प्रेम और आत्मसम्मान

यह कोई नये शब्द नहीं है जहां जहां प्रेम की बात होती है वहां पर आत्मसम्मान का पाठ पढ़ाया जाता है क्योंकि किसी भी इंसान जिसमें रीढ़ की हड्डी मजबूत हो जो अपने स्वाभिमान के साथ जीता हो उसके लिए उसका आत्मसम्मान ही सबसे बड़ी चीज होती है। लेकिन जब बात आती है प्रेम की वहां अक्सर लोग अपना आत्मसम्मान खोते नजर आते हैं चाहे प्रेम में पड़कर हो चाहे सामने वाले के साथ तालमेल बिठाने को लेकर। एक हद तक यह सही भी होता है कि प्रेम को की पूर्ति करने के लिए कई बार अपने सम्मान को थोड़ा किनारे रखकर लोग आगे बढ़ते हैं क्योंकि किसी भी रिश्ते को खत्म करने से बेहतर होता है कि थोड़ासा एडजस्ट किया जाए रिश्ते रोज नहीं बनते लेकिन जब बनते हैं तो उन्हें सच्चे मन से निभाने वाले इंसान ही सच्चे होते हैं।

अब सवाल आता है आत्मसम्मान कए साथ एडजस्ट कहां किया जाए किसके साथ किया जाए किसके साथ आप करना चाहेंगे जिसके साथ आप करते हैं जो आपसे प्रेम करता है? जो आपसे प्रेम करता होगा वह आपको कभी भी आपके सम्मान के साथ समझौता नहीं करने देगा उसे महसूस होगा कि आपके सम्मान को ठेस पहुंच रही है तो वो आपसे एक कदम ज्यादा आगे बढ़कर उन शर्तों में बदलाव कर देगा लेकिन इसके लिए सामने वाले के दिल में आपके लिए निश्छल प्रेम का होना जरूरी है।

जहां प्रेम स्थिति समय और सुविधानुसार किया जाएगा वह कभी भी सामने वाला आपको वह सम्मान नहीं दिला पाएगा जो आपका अधिकार है और जिस प्रेम में अधिकारों को बताना पड़े जताना पड़े मांगना पड़े प्रेम नहीं सिर्फ परिस्थितियों में उलझा हुआ रिश्ता है। पर ऐसे रिश्ते में मन को बहलाने के लिए आप चाहे तो जीवन भर रह सकते हैं लेकिन याद रखिए जब जब सच्चाई की कसौटी पर यह रिश्ता परखेंगे तब तब आपको ठेस पहुंचेगी या तो आप खुद को तैयार कर लीजिए कि जब जब आपको ठोकर लगेगी आप अकेले गिरेंगे रोएंगे सम्भलेंगे और फिर उठ जाएंगे। लेकिन यह सब सिर्फ कुछ समय तक ही चल पाता है बार-बार अपमान के घूंट आपको इतना अंधेरों में धकेलेंगे कि आप चाह कर भी फिर नहीं उभर पाएंगे। कोई भी रिश्ता हो लेकिन चुनाव सिर्फ आपका होना चाहिए। कितना चलना है कैसे चलना है आपकी भूमिका कितनी होगी यह आप खुद तैयार कीजिए प्रेम में पड़कर भी किसी को इतना हक मत दीजिए कि सामने वाला आपको कठपुतली की तरह नचा सके। खुद का सम्मान करे तभी कोई और आपका सम्मान करेगा।

मुन्नवर राणा की शायरी और परवरिश में इतना फर्क

राजविरेन्द्र वशिष्ठ,

उरुषा, शायर मुन्नावर राणा की लेखन और परवरिश के आपसी विरोध की जीती जागती मिसाल हैं। मंच पर खड़े हो कर जब मुन्नवर राणा गंगाजमुनी संस्कृति की बात करते हैं तो ऐसे ऐसे उदाहरण दे कर अपने शेर कहते हैं कि मुंह से बेसाख्ता वाह और आह निकल पड़ती है। जब राणा माँ की बात करते हैं तो भावनाएँ आंसुओं में उमड़ पड़ती हैं। लेकिन उनका एक और रूप है वह है पिता का जहां वह अपने बच्चों को अपने असली विचारों से सींचते हैं। सोनिया गांधी पर लिखी उनकी कविता उनके राजनैतिक विचारों की गवाही देती है। अवार्ड वापिस गैंग में भी यह शामिल हुए थे लेकिन बाद में शांत हो कर बैठ गए थे। आज उन्ही की बेटी ने अपनी परवरिश की मिसाल एक बार फिर एक निजी टीवी चैनल पर बयान की और जताया कि उनकी परवरिश कितनी ज़हरीली और फिरका परस्ती वाली है। उन्हे मुसलमानों की आज़ादी चाहिए और कोई बड़ी बात नहीं किसी दिन वह भारत में शरीयत लागू करवा देने का हुक्म ही न सुना दें।

राजविरेन्द्र वशिष्ठ, चंडीगढ़:

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम की मुख्य संपादक श्रीमति सारिका तिवारी वी॰ अक्सर कहती हैं कि फल और पेड़ एक दूसरे के पर्याय होते हैं। मुन्नावर राणा और उनकी बेटी के मामले में यह बात बिलकुल सटीक बैठती है।

शायर मुनव्वर राना CAA और मोदी सरकार का विरोध अपनी क्रांतिकारी शायरि के जरिये करते हैं. उन्हें शिकायत है कि मुसलमानों ने बंटवारे के वक़्त भारत में रहना मंजूर किया लेकिन फिर भी उनसे देशभक्त होने का सबूत देना पड़ता है. वो गंगा जमुनी तहजीब की बातें करते हैं. लेकिन उनकी बेटी की बातें सुनने के बाद आप कहेंगे कि शायरी के जरिये प्यार की बातें करने वाले मुनव्वर राणा के परिवार के मन में हिन्दुओं के लिए कितना ज़हर है.

मुनव्वर राना की बेटी उरुशा राना ने AIMIM नेता वारिस पठान के उस बयान का समर्थन किया है जिसमे उन्होंने कहा था कि 15 करोड़ (मुसलमान) 100 करोड़ (हिन्दुओं) पर भारी हैं. एक टीवी डिबेट में शामिल हुई उरुशा से जब ये पूछा गया कि क्या वो वारिस पठान के बयान से सहमत हैं तो उरुशा ने कहा कि वो बिलकुल सहमत हैं. आज़ादी मुसलमानों का हक़ है और ये हक़ कोई उनसे नहीं सीख सकता.

टीवी डिबेट में उरुशा ने कहा, ‘भाजपा और RSS हमें (मुसलमानों) गुलाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इन्होने कहा था सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास लेकिन किसी का विकास नहीं हुआ. हालात बद से बदतर हुए हैं. वो (मोदी) कभी तीन तलाक ले आते हैं, तो कभी CAA ले आते हैं तो कभी कोई और चीज ले आते हैं.’

हालाँकि मुनव्वर राणा की बेटी ने पहले भी कई ऐसे बयान दिए हैं जिससे उनका इस्लामिक एजेंडा उजागर हुआ है. AMU में एक CAA विरोधी प्रोटेस्ट में मुनव्वर राणा की दूसरी बेटी सुमैया ने कहा था,  ‘हमें ध्यान रखना है कि हमें इतना भी तटस्थ नहीं होना है कि हमारी पहचान ही खत्म हो जाए. पहले हम मुसलमान हैं और उसके बाद कुछ और हैं. हमारे अंदर का जो दीन है, जो इमान है, वह जिंदा रहना चाहिए. कहीं ऐसा न हो कि हम अल्लाह को भी मुंह दिखाने लायक न रह जाएं.’

अरविंद और मनीष मेलानिया ट्रम्प से नहीं मिल पाएंगे अपने ही राज्य के स्कूल में

अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप अपनी भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने वाली हैं. लेकिन दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हिस्सा नहीं ले पाएंगे. कहा जा रहा है कि इनका नाम लिस्ट से हटा दिया गया है.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को दो दिनों की भारत यात्रा पर आने वाले हैं. इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी इवांका भी आएंगी. मेलानिया ट्रंप 25 फरवरी को दिल्ली के सरकारी स्कूल के कार्यक्रम में हिस्सा ले सकती हैं. वह केजरीवाल सरकार के स्कूल में हैप्पीनेस क्लास देखेंगी. ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे, लेकिन अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का नाम हटा दिया गया है. 

साभार ANI

सूत्रों का कहना है कि अमेरिकी दूतावास ने अनुरोध किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में उपस्थित न हों. जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात चल रही होगी, तब मेलानिया सरकारी स्कूल के दौरे पर होंगी और वह यहां एक घंटे तक का समय बिताएंगी.

दिल्ली सरकार के सूत्रों का दावा है कि स्कूल दिल्ली सरकार के अधीन आता है, इसलिए दोनों को कार्यक्रम में भाग लेना था, लेकिन अब उनका नाम हटा दिया गया है, तो वो हिस्सा नहीं लेंगे.

ANI से साभार

दूसरी तरफ दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केजरीवाल और सिसोदिया के न जाने को लेकर कहा है कि फिलहाल सरकार के पास इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, न ही इसकी कोई सूचना है.

वहीं इस पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, कुछ मुद्दों पर निम्न स्तर की राजनीति नहीं होनी चाहिए. अगर हम एक-दूसरे के पैर खींचना शुरू करते हैं, तो भारत विवादों में आता है. भारत सरकार अमेरिका को नहीं बोलती है कि किसे आमंत्रित करें और किसे नहीं.’

केजरीवाल सरकार की हैप्पीनेस क्लास की बात करें, तो ये साल 2018 में शुरू हुई थी. यह क्लास नर्सरी से 8वीं तक के छात्रों के लिए होती है, जिसका लक्ष्य बच्चों के मानसिक तनाव और अवसाद को दूर करना है. इसमें सिर्फ छात्रों के हैप्पीनेस इंडेक्स का मूल्यांकन किया जाता है.

बता दें कि भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इवेंट में भारत के किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री शामिल नहीं किए जाएंगे.

आज का राशिफल

Aries

23 फरवरी 2020: आपकी संवेदनशीलता चरम पर हो सकती है. फालतू कामकाज से दूर रहकर अपने काम पर ध्यान देने की कोशिश करें. आप अपने विचारों में थोड़ा बदलाव ला सकते हैं.  पैसा कमाने के नए मौके सामने आ सकते हैं. पैसों से आपकी कोई बड़ी समस्या सुलझने के योग हैं. कुछ जरूरी लोगों से मुलाकात होसकती है. बिजनेस में बड़ा फायदा हो सकता है. साथियों से मदद मिल सकती है. जीवनसाथी की सेहत की चिंता रहेगी.

Taurus

23 फरवरी 2020: किए गए कामों को एक बार और देख लें. दबाव या तनाव कम हो सकता है. निवेश या लेन-देन से जुड़े नए अवसर सामने आ सकते हैं. आप किसी काम को और आगे बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं. संबंधों का फायदा मिलने के भी योग बन रहे हैं. कारोबार में सफलता मिल सकती है. अधिकारी आपके कामकाज की तारीफ कर सकते हैं. पति-पत्नी के बीच संबंध मजबूत हो सकते हैं.

Gemini

23 फरवरी 2020: जो चीजें आपके कंट्रोल के बाहर थीं. आज वो आपके ही नियंत्रण में हो सकती हैं. धन लाभ के बड़े मौके भी आपको मिल सकते हैं. पैसों के मामलों में अच्छी सफलता के योग बन रहे हैं. पैसों से जुड़ा कोई नया मौका आपको मिल सकता है. आज आप उसका पूरा फायदा भी उठा सकते हैं. ऑफिस औरबिजनेस में सभी से विनम्रता से पेश आने पर आप आगे बढ़ सकते हैं. दूर स्थान से कोई अच्छी खबर मिलने के योग हैं. आपको कुछ जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं. आत्मविश्वास बढ़ सकता है.

Cancer

23 फरवरी 2020: दोस्त या रिश्तेदारों को आपकी कमी महसूस हो सकती है. किसी मौके पर कुछ अच्छी मुलाकातें और यहां तक कि कुछ धन लाभ भी आपको हो सकता है. आप कुछ खास रिश्तों को मजबूत बनाने की कोशिश कर सकते हैं. अपने आपको जताने की कोशिश भी आज आप कर सकते हैं. कुछ जरूरी काम समयपर पूरे होने के योग हैं. आज शुरू किए कामों को लेकर आप गंभीर और जिम्मेदार हो सकते हैं.

Leo

23 फरवरी 2020: किसी बड़ी योजना को पूरा करने की प्लानिंग बना सकते हैं. ऑफिस में आपको जिम्मेदारी वाला काम भी मिल सकता है. जिसको पूरा करेंगे तो आपको फायदा हो सकता है. किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होने की संभावना है जो आने वाले दिनों में आपकी मदद करेगा. आपके सोचे हुए काम आसानी से पूरे होसकते हैं. माता से सुख मिलेगा. आज आप नए कारोबार की रुपरेखा भी बना सकते हैं. बिजनेस बढ़ सकता है. जीवनसाथी से सहयोग मिलने के योग हैं.

Virgo

23 फरवरी 2020: धन लाभ के योग बन रहे हैं. इनकम बढ़ सकती है. कर्जा चुकाने के भी योग हैं. पैसों से जुड़े मामलों को लेकर आपकी सोच में बदलाव हो सकता है. कोशिश करेंगे, तो पैसों की स्थिति में सुधार होने की संभावना है. मेहनत के जरिए धन लाभ हो सकता है. एक्स्ट्रा काम आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. लोगोंसे मिलना और बातें करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. उनसे आपको कामकाज की नई बातें पता चल सकती हैं. रुका हुआ पैसा वापस मिलने के भी योग हैं. किसी एक व्यक्ति के साथ आपके संबंधों के बीच कोई मामला सुलझने के योग हैं. संतान से शुभ समाचार मिल सकता है. नौकरी में अधिकारी आपसेखुश हो सकते हैं. नई जिम्मेदारी मिलने की भी संभावना है.

Libra

23 फरवरी 2020: कोई बड़ा काम आपको अकेले ही करना पड़ सकता है. ऑफिस में कोई अच्छी खबर मिलने के योग हैं. किसी समस्या का समाधान भी आज आपको मिल सकता है. परिवार के साथ समय बिताने में आनंद मिलेगा. पैसों के मामलों को लेकर तनाव कम हो सकता है. नए कारोबार की शुरुआत होने के योग हैं.बिजनेस से जुड़ा सौदा आपके फेवर में हो सकता है. कुल मिलाकर आपके लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है.

Scorpio

23 फरवरी 2020: साथ काम करने वाले कुछ लोग आपके लिए मददगार हो सकते हैं. जिनसे आपने शायद ही कोई उम्मीद रखी हो वो आज आपकी मदद कर सकते हैं. सकारात्मक दिशा में बढ़ने की कोशिश करें. पैसों का कोई पुराना मामला सुलझाने की भी कोशिश आप कर सकते हैं. पढ़ाई में भी मन लगेगा. बिजनेस के लिए यात्रा हो सकती है. संयम रखें.

Sagittarius

23 फरवरी 2020: संबंधों में सुधार हो सकता है. सबका सम्मान करें. आपके फैसलों में सटीकता रहेगी. बिजनेस और नौकरी में भी सफलता के योग हैं. विवाह योग्य लोगों को विवाह प्रस्ताव मिल सकते हैं. नौकरी या बिजनेस में आने वाले मामलों पर बातचीत करने के लिए अच्छा समय है. प्रेमी के साथ चल रहा तनाव सुलझने कीसंभावना है. कोई बड़ा फैसला लेना हो तो अपने साथियों से सलाह लें.

Capricorn

23 फरवरी 2020: जॉब या बिजनेस संबंधी कोई नई योजना बन सकती है. आज आप दूसरों की भावनाएं आसानी से समझ सकेंगे. बिजनेस में सफलता के लिए फूर्ति से काम करना जरूरी है. कॉन्फिडेंस के दम पर ही आप आगे बढ़ पाएंगे. कार्यक्षेत्र में साथ के लोगों से मदद मिल सकती है. कोई अच्छी खबर मिलने की संभावनाहै. नौकरी में नया काम मिलने के योग हैं. इनकम के नए रास्ते सामने आ सकते हैं

Aquarius

23 फरवरी 2020:  इस राशि के कुछ लोगों को किस्मत का साथ मिल सकता है. कम मेहनत में भी ज्यादा फायदा हो सकता है. कुछ मामलों में दिन अच्छा कहा जा सकता है. अधिकारी आपसे इम्प्रेस हो सकते हैं. कोई बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं तो भरोसेमंद लोगों से बात करें. उपयोगी सलाह मिल सकती है. कार्यक्षेत्र के बड़े कामसंयम से निपटाएं. आप जिस ढंग से बातचीत करेंगे, उससे दूसरे लोग आपके फेवर में हो सकते हैं. कार्यस्थल पर आपके लिए अच्छी स्थितियां बन सकती हैं.

Pisces

23 फरवरी 2020: आज आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. नौकरी में सारी चीजों को सामान्य रखने के लिए आपको अपने स्तर पर कुछ न कुछ प्रयास करने चाहिए. इससे आने वाले दिनों में आपको ही फायदा हो सकता है. अपने कामकाज में ईमानदारी रखें. फायदा हो सकता है. मकान या नए वाहन से फायदा होने की संभावनाहै. कारोबार के लिए नए लोगों से कॉन्टैक्ट होंगे. दाम्पत्य जीवन में खुशहाली हो सकती है.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस रात्रि 09.02 तक है, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः धनिष्ठा दोपहर 01.43 तक, 

योगः परिघ प्रातः 07.32 तक, 

करणः चतुष्पद, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.57, 

सूर्यास्तः 06.13 बजे।

नोट: आज फाल्गुऩ अमावस है, (स्नानदान एवं तर्पण आदि कार्य सम्पन्न होगे)

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।