शराब तस्करो के विरूद्ध अभियान जारी, 1212 बोतले शराब जब्त

 दिनांक 21-09-2019  पंचकुला

पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए आयुक्तालय पंचकूला में कमलदीप गोयल, ह॰पु॰से।, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के दिशा निर्देशानुसार अवैध मादक एवं नशीले पदार्थो तथा अवैध शराब की बिक्री करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने बारे चलाए हुए अभियान के तहत अपराध शाखा सेक्टर 26 की टीम द्वारा शराब माफ़िया पर कड़ी कार्रवाई करते हुए माजरी चौक सेक्टर 1 से ट्रक में भरकर तस्करी कर ले जाई जा रही 101 पेटी अवैध शराब ज़ब्त की है।

अपराध शाखा सेक्टर 26 ने इस सिलसिले में एक आरोपी को भी गिरफ़्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुनील चौहान पुत्र मस्तराम वासी गाँव ईडा थाना नेरवा  जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहाँ जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 टीम दिनांक 20-09-19 को दौराने नाकाबंदी नज़दीक माजरी चौक सैक्टर 1 पंचकूला मौजूद थी तभी DI कट की तरफ़ से एक कैंटर आता दिखाई दिया जिसके टॉर्च की लाइट से रुकने का इशारा किया जो सामने खड़े पुलिस की पार्टी को देखकर वह अपने कैंटर को रोकर नीचे उतरकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस पार्टी द्वारा उसको कुछ ही कदमों की दूरी पर दबोच लिया गया। जब उससे उसके कैंटर में लोड समान के बारे में पूछा गया तो वह बात को घुमाने फिराने लगा । जो शक के आधार पर उसके कैंटर को चैक किया गया तो पीछे की लाइन में ईटे लगी दिखाई दी जब ऊपर चढ़कर देखा गया तो अंदर की तरफ़ शराब की पेटियाँ लोड मिली । आरोपी सुनील से शराब की पेटियों के बारे में लाइसेंस वैध काग़ज़ात पेश करने वाले कहा गया तो वह कोई लाइसेंस और परमिट पेश नहीं कर सका। शराब की पेटियों को नीचे उतारकर जब गिनती की गई तो कुल 101 पेटियाँ (1212 बोतले) अवैध अंग्रेज़ी शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है ।

एनडीटीवी की पूर्व एंकर को कॉंग्रेस ने बनाया राष्ट्रिय प्रवक्ता

  1. सुप्रिया श्रीनेत को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी
  2. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता बनीं सुप्रिया श्रीनेत
  3. महाराजगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं सुप्रिया

ई दिल्ली: 

महाराजगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार रहीं सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Srinet) को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला की ओर से शनिवार को जारी बयान के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने सुप्रिया की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले तक टीवी पत्रकार रहीं सुप्रिया कांग्रेस के पूर्व सांसद हर्षवर्धन की पुत्री हैं. वह इस लोकसभा चुनाव में महाराजगंज से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ीं थीं लेकिन उन्हें भाजपा के पंकज चौधरी से हार का सामना करना पड़ा था. उनके पिता हर्षवर्धन इसी सीट से दो बार सांसद रहे हैं. 

टेलीविजन पत्रकारिता का चर्चित चेहरा रहीं सुप्रिया चैनलों में विभिन्‍न पदों पर 10 साल से ज्‍याद वक्‍त तक काम कर चुकी हैं। वह टाइम्स टेलीविजन नेटवर्क के बिजनेस चैनल ईटी नाउ में कार्यकारी संपादक थीं। ईटी नाउ से पहले वह एनडीटीवी में असिस्‍टेंट एडिटर थीं। लेडी श्रीराम कॉलेज की पूर्व छात्रा रहीं सुप्रिया श्रीनेत ने इतिहास में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। उन्‍होंने अपनी स्‍कूली शिक्षा लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट से की है। वह लखनऊ विश्‍वविद्यालय से राजनीति विज्ञान, इतिहास और अर्थशास्‍त्र में स्‍नातक हैं। 

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 20.09.2019

08 persons arrested while consuming liquor at public place

          In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out in different parts of the city. Under this drive total 08 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 08 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS=11-02 cases, PS-17 = 01 case, PS-IT Park=01, PS-34=01, PS-49=02 cases & PS-36=1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband and others resident of Distt. Mohali, PB., harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 121, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 118, U/S 420, 120-B IPC and 66 C & D IT Act-2000 has been registered in PS-49, Chandigarh on the statement of Pawan Kumar & others R/o 2164/B, Block No.7, CHB flats, Sec-63, Chandigarh against unknown person, who cheated complainant’s cash Rs. 3.30 lakh by making fake whatsapp ID in the name of his friend namely R.D. Verma. Investigation of case is in progress.

Snatching

A case FIR No. 153, U/S 379, 356, 34 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Manimajra, Chandigarh who reported that two unknown persons on black motor cycle snatched away complainant’s gold chain with locket near Teji traders shop, Shanti Nagar, MM, Chandigarh on 20.09.2019. Investigation of the case is in progress.

दोनों राज्यों मे भाजपा का पलड़ा भारी मुख्य मंत्री के चेहरे आगे रख लड़ा जाएगा चुनाव

हरियाणा और महाराष्ट्र में कौन पार्टी है कितने पानी में? क्या बीजेपी सिर्फ मोदी लहर के भरोसे है? दोनों राज्यों में उसका मुकाबला कांग्रेस से होने वाला है. महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी सीटों के बंटवारे के मामले में आगे हैं लेकिन हरियाणा में आपसी सिर फुटव्वल से पारा पाना आसान नहीं!

सारिका तिवारी

चुनाव आयोग आज दोपहर महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यहां 21 अक्‍टूबर को वोट डाले जाएंगे. 24 को नतीजा आएगा. दोनों राज्‍यों में इस वक्‍त भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. दोनों में उसका पलड़ा भारी है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या पार्टी इन राज्यों में फिर से अपने दम पर सरकार बना पाएगी. पार्टी सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में मौजूदा मुख्यमंत्रियों के चेहरे को ही आगे करके चुनाव लड़ा जाएगा. दोनों सीएम एक राउंड की अपनी चुनावी यात्राएं पूरी कर चुके हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद राज्यों की सत्ता हासिल करने की यह जंग दिलचस्प होने वाली है.

वरिष्ठ पत्रकार नवीन धमीजा का कहना है कि ये दोनों राज्य राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण हैं.  हरियाणा और महाराष्ट्र में कभी कांग्रेस का शासन हुआ करता था, लेकिन दोनों राज्यों में वो इस वक्त हाशिए पर है. कांग्रेस के नेता आपस में ही लड़ रहे हैं. फिर भी इन दोनों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर है. महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी सीटों के बंटवारे के मामले में बीजेपी-शिवसेना से आगे हैं. लेकिन हरियाणा में वो आपसी सिर फुटव्वल से अभी तक पार नहीं पा सकी है.

इन दोनों राज्यों में विधानसभा की 378 सीटें हैं. जिनमें से 183 पर बीजेपी विधायक हैं. जबकि कांग्रेस के पास सिर्फ 51 सीटें हैं. दोनों राज्यों में सत्ताधारी पार्टी को पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ज्यादा भरोसा है. मोदी लहर के भरोसे ही यहां पार्टी मैदान जीतने की उम्मीद कर रही है. पीएम मोदी पिछले एक माह में दोनों राज्यों में दौरा कर चुके हैं.

राजस्थान, एमपी जैसा तो नहीं होगा हाल?

दिसंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी अपनी सरकार गंवा चुकी है. हालांकि, लोकसभा चुनाव में उसने जबरदस्त वापसी करते हुए कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था. फिर भी पार्टी हरियाणा, महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव को अति आत्मविश्वास में नहीं लड़ेगी. इसलिए तैयारियों में कोई ढील नहीं दी जा रही.

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद हौसले बुलंद

लोकसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं. इसलिए इन राज्यों में बीजेपी जीत के पक्के इरादे के साथ जरूर उतरेगी. बीजेपी प्रवक्ता राजीव जेटली का कहना है कि दोनों राज्यों में पार्टी की गणित और केमिस्ट्री दोनों मजबूत है. आइए, समझते हैं कि किस राज्य में क्या सियासी समीकरण है?

महाराष्ट्र का राजनीतिक गणित

महाराष्ट्र में बीजेपी का शासन है. जिसे देवेंद्र फडणवीस चला रहे हैं. 288 सीटों वाले प्रदेश में बीजेपी के पास सबसे अधिक 135 विधानसभा सीट हैं. उसकी सहयोगी शिवसेना के पास 75 और विपक्षी दल कांग्रेस के पास 34 और एनसीपी के पास 31 सीट हैं. ना-नुकुर करते-करते बीजेपी और शिवसेना ने लोकसभा चुनाव साथ लड़ा. जिसमें बीजेपी ने 23 और शिवसेना ने 18 सीटें जीतीं. लेकिन विधानसभा की सीटें शिवसेना बराबर-बराबर हिस्सेदारी पर लड़ना चाहती है. लोकसभा चुनाव में एनसीपी ने 4 सीटें जबकि कांग्रेस ने सिर्फ एक सीट हासिल की थी. ऐसे में यहां पावरफुल गठबंधन बीजेपी-शिवसेना का ही है. हार की निराशा में घिरी कांग्रेस के लिए यहां चुनाव की डगर काफी कठिन नजर आ रही है.

हरियाणा की सियासत में कौन कहां?

हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं. पिछला चुनाव अक्टूबर 2014 में हुआ था. बीजेपी ने यह चुनाव बिना चेहरे के लड़ा था. पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी ने कांग्रेस के गढ़ रहे इस प्रदेश में 47 सीटें जीतीं. पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. जींद उप चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के पास 48 विधानसभा सीट हो गईं. 2014 में आरएसएस प्रचारक मनोहरलाल खट्टर को सीएम बनाकर पार्टी ने पहले से जमे जमाए नेताओं को चौंका दिया था. हालांकि सियासी जानकार कहते हैं कि जन आशीर्वाद रैली में दो बार सीएम का गुस्सा सोशल मीडिया में छाया रहा, यह कहीं उनके सियासी कॅरियर पर भारी न पड़ जाए.

फिलहाल तो मनोहरलाल के नेतृत्व में हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें भी बीजेपी की झोली में आ गई हैं. इसलिए दिल्ली दरबार में उनके नंबर ठीक बताए जाते हैं. बीजेपी ने यहां पर 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. 2014 में कांग्रेस के पास 17 और इनेलो की 19 सीटें थीं. पांच निर्दलीय और एक-एक बहुजन समाज पार्टी, शिरोमणि अकाली दल के विधायक चुने गए थे. हालांकि, इस समय इनेलो के 10 वर्तमान विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. जबकि जन नायक जनता पार्टी में शामिल हुए 4 विधायक अयोग्य घोषित कर दिए गए हैं. इनेलो के पास सिर्फ तीन विधायक बचे हैं. देखना ये है कि आज से शुरू हो रही सत्ता की नई जंग में कौन कहां खड़ा होगा.

NRC चुनावों में मुख्य मुद्दा रहेगा: खट्टर

चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. खट्टर ने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलना तय है, आज हरियाणा का विपक्ष बिखरा हुआ है ऐसे में कोई मुकाबला नहीं है. हालांकि, हरियाणा मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि कुछ सीटों पर उन्हें मुकाबला करना पड़ेगा, कुछ सीट पर कांग्रेस से टक्कर है तो कुछ पर निर्दलीयों से मुकाबला है, लेकिन सरकार भारतीय जनता पार्टी की ही बननी तय है.

चंडिगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख के एलान से पहले सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. उन्होंने इस दौरान कहा कि हरियाणा में भी राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) लागू करवाया जाएगा. मुख्यमंत्री के बयान से साफ जाहिर है कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में इसे एक बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है.

मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ”केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि NRC एक राष्ट्रीय मुद्दा है और इसे हरियाणा समेत अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा. दूसरे देश के नागरिकों को बिना इजाजत यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है.” बता दें कि आज ही चुनाव आयोग इस साल जिन तीन राज्यों (हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र) में विधानसभा चुनाव होने है उन राज्यों में मतदान और नतीजे की तारीखों का एलान करने वाला है.

RC को BJP बनाएगी मुद्दा ?

बता दें कि हाल में ही गृह मंत्रालय ने असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिज़ंस (एनआरसी) की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 19 लाख 6 हजार 657 लोगों के नाम शामिल नहीं हैं. लिस्ट में कुल 3 करोड़ 11 लाख 21 हजार 4 लोगों को शामिल किया गया है. हालांकि, जिस भी व्यक्ति के नाम फाइनल लिस्ट में नहीं हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. वो फ़ॉरेन ट्रायब्यूनल में अपनी नागरिकता साबित कर सकते हैं और अगर यहां भी उन्हें निराशा मिलती है तो वह हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं.

इसके बाद से ही बीजेपी शासित प्रदेश जैसे बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में इसकी मांग उठ रही है.


चुनाव आयोग live ; हरियाणा में आचार संहिता लागू

12:25 PM: 24 अक्तूबर को नतीजे
12:25 PM: 21 अक्टूबर को दोनों राज्यों में होगा चुनाव

12:24 PM: 27 sep को नोटिफिकेशन जारी है
12:25 PM: एक चरण में चुनाव

21 अक्टूबर voting

बूथों का चयन रेंडमली होगा

12:22 PM: अपने हथियार जमा करवाने के आदेश
12:22 PM: 5 बूथों के vvppt गिनती होगी

12:15 PM: प्रचार में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध
12:17 PM: कॉलम खाली छोड़ने पर नामांकन रद्द हो जाएगा
12:19 PM: हरियाणा में आचार संहिता लागू
12:21 PM: सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग की नज़र रहेगी

हरियाणा में 90 सीटों के लिए चुनाव

1.28 करोड़ मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे
12:07 PM, : 47 bjp
15 cong
19 inld
09 others
12:07 PM: Hr VS 2014
12:08 PM: हरियाणा में 1.3 लाख evm का इस्तेमाल होगा
12:10 PM: Jat 17
Brahm बनिया खत्री 40
12:12 PM: उम्मीदवार को 28 लाख खर्च की अनुमति
12:12 PM: 2 nov को होगा हरियाणा VS का कार्यकाल समाप्त
12:13 PM: क्रिमीनल feedback seeked
12:14 PM: 2 nov तक चुनाव प्रक्रिया खत्म हो जाएगी

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE:

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हरियाणा-महाराष्ट्र में 2 नवंबर, 9 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में इससे पहले इन राज्यों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी होंगी.

इन 4 मुद्दों ने बदला सियासी सीन, महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव में हो सकते हैं गेमचेंजर

लोकसभा चुनाव खत्म होने के चार महीने बाद एक बार फिर देश में चुनावी मौसम आ गया है. शनिवार दोपहर को चुनाव आयोग महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. दोनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है, ऐसे में लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत को भुनाने में पार्टी की कोशिश होगी. दोनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास है, क्योंकि बीते चार महीनों में राजनीति में काफी कुछ बदल गया है जिसका असर इन चुनाव के नतीजों पर पड़ सकता है.

आज का राशिफल

Aries

21 सितंबर 2019: बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा हो सकता है. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. आपको कॉन्फिडेंस के कारण जोखिम भरे कामों में सफलता मिल सकती है. पैसों और बिजनेस के मामलों पर ध्यान देना होगा. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. सामाजिक सम्मान भी बढ़ सकता है. पारिवारिक संबंधों में सुधार के योग बन रहे हैं. सेहत पर ध्यान दें. आपका खर्चा बढ़ सकता है.

Taurus

21 सितंबर 2019: ऑफिस में कामकाज बहुत रहेगा. कुछ लोग आपसे अपना काम निकलवाने की कोशिश कर सकते हैं. सावधान रहें. मानसिक भटकाव के कारण काम पर ध्यान देने में कठिनाई होगी. ज्यादा न सोचें. अपने दिल की बातें पार्टनर से बिल्कुल न छुपाएं. शारीरिक रूप से ज्यादा नहीं,लेकिन मामूली परेशानियां जरूर रहेंगी.

Gemini

21 सितंबर 2019: बिजनेस और नौकरी में परिवार से सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर सोच-समझकर बोलें. उन्नति के रास्ते खुलेंगे. बिजनेस में फायदा होने के योग बन रहे हैं. घर में उपयोग होने वाली वस्तुएं खरीद सकते हैं. अपनी सोच सकारात्मक रखें. विश्वसनीय व्यक्ति का सहयोग भी मिलसकता है. आपका पार्टनर संवेदनशील मूड में रहेगा. आपकी भावनाओं का सम्मान होगा. आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

Cancer

21 सितंबर 2019: नए बिजनेस की ओर आकर्षित होंगे. नौकरी में बदलाव का योग है. इनकम बढ़ सकती है. कोई पुरानी योजना अचानक याद आ सकती है और आप उस पर काम करने की कोशिश भी करेंगे. व्यवहारकुशलता से आपको अधिकारियों से सम्मान मिल सकता है. सेहत में भीसुधार हो सकता है. पुराने रोग दूर होंगे. कुछ नया करने की इच्छा भी होगी.

Leo

21 सितंबर 2019:  बिजनेस में नई योजनाएं बन सकती हैं. रुका हुआ पैसा मिलने के योग बन रहे हैं. किसी से उधार पैसा भी लेना पड़ सकता है. आपकी कोशिशें सफल हो जाएगी. ऑफिस के किसी काम से यात्रा के योग हैं. जो आपके लिए बहुत हद तक फायदेमंद हो सकती है. जीवनसाथी सेसहयोग मिलेगा. आज आपकी कोई इच्छा पूरी हो जाएगी. अविवाहित लोगों के लिए दिन अच्छा है. विवाह प्रस्ताव भी मिलने के योग बन रहे हैं.

Virgo

21 सितंबर 2019: नौकरी और बिजनेस के फैसले भावनाओं में आ कर न लें. विवादों का सामना करना पड़ सकता है. कोई पुराना विवाद सामने आ सकता है. परिवार की समस्याएं बनी रहेंगी. मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं. नजदीकी संबंधों में अचानक उलटफेर होने के योग हैं. इससे आपथोड़े परेशान जरूर हो सकते हैं. वाहन का उपयोग सावधानी से करें.

Libra

21 सितंबर 2019: कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. अपने काम पर पूरी नजरे रखें. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. आज आपके लिए योजना बनाना मेहनत करने से भी ज्यादा कारगर साबित हो सकता है. आपके लिए परिवार, जमीन-जायदाद के मामले, दोस्त और रिश्तेदार बहुत खास हो सकतेहैं. आपका व्यवहार पार्टनर को खुशी देगा. कुछ नया और सकारात्मक काम करेंगे, तो आप अपने जीवन में अच्छा खासा सुधार कर सकते हैं.

Scorpio

21 सितंबर 2019: बिजनेस अच्छा चलेगा. आपका कोई खास काम पूरा हो सकता है.आपकी सेहत ठीक रहेगी. भौतिक सुख सुविधाओं की ओर आपका रुझान बढ़ेगा. व्यक्तिगत समस्याएं हल होंगी. जमीन-जायदाद खरीदने में आपका ध्यान रहेगा. निवेश की योजना बन सकती है. अचानकसूझने वाली बात या अचानक मिलने वाला कोई व्यक्ति आपको फायदा दे जाएगा. आपको आराम मिल सकता है.

Sagittarius

21 सितंबर 2019: नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन रही है. खुद का कोई बिजनेस है तो उस पर पूरा ध्यान रहेगा. बिजनेस और कामकाज से जुड़ी परेशानियां खत्म होंगी. फालतू भाग-दौड़ खत्म हो सकती है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. घर और ऑफिस, दोनों जगह का माहौल आपके लिएखुशनुमा रहेगा. लव लाइफ और दाम्पत्य जीवन के लिए समय अच्छा है. थकान या तनाव की शिकायत भी हो सकती है.

Capricorn

21 सितंबर 2019: आर्थिक मामलों में सुधार हो सकता है. नए कॉन्टैक्ट से फायदा हो सकता है. आपके कामकाज की तारीफ भी होगी. अचानक कहीं से धन लाभ भी हो सकता है. नौकरी में मनचाहा स्थानांतरण या पदोन्नति की संभावना बन रही है. दाम्पत्य जीवन भी आपके लिए सुखद रहेगा.लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा. भारी भोजन करने से परेशानी हो सकती है. सेहत को लेकर सावधान भी रहें.

Aquarius

21 सितंबर 2019: बिजनेस में आत्मनिर्भरता रहेगी. नए लोगों से कॉन्टैक्ट बनेंगे. कामकाज बढ़ेगा. साथ के लोगों से सहयोग मिल सकता है. नए लोगों से भी अच्छे संबंध बनेंगे. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति में जल्दी ही सुधार लाने में सफल रहेंगे. आपके सोचे हुए कामसमय पर पूरे हो जाएंगे. पुरानी समस्याओं का समाधान मिल सकता है. मौसमी बीमारियां भी हो सकती हैं.

Pisces

21 सितंबर 2019: आज आप अपनी वाणी पर संयम रखें. अनियमित दिनचर्या के कारण आलस्य और थकान हो सकती है. कुछ छोटे कामों में परेशानियां रहेंगी. इनकम के अनुसार ही खर्चा करें तो अच्छा रहेगा. अपने आत्मविश्वास को नियंत्रण में रखना होगा. किसी बात पर थोड़ी बेचैनी भी होसकती है. जोश में आकर नया निवेश न करें. कामकाज में परेशानियां बढ़ सकती हैं. आपकी सेहत सामान्य रहेगी.

आज का पंचांग

पंचांग 21 सितंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आश्विनी़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः सप्तमी रात्रि 08.21 तक, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः रोहिणी प्रातः 11.22 तक है, 

योगः सिद्धि रात्रि 9.56 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.12, 

सूर्यास्तः 06.15 बजे।

नोटः आज सप्तमी का श्राद्ध व श्रीमहालक्ष्मीव्रत सम्पन्न।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।