अमेठी में भारत का पहला विमानन विषविद्यालय आज से कार्यशील

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के फुर्सतगंज में स्थापित देश के पहले विमानन विश्वविद्यालय का उद्घाटन आज हुआ। राजीव गांधी राष्ट्रीय एविएशन विश्वविद्यालय (आरजीएनएयू) के अपना नाम नहीं बताने के इच्छुक अधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय फुर्सतगंज स्थित अपने परिसर में अगले सत्र से अपने प्रमुख पाठ्यक्रम को शुरू करने की योजना बना रहा है। आने वाले समय में प्रबंधन से जुड़े पाठ्यक्रम भी शुरू करने की योजना है।

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र के फुर्सतगंज में विश्व का पांचवा और देश का पहला विमानन यूनिवर्सिटी शुरू हो गया है. यूनिवर्सिटी के पहले सत्र में देश के विभिन्न हिस्सों से आए 30 बच्चों को दाखिला मिला है और सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले सत्र में यहां सभी पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

केंद्र की कांग्रेस सरकार के अंतिम साल 2013 में देश के पहले विमानन की स्थापना को मंजूरी मिली थी. उत्तर प्रदेश सरकार से जमीन न मिलने पर तत्कालीन सांसद राहुल गांधी की पहल पर इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी अपनी 26.36 एकड़ भूमि 8 जुलाई 2016 को उपलब्ध कराई थी. हांलाकि निर्माण 15 महीने बाद शुरू हुआ.

इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी फुर्सतगंज के सिल्वर जुबली कार्यक्रम के दौरान 2011 में राहुल गांधी ने यहां विमानन यूनिवर्सिटी बनाने की बात कही थी और 2013 में 13 सितंबर को शिलान्यास हुआ था.

नागर विमानन मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में स्थापित यह केन्द्रीय विश्वविद्यालय एक स्वायत संस्था हैं जिसका लक्ष्य विमानन के क्षेत्र में अध्ययन, शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान को बढ़ावा देना है। एयर वाइस मार्शल ‘अवकाश प्राप्त’ नलिन टंडन को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है।

अपना नाम नहीं बताने के इच्छुक अधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय फुर्सतगंज स्थित अपने परिसर में अगले सत्र से अपने प्रमुख पाठ्यक्रम को शुरू करने की योजना बना रहा है। आने वाले समय में प्रबंधन से जुड़े पाठ्यक्रम भी शुरू करने की योजना है।

शिरोमणि अकाली दल हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेगा, भाजपा के लिए दरवाजे खुले: भूंदड़

लोकसभा चुनाव में अकाली दल हरियाणा में लड़ने की तैयारी कर रही थी, तब भरोसा दिलाया गया था कि इस चुनाव में बीजेपी का साथ दें, इसकी एवज में अकाली दल को विधानसभा चुनाव में कुछ सीटें दी जाएंगी. इसी के चलते लोकसभा में चुनाव नहीं लड़े और बीजेपी को सहयोग किया था. भूंदड़ ने कहा कि उस समय सीटों की संख्या पर कोई बातचीत नहीं हुई थी.

अकाली दल अब हरियाणा में अब कम से कम 30 विधानसभा सीटें मांग रही है. हरियाणा की कुरुक्षेत्र, करनाल, सिरसा और अंबाला इलाके में करीब दो दर्जन विधानसभा सीटें सिख बाहुल्य हैं. अकाली इन्हीं सीटों पर दावेदारी कर रही है, लेकिन बीजेपी इतनी सीटों की डिमांड मानें यह मुश्किल है. जबकि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा की 90 में से 79 विधानसभा सीटों पर बढ़त हासिल की थी. माना जा रहा है कि बीजेपी ज्यादा से ज्यादा 5 से 7 सीटें अकाली दल के लिए छोड़ सकती है.

सनद रहे कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा में क्लीन स्वीप करते हुए सभी 10 संसदीय सीटें जीतने में कामयाब रही है. इतना ही नहीं हरियाणा में बीजेपी को 58 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं, जिससे पार्टी के हौसले काफी बुलंद हैं. यही वजह है कि बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में 75 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.

चंडीगढ़: 

शिरोमणि अकाली दल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. चंडीगढ़ में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला हुआ है. शिरोमणि अकाली दल ने भाजपा के साथ गठबंधन के लिए दरवाजे खुले रखे हैं. फिलहाल पार्टी ने चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से 22 सितंबर तक आवेदन मांगे हैं. इन उम्‍मीदवारों के नाम की स्‍क्रूटनी 22 सितंबर को कुरुक्षेत्र में होने वाली बैठक में की जाएगी. वहीं, पंजाब में उपचुनाव के लिए भी अकाली दल ने तैयारी पूरी कर ली है. 

उल्‍लेखनीय है कि शिरोमणी अकाली दल ने चंडीगढ़ में कोर कमेटी की बैठक की और हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया. पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के बाद अकाली दल की हरियाणा इकाई के साथ बातचीत की गई, जिसमें प्रदेश में पार्टी की स्थिति का जायजा लिया गया. पार्टी के महासचिव दलजीत चीमा ने जानकारी दी है कि चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ने 22 सितंबर तक चुनाव लड़ने में दिलचस्‍पी रखने वाले उम्‍मीदवारों से पार्टी ने आवेदन मांगे हैं. 22 सितंबर को कुरुक्षेत्र में बैठक करके उम्मदीवारों के नामों की स्क्रूटनी की जाएगी. इसके लिए सरदार बलविंदर सिंह भूंदड़ के नेतृत्व में एक स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है.

गठबंधन के लिए शिरोमणि अकाली दल ने केवल भाजपा के लिए अपने दरवाजे खुले रखे हैं, बल्कि भाजपा से गठबंधन पर बात करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है.  वरिष्ठ अकाली नेता सरदार बलविंदर सिंह भूंदड़ के नेतृत्व में गठित यह कमेटी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा से सीटों के बंटवारे के बारे में भी विचार विमर्श करेगी. हरियाणा चुनाव प्रचार के लिए बनाई इस कमेटी के बाकी सदस्यों में प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा तथा सरदार सुरजीत सिंह रखड़ा शामिल हैं. यह कमेटी पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए रणनीति भी तैयार करेगी. 

पार्टी ने पंजाब में होने वाले उपचुनाव के लिए भी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौंप दी हैं. अकाली दल ने वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने जलालाबाद तथा दाखा उपचुनाव के लिए प्रचार कमेटियां बनाई हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा वरिष्ठ अकाली नेता सरदार जनमेजा सिंह सेखों जलालाबाद निर्वाचन क्षेत्र के प्रचार अध्यक्ष होंगे और डॉ. दलजीत सिंह चीमा दाखा के लिए बनाई प्रचार कमेटी का नेतृत्व करेंगे.

फिलहाल, पंजाब में उप चुनाव में जीत दर्ज करके शिरोमणि अकाली दल लोगों को वापसी का संदेश देने की कोशिश करेगी. वहीं, हरियाणा में इनेलो के साथ के बिना मैदान में उतरेगी, फिर चाहे भाजपा का साथ मिले या ना मिले. अभी तक शिरोमणि अकाली दल हरियाणा में इनेलो के साथ चुनाव लड़ती आई है, जबकि इस बार लोकसभा चुनाव से पहले ही यह साथ छूट गया था. पिछला विधानसभा चुनाव अकाली दल ने इनेलो के साथ मिलकर लड़ा था और एक सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब भी रही थी. बहरहाल दोनों चुनावों के लिए अकाली दल ने तैयारी शुरू कर दी है, क्यूंकि इस सियासी जंग में अब ज्यादा दिन का समय नहीं बचा है. 

माया के विधायकों ने हाथी से उतर थामा हाथ

राजस्थान में सोमवार को देर रात बड़ा राजनैतिक उलटफेर हुआ. बीएसपी के सभी छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए. इन छह विधायकों के शामिल होने से गहलोत सरकार पूर्ण बहुमत में आ गई है. इससे पहले, 2008 में बसपा के छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थें. संयोग देखिए कि उस वक्त भी राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोग ही थे.

  • राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के छह प्रत्याशी जीत कर विधायक बने
  • सभी छह विधायकों ने कांग्रेस सरकार को बाहर से दिया था समर्थन
  • अब सभी छह विधायकों ने बसपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लिया

जयपुर:

राजस्थान में सोमवार को देर रात बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ. बीएसपी  के सभी छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए. इन छह विधायकों के शामिल होने से गहलोत सरकार पूर्ण बहुमत में आ गई है. जोंगिदर अवाना समेत सभी विधायकों ने बीएसपी से नाता तोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. विधायकों ने विधानसभा स्पीकर डॉ सीपी जोशी को विलय पत्र सौंपा.

बीएसपी के सभी विधायकों ने की सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों को जानकारी दी और कहा कि विधायकों ने राजस्थान की जनता के हित में फैसला लिया है. सभी विधायक कल्याणकारी सरकार के साथ जुड़े हैं.

दरअसल, 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 99 जबकि बीजेपी को 73, बीएसपी को 6 सीटें मिली थीं. इन छह विधायकों के कांग्रेस में आ जाने से कांग्रेस पूर्ण बहुमत में आ गई है. गहलोत सरकार पूरी तरह से सुरक्षित हो गई है. 

निकाय और पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना कुनबा और मजबूत कर लिया है. कांग्रेस निकाय और पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए इस बार सदस्यता अभियान पर खासा जोर दे रही है. दूसरी ओर, बसपा के लिए ये बड़ा झटका है. यह दूसरा मौका है जब बसपा विधायक कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इससे पहले, 2008 में बसपा के छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थें. संयोग देखिए कि उस वक्त भी राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोग ही थे.

रायबरेली से काँग्रेसी विधायक ने प्रधान मंत्री मोदी की दिर्धायु और अच्छी सेहत के लिए करवाया सूर्य यज्ञ

राकेश सिंह रायबरेली से कांग्रेस के विधायक हैं. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उन्होंने सूर्य यज्ञ का आयोजन किया. रायबरेली शहर के प्रतिष्ठित शिव मंदिर जगमोहनेश्वर धाम में पूजा अर्चना कर रहे विधायक राकेश सिंह 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से चुन कर विधानसभा पहुंचे. 2018 में विधायक के एमएलसी भाई दिनेश सिंह की निष्ठा कांग्रेस पार्टी से टूट गई और वह बीजेपी में शामिल हो गए. लेकिन राकेश सिंह कांग्रेस में बने रहे. पर उसके बाद से वह कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में नजर नहीं आए. अलबत्ता वह बीजेपी के कार्यक्रमों में जरूर दिखते हैं.

लखनऊ:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. देश और दुनिया से उनको शुभकामनाएं संदेश मिल रहे हैं. बीजेपी इस अवसर को सेवा सप्ताह के तौर पर मना रही है. बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर इतना उत्साहित हैं कि रात 12 बजे से ही केक काटकर नाच-गा कर जन्मदिन मना रहे हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता कहीं यज्ञ हवन कर रहे हैं तो कहीं मिठाई बांटकर देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन विपक्षी खेमे से कोई प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर उत्साहित है, यह यकीन करना मुश्किल है लेकिन ये सच है.

जो कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी को हर मोर्चे पर घेरने की कोशिश करती है, हर फैसले का विरोध करती है उसी कांग्रेस पार्टी के एक विधायक  प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर यज्ञ का आयोजन करा रहा है. यह विधायक कोई और नहीं, बल्कि पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से हरचंदपुर विधायक राकेश सिंह हैं. उन्होंने इस अवसर पर यज्ञ का आयोजन कराया है.

राकेश सिंह प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सूर्य यज्ञ करवा रहे हैं और बकायदा इसके लिए उन्होंने पोस्टर भी लगवाए हैं. यह पोस्टर अभी सुर्खियों में है. चारों तरफ इसकी चर्चा हो रही है. जानकारी के मुताबिक, यज्ञ का आयोजन शहर के जगमोहनेश्वर शिव मंदिर में आयोजित किया गया है. शुरू में पता चला कि कांग्रेस पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए विधायक राकेश सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया. लेकिन, बाद में इस खबर की पुष्टि नहीं की गई. वर्तमान में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वे फिलहाल कांग्रेस में ही हैं. हालांकि, उन्हें तलब किया गया है.

जाखड़ की बैठक में अपनि ही सरकार से नाराज़ दिखे कोंग्रेसी नेता-विधायक

चंडीगढ़ – राजविरेन्द्र

पंजाब के सियासी इतिहास में यह पहला मौका है, जब कोई सरकार एक साथ चार उप चुनाव कराने जा रही है। इतनी ज्यादा संख्या में उप चुनावों ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ये उप चुनाव सरकार की अग्नि परीक्षा बन गए हैं। चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस भवन में आज पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ की अगुवाई में बैठक बुलाई गई जहां पार्टी के दिग्गज नेता ही पार्टी की कार्यशैली से नाराज़ दिखाई दिये दिये।

पहले ही से सांसत में आई काँग्रेस को इन उपचुनावों में अपनों ही से टक्कर मिलती जान पड़ती है। पंजाब के मंत्री विधायक कहीं ना कहीं सरकार से नाराज हैं. क्योंकि नशा बेअदबी और बरगाड़ी कांड के आरोपियों को अभी तक सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाया गया है. हालांकि यह भी सच है की इन चुनावों से सत्ताधारी पार्टी को विधानसभा में कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा लेकिन दूरगामी परिणाम अवश्य ही चौंकाने वाले होंगे।

चंडीगढ़:

 स्थित कांग्रेस भवन में आज पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ की अगुवाई में बैठक बुलाई गई. बैठक में पंजाब के सभी विधायक समेत कई सांसद मंत्री मौजूद रहे. मीटिंग में महात्मा गांधी की शताब्दी को मनाने के लिए विचार विमर्श किया गया और पार्टी की मजबूती कैसे बढ़ाई जाए इस पर चर्चा हुई. वही कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने पर पार्टी ऑफिस के बाहर ही कार्यकर्ताओं ने अपनी ही सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और मांग की कि जल्द जमीनी स्तर पर वर्करों को मान सम्मान दिया जाए.

उधर पार्टी के विधायक बेअदबी, नशा और सरकार की ओर से किए गए वायदों को लेकर खफा नजर आए कि उनकी सरकार को ढाई साल हो चुके हैं और किए गए वादे पूरे नहीं किए गए जिसे लेकर आज वह लोगों के बीच जाने में असमर्थ हो चुके हैं. पिछले दिनों कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 6 विधायकों को मंत्री पद देकर नवाजा था जिसे विपक्ष ने लताड़ते हुए सवाल किया था कि जब खजाना ही पंजाब का खाली है तो क्यों भार डाला जा रहा है.

वहीं विधायक परगट सिंह और कुलबीर सिंह जीरा ने विरोध करते हुए कहा कि परगट सिंह को भी मंत्री पद दिया गया था लेकिन उन्होंने खजाना खाली होने के कारण इंकार कर दिया विधायकों का कहना था कि अगर किसी ने पार्टी या पंजाब हित मे अच्छा काम करना है तो विधायक रहकर भी कर सकता है.

मीटिंग में विधायकों की ओर से पंजाब में ब्यूरोक्रेसी का राज होने के कारण भी पार्टी वर्करों को बेइज्जत होना पड़ता है. जिस कारण मीटिंग मे अपनी ही सरकार से मांग की है कि अगर अभी भी कार्यकर्ताओं का मान सम्मान ना किया गया तो आने वाले चुनावों में परिणाम गंभीर देखने को मिल सकते हैं.

इसलिए विधायक, मंत्रियो को चाहिये कि वह अपने सलाहकार आईएएस आईपीएस ऑफिसर को ना रख कर कार्यकर्ताओं को अपना सलाहकार बनाए. फिलहाल पंजाब में मंत्री विधायक कहीं ना कहीं सरकार से नाराज हैं. क्योंकि नशा बेअदबी और बरगाड़ी कांड के आरोपियों को अभी तक सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाया गया है.

प्रदेश प्रभारी डॉक्टर अनिल जैन व संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट देंगे भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र

पंचकूला 17 सितंबर:

भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन व प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश  भट्ट पंचकूला आएंगे। जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि आगामी 19 सितंबर को प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन वह प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट जिला के पदाधिकारी व प्रमुख कार्यकर्ताओं  के साथ बैठक करेंगे। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए यह एक अति महत्वपूर्ण बैठक रहने वाली है।  कार्यकर्ताओं को उनके पद के अनुसार दी गई जिम्मेदारियों को किस प्रकार से निभाया जाए उस पर मर्गदर्शन दिया जाएगा।

इस बैठक में सांसद,विधायक, प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्य, जिला पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्य, जिला एवं विधानसभा विस्तारक, जिला परिषद के सदस्य,नगर निगम के पूर्व पार्षद, सरकार में बोर्ड अथवा निगमों के चेयरमैन व सदस्यों के साथ अन्य प्रमुख नेता व जिन्होंने अभी हाल ही में पार्टी ज्वाइन की है वह सब शामिल रहने वाले हैं।

इकबाल अंसारी पर कई मामलों में एफ़आईआर के आदेश

कोर्ट ने थाना रामजन्मभूमि को आदेश दिया है कि 3 दिन के अंदर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय को अवगत कराया जाए. सीआरपीसी की धारा 156/3 के तहत राष्ट्रद्रोह व अन्य मामलों को लेकर इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.
वर्तिका सिंह के वकील ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘वर्तिका की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया इसलिए धारा 156(3) के तहत याचिका जेएम सेकंड के कोर्ट में दायर की गई थी, जिस कोर्ट ने अंसारी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है।’

लखनऊ :

बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. फैजाबाद की जेएम सेकंड कोर्ट ने अयोध्या मामले के मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी के खिलाफ थाना राम जन्मभूमि में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने थाना रामजन्मभूमि को आदेश दिया है कि 3 दिन के अंदर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय को अवगत कराया जाए. सीआरपीसी की धारा 156/3 के तहत राष्ट्रद्रोह व अन्य मामलों को लेकर इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंहकी ओर से कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.

3 सितंबर को शूटर वर्तिका सिंह रामलला के दर्शन करने के बाद मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी से शिष्टाचार मुलाकात करने गई थीं. इस दौरान इकबाल अंसारी के घर पर ही वाद-विवाद शुरू हो गया और मामला थाने तक जा पहुंचा. इकबाल अंसारी की तहरीर पर वर्तिका सिंह के खिलाफ थाना राम जन्मभूमि में ही 3 सितंबर को मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसकी जांच अभी चल रही है. उसके बाद वर्तिका सिंह ने क्रॉस केस दर्ज कराने के लिए न्यायालय की शरण ली थी.

इसके बाद जहां इकबाल अंसारी ने सुरक्षा की मांग कर वर्तिका पर मारपीट की तहरीर दी थी वहीं वर्तिका सिंह ने उनके ऊपर धारा 156/3 के तहत जेएम द्वितीय न्यायालय में याचिका दायर की थी. इसमें  उन्‍होंने इकबाल अंसारी पर देशद्रोह समेत कई अन्य मामलों को लेकर याचिका दायर की थी.

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका मूल रूप से प्रतापगढ़ के ग्राम रायचंद्रपुर की रहने वाली हैं. इन दिनों वह लखनऊ में रहती हैं और लखनऊ से ही अयोध्या पहुंचीं थीं. वर्तिका सिंह ने मीडिया से बात करते हुए अपने पक्ष में कहा कि मैं अयोध्या में रामजी के दर्शन के लिए आई थी. वहां फिर मैंने लोगों से बात कर परेशानी जानी. इस दौरान इकबाल अंसारी से उनकी मुलाकात हुई. मैंने अपना परिचय दिया तो उन्होंने बैठने के लिए कहा. उसके बाद भड़काऊ और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. वहीं इकबाल अंसारी ने वर्त‍िका सिंह पर धमकाने का आरोप लगाया था. उन्‍होंने कहा था कि वर्त‍िका ने उन्‍हें गोली मारने की धमकी दी थी.

POK भारत का हिस्सा है और भरोसा है कि वह भारत के नियंत्रण में होगा : विदेश मंत्री एस. जयशंकर

“एनआरसी हो या धारा 370 यह भारत के नितांत निजी मामले हैं, POK भारत का हिस्सा है और भरोसा है कि वह भारत के नियंत्रण में होगा,” यह कहना है विदेश मंत्री एस॰ जयशंकर का।

नई दिल्ली:

विदेश मंत्री एस. जयशंकर  ने PoK को लेकर बड़ा बयान दिया है. एस. जयशंकर ने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है, भरोसा है हमारे नियंत्रण में होगा. एस. जयशंकर ने कहा कि एनआरसी हमारा हक है. और यह भी एक आंतरिक मामला है. पकिस्तान को ये देखना चाहिए कि वह अपने अल्पसंख्यकों के साथ कैसा व्यवहार कर रहा है. इससे पहले कि वो हम पर सवाल उठाए, वहां अल्पसंख्यकों का नंबर लगातार गिर रहा है और धर्मांतरण किए जा रहे हैं.”  एस. जयशंकर सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे.

जाकिर नाइक के बारे में विदेश मंत्री ने कहा, “हमने प्रत्यर्पण की अर्ज़ी जनवरी 2018 में डाली थी, तबसे हमने लगातार इस तरफ कोशिश की. व्लादिवोस्टोव में ये बात उठी थी और हमने फिर प्रत्यर्पण की बात की थी…हम ज़ाकिर नाइक को वापस लाना चाहते हैं.” 

विदेश मंत्री ने कहा, “भारत और अमेरिका का रिश्ता अब बहुत अच्छा हो गया है. कितना व्यापर बढ़ गया है. सिक्योरिटी के लिए देश एक साथ काम कर रहे हैं. हर विभाग में ये दोस्ती आगे बढ़ी है जबकि दोनों देशों में लगातार सरकारें बदलती रही लेकिन ये दोस्ती आगे बढ़ती रही. रिश्ते की सेहत बहुत अच्छी है. मैं आने वाले पांच सालों के लिए आशावादी हूं…व्यापार समस्या सामान्य बात है.” 

ह्यूस्टन में होने वाले कार्यक्रम मोदीजी का अमेरिका में तीसरा कार्यक्रम है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का वहां आना ये दिखाता है कि भारत की अमेरिका में इज़्ज़त बढ़ी है और ये हमारी जीत है. इस समय हम एकजुट हैं. नरेंद्र मोदी हमारे प्रधानमंत्री हैं. हमारे लिए ये गर्व की बात है की ट्रम्प वहां मौजूद होंगे. पूरा विश्व मोदी और ट्रंप को एक साथ देखेगा और सीखेगा भारत और अमेरिका से की काम केस होता है. पाकिस्तान भी देखेगा.”

ए.टी.एम तोड़ने का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पंचकुला 17 सितम्बर :- 

          पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0 के दिये हुए दिशा-निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ जारी है । इन्ही आदेशानुसार पुलिस थाना पिंजौर की टीम द्वारा ए0टी0एम तोड़ने का प्रयास करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

रविवार को दोपहर के समय ईशरनगर पिंजौर मे लगे एक ए0टी0एम मशीन को तोडने के प्रयास के एक आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी की पहचान हेमन्त पुत्र चमन लाल वासी गांव जोहडी वाला पंचायत मंगनी वाला थाना पिंजौर के रूप मे हुई है । आरोपी को पेश माननीय न्यायालय करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है । पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आन्ध्रा बैंक की ईशरनगर शाखा के बाहर लगे ए0टी0एम को एक लड़के ने रविवार को दोपहर के समय तोडने का प्रयास किया तथा ए0टी0एम मशीन के दरवाजे का लॉक तोडकर जहां से कैश निकलता है उसे खोलने की कोशिश की । शाम के समय जब बैंक का सीनियर ब्रांच घूमने के लिये उधर आया तो इस बात का खुलासा हुआ । ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर पुलिस थाना पिंजौर मे अभियोग दर्ज कर जब सी0सी0टी0वी0 फुटेज की जांच की गई तो आरोपी की पहचान हो हेमन्त के रूप मे हुई ।

Out of jail, caught with 30 injections of Buprenorphine & Pheniramine Melate

17.09.2019

On 16.09.2019, Chandigarh Police achieved a major success when police team of Police Station Sector-39, Chandigarh arrested one Harpal Singh @ Kala and 30 injections out of which, 15 Injections of Pheniramine Melate 10 ML each & 15 injections of Buprenorphine 2 ML each without Permit/Licence. 

MODUS OPEREDI  :

During interrogation, it emerged that the accused committed the crime to fulfill his needs of drugs as he is habitual drug addict and whenever he need drug, he used to do petty crime. The following case has been registered against him.

FIR No. 312 dated 16.09.2019 U/S 22 NDPS Act, PS-39, Chandigarh.

Brief Facts :  SI Naveen No. 1070/CHG Police Station Sector-39, Chandigarh reported that on 16.09.2019, while he along with Police Party were on patrolling duty Near T-point,  Sector-39 A/B, Chandigarh in view of curve the theft and snatching incidents in the city, he nabbed one Harpal Singh @ Kala S/o Late Mohinder Singh, R/o #2561, Sector-22-C, Chandigarh, Age-39 years.   While he was carrying 30 injections out of which, 15 Injections of Pheniramine Melate 10 ML each & 15 injections of Buprenorphine 2 ML each without Permit/Licence.  Accused arrested on the spot.

Accused Profile :

  • Harpal Singh @ Kala S/o Late Mohinder Singh, R/o #2561, Sector-22-C, Chandigarh, Age-39 years, Qualification-8th fail, Occupation-Security Guard, Marital Status-Unmarried Habit-Drug Addict.

Previous History :

  • FIR No. 102 dated 07.04.2014 U/s 411 IPC PS-36, Chandigarh.
  • FIR No. 188 dated 14.07.2007 U/s 22 NDPS Act, PS-17, Chandigarh.
  • FIR No. 301 dated 19.10.2014 dated 379, 356, 411 IPC PS-17, Chandigarh.

Note :          Accused released from Model Jail, Burial, Chandigarh on 11.03.2019.