मुख्यमंत्री द्वारा सामूहिक फैलाव के डर से सप्ताह के अंतिम दिनों और छुट्टी वाले दिन आने-जाने पर रोक

  • सख्त बन्दिशें वायरस के चरम को टालने में सहायक सिद्ध होंगी जोकि माहिरों द्वारा अगस्त बताया गया
  • दिल्ली की चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर माहिरों को राष्ट्रीय राजधानी से आने वालों पर सख्ती के साथ रोक लगाने के लिए कहा

राकेश शाह, चंडीगढ़ – 11 जूनः

कोविड के सामूहिक फैलाव के खतरे के डर से और माहिरों द्वारा इस महामारी का चरम अभी दो महीने बाद आने के संकेतों की आशंकाओं के चलते पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने गुरूवार को सप्ताह के आखिरी दिनों और सार्वजनिक छुट्टी वाले दिनों में सख्ती के हुक्म देते हुए सिर्फ ई-पास धारकों को ही आने-जाने की आज्ञा देने का फैसला किया है।

कोविड की स्थिति का जायजा लेने और इसके आगे फैलाव को रोकने के लिए राज्य की तैयारियों संबंधी बुलाई गई वीडियो काॅन्फ्रेंस मीटिंग में मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि मैडीकल स्टाफ और जरूरी सेवाएं मुहैया करवाने वालों को छोड़कर बाकी सभी नागरिकों को सप्ताह के आखिरी दिनों और छुट्टी वाले दिन आने-जाने के लिए ‘कौवा’ ऐप से ई-पास डाउनलोड करना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों को सभी दिनों में सामान्य रूप से काम करने की इजाजत होगी। इसके साथ ही उन्होंने डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता को इन निर्देशों का सख्ती के साथ पालन यकीनी बनाने के हुक्म देते हुए कहा कि बड़े जलसे होने से रोका जाये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे सख्त कदम विश्वभर में कोविड मामलों की भारी वृद्धि के चलते उठाए जाने अति आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि सख्त बन्दिशें ही महामारी के चरम को जितना संभव हो, उतना टाल सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस वायरस को रोकने हेतु जल्द कोई दवा या इलाज न होने की संभावना को देखते हुए सिर्फ सख्त प्रोटोकाॅल ही महामारी के खिलाफ लड़ाई का एकमात्र रास्ता है।

यह चेतावनी देते हुए कि महामारी आने वाले दिनों और हफ्तों में खतरनाक रूप धारन सकती है, मुख्यमंत्री ने मैडीकल और स्वास्थ्य माहिरों को कहा कि सख्त शर्तें लागू करें और दिल्ली से आने वालों के लिए लाजिमी टैस्ट सर्टिफिकेट को अमल में लाया जाये जहाँ कि बहुत चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। डी.जी.पी. ने मीटिंग में बताया कि राष्ट्रीय राजधानी से पंजाब में रोजाना औसतन 500 से 800 वाहन आते हैं।

मीटिंग के उपरांत सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि माहिरों द्वारा समीक्षा करने के बाद दिल्ली से आने वालों पर कड़ी रोक लगाने का फैसला किया गया।

यह पक्ष सामने लाते हुए कि राज्य में बाहर से पहुँचे ज्यादातर व्यक्तियों द्वारा गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार किया गया और स्वास्थ्य अधिकारियों के पास रिपोर्ट नहीं की गई, मुख्यमंत्री ने कहा कि जहाँ जरूरत है, वहां सख्त फैसले लेने पड़ेंगे क्योंकि मामलों में वृद्धि अभी भी जारी है और आने वाले दिनों में और वृद्धि होने की संभावनाएं है।

मुख्यमंत्री द्वारा सुझाया गया कि जब वायरस के लक्षण सामने आने को 3-4 दिन लगते हैं, इसलिए राज्य के बाहर के क्षेत्रों से आने वालों का सप्ताह के बाद टैस्ट किया जाये और इसी दौरान उनको सख्ती से अपने घरों में एकांतवास में रहने के लिए कहा जाये। उन्होंने घरों में एकांतवास को सख्ती से लागू करवाने को यकीनी बनाने के लिए पंजाब पुलिस के प्रमुख को निर्देश भी दिए। पंजाब पुलिस प्रमुख द्वारा बताया गया कि इसे लागू करवाने के लिए 550 पुलिस दस्ते काम कर रहे हैं।

निजी अस्पतालों द्वारा कोविड मरीजों के इलाज और हस्पताल दाखिले की ज्यादा फीस लिए जाने संबंधी सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के द्वारा मिली शिकायतों संबंधी मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सी.जी.एच.एस रेट सख्ती के साथ लागू करवाने के लिए निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बिस्तरों की उपलब्धता और अन्य आंकड़ों की जानकारी लोगों को दी जाये।

मुख्यमंत्री द्वारा यह निर्देश मामलों के दुगने होने के समय में आई कमी को देखते हुए दिए गए हैं जो 31 मई को 22 दिन और 10 जून को 15 दिन हैं, जोकि दिन प्रतिदिन इस दर के नीचे जाने को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि यह दर राष्ट्रीय दर की अपेक्षा लम्बी अवधी की है, परन्तु दुगने होने के समय में गिरावट परेशानी पैदा करने वाला मसला है।

पंजाब में राज्य के बाहर से बड़ी संख्या में लोगों के आने, हालांकि इनमें से पाॅजिटिव केस ज्यादा सामने नहीं आए, संबंधी अपनी चिंताएं प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के खिलाफ राज्य की लड़ाई के प्रति कोई ढील नहीं बरती जायेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पेश किये गए अनुमानों के अनुसार राज्य में इस महामारी का चरम अभी बाकी है और यदि मामलों के दुगने होने का समय घटने का यह रुझान रहा तो यह अगस्त के अंत में घटित होगा, को खासकर ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के यत्न और बड़े पैमाने पर बढ़ाने की जरूरत है। मिशन फ़तह के अंतर्गत टेस्टिंग बढ़ाने और जल्द से जल्द मरीजों की पहचान करना इस संकट से निपटने की कुंजी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा मीटिंग के दौरान बताया गया कि अगले एक महीने के दौरान टेस्टिंग दोगुनी करें और घनी जनसंख्या वाले क्षेत्रों पर गहरी निगरानी रखंे। मुख्यमंत्री को यह सब जानकारी देते हुए बताया गया कि चार और टेस्टिंग लैब जल्द चालू हो जाएंगी।

दबंगो ने किया युवक पर चाकू से वार कर जानलेवा हमला

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर – 10 जून:

सहारनपुर देवबंद थाना क्षेत्र के गांव भायला खुर्द का जहाँ 3 दबंगो द्वारा भायला खुर्द गांव के युवक पर चाकू से वार कर जान लेवा हमला किया गया व हमला कर दबंग मौके से फरार हो गए।

आपको बतादे पूरा मामला सहारनपुर देवबंद थाना क्षेत्र के गांव भायला खुर्द का जहा 5 जून 2020 को गौतम उर्फ पिंटू अपने खेत से घर आकर बैठा ही था कि गांव के ही रहने वाले तरसैन पुत्र महेंद्र ने गौतम को फोन करके घर बुलाया जहा उन्होंने गौतम पर चाकू से हमला कर लहूलुहान किया गौतम का आरोप है कि तरसैन दबंग किस्म के लोग है जो शराब पीकर मेरे घर के पास गंद मचाते है जिसके लिए जब हमने उनको इस गलत काम के लिए रोकना चाहा तो उन्होंने मेरे साथ मार पीट कर मुझपर चाकू से वार कर जानलेवा हमला किया और साथ ही कहा अगर हमारी कही शिकायत की तो तुझे जान से मार देंगे। अपने साथ हुई घटना के लिए गौतम ने थाने में तहरीर दी किंतु पुलिस ने सिर्फ खाना पूर्ति करते हुए एक आरोपी को ही गिरफ्तार किया बाकी सब आजादी से घूम रहे है और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे है आज 11 जून को जब देवबंद थाना क्षेत्र से पीड़ित को इंसाफ नही मिला तो पीड़ित एस पी देहात के पास पहोचा जहाँ एस पी देहात विद्या सागर मिश्र ने उनको उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया जिससे गौतम को इंसाफ की उम्मीद जगी है।

एस एस पी ने किया वाहन चोर गिरोह का खुलासा

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर – जून 11:

सहारनपुर एस एस पी दिनेश कुमार पी ने प्रेसवार्ता कर वाहर चोर का खुलासा करते हुए बताया कि जनपद में चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत थाना गागलहेडी पुलिस द्वारा आज एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए,इस गिरोह के पांच शातिरो को गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता प्राप्त की है इन शातिर चोरो की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न प्रदेशों से चुराई गयी 11 बाईके भी बरामद कर ली।यही नही इनकी तलाशी लेने पर दो देशी तमन्चे, कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया।

आपको बता दें कि थाना गागलहेडी प्रभारी भानू प्रताप सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ यहां जैन बाग के पास तिवाया रोड पर वाहन चैकिंग कर रहे थे,कि अचानक कुछ युवक पुलिस को देखते ही अपनी-अपनी बाईको से भागने लगे,गागलहेडी पुलिस ने भी अपने साहस का परिचय देते हुए कुछ ही दूरी पर इन सभी को चोरी की बाईको सहित पकड़ लिया। पकड़े गये बदमाश राहुल पुञ नरेश, तालिब उर्फ शालू पुञ तथ्य, आरिफ पुञ नोशाद, सालिम पुञ सलीम, तथा समीर पुञ अल्ताफ ये सभी निवासी ग्राम धडकोली थाना गागलहेडी के रहने वाले है पुलिस ने इनकी निशानदेही पर विभिन्न प्रदेशों से चुराई गयी 11 मोटर साइकिल बरामद की साथ ही इनकी तलाशी लेने पर दो देशी तमन्चे, जिंदा कारतूस तथा एक अदद चाकू भी बरामद किया। पुलिस ने इन सभी का चालान कर जेल भेज दिया है।पुलिस का कहना हे कि इस शातिर चोर गैंग की पुलिस को काफी समय से तलाश थी,जिन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया।एस,एस,पी,दिनेश कुमार पी द्वारा भी इस गैंग के बारे में कुछ अहम जानकारी दी गयी।

बच्चे देश की अमूल्य धरोहर, देश का उज्जवल भविष्य हैं: उपायुक्त निशांत कुमार

 जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बच्चों की पेंटिंग व बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट मैटीरियल की प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ  रहे 36 प्रतिभावान बच्चों को उपायुक्त की ओर से वितरित किए गए कैश प्राईस व प्रमाण पत्र, विशेष बच्चों को भी किया गया सम्मानित।

मनोज त्यागी, करनाल10 जून:

  वैश्विक महामारी कोरोना के चलते स्कूली बच्चे रचनात्मक गतिविधियों से जुड़े रहें, इसी सोच के दृष्टिïगत उपायुक्त निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से स्कूली बच्चों की जिला स्तरीय पेंटिंग और वेस्ट यानि बेकार वस्तु से अच्छे से अच्छा बनाना, जैसी जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित कर श्रेष्ठï स्थान पर रहने वाले मेधावी बच्चों को बुधवार के दिन स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस खुशग्वार कार्यक्रम में उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के प्रेज़ीडेंट निशांत कुमार यादव ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कारों के लिए चयनित 36 बच्चों को 58 हजार 500 रूपये की पुरस्कार राशि व प्रमाण पत्र वितरित किए। जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से प्रथम स्थान पर रहने वाले बच्चे को 3 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार में 2 हजार, तृतीय पुरस्कार के लिए 1 हजार और सांत्वना पुरस्कार 500 रूपये का रखा गया था। खास बात यह रही कि इसी कार्यक्रम में शहर की विशेष जरूरत वाले बच्चों की शिक्षण संस्था माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी केन्द्र व करनाल की अन्य शिक्षण संस्थाओं से प्रतिभागी रहे करीब दो दर्जन बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। कैम्लिन नाम से जानी-मानी स्टेशनरी निर्माण कम्पनी तथा आकाशदीप ललित कला संगम सामाजिक संस्था की ओर से ऐसे बच्चों के लिए कलर पेंसिल, बाल पैन किट और पेपर शीट के पुरस्कारों की व्यवस्था की गई थी। पुरस्कारों का चयन करने वाले निर्णायकों को भी उपायुक्त ने सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए। बता दें कि पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उपस्थित चयनित बच्चे, अभिभावक सोशल डिस्टैंसिंग मेन्टेन कर बैठे रहे। भव्या नाम की पुरस्कार प्राप्त कर्ता एक प्रतिभागी स्वयं द्वारा तैयार ड्रैस पहनकर पुरस्कार लेने आई। उपायुक्त के अवलोकन के लिए पंचायत भवन के प्रवेश, रिसैप्शन स्थल पर भी प्रतिभागी बच्चों द्वारा पेंटिंग को डिस्प्ले किया गया था व आकर्षक रंगोली भी बनाई गई थी।    

बता दें कि बीती 27 से 31 मई के बीच आयोजित इन प्रतियोगिताओं के लिए उपायुक्त के मार्गदर्शन पर एन.आई.सी. की टीम ने बहुत ही कम समय में ऑनलाईन बाल संगम पोर्टल तैयार किया, जिस पर करीब 7500 बच्चों ने अपन एंट्रियां अपलोड की। प्रतियोगिता के लिए पेंटिंग बेस्ट ऑफ वेस्ट मैटीरियल व रंगोली के अतिरिक्त पेंटिंग व फेस मास्क का डिजाईन, कोविड-19, हाईजिन व सैनीटेशन प्रैक्टिसिस, कोविड-19 से वैश्विक प्रभाव तथा पुलिस, डॉक्टर व अन्य की पॉजीटिव ईमेज जैसे टॉपिक बच्चों को दिए गए थे। सभी केटेगरी के लिए 5 से 9 साल, 10 से 14 साल, 15 से 18 साल आयु वर्ग के साथ-साथ विशेष बच्चों के लिए उक्त सभी आयु वर्ग में स्पेशल ग्रुप बनाए गए थे। कम्पीटिशन के नियम व शर्तों में बच्चों ने पोर्टल पर अपना नाम, प्रतियोगिता व ग्रुप का नाम देने के साथ-साथ जन्म तिथि, प्रतिभागी का नाम, पिता व माता का नाम, घर का पता तथा शिक्षण संस्था के नाम को अपलोड किया था। शहर के पेशेवर निर्णायकों द्वारा ऑनलाईन ही सभी एंट्री का अवलोकन करके उनका चयन किया, जो पूरी निष्पक्षता के साथ हुआ।

पुरस्कार वितरण के बाद 

 उन्होंने प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागी बच्चों व उनके अभिभावकों को मुबारकबाद दी और उन्हें कहा कि पुरस्कारों के लिए जिन बच्चों का चयन नहीं हो सका, वे निराश न हों, बल्के भविष्य में ओर अच्छा करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि बच्चों ने मौजूदा परिप्रेक्ष्य के चलते जिस तरह की पेंटिंग बनाई, वे देखते ही बनती हैं। इनमें से आकर्षक पेंटिंग को फ्रेम करवाकर लघु सचिवालय के कॉरीडोर में सजवाया जाएगा। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक, एनआईसी के एडीआईओ परविन्द्र सिंह, सीएमजीजीए अपूर्वा शेल्के तथा निर्णायक मण्डल के जजों का भी प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।

 जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बुधवार को पंचायत भवन में आयोजित बच्चों की प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह में निम्रलिखित मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सभी बच्चों को उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कैश प्राईज़ बांट कर उनका उत्साह बढ़ाया।

बाल संगम पेंटिंग प्रतियोगिता के अलग-अलग आयु वर्ग में श्रेष्ठ रहे बच्चे, एकम चौधरी, समीक्षा चौधरी, आर्य सोहम चंद्र, जाहण्वी, प्रभूप्रीत कौर, कामना, साक्षी, ईशवीन कौर, रिद्घम बिंदल, आशु, अंजू खातून तथा सिमरप्रीत सिंह को पुरस्कृत किया गया।

इसी प्रकार बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्ग में श्रेष्ठ रहे प्रतिभागी, हरगुण कौर, प्रणय मल्होत्रा, आदित्य गर्ग, भव्या, आरव, प्रियांशु शर्मा, सानवी, स्नेहा वर्मा, युवराज, केशव, रूपल जैन तथा कीर्ती शर्मा को पुरस्कार वितरित किए गए।

रंगोली प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्ग में श्रेष्ठ रहे प्रतिभागियों में आरवी कादियान, मिष्ठïी राहुल मोदियानी, रिया, सानवी वधावन, कृपा, एंजल, भूमिका, आरोही, अंश सचदेवा, महक भटनागर, विशाका तथा नंदानी को इस अवसर पर एसीयूटी नीरज कादियान, जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र चौधरी के अतिरिक्त कैमलिन की ओर से सेट एग्जीक्यूटिव प्रशांत सोबती, स्टेट प्रोग्राम कॉर्डिनेटर दिव्या छाबड़ा, निर्णायक राजीव ओहरी, अनुराग, संतोष बक्शी, ज्योति, इंदु अरोड़ा, नवीन, कुमारी लखविन्द्र तथा उर्वशी विज उपस्थित रहे।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 11.06.2020

One arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 141, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Karam Chand R/o # 2238, NIC, Mani Majra, Chandigarh who was arrested while roaming without wearing mask and disobeying the lockdown orders issued by district magistrate near School, NIC, Manimajra, Chandigarh on 10.06.2020. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Shiva R/o # 484, Village Kajehri, Chandigarh reported that unknown person who stole away complainant’s motorcycle No.CH01AX-7648 from infront of his residence. A case FIR No. 122, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Manitosh Insan resident of Distt. Sangrur, PB, reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. PB11CC-9284 from infront of H. No. 183, Sector-38 A, Chandigarh on 08.06.2020. A case FIR No. 194, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

rashifal-4

आज का राशिफल

Aries

11 जून 2020:आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे. किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा. साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें. मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें. कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी. प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा. रचनात्मक कामों से जुड़े लोगों के लिए बेहतरीन दिन है, क्योंकि उन्हें वह शोहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें लम्बे समय से तलाश थी. तनाव का शिकार हो सकते हैं. वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है. आज का दिन घर पर पूजा-पाठ के लिए समर्पित करना अपनी मानसिक शांति बनाए रखने का सर्वश्रेष्ठ साधन हो सकता है.

Taurus

11 जून 2020: आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे लेकिन काम का बोझ आप में खीज पैदा करेगा. निवेश करने और अनुमान के आधार पर पैसे लगाने के लिहाज़ से अच्छा दिन नहीं है. आप अपने बच्चों से कुछ सबक़ सीखने वाले हैं. उनकी मासूमियत उनके आसपास के लोगों में स्नेह व उत्साह के बल पर औरों में बदलाव ला सकती है. ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें. आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी. आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे. साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है. आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपका वैवाहिक संबंध कच्चा है. आप बहुत कुछ करना चाहते हैं, फिर भी मुमकिन है कि आप आज चीज़ों को बाद के लिए टाल दें. दिन ख़त्म होने से पहले उठें और काम में लग जाएं नहीं तो आपको महसूस होगा कि पूरा दिन बर्बाद हो गया है.

Gemini

11 जून 2020: आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है. अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें. सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएं और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें. वैवाहिक जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको अब कुछ राहत का एहसास होगा.

Cancer

11 जून 2020: अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है. मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सबकुछ इसी के माध्यम से आता है. यही ज़िंदगी की समस्याएं दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें, ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त. आपके प्रियजन ख़ुश हैं. आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे. अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे. आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे, साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है. अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है. इस सप्ताहांत में आप काफ़ी-कुछ करना चाहते हैं, लेकिन अगर आप काम टालते रहेंगे तो ख़ुद पर ही खीझ पैदा होने लगेगी

Leo

11 जून 2020: माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को ख़त्म कर सकता है. अच्छा समय बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं रहता है. इंसान के कर्म ध्वनि की तरंगों की तरह हैं. साथ मिलकर ये संगीत बनाते हैं और आपस में टकराकर खड़खड़ाहट. हम जो बोते हैं, वही पाते हैं. बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है. क़रीबी दोस्त और साझीदार नाराज़ होकर आपकी ज़िंदगी मुश्किल बना सकते हैं. आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा. सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं. शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी, परिवार जीवन का अभिन्न अंग होता है. आज अपने परिवार के साथ खाना खाने का आनंद ले सकते हैं.

Virgo

11 जून 2020: नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है. सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएं. आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएं, उन पर विचार करें लेकिन धन तभी लगाएं जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें. घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है. अस्थिर स्वभाव के चलते अपने प्रिय के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं. जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आंखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे. अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं. आज का दिन कुछ यूं थका-थका सा है जब ऊब का एहसास आपको घेर सकता है. समय बर्बाद करने से बचें और कोई बढ़िया काम करें.

Libra

11 जून 2020: भविष्य को लेकर बेकार में चिंता करते रहना आपको बेचैन कर सकता है. आपको समझना चाहिए कि असली ख़ुशी वर्तमान का पूरा मज़ा लेने से आती है, न कि भविष्य पर निर्भर रहने से. हर चीज़ का अपना अलग आनंद है, यहां तक कि अंधकार और सन्नाटे का भी. बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है. आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी. बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा. आपके जीवनसाथी की ओर से मिला कोई ख़ास तोहफ़ा आपके खिन्न मन को ख़ुश करने में काफ़ी मददगार साबित होगा. अपने जीवनसाथी के साथ घर पर एक कैंडल लाइट डिनर सम्भवतः आपकी हफ़्ते भर की थकान को दूर कर सकता है.

Scorpio

11 जून 2020: असुविधा आपकी मानसिक शान्ति को ख़राब कर सकती है. आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके. आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियां खड़ी कर सकते हैं. विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है. कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएं लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है. किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है. काम टालने से कभी किसी का भला नहीं होता. पूरे हफ़्ते बहुत-सा काम इकट्ठा हो गया है, इसलिए अब बिना देरी शुरू हो जाएं.

Sagittarius

11 जून 2020: मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है. आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा. जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है. एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती. इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं. किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा.

Capricorn

11 जून 2020: शाम सुखद रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें. आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है. दफ़्तर के तनाव को घर में न लाएं. इससे आपके परिवार की ख़ुशी ख़त्म हो सकती है. अच्छा यही है कि परेशानियों का सामना दफ़्तर में ही करें और घर पर पारिवारिक जीवन का आनंद लें. प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे. दोस्त ज़रूरी होते हैं लेकिन आज अपना स्टेटस “व्यस्त” लिख दें, क्योंकि आज बहुत-सा काम आपकी बाट जोह रहा है. आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा. आपको महसूस हो सकता है कि आप अपना दिन बर्बाद कर रहे हैं. इसलिए अपने दिन की योजना बेहतर तरीक़े से बनाएं.

Aquarius

11 जून 2020: जल्दबाज़ी में लिया फ़ैसला परेशानी में डाल सकता है. कोई भी निर्णय लेने से पहले ठंडे दिमाग़ से सोचें. निवेश से जुड़े अहम फ़ैसले किसी और दिन के लिए छोड़ देने चाहिए. बच्चों के साथ बातचीत और कामकाज में आप कुछ परेशानियां महसूस करेंगे. जो अपने काम पर एकाग्र रहेंगे, उन्हें पुरस्कार और फ़ायदा दोनों ही मिलेंगे. आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे. आपके वैवाहिक जीवन के लिए यह कठिन समय है. काम टालने से कभी किसी का भला नहीं होता. पूरे हफ़्ते बहुत-सा काम इकट्ठा हो गया है, इसलिए अब बिना देरी शुरू हो जाएं.

Pisces

11 जून 2020: धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें. मुमकिन है कि आज आपकी आंखें किसी से चार हो जाएं अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो. साझीदारी की परियोजनाएं सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियां देंगी. कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं. टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है. आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे. संभव है कि आज आपकी जीभ को भरपूर मज़ा मिले. आज लज़ीज़ खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

panchang-2-5

आज का पंचांग

आज 11 जून को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज गुरुवार है. गुरुवार के दिन विष्णु भगवान की पूजा अर्चना की जाती है. गुरुवार का दिन देवताओं के गुरु ब्रहस्पति को भी समर्पित माना जाता है. गुरुवार के दिन विष्णु भगवान की पूजा करने से जीवन में सुख, संपदा बनी रहती हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आषाढ़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी रात्रि 09.12 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः धनिष्ठा सांय 04.35 तक, 

योगः वैधृति प्रातः 10.16 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.27, 

सूर्यास्तः 07.14 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।