विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ किये गये 25 मुकदमें दर्ज

मनोज त्यागी, करनाल – 01 जून:

      आप सभी को विदित है कि कोरोना महामारी के कारण विश्व के लगभग सभी देशों में हालात नाजुक बने हुये हैं। जिसके कारण सभी देश दूसरे देशों में फसे अपने नागरिको को निकालने में लगे हुए है। इसी के मध्यनजर भारत सरकार द्वारा 76 ऐेेसे नागरिकों को भारत लाया गया। जिनको एजेंटो के माध्यम से गैर कानूनी तरीके से अमेरिका भेजा गया था। जिनको जिला पंचकुला में क्वारंटाईन सेंटर में रखा गया। जिनमें से 25 नागरिक करनाल के हैं। अवैध तरीके से विदेश भेजने के आरोप लगाते हुये इन्होने करनाल पुलिस को शिकायत दी। जिसके तहत जिला करनाल के अलग-2 थानों में धारा 406,420 भा.द.स. व इमिग्रेषन एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज किये गये। जैसे ही ये मामले पुलिस अधीक्षक करनाल श्री सुरेंद्र सिंह भौरिया के संज्ञान में आये तो उनके द्वारा इन मामलों को ट्रेस करने के लिये एस.आई.टी. की 05 टीमें गठित की गई। एस.आई.टी. की टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये 04 आरोपियों को गिरफतार किया गया। जिनके नाम हैं 1. राजकुमार  ढ़ाण्ड जिला केैथल वर्तमान  कुरूक्षेत्र 2. दीपक नरवाल  थाना मतलौडा पानीपत 3. हरदीप सिंह असंध करनाल व आरोपी 4. रविंद्र थाना सदर करनाल को अलग-2 मुकदमों मे गिरफतार किया गया। आरोपियान को 03 जून तक रिमाण्ड पर लिया गया हेैै। दौराने रिमाण्ड आरोपियान से और गहनता से पूछताछ की जायेगी। व अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफतार किया जायेगा।

       पुलिस अधीक्षक करनाल श्री सुरेंद्र सिंह भौरिया ने करनाल वासीयों से अपील करते हुये कहा कि विदेश जाने के लिये लोग नकली एजेंटों के सम्पर्क में ना आयें। केवल रजिस्टर्ड एजेंटों से ही सम्पर्क करें। और गैर कानूनी तरीके से विदेश जाने के बजाय कानूनी तरीका ही अपनायें। अगर किसी को यह लगे कि कोई एजेंट गैर कानूनी तरीके से विदेश भेजने का काम करता है तो उसके खिलाफ तुरंत पुलिस को सूचना दें। ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत व सख्त कार्यवाही की जा सके।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply