पचंकुला पुलिस के द्वारा माह जून में 4 उदघोषित अपराधीयो का किया काबू

पंचकूला 01 जूलाई :

               मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे उदघोषित अपराधियो को पकडे के लिए कडी सख्ती बरती जा ही  है । सभी थाना प्रबव्धक वा सभी चौकी इन्चार्ज पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए । माह जुन 2020 मे  पचकुला पुलिस के द्वारा 4 अभियोग मे 4  उदघोषित अपराधीयो को काबू किया गया है । पकडे गये उदघोषित अपराधी अल्ग अल्ग पुलिस थाने से है और आगे भी पंचकुला पुलिस इस प्रकार के अभियोग के उदघोषित अपराधीयो को पकडने की कोशिश जारी है  ।

दबंगों ने उड़ाई प्रशासन के आदेशों की धज्जियाँ

कोरल ‘पुरनूर’, चंडीगढ़ – 01 जुलाई

आज देश को आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता है इसी दिशा में कुछ नागरिक छोटे छोटे प्रयासों से अपना योगदान दे रहे हैं लेकिन इसके विपरीत कुछ लोग इस कार्य में भी बाधक बन रहे हैं। मामला है हिसार के तलवंडी गांव का जहां एक महिला अंगूरी देवी ने अपने पुत्र सुरेश गोयल के साथ मिल के पोली फार्मिंग शुरू की शुरुआत की। सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उन्होंने ट्यूबवेल से जमीन की सतह से तीन फुट नीचे से एक पाइप के ज़रिए से अपने खेतों में पानी पहुंचाने की व्यवस्था की । परन्तु एक व्यक्ति जिसकी ज़मीन के नीचे पाइप बिछाई गई है ने उसे तोड़ कर पानी की सप्लाई बाधित की।

सुरेश गोयल जो की पहले अपना कारोबार करते थे ने पोली फार्मिंग को बड़े स्तर पर ले जाने का फैसला किया और पूरी लगन और मेहनत से काम करना शुरू किया

 राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत  हरियाणा में काफी काम हुआ है l प्रगतिशील किसानों ने हॉर्टिकल्चर और फ्लोरीकल्चर की ओर ध्यान दिया  और फल  प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले इस तरह के प्रगतिशील   किसी किसान का  कुछ दबंग किस्म के लोग  आंखों देखा नुकसान कर दें  तो   उसके नुकसान की भरपाई कौन करेगा , यह एक ऐसा सवाल है  जिसका जवाब  अभी मिलना शेष है l

गांव तलवडी रुक्का की  अंगूरी देवी ने जेवर व पुश्तैनी जमीन बेच कर बागवानी व पोलीहाऊस शुरु किया। अनेक लोगों को स्थाई रोजगार दिया l एक बहुत चिंता का विषय है  कि कुछ दबंग लोगों ने उनके टयूबैल की पाइप लाइन गैर कानूनी तरीके से उखाड दिया जिसके कारण बाग व पोलीहाऊस में लगी सब्जिया सूख गई और लगभग 60 लाख रुपयों का नुक्सान हो गया l   इतना ही नही यहां काम करने वाले 32 लोगों का रोजगार भी छिन गया । इस मामले को सुलझाने के लिए ग्रामीणों से कई बार पंचायते हुई परंतु कोई समाधान नही निकला।

पीडिता अंगूरी देवी व उनके बेटे किसान सुरेश गोयल ने इसी वर्ष फरवरी महीने उपायुक्त से टयूबैल की पाइप लाइन दोबारा से जुडवाने की गुहार लगा रखी है उनकी फाइल 4 महीने से अधिकारियों के पास घूम रही है परंतु उसकी कोई सुनवाई नही हुई है। उसकी हरियाणा के मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, हिसार जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से मांग है उनकी पाइप लाइन को जुडवाया जाना चाहिए। उनकी मांग है कि बाग में लगे 12 हजार पेड पौधो को उजडने से रोकने लिए पाइप लाइन जोडी जाए।

समय पर पर्याप्त पानी ना मिले तो फल का विकास रुक जाता है

इस की खासियत यह है कि बाग में जर्मनी व साऊथ कोरिया के कृषि वैज्ञानिक भी यहां दौर कर चुके है। सुरेश गोयल इस बाग को हरियाणा के किसानों के लिए एक माडल बनाना चाहते है विकसीत माडल बनाना चाहते है जिसे देख कर किसानों की आय दोगुणी हो सके।

अंगूरी देवी ने बताया कि उसने वर्ष 2012 में अपने जेवर व खानदानी जमीन बेच कर गांव में सडक के साथ 60 कनाल 5 मरले जमीन श्री राम व उनके पुत्रों से खरीदी थी। इस जमीन पर बाग व पोलीहाऊस लगया। नहरी पानी के अतिरिक्त आवश्कता होने के कारण पानी की पूर्ति के लिए गांव स्याहडवा में नहर समीप एक कनाल जमीन खरीद ली। उसमें टयूबैल लगा लिया और रास्ते में आने वाली जमीन पर सरकार की हिदायतों के अनुसार जमीन के 3 फुट नीचे पाइप लाइन दबाकर अपने बांग में पानी लेकर आए। गांव दंबगों ने 19 नवंबर को उनकी पाइप लाइन उखाड दी पानी की कमी के कारण बाग व पोली हाऊस लगी सब्जिया सूख  गई।

  सुरेश गोयल ने फरवरी महीने में जिला उपायुक्त को शिकायत दी थी। पानी नही मिलने से उनका लभगग 60 लाख रुपयो का नुक्सान हो गया है। पानी न मिलने के लिए उन्हें मजबूरी में पानी के 10 से 12 पानी के टैंकर मंगवाने पड़ते जिसमें एक टैंकर की कीमत 500 रुपये रुपये है। सुरेश गोयल ने कहा कि उनका यही सपना था कि वे मुंबई से हिसार आकर हरियाणा के किसानों को बागवानी के प्रति किसानो को जागरुक करके उन्हे समृद बनाए बनाने का काम करेंगे। उन्होने बताया कि यहा जर्मनी साऊथ कोरिया के कृषि वैज्ञानिक उनके बाग में दौरा कर चुके है। हरियाणा के किसानों के लिए इस बाग को हरियाणा के विशेष विषेश माडल बनाने चाहते थे परंतु पानी की पाइप लाइन न मिलने के कारण 12 हजार पेड पौधे उजड रहे है। प्रशासन से अनुरोध है कि पाइप लाइन जल्दी से जल्दी जुडवाई जाए और जो लगभग 60 लाख रुपयों का नुक्सान हुआ है उसकी भरपाई करवाई जाए और 32 लोगों को रोजगार के अवसर जल्द मिल जाए।

गोयल ने बताया कि अब जाकर भू संरक्षण अधिकारी ने आदेश किए हैं कि  उखाड़ दी गई पाइप  दोबारा लगाई जाएगी इसके लिए जरूरत पड़ेगी तो पुलिस की मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी l बता दें कि साढे 18 एकड़ भूमि में बना यह भाग बहू-उद्देशीय है और उन किसानों के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट है जो आधुनिक तरीके से खेती करना चाहते हैं lयदि सुरेश गोयल की मदद नहीं की गई तो फिर कोई और व्यक्ति शिक्षित बेरोजगार खेती में रुचि रखने वाले प्रगतिशील लोग यह  जोखिम मोल लेने की कोशिश नहीं करेंगे l इस मसले को कृषि विभाग और हरियाणा सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए और पीड़ित किसान के लिए उसके नुकसान की भरपाई का कोई रास्ता निकालना चाहिए l

गोयल ने बताया कि पाइप लाइन के जोड़ को कुछ व्यक्तियों ने नुकसान पहुंचाया जिसकी शिकायत उन्होंने सम्बन्धित विभागों में दी । परिणामस्वरूप 23 जून को सरकार ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा कर साथ में पुलिस बल देकर ट्यूबल पाइप लाइन जुड़वा दिया था। परन्तु 24 जून को जय भगवान सहरवसा निवासी की जे सी बी मंगवा कर मेरी ट्यूबल की पाइप लाइन को काट दिया


गोयल ने आरोप लगाया कि सुरजभान भान पुत्र कर्म सिंह , सरवन पुत्र दलसिंह, बलजीत पुत्र सतपाल, सुरेश पुत्र फूल सिंह, रवि पुत्र चरण सिंह ,मोकला पुत्र फुल सिंह, ने ट्यूबल की पाइप लाइन जो सरकार के आदेश से जुड़ी थी कटवा दी इनका साथ अबे राम पुत्र दीवान सिंह रामकुमार पुत्र रूपचंद ने भी दिया ।
आपसे विनती है सर आप दोषी गन के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करवाएं तथा जेसीबी को बंद करवाएं ।

सुरेश गोयल ने बाग वह पोली हाउस और नेट हाउस मैं 7 साल से बागवानी विभाग की तरफ से करीब 50 से 60 लाख सब्सिडी लगी हुई है और बाग भी अच्छी तरह से फल फूल गया है अभी ढाई महीने से ट्यूबल की पाइप लाइन कटने से पानी की कमी के कारण बाग़ उजड़ने के कगार पर है। इसे बचाने के लिए सहायता बागवानी विभाग से मिल सकती है सरकार को इसे बचाने के लिए कदम उठाने चाहिए।

झाड-फूँक के बहाने गहने ले उड़ा

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर नगर कोतवाली में आज एस पी सिटी विनीत भटनागर द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया एस पी सिटी विनीत भटनागर ने बताया तस्लीम पुत्र रमजान निवासी पुराना घांस कांटा द्वारा नगर कोतवाली में लिखित एक तहरीर दी गयी थी कि मेरे दो छोटी बहनो की शादी तय हुई है तथा आशिम मस्जिद में रहता था और उसका मेरे घर आना जाना था और उसने बताया कि में झाड़ फूंक का काम जानता हूँ दिनांक 26,06,2020 की रात को आशिम मेरे घर आया और सारे जेवरात नीचे मंगाकर झाड़ फूंक करके करीब 25 तोले सोने चांदी के जेवरात लेकर भाग गया इसी चोरी की घटना की तहरीर के आधार पर नगर कोतवाली ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना का संज्ञान लेते हुए घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु नगर कोतवाली को निर्देश दिया जिस पर कार्यवाई करते हुए नगर कोतवाली टीम ने अभियुक्त आशिम को चोरी के आभूषणों सहित बेहट अड्डा पंजाब नेशनल बैंक के सामने से गिरफ्तार किया और इस आरोपी पर कोतवाली नगर में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Surendra bhoriya

अवैध नशे के खिलाफ रहेगा अभियान जारी :पुलिस अधीक्षक करनाल

 जून माह में करनाल पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान रहा कारगर 

मनोज त्यागी करनाल 01 जुलाई :

पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेंद्र सिह भौरिया के दिशा-निर्देश में करनाल पुलिस नशा विरूद्ध अपराधों पर शिकंजा कसने को लगातार प्रयासरत है। जिसके तहत करनाल पुलिस द्वारा समय-समय पर नशे की बड़ी-2 खेप सहित आरोपियों को काबू कर जेल भेजा जा चुका है। करनाल पुलिस द्वारा माह जून 2020 के दौरान नशा विरूद्ध अपराधों पर लगाम लगाते हुये जिला करनाल के अलग-2 थाना क्षेत्रों से 1917 बोतल अवैध शराब, 1520 किलोग्राम लाहन, कच्ची शराब बनाती 03 चलती भट्टीयों को करनाल पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया। बरामद की गई शराब की बोतलों में 1599 बोतल देशी शराब, 170 बोतल कच्ची शराब, 116 बोतल अवैध अग्रेंजी शराब व 32 बोतल अवैध बीयर बरामद की गई। जिसके अपराध में जिला करनाल के अलग-2 थानों में आबकारी अधिनियम के तहत कुल 99 मुकदमें दर्ज कर 104 आरोपियों को गिरफतार किया गया। व उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई गई।

       इसके अलावा जून माह के दौरान ही करनाल पुलिस द्वारा नषीले पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत 02 किलो 100 ग्राम अफीम, 12 ग्राम स्मैक, 279 किलो 900 ग्राम चूरा पोस्त, व 93 ग्राम वजन की नशीली दवाईयों के कैप्सूल व गोलियां बरामद की। जिस संबंध में करनाल के अलग-2 थानों में एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत कुल 07 मुकदमें दर्ज किये गये। और इस संबंध में 07 आरोपियों को गिरफतार किया गया। अवैध नशे के खिलाफ ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। जिला पुलिस करनाल द्वारा करनाल वासियों से अपील करते हुये कहा कि किसी भी प्रकार के अवैध नशा/नशीले पदार्थों के कारोबार बारे करनाल पुलिस को सूचना दें। अवैध नशा/नशीले पदार्थों बारे करनाल वासी नजदीकी पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। और नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। ताकि नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।

अनलॉक 2 में सख्ती बरतनी है तो ज़रूर बरते जिला प्रशासन: मुख्य मंत्री खट्टर

 मनोज त्यागी करनाल 01जुलाई :

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल पहुंचे जहां उन्होंने अनलॉक पार्ट  को लेकर कहा कि कल से शुरू होगा जाएगा अनलॉक पार्ट – 2 । अगर ज़िला प्रशासन को अगर लगता है कहीं अनलॉक में सख्ती बरतनी है तो ज़रूरत ज़रूरत पड़ने पर बरत सकता है। वहीं भीड़ – भाड़ वाली जगहों पर अभी पाबंदी रहेगी। हमें कोरोना से बचना है तो अभी और सावधानी बरतने की जरूरत है हरियाणा बेहतर स्थिति में है और भी कोरोना से बचने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री के संबोधन पर सीएम ने कहा कि पूरे देश में तकरीबन 80 करोड़ गरीबो के लिए 5 किलो चावल और 5 किलो गेहूं दीवाली तक दिया जाएगा , जिससे हरियाणा के तकरीबन 1.75 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं किसानों को भी काफी राहत देने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं चीन के मुद्दे पर सीएम आक्रामक मूड में नजर आए चीन ने अपनी करतूतें रोकी नहीं उसने दुश्मनी पालकर बॉर्डर पर गतिविधियां की है जिससे भारत ने एक अच्छा कदम लेते हुए उसकी 59 ऐप को बैन कर दिया। चीन के साथ हरियाणा में भी 2 कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिए हैं । आम आदमी के मन मे चीन के खिलाफ रोष है , चीन को अपने देश मे आगे बढ़ने नहीं देंगे लेकिन बातचीत के द्वार खुले हैं क्योंकि भारत शांति प्रिय देश है। 

पेट्रोल डीजल पर सीएम ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए पेट्रोल – डीजल के दाम पर कन्ट्रोल नहीं हो रहा है जहां से पैसे मिल सकता है वहां से लिया जा सकता है , जहां से नहीं लिया जा सकता वहां नहीं ले रहे हैं। कांग्रेस को लगता पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं तो पंजाब और राजस्थान में कम करें, वहां तो उनके हाथ में है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर सीएम ने कहा कि अगले सप्ताह तक नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो जाएगा, और जो भी बनेगा उसे शुभकामनाएं देंगे। वहीं टिड्डी दल के आगमन पर सीएम ने कहा कि टिड्डी दल को लेकर सब इंतज़ाम है , दवाई का छिड़काव हो रहा है किसानों से अपील है कि जब टिड्डी दल दिखता है तो वहां शोर मचाएं ताकि वो भाग जाएं । वहीं सोनीपत में पुलिस के जवानों के मर्डर पर दुख जताया है कि और कहा कि  , उन पुलिस के जवानों की वीरता है वो संघर्ष करते हुए लड़े, वीरता पुरस्कार दिया जाएगा और जो मुआवजा बनता है वो भी दिया जाएगा ।

रोडवेज के किराए को लेकर सीएम ने कहा कि 15 जुलाई तक टाल किराए बढ़ाने के फैसले को टाल दिया है रोडवेज घाटे में जा रहा है अगर आगे भी बसें कम चलती हैं और सवारियां आधी रहती हैं तो बढ़ाया जा सकता है।

Police Files, Panchkula

Korel, CHANDIGARH – 01.07.2020

Six persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 58, U/S 188 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh against Naveen Rohilla R/o # 2138/A, Sector-20C, Chandigarh who was arrested while roaming without wearing face mask and disobeying orders of DM, UT, Chandigarh near parking Math Mandir, Sector-20, Chandigarh on 30.06.2020. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 115, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Firoj Khan R/o # 1435/12, Sector-29B, Chandigarh who was arrested while roaming without wearing face mask and disobeying orders of DM, UT, Chandigarh near Govt. School, Sector-29B  Chandigarh on 30.06.2020. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 137, U/S 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Gaurav Sharma R/o # 3263/1, Sec-47D, Chandigarh who was arrested while roaming in curfew hours without permission and disobeying orders of DM, UT, Chandigarh at Park near Ram Mandir, Sector-47D,   Chandigarh on 30.06.2020. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 138, U/S 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Himanshu Upadhyay R/o # 648, Hallo Majra, Chandigarh who was arrested while roaming in curfew hours without permission and disobeying orders of DM, UT, Chandigarh near CITCO turn, Hallo Majra,   Chandigarh on 30.06.2020. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 139, U/S 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Balmik Nishad R/o # 1410, Village Faidan, Chandigarh who was arrested while roaming in curfew hours without permission and disobeying orders of DM, UT, Chandigarh near Laddi Gurudwara, Village Bair Majra Road, Chandigarh on 30.06.2020. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 140, U/S 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Rahul R/o # 271, Hallo Majra, Chandigarh who was arrested while roaming in curfew hours without permission and disobeying orders of DM, UT, Chandigarh near Bus Stand, Ram Darbar, Chandigarh on 30.06.2020. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Manohar Lal R/o # 2238/83, Street No. 8A, Shanti Nagar, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH04-F-2943 parked near his residence on the night intervening 26/27-06-2020. A case FIR No. 96, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

panchang1

पंचांग 01 जुलाई 2020

01 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. आज बुधवार भी है. बुधवार को भगवान वुध और गणेश जी की पूजा की जाती है. विधि विधान के साथ पूजा करने से सारे कष्ट दूर होते हैं और यशगान बढ़ता है. साथ ही सफलता भी मिलती है

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आषाढ़़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी सांय 05.30 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः विशाखा रात्रिः 02.34 तक, 

योगः सिद्धि प्रातः 11.17 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.31, 

सूर्यास्तः 07.19 बजे।

नोटः आज हरिशयनी एकादशी व्रत एवं चातुर्मास्य व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।