हमे एक साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है:: जैन बंधु

मीडिया को बताया कि उन्होंने नियो फिटनेस के अजय चड्ढा व अन्यो के खिलाफ एक शिकायत जालन्धर के पुलिस कमिश्नर को दी थी जिसमे एक एसीपी व डीए लीगल की रिपोर्ट के अनुसार नियो फिटनेस के मालिक अजय चड्ढा पर मामला दर्ज करने की सिफारिश की गई है, परंतु अभी तक मामला दर्ज नही किया गया

जालन्धर(अनिल वर्मा):

कुछ दिन पूर्व एक निजी वेब पोर्टल द्वारा शहर के जैन परिवार के सदस्यों के खिलाफ एक खबर लगाई थी जिसमे बताया गया था कि जैन परिवार द्वारा आई.सी.आई.सी.आई बैंक के साथ करोड़ो की ठगी की है,अब इसमें कितनी सच्चाई थी आज हम आपको बताते है।

आज अर्पण जैन ने मीडिया के समक्ष पेश होकर कहा कि जालन्धर शहर के एक निजी वेब पोर्टल द्वारा उन्हें व उनके परिवार को बे-बुनियादी खबरे लगा कर बदनाम व तंग करने की कोशिश की जा रही,

आगे अर्पण जैन का कहना है कि जो खबर उनके खिलाफ आई.सी.आई.सी.आई बैंक के साथ ठगी की लगी है वो सरसर गलत, बे-बुनियाद व बिना तथ्यों को पेश करके लगाई गई है, उन्होंने कहा कि अगर उनका परिवार बैंक का डिफाल्टर होता तो बैंक कोर्ट केस करता परंतु बैंक द्वारा ऐसा नही किया गया क्योंकि उन्होंने 3 अगस्त 2018 को बैंक का लोन चुका दिया था, जिसकी एनओसी उनके पास मौजूद है जिसकी कॉपी भी अर्पण जैन द्वारा मीडिया को दी गई। आगे उन्होंने कहा कि जालन्धर शहर के मशहूर जिम नियो फिटनेस के मालिक अजय चड्ढा द्वारा और एक निजी पोर्टल द्वारा मिलकर उनके परिवार को परेशान व बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, उन्हीने मीडिया को बताया कि उन्होंने नियो फिटनेस के अजय चड्ढा व अन्यो के खिलाफ एक शिकायत जालन्धर के पुलिस कमिश्नर को दी थी जिसमे एक एसीपी व डीए लीगल की रिपोर्ट के अनुसार नियो फिटनेस के मालिक अजय चड्ढा पर मामला दर्ज करने की सिफारिश की गई है, परंतु अभी तक मामला दर्ज नही किया गया।

दोस्तो ये था “द सरोटी ऑफ जैन ब्रदर्स” का पहला भाग इसके दूसरे भाग में और भी कई दबे राज खुलने की संभावना है और इस मामले एक निजी वेब पोर्टल व नियो फिटनेस के मालिक अजय चढा की कितनी व क्या भूमिका इस का भी खुलासा किया जाएगा।

हाईकोर्ट ने ‘स्टे’ हटाई, पंचकूला नगर निगम के चुनाव जल्द होने के आसार

डिवीजनल कमिश्नर की रिपोर्ट पर थी स्टे, हाईकोर्ट ने कहा- सरकार 6 महीने में फैसला ले रिपोर्ट पर जुलाई 2018 के बाद पब्लिक की तरफ से निगम में कोई नुमाइंदगी नहीं है। निगम के कमिश्नर को ही प्रशासक की शक्तियां मिली हुईं और वे ही निगम का कामकाज देख रहे हैं

पंचकूला:

पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने पंचकूला नगर निगम को लेकर अंबाला के डिवीजनल कमिश्नर द्वारा सरकार को दी रिपोर्ट पर स्टे ऑर्डर, सोमवार को डिस्पोज ऑफ कर दिया है। यानी, जो स्टे थी, अब हट गई है।

प्रेस ख़बर की जानकारी के अनुसार, पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने पंचकूला नगर निगम को अलग निगम बनाते हुए, कालका व पिंजौर को मिलाकर अलग नगर परिषद का दर्जा देने संबंधी जो रिपोर्ट सरकार को दी थी, उसे पिंजौर से निगम के पार्षद रहे सतिंदर सिंह टोनी द्वारा हाईकोर्ट में चैलेंज किया गया, जिस पर हाईकोर्ट ने स्टे दे दी थी। सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सक्षम अदालत ने वही स्टे हटा दी। बताया गया है कि अदालत ने हरियाणा सरकार को डायरेक्शंस दी हैं कि 6 महीने के भीतर फैसला करे कि अंबाला के डिवीजनल कमिश्नर की रिपोर्ट पर क्या एक्शन लेना है।

कुल मिलाकर, सोमवार को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट से स्टे हटने के बाद अब पंचकूला नगर निगम के चुनाव जल्द होने के आसार बन गए हैं। जानकारों का कहना है कि हरियाणा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट-1994 के तहत सरकार को जो अधिकार/शक्तियां प्राप्त हैं, के प्रावधानों के तहत जल्द ही सरकार उचित फैसला लेगी। सरकार के स्तर पर फैसला जो भी होगा, चुनाव संबंधी प्रक्रिया पूरा करने में 6-7 महीने का समय लग सकता है।

इस लिहाज से साल 2020 के अंत तक निगम के चुनाव होने की संभावना देखी जा सकती है। गौरतलब है कि पंचकूला नगर निगम, जिसके पहले चुनाव वर्ष 2013 में हुए थे, का कार्यकाल जुलाई 2018 में पूरा हो चुका है। उसके बाद से निगम के कमिश्नर को ही प्रशासक की शक्तियां मिली हुईं और वे ही निगम का कामकाज देख रहे हैं। यानी, जुलाई 2018 के बाद पब्लिक की तरफ से निगम में कोई नुमाइंदगी नहीं है।

आज का राशिफल

Aries

03 फरवरी 2020:  दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिलेगा. नए काम शुरू होंगे और सोचे हुए काम भी पूरे होंगे. काम भी पूरे हो सकते हैं. संपत्ति के कामकाज पर ध्यान देंगे. आपका पराक्रम बढ़ सकता है. सौदेबाजी में बहुत अच्छी सफलता भी मिलने के योग हैं. आपका दिन परिवार, निजी जीवन और पैसों के मामले में ही बीत सकता है. जरूरी कामों की योजना बन सकती है. अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. पार्टनर के लिए समय निकालें. सेहत के मामले में सावधानी जरूर रखें.

Taurus

03 फरवरी 2020:  किसी नकारात्मक मामले में फंसे तो आप कोई महत्वपूर्ण मौका भी गंवा सकते हैं. आज आप न कोई फैसला लें, न ही कोई निष्कर्ष निकालें. स्वभाव में तेजी या थोड़ा उलझने का अंदाज रहेगा. दिन आपके लिए थोड़ी सावधानी भरा रहेगा. आप सोच-समझकर बोलें. आज आपदूसरे की बात भी सुनने का ध्यान रखें. पार्टनर के साथ वाहन चलाते समय सावधानी रखें. सेहत ठीक-ठाक ही रहेगी. अच्छा भोजन भी मिलेगा.

Gemini

03 फरवरी 2020:  नए काम और नई बिजनेस डील सामने आ सकती है.परेशानियों से निपटने के लिए दिन अच्छा रहेगा. कोई नया ऑफर भी मिल सकता है. सोचे हुए काम शुरू कर दें, आपके काम जल्दी ही पूरे हो जाएंगे.रोजमर्रा के काम पूरे होने में कोई रुकावट नहीं आएगी. आप आगे भीबढ़ेंगे. महत्वपूर्ण मीटिंग और काम करने के लिए दिन शुभ है. समस्याएं भी जल्दी ही खत्म हो जाएंगी.

Cancer

03 फरवरी 2020:  लव लाइफ में गलतफहमियां हो सकती हैं. किसी मामले में लापरवाही न करें. जॉब और बिजनेस में लापरवाही या जल्दबाजी न करें. सोचे हुए काम पूरे होने में थोड़ा समय लग सकता है. आज किसी भी काम में आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. कर्क राशि वाले लोगआज सेहत के मामले में लापरवाह न रहें.

Leo

03 फरवरी 2020:  आज आपके सोचे हुए कुछ काम पूरे नहीं हो पाएंगे. कई तरह के विचारों में आज आप उलझ सकते हैं. आप पैसे संभाल कर रखें. लेन-देन और निवेश के मामले में सोच-समझकर रहें. मन में कोई समस्या या परेशानी रहेगी. कड़वी बातें न करें. आज कोई प्लान न बनाएं, पुरानेकाम निपटा लें. संभलकर रहें. काम में मन नहीं लगने से परेशानी बढ़ सकती है. सेहत के मामले में दिन अच्छा है.

Virgo

03 फरवरी 2020:  बिजनेस में कुछ नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है. पार्टनर से सहयोग और सुख मिलेगा. लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा. आज सोचे हुए कुछ काम पूरे हो जाएंगे. आपकी मुलाकात महत्वपूर्ण लोगों से हो सकती है. अचानक कोई तरीका आपके दिमाग में आसकता है. आज अपने काम पर ध्यान दें. अधूरे काम समय पर निपट सकते हैं. धैर्य रखें. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. मन भी प्रसन्न रहेगा.

Libra

03 फरवरी 2020:  दिन आपके लिए अच्छा है. आप परिस्थितियों का फायदा उठाकर अपने काम पूरे कर सकते हैं. कामकाज में भी आपका मन लगेगा.आज आपको अचानक कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. आप उनका फायदा उठाने के लिए तैयार रहें. अचानक मन में बदलाव आ सकते हैंजो कि आपके लिए फायदेमंद रहेंगे. जीवनसाथी से संबंधों में अनुकूलता रहेगी. दिन आपके लिए अच्छा है. पार्टनर से सरप्राइज मिलने के योग हैं. आपकी सेहत अच्छी रहेगी.

Scorpio

03 फरवरी 2020:  नौकरी और बिजनेस में अचानक फैसले लेने पड़ेंगे. नुकसान भी हो सकता है. कन्फ्यूजन बढ़ सकता है. किसी अनचाहे नुकसान के लिए तैयार रहें. फालतू खर्चा भी होने के योग हैं. कार्यक्षेत्र में परेशानी और असुविधा हो सकती है. कोई परेशानी भरी स्थिति है, तो आप उससेबहुत सावधानी से ही निपटें. परेशान करने वाले लोग आज आपके आसपास ही रहेंगे. न चाहते हुए भी दो तरफा बातें करनी पड़ सकती है. सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकता है.

Sagittarius

03 फरवरी 2020:  आर्थिक मामले सुलझ जाएंगे. दाम्पत्य जीवन सुखद हो सकता है. आप समझौते और विनम्रता से उलझे हुए मामले निपटा सकते हैं. रूटीन कामों से धन लाभ हो सकता है. कर्जा लेने का मन बना सकते हैं. आपकी बड़ी परेशानियां भी खत्म हो सकती है. संतान से सहयोग मिलसकता है. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. नौकरी- धंधे की रुकावटें खत्म हो जाएंगी. सेहत के मामले में आपको सावधान रहना होगा.

Capricorn

03 फरवरी 2020:  आज आपको दिनभर सावधान रहना होगा. कुछ लोग अपने स्वार्थ के कारण आपके ही लिए परेशानी खड़ी करने की कोशिश करेंगे, सावधान रहें. आपके मन में उथल-पुथल हो सकती है. पुरानी बातों में आज आप उलझे हुए रहेंगे. किसी समस्या का समाधान हाथों-हाथ नहीं होगा. कुछ खास काम आज अधूरे रह सकते हैं. काम में आपका मन नहीं लगेगा. बिजनेस में नए एग्रीमेंट अभी न करें तो ही अच्छा है. सेहत के मामले में दिन ठीक-ठाक रहेगा.

Aquarius

03 फरवरी 2020:  ऑफिस में खुद को नियंत्रण में रखें. पद लाभ का योग बन रहा है. कार्यक्षेत्र की परेशानियां खत्म हो सकती हैं. आज आपकी योजनाएं सफल हो सकती हैं. आगे के कामों की योजनाएं बनाना आज आपके लिए बहुत आसान रहेगा. रुके हुए काम पूरे करने के लिए दिन अच्छा है.आपको योग्यता और अनुभव से काम करना होगा. आपकी समस्याएं निपट सकती हैं. सेहत के मामले में संभलकर रहें. रक्त विकार होने के योग हैं.

Pisces

03 फरवरी 2020:  बिजनेस में कुछ नया करने के चक्कर में आपकी परेशानी बढ़ सकती है. मन में जो उठापटक चल रही है उस वजह से आज काम में कहीं मन नहीं लगेगा. आज आप नौकरी और बिजनेस में जल्दबाजी न करें. जोखिम लेने से भी बचें. किसी बात को लेकर प्रोफेशनल लाइफ मेंआपकी टेंशन बढ़ सकती है. किए गए काम का कोई रिजल्ट न मिलें तो परेशान न हों. सेहत के मामले में दिन ज्यादा अच्छा नहीं है. भोजन समय पर कर लें.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः माघ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी रात्रि 09.20 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः कृतिका रात्रि 12.52 तक, 

योगः ब्रह्म अरूणोदयकाल 06.16 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.12, 

सूर्यास्तः 05.57 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

पत्रकारिता में प्रतियोगिता की भावना उन्नति के लिए आवश्यक : पी पी वर्मा

पुरनूर

नए और युवा पत्रकारों को चुनौती मानकर चलना प्रतियोगिता की भावना प्रगतिशील होने के लिए अनिवार्य है , जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार जो कि पंजाबी ट्रिब्यून में कार्यरत हैं पी पी वर्मा उभरती पत्रकार से बातचीत के दौरान माना कि समय के साथ साथ पत्रकारिता में बदलाव भी आए हैं जोकि काफी हद तक सकारात्मक हैं, और पुराने और वरिष्ठ पत्रकारों के मन में भी प्रतियोगिता की भावना जागृत हुई है जोकि आगे बढ़ने और नए आयामों को स्वीकार करने के लिए काफी सहायक है ।

पी पी वर्मा ने अनुभव साँझा करते हुए कहा पहले कुछ अखबारों में कई दुकानदार और अन्य वर्ग के लोग पत्रकार के रूप में काम करते थे लेकिन अब समय बदलने से पढ़े लिखे लोग इस क्षेत्र में आने लगे हैं । पंजाब के एक शहर का वाकया साँझा करते हुए वर्मा ने बताया कि एक बार सादात हसन मंटो के नाटकों पर आधारित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे रास्ते में रुक कर जिस दुकान पर चाय पी उस दुकानदार से संबंधित सभागार पता पूछा तो दुकानदार ने कहा “मैंने भी वही जाना है मेरे साथ ही चलना” । वर्मा ने उससे जब पूछा क्या वह भी वहां नाटक देखने के लिए जाएग तो दुकानदार ने बताया कि वह एक पत्रकार है इस नाते से कवरेज करने के लिए कार्य मैं जा रहा है ।जब वर्मा सभागार में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह दुकानदार एस डी एम के साथ बैठा हिल मिल कर बातें कर रहा था और वह उस इलाके का जाना माना पत्रकार था ।

हालांकि बहुत कुछ बदल गया है लेकिन अभी भी सब कुछ नहीं बदला अभी भी ऐसे पत्रकार मौजूद है जो कम पढ़े लिखे हैं और अपने संस्थान और पत्रकारिता की निर्धारित शैली से अनभिज्ञ हैं। जबकि जरूरत है कि उन्हें का पूर्ण ज्ञान हो ।बहुत से तो अपनी गलतियों से सीख कर परिपक्व हो जाते हैं पर सभी मामलों में नहीं । पढ़ाई लिखाई और अनुभव दोनों ही पत्रकारिता के लिए जरूरी चीजें हैं।

पंचकुला पुलिस ने बिना हेलमट वालों के चालान काटे और उन्हे हेलमट बांटे

पंचकूला,2फरवरी

‌                       ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एसएस फुलिया ने आज पंचकूला के विभिन्न स्थानों पर दुपहिया वाहनों की चेकिंग की और हेलमेट ना पहनने वाले   दुपहिया वाहन चालकों   का चालान किया।  उन्होंने मनसा देवी के   सिंह  द्वार और अमर टैक्स चौक पर  हेलमेट ना पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों का चालान किया    और भेंट में हेलमेट भी  प्रदान किया । उन्होंने कहा कि   हेलमेट ना पहन कर चलने वाले दुपहिया वाहनों का चालान किया जाएगा । उन्होंने सभी दुपहिया वाहन चालकों से अनुरोध किया कि वे दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें । उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहनों का प्रयोग अक्सर युवा पीढ़ी के लोग करते हैं और इन युवाओं के जीवन की देश को बहुत आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि ज्यादातर घटनाओं में    हेलमेट ना पहनने के कारण युवाओं की दुखद मृत्यु हो जाती है । हेलमेट पहनने से देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण  युवाओं के जीवन को बचाया जा सकता है   । इस अवसर पर उनके साथ ज्वाइटक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर  मीनाक्षी राज भी उपस्थित  रही ।
            भारतीय  रेडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा आयोजित किए जा रहे पांच दिवसीय सर्व प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन का आगाज रेडक्रॉस का ध्वजारोहण करके श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के अधीन लक्ष्मी भवन धर्मशाला के प्रांगण में किया गया l   शिविर निदेशक संजीव धीमान ने  प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे राष्ट्र के लिए गौरव का विष्य है कि संसद के अधिनियम 1920 के तहत स्थापित भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी अपना शताब्दी वर्ष 2020 बना रही है और जिला रेडक्रॉस द्वारा जिला स्तर पर विद्यालयों महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके इस  इस वर्ष को  माननीय राज्यपाल एवं अध्यक्ष भारतीय  रेड क्रॉस समिति श्री सत्यदेव नारायण आर्य जी के मार्गदर्शन में एवं महासचिव भारतीय रेड क्रॉस  समिति हरियाणा राज्य शाखा श्री डीआर शर्मा के कुशल निर्देशन में सभी जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत आयोजित किया जा रहा है l 

                             शिविर निदेशक ने प्रशिक्षण के दौरान  प्रशिक्षणार्थियों को किसी घायल अथवा दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को प्राथमिक सहायता देने के उपरांत इस बात पर जोर दिया कि उस घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाना सुनिश्चित करें और इस डर को मन से निकाल दें कि यदि आप किसी व्यक्ति को प्राथमिक सहायता देकर अस्पताल पहुंच आएंगे तो कोई आपको तंग करेगा या आपके बारे में जानकारी लेगा l उन्होंने कहा कि यदि हम किसी व्यक्ति की मदद करते हैं तो वह व्यक्ति भी भविष्य में दूसरों की मदद करने के लिए आगे आएगा और हम सब मिलकर   अमूल्य जीवन की रक्षा करने में सफल होंगे l
                 इस अवसर पर प्राथमिक सहायता में राष्ट्रीय मास्टर प्रशिक्षक एवं शिविर निदेशक  संजीव धीमान,  सर्व प्रशिक्षक दर्शन भाटिया मीनू कौशल एवं  टेकचंद यादव ने प्रशिक्षणार्थियों का समूह बनाकर चलती गाड़ी के साथ दुर्घटना होने पर गाड़ी के नीचे फंसे व्यक्ति को कैसे दूसरे लोगों की मदद लेकर उसे प्राथमिक सहायता देकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए, प्रशिक्षणार्थियों को एंबुलेंस को फोन करने उन्हें घायल व्यक्तियों की संख्या, दशा एवं उचित स्थान पर आने  बारेभी प्रशिक्षण प्रदान किया गया रीड की हड्डी में चोट लगने पर उस व्यक्ति को बिना हिलाए  एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाने  बारेभी प्रशिक्षण प्रदान किया गया  lइस अवसर पर अनिल कुमार संजय तथा अन्य व्यक्ति उपस्थित रहेl

Police Files Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 02.02.2020

Four arrested for consuming liquor at public place

Four cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-17, PS Maulijagran and PS-IT park, Chandigarh against four person who were arrested while consuming liquor at public places on 01.02.2020. Later they were released on bail.

Action against obstructing public way

A case FIR No. 17, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh against Jasbir R/o # WINSOR Farm, Village Kishangarh, Chandigarh who was arrested while he was obstructing public way with rehri/fari on 01-02-2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 17, U/S 283 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh against Amandeep Singh R/o Booth No.315, Sector-32D, Chandigarh who was arrested while he was obstructing public place with installing table and chair near his Booth on 01.02.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sourabh Kashyap R/o # 606, Sector-31-A, Chandigarh Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Motorcycle No.PB35L-4985, from Shastri Market, Sector-22, Chandigarh. A case FIR No. 20, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Accident

          Abhinav R/o # 1359, NIC, Manimajra, Chandigarh reported that driver namely Gurmail Singh R/o Village Kot-Duna, Distt. Barnala (PB) of Swift car No. HR56-B8699 hit to Complainant’s Aviator No. CH01BE-2022 at Chowk Sector 02/03-10/11 on 01.02.2020. Complainant got injured and was admitted in GH-16, Chandigarh. A case FIR No. 12, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-3, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Cheating

A case FIR No. 08, U/S 420, 467, 468, 471, 120-B IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of Mohinder Singh Lamba, Asstt. Manager at SBI Bank, Sector 8C, Chandigarh against Jitender Pal Singh R/o # 617, Lift No.7 ONYXE PARASIO, Patiala Road, Zirakpur (PB), who cheated cash Rs. 20 lac  for purchasing of car on 03.03.2014.  Investigation of case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

02 फरवरी 2020: नौकरी वालों को अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. आज बहुत सारा काम करना पड़ सकता है, लेकिन कामकाज से घबराएं नहीं. पार्टनर से प्यार और सुख मिलने के योग बनेंगे. धन लाभ के योग हैं. उलझे हुए मामलों को सुलझाना आपके लिए आसान हो सकता है. निवेश के भीयोग बन रहे हैं. नए मकान खरीदने का मन बनेगा. धार्मिक यात्राएं हो सकती हैं. कोई अच्छा मौका आपको मिल सकता है. सेहत में थोड़ा सुधार हो सकता है.

Taurus

02 फरवरी 2020: बिजनेस ठीक चलेगा. पुराना पैसा वापस मिल सकता है. जमीन-जायदाद के मामलों में फायदा होने के योग हैं. पुराना पैसा भी कहीं अटका हुआ होगा तो वो भी आज मिलने की संभावना है. कर्जे से निपटने के लिए सहयोग और रास्ता भी मिलेगा. पैसों से जुड़े कुछ मामलों परविचार करना होगा. पिता से पूरी मदद मिल सकती है. कार्य स्थल पर आपको साथियों से सहयोग मिल सकता है.

Gemini

02 फरवरी 2020: दोहरे विचारों को लेकर काम में मन नहीं लगेगा. खास मामलों में फैसले करना कठिन होगा. कामकाज में मन कम लगेगा. कोई न कोई चिंता भी रहेगी. विवाद में पड़ने से बचें. कामकाज में एकाग्रता न होने से परेशान रहेंगे. दुश्मन आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे. नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं. खर्चा भी ज्यादा हो सकता है. फालतू खर्चे बढ़ सकते हैं. पेट के रोग और मानसिक तनाव भी रहेंगे.

Cancer

02 फरवरी 2020: किस्मत और समय आपके फेवर में हो सकते हैं. आज किसी काम में उलटफेर होने के कारण आपको फायदा भी हो सकता है. पुराना काम निपटाने और नया काम शुरू करने लिए अच्छा दिन है. आपके जरूरी काम भी पूरे हो जाएंगे. जोखिम भरे कामों में सफलता मिलने केयोग हैं. ज्यादातर समय दोस्तों के साथ बिता सकते हैं. दोस्तों के बहुत से काम आपकी मदद से ही होंगे.

Leo

02 फरवरी 2020: कार्यक्षेत्र और बिजनेस में दुश्मनों पर जीत मिल सकती है. नया काम भी मिल सकता है. आपको कार्यक्षेत्र में सहयोग और सफलता मिल सकती है. धन लाभ हो सकता है. आज आप दुश्मनों पर भारी रहेंगे. नौकरी में प्रगति होगी. आपको किए गए कामों से धन लाभ होगा. संतानसे सुख और आर्थिक सहयोग भी मिल सकता है. पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है. आज पैसों और परिवार को लेकर आपकी सोच सही रहेगी.

Virgo

02 फरवरी 2020: कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के योग बन रहे हैं. बिजनेस में धन लाभ के योग बन रहे हैं. आज प्रेमी और जीवनसाथी ही आपकी बड़ी ताकत होगा. नौकरी में पदोन्नति के मौके मिल सकते हैं. कामकाज बढ़ सकता है. आपको किस्मत से धन लाभ हो सकता है. प्रेम में भी सफलता मिलने से पुरानी हताशा दूर हो सकती है. महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क बढ़ेगा. आपको नए मौके मिल सकते हैं और आने वाले समय में आप प्रगति करने में सफल हो सकते हैं.

Libra

02 फरवरी 2020: आपको सेहत से जुड़ी सावधानियां रखनी चाहिए और कामकाज में भी पूरी तरह सावधान रहना चाहिए. पार्टनर आपके प्रति उग्र हो सकता है. वाणी पर संयम रखें तो आपके लिए अच्छा होगा. खुद को नियंत्रण में रखें. कार्यक्षेत्र में कोई नया डिसीजन न लें. दिनभर की दौड़-भाग से बदन और सिर दर्द हो सकता है. थकान भी हो सकती है. आराम करें. समय आपके अनुकूल कम ही होगा.

Scorpio

02 फरवरी 2020: रुका हुआ पैसा वापस आ सकता है. अधिकारी आज खुश रहेंगे. कोई नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है. सीनियर्स से सपोर्ट मिलेगा. नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है. लव लाइफ भी अच्छी होगी. आपको पैसों की स्थिति में सुधार करने के कुछ अच्छे अवसर मिलसकते हैं. रोजमर्रा के कामकाज से धन लाभ हो सकता है. पार्टनर को आपसे फायदा हो सकता है. किसी पसंदीदा व्यक्ति से भी संपर्क हो सकता है. अपनी सेहत पर ध्यान दें खान-पान में सावधानी रखें.

Sagittarius

02 फरवरी 2020: निचले वर्ग के लोगों से मदद और फायदा मिल सकता है. बिजनेस में नई योजनाएं सामने आ सकती हैं. आज आपको एक नई शुरुआत का मौका आपको मिल सकता है. जूनियर और सीनियर सब आपकी मदद करेंगे. नौकरी बदलने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप सफल होसकते हैं. पुराने समय में आपने किसी की जो मदद की होगी, वह अचानक आपके काम आ सकती है. आज आप प्रेम की तलाश में भावुक हो सकते हैं. पार्टनर को खुश करने के लिए खर्चा भी करेंगे.

Capricorn

02 फरवरी 2020: बिजनेस के लिए छोटी और फायदेमंद यात्रा होने के योग हैं. नई जिम्मेदारी भी आज मिल सकती है. नौकरी में तरक्की हो सकती है. कुछ नए अवसर भी आपको मिल सकते हैं. अचानक धन लाभ हो सकता है. बिजनेस के लिए छोटी और फायदेमंद यात्रा हो सकती है. आपके कामों की तारीफ हो सकती है. नई जिम्मेदारी मिल सकती है. नौकरी में तरक्की के योग हैं. जीवनसाथी और पार्टनर के साथ आज ज्यादा समय बिता सकेंगे. कहीं घूमने भी जा सकते हैं. सेहत के मामले में भी दिन अच्छा है.

Aquarius

02 फरवरी 2020: नौकरी में प्रदर्शन बेहतर रहेगा. बिजनेस में फायदा होने के योग बन रहे हैं. सीनियर से आपको मदद मिल सकती है. इंटरव्यू अच्छा रहेगा. पुराने दोस्त किसी जॉब के लिए आपकी मदद भी कर सकते हैं. मन प्रसन्न हो सकता है. नौकरी में प्रदर्शन पहले से बेहतर हो सकता है. पैसों के काम से छोटी यात्रा हो सकती है. कोई छोटी अच्छी खबर मिल सकती है. मनोरंजन में समय बीतेगा. सेहत को लेकर सावधान रहें.

Pisces

02 फरवरी 2020: आपके कामकाज में या उनको करने के तरीकों में थोड़ा बदलाव आ सकता है. नौकरी और बिजनेस में मन कम लगेगा. काम कम होगा और कन्फ्यूजन बढ़ सकता है. लवर से बहस हो सकती है. आपकी जिम्मेदारियों को लेकर कोई सवाल भी उठा सकता है. बहस हो सकती है. कुछ लोग आपकी मेहनत का क्रेडिट खुद लेने की कोशिश करेंगे. अपनी स्थिति सबके सामने स्पष्ट करने से बचें तो आपके लिए अच्छा रहेगा.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः माघ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः अष्टमी सांय 08.04 तक है, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः भरणी रात्रि 11.11 तक, 

योगः शुक्ल अरूणोदयकाल 06.37 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.13, 

सूर्यास्तः 05.57 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

बजट 2020 से व्यापारियों व कर्मचारियों समेत मध्यम वर्ग ने राहत की सांस ली है, जानें मुख्य बातें

बीजेटी 2020 से व्यापारियों व कर्मचारियों समेत मध्यम वर्ग ने राहत की सांस ली है. इन्होंने केंद्रीय बजट (Union Budget) में इनकम टैक्स दरों में बदलाव का स्वागत किया है. वहीं, किसान, युवा व अन्यों ने भी इस बजट को आमजन के लिए हितकारी बताया है.

नई दिल्‍ली: 

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना दूसरा बजट (Budget 2020) संसद में पेश किया. सरकार ने बजट में आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए पांच लाख रुपये तक की आय पर पूरी तरह से छूट दे दी है. यानी पांच लाख तक की आय वाले को कोई टैक्‍स नहीं देना होगा. इसी तरह 5-7.5 लाख रुपये की कमाई पर अभी तक 20% टैक्स पड़ता था. उसको सरकार ने घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है. 7.5 लाख-10 लाख की इनकम टैक्स स्लैब 20% से घटाकर 15% की गई. इसी तरह 10-12.50 लाख वालों की इनकम टैक्स स्‍लैब 30% से घटाकर 20% कर दी गई है. 15 लाख से ऊपर की इनकम पर बिना किसी छूट के 30%टैक्स देना होगा. हालांकि इनकम टैक्‍स का नया स्‍लैब वैकल्पिक होगा. नए टैक्‍स का लाभ लेने के लिए पुराने टैक्‍स में छूट को छोड़ना होगा. यानी इसका फायदा तभी मिलेगा जब आप अपनी मिलने वाली छूट को छोड़ देंगे. वित्‍त मंत्री ने कहा कि 15 लाख तक कमाने वाले अभी छूट का लाभ नहीं उठा रहे हैं, उन्‍हें अब सालाना 78 हजार की बचत होगी.

बजट की अहम बातें:

  • इकोनॉमी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में ऐतिहासिक कामयाबी मिली है
  • 27 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकाले हैं
  • 4 साल में GST में 60 लाख टैक्सपेयर्स जुड़े
  • गरीबों के विकास के लिए काम जरूरी
  • FY14-19 में 7.4% औसत जीडीपी रही
  • भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी
  • पिछले 5 साल में सरकारी कर्ज 3.5% घटा
  • मार्च 2019 तक जीडीपी के 48.7% बराबर कर्ज
  • आंत्र्पयोर्नस को बढ़ावा देने की जरूरत
  • 2020 में जीएसटी का आसान वर्जन आएगा
  • बजट की थीम सबका साथ सबका विकास
  • इंफास्ट्रक्चर को सुधारा जाएगा
  • डिजीटल गर्वेनस से डिलीवरी में सुधार
  • Aspiration India हमारे बजट की थीम
  • Competitive फार्मिंग से किसानों की स्थिति में सुधार
  • 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य
  • कृषि में सुधार की जरूरत
  • केंद्रीय नियमों के आधार पर कृषि वाले राज्यों को प्रोत्साहन
  • ग्रामीण सड़क योजना से किसानों की आय बढ़ी
  • सरकार का फोकस Irrigation की तरफ
  • कुसुम योजना से सबको बिजली उपलब्ध कराएंगे
  • पानी से जुड़ी समस्या काफी गंभीर
  • सोलर पंप लगाने में मदद करेंगे
  • खाली पड़ी जमीन पर सोलर प्लांट लगाने में मदद दी जाएगी
  • इसको सोलर ग्रिड से जोड़ा जाएगा
  • सोलर पंप से 22 लाख किसानों को फायदा
  • किसानों के लिए 16 सूत्रीय कार्यक्रम
  • ब्लॉक और तहसील लेवल पर वेयरहाउस बनाने में सरकार मदद करेगी
  • वेयरहाउस, FCI और वेयरहाउस कार्पोरेशन के अंतर्गत होगा और मुद्रा योजना से आसान लोन उपलब्ध होगा
  • कृषि उड़ान योजना शुरू होगी
  • नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर होगी योजना
  • कृषि उपज को बढ़ाने के लिए One Product One District योजना
  • किसान रेल चलाई जाएगी
  • ग्रामीण गोदाम योजना
  • किसान रेल में रेफ्रिजरेटिड बोगियां बनाएगी
  • 2025 तक दूध उत्पादन को 53.5 मिलियन मिट्रिक टन से बढ़ाकर 108 मिलियन मीट्रिक टन का लक्ष्य
  • ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत
  • केमिकल फर्टिलाइजर के इंसेटिव तरीकों में बदलाव
  • किसानों के लिए 283 लाख करोड़ का आवंटन
  • इंद्रधनुष योजना में 12 नई बीमारियों का इलाज
  • मेडिकल डिवाज पर टैक्स का प्रस्ताव
  • किसानों के लिए करीब 3 लाख करोड़ का आवंटन
  • 69,000 करोड़ हेल्थ सेक्टर के लिए
  • कृषि सिंचाई के लिए 2.83 लाख करोड़ का आवंटन
  • PPP के जरिए देशभर में नए अस्पताल खोले जाएंगे
  • नई एजुकेशन पॉलिसी का जल्द ऐलान करेंगे
  • 2025 तक TB बीमारी को खत्म करेंगे
  • FY21 जल जीवन मिशन पर ~11500 करोड़ का आवंटन
  • नई शिक्षा नीति पर राज्यों से बातचीत
  • हर घर जल के लिए ~3.6 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट
  • भारत को उच्च शिक्षा का हब बनाएंगे
  • एजुकेशन सेक्टर के लिए ~99300 करोड़ का प्रस्ताव
  • PPP मॉडल के जरिए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
  • स्किल डेवलपमेंट के लिए ~3,000 करोड़ का प्रस्ताव
  • विदेश में नौकरी के लिए नर्स, टीचर तैयार करेंगे
  • निवेश के लिए इनवेस्टमेंट क्लियरेंस सेल का प्रस्ताव
  • Study in India Mission
  • घरेलू मैन्युफेक्चरिंग, इलेक्ट्रनिक्स प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए योजना का ऐलान जल्द
  • 5 नए स्मार्ट सिटी बनाएंगे
  • निवेश को आसान बनाने पर जोर
  • मोबाइल फोन बनाने के लिए नई स्कीम जल्द
  • ‘NIRVIK’ के तहत एक्सपोर्टस को क्रेडिट सुविधा
  • ‘NIRVIK’ के तहत कम प्रीमियम पर ज़्यादा बीमा
  • इंडस्ट्री के विकास के लिए ~27,300 करोड़ का प्रस्ताव
  • नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी का ऐलान जल्द
  • 9000 किमी का इकोनॉमिक कोरिडोर बनाएंगे
  • रेलवे ट्रैक के साथ-साथ सोलर पॉवर प्लांट लगाए जाएंगे
  • टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए तेजस जैसी नई ट्रेनों का प्रस्ताव
  • 2023 तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पूरा होगा
  • बंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे बनाएंगे
  • भारतीय रेल 150 निजी ट्रेन चलाएगी
  • रेलवे का 27,000 का विद्युतीकरण का लक्ष्य
  • 2024 तक 100 नए एयरपोर्ट
  • 2024 तक 12 हाइवे को मोनेटाइज करेंगे
  • मुंबई-अहमदाबाद के लिए बुलेट ट्रेन का काम जारी
  • 137000 किमी ऑयल फील्ड  EXPLORATION के लिए दिया जाएगा
  • पोर्ट ट्रस्ट्रस को कारपोरेशन में बदलेंगे
  • पॉवर, रिन्यबल एनर्जी सेक्टर के लिए 22,000 करोड़ का प्रस्ताव
  • Discoms का रिफॉर्म का प्रस्ताव
  • नेशनल गैस ग्रिड को बढ़ाकर 27,000 किमी तक करने का लक्ष्य
  • बंगलुरु रेल प्रोजेक्ट के लिए 18,600 करोड़ का आवंटन
  • गैस में प्राइस डिसकवरी के लिए नई पॉलिसी का एलान जल्द
  • भारतनेट के लिए 6,000 करोड़ का आवंटन
  • भारतनेट से 1 लाख करोड़ पंचायत को जोड़ेंगे
  • प्राइवेट सेक्टर में डेटा सेक्टर के लिए प्रोत्साहन
  • क्ववांटम टेक्नॉलिजी पर 8,000 करोड़ का खर्च
  • जेनेटिक लैंडस्केप के लिए 2 योजना बनाएंगे
  • गैस की सही कीमत तय करने के लिए मानक लाएंगे
  • पोषण अभियान के लिए ~35,600 करोड़ का आवंटन
  • राज्यों के टैक्स आमदनी का 42% देंगे
  • महिला विकास के लिए ~28,600 करोड़ का आवंटन
  • आदिवासी विकास के लिए ~53,700 करोड़ का आवंटन
  • पिछडे तबके के लिए ~85,000 करोड़ का आवंटन
  • सीनियर सिटीजन्स के लिए ~9500 करोड़ का आवंटन
  • SC और OBC के लिए 85,000 करोड़ का आवंटन
  • रांची में ट्राइबल म्यूजियम बनाएंगे
  • कल्चर डेवलपमेंट के लिए 3,000 करोड़ का आवंटन
  • प्रदूषण फैलाने वाले थर्मल पावर प्लांट बद करने का सुझाव
  • क्लाइमेंट चेंज से निपटने के लिए ~4400 करोड़ का आवंटन
  • वेल्थ क्रिएटर्स का सम्मान करेंगे
  • देश की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकिता
  • टैक्सपेयर्स को परेशान नहीं किया जाएगा
  • टैक्स मामलों में आपाराधिक मामला नहीं बनेगा
  • सरकार नेशनल रिक्रूटमेंट एंजेसी बनाएगी
  • रिक्रूटमेंट एंजेसी के जरिए रोजगान बढ़ाएंगे
  • कंपनी कानून में बदलाव करेंगे
  • आजादी की 75वीं सालगिरह पर ~100 करोड़ का आवंटन
  • Contract एक्ट को और मजबूत करेंगे
  • बिज़नेस के लिए अच्छा माहौल बनाएंगे
  • FY21 में 3.5% वित्तीय घाटा का लक्ष्य
  • कापोरेटिव बैंकों को मज़बूत करने के लिए बैंकिंग एक्ट में बदलाव का प्रस्ताव
  • लोन वसूली के लिए nbfc को और अधिकार का प्रस्ताव
  • बैंक डूबा तो 5 लाख तक के डिपॉजिट वापिस मिलेंगे
  • J&K और लद्दाख के लिए 30,800 करोड़ आवंटित
  • IDBI बैंक में सरकार अपना हिस्सा बेचेगी
  • सरकारी बैंकों को बाजार से पूंजी जुटाने की मंजूरी
  • को-ऑपरेटिव बैंकों पर RBI को और अधिकार देंगे
  • MSME लोन रिस्ट्रक्चर स्कीम को 1 साल और बढ़ाएंगे
  • नया DEBT ETF लाने का प्रस्ताव
  • कॉरपोरेट निवेश में NRI की बॉन्ड सीमा बढ़ाकर 15%
  • LIC का IPO आएगा, इसके जरिये सरकार अपनी हिस्‍सेदारी बेचेगी
  • गिफ्ट सिटी में इंटरनेशन बुलियन एक्सचेंज
  • 15वीं वित्त आयोग की सिफारशों की मंजूरी
  • FY21 के लिए 10% नॉमिनल GDP ग्रोथ का लक्ष्‍य
  • FY20 में 19.32 लाख करोड़ आमदनी का अनुमान
  • FY21 में ~22.46 लाख करोड़ आमदनी का अनुमान
  • 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्‍स नहीं
  • ~5 लाख-7.5 लाख की इनकम टैक्स स्‍लैब 20 से घटाकर 10%
  • 7.5 लाख-10 लाख की इनकम टैक्स स्लैब 20% से घटाकर 15%
  • 10-12.50 लाख पर इनकम टैक्स 30% से घटाकर 20%
  • 12.50-15 लाख की इनकम पर टैक्स 30% से घटाकर 25%
  • 15 लाख से ऊपर की इनकम पर 30%टैक्स देना होगा बिना किसी छूट के
  • टैक्सेशन की प्रकिया को आसान करने का प्रस्ताव, IT फॉर्म पहले से भरे आएंगे
  • DDT पूरी तरह से हटाया गया
  • DDT: DIRECT DIVIDEND TRANSFER
  • कंपनियों को डिवीडेंड पर टैक्स नहीं देना होगा
  • जो डिवीडेंड ले रहा है, टैक्स देना होगा
  • DDT हटने से सरकार को ~25,000 करोड़ का नुकसान
  • इंफ्रा में निवेश करने वाले फंड्स को 100% टैक्स छूट
  • स्टार्ट अप में EPOS नियमों में बदलाव
  • स्टार्ट अप शुरु करने वालों को टैक्स से राहत
  • स्टार्ट लिमिट की टर्नओवर 25 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ किया
  • मार्च 2021 तक हाउसिंग स्कीम की समयसीमा बढ़ी
  • अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम 1 साल के लिए और बढ़ाई गई
  • Charity Institution को UID की सुविधा
  • टैक्स विवाद निपटाने के लिए ‘विवाद से विश्वास स्कीम’
  • Long Term Capital Gain (LTCG) में कोई बदलाव नहीं
  • FY21 में विनिवेश के लिए ~2.1 लाख करोड़ का लक्ष्य
  • जूते, फर्नीचर के इंपोर्ट पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई गई