लुधियाना में 2 किलो सोना लूटने वाला सरगना पंजाब पुलिस की वर्दी, नकली आईडी, चीनी पिस्तौल समेत काबू

  • खालिस्तानी एजंडे के हिस्सेके तौर पर राज्य में सुनियोजित कत्ल करने के लिए बनाई थी योजना- डी.जी.पी.
  • सह -दोषी के साथ मिलकर सरहद पार से प्राप्त किये थे घातक हथियार

राकेश शाह, चंडीगढ़, 2 जून:

पंजाब पुलिस ने लुधियाना में हाल ही में घटी 2 किलो सोनो की डकैती के दोषी सरगने को गिरफ़्तार किया है जिसने राज्य की शान्ति और सांप्रदायिक सदभावना को भंग करने के लिए खालिस्तान समर्थकी एजंडे के हिस्से के तौर पर सुनियोजित कत्ल को अंजाम देने के लिए फंड एकत्रित करने की योजना तैयार की थी।
संगठित क्राइम कंट्रोल यूनिट (ओ.सी.सी.यू.) की एक विशेष टीम ने एस.ए.एस.नगर से अति वांछित गैंगस्टर -आतंकवादी को गिरफ़्तार किया, जिसकी पहचान तेजिन्दर सिंह उर्फ तेजा उर्फ जुझार सिंह, निवासी महदपुर, थाना बलाचौर (जि़ला एस.बी.एस. नगर) के तौर पर हुई है।

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने खुलासा किया कि दोषी तेजिन्दर के पास से पंजाब पुलिस की वर्दी का एक सैट, सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) जोकि केंद्रीय गृह मंत्रालय का अर्ध सैनिक बल है, का एक आईडी कार्ड बरामद किया गया था, जो जनवरी, 2020 में खरड़ (नज़दीक एस.ए.एस. नगर) से टोयोटा फॉर्चूनर छीनने की एक घटना में मुख्य मुलजिम भी था।

गुप्ता ने कहा कि मुलजिम ने कथित तौर पर आतंकवादी कार्यवाहियों समेत कई तरह के अपराधों के प्रतिबंधित क्षेत्रों तक पहुँच प्राप्त करने के लिए वर्दी और कार्ड आदि का प्रयोग करने की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा कि दोषी से स्पष्ट तौर पर राज्य की उच्च सुरक्षा का खतरा बन गया है।

पुलिस ने तेजिन्दर के कब्ज़े में से एक 30 बोर की चीनी पिस्तौल, 10 कारतूस और एक शैवरलेट आपटरा कार भी बरामद की है। जांच से पता लगा है कि उसने गिरफ़्तारी से बचने के लिए अन्य नकली आईडी कार्ड जैसे कि आधार कार्ड, नोयडा (यूपी) से ड्राइविंग लायसेंस भी तैयार किये थे। डीजीपी ने कहा कि भागते समय वह दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर छिपा रहा।
तेजा पहले भी कत्ल, कत्ल की कोशिश, कार छीनने, डकैती आदि 25 से अधिक अपराधिक मामलों में शामिल होने के कारण गिरफ़्तार किया गया था। उसने और खुलासा किया कि वह कट्टड़पंथी था और कुछ कट्टर आतंकवादियों द्वारा सुनियोजित कत्ल करने के लिए प्रेरित किया गया था और उनके संपर्क में वह अलग-अलग जेलों में बंदी के दौरान आया था।
प्राथमिक पूछताछ के दौरान तेजिन्दर सिंह उर्फ तेजा ने यह भी खुलासा किया कि वह और उसका नज़दीकी साथी रछपाल सिंह उर्फ दोला निवासी गाँव भुच्चर कलां (जि़ला तरन तारन) मोड़ और तलवंडी साबो में एसबीआई की मुख्य शाखाओं से करैंसी लेने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक बैंक कैश वैन लूटने की योजना बना रहे थे। उन्होंने इस संबंधी रास्ता भी चैक कर लिया था और अन्य जांच भी की थी।
दिसंबर, 2019 में जेल से रिहा होने के बाद वह और रछपाल सिंह उर्फ दोला, जो पहले सरहद पार से नशे और हथियारों की तस्करी में शामिल होने के कारण जेल में थे, ने सरहद पार से अत्याधुनिक हथियार प्राप्त किये। यह अब जि़ला तरन तारन में कत्ल के एक ताज़ा मामले में फऱार था। डीजीपी ने कहा कि वह ऑटोमैटिक हथियारों /नशों की नयी खेप की भी उम्मीद कर रहे थे।
तेजिन्दर सिंह उर्फ तेजा और उसके साथियों के खि़लाफ़ स्टेट स्पैशल ऑपरेशन सैल (एसएसओसी) एसएएस नगर में गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून की और सम्बन्धित धाराओं के अंतर्गत अपराधिक केस दर्ज किया गया है। इस संबंधी अगली जांच जारी है।

Adesh Kumar replaces Manoj Tiwari as Delhi BJP President

Ajay Singla, 2nd June:

The Bharatiya Janata Party (BJP) on Tuesday appointed Adesh Kumar Gupta as the president of its Delhi unit replacing actor-politician Manoj Tiwari.

The decision by party president JP Nadda was announced in a statement.

Gupta, whose appointment will take place with immediate effect, is a former mayor of North Delhi Municipal Corporation and replaces Tiwari, a member of Lok Sabha, at the helm in the Delhi BJP.

Tiwari had offered to quit after the BJP lost to the Aam Aadmi Party (AAP) in the Delhi assembly polls and his term was also over.

The BJP also named tribal leader and former Union minister Vishnu Deo Sai as its Chhattisgarh state president. Sai was a Union minister in the first government under Narendra Modi but could not contest the 2019 Lok Sabha polls after the party decided to not repeat any of its sitting MPs in Chhattisgarh after losing to the Congress in the assembly polls.

Sai replaces Vikram Usendi.

In another appointment, the party made S Tikendra Singh its Manipur state president.

These are the first important organisational appointments in the BJP after the coronavirus outbreak curbed political activities and the party primarily focussed on steering relief work for people affected by the lockdown.

The development signals, to some extent, a return of regular political activities as lockdown restrictions across the country are relaxed.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 02.06.2020

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Rakesh R/o # 1060, Teen Colony, Sector-52, Chandigarh and recovered 12 gm heroin from his possession on 01.06.2020. A case FIR No. 118, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 110, U/S 186, 188, 269, 270, 353 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Const. Sachin against Abhilash R/o # 1651/2, Sector-30/B, Chandigarh who disobeyed the lockdown orders issued by district magistrate and also obstructed govt. duty in front of H.No. 1654-1655, Sector-30/B, Chandigarh on 01.06.2020. Investigation of case is in progress.

Theft

A lady resident of Zirakpur, (PB) reported that unknown ladies stole away one gold bangle from complainant’s hand while travelling in shared taxi car near ITBP Complex, Hallo Majra, Chandigarh on 01.06.2020. A case FIR No. 121, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Sunil Kumar R/o # 1816/A Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stole away stepney from his Mahindra Pick-up No. CH01TB8929 while parked at Taxi Stand, Sector-48, Chandigarh between 24.03.2020 to 26.05.2020. A case FIR No. 45, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

02 जून 2020: अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है. वे निवेश-योजनाएं जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें. ऐसे लोगों को संभालने में काफ़ी दिक़्क़त होगी, जो आपको नीचे खींचने की कोशिश करते हैं. आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा. आज का दिन थोड़ी दिक़्क़त ला सकता है; लेकिन आप धीरज और शान्त मन से हर मुश्किल पर जीत हासिल कर सकते हैं. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं. आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा. सप्ताह में छुट्टी वाले दिन स्मार्टफ़ोन स्क्रीन पर बॉस का नाम देखना किसे अच्छा लगता है भला? लेकिन इस बार आपके साथ यही हो सकता है.

Taurus

02 जून 2020: आपका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक नहीं होगा. चिकित्सक की सलाह या दवाई लेने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. पर्याप्त आराम करें. नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा. आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए. अपने प्रिय की ख़ामियों को ढूंढने में समय बर्बाद न करें. आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं. अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएं तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए. आपके और आपके जीवन साथी के बीच विश्वास की कमी रह सकती है. जिससे आज वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है. समय मुफ़्त ज़रूर है पर बेशक़ीमती भी है, इसलिए अपने अधूरे कार्यों को निपटाकर आप आने वाले कल के लिए निश्चिंत हो सकते हैं.

Gemini

02 जून 2020: आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा. आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आपने ज़्यादा खुले दिल से पैसे ख़र्च किए तो आप आर्थिक तौर पर बाद में समस्या का सामना कर सकते हैं. पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को न भूलें. प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं. कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे.

Cancer

02 जून 2020: रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है. साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए. ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा. रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे. कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी. अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है. दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत. आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे. जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है. सकारात्मक सोच ज़िंदगी में ग़ज़ब का जादू कर सकती है – कोई प्रेरणादायी पुस्तक पढ़ना या फ़िल्म देखना आज के दिन बढ़िया रहेगा.

Leo

02 जून 2020: आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा. हर निवेश को सावधानीपूर्वक अंजाम दें और ग़ैर-ज़रूरी नुक़सान से बचने के लिए उचित सलाह लेने में न हिचकिचाएं. अपने परिवार को पर्याप्त समय दें. उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं. उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएं और शिकायत करने का मौक़ा न दें. सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है. काम पर चीज़ें थोड़ी अजीब हो सकती हैं; आपको महसूस होगा कि सब कुछ आपके ख़िलाफ़ जा रहा है. आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे. आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे. किसी ऐसे इंसान के साथ समय बिताना जिसका साथ आपको बहुत पसंद न हो, आपकी खीझ की वजह हो सकता है.

Virgo

02 जून 2020: स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं. ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है. आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएं. पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है. ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है. जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड सकता है. अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है. जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है. अगर बहुत ज़्यादा न हो, तो आज देर रात स्मार्टफ़ोन पर गप्पें मारने में भी कोई बुराई नहीं है. किसी भी चीज़ की अति नुक़सानदेह है.

Libra

02 जून 2020: खाते-पीते वक़्त सावधान रहें. लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है. अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें. अपने क़रीबी लोगों के सामने ऐसी बातें उठाने से बचें, जो उन्हें उदास कर सकती हैं. प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है. दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत. कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है. जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा. आप बहुत कुछ करना चाहते हैं, फिर भी मुमकिन है कि आप आज चीज़ों को बाद के लिए टाल दें. दिन ख़त्म होने से पहले उठें और काम में लग जाएं, नहीं तो आपको महसूस होगा कि पूरा दिन बर्बाद हो गया है.

Scorpio

02 जून 2020: आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. घर और काम पर दबाव आपको ग़ुस्सैल और बेचैन बना सकता है. आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है. आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है. कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है. ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुलझाई जा सकती हैं. आज परिवार के साथ समय व्यतीत होगा. मुमकिन है कि आप झुंझलाहट या ख़ुद को फंसा हुआ महसूस करें.

Sagittarius

02 जून 2020: तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और रोज़ाना कसरत करते रहें. ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें. घरेलू मसले आपके दिमाग़ पर छाए रहेंगे और आपकी ठीक तरह से काम करने की क्षमता को भी ख़राब कर देंगे. आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है. काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएं. अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएं. आपका जीवनसाथी कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है.

Capricorn

02 जून 2020: आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं. ज़िद्दी बर्ताव न करें- इसके चलते दूसरे आहत महसूस कर सकते हैं. मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा. अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुंचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे. आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा. स्वास्थ्य और आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आपके दिन को नकारात्मक तौर पर प्रभावित कर सकते हैं. दिवास्वप्न देखना इतना भी बुरा नहीं है – बशर्ते इसके माध्यम से आप कुछ रचनात्मक विचार हासिल कर सकें तो. ऐसा आज आप कर सकते हैं, क्योंकि आपके पास समय का अभाव नहीं होगा.

Aquarius

02 जून 2020: आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है. आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले. पारिवारिक ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा, जो आपको तनाव दे सकता है. आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे. दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे. सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है. यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा. आपको महसूस हो सकता है कि आप अपना दिन बर्बाद कर रहे हैं. इसलिए अपने दिन की योजना बेहतर तरीक़े से बनाएं.

Pisces

02 जून 2020: बाहरी गतिविधियां आपके लिए फ़ायदेमंद रहेंगी. क़िलेबंदी वाली जीवन-शैली में बंधे रहना और हमेशा अपनी सुरक्षा की चिंता करना आपके शारीरिक और मानसिक विकास को रोक देंगे. यह आदत आपको चिड़चिड़ा और बेचैन इंसान बना सकती है. ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोतरी आपके मन की शांति को भंग करेगी. रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी. आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे. आज ऐसा होना मुमकिन है. आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे. आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है. अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएं. दिवास्वप्न देखना इतना भी बुरा नहीं है – बशर्ते इसके माध्यम से आप कुछ रचनात्मक विचार हासिल कर सकें तो. ऐसा आज आप कर सकते हैं, क्योंकि आपके पास समय का अभाव नहीं होगा.

panchang-2-5

आज का पंचाग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी दोपहर 12.05 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः चित्रा रात्रि 10.55 तक, 

योगः व्यातिपात रात्रि 09.52 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.28, 

सूर्यास्तः 07.10 बजे।

नोटः आज निर्जला एकादशी का व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

88 बोतलें अवैध शराब व बियर बरामद, 6 आरोपी दबोचे

पंचकूला 01 जून :-

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से पूलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे लॉकडाउन के दौरान लगातार पेट्रोलिंग एवं गस्त पेट्रोलिंग कर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री तथा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालो पर लगातार नजर रखी जा रही है । इन्ही दिशा निर्देशो के तहत पुलिस थाना मनसा देवी की टीम गस्त के दौरान सिंह द्वार के नजदीक मौजूद थी। तभी गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि चण्डीगढ़ की तरफ से तीन कारों मे अवैध शराब भरकर लाई जा रही है। इसी दौरान थोड़ी-थोड़ी देर बाद चार कारें चंडीगढ़ की तरफ से आती दिखाई दी। चारों कारों को बारी-बारी से शक के आधार पर रूकवाकर चैक किया गया तो तीन कारों मे से 11/11 बोतलें अवैध शराब व एक कार मे से 8 बोतलें अवैध शराब बरामद की गई।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनिल कुमार पुत्र योगेन्दर सिंह वासी ढकोली जिरकपुर पंजाब, नवीन कुमार पुत्र मदन लाल वासी जी0एच0-29, सैक्टर-20, पंचकूला, बहादुर सिंह पुत्र बसंत सिंह वासी गांव बलोटी पंचकूला, व अमित गम्भीर पुत्र हरबंस लाल गम्भीर वासी सावित्री एन्कलेव जिरकपुर पंजाब के रूप मे हुई । चारों आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ पुलिस थाना मनसा देवी में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।

 वहीं दूसरी ओर सैक्टर 7/8 पंचकूला की डिवाइडिंग पर एक कार मे शराब लेकर आने की सूचना प्राप्त हुई । शक के आधार पर कार को रूकने का ईशारा किया गया । कार को रूकवार जब कार चालक से नाम पता पूछा गया तो आरोपी ने अपना नाम अमित कुमार पुत्र सुधीर कुमार वासी केशव विहार कुरुक्षेत्र बताया । जब आरोपी की कार को चेक किया गया तो उसमें से एक पेटी अवैध शराब तथा दो पेटी अवैध बियर की बरामद हुई । दूसरी ओर सैक्टर 9 पंचकूला में एक कार मे शराब लेकर आने की सूचना प्राप्त हुई । शक के आधार पर कार को रूकने का ईशारा किया गया। कार को रूकवाकर जब कार चालक से नाम पता पूछा गया तो आरोपी ने अपना नाम सिकंदर पुत्र बीर सिंह वासी गांव नंगल कालका पंचकूला बताया। जब उसकी कार को चैक किया गया तो उसमे से 11 बोतल बोतलें अवैध शराब बरामद की गई । दोनो आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर-5, पंचकूला में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।

इसजैक के वर्कर्स वेतन वृद्धि संघर्ष में वर्कर्स को मिली ऐतिहासिक जीत

  सुशील पंडित, हरियाणा – जून 1

इसजैक हेवी इंजीनियरिंग लिमिटेड यमुनानगर व उसके वर्कर्स के मध्य वेतन वृद्धि से संबंधित मांग पत्र पर समझौता हुआ जो कि सितंबर 2018 से लंबित था। जिसमें बहुत से वित्तीय लाभ तथा अन्य सुविधाओं की मांग की गई थी। जिसको लेकर इसजैक के वर्कर लगातार प्रबंधन से मीटिंग कर रहे थे। और इसको लेकर 18 मई को  प्रबंधन व  श्रमिकों के मध्य वेतन वृद्धि का एक आपसी समझौता हुआ। जिसके अंतर्गत श्रमिकों को तकरीबन ₹4000 से लेकर ₹ 5300 तक प्रति माह वेतन वृद्धि हुई।  जिसमें 532 में  से 511 वर्कर्स को फैक्ट्री द्वारा 8 करोड रुपए का लाभ दिया जोकि इनका सितंबर 2018 से लेकर अप्रैल 2020 तक का बनता था।

इसजैक की प्रबंधक कमेटी ने भी लगातार कर्मचारी कल्याण नीति की पालना करते हुए श्रमिकों को काम पर लगा कर उनका मनोबल बनाए रखा। और उन्हें आर्थिक नुकसान ना हो और शांतिपूर्वक कारखाने में भी बिना मनमुटाव के कार्य चलता है इसीलिए प्रबंधन का बार-बार श्रमिक नेताओं के साथ संपर्क रहा और वेतन वृद्धि को समझौता करने का लगातार प्रयास जारी रहा। इसी के दौरान श्रमिकों ने अपने अधिकृत प्रतिनिधि टीम को भी बदल दिए। तथा प्रबंधन के प्रयासों के  चलते यह समझौता हो गया।

कोरोना  महामारी के चलते जहां एक और उद्योग बंद पड़े हैं उसके बावजूद भी जब प्रबंधन कमेटी ने बिना किसी श्रमिक का वेतन काटे उन्हें पूरा वेतन दिया। समझौते में  प्रबंधन की तरफ से रवि जैडका, कर्नल केएस राणा व आरके भारद्वाज और श्रमिकों की तरफ से अधिकृत प्रतिनिधि के रूप में नरेंद्र पाठक, मनप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह, मनोज कुमार,रामपाल, महेंद्र कुमार, गुरमीत सिंह व सुशील कुमार ने हस्ताक्षर किए । समझौते के समय शिवचरण व भरत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समझौते कराने में वासुदेव शर्मा बलदेव सिंह शेर सिंह व शिवचरण ने मुख्य भूमिका निभाई।

दीपक शर्मा, ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर फेडरेशन का निर्विरोध प्रधान चुने गये

चंडीगढ़ – 1 जून

दीपक शर्मा, जनरल  सेक्रेटरी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर एसोसिएशन चंडीगढ़ सर्कल को उनके उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर फेडरेशन का निर्विरोध प्रधान चुना गया।

कोविड 19 के प्रकोप के कारण आल  इंडिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफीसर फेडरेशन ने चुनाव की प्रक्रिया वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई।

 दीपक शर्मा का जन्म  16 नवंबर , 1964 को शिमला में हुआ। बीएससी मेडिकल करने के उपरांत उन्होंने 19  जून 1985  में उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक में ज्वाइन किया। कामरेड दीपक शर्मा प्रखर वक्ता भी हैं। उनकी न्युक्ति से अधिकारी वर्ग में ख़ुशी के लहर आ गई।

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ किये गये 25 मुकदमें दर्ज

मनोज त्यागी, करनाल – 01 जून:

      आप सभी को विदित है कि कोरोना महामारी के कारण विश्व के लगभग सभी देशों में हालात नाजुक बने हुये हैं। जिसके कारण सभी देश दूसरे देशों में फसे अपने नागरिको को निकालने में लगे हुए है। इसी के मध्यनजर भारत सरकार द्वारा 76 ऐेेसे नागरिकों को भारत लाया गया। जिनको एजेंटो के माध्यम से गैर कानूनी तरीके से अमेरिका भेजा गया था। जिनको जिला पंचकुला में क्वारंटाईन सेंटर में रखा गया। जिनमें से 25 नागरिक करनाल के हैं। अवैध तरीके से विदेश भेजने के आरोप लगाते हुये इन्होने करनाल पुलिस को शिकायत दी। जिसके तहत जिला करनाल के अलग-2 थानों में धारा 406,420 भा.द.स. व इमिग्रेषन एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज किये गये। जैसे ही ये मामले पुलिस अधीक्षक करनाल श्री सुरेंद्र सिंह भौरिया के संज्ञान में आये तो उनके द्वारा इन मामलों को ट्रेस करने के लिये एस.आई.टी. की 05 टीमें गठित की गई। एस.आई.टी. की टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये 04 आरोपियों को गिरफतार किया गया। जिनके नाम हैं 1. राजकुमार  ढ़ाण्ड जिला केैथल वर्तमान  कुरूक्षेत्र 2. दीपक नरवाल  थाना मतलौडा पानीपत 3. हरदीप सिंह असंध करनाल व आरोपी 4. रविंद्र थाना सदर करनाल को अलग-2 मुकदमों मे गिरफतार किया गया। आरोपियान को 03 जून तक रिमाण्ड पर लिया गया हेैै। दौराने रिमाण्ड आरोपियान से और गहनता से पूछताछ की जायेगी। व अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफतार किया जायेगा।

       पुलिस अधीक्षक करनाल श्री सुरेंद्र सिंह भौरिया ने करनाल वासीयों से अपील करते हुये कहा कि विदेश जाने के लिये लोग नकली एजेंटों के सम्पर्क में ना आयें। केवल रजिस्टर्ड एजेंटों से ही सम्पर्क करें। और गैर कानूनी तरीके से विदेश जाने के बजाय कानूनी तरीका ही अपनायें। अगर किसी को यह लगे कि कोई एजेंट गैर कानूनी तरीके से विदेश भेजने का काम करता है तो उसके खिलाफ तुरंत पुलिस को सूचना दें। ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत व सख्त कार्यवाही की जा सके।

फेम इंडिया एशिया पोस्ट लोकप्रिय कलेक्टर 2020 सर्वे मे करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव का नाम शामिल

 करनाल की जनता के लिए गौरव की बात 

मनोज त्यागी, करनाल – 1 जून:

       भारतीय समाज में अक्सर कहा जाता है कि देश में पीएम, राज्य में सीएम और जिले में डीएम के पास ही जनता के लिये कुछ भी बेहतर कर पाने की ताकत होती है। यूं तो देश के विकास में सबकी भूमिका होती है, परन्तु देश व राज्य की पूरी मशीनरी विकास संबंधित योजनाओं का जो खाका तैयार करती है, उनका लाभ लोगों तक पहुंचाने की मुख्य जिम्मेदारी जिले के कलेक्टर की ही होती है और तभी बदलाव सही शक्ल भी लेता है। लोकप्रिय और सुघड़ जिलाधिकारी विकास योजनाओं का लाभ जन-जन को मिले यह सुनिश्चित करते हैं। चूंकि वे अपनी तैनाती के दौरान जिले की प्राकृतिक संपदाओं, कृषि , सड़क, बिजली, वित्त और मानव पूंजी से भली भांति परिचित हो चुके होते हैं, इसलिए समस्याओं का निदान और विकास के नए पायदान गढ़ने के सूत्र उनके पास होते हैं। उन्हें पता होता है कि जिला में कितना संसाधन हैं और किस हिस्से की क्या जरूरत है, उसी के अनुरूप ये जिलाधिकारी योजनाएं बनाते हैं। इससे ही विकास को गति मिलती है। 

      किसी भी योजना की सफलता या असफलता इस बात पर निर्भर करती है कि वह आम लोगों से कितनी और किस तरह जुड़ी है तथा उसका लाभ जनता को किस तरह मिलने वाली है। वैसे तो जिलाधिकारी का विकास में सबसे अहम  योगदान है, परन्तु आजकल ये आम धारणा बना दी गयी है कि ये करते ही क्या हैं? अक्सर इसे नकारात्मक रूप में पेश किया जाता है, जबकि वास्तविकता ये है कि  सर्वांगीन विकास से लेकर किसी भी योजना के क्रियान्वयन तक में इनकी भूमिका सबसे अहम होती है। 

      50 लोकप्रिय कलेक्टर के फेम इंडिया के इस अंक में हम जिलाधिकारियों का विकास और प्रगतिशीलता में दिये गये योगदान को सामने लाने का प्रयत्न कर रहे हैं । एक जिम्मेदार व सकारात्मक मीडिया होने के नाते फेम इंडिया ने इस बार देश निर्माण में अपनी बेहतर भूमिका निभा रहे डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेटों को श्रेय देने का निर्णय किया है। वर्तमान में देश भर में 724 जिले हैं। फेम इंडिया मैगजीन ने एशिया पोस्ट सर्वे के साथ मिलकर विभिन्न स्रोतों, प्रबुद्ध लोगों की राय और ग्राउंड एवं मीडिया रिपोर्टों के आधार पर लोकप्रिय कलेक्टरों का चयन किया गया जो अपनी उत्कृष्टता के कारण विशिष्ट स्थान रखते हैं। हमने सभी जिलाधिकारियों को स्टेकहोल्ड सर्वे के आधार पर 50 कैटेगरियों में बांटा और हर कैटगरी के प्रमुख लोकप्रिय कलेक्टर को फेम इंडिया के अंक में प्रकाशित किया जा रहा हैं।

      फेम इंडिया और एशिया पोस्ट का यह सर्वे जिलाधिकारियों के शानदार गवर्नेंस, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, गंभीरता, छवि और व्यवहार कुशलता आदि दस मानदंडों पर किया गया ।