आचार संहिता के उल्लंघन पर अधिकारियों और काँग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को कारण बताओ नोटिस

पंचकूला, 14 अक्तूबर-

आदर्श चुनाव आचार सहिंता के उल्लंघन पर आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार किया। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला विधानसभा के रिर्टनिंग अधिकारी सुशील कुमार ने कांग्रेस के प्रत्याशी के खिलाफ रविवार दिनांक 13 अक्तूबर को खंड बरवाला में बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

        इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश आहूजा ने चुनावी डयूटी को हल्के मे लेने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी कड़ा संदेश दिया है।  उन्होंनंे सुबह सैक्टर – 14 के राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुए कालका विधानसभा के लिए चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहें 80 अधिकारियों व कर्मचारियों की जानकारी ली। उनकी अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्होंनंे 22 प्रजाईडिंग आॅफिसर, 11 वैकल्पिक आॅफिसर, 47 पाॅलिंग आॅफिसर को 134 आर.पी. एक्ट के तहत नोटिस जारी कर उनकी इस कोताही के लिए जवाब मांगा । उन्होंने कहा कि संतोषजनक जबाव ना मिलने पर इनके खिलाफ चुनाव आयोग के नियमानुसार सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

आहूजा ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारियों व अधिकारियों को ईवीएम मशीनों के क्रियान्वयन, रख-रखाव व पूरी चुनावी प्रक्रिया को सही प्रकार से चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। अधिकारी/कर्मचारी चुनाव डियूटी को हल्के में न लेकर जिम्मेदारी के साथ अपनी डियूटी का निर्वहन करें अन्यथा चुनाव आयोग के नियमों की अवहेलना के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा विधान सभा चुनावों में कॉंग्रेस ने उतारे सर्वाधिक दागी उम्मीदवार

चंडीगढ़: 

हरियाणा के विधान सभा चुनाव लड़ रहे 117 उम्मदीवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमे सबसे ज्यादा संख्या कांग्रेस पार्टी और सबसे कम संख्या भाजपा के उम्मदीवारों की है. इस बार चुनाव मैदान में कुल 1138 उम्मदीवार हैं. चुनाव लड़ रहे पांच उम्मदीवारों के खिलाफ महिलाओं से सबंधित आपराधिक मामले और 5 उम्मदीवारों के खिलाफ हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं. दो उम्मदीवार ऐसे भी है जिन पर रेप के मामले दर्ज हैं. यह आंकड़ा The Haryana Election Watch and Association for Democratic Reforms की रिपोर्ट में सामने आया है.

1168 में से 1138 उम्मदीवारों की तरफ से चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट का निरीक्षण किया है. उधर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक उम्मीदवारों को चुनाव से पहले अपने खिलाफ दर्ज अपारधिक मामलों की जानकारी अखबारों और टी वी चैनल्स के माध्यम से जनता तक पहुंचानी लाजिमी है. The Haryana Election Watch and Association for Democratic Reforms ने जिन 1138 उम्मदीवारों के चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट का आंकलन किया है.

कौन है एडीआर (ADR):

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की स्थापना 1999 में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद के प्रोफेसरों के एक समूह द्वारा की गई थी। 1999 में, उनके द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय के साथ पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (PIL) दायर किया गया था, जिसमें चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की आपराधिक, वित्तीय और शैक्षिक पृष्ठभूमि का खुलासा करने का अनुरोध किया गया था। इसके आधार पर, 2002 में सुप्रीम कोर्ट और उसके बाद 2003 में, चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए चुनाव आयोग के साथ एक हलफनामा दायर करके चुनाव से पहले आपराधिक, वित्तीय और शैक्षिक पृष्ठभूमि का खुलासा करना अनिवार्य कर दिया गया।

उसके मुताबिक़ कांग्रेस पार्टी ने 15 फीसदी ऐसे उम्मदीवारों को टिकट दिया है जिन के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. Association for Democratic Reforms  द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक़ कांग्रेस के 87 में से 13 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. कांग्रेस के बाद दूसरे नंबर बहुजन समाज पार्टी का है. जिसके 86 में से 12 उम्मदीवार यानि 14 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

तीसरे नंबर पर जन नायक जनता पार्टी है जिसने 87 में से 10 ऐसे उम्मदीवार मैदान में उतारे हैं. इनेलो के 80 उम्मदीवारों में से 7 उम्मदीवार इस श्रेणी में हैं जबकि भाजपा ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मदीवार मैदान में उतारने से सबसे ज्यादा परहेज किया है. भाजपा के 89 में से केवल 3 उम्मदीवार ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक़ इन आपराधिक मामलों में बात यदि घंभीर आपराधिक मामलों की करें तो इस मामले में बहुजन समाज पार्टी सबसे आगे हैं. बहुजन समाज पार्टी के 9 उम्मदीवार , कांग्रेस के 8 उम्मदीवार, जान नायक जनता पार्टी के 6 उम्मदीवार इनेलो के 5 उम्मदीवार और भाजपा का एक उम्मदीवार ऐसा है जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है कि 5 उम्मदीवार ऐसे चुनाव लड़ रहे हैं जिनके खिलाफ महिलाओं के खिलाफ अपराध से सबंधित मामले दर्ज हैं और  इनमे से 2 उम्मदीवारों के खिलाफ तो रेप के मामले दर्ज हैं. 5 उम्मदीवारों के खिलाफ हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं.

कुल 90 सीटों में से 15 सीटों को  रेड अलर्ट की श्रेणी में रखा गया है जिसका मतलब है कि इन 15 सीटों में हर सीट पर तीन या तीन से ज्यादा ऐसे  उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जिनके खिलाफ अपारधिक मामले दर्ज हैं. बहरहाल जनता का भरोषा जीतने चुनाव मैदान में उतरे आपराधिक उम्मदीवार अपनी अपारधिक पृष्ठभूमि जनता से छिपा कर नहीं रख सकेंगे.

हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाक्टर इंदरजीत रंगा के अनुसार  सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत उम्मदीवारों को अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जनता को देनी होगी जिसके लिए उम्मदीवारों को चुनाव से पहले पहले तीन बार अखबारों और टी वी चैनल्स के माध्यम से अपने खिलाफ दर्ज मामलों का इश्तिहार देना जरुरी है.

पिछले विधान सभा चुनाव के मुकाबले इस साल का आंकड़ा कुछ ज्यादा है. पिछले विधान सभा चुनव वर्ष 2014 में कुल 1343 उम्मदीवारों ने चुनाव लड़ा था जिनमे से 94 उम्मदीवारों के खिलाफ मामले दर्ज थे. बहरहाल हरियाणा की जनता आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं को कितना समर्थन देगी यह चुनाव के नतीजे ही बता पाएंगे. 

आज का राशिफल

Aries

15 अक्टूबर 2019: दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिलेगा. नए काम शुरू होंगे और सोचे हुए काम भी पूरे होंगे. काम भी पूरे हो सकते हैं. संपत्ति के कामकाज पर ध्यान देंगे. आपका पराक्रम बढ़ सकता है. सौदेबाजी में बहुत अच्छी सफलता भी मिलने के योग हैं. आपका दिन परिवार, निजी जीवन और पैसों के मामले में ही बीत सकता है. जरूरी कामों की योजना बन सकती है. अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. पार्टनर के लिए समय निकालें. सेहत के मामले में सावधानी जरूर रखें.

Taurus

15 अक्टूबर 2019: किसी नकारात्मक मामले में फंसे तो आप कोई महत्वपूर्ण मौका भी गंवा सकते हैं. आज आप न कोई फैसला लें, न ही कोई निष्कर्ष निकालें. स्वभाव में तेजी या थोड़ा उलझने का अंदाज रहेगा. दिन आपके लिए थोड़ी सावधानी भरा रहेगा. आप सोच-समझकर बोलें. आज आपदूसरे की बात भी सुनने का ध्यान रखें. पार्टनर के साथ वाहन चलाते समय सावधानी रखें. सेहत ठीक-ठाक ही रहेगी. अच्छा भोजन भी मिलेगा.

Gemini

15 अक्टूबर 2019: नए काम और नई बिजनेस डील सामने आ सकती है.परेशानियों से निपटने के लिए दिन अच्छा रहेगा. कोई नया ऑफर भी मिल सकता है. सोचे हुए काम शुरू कर दें, आपके काम जल्दी ही पूरे हो जाएंगे.रोजमर्रा के काम पूरे होने में कोई रुकावट नहीं आएगी. आप आगे भीबढ़ेंगे. महत्वपूर्ण मीटिंग और काम करने के लिए दिन शुभ है. समस्याएं भी जल्दी ही खत्म हो जाएंगी.

Cancer

15 अक्टूबर 2019: लव लाइफ में गलतफहमियां हो सकती हैं. किसी मामले में लापरवाही न करें. जॉब और बिजनेस में लापरवाही या जल्दबाजी न करें. सोचे हुए काम पूरे होने में थोड़ा समय लग सकता है. आज किसी भी काम में आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. कर्क राशि वाले लोगआज सेहत के मामले में लापरवाह न रहें.

Leo

15 अक्टूबर 2019: आज आपके सोचे हुए कुछ काम पूरे नहीं हो पाएंगे. कई तरह के विचारों में आज आप उलझ सकते हैं. आप पैसे संभाल कर रखें. लेन-देन और निवेश के मामले में सोच-समझकर रहें. मन में कोई समस्या या परेशानी रहेगी. कड़वी बातें न करें. आज कोई प्लान न बनाएं, पुरानेकाम निपटा लें. संभलकर रहें. काम में मन नहीं लगने से परेशानी बढ़ सकती है. सेहत के मामले में दिन अच्छा है.

Virgo

15 अक्टूबर 2019:  बिजनेस में कुछ नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है. पार्टनर से सहयोग और सुख मिलेगा. लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा. आज सोचे हुए कुछ काम पूरे हो जाएंगे. आपकी मुलाकात महत्वपूर्ण लोगों से हो सकती है. अचानक कोई तरीका आपके दिमाग में आसकता है. आज अपने काम पर ध्यान दें. अधूरे काम समय पर निपट सकते हैं. धैर्य रखें. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. मन भी प्रसन्न रहेगा.

Libra

15 अक्टूबर 2019: दिन आपके लिए अच्छा है. आप परिस्थितियों का फायदा उठाकर अपने काम पूरे कर सकते हैं. कामकाज में भी आपका मन लगेगा.आज आपको अचानक कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. आप उनका फायदा उठाने के लिए तैयार रहें. अचानक मन में बदलाव आ सकते हैंजो कि आपके लिए फायदेमंद रहेंगे. जीवनसाथी से संबंधों में अनुकूलता रहेगी. दिन आपके लिए अच्छा है. पार्टनर से सरप्राइज मिलने के योग हैं. आपकी सेहत अच्छी रहेगी.

Scorpio

15 अक्टूबर 2019: नौकरी और बिजनेस में अचानक फैसले लेने पड़ेंगे. नुकसान भी हो सकता है. कन्फ्यूजन बढ़ सकता है. किसी अनचाहे नुकसान के लिए तैयार रहें. फालतू खर्चा भी होने के योग हैं. कार्यक्षेत्र में परेशानी और असुविधा हो सकती है. कोई परेशानी भरी स्थिति है, तो आप उससेबहुत सावधानी से ही निपटें. परेशान करने वाले लोग आज आपके आसपास ही रहेंगे. न चाहते हुए भी दो तरफा बातें करनी पड़ सकती है. सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकता है.

Sagittarius

15 अक्टूबर 2019: आर्थिक मामले सुलझ जाएंगे. दाम्पत्य जीवन सुखद हो सकता है. आप समझौते और विनम्रता से उलझे हुए मामले निपटा सकते हैं. रूटीन कामों से धन लाभ हो सकता है. कर्जा लेने का मन बना सकते हैं. आपकी बड़ी परेशानियां भी खत्म हो सकती है. संतान से सहयोग मिलसकता है. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. नौकरी- धंधे की रुकावटें खत्म हो जाएंगी. सेहत के मामले में आपको सावधान रहना होगा.

Capricorn

15 अक्टूबर 2019: आज आपको दिनभर सावधान रहना होगा. कुछ लोग अपने स्वार्थ के कारण आपके ही लिए परेशानी खड़ी करने की कोशिश करेंगे, सावधान रहें. आपके मन में उथल-पुथल हो सकती है. पुरानी बातों में आज आप उलझे हुए रहेंगे. किसी समस्या का समाधान हाथों-हाथ नहींहोगा. कुछ खास काम आज अधूरे रह सकते हैं. काम में आपका मन नहीं लगेगा. बिजनेस में नए एग्रीमेंट अभी न करें तो ही अच्छा है. सेहत के मामले में दिन ठीक-ठाक रहेगा.

Aquarius

15 अक्टूबर 2019: ऑफिस में खुद को नियंत्रण में रखें. पद लाभ का योग बन रहा है. कार्यक्षेत्र की परेशानियां खत्म हो सकती हैं. आज आपकी योजनाएं सफल हो सकती हैं. आगे के कामों की योजनाएं बनाना आज आपके लिए बहुत आसान रहेगा. रुके हुए काम पूरे करने के लिए दिन अच्छा है.आपको योग्यता और अनुभव से काम करना होगा. आपकी समस्याएं निपट सकती हैं. सेहत के मामले में संभलकर रहें. रक्त विकार होने के योग हैं.

Pisces

15 अक्टूबर 2019: बिजनेस में कुछ नया करने के चक्कर में आपकी परेशानी बढ़ सकती है. मन में जो उठापटक चल रही है उस वजह से आज काम में कहीं मन नहीं लगेगा. आज आप नौकरी और बिजनेस में जल्दबाजी न करें. जोखिम लेने से भी बचें. किसी बात को लेकर प्रोफेशनल लाइफ मेंआपकी टेंशन बढ़ सकती है. किए गए काम का कोई रिजल्ट न मिलें तो परेशान न हों. सेहत के मामले में दिन ज्यादा अच्छा नहीं है. भोजन समय पर कर लें.

आज का पंचांग

पंचांग 15 अक्टूबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया प्रातः 05.45 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः अश्विनी दोपहर 12.30 तक है, 

योगः वज्र रात्रि 05.00 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.26,

सूर्यास्तः 05.47 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।