टैंकर की कीमत 500 रुपये रुपये है। सुरेश गोयल ने कहा कि उनका यही सपना था कि वे मुंबई से हिसार आकर हरियाणा के किसानों को बागवानी के प्रति किसानो को जागरुक करके उन्हे समृद बनाए बनाने का काम करेंगे। उन्होने बताया कि यहा जर्मनी साऊथ कोरिया के कृषि वैज्ञानिक उनके बाग में दौरा कर चुके है। हरियाणा के किसानों के लिए इस बाग को हरियाणा के विशेष विषेश माडल बनाने चाहते थे परंतु पानी की पाइप लाइन न मिलने के कारण 12 हजार पेड पौधे उजड रहे है। प्रशासन से अनुरोध है कि पाइप लाइन जल्दी से जल्दी जुडवाई जाए और जो लगभग 60 लाख रुपयों का नुक्सान हुआ है उसकी भरपाई करवाई जाए और 32 लोगों को रोजगार के अवसर जल्द मिल जाए।

गोयल ने बताया कि अब जाकर भू संरक्षण अधिकारी ने आदेश किए हैं कि  उखाड़ दी गई पाइप  दोबारा लगाई जाएगी इसके लिए जरूरत पड़ेगी तो पुलिस की मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी l बता दें कि साढे 18 एकड़ भूमि में बना यह भाग बहू-उद्देशीय है और उन किसानों के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट है जो आधुनिक तरीके से खेती करना चाहते हैं lयदि सुरेश गोयल की मदद नहीं की गई तो फिर कोई और व्यक्ति शिक्षित बेरोजगार खेती में रुचि रखने वाले प्रगतिशील लोग यह  जोखिम मोल लेने की कोशिश नहीं करेंगे l इस मसले को कृषि विभाग और हरियाणा सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए और पीड़ित किसान के लिए उसके नुकसान की भरपाई का कोई रास्ता निकालना चाहिए l

गोयल ने बताया कि पाइप लाइन के जोड़ को कुछ व्यक्तियों ने नुकसान पहुंचाया जिसकी शिकायत उन्होंने सम्बन्धित विभागों में दी । परिणामस्वरूप 23 जून को सरकार ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा कर साथ में पुलिस बल देकर ट्यूबल पाइप लाइन जुड़वा दिया था। परन्तु 24 जून को जय भगवान सहरवसा निवासी की जे सी बी मंगवा कर मेरी ट्यूबल की पाइप लाइन को काट दिया


गोयल ने आरोप लगाया कि सुरजभान भान पुत्र कर्म सिंह , सरवन पुत्र दलसिंह, बलजीत पुत्र सतपाल, सुरेश पुत्र फूल सिंह, रवि पुत्र चरण सिंह ,मोकला पुत्र फुल सिंह, ने ट्यूबल की पाइप लाइन जो सरकार के आदेश से जुड़ी थी कटवा दी इनका साथ अबे राम पुत्र दीवान सिंह रामकुमार पुत्र रूपचंद ने भी दिया ।
आपसे विनती है सर आप दोषी गन के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करवाएं तथा जेसीबी को बंद करवाएं ।

सुरेश गोयल ने बाग वह पोली हाउस और नेट हाउस मैं 7 साल से बागवानी विभाग की तरफ से करीब 50 से 60 लाख सब्सिडी लगी हुई है और बाग भी अच्छी तरह से फल फूल गया है अभी ढाई महीने से ट्यूबल की पाइप लाइन कटने से पानी की कमी के कारण बाग़ उजड़ने के कगार पर है। इसे बचाने के लिए सहायता बागवानी विभाग से मिल सकती है सरकार को इसे बचाने के लिए कदम उठाने चाहिए।

झाड-फूँक के बहाने गहने ले उड़ा

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर नगर कोतवाली में आज एस पी सिटी विनीत भटनागर द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया एस पी सिटी विनीत भटनागर ने बताया तस्लीम पुत्र रमजान निवासी पुराना घांस कांटा द्वारा नगर कोतवाली में लिखित एक तहरीर दी गयी थी कि मेरे दो छोटी बहनो की शादी तय हुई है तथा आशिम मस्जिद में रहता था और उसका मेरे घर आना जाना था और उसने बताया कि में झाड़ फूंक का काम जानता हूँ दिनांक 26,06,2020 की रात को आशिम मेरे घर आया और सारे जेवरात नीचे मंगाकर झाड़ फूंक करके करीब 25 तोले सोने चांदी के जेवरात लेकर भाग गया इसी चोरी की घटना की तहरीर के आधार पर नगर कोतवाली ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना का संज्ञान लेते हुए घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु नगर कोतवाली को निर्देश दिया जिस पर कार्यवाई करते हुए नगर कोतवाली टीम ने अभियुक्त आशिम को चोरी के आभूषणों सहित बेहट अड्डा पंजाब नेशनल बैंक के सामने से गिरफ्तार किया और इस आरोपी पर कोतवाली नगर में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Surendra bhoriya

अवैध नशे के खिलाफ रहेगा अभियान जारी :पुलिस अधीक्षक करनाल

 जून माह में करनाल पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान रहा कारगर 

मनोज त्यागी करनाल 01 जुलाई :

पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेंद्र सिह भौरिया के दिशा-निर्देश में करनाल पुलिस नशा विरूद्ध अपराधों पर शिकंजा कसने को लगातार प्रयासरत है। जिसके तहत करनाल पुलिस द्वारा समय-समय पर नशे की बड़ी-2 खेप सहित आरोपियों को काबू कर जेल भेजा जा चुका है। करनाल पुलिस द्वारा माह जून 2020 के दौरान नशा विरूद्ध अपराधों पर लगाम लगाते हुये जिला करनाल के अलग-2 थाना क्षेत्रों से 1917 बोतल अवैध शराब, 1520 किलोग्राम लाहन, कच्ची शराब बनाती 03 चलती भट्टीयों को करनाल पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया। बरामद की गई शराब की बोतलों में 1599 बोतल देशी शराब, 170 बोतल कच्ची शराब, 116 बोतल अवैध अग्रेंजी शराब व 32 बोतल अवैध बीयर बरामद की गई। जिसके अपराध में जिला करनाल के अलग-2 थानों में आबकारी अधिनियम के तहत कुल 99 मुकदमें दर्ज कर 104 आरोपियों को गिरफतार किया गया। व उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई गई।

       इसके अलावा जून माह के दौरान ही करनाल पुलिस द्वारा नषीले पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत 02 किलो 100 ग्राम अफीम, 12 ग्राम स्मैक, 279 किलो 900 ग्राम चूरा पोस्त, व 93 ग्राम वजन की नशीली दवाईयों के कैप्सूल व गोलियां बरामद की। जिस संबंध में करनाल के अलग-2 थानों में एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत कुल 07 मुकदमें दर्ज किये गये। और इस संबंध में 07 आरोपियों को गिरफतार किया गया। अवैध नशे के खिलाफ ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। जिला पुलिस करनाल द्वारा करनाल वासियों से अपील करते हुये कहा कि किसी भी प्रकार के अवैध नशा/नशीले पदार्थों के कारोबार बारे करनाल पुलिस को सूचना दें। अवैध नशा/नशीले पदार्थों बारे करनाल वासी नजदीकी पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। और नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। ताकि नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।