शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनावों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

पंचकूला, 25 सितंबर-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि पंचकूला जिला में हरियाणा विधानसभा 2019 के आम चुनावों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिये विभिन्न गतिविधियों में बेहतर समन्वय एवं तालमेल के लिये विभिन्न अधिकारियों को नोडल आॅफिसर नियुक्त किया गया है।

   उपायुक्त ने बताया कि जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल को कानून एवं व्यवस्था और सुरक्षा योजना के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आदर्श आचार संहिता के क्रियांवयन एवं परिवहन प्रबंधन तथा मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के लिये अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक को नोडल आॅफिसर नियुक्त किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि चुनावों के प्रशिक्षण प्रबंधन के लिये एचसीएस अधिकारियों ममता शर्मा, राकेश संधु और सुशील कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। चुनावों के लिये अवश्यमंभावी मानवीय संसाधनों के लिये खजाना अधिकारी पंचकूला सुनीता पातड़, ईवीएम प्रबंधन के लिये पंचायतीराज के कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, चुनावी सामग्री प्रबंधन के नोडल अधिकारी डीआरओ रामफल को नियुक्त किया गया है। उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले खर्च पर नजर रखने के लिये उप-आबकारी एवं कराधान अधिकारी(बिक्री एवं जीएसटी) नन्हा राम, पर्यवेक्षकों के लिये उप आबकारी एवं कराधान अधिकारी (आबकारी) आरके सिंगला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

    मतपत्रों के लिये पंचायतीराज विभाग के कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार को मतपत्रों व डमी मतपत्रों के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ब्लाईंड मतदाताओं के लिये मतपत्रों की छपाई के लिये जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कंप्यूटराईजेशन के लिये डीआईओ सतपाल शर्मा, चुनाव संबंधी शिकायतों एवं हैल्प लाईन के डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, हैल्प लाईन नंबर 1950 के लिये जेडी डीआईसी सचिन यादव को, शिकायत निगरानी कक्ष के लिये एडीए डाॅ ज्योति पाली को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मीडिया संवाद के लिये जिला सूचना एवं संपर्क अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सीमा पर तैनात सैनिकों के लिये आॅन लाईन वोटिंग सिस्टम फैस्टिलिटी के लिये कर्नल नरेश और डीआईओ सतपाल शर्मा को नोडल अधिकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply