चिनमयानन्द से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने वाली पीड़िता की जमानत याचिका खारिज

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्‍वामी चिन्‍मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़ित छात्रा को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. एसआईटी ने पीड़ित छात्रा को चिन्‍मयानंद से रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एसआईटी के मुताबिक पीड़ित छात्रा और उसके दोस्‍तों पर चिन्‍मयानंद से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. पीड़ित छात्रा को मेडिकल के लिए ले जाया गया है. स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के आरोप में पीड़ित छात्रा की गिरफ्तारी के मामले शाहजहांपुर एडीजे फर्स्ट कोर्ट ने बुधवार को पीड़िता की जमानत अर्जी खारिज कर दी.

शाहजहांपुर. स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के आरोप में पीड़ित छात्रा की गिरफ्तारी के मामले में शाहजहांपुर एडीजे फर्स्ट कोर्ट ने बुधवार को पीड़िता की जमानत अर्जी खारिज कर दी. पीड़िता की गिरफ्तारी के बाद उसके वकील ने कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी. गुरुवार को फिर से कोर्ट में छात्रा की जमानत के लिए आवेदन किया जाएगा. 26 सितंबर को कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई के लिए तारीख दे रखी है.

सहायक अभियोजन अधिकारी लाल साहब ने फोन पर बताया कि चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने वाली रेप पीड़िता छात्रा की जमानत अर्जी उनके अधिवक्ता अनूप त्रिवेदी ने एसीजीएम की अदालत में लगाई थी. जिसे अदालत ने खारिज कर दिया.

30 सितंबर को होगी चिन्मयानंद की जमानत पर सुनवाई

उधर चिन्मयानंद के अधिवक्ता ओम सिंह ने बताया कि बुधवार को उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री की जमानत की अर्जी जिला जज की अदालत में दी है, जिस पर सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तारीख तय हुई है. पीड़िता की गिरफ्तारी के बाद विशेष जांच दल (एसआईटी) ने प्रेस वार्ता की, जिसमें आईपीएस भारती सिंह ने बताया कि चिन्मयानंद को मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया था. जिसमें उनसे पांच करोड़ रुपए की मांग की गई थी. रंगदारी नहीं देने पर उनका अश्लील वीडियो टीवी चैनल पर चलवा कर उनकी इज्जत मिट्टी में मिलाने की धमकी दी गई थी.

आरोपी बोले, रंगदारी मांगने में पीड़िता की प्रमुख भूमिका


आईपीएस भारती ने बताया कि इस मामले में मुकदमा कोतवाली में दर्ज किया गया था. इसके बाद मौखिक अभिलेख और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एकत्र किए गए और विवेचना की प्रगति रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय में 23 सितंबर को प्रस्तुत की गई, जिससे न्यायालय संतुष्ट हुआ है. उन्होंने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार संजय, विक्रम और सचिन ने रंगदारी मांगने की बात स्वीकार की थी. इसके साथ ही आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने के इरादे से मोबाइल फोन राजस्थान के दौसा में रास्ते में फेंक दिया था. तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि इस रंगदारी की मांग में ‘मिस ए’ यानी पीड़िता की प्रमुख भूमिका है.

वीडियो में पीड़िता ने चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने की बात स्वीकार की है

मोबाइल फोन बरामद करने के लिए ही सचिन तथा विक्रम को अदालत से पुलिस हिरासत में लिया गया है. उनकी पुलिस हिरासत की अवधि 95 घंटे की है. भारती ने बताया कि उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर ‘मिस ए’ पीड़िता से 24 सितंबर को उनके आवास पर पूछताछ की गई और उन्हें फॉरेन्सिक लैब द्वारा जांच के उपरांत वीडियो क्लिपिंग दिखाई गई जिसमें पीड़िता द्वारा फर्जी सिम का प्रयोग कर व्हाट्सएप के माध्यम से चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने की बात स्वीकार की गई है.

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजी गई पीड़ित


पुलिस अधिकारी सिंह ने बताया है कि वीडियो क्लिप में संजय, विक्रम, सचिन तथा ‘मिस ए’ साथ में थे. ऐसे में टोल टैक्स होटल में उनकी एक साथ उपस्थिति और सीडीआर के पुख्ता साक्ष्य इकट्ठे किए गए. उन्होंने बताया कि साक्ष्यों के साथ एसआईटी दोबारा पीड़िता के घर गई और उन्हें वीडियो क्लिप दिखाई गई तो पीड़िता ने अपनी और अपने साथियों की आवाज होने की पुष्टि की. एसआईटी ने पीड़िता को गिरफ्तार करके बुधवार सुबह जेल भेज दिया. अधिवक्ता ओम सिंह ने बताया कि पीड़िता को विशेष जांच दल ने एसीजेएम (अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) विनीत कुमार की अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डीके शिवकुमार की जमानत याचिका रद्द

डीके शिवकुमार वर्तमान में कर्नाटक की कनकपुरा विधानसभा सीट से विधायक हैं. फिलहाल 3 सितंबर से वे प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं. आयकर विभाग ने शिवकुमार और उनके सहयोगी एसके शर्मा पर बड़ी संख्या में काले धन को लगातार हवाला के जरिए इधर से उधर करने का आरोप भी लगाया है. इसमें आयकर विभाग ने तीन और लोगों को भी दोषी बनाया है.

नई दिल्ली:

कर्नाटक के कांग्रेस नेता और वहां की कनकापुरा विधानसभा सीट से विधायक डीके शिवकुमार की जमानत याचिका को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज कर दिया है. शिवकुमार फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें 3 सितंबर को मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने हिरासत में लिया था.

जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए स्पेशल जज अजय कुमार कुहर ने शिवकुमार को राहत देने से इनकार कर दिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल सितंबर में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में डीके शिवकुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. इस शिकायत में नई दिल्ली के कर्नाटक भवन के एक कर्मचारी हनुमानथैया और कुछ अन्य लोगों के नाम भी दर्ज किए गए थे.

हवाला के जरिए करोड़ों की रकम इधर से उधर करने का है आरोप
यह केस अभियोजन पक्ष की चार्जशीट पर आधारित है, जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फाइल किया था. यह मामला उनके खिलाफ पिछले साल बेंगलुरू की एक स्पेशल कोर्ट में इसी चार्जशीट के आधार पर चलना शुरू हुआ था. इस मामले में डीके शिवकुमार के खिलाफ कथित रूप से टैक्स चोरी और हवाला के जरिए करोड़ों रुपये इधर से उधर करने का आरोप है.

3 सितंबर से हिरासत में हैं डीके शिवकुमार

आयकर विभाग ने शिवकुमार और उनके सहयोगी एसके शर्मा पर बड़ी संख्या में काले धन को लगातार हवाला के जरिए इधर से उधर करने का आरोप भी लगाया है. इसमें आयकर विभाग ने तीन और लोगों को भी दोषी बनाया है.

बता दें कि डीके शिवकुमार वर्तमान में कर्नाटक की कनकपुरा विधानसभा सीट से विधायक हैं. फिलहाल 3 सितंबर से वे प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं.

इमरान खान को एफ़एटीएफ़ से बचने की उम्मीद बाकी

एफएटीएफ (FATF) ने पिछले साल पाकिस्तान को उन देशों की ग्रे सूची में रखा था जो आतंकियों की फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से निपटने के लिए कमजोर थे. अगर तीन देश इस ब्लैकलिस्टिंग प्रपोसल के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो ये खारिज हो जाएगा. चीन पाकिस्तान का साथ दे सकता है. वह यह भी कोशिश कर रहे हैं कि अमेरिका खुले तौर पर भारत का साथ न दे और पाकिस्तान के खिलाफ न हो. वर्तमान में इमरान खान की इस लॉबिंग का मकसद है कि वह ज्यादा से ज्यादा देशों का समर्थन अपने पक्ष में जुटा सकें.

नयी दिल्ली:

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (Financial Action Task Force) द्वारा होने वाली ब्लैकलिस्टिंग से बचने के लिए आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) से इतर दूसरे देशों के प्रमुखों की लॉबिंग कर रहे हैं. भारत सरकार के सूत्रों ने सीएनएन-न्यूज 18 को बताया कि इमरान खान समर्थन हासिल करने के लिए अब तक दो दर्जन देशों के प्रमुखों से मिल चुके हैं.

एफएटीएफ (FATF) ने पिछले साल पाकिस्तान को उन देशों की ग्रे सूची में रखा था जो आतंकियों की फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से निपटने के लिए कमजोर थे. पेरिस (Paris) स्थित निकाय ने कहा था कि जब तक पाकिस्तान अक्टूबर तक अपनी प्रतिबद्धता को पूरा नहीं करता, वह ब्लैक लिस्टेड हो सकता है. अगले महीने 13 से 18 तारीख तक संगठन की विस्तृत बैठक होगी.

इसलिए हुआ था एफएटीएफ का गठन

एफएटीएफ का गठन 1989 में पेरिस में हुई जी7 समिट में किया गया था. इसका गठन मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों पर नजर रखने, लेजिस्टेटिव पर नजर रखने, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वित्तीय और कानून प्रवर्तन गतिविधियों की निगरानी करने, अनुपालन पर रिपोर्टिंग करने और मनी लॉन्ड्रिंग से निपटने लगाए गए मानकों के लिए था.

11 सितंबर, 2001 को संयुक्त राज्य अमेरिका में अल-कायदा (Al-Queda) के हमलों के बाद आतंकी मनी लॉन्ड्रिंग को शामिल करने के लिए इसके जनादेश का विस्तार किया गया था. एफएटीएफ प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों का कहना है कि टास्क फोर्स की निर्धारित प्रक्रियाओं के खिलाफ पैरवी को तवज्जो दी जाती है.

कूटनीति पर निर्भर है पाकिस्तान

सूत्रों ने कहा कि पिछले महीने बैंकॉक (Bangkok) में हुई बैठक में वॉचडॉग एशिया / पैसिफिक ग्रुप (एपीजी) पाकिस्तान विश्व स्तर पर नामित आतंकवादियों और आतंकवादियों के खिलाफ अभियोग या प्रदर्शनकारी कार्रवाई दिखाने में विफल रहा और इसलिए वह खुद को ब्लैकलिस्ट करने से बचाने के लिए अब कूटनीति पर निर्भर है.

भारत सरकार के अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यूएनजीए के इतर हुए लीडर्स डायलॉग ऑन स्ट्रैटेजिक रिसपॉन्सेस टू टेरररिस्ट एंड वॉयलेंट एक्सट्रीमिस्ट नैरेटिव्स में एफएटीएफ के राजनीतिकरण को लेकर सवाल उठाए थे जिसका अर्थ पाकिस्तान के कदमों को भी उजागर करना था.

विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) अनमूला गीतेश सरमा ने कहा कि- “पीएम मोदी ने बहुपक्षीय स्तर पर आतंकवाद विरोधी सहयोग को संस्थागत बनाने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को धन और हथियार मिलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. इस उद्देश्य को साकार करने के लिए, हमें संयुक्त राष्ट्र की सूची और एफएटीएफ जैसे तंत्रों के राजनीतिकरण से बचने की जरूरत है.”

एफएटीएफ की सूची में ब्लैकलिस्ट होने के बाद पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है क्योंकि पाकिस्तान में अभी दोहरे अंकों में महंगाई है, साथ ही ब्याज की दरें भी काफी ऊंची हैं साथ ही पाकिस्तान के लोग बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं. खान ने इससे पहले एफएटीएफ में भारत के प्रयासों को पाकिस्तान के खिलाफ चाल बताया था. इमरान ने कहा था कि हमने पाया है कि भारत हमें FATF पर ब्लैकलिस्ट करने पर जोर दे रहा है और हमने महसूस किया कि वह एजेंडा के तहत ऐसा कर रहे हैं.

आपको बता दें वॉचडॉग ने उन देशों को ब्लैक लिस्ट किया है जो मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग के खिलाफ वैश्विक लड़ाई की अवहेलना करते हैं. वह ऐसे देशों को गैर-सहकारी देश या क्षेत्र (एनसीसीटी) कहता है.

एफएटीएफ प्रक्रिया से जुड़े भारतीय सरकारी अधिकारियों ने कहा कि 38 सदस्यीय संगठन सर्वसम्मति के सिद्धांत पर काम करता है और ऐसा न होने पर इस प्रस्ताव को अस्वीकार किया जा सकता है. वर्तमान में चीन इसका प्रमुख है और भारत द्वारा पाकिस्तान को टेरर फंडिग के लिए ब्लैक लिस्ट की कोशिश के खिलाफ वह पाकिस्तान का समर्थन कर सकता है.
एक अधिकारी ने बताया कि अगर तीन देश इस ब्लैकलिस्टिंग प्रपोसल के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो ये खारिज हो जाएगा. चीन पाकिस्तान का साथ दे सकता है. वह यह भी कोशिश कर रहे हैं कि अमेरिका खुले तौर पर भारत का साथ न दे और पाकिस्तान के खिलाफ न हो. वर्तमान में इमरान खान की इस लॉबिंग का मकसद है कि वह ज्यादा से ज्यादा देशों का समर्थन अपने पक्ष में जुटा सकें.



शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनावों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

पंचकूला, 25 सितंबर-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि पंचकूला जिला में हरियाणा विधानसभा 2019 के आम चुनावों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिये विभिन्न गतिविधियों में बेहतर समन्वय एवं तालमेल के लिये विभिन्न अधिकारियों को नोडल आॅफिसर नियुक्त किया गया है।

   उपायुक्त ने बताया कि जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल को कानून एवं व्यवस्था और सुरक्षा योजना के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आदर्श आचार संहिता के क्रियांवयन एवं परिवहन प्रबंधन तथा मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के लिये अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक को नोडल आॅफिसर नियुक्त किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि चुनावों के प्रशिक्षण प्रबंधन के लिये एचसीएस अधिकारियों ममता शर्मा, राकेश संधु और सुशील कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। चुनावों के लिये अवश्यमंभावी मानवीय संसाधनों के लिये खजाना अधिकारी पंचकूला सुनीता पातड़, ईवीएम प्रबंधन के लिये पंचायतीराज के कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, चुनावी सामग्री प्रबंधन के नोडल अधिकारी डीआरओ रामफल को नियुक्त किया गया है। उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले खर्च पर नजर रखने के लिये उप-आबकारी एवं कराधान अधिकारी(बिक्री एवं जीएसटी) नन्हा राम, पर्यवेक्षकों के लिये उप आबकारी एवं कराधान अधिकारी (आबकारी) आरके सिंगला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

    मतपत्रों के लिये पंचायतीराज विभाग के कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार को मतपत्रों व डमी मतपत्रों के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ब्लाईंड मतदाताओं के लिये मतपत्रों की छपाई के लिये जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कंप्यूटराईजेशन के लिये डीआईओ सतपाल शर्मा, चुनाव संबंधी शिकायतों एवं हैल्प लाईन के डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, हैल्प लाईन नंबर 1950 के लिये जेडी डीआईसी सचिन यादव को, शिकायत निगरानी कक्ष के लिये एडीए डाॅ ज्योति पाली को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मीडिया संवाद के लिये जिला सूचना एवं संपर्क अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सीमा पर तैनात सैनिकों के लिये आॅन लाईन वोटिंग सिस्टम फैस्टिलिटी के लिये कर्नल नरेश और डीआईओ सतपाल शर्मा को नोडल अधिकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन मुस्तैद

पंचकूला, 25 सितंबर-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने विधानसभा चुनावो में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियांवयन के लिये पंचकूला जिला में विभिन्न नाकों का औचक निरीक्षण कर एसएसटी और फ्लाईंग स्कवायर्ड टीमों की कार्य प्रणाली का जायजा लिया।  उपायुक्त ने परवाणु, परवाणु नेशनल हाईवे, टोल प्लाजा, मडावाला आदि नाकों पर टीमों का निरीक्षण कर ड्यूटी मैजिस्ट्रेटों, सुरक्षा कर्मियों, वीडियोग्राफरों को पूरी तरह से मुस्तैद रहने के निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने कार्यों को पूरी जिम्मेदारी से करें। किसी भी संदिग्ध वाहन की तुरंत चैकिंग करें और अनाधिकृत नकदी, शराब व हथियार की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को तुरंत दें।

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने में एसएसटी और फ्लाईंग स्कवायर्ड टीमों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। चुनाव लोकतंत्र का धर्म है और इसमें लगे सभी कर्मचारियों का यह दायित्व हैं कि वे अपने कत्र्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभातें हुए लोकतंत्र का पालन करें।  उपायुक्त ने कहा कि वे किसी भी समय किसी भी नाके का औचक निरीक्षण कर सकते है। लापरवाही बरतने वाले किसी भी कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जायेगी। 

Awareness Camp on importance of Nutrition for TB patients


Chandigarh.25th Sep, 2019:-

“TB Harega Desh Jitega with Pura Course of TB treatment and proper nutritional support ” said by Dr. G.Dewan, Mission Director cum Director Health Services Chandigarh while distributing Nutritional supplement to  MDR-TB and TB patients at Civil Dispensary, Ramdarbar Chandigarh. He also announced Govt. of India’s Notification of providing Rs. 500/- to every TB patient per month till completion of treatment.

Govt. of India is observing this  month as Poshan Mah i.e. Nutritional Month, in view of this Chandigarh Health Department in collaboration with Rotary Midtown created awareness amongst general public as well as TB patients regarding importance of diet specially patients suffering from Tuberculosis  for rapid recovery.

Nutritional supplement was also distributed to MDR-TB & TB patients by Rotary Midtown. Mr. Salil Bali, President, Rotary Midtown said that Nutritional supplement will be provided every month to MDR-TB & TB patients till the completion of Treatment.

On this occasion,  Dr. Honney Sawhney, Nodal Officer RNTCP Chandigarh generated awarenessregarding  regular and complete treatment.

Rotary Club Midtown delivered lectures on importance of Nutrition for TB patients

PU Results

Chandigarh September 25, 2019

                It is for the information of the general public and
students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in
particular that result of the following examinations have been
declared:-

1.      M.Architecture- 2nd Semester, May-19

2.      BE(Information Technology)-4th Semester,May-19

3.      Advance Diploma Add-on-course ,May-19

4.      Master of Psychology-2nd Semester,May-19

5.      M.Sc(HS) Physics & Electronics-2nd Semester,May-19

6.      M.Com(Business Economics)-2nd Semester,May-19

               The students are advised to see their result in their
respective Departments/Colleges/University website.

UIPS, PU CELEBRATES PHARMACISTS DAY

Chandigarh September 25, 2019

            The faculty and students of University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS) celebrated World Pharmacists Day todaywith the theme “Safe and effective medicines for all” under the aegis of Indian Pharmaceutical Association (IPA), Punjab Branch and UGC Networking Resource Centre (UGC-NRC). The program started with an introductory note by Professor Kanwaljit Chopra, Chairperson, UIPS.

            Professor O P Katare, President, IPA Punjab Branch highlighted on this year’s theme and its importance in society.

            A popular talk on “Drug Misuse among youth: Impact and life skills for prevention” was delivered by Dr Bhupinderjit Kaur Waraich (Simmi Waraich), Sr Consultant Psychiatrist, Fortis Hospital, Mohali, Punjab, where she emphasized on how these addictive drugs hamper the brain function and highlighted importance of adopting prevention strategies so as not fall into this black hole.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 25.09.2019

Three arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Golu @ Molla R/o # 1512, Rajiv Colony, Sector-17, Panchkula (HR) near turn Mauli Jagran, Chandigarh and recovered 14 gram heroin from his possession on 24.09.2.019. A case FIR No. 172, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Paramjeet Shori R/o # 209 Sec-78, SAS Nagar, Mohali (PB) near Petrol Pump, T-Point, Sector-39 C/D, Chandigarh on 24.09.2019 and recovered 23 injections of buprenorphine & Pheniramine Maleate drugs from his possession. A case FIR No. 333, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Dinesh Kumar @ Binny R/o # 986, Guru Nanak Colony, Ph-11, Mohali (PB) age 20 years near Govt. Dispensary Sector-56, Chandigarh on 24.09.2019 and recovered 18 injections of buprenorphine & Pheniramine Maleate drugs from his possession. A case FIR No. 334, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested while consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against a person who was arrested while consuming liquor at public place on 24.09.2019. Later he was released on bail.

Action against Gambling

          Chandigarh Police arrested Vishal R/o # 2560A, Sector-39, Chandigarh, Rohit R/o # 124, Sector 38, Chandigarh and Vishal R/o # 2203 Sector-25, Chandigarh while gambling near Park, Sector-24C, Chandigarh on 24-09-2019. Total cash Rs. 13,500/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 193, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Javed Khan R/o # 9/1, Sector-41/A, Chandigarh reported that unknown person stole away his Bajaj pulsar M/Cycle No. CH01AG0117 from parking outside Gate No. 5, High Court, Chandigarh on 20.09.2019. A case FIR No. 257, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Narinder Dutt R/o # 3, New Govind Vihar, Baltana, Distt Mohali (PB) reported that unknown person stole away his M/Cycle No. PB70C1740 from free parking near Electricity Office, Sector-17/A, Chandigarh on 20.09.2019. A case FIR No. 304, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Amit Kumar R/o # 176, Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stole away his Activa Scooter No. CH01AY-9217 parked Near Gate No. 2, Elante Mall, Chandigarh on 16.09.2019. A case FIR No. 262, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband and others resident of Sector 56, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 122, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Accident

A case FIR No. 121, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-49 on the complaint of Rajesh Kumar R/o Village-Faidan, Chandigarh who alleged that driver of car No. PB11CM0033 namely Miteshwar Singh R/o W.No. 1 Village-Ratangarh, Tehsil- Ratiya, Distt- Fatehabad, (HR) hit to complainant’s wife namely Guddi and other two ladies namely Rubi & Nitu while they were sitting in parking near H.No. 2172, Block-6, Sector 63, Chandigarh on 08.09.2019. All got injured and were admitted in GMCH-32 & Fortis Hospital, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel/Assault

A lady resident of Sector 52, Chandigarh alleged that Onkar Virk R/o Village Majra, Amloh, Distt. Khanna, (PB) forcibly entered in complainant’s house and attacked on complainant with rod on 24.09.2019.  A case FIR No. 200, U/S 323, 452, 506, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Amandeep Jaggi R/o # 3004, Sector 37D, Chandigarh reported that two unknown persons occupant of Activa Scooter taken complainant’s mobile phone for making call and after they sped away with mobile phone of complainant near outside of his house on 24.09.2019. A case FIR No. 332, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

25 सितंबर 2019: फैसले लेने में थोड़ी सावधानी बरतें, फायदे में रहेंगे. खुद की आर्थिक तंगी दूर करने का आपके अंदर गजब की क्षमता है. आपने अपने जीवन में जो कुछ भी प्लानिंग की है, उसमें बदलाव अनुभव कर सकते हैं, लेकिन आप बिल्कुल भी विचलित ना हों. आखिरकार आप आपको दूसरों से हटकर साबित होंगे.

Taurus

25 सितंबर 2019: आप आज नए काम शुरू कर सकते हैं. आज आपको थोड़ी आलोचना भी झेलनी पड़ सकती है, लेकिन यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा ना करें. अपनी बुद्धि-विवेक पर भरोसा करें.

Gemini

25 सितंबर 2019:
अपनी भावुकता पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें. आज आपको अपने जीवन में अहंकार, प्रेरणा और प्रशंसा सभी अनुभव करने का मौका मिल सकता है. आज आप ऐसा कोई कदम ना उठाएं जिससे आपको पछताना पड़े.

Cancer

25 सितंबर 2019: आज का दिन आपके लिए थोड़ा सा निराशाजनक हो सकता है, बुरा सोचने वालों से थोड़ी दूरी बनाए रखने की कोशिश कीजिए. दिमाग का इस्तेमाल कर नए अवसरों का स्वागत करें.

Leo

25 सितंबर 2019: आप खुद की परवाह किए बिना लोगों के बारे में सोचते हैं, यह आपकी अच्छी आदत है. आप लोगों को वही सुनाना पसंद करते हैं जो वह सुनना चाहते हैं. ज्यादा से ज्यादा वक्त आप दुसरों को खुश करने में निकाल देते हैं. आपको आज अपनी इस आदत की वजह से लाभ हो सकता है.

Virgo

25 सितंबर 2019: आज आप वैसे किसी काम को ना करें जिसमें विपरीत रिजल्ट आने की उम्मीद है. आप अपनी परेशानी करीबी लोगों से शेयर करें, राहत मिल सकती है. आज आपके पास लोगों से रिश्ते मजबूत करने का सुनहरा मौका है.

Libra

25 सितंबर 2019: सफलता के लिए अपनी समझ पर थोड़ा जोर दें. आप अपने विवेक से अच्छी सफलता हासिल कर सकते हैं. आपके निर्णय लेने की क्षमता आने वाले कुछ दिनों तक थोड़ी गड़बड़ा सकती है. 

Scorpio

25 सितंबर 2019: आधिकारिक तौर पर किसी भी चीज़ पर ध्यान केंद्रित करने से पहले ठीक-ठीक जान लें. किसी भी काम को हाथ में लेने से पहले उस बारे में अच्छे से जांच पड़ताल कर लें. आप किसी की वास्तविक प्रकृति को अब अनायास नहीं देख सकते हैं. आज आप नकारात्मक लोगों को बिल्कुल ही खुद से दूर रखें.

Sagittarius

25 सितंबर 2019: आज आप अपने पत्ते खोल सकते हैं, आपके लिए अनुकूल वक्त है. अपने विचारों को व्यक्त करते वक्त कोशिश करें कि तथ्यों पर बात करें, ताकि आपको आपकी बात रखते वक्त किसी तरह का संदेह न हो. आज संतुष्टि हासिल करें और अपनी तकनीक को आज ही पूरा करें. व्यापार जगत की नई उपलब्धियां आपका इंतजार कर रही है.

Capricorn

25 सितंबर 2019: अपने सामंजस्य को फिर से प्राप्त करें. यदि आप किसी भी अपनी कल्पना में खोना शुरू कर रहे हैं या किसी अन्य चीज को सच में बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक शानदार अवसर है. आप किसी सरल कार्य को उलझाने से बचें. अपनी क्षमता पर भरोसा करें.

Aquarius

25 सितंबर 2019: आप लंबे समय से अपने मन में कोई बोझ दबाए हुए हैं, आज आपको उससे छुटकारा मिल सकता है. आज कोई ऐसा शख्स आपके कार्य को प्रभावित कर सकता है, जिसको लेकर आपको बिल्कुल भी अंदाजा नहीं होगा. समझदारी का परिचय देते हुए आप अपने आप को एक बड़ा नुकसान से बचा सकते हैं. इसके लिए अपने विचारों और भावनाओं को दबाना पड़ सकता है.

Pisces

25 सितंबर 2019: अवसर आपके लिए बाहें फैलाए इंतजार कर रहा है. आप दूसरों के लिए रास्ते खोलने का एक बेहद ही महत्वपुर्ण काम बखूबी कर पा रहे हैं. अति-भावनात्मकता आपके तर्क को बाधित करती है. बड़े-बुजुर्गों से परामर्श लेकर ही फैसले लें. भावनाओं में बहकर किसी भी तरीके का कोइ भी निर्णय लेने से बचें.