मां तो मां होती है

।।कविता।।

मां तो मां होती है
मां तो मां होती है चाहे किसी गरीब कि या अमीर कि हो।
मां का जिस घर मे आदर होता है उस घर मैं खुशिया कम नहीं होती मां का हाथ जिसके सिर पर होता
उस पर बुरे साये काअसर नही होता।
मां कि दुआएं जहा होती है ,
वहां अमगंल नही होता है।
मां जिस घर मै होती वह घर स्वर्ग से कम नहीं होता।
मां का आशीर्वाद हो साथ वहां जीवन मे कोई कष्ट नहीं आता।
मां तो मां होती हैं चाहे रकं कि या राजा की हो।
मां हसते हसते निवाला बच्चे को खिलाती है।
चाहे वह भुख से तडप रही हो।
मां पुजा मे भी भगवान से बच्चों के लिए ही दुआ मांँगती है ।
मां तो मां होती है मां से बडा कोई ईश्वर नहीं ।
मां के सामने तो ईश्वर भी झुका है
तो हम किया है।
मां के प्रेम को पाने के लिए तो, ईश्वर ने भी जन्म मरण को पाया।
तो हम तो बडे़ भाग्यशाली हैं,
कि हमें ईश्वर के रूप में मां मिली।
मां तो मां होतीहै मां तो मां होती है।

अपनी लेखनी
अधिवक्ता भावना नागदा
(अपनी मां को समर्पित)

संपत्‍ति कर नोटिसों की जांच होगी विधान सभा अध्‍यक्ष ने दिखाई सख्‍ती, अफसरों को तलब कर दिए जांच के आदेश

पंचकूला, 30 जुलाई:

पंचकूला वासियों को अनाप शनाप आ रहे संपत्‍ति कर के नोटिसों पर हरियाणा विधान सभा अध्‍यक्ष ज्ञान चंद गुप्‍ता ने सख्‍ती दिखाई है। बृहस्‍पतिवार को उन्‍होंने शहरी निकाय विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल को विधान सभा सचिवालय बुलाया और मामला उनके संज्ञान में लाया। गुप्‍ता ने कहा कि संपत्‍ति कर की अदायगी के बावजूद शहरवासियों को नोटिस थमाए जा रहे हैं। यह मामला गंभीर अनियमितताओं की ओर से संकेत करता है, जिसकी उपयुक्‍त अधिकारियों से जांच करवाई जाए। इसके साथ ही उन्‍होंने संपत्‍ति कर की अदायगी में दो माह की छूट और देने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम का राजस्‍व बढ़ाने के लिए सार्वजनिक स्‍थानों के लिए विज्ञापन दरें संशोधित करने के आदेश भी दिए।

काउटंर पर नकदी जमा करवाने वालों को ज्‍यादा दिक्‍कत

शहरी निकाय विभाग को संपत्‍ति कर की अदायगी तीन प्रकार से की जाती हैं। ज्‍यादातर लोग विभाग के कार्यालय में नकदी या बैंक में कर की राशि जमा करवाते हैं। अब कुछ लोगों ने ऑनलाइन पेमेंट करनी भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दिक्‍कत विभाग के कार्यालय में नगदी जमा करवाने वालों को ज्‍यादा हो रही है। आशंका है कि वहां मौजूद कर्मचारियों ने नगदी लेने के बाद उसका रिकॉर्ड नहीं संभाला। इस वजह से लोगों को दोबारा नोटिस दिए जा रहे हैं।

हरियाणा विधान सभा अध्‍यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्‍ता ने बताया कि शहरवासियों से शिकायत मिली है कि शहरी निकाय विभाग की ओर से संपत्‍ति कर की अदायगी के बावजूद लोगों को नोटिस थमाए जा रहे हैं। अनेक ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें संपत्‍ति मालिक अदायगी की रसीद लेकर विभाग के कार्यालय जाते हैं तो वहां कोई रिकॉर्ड नहीं मिलता। कर्मचारी इस पर कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाते।

गुप्‍ता ने कहा कि आशियाना फ्लैट में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को भी संपत्‍ति कर के नोटिस थमाए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने 50 वर्ग गज तक की संपत्‍ति को करमुक्‍त किया है। ऐसे में 30 गज के फ्लैट में रहने वाले लोगों से संपत्‍ति कर मांगना, विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।

कंपनी की कार्यशैली पर संदेह, जांच के आदेश

पंचकूला में संपत्‍ति कर के संग्रहण के लिए शहरी निकाय विभाग ने एक कंपनी से अनुबंध किया था। इसके बदले विभाग कंपनी को मोटी अदायगी भी कर चुका है। अब विधान सभा अध्‍यक्ष का कहना है कि कंपनी के काम में इतनी खामी थी तो उसे अदायगी कैसे कर दी गई। उन्‍होंने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। गुप्‍ता का कहना है कि इससे जहां लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, वहीं आर्थिक नुकसान का भी अंदेशा है। उन्‍होंने कहा कि पंचकूला में बड़ी संख्‍या में वरिष्‍ठ नागरिक रहते हैं और कर्मचारियों की इस प्रकार की कार्यशैली से उन्‍हें काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है।

गुप्‍ता ने शहरी निकाय विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल को शहर के सार्वजनिक स्‍थानों पर लगने वाले विज्ञापन की दरों में संशोधन करने को भी कहा। उन्‍होंने कहा है विज्ञापन की दरें ज्यादा होने के कारण कारोबारी इनमें रूचि नहीं ले रहे, जिस कारण अधिकतर स्थान खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला में विज्ञापन की दरें दिल्ली और गुरुग्राम जैसे मेट्रोपॉलिटन शहरों की तर्ज पर निर्धारित की गई है, जो तर्कसंगत नहीं है। विज्ञापन दरें तर्कसंगत की जानी चाहिए, जिससे कि नगर निगम को आमदनी हो सके।

खुर्दबन बना प्रदेश का पहला वर्चूअल ग्राम सभा आयोजित करने वाला गांव

 उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वर्चूअल ग्राम सभा के माध्यम से की बातचीत,  कहा विभाग का सराहनीय प्रयास, अब गांव की महिलाएं भी कर सकेंगी ग्राम सभाओं में बात।

 मनोज त्यागी करनाल / नीलोखेड़ी 30 जुलाई :

हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी द्वारा वीरवार को ग्राम पंचायत खुर्दबन, खण्ड रादौर की वर्चूअल ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा में माननीय उप-मुख्यमन्त्री दुष्यन्त चौटाला ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह देखकर अच्छा लगा कि हमारी ग्राम सभाएं उन्नत तकनीक का उपयोग कर रहीं हैं। गांव खुर्दबन के सदस्यों के साथ वीडियो काफ्रैंसिंग के जरिए बात की। उन्होंने बताया कि वर्चूअल ग्राम सभा का आयोजन करना अपने आप में एक सराहनीय कदम और यह एक अच्छा प्लेटफार्म है। इसके माध्यम से ग्रामीण समाज की महिलाएं जोकि पुरूषों के सम्मुख नहीं आ पाती थी अब वे भी निसंकोच वर्चूअल ग्राम सभा में भाग ले सकेंगी।

  इस मौके पर विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल ने कहा कि कोराना महामारी के दौरान वास्तविक ग्राम सभा करना संभव नहीं है और वर्चूअल ग्राम सभा के माध्यम से ग्राम सभा में उपस्थित सदस्यों के विचारों के आदान-प्रदान का एक बहुत अच्छा माध्यम है जिसकी वजह से ग्राम सभा की कार्यवाही की रिकार्डिंग की जा सकती है और वास्तविक तौर पर जरूरतों के अनुसार गांव में विकास कार्य करवाये जा सकते हैं।

 ग्रामीण विकास विभाग, हरियाणा के निदेशक हरदीप सिंह ने भी इस वर्चूअल ग्राम सभा की काफी सराहना की। इस ग्राम सभा में सरपंच युवराज शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत खुर्दबन द्वारा किये गये विकास कार्यों, प्राप्त की गई ग्रान्टों व खर्चों का ब्यौरा दिया।

 हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी के निदेशक आर.के. मैहता ने सभी प्रतिभागियों को वर्चूअल ग्राम सभा में जुडऩे के लिए धन्यवाद करते हुए ग्राम पंचायत खुर्दबन द्वारा किये गये विकास कार्यों की सराहना की और कहा कि ग्राम पंचायत खुर्दबन वर्चूअल ग्राम सभा आयोजित करने वाला हरियाणा राज्य का प्रथम गांव बना है।

  इसके उपरान्त हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी की कार्यकारिणी समिति का आयोजन विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में किया गया। इस मीटिंग में कार्यकारिणी समिति के विभिन्न सदस्यों ने भी भाग लिया। इस मीटिंग में संस्थान के द्वारा किये गए विभिन्न कार्यों व गतिविधियों का अनुमोदन किया गया।

मीटिंग की समाप्ति के उपरान्त संस्थान के निदेशक ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया व मुख्य अतिथि व अन्य सदस्यों द्वारा संस्थान के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।

हरियाणा युवा पंजाबी फ्रंट का प्रतिनधिमंडल डीसी निशांत यादव से मिला

 मनोज त्यागी करनाल 30 जुलाई:

हरियाणा युवा पंजाबी फ्रंट का प्रतिनधिमंडल गुरुवार को डीसी निशांत यादव से मिला। करनाल के अंतरराजीय बस स्टैंड का नाम जंगे आजादी के महान शहीद मदन लाल ढींगरा के नाम पर रखने के निर्णय की सराहना की गई। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बेशक शहीद मदन लाल ढींगरा ने पंजाबी परिवार में जनम लिया ओर पंजाबी समुदाय को अपनी शहादत से गौरवान्वित किया, लेकिन क्योंकि शहीद सबके साँझे होते हैं, इसलिए हर भारतीय शहीद मदन लाल ढींगरा की महान शहादत को नमन करता है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि करनाल के मुख्य बस अड्डे का नाम शहीद मदन लाल ढींगरा के नाम पर रखने से करनाल वासी उत्साहित हैं। सरकार और प्रशासन के इस कदम से महान शहीद के जीवन व जीवन मूल्यों से क्षेत्र की भावी पीढ़ी को जुडऩे का अवसर मिलेगा। शहीद मदन लाल ढींगरा की करनाल सेक्टर 13 चौक पर स्थापित मूर्ति को भी अंतरराज्जीय बस अड्डे पर स्थापित किया जाएगा। हरियाणा युवा पंजाबी फ्रंट ने सरकार व प्रशासन से मांग की थी कि सेक्टर 13 की पार्क जहां से शहीद मदनलाल ढींगरा की प्रतिमा बस अड्डे पर स्थापित करने के लिए शिफ़्ट की गई है को शहीद मदन लाल ढींगरा के स्मारक के रूप में रखा जाए। इसका नवीनीकरण और सौंदर्यकरण करने के साथ-साथ पार्क में महान शाहीद की जीवन गाथा लिखी जाए। इन सभी मांगों को सरकार और प्रशासन ने मान लिया है। इसके लिए करनालवासियों ने मुख्यमंत्री व करनाल प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। प्रतिनिधिमंडल में प्रवेश गाबा, शिव शर्मा, रामपाल धीर, प्रितपाल पन्नु, निश्चय सोही व राजीव मल्होत्रा शामिल रहे।

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना के तहत मिलती है 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

प्रार्थी के आश्रित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में आवेदन कर उठा सकते हैं योजना का लाभ।

 मनोज त्यागी करनाल 30 जुलाई :

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के 18 वर्ष से 70 वर्ष के मध्य आयु के नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना क्रियान्वित की जा रही है। योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु या अपंगता होने पर 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। यह योजना पूरी तरह से नि:शुल्क है तथा पात्र लाभार्थियों को योजना के तहत किसी भी प्रकार के प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आने वाले केस इस योजना में कवर नहीं होंगे।उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना एक दुर्घटना बीमा योजना है। इस योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु और दुर्घटना के कारण विकलांगता होने पर 1 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। नई योजना के तहत कवरेज के दायरे में केवल वही हरियाणा निवासी और राज्य के मूल निवासी आएंगे, जोकि नामांकन न होने या किसी अन्य कारण से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत लाभ उठाने में सक्षम नहीं हैं।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत मृत्यु, रेल, सड़कया हवाई दुर्घटनाओं, दंगों, हड़ताल और आतंकवाद जैसी दुर्घटनाओं के कारण स्थायी दिव्यांगता, सांप के काटने, डूबने, विष, करंट लगने, ऊंचाई से गिरने, मकान या भवन के गिरने, अग्नि, विस्फोट, हत्या, जानवरों के हमले, भगदड़ और घुटन, पाला मारने, लू लगने, बिजली गिरने, जलने, भूख या भुखमरी (केवल मृत्यु) और प्रसव के दौरान मातृ मृत्यु जैसे मामले शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इस योजना में व्यावसायिक खतरों जैसे कि थ्रेसिंग मशीन या औद्योगिक मशीन या किसी अन्य अप्राकृतिक घटना के कारण मृत्यु या पूर्ण स्थायी दिव्यांगता भी शामिल हैं। योजना के तहत युद्ध और इससे संबंधित खतरे, परमाणु जोखिम और जानबूझ कर स्वयं को चोट पहुंचाने, आत्महत्या या आत्महत्या का प्रयास, मादक पेय या मादक पदार्थों के कारण, यात्री के रूप में हवाई यात्रा के अलावा हवाई गतिविधियों में लिप्त होने तथा आपराधिक इरादे से किसी भी कानून का उल्लंघन करने के मामले शामिल नहीं हैं। इस योजना के तहत पीएमएसबीवाई के अंतर्गत स्वीकृत लाभ का 50 प्रतिशत लाभ मिलेगा अर्थात दुर्घटना मृत्यु के लिए 1 लाख रुपये और दुर्घटना के कारण दोनों आंखों की पूर्ण या रिकवरेबल हानि या दोनों हाथों या पैरों की हानि या एक आँख की दृष्टि खोने या हाथ या पैर की हानि के मामले में 1 लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान है। दिव्यांगता के मामले में लाभ का भुगतान दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को किया जाएगा, जबकि मृत्यु के मामले में लाभ वरीयता के आधार पर जीवित पति या पत्नी (यदि पुनर्विवाह न किया हो), सभी अविवाहित बच्चों को बराबर हिस्सा, माता तथा पिता को दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत दुर्घटना पीडि़त या पात्र संबंधी (मृत्यु के मामले में) द्वारा आवेदन संबंधित जिला के जिला समाज कल्याण अधिकारी को किया जाएगा, जहां दुर्घटना पीडि़त दुर्घटना के समय रहता था। राशि का भुगतान सीधा पात्र दावेदार के बैंक खाते में किया जाएगा। इस योाजना के तहत मृत्यु के मामले में जमा करवाए जाने वाले दस्तावेजों में दावा फार्म, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र और सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी राज्य में निवास का प्रमाण पत्र, दुर्घटना पीडि़त का आयु प्रमाण, दुर्घटना पीडि़त और पात्र रिश्तेदार (मृत्यु के मामले में) का आधार कार्ड, एफआईआर या पुलिस रोजनामचा रिपोर्ट, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र और यदि दावेदार जीवित पति या पत्नी है तो इस आशय का हलफनामा कि उसने पुनर्विवाह नहीं किया है, शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इसी तरह दिव्यांगता के मामले में जमा किए जाने वाले दस्तावेजों में दावा फार्म, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र और सक्षम प्राधिकारी द्वारा राज्य में निवास का प्रमाण पत्र, आयु का प्रमाण, आधार कार्ड और दिव्यांगता की प्रतिशतता तथा उसके प्रकार की पुष्टिï करते हुए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी मेडिकल सर्टिफिकेट तथा मेडिको-लीगल रिपोर्ट शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि मृत्यु की तिथि के छह महीने बाद तथा दिव्यांगता की तिथि से 12 महीनों बाद जमा करवाए गए किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जाएगा।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला, 30 जुलाई :

पेन्टर के साथ हुई लडाई-झगडा के मामले मे आरोपीयो को किया गिरफ्तार ।

                     मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 29.07.2020 को पचकुला पुलिस थाना सैक्टर 14 की टीम द्वारा दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ । पेन्टर के साथ हुई लडाई-झगडा के मामले मे आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया । जो पकडे गये आरोपीयो की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र पृथ्वी सिह , मौहम्मद जुबेर पुत्र अल्लादीन अन्सारी  व मौहम्मद सकीम पुत्र अल्लादीन अन्सारी तीनो वासियान इन्द्रा कालोनी सैक्टर 17 पचकुला के रुप मे हुई ।

           प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 21.07.2020 को शिकायतकर्ता कर्म सिह पुत्र गंगा राम (पेन्टर) वासी राजीव कालोनी पचकुला साईकिल से अपने काम के लिए जा रहा था तभी अचानक  हिमाचली ढाबा राजीव कालोनी के पास साईकिल से स्लीप होकर गिर गया । तभी वही बेगम पत्नि प्रदीप के साथ कुछ कहासुनी हो गई । जो दिनाक 22.07.2020 को कुछ लडको ने आकर कर्म सिह के साथ लाठी डण्डो के साथ मार पिटाई की । तभी हमला करने वाले आरोपी  वहा से भाग गये । तभी पुलिस ने आकर पीडित व्यकित को सैक्टर 06 नागरिक अस्पताल मे भर्ती करवा कर । उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पचंकुला के द्वारा अभियोग दर्ज किया गया । जो दिनाक 29.07.2020 को आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया ।

पचकुला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर नकेल कसी व सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने वालो पर भी की कार्यवाही

                    मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के कडे दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने व बिना मास्क घुमने वाले पर की कार्यवाही । पचकुला पुलिस ने जुलाई माह 2020 मे अब तक सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर नकेल कसते हुए 48 अभियोग दर्ज करके 51 आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई । और आगे भी कानून की उल्लघना करने वालो पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी । इन्ही निर्देशो के तहत पचकुला पुलिस मास्क ना पहनने वालो पर नकेल कसी हुई है । जो दिनप्रतिदिन मास्क ना पहनने वालो पर चालान किये जा रहे है । जो की पंचकुला पुलिस अब तक भारी मात्रा मे मास्क पहनने वाले के चालान कर चुकी । कृपा आप लोगो से अपिल है जब भी घर से बाहर निकले मास्क पहनकर ही निकले अन्यथा आप को भी चालान का जुर्माना अदा करना पड सकता है अगर आप चालान की राशी अदा करते हो तो आप के खिलाफ 188 भा.द.स. के तहत भी कार्यवाही की जायेगी । पचकुला मे सभी पुलिस थाना व पुलिस चोकी के दवारा अब तक 4212 लोगो के बिना मास्क के चालान कर चुकी है । ताकि पचकुला क्षेत्र वासी कोरोना के सक्रमण से बच सके 

पचकुला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर नकेल कसी व सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने वालो पर भी की कार्यवाही

                    मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के कडे दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने व बिना मास्क घुमने वाले पर की कार्यवाही । पचकुला पुलिस ने जुलाई माह 2020 मे अब तक सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर नकेल कसते हुए 48 अभियोग दर्ज करके 51 आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई । और आगे भी कानून की उल्लघना करने वालो पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी । इन्ही निर्देशो के तहत पचकुला पुलिस मास्क ना पहनने वालो पर नकेल कसी हुई है । जो दिनप्रतिदिन मास्क ना पहनने वालो पर चालान किये जा रहे है । जो की पंचकुला पुलिस अब तक भारी मात्रा मे मास्क पहनने वाले के चालान कर चुकी । कृपा आप लोगो से अपिल है जब भी घर से बाहर निकले मास्क पहनकर ही निकले अन्यथा आप को भी चालान का जुर्माना अदा करना पड सकता है अगर आप चालान की राशी अदा नही करते हो तो आप के खिलाफ 188 भा.द.स. के तहत भी कार्यवाही की जायेगी । पचकुला मे सभी पुलिस थाना व पुलिस चोकी के दवारा अब तक 4212 लोगो के बिना मास्क के चालान कर चुकी है । ताकि पचकुला क्षेत्र वासी कोरोना के सक्रमण से बच सके ।

बसपा विधायकों के कॉंग्रेस में विलय के खिलाफ याचिका, स्पीकर को नोटिस

राजस्थान में सियासी संग्राम जारी है. बहुजन समाज पार्टी विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन दिलावर ने राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका लगाई है. इस मामले में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता के वकील हरीश साल्वे ने कहा बीएसपी विधायकों का विलय पूरी तरह अमान्य है. ये नियम के खिलाफ है. बीएसपी एक राष्ट्रीय पार्टी है, उसका राज्य स्तर पर विलय कैसे मंजूर? वहीं, कोर्ट ने साल्वे से पूछा कि आपकी याचिका तकनीकी आधार पर 28 जुलाई को खारिज हुई है. केस में अभी कोई मेरिट नहीं है.

जयपुर(ब्यूरो) – 30 जुलाई :

राजस्‍थान में मचे सियासी कोहराम में रोजाना एक नया रंग दिख रहा है. गहलोत सरकार को संकट से उबारने के लिए बीएसपी के विधायकों ने मोर्चा संभाला और कांग्रेस में विलय की घोषणा कर दी. 6 विधायकों की इस घोषणा के बाद, सबसे बड़ी चोट भले ही बीएसपी को लगी हो, लेकिन दर्द बीजेपी को भी हुआ. हाईकोर्ट ने सभी बीएसपी विधायकों और स्‍पीकर को अपना जवाब दाखिल करने के लिए 11 अगस्‍त तक का समय दिया है.

यही वजह है कि बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता और विधायक मदन दिलावर ने इस मामले में राजस्‍थान हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वहीं, राजस्‍थान हाईकोर्ट ने विधायक मदन द‍िलावर की याचिका को स्‍वीकार करते हुए कांग्रेस में विलय करने वाले बीएसपी के 6 विधायक और विधानसभा अध्‍यक्ष (Speaker) को नोटिस जारी किया है. उल्‍लेखनीय है कि बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने राजस्‍थान हाईकोर्ट में दो याचिकाएं दाखिल की थीं.

बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने अपनी याचिका में बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय को असंवैधानिक बताते हुए स्पीकर के आदेश को रद्द करने की मांग की थी. भाजपा विधायक की याचिका पर बुधवार को जस्टिस महेंद्र गोयल की पीठ में सुनवाई हुई. जिसमें बाद, कोर्ट ने कांग्रेस में विलय करने वाले बीएसपी सभी छह विधायकों और राजस्‍थान विधानसभा के अघ्‍यक्ष को नोटिस जारी किया है.

एक बार कोर्ट से रद्द हो चुकी है बीजेपी विधायक की याचिका

बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर यह दूसरी याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की है. इससे पहले, जस्टिस महेंद्र गोयल की अदालत ने सोमवार को विधायक मदन दिलावर की एक याचिका को खारिज कर दिया था. उसके बाद, उन्होंने अधिवक्ता आशीष शर्मा के जरिए दो नई याचिका नए सिरे से दाखिल की थीं. इन याचिकाओं में बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय और 22 जुलाई के स्पीकर सीपी जोशी के आदेश को चुनौती दी गयी है.

PU Faculty publishes more than 20 articles during COVID-19 lockdown

Chandigarh July 30, 2020

            While the research facilities and laboratories are mostly closed in Panjab University for the last few months due to the ongoing COVID-19 pandemic, Dr.Kewal Krishan, Associate Professor in the Department of Anthropology at Panjab University, has shown that the lockdown period can be used productively for research activities and dissemination of relevant information while working from home. Dr. Krishan has so far published more than 20 articles in the international journals of repute since April 2020.These journals are abstracted/ indexed in PUBMED/ SCOPUS, and have good ratings in terms of impact factor.           

            Dr. Krishan is a renowned forensic scientist and has been working on the human morphological traits and their forensic applications in Indian population; he is especially known for his contributions and development of forensic anthropology in India. However, in the lockdown period, the spread of the novel coronavirus motivated him to work on different aspects of COVID-19 pandemic especially methods of transmission, medico-legal, anthropological and ethical aspects of the novel coronavirus. He worked on about 15 papers related to COVID-19 with his students and collaborators, out which 7 have been published/accepted for publication and others are submitted to the international journals for consideration.Two short term research projects were also commenced on COVID-19 with the help of his PhD students and postdoctoral researchers.

            Dr.Krishan said, “The facilities extended by our worthy Vice-Chancellor, Professor Raj Kumar  for the PU faculty in the lockdown period, such as the free access to the journals/books of various international publishers and anti-plagiarism software, etc. provided valuable support in writing such quality work while working from home, andwithout going to the department and the university library”. The free access tovarious scientific journals and websites allowed the access to the research papers and other content otherwise available only through subscription, on payment of often substantial amounts.

            Since January 2020 to date, a total of 33 articles have been published by Dr.Krishan and most of them are in the most renowned journals globally such as The Lancet, Nature, Nature Medicine, Archives of Medical Research, Forensic Science International, Science & Justice and Medicine Science and the Law.All in all, Dr.Krishan has to his credit more than 223 scientific papers, out of which 196articles are in international journals of repute. His papers have been cited by more than 8600 studies till date.

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 30.07.2020

One person arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 150, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Devinder Kumar @ Mola R/o # 397/1, Village Dariya Chandigarh, who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near Gali No.1, Village Dariya, Chandigarh on 29.07.2020.  He disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Excise Act

          Chandigarh Police arrested Deepak R/o # 5623, Sector-56, Chandigarh, near Dussehra ground, Sector 56, Chandigarh on 29.07.2020 and recovered 6 bottles of country wine from his possession. A case FIR No. 230, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A case FIR No. 148, U/S 452, 379, 411 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Kulwinder Singh R/o # 1467, Sector-42-B, Chandigarh who reported that Deepak r/o # 132/16, Village Attawa, Sector -42, Chandigarh who trespassed in complainant’s residence and caught while he stole away his purse containing some cash, Adhar card. Accused arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Sh. GMS Bindra R/o # 439, sector-15/A, Chandigarh reported that unknown person who stole away diamond and gold jewelry from complainant’s  parents H. No.268, Sector-33, Chandigarh on 27.07.2020. A case FIR No. 153, U/S 380 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 112, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the statement of Som Nath R/o # 295, Maloya colony, Chandigarh who alleged that unknown driver of Bolero Jeep number not confirmed hit to complainant motorcycle No. CH01BG1462 near Water tank, Maloya turn, Chandigarh on 28.06.2020. Investigation of the case is in progress.

MV theft

Rohit Kumar R/o # 171, Gali No. 7, Village Jujhar Nagar, Distt. Mohali, reported that unknown person stole away his Activa Scooter No. CH01AX-5246, near Punjab Kesari, Sector-25, Chandigarh. A case FIR No. 102, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Beeru R/o # 748/C, Small flats, Dhanas, Chandigarh, reported that unknown person stole away his Auto rickshaw No. PB65AW-9817, from Parade ground, Sector-17, Chandigarh. A case FIR No. 137, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Vikram Singh R/o # 2330, Block 30/D, HBC, Sector 63, Chandigarh, reported that unknown person stole away his bullet motorcycle No. PB35AF-4457, from parking area, Sector-63, Chandigarh. A case FIR No. 56, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of case is in progress.