उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लाॅकडाउन के दौरान मजदूरी के कार्य में लगे हुए व्यक्तियों व एक राज्य से दूसरे राज्य में आ जा रहे लोगों के लिये पंचकूला में 12 अस्थाई आश्रय स्थल बनाये गये है।
उपायुक्त ने बताया कि इन आश्रय स्थलों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर उन्हें आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि हिमाचल, चंडीगढ़ व पंजब से लगती जिला की सीमाओं को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है। इस दौरान सीमा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति घूमते हुए पाया जाता है तो उसे लाॅकडाउन तक सकेतड़ी, रामगढ़, कालका, मंढावाला, रायपुररानी व बरवाला के राजकीय वरिष्ठ उच्च विद्यालयों में स्थापित आश्रय स्थलों में रखा जायेगा।
उपायुक्त ने बताया कि इन आश्रय स्थलों में 998 व्यक्तियों केरहने का प्रबंध किया गया है और वर्तमान में 225 व्यक्तियों को रखा कर उन्हें आवश्यक सुविधायें मुहैया करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि इन छह अस्थाई आश्रय स्थलों के लिये श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी एम एस यादव (9855775666) तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी विकास कुमार (9817342017) को नोडल अधिकारी लगाया गया है। माता मनसा देवी बोर्ड में लंगर से खाने पीने तथा रहने का प्रबंध किया गया है। इसी प्रकार काली माता मंदिर कालका में भी सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए लंगर एवं रहने का प्रबंध किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया को लाॅकडाउन के दौरान सूखा राशन वितरण करने एवं एकत्रित करने के लिये जिला स्तर पर नोडल अधिकारी बनाया गया है। कोई भी नागरिक सूखा राशन, फूड पैकेट व अन्य खादय सामग्री जिला प्रशासन को देना चाहता है तो उनसे संपर्क स्थापित कर सकते है।
इसके अलावा उन्हें अस्थाई आश्रय स्थल एवं राहत शिविरों में भी भोजन आदि खादय सामग्री मुहैया करवाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि वे प्रतिदिन दोपहर व सायं के समय इसकी विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/03/BB11QGLh.jpg6301200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-30 15:29:322020-03-30 15:30:09मजदूरी के कार्य में लगे हुए व्यक्तियों के लिये पंचकूला में 12 अस्थाई आश्रय स्थल बनाये गये है
Keeping in mind the situation developed as a result of COVID-19, Dr Tejinder Pal Singh, Associate Professor,University Busines School, Panjab University Chandigarh has scheduled PhD-2(Econometric Methods-PhD 9204) classes online .
Similarly, Dr Neha Gulati , Assistant Professor is also ensuring that students are engaged academically during the lock down period.
She is conducting online classes, Quiz Test , Descriptive Test through following options:
1. Google Classroom : It has been used to send study material including pdf, ppt, web resources, to answer student queries, to conduct online synchronous test both Quiz and Descriptive. Till date 2 Quiz and 1 Descriptive test has been conducted with 100% student participation.
Test 1 conducted on 17 March,2020 Test 2 conducted on 24 March,2020 Test 3 scheduled on 31 March, 2020
2. Online videos and Study Material: Study material has been also been shared amongst students through personal online videos created using OBS TOOL.
3. Assignments submitted Online : Students have submitted assignments online and these have been evaluated online using Rubrics in Google Classroom.
4. Students have been encouraged to create their own videos for topics assigned so that it becomes easy for others to understand the concept. These are regularly being shared amongst the class.
5. Open Book Test are being conducted to keep them connected academically.
It is ensured that in this period of hardship, UBS students would make all proud by their achievements.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/03/19071_UBSC.jpg7661022Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-30 15:21:192020-03-30 15:21:22UBS Conducting Online Teaching
Chandigarh Police arrested Pankaj Kumar R/o # 1094, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh on the secret information and recovered 42 quarters of whiskey marka kings gold from his possession at tin shed, Power House, Kabari Market, Hallo Majra, Chandigarh on 29.03.2020. A case FIR No. 54, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.
Chandigarh Police arrested Ashish Kumar @ Kaku R/o # 320, Village-Kajheri, Chandigarh on secret information and recovered 28 bottles & 117 halves of different brands of whiskey from his possession at room at Prema Complex, Village-Kajheri, Chandigarh on 29.03.2020. A case FIR No. 70, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.
Chandigarh Police arrested Vinay R/o # 2885, DMC, UT, Chandigarh age 23 years and recovered 3 boxes of Royal Stag Whiskey from him near H.No. 2900, DMC, Chandigarh on 29.03.2020. He was also disobeying the curfew orders issued by DM, UT, Chandigarh. A case FIR No. 48, U/S 61-1-14 Excise Act & 188 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-30 15:14:232020-03-30 15:14:26Police Files, Chandigarh
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बेबुनियाद आरोप लगाने के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. ये एफआईआर एक अधिवक्ता ने दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-20 कोतवाली में बीती देर रात (शनिवार-रविवार) को दर्ज कराई.
एफआईआर दर्ज कराए जाने की पुष्टि रविवार सुबह खुद शिकायतकर्ता सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत उमराव ने की. प्रशांत उमराव मूलत: उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और फिलहाल पूर्वी दिल्ली जिले के कड़कड़ूमा इलाके में रहते हैं. उन्होंने अलग-अलग धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कराई है.
तड़के करीब ढ़ाई बजे नोएडा कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाने वाले शिकायतकर्ता वकील प्रशांत उमराव के मुताबिक, धारा 505 (2) गैर-जमानती है. इसमें 3 साल तक की सजा का प्रावधान है. जबकि धारा 500 मानहानि की है. यह जमानती तो है, मगर अगर अपराध सिद्ध हो गया तो इसमें भी दो साल की कैद का प्रावधान है, जबकि आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत तीन साल की सजा हो सकती है.
शिकायतकर्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राजेंद्र नगर (दिल्ली) विधानसभा सीट से हाल ही में विधायक निर्वाचित हुए राघव चड्ढा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं. राघव ने रविवार को रात के वक्त अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने सीधे-सीधे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर उनकी मानहानि की कोशिश की थी.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के विधायक ने अपने ट्विटर हैंडल पर आरोप लगाया था कि, योगी दिल्ली से वापस लौट रहे लोगों से कह रहे हैं कि वे दिल्ली गए ही क्यों थे? योगी दिल्ली से वापस हो रहे लोगों को दौड़ा दौड़ाकर पिटवा रहे हैं. शिकायतकर्ता ने राघव चड्ढा की इस भड़काऊ और यूपी सीएम की छवि खराब करने वाली पोस्ट का स्क्रीनशॉट ले लिया और इसी के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई है.
वहीं राघव चड्ढा ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया है. शिकायतकर्ता प्रशांत उमराव ने कहा कि एफआईआर दर्ज कराने से पहले मैंने अपनी शिकायत उत्तर प्रदेश पुलिस और राज्य पुलिस महानिदेशक को भी ट्विटर के जरिये भेजी थी. साथ ही शनिवार-रविवार देर रात अपनी शिकायत गौतमबुद्ध नगर जिले के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को भी मेल पर भेज दी. मैंने जो शिकायत मेल की थी, उसी के आधार पर नोएडा पुलिस आयुक्त ने यह एफआईआर दर्ज की है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/03/532511-raghav.jpg545970Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-30 06:44:472020-03-30 06:45:53बेबुनियाद आरोप लगाने के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा के खिलाफ एफआईआर दर्ज
क्या आप जानते हैं? देश मे 545 साँसद, 245 राज्यसभा सांसद व 4120 विधायक है। कुल मिलाकर 4910 जनप्रतिनिधि।
अगर यह सारे जनप्रतिनिधि मिलकर अपने व्यक्तिगत खातों मे से 2-2 लाख ₹ भारत सरकार को दे। जो इतनी बड़ी रकम भी नही है इन जनप्रतिनिधियों के लिए। तो भारत देश को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 98,20,00,000 लाख ( 98 करोड़ 20 लाख ) रुपये इकट्ठे हो सकते हैं।
क्यों हर बार देश का मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों से ही देश की मदद की अपील की जाती है? क्या इन राजनेताओं की कोई जिम्मेदारी और जवाबदेही नही है भारत देश के जनता के प्रति?
आखिर क्यों यह माननीय साँसद और विधायक अपनी अपनी साँसद और विधायक निधि के पैसों को ही खर्च कर ही देश के सच्चे जनप्रतिनिधि होने का प्रमाण प्रस्तुत कर अपने कर्तव्य से पल्ला झाड़ लेते है? जबकि वो पैसा जनता द्वारा ही सरकार को टैक्स के रूप मे देश को चलाने और विकास के लिए दिया जाता है।
क्या अपने जनप्रतिनिधियों से हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी यह अपील नही कर सकते देशहित के लिए?
इसलिए हमारी अपने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से प्रार्थना है कि वो भारत देश के इन माननीय जनप्रतिनिधियों से यह अपील करें की वो अपने व्यक्तिगत खातों से 2-2 लाख रुपये देश की सेवा के लिए दान करे।
जिससे देश की जनता को इस विपत्ति के समय में आर्थिक व स्वास्थ्य कार्यों के लिये पैसों का इंतजाम हो सके।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/03/23_03_2020-imuune_system.jpg600800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-30 06:01:042020-03-30 06:03:55इस संकट की घड़ी में जनप्रतिनिधि भी बनें सहारा
जब दक्षेस राष्ट्र विश्वव्यापी फैले हुए संक्रमण पर समाधान खोजने की बैठक हुई वहाँ भी पाकिस्तान कश्मीर राग अलापने से नहीं चूका, जमीनी हकीकत में कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन ने इनकी कमाई के रास्ते बंद कर दिए हैं और इनके सामने भुखमरी जैसा संकट आ गया है.
कराची:
पूरी दुनिया पर कहर बनकर टूटा कोरोना वायरस (Coronavirus) उन लोगों के लिए और भी तबाही लेकर आया है जो रोज कमाकर अपना जीवन चलाते हैं. लॉकडाउन (Lockdown) ने इनकी रोजी छीन ली है और इनके सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है. पाकिस्तान (Pakistan) में हिंदू और ईसाई जैसे अल्पसंख्यक समुदाय ऐसे ही संकट से गुजर रहे हैं क्योंकि इनकी एक बड़ी आबादी मजदूर वर्ग से संबंध रखती है. इन अल्पसंख्यक समुदायों का एक बड़ा हिस्सा सिंध प्रांत में रहता है और इसकी राजधानी कराची पर अपनी रोजी-रोटी के लिए एक हद तक निर्भर रहता है.
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन ने इनकी कमाई के रास्ते बंद कर दिए हैं और इनके सामने भुखमरी जैसा संकट आ गया है. पाकिस्तान की इमरान सरकार भी इन लोगों को मदद पहुंचाने में नाकाम है. ऐसे में कराची की कुछ परोपकारी संस्थाएं और लोग सामने आए हैं जिन्होंने सिर्फ अल्पसंख्यक समुदाय की मदद के लिए चंदा इकट्ठा कर इन लोगों के घरों में खाने-पीने का सामान पहुंचाया है.
ईसाई समुदाय के सामाजिक कार्यकर्ता जावेद मसीह ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा, “हम अपने मुस्लिम भाइयों के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने बिना कुछ बताए, खामोशी से हमारे घरों के दरवाजों पर खाने-पीने का सामान रख दिया. उन्होंने पूरी गोपनीयता बरती और ऐसा कर उन्होंने हमारे आत्मसम्मान को भी पूरा सम्मान दिया है.”
मसीह ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मेडिकल क्षेत्र से भी ताल्लुक रखते हैं और वे देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/03/16-1541169659.jpg524715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-30 04:50:082020-03-30 04:50:29कोरोना के चलते पाकिस्तान में बने भुखमरी के हालात
राष्ट्र विरोधी अजेंडा चलाने में कई पत्रकारों को महारत हासिल है। इसी महारत के चलते वह अल्प समय में करोड़ों के मालिक बने बैठे हैं। किसी का 60 करोड़ का बंगला है तो कोई अपना ही चैनल चला रहा है। यह वही पत्रकार हैं जो शाहीन बाग का समर्थन करते हैं, एनआरसी` जिसका अभी कहीं लेखा जोखा ही नहीं है उसे अपने चैनल की सुर्खियां बनाते हैं सेना से सबूत मांगे की खबरों को बार बार दिखते हैं और मांग को जायज ठहराते हैं। एनडीटीवी की कई रिपोर्ट कुछ ऐसा ही आभास देतीं हैं।
आजकल लोगों को डराने का चलन चल निकला है। कई चैनलों पर फर्जी एपिडोमिलोजिस्ट बैठ कर ज्ञान दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि भारत में इतने हजार लोग मर जाएँगे तो कई इसे लाख में बता रहे हैं। ‘फियर-मोंगरिंग’ कर के लोगों को डराया जा रहा है, बजाए उन्हें सावधान करने के। इसी क्रम में एनडीटीवी ने भी अपने हाथ धोए। NDTV ने लोगों को डराने के लिए एक विदेशी यूनिवर्सिटी का ‘अध्ययन’ क्रिएट किया और फिर उसे ख़बर की शक्ल दे दी। बाद में चोरी पकड़ी गई तो उसे ये ख़बर हटानी पड़ी।
दरअसल, एनडीटीवी ने एक ख़बर चलाई, जिसमें कहा गया कि अगले तीन महीने में भारत में कोविड-19 के 25 करोड़ मामले आ सकते हैं। चैनल द्वारा दिए गए आँकड़ों की मानें तो देश की 20% जनता कोरोना वायरस से पीड़ित होगी। बकौल प्रोपेगेंडा मीडिया संस्थान एनडीटीवी, ये आँकड़े जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अध्ययन में सामने आए हैं। ऐसे ‘अध्ययन’ का हवाला दिया गया, जिसे करने वाले को ही इसके बारे में कुछ पता नहीं था। एनडीटीवी ने यूनिवर्सिटी के हवाले से लिखा कि अप्रैल-मई तक ऐसी तबाही आएगी। उसने बताया कि इस अध्ययन में एक स्वास्थ्य रिसर्च संस्था CDDEP भी शामिल है।
इस ख़बर के सामने आने के बाद जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने इसे नकार दिया। अमेरिका के मेरीलैंड में स्थित यूनिवर्सिटी ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए बताया कि उसने ऐसा कोई रिसर्च प्रकाशित नहीं किया है। यूनिवर्सिटी ने लिखा कि इस कथित ‘रिसर्च’ में उसके लोगो और नाम का भी ग़लत इस्तेमाल किया गया है। लोगों ने ट्विटर पर जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी से इस बारे में पूछा था, जिसके बाद उसने ये स्पष्टीकरण दिया। लोगों ने यूनिवर्सिटी को टैग कर के पूछा था कि ये ‘रिसर्च’ भारत में खूब वायरल हो रहा है, क्या ये यूनिवर्सिटी के छात्रों का है? लेकिन यूनिवर्सिटी ने इसे स्पष्ट तौर पर नकार दिया।
बाद में पोल खुलने पर एनडीटीवी ने इस ख़बर को डिलीट कर दिया और ट्विटर पर बताया कि उसने जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के स्पष्टीकरण के बाद इस ख़बर को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। साथ ही प्रोपेगंडा पोर्टल ने इसके लिए अप्रत्यक्ष रूप से न्यूज़ एजेंसी IANS को दोष दिया और कहा कि ये ख़बर उसकी ही थी और ग़लत साबित होने के बाद इसे हटा दिया गया है। हालाँकि, ये पहले बार नहीं है जब एनडीटीवी इस तरह की हरकत करते धराया हो।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/03/NDTV-Coronavirus-696x392-1.jpg392696Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-30 03:45:592020-03-30 03:50:34NDTV कोरोना वायरस को लेकर ‘फियर-मोंगरिंग’ में लगा हुआ है, कहीं यह अजेंडा तो नहीं???
30 मार्च 2020: नौकरी वालों को अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. आज बहुत सारा काम करना पड़ सकता है लेकिन कामकाज से घबराएं नहीं. पार्टनर से प्यार और सुख मिलने के योग बनेंगे. धन लाभ के योग हैं. उलझे हुए मामलों को सुलझाना आपके लिए आसान हो सकता है. निवेश के भी योग बन रहे हैं. कोई अच्छा मौका आपको मिल सकता है. सेहत में थोड़ा सुधार हो सकता है.
30 मार्च 2020: बिजनेस ठीक चलेगा. पुराना पैसा वापस मिल सकता है. जमीन-जायदाद के मामलों में फायदा होने के योग हैं. पुराना पैसा भी कहीं अटका हुआ होगा तो वो भी आज मिलने की संभावना है. कर्जे से निपटने के लिए सहयोग और रास्ता भी मिलेगा. पैसों से जुड़े कुछ मामलों पर विचार करना होगा. पिता से पूरी मदद मिल सकती है.
30 मार्च 2020: दोहरे विचारों को लेकर काम में मन नहीं लगेगा. खास मामलों में फैसले करना कठिन होगा. कामकाज में मन कम लगेगा. कोई न कोई चिंता भी रहेगी. विवाद में पड़ने से बचें. कामकाज में एकाग्रता न होने से परेशान रहेंगे. दुश्मन आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे. नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं. खर्चा भी ज्यादा हो सकता है. फालतू खर्चे बढ़ सकते हैं. पेट के रोग और मानसिक तनाव भी रहेंगे.
30 मार्च 2020: किस्मत और समय आपके फेवर में हो सकते हैं. आज किसी काम में उलटफेर होने के कारण आपको फायदा भी हो सकता है. पुराना काम निपटाने और नया काम शुरू करने लिए अच्छा दिन है. आपके जरूरी काम भी पूरे हो जाएंगे. जोखिम भरे कामों में सफलता मिलने के योग हैं. ज्यादातर समय दोस्तों के साथ बिता सकते हैं. दोस्तों के बहुत से काम आपकी मदद से ही होंगे.
30 मार्च 2020: कार्यक्षेत्र और बिजनेस में दुश्मनों पर जीत मिल सकती है. नया काम भी मिल सकता है. आपको कार्यक्षेत्र में सहयोग और सफलता मिल सकती है. धन लाभ हो सकता है. आज आप दुश्मनों पर भारी रहेंगे. नौकरी में प्रगति होगी. आपको किए गए कामों से धन लाभ होगा. संतान से सुख और आर्थिक सहयोग भी मिल सकता है. पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है. आज पैसों और परिवार को लेकर आपकी सोच सही रहेगी.
30 मार्च 2020: कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के योग बन रहे हैं. बिजनेस में धन लाभ के योग बन रहे हैं. आज प्रेमी और जीवनसाथी ही आपकी बड़ी ताकत होगा. नौकरी में पदोन्नति के मौके मिल सकते हैं. कामकाज बढ़ सकता है. आपको किस्मत से धन लाभ हो सकता है. प्रेम में भी सफलता मिलने से पुरानी हताशा दूर हो सकती है. महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क बढ़ेगा. आपको नए मौके मिल सकते हैं और आने वाले समय में आप प्रगति करने में सफल हो सकते हैं.
30 मार्च 2020: आपको सेहत से जुड़ी सावधानियां रखनी चाहिए और कामकाज में भी पूरी तरह सावधान रहना चाहिए. पार्टनर आपके प्रति उग्र हो सकता है. वाणी पर संयम रखें तो आपके लिए अच्छा होगा. खुद को नियंत्रण में रखें. कार्यक्षेत्र में कोई नया फैसला न लें. थकान भी हो सकती है, आराम करें. समय आपके अनुकूल कम ही होगा.
30 मार्च 2020: रुका हुआ पैसा वापस आ सकता है. अधिकारी आज खुश रहेंगे. कोई नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है. सीनियर्स से सपोर्ट मिलेगा. लव लाइफ भी अच्छी होगी. आपको पैसों की स्थिति में सुधार करने के कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. रोजमर्रा के कामकाज से धन लाभ हो सकता है. पार्टनर को आपसे फायदा हो सकता है. किसी पसंदीदा व्यक्ति से भी संपर्क हो सकता है. अपनी सेहत पर ध्यान दें खान-पान में सावधानी रखें.
30 मार्च 2020: जूनियर से मदद और फायदा मिल सकता है. बिजनेस में नई योजनाएं सामने आ सकती हैं. आज आपको एक नई शुरुआत करने का मौका मिल सकता है. जूनियर और सीनियर सब आपकी मदद करेंगे. नौकरी बदलने की कोशिश कर रहे हैं तो आप सफल हो सकते हैं. पुराने समय में आपने किसी की जो मदद की होगी, वह अचानक आपके काम आ सकती है. आज आप प्रेम की तलाश में भावुक हो सकते हैं. पार्टनर को खुश करने के लिए खर्चा भी करेंगे.
30 मार्च 2020: कोई नई जिम्मेदारी भी आज मिल सकती है. कुछ नए अवसर भी आपको मिल सकते हैं. अचानक धन लाभ हो सकता है. आपके कामों की तारीफ हो सकती है. नौकरी में तरक्की के योग हैं. जीवनसाथी और पार्टनर के साथ आज ज्यादा समय बिता सकेंगे. सेहत के मामले में भी दिन अच्छा है.
30 मार्च 2020: नौकरी में प्रदर्शन बेहतर रहेगा. बिजनेस में फायदा होने के योग बन रहे हैं. सीनियर से आपको मदद मिल सकती है. इंटरव्यू अच्छा रहेगा. पुराने दोस्त किसी जॉब के लिए आपकी मदद भी कर सकते हैं. मन प्रसन्न हो सकता है. नौकरी में प्रदर्शन पहले से बेहतर हो सकता है. कोई छोटी अच्छी खबर मिल सकती है. मनोरंजन में समय बीतेगा. सेहत को लेकर सावधान रहें.
30 मार्च 2020: आपके कामकाज में या उनको करने के तरीकों में थोड़ा बदलाव आ सकता है. नौकरी और बिजनेस में मन कम लगेगा. काम कम होगा और कन्फ्यूजन बढ़ सकता है. लवर से बहस हो सकती है. आपकी जिम्मेदारियों को लेकर कोई सवाल भी उठा सकता है, बहस हो सकती है. कुछ लोग आपकी मेहनत का क्रेडिट खुद लेने की कोशिश करेंगे. अपनी स्थिति सबके सामने स्पष्ट करने से बचें तो आपके लिए अच्छा रहेगा.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/rashifal.jpg476715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-30 02:41:342020-03-30 02:42:33आज का राशिफल
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Hindu-Panchang-1.jpg388997Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-30 01:44:172020-03-30 01:47:32आज का पंचांग
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.