अंतरराज्यीय सीमाएं सील: पुलिस ने 20 जगह लगाए नाके, प्रवेश पर रहेगी रोक

        कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हरियाणा सरकार के लॉकडाउन के तहत जिला पंचकुला  मे सीमावर्ती राज्यों के साथ लगती सीमा को सील किया गया । पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 के दिशा-निर्देश पर जिले में 20 जगह नाके लगाए गए हैं । पड़ोसी राज्यों से लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है । जिनपर लगभग 200 पुलिस कर्मचारी दिन-रात निगरानी रखेगे ।    पुलिस आयुक्त महोदय ने लोगो से निवेदन किया कि आप और हम मिलकर राज्य सरकार के आदेशानुसार घरो के अन्दर रहेगे तथा इस संक्रमण को फैलने से रोकने सहयोग करेगे । 

पंचकुला,23 मार्च:

महामारी कोरोना वायरस के चलते हरियाणा सरकार द्वारा जिला पंचकुला मे 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की हुई है । जिसके तहत इस माहमारी से संक्रमण से बचाव के लिए तथा जनसाधारण के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए पुलिस आयुक्त पंचकुला श्री सौरभ सिंह, भा0पु0से0 की अध्यक्षता मे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी के दौरान आदेश दिये गए कि जिला पंचकुला में लॉकडाउन के समय आवगमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंद्धित है । इस दौरान सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवाएं जिसमें टैक्सी, ऑटो रिक्शा आदि सेवाएं बंद रहेगी तथा रेल सेवाएं भी इस अवधि के दौरान निलम्बित कर दी गई है । आवश्यक सेवा अधिनियम के तहत खाद्य सामग्री, दूध, ब्रेड, फल, सब्जी, आटा जैसी सेवाएं लेकर जाने वाले वाहनों को चलने की अनुमति होगी । बिजली, पानी और सिवरेज सेवाएं, बैंक, एटीएम, मीडिया, टेलिकॉम, इंटरनेट सेवाएं डाक सेवाए जारी रहेगी । इसके अलावा शॉपिंग मॉल, सिनेमा-घर इत्यादि सेवाएं नही चलेगी । होटल, ढाबे आदि खाने की दुकानें आवश्यक अधिनियम के तहत खुले रहेगे लेकिन उनपर बैठकर खाना नही खाया जा सकेगा । स्वास्थ विभाग की आवश्यक सामानय ओपीडी बंद कर दी गई है । उन्होने कहा कि केवल ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी ही उपस्थित रहेगे ।

जिला मे धारा 144 लागू होने के मद्देनजर लोगो को एक जगह पर एकत्रित होने के लिए मना किया गया है । उन्होने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के सम्बंध मे होम कवॉरंटाइन के आदेशो की भी सख्ती से पालना की जाये । परन्तु कुछ लोग होम कवॉरंटाइन के आदेशो की पालना नही कर रहे है तथा होम आईसोलेशन वार्ड मे नही रूक रहे है जोकि एक गम्भीर मामला है । इस सम्बंध मे आदेश दिये कि जो लोग होम कवॉरंटाइन के आदेशो की पालना नही करेगा उनके खिलाफ धारा भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 तथा महामारी अधिनियम की अन्य सम्बंधित धाराओ के अनुसार कार्यवाही की जायेगी । यह आदेश पुलिस विभाग, स्वास्थ व अन्य आवश्यक आपातकालीन सेवाओ मे लगे कर्मचारियो, अधिकारियो पर लागू नही होगे ।

पुलिस आयुक्त महोदय ने जिला वासियो से आग्रह किया कि यह संक्रमण किसी संक्रमित वस्तु को छूने से फैलता है । सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए आप अपने आप को व अपने परिवार को अपने घर के अन्दर सुरक्षित रखे । यदि किसी भी आपातकालीन स्थिती मे आपको अपने घर से बाहर जाना पडे तो जितना संभव हो सके आप अकेले ही घर से बाहर निकले तथा हो सके तो बिना वाहन के ही घर से बाहर निकले । यदि कोई व्यक्ति लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार भी नियमो की उल्लंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 269, 270, 271 व धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता की उल्लंघना मे 188 भारतीय दण्ड संहिता के तहत कार्यवाही की जायेगी । इन धाराओ मे 1 साल से लेकर 3 साल तक की सजा का प्रावधान है । अगर इस संक्रमण से सम्बंधित किसी प्रकार की सूचना का आदान-प्रदान करना है तो उसके लिए सरकार ने डिस्ट्रिक कोरोना हेल्प लाईन नम्बर 0172-2590000 जारी किया है ।

वहीं दूसरी ओर प्रशासन के आदेशों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया हैं । दरअसल कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस ने धारा 144 लागू की हुई है । जिसके तहत एक जगह पर पांच से ज्यादा व्यक्ति एकत्रित नही होगें । उसके बावजूद शराब के ठेकों के बाहर भारी संख्या में लोग शराब लेने के लिए पहुंचे थे । प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम को पुलिस चौंकी सैक्टर-16 पंचकुला को सूचना मिली थी की गांव बुढऩपुर में शराब का ठेका खुला हुआ हैं और वहां पर भारी भीड़ इकट्ठा हो रही हैं । कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस वहां पर पहुंची तो पुलिस की गाड़ी को देख ठेके के बाहर खड़े लोग भाग गये । पुलिस द्वारा सेल्समैन राजेश व उमेद को गिरफ्तार किया गया हैं । राजीव कॉलोनी में भी शराब के ठेके पर काफी भिड़ जमा होने की सूचना मिली । सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा मौका पर पहुंच कर ठेके के सेल्समैन कमलेश कुमार व रीत लाल को गिरफ्तार कर लिया । इसी तरह सैक्टर-14 स्थित दोनों ठेकों पर लोग काफी संख्या में पहुंचे हैं। सूचना पाते ही सैक्टर-14 थाने पुलिस कर्मी पहुंचे और दोनों शराब के ठेकों से सेल्समैनों को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अक्षय, सुधिर व अमलेश के रूप में हुई । सभी आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया । 

कवॉरंटाइन से भागने वाला एक व्यक्ति काबू

पंचकूला 23 मार्च :-

भयानक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के चलते होम कवॉरंटाइन मे रूकने के लिए दिये गए आदेश की पालना न करने वाले एक व्यक्ति को कालका पुलिस द्वारा काबू किया गया है । पकडे गए व्यक्ति की पहचान महेन्द्र वासी सैक्टर-17 पंचकुला के रूप मे हुई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महेन्द्र उपरोक्त 10 दिन पहले ही इंग्लैण्ड से वापिस आया था जिसको उसके घर पर ही होम कवॉरंटाइन मे रखा गया था । जोकि अपने घर पर ना रहकर  अपने तींन दोस्तो के साथ हिमाचल घूमने चला गया था । परवाणु कालका नाके पर चैकिंग के दौरान महेन्द्र से पूछताछ पर वह कोई कारण नही बता सका । गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसको कवॉरंटाइन होम मे रहने के लिए कहा हुआ था परन्तु वह वहां पर नही रूका । पुलिस द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ अभियोग संख्या 41 दिनांक 23.03.2020 धाराधीन 188, 269, 270, 34 भा0द0सं0 तथा एपिडैमिक एक्ट 1897 के तहत कार्यवाही की गई । आरोपी के अन्य तींन साथीयो को भी चिकित्सा जांच के लिए भेज दिया गया है । 

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 23.03.2020

MV Theft

Aditya Sharma R/o # 1111, Sector-15/B, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Alto car No. CH-01BT-3077 parked near his residence on night intervening 14/15.03.2020. A case FIR No. 50, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Pankaj R/o # 344/C, top floor, Village Raipur Khurd, Chandigarh reported that unknown person stole away mobile phone and cash Rs. 1500/- from his residence on intervening night 21/22-03-2020. A case FIR No. 41, U/S 380 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Robbery

Shiv Kumar R/o # 171, Village Badheri, Chandigarh reported that three unknown persons robbed away mobile phone and purse containing cash Rs. 5000/-, documents from complainant near Badheri Chowk Sector-40/41 , Chandigarh on 21.03.2020.  A case FIR No. 99, U/S 392, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Accident

A case FIR No. 59, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the statement of Maninder Singh R/o # 3108/3, Sector-44, Chandigarh who alleged that Karan Singh R/o # 1046, Sector-49, Chandigarh driver of  Fortuner car no. CH-01BZ-9586 was driving rashly and negligently which struck with a tree at Sector-43/44, dividing road, Chandigarh on 21.03.2020. Driver and other co-passengers of said car namely Neeraj Chandan (age-31 years) R/o # 2306, Sec-49, Chandigarh and Balwinder Singh and one girl age about 26/27 years all got injured. The injured girl was admitted in GMCH-32, Chandigarh, whereas Neeraj and Balwinder were admitted to PGI, Chandigarh. Neeraj Chandan was declared brought dead at PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

मध्य प्रदेश में फिर शिव राज

अपने पहले भाषण में पार्टी को अपनी मां बताते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा वो मां (पार्टी) के दूध की लाज रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.उन्होंने कहा सबको साथ लेकर चलेंगे. कमलनाथ सरकार के बारे में शिवराज सिंह चौहान ने कहा-पिछले 15 महीने में पूरे प्रदेश की व्यवस्था चौपट हो गयी है. उसे सुधारा जाएगा.

मध्य प्रदेश में सीएम के नाम पर लग रहे कयासों पर विराम लग गया है. अब तय हो गया है कि अगले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे. सोमवार शाम हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में शिवराज के नाम पर मुहर लग गई. BJP विधायक दल की बैठक में उन्हें सीएम बनाने प्रस्ताव रखा गया जिसका समर्थन सभी विधायकों ने किया. राजभवन में आज रात 9 बजे शिवराज सिंह चौहान का शपथ ग्रहण होगा. वह अकेले शपथ ग्रहण करेंगे. मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी. 

शिवराज ने कहा

इस मौके पर अपने पहले भाषण में पार्टी को अपनी मां बताते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा वो मां (पार्टी) के दूध की लाज रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.उन्होंने कहा सबको साथ लेकर चलेंगे. कमलनाथ सरकार के बारे में शिवराज सिंह चौहान ने कहा-पिछले 15 महीने में पूरे प्रदेश की व्यवस्था चौपट हो गयी है. उसे सुधारा जाएगा.

भोपाल में बीजेपी दफ्तर में हुई बैठक में शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, राजेन्द्र शुक्ल सहित सभी विधायक मौजूद थे. केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर अरुण सिंह और विनय सहस्त्रबुद्धे वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े.

आनन-फानन में बैठक

शिवराज के नाम पर सोमवार दोपहर पार्टी आलाकमान ने मोहर लगायी. उसके बाद आनन-फानन में बीजेपी विधायक दल की फिर बैठक बुलायी गयी. इससे पहले कोरोना संक्रमण के कारण बैठक टाल दी गयी थी और विधायकों को अपने क्षेत्र में जाने का निर्देश दे दिया गया था. लेकिन आलाकमान का फैसला आते ही फौरन विधायकों को भोपाल पहुंचने का निर्देश दिया गया.

अकेले आएं

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बीजेपी विधायक दल की बैठक में काफी एहतियात बरता गया. प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा ने ट्वीट कर सभी विधायकों अनुरोध किया था कि वो अपने सहयोगी और सुरक्षाकर्मी लेकर बैठक में ना आएं. यहां कोरोना से बचाव की सभी गाइडलाइंस को फॉलो करें. बैठक में मार्क्स और सेनेटाइजर की व्यवस्था की गयी थी.कार्यकर्ताओं ने शर्मा ने अपील की थी कि वो कार्यालय ना आएं.

मीडिया क नो एंट्री

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मीडिया के लिए भी बीजेपी दफ्तर और राजभवन नो एंट्री ज़ोन था. मीडिया को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया. सिर्फ एक न्यूज एजेंसी और दूरदर्शन को ही एंट्री दी गयी थी. पूरा प्रोग्राम जनसंपर्क वेबकास्टिंग के जरिए लाइन दिखाने की व्यवस्था की गयी थी.

ADMINISTRATOR ORDERS CURFEW IN CHANDIGARH FROM MIDNIGHT OF MONDAY

Korel, 23 MARCH 2020

From Janta Curfew (Care For You)To Curfew

Sh V P Singh Badnore, Governor of Punjab-cum-Administrator, UT, Chandigarh has decided to impose curfew in Chandigarh starting w.e.f. midnight of Monday i.e 00:00 Hrs 24th March, 2020 till further orders. With the imposition of curfew all the residents will be required to stay Indoors. The DGP, has been given strict directions to enforce the curfew without any relaxation whatsoever.

Sh. Manoj Parida, IAS, Adviser has stated the individuals engaged in Essential Services including Police, Medical etc will only be allowed curfew passes. Employees of Punjab, Haryana and Central Government will request for passes through their Chief Secretaries only. The Deputy Commissioner, Chandigarh will decide about the curfew passes. Moreover, the relaxation in curfew hours will be given for purchase of essential items in due course. The detailed orders are being issued by the Deputy Commissioner, UT, Chandigarh.

He further stated that, the Chandigarh Administration has tied up with States of Punjab and Haryana for continuous supply of Essential commodities including Oxygen, LPG, petroleum products etc. It has also been decided to requisition Sood Dharamshala where 125 isolated rooms with toilets are available to function as isolated ward, if necessary. A separate block of PGIMER (Nehru Block) has been designated as COVID Place for exclusively housing and treating Corona affected patients. The newspaper distributors and hawkers have also been advised to follow hygiene standards and use protective gears for distribution of newspapers.

The Administration has also taken up with Government of India for advance payment of ration money of two months under Public Distribution System in Chandigarh. The Chandigarh Administration has decided to pay Rs.3,000/- to each registered construction worker for lo9ss of their income due to Coronavirus.

Further, a Control Room Number – 112 has been setup for answering the Queries/ Calls made by General Public in Chandigarh. The Control Room will function 24 X 7. The Senior officers of the Administration will be available around the clock and will coordinate with the concerned department to resolve the Queries/ Grievances of the people of Chandigarh.

Today, till 5.00 pm total 100 calls queries were received in the control room. Most of queries were about opening of shops/offices, gathering of crowd, information about people who have returned from abroad.

कोरोना वाइरस: वैकल्पिक दिनों में बैंक शाखाओं को खोलने या सप्ताह में दो बार बैंकिंग सुविधा की मांग

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर एसोसियश्न ने सरकार से केवल आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए सेवाओं को पूरा करने के लिए *वैकल्पिक दिनों में बैंक शाखाओं को खोलने या सप्ताह में दो बार बैंकिंग* सेवाओं पर कुछ

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ओफिसर्स एसोसिएशन ने सरकार से अपील की है के बैंक कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सेवाओं पर तत्काल रूप से लगाया जाए जिससे कि इस संवेदनशील घड़ी में इस घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए और बड़े स्तर पर इससे होने वाली परेशानी रोकने के लिए उचित कदम चंडीगढ़ सर्कल के महासचिव दीपक शर्मा ने कहा दस्ताने मास्क सैनिटाइजर कि बाजार में कमी के चलते बैंक कर्मियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने सरकार से विरोध किया की वैकल्पिक दिनों में बैंक शाखाओं को खोलना यह सप्ताह में दो बार बैंकिंग का प्रावधान किया जाए वायरस को फैलने से रोका जा सके दीपक शर्मा के अनुसार ATM, CDM, SWAYAM, ONLINE BANKING, NEFT / RTGS / IMPS, YONO आदी जैसे चैनल भी ग्राहकों को सुविधा प्रदान करते हैं।

उन्होने अपने साथी कर्मचारियों और ग्राहकों के स्वास्थ्य की शुभ कामनाएँ देते हुए सभी को social distansing अपनाने की सलाह दी।

आज का राशिफल

कोरोना’ परहेज ही इलाज है

Aries

23 मार्च 2020: आज कोई भी काम न टालें. आज आपको अपने नौकरी या बिजनेस के टारगेट पर ही पूरा ध्यान देना चाहिए. एकाग्रता से काम निपटाने की कोशिश करें. नए व्यक्ति से मुलाकात या दोस्ती होने के योग हैं. परिवार के कुछ लोगों से अपने कामकाज और प्लानिंग शेयर कर सकतेहैं. परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बीतेगा, परिवार की मदद से ही आपकी आर्थिक समस्या सुलझ सकती है. दिल और दिमाग पर कंट्रोल करने की कोशिश करें.

Taurus

23 मार्च 2020: कुछ नए मौके आपको मिल सकते हैं. आपकी योजनाओं को समर्थन मिल सकता है. बिजनेस में सफलता मिलने की पूरी संभावना है. किस्मत साथ देगी. सकारात्मक रहें. आप कंपनी के किसी काम का बजट भी बना सकते हैं. प्रेमी के प्रति आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं.शांत रहें. नए लोगों से मुलाकात से सफलता मिल सकती है.

Gemini

23 मार्च 2020: आपको नए बिजनेस, सौदे और नई नौकरी के हर तरह के ऑफर मिल सकते हैं. सोचे हुए काम पूरे होने के योग बन रहे हैं. किसी खास काम में नई शुरुआत का समय है. आप में उत्साह हो सकता है. आपको धीरे-धीरे सफलता मिलेगी. कुछ पुरानी योजनाओं पर काम नहींहुआ था, उन पर काम शुरू करने की कोशिश करें. अपने काम पर ध्यान दें. आप आज वही करते रहेंगे, जो आपका मन कहेगा.

Cancer

23 मार्च 2020: पुराने किए हुए कामों से फायदा हो सकता है. पुराना दोस्त भी अचानक काम आ सकता है. किसी धार्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं. जो भी काम आपके लिए खास हैं, वो आज ही निपटा लें. शांति से दिन बीतेगा. आपकी मेहनत कम हो सकती है. कोई निजी समस्या है, तोआपको उससे संबंधित महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है. पैसों के क्षेत्र में कुछ नई पहल आप कर सकते हैं. आपको हर कोशिश में अपने जीवनसाथी का साथ मिल सकता है.

Leo

23 मार्च 2020: आप अपनी बुद्धिमानी से सब संभालने की कोशिश करेंगे. नौकरीपेशा लोगों को साथ काम करने वालों से मदद मिलेगी. आगे बढ़ने का दौर है. जो काम आपको दिया जाएगा, उसे निपटा लेंगे. आप जो भी करेंगे, उसके साथ कुछ एक्स्ट्रा जिम्मेदारी भी रहेगी. लोग अपनीपरेशानियां आपके सामने रख सकते हैं. लोगों की समस्या सुलझाने से आने वाले दिनों में आपको फायदा हो सकता है.

Virgo

23 मार्च 2020: आगे बढ़ने के नए मौके आपको मिल सकते हैं. आप जिससे भी बात करेंगे, उसे अपनी राय से सहमत कर सकते हैं. परिवार के किसी खास मामले पर आप अपनी राय निर्णायक ढंग से रखें. आपके दिमाग में नए विचार आ सकते हैं. किसी खास मामले को लेकर आपकी सोचबदल सकती है. विवाह प्रस्ताव भी आज आपको मिल सकते हैं. बिजनेस में भी बदलाव का मन बन सकता है.

Libra

23 मार्च 2020: व्यस्तता रहेगी. जिसमें आपको बहुत ही शांति से काम करना पड़ेगा. दूसरों की बात गंभीरता से सुनें. लोग आपका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करेंगे. प्रेमी से अपने मन की बात कह दें. आपको रोमांस के अवसर मिल सकते हैं. कागजी काम पर ध्यान देना होगा. कामनिपटाते जाएंगे और आप प्रसन्न हो जाएंगे. आपकी जिम्मेदारियां भी आज बढ़ सकती हैं.

Scorpio

23 मार्च 2020: आज आप कोई अनबन या उलझा हुआ मामला सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं. इसमें सफलता मिलने के भी योग हैं. पुरानी बातें छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करें. कोई ऐसी बात या परिस्थिति आपके सामने आ सकती है जिससे आपकी सोच बदल जाएगी. यहबदलाव आपके लिए शुभ रहेगा. आपके लिए दिन सकारात्मक हो सकता है. पैसों का फायदा होने और कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि आपके नाम होने की भी संभावना बन रही है.

Sagittarius

23 मार्च 2020: किसी खास काम में दोस्‍तों की मदद मिल सकती है. महत्वपूर्ण मामलों पर लोगों से बातचीत का मौका आपको मिल सकता है. आपको इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए. दिनचर्या में कुछ बदलाव भी आपको करने पड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ ज्यादा समय बीतेगा. किसी तरहका दबाव या काम का बोझ कम हो सकता है. पार्टनर से संबंध सुधर सकते हैं. पार्टनर आपको पूरा समय देगा. आप अच्छा बोलकर अपने काम पूरे करवा लेंगे.

Capricorn

23 मार्च 2020: दिन अच्छा रहेगा. आज आप ज्यादातर समस्याओं से निपट सकेंगे. आप सफल हो सकते हैं. पैसों की स्थिति पर गंभीरता से ध्यान देना होगा. किसी उलझी हुई स्थिति में बाकी लोगों से बातचीत करने से आपको उसका समाधान मिल सकता है. आपको पैसों के क्षेत्र में कुछ नएमौके मिलने के योग हैं. कोई भी काम सोच-समझ कर ही करें. कुछ कारणों से पुरानी बातें आपको याद आ सकती हैं.

Aquarius

23 मार्च 2020: किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात होने के योग हैं. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. समझदारी से काम लें. काम के प्रति अपनी एकाग्रता भंग न होने दें. ऑफिस में आपको कोई नया काम भी दिया जा सकता है. खुद को तैयार रखें. परिवार से पूरा समर्थन मिलेगा. यात्रा के भीयोग बन रहे हैं. किसी पुराने विवाद में समझौता हो सकता है. संतान और शिक्षा की तरफ आपका ध्यान रहेगा

Pisces

23 मार्च 2020: ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं. फायदा मिल सकता है. दोस्तों के साथ कोई कार्यक्रम भी बन सकता है. पैसों की स्थिति में सुधार करने की कोशिश करें. कोई बड़ा फैसला आज आप ले सकते हैं. बिजनेस के नए मौके आपको मिलेंगे. कुछ मामलों में अनुभवी लोगों से सलाहलेकर ही फैसला करें. आपके दिमाग में जो सवाल चल रहे हैं, उनके जवाब अपने आप मिल सकते हैं. धैर्य रखें. आज आपको काम की कोई खास बात पता चल सकती है.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः चैत्र, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी दोपहर 12.31 तक है), 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद रात्रि 01.21 तक, 

योगः शुभ दोपहर 01.51 तक, 

करणः शकुनि, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.26, 

सूर्यास्तः 06.30 बजे।

नोटः आज मासशिवरात्रि व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।