जय प्रकाश जेपी की मदद से हुड्डा निपटाएंगे जेजेपी को

धर्मपाल वर्मा, चंडीगढ़:

कांग्रेस के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके पुत्र पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जहां राज्य भर में अपना जनसंपर्क अभियान छेड़ रखा है वही भविष्य में वे हिसार लोकसभा क्षेत्र में जननायक जनता पार्टी की कमर तोड़ने का काम करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से लग पड़े हैं l इंडियन नेशनल लोकदल और जननायक जनता पार्टी में युवा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रह चुके उमेद लोहान और जस्सी पेटवाड़ का कांग्रेस में और वह भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में पाला बदलना भी इस बात का एक संकेत है।

चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनकी टीम ने आगामी 1 नवंबर को हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में उचाना जिला जींद में 500000 लोगों की रिकॉर्ड हाजिरी वाली रैली आयोजित करने का ऐलान अभी से कर दिया है और इस कुरुक्षेत्र पर नजर डालने से ऐसा एहसास होता है कि हुड्डा रूपी अर्जुन के कृष्ण रूपी सारथी जयप्रकाश जेपी बनने जा रहे हैं।

बैनर कांग्रेसका परंतु ताकत हुड्डा की, यह सब जगह देखा जा रहा है। हुड्डा के उपरोक्त कार्यक्रम इन दोनों पिता-पुत्र के इर्द गिर्द घूम रहे हैं इसलिए लाभ भी उन्हें ही होगा।

अब दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक, सोनीपत, झज्जर और पानीपत के बाहर भी जनाधार मजबूत कर रहे हैं और इन क्षेत्रों पर खास फोकस करके चल रहे हैं जहां जेजेपी का असर नजर आता है lपिछले दिनों इसी क्षेत्र में हिसार जिले के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में राजनीति में सक्रिय और स्थापित दो नेता उमेद लोहान और जस्सी पेटवाड़ भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हुए lइनमें जस्सी इनेलो से तो उमेद सिंह जेजेपी मूल के हैंl यह दोनों अपने-अपने दलों में युवा इकाई के अध्यक्ष रहे हैं l

अभी रविवार को जस्सी ने अपने पैतृक गांव पेटवाड़ में एक बड़ी सभा का आयोजन किया l हाजरी और जन जोश चर्चा का विषय विषय बने हुए हैंl इस आयोजन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा दीपेंद्र सिंह हुड्डा कई कांग्रेसी विधायक और नेता तथा जींद कैथल और हिसार जिलों में लंबी राजनीति करते आ रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी विशेष भूमिका में नजर आए l

रैली में अधिकांश बस वक्ता यह संदेश देते दिखे कि भविष्य में हिसार लोकसभा क्षेत्र के लोग श्री हुड्डा की बात मानने की आदत डालें और जेजेपी को सिरे से नकारने की समझदारी का परिचय दें l

आपको बता दें कि नारनौल ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां हरियाणा बनने के बाद एक बार भी कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल पाई है और जयप्रकाश जेपी भी जस्सी और उमेद की तरह इनेलो के युवा प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं lइस सभा में नेताओं ने लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की कि जेजेपी ने भाजपा से मिलकर एक राजनीतिक साजिश की , विश्वासघात किया और नशे को बढ़ावा देते हुए स्वार्थ पूर्ण राजनीति की है l इसलिए इन्हें पूरी तरह से रिजेक्ट करने का वक्त आ गया है lयह सब नेता इस बात पर फोकस करते नजर आए कि भाजपा को जमनापार भेजने का दावा कर वोट मांगने वाले जे जे पी के नेता आज भाजपा की गोद में जा बैठे हैं तो लोग सिर हिला हिला कर अपनी स्वीकृति देते हैं तालियां बजाते हैं l

आने वाले समय में हुड्डा परिवार जेजेपी को घेरने में सफल होता नजर आ रहा है। लगता है पिछले चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज जाट नेताओं चौधरी निर्मल सिंह जयप्रकाश और रणदीप सिंह सुरजेवाला का चुनाव हारना भी चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के काम आएगा lउधर कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा पार्टी के नेताओं की विश्वस्त जरूर है परंतु वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरह कोई जनसंपर्क अभियान चलाने में रुचि नहीं ले रही हैं l न ही वे इस तरह की राजनीति करने के लिए जानी जाती हैं। इसीलिए यह लाभ भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ही मिल रहा है।

आज का राशिफल

Aries

24 फरवरी 2020: सरकारी कर्मचारियों के लिए दिन शुभ है. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. किस्मत का साथ भी मिलेगा. नौकरी और बिजनेस संबंधित मामले निपटाने के लिए दिन अच्छा है. थोड़ी-सी कोशिश से आपको रुका हुआ पैसा मिल सकता है. आप अचानक आने वाली परेशानियों सेनिपट लेंगे. आज आप सफल रहेंगे. काम-काज में जल्दबाजी करने से बचें. कई चीजों को लेकर आपके मन में चिंता और अनिश्चितता का भाव रहेगा.

Taurus

24 फरवरी 2020: बिजनेस के लिए समय अच्छा है. निवेश फायदेमंद रहेगा. स्टूडेंट्स को अच्छी खबर मिल सकती है. जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का मन बन सकता है. लव लाइफ के लिए भी दिन अच्छा रहेगा. आपकी सेहत सामान्य रहेगी. बस थोड़ा-बहुत सिरदर्द हो सकता है. मतभेद कासामना भी करना पड़ सकता है. शांत और सहनशील रहें तो आपको फायदा भी होगा.

Gemini

24 फरवरी 2020: साझेदारी के बिजनेस में फायदा हो सकता है. मिथुन राशि के स्टूडेंट्स को मेहनत से ज्यादा परिणाम मिल सकता है. पुराने निवेश से भी फायदा होने के योग बन रहे हैं. परिवार के लोगों से संबंधों में सुधार हो सकता है. जरूरी काम निपट जाएंगे. आप कुछ नए काम शुरू करनेका भी मन बना सकते हैं. किसी भी बात को बहुत लंबा न खींचें. आज आपकी सेहत पहले से थोड़ी ठीक रहेगी.

Cancer

24 फरवरी 2020: एक साथ कई काम हाथ में न लें. आप परेशानी में भी पड़ सकते हैं. कामकाज में या तो मन कम लगेगा या रुकावटें आ सकती हैं. लेन-देन में सावधानी रखें. इस राशि के कुछ लोग अपनी मेहनत और नतीजों से असंतुष्ट हो सकते हैं. कई लोग आपसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिशकर सकते हैं. कई तरह की सूचनाएं भी आपको मिल सकती हैं. बदन या सिर दर्द से परेशानी हो सकती है.

Leo

24 फरवरी 2020: बिजनेस करने वाले लोगों के लिए फायदे का समय है. निवेश का फायदा भी मिल सकता है. अविवाहित लोगों को वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकते हैं. दिन भी अच्छा रहेगा. स्टूडेंट्स के लिए मेहनत का समय रहेगा. करियर में आगे बढ़ने का कोई अच्छा मौका भी आपको मिल सकताहै. आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी भी मिलने के योग हैं. खर्चे पर नियंत्रण रखें. अपनी मेहनत के फल से संतुष्ट नहीं हो पाएंगे. जरूरी चेकअप करवाते रहें. मौसमी बीमारियां परेशान कर सकती हैं.

Virgo

24 फरवरी 2020: आज आप जोखिम भरे सौदे करने से बचें. उधार दिया पैसा मुश्किल से वापस आएगा. आज विवाद होने की भी संभावना है. पुरानी बातों से परेशानियां भी और बढ़ सकती हैं. स्टूडेंट्स को मेहनत से कुछ कम परिणाम मिलेंगे. आप कुछ भी बोलने से पहले एक बार जरूर सोचलें. आपके बोलने से विवाद भी हो सकते हैं. काम ज्यादा होने के कारण थकान महसूस हो सकती है. जल्दबाजी में कोई काम करने से बचें. पुराने रोगों से छुटकारा मिल सकता है. सेहत में पहले से सुधार होगा.  

Libra

24 फरवरी 2020: आर्थिक नजरिए से दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. पति-पत्नी के बीच गलतफहमी दूर हो सकती है. दाम्पत्य जीवन आपके लिए सुखमय रहेगा. स्टूडेंट्स के लिए समय थोड़ा नकारात्मक हो सकता है. आज कोई भी काम पूरा करने में आपको सहयोग मिल सकता है. आपकीजरूरतें भी पूरी हो सकती हैं. पैसों से जुड़े कुछ मामले आपके लिए पेचीदा भी साबित हो सकते हैं. पिता की सेहत को लेकर चिंता रहेगी. अपनी सेहत का ध्यान रखें.

Scorpio

24 फरवरी 2020: कार्यक्षेत्र में परेशानियां बढ़ सकती हैं. बिजनेस के कुछ जरूरी काम अधूरे रह सकते हैं. अधिकारियों से सहयोग नहीं मिल पाएगा. आपके साथ कोई कानूनी मामला चल रहा है, तो बेहतर रहेगा कि कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले सोच लें. दूसरों के साथ संबंध तनावपूर्ण भीहो सकते हैं. ऑफिस और बिजनेस में कुछ चुनौतियां मिल सकती हैं.

Sagittarius

24 फरवरी 2020: नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अनुकूल है. पदोन्नति के योग बन रहे हैं. स्टूडेंट्स को मेहनत से ही सफलता मिलेगी. ऑफिस में कोई नया काम आ सकता है और आप उसमें सफल हो सकते हैं. किसी तरह की बिगड़ी हुई स्थिति सुधारने में आप सफल हो सकते हैं. कोई नजदीकीव्यक्ति आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. लव लाइफ के लिए दिन मिला-जुला हो सकता है.

Capricorn

24 फरवरी 2020: आमदनी में बढ़ोत्तरी के योग बन रहे हैं. कार्यस्थल पर सहयोग भी मिल सकता है. पार्टनर के साथ समय बिताएंगे. कहीं घूमने भी जा सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को किस्मत का साथ और नया काम मिल सकता है. बहुत से मामलों में आपको किस्मत का साथ मिल सकता है.बिजनेस में रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं.किसी मामले को लेकर भ्रम की स्थिति बन सकती हैं. पेट संबंधित बीमारियां हो सकती है.

Aquarius

24 फरवरी 2020: बिजनेस में विवाद की स्थिति बन सकती है. आपकी मेहनत भी बढ़ सकती है. आज आप छोटी-छोटी बातों पर परेशान हो सकते हैं. आज कुछ कामों में थोड़ी देरी भी हो सकती है. पैसों के मामले में कोई बड़ा फैसला खुद न करें. किसी अनुभवी से सलाह ले लें तो बेहतर होगा.अपनी बात ठीक ढंग से शायद नहीं कह पाएंगे. सेहत के मामले में कुंभ राशि वालों के लिए दिन थोड़ा ठीक रहेगा.

Pisces

24 फरवरी 2020: निवेश करते समय सावधानी रखें. धन हानि की संभावना है. मीन राशि के स्टूडेंट्स को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. किसी बात पर जीवनसाथी से अनबन हो सकती है. फालतू खर्चा करने से बचें. लंबी-चौड़ी बातें करने से बचें. आपको एक्स्ट्रा दौड़-भाग करनी पड़ सकती है. कोईकरीबी व्यक्ति आपका गलत फायदा भी उठा सकता है. सेहत थोड़ी खराब हो सकती है. एलर्जी या जोड़ों का दर्द भी हो सकता है.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941,

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा रात्रि 11.15 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः शतभिषा सांय 04.21 तक, 

योगः शिव प्रातः 08.03 तक, 

करणः किंस्तुघ्न, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.56, 

सूर्यास्तः 06.13 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।