टीम हुड्डा की सेलजा होंगी विधान सभा चुनावों में पार्टी का चेहरा

नई जिम्मेदारी मिलने के बाद सैलजा के सामने चुनौती कार्यकर्ताओं को साधने के साथ ही अशोक तंवर, किरण चौधरी, कैप्टन अजय सिंह यादव और कुलदीप बिश्नोई को साथ लेकर चलने की है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनाव में सैलजा पार्टी का बड़ा चेहरा होंगी, लेकिन प्रबंधन और फील्ड में सक्रियता के हिसाब से हुड्डा पर पूरा दारोमदार रहने वाला है। इसके लिए अभी से टीम हुड्डा ने तैयारी भी शुरू कर दी है।

सैलजा की कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दरबार में उनकी मजबूत पकड़ है। रणदीप सुरजेवाला दिल्ली में व्यस्त होने के बावजूद हरियाणा में सक्रिय रहते हैं। कु. सैलजा अंबाला व सिरसा लोकसभा सीटों से सांसद रही हैं। इन दोनों संसदीय क्षेत्रों के अलावा सैलजा की बाकी जिलों में भी अच्छी पकड़ है, लेकिन अधिकतर कार्यकर्ताओं को मिलने के लिए उनके दिल्ली निवास पर जाना पड़ता है। अब चूंकि राज्य में विधानसभा चुनाव हैं, इसलिए सैलजा हर जिले के दौरे पर रहेंगी, लेकिन कार्यकर्ताओं के बीच हर समय उपलब्धता का कोई फार्मूला निकालना उनके लिए जरूरी हो गया है।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सैलजा-हुड्डा की जोड़ी को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। उनका जो भी आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा। नेताओं ने विधानसभा चुनाव में अपना सौ फीसद सहयोग देने का आश्वासन दिया। बता दें, पार्टी हाईकमान ने अशोक तंवर को अध्यक्ष पद से हटाकर कुमारी सैलजा को कमान सौंपी है।

इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधायक दल का नेता बनाया गया है।
सैलजा के सामने जहां गुटों में बंटी कांग्रेस को एक करने की बड़ी चुनौती होगी, वहीं बाकी प्रदेश अध्यक्षों की तरह उन्हें भी आम कार्यकर्ताओं के लिए हर समय उपलब्ध रहने के लिए समय निकालना होगा। सैलजा के बारे में आम धारणा है कि वे कार्यकर्ताओं को आसानी से उपलब्ध नहीं हैं।

पंचकुला से सुधा भारद्वाज

सैलजा ने पत्रकारों सम्बोधित करते हुए कहा कि सैलजा ने हमें सीधे विधानसभा चुनाव में जाना है, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं तत्काल चुनाव अभियान में जुट जाना चाहिए। दोनों नेता हरियाणा के विभिन्न जिलों से रोड शो निकालते हुए यहां पहुंचे। कार्यक्रम में हरियाणाभर से पार्टी के वरिष्ठ नेता पहुंचे। इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नवी आजाद, पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़, पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल, रणदीप सुरजेवाला भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

कुमारी सैलजा ने कहा कि हमारे पास कुछ जगह संगठन की कमी है, लेकिन अब हमें इसमें नहीं जाना। हमें सीधे विधानसभा चुनाव में जाना है, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं तत्काल चुनाव अभियान में जुट जाना चाहिए। कहा कि कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में हर वर्ग के लोगों को महत्व दिया जाएगा। इस दौरान सैलजा भाजपा पर भी जमकर बरसी। कहा कि भाजपा ने पांच साल कोई काम नहीं किया। अगर इसने काम किया है तो लोगों को जाति और धर्म के नाम पर लड़ाना। कांग्रेस 36 बिरादरी का पार्टी है। कांग्रेस का नारा भाईचारे का है।

फिर बिदक गया बसपा का हाथी

हरियाणा में पिछले 1 साल से राजनीतिक उठापटक काफी तेज रही है। लोकसभा के चुनाव में इसका एक असर यह देखने को मिला कि मुकाबले दो राष्ट्रीय दलों कांग्रेस और भाजपा में सिमटकर रह गए। यही स्थिति आने वाले विधानसभा में देखने को मिल सकती है। इसका प्रमुख कारण यह है कि क्षेत्रीय दलों ने अपनी विश्वसनीयता समाप्त कर ली है और शायद कांग्रेस और भाजपा भी यही चाहते हैं की मतदाता भी इन क्षेत्रीय दलों से नियमित दूरी बना ले।

राष्ट्रीय कहे जाने वाले दल बसपा को भी हरियाणा के लोग क्षेत्रीय दल की तरह ही समझ कर चलते हैं। उसकी विश्वसनीयता बड़ी तेजी से कम हुई है। बसपा ने हरियाणा में डेढ़ साल के अंदर एक दो नहीं तीन दलों से गठबंधन किए और तोड़ दिए। ऐसी ही स्थिति ज ज पा की है जिसे बने 1 साल भी नहीं हुआ तीन सिंबल बदल लिए दो गठबंधन टूट लिए।

शुक्रवार को नई खबर आई की कुमारी मायावती ने हरियाणा में जेजेपी से अपना गठबंधन समाप्त कर लिया। इसमें सीटों के बंटवारे और जेजेपी के नेताओं द्वारा मनमर्जी के फैसले लेने की शिकायतें सामने आईं बताई गई।

हरियाणा में बीएसपी ने इनेलो से गठबंधन किया तो इसे व्यावहारिक गठबंधन बताया गया। परंतु ओम प्रकाश चौटाला के परिवार की लड़ाई के बाद बसपा ने इनेलो से भी हाथ पीछे खींच लिए फिर समान विचारधारा की बात करते हुए राजकुमार सैनी के दल लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से गठबंधन कर लिया।चुनाव में हालत खराब हो गई लोगों ने भाव नहीं दिए ।बीएसपी केयह कहते हुए गठबंधन तोड़ लिया हमने एक गलती कर ली थी। कहा गया कि हमें यह गठबंधन नहीं करना चाहिए था। परंतु बसपा नेताओं ने एक और गलती कर ली और दुष्यंत के साथ मिलकर 50 और 40 सीटों के अनुपात पर गठबंधन कर लिया। बताते हैं कि बात इस बात पर बिगड़ी कि एक रिजर्व सीट पर जेजेपी के एक नेता को लेकर दोनों आमने-सामने हो गए l इसकी आशंका पहले भी थी गुरुवार को कुमारी मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल पर संदेश भेजकर एलान कर दिया बसपा ने हरियाणा में सपा से अपना गठबंधन समाप्त कर दिया है।

इसमें कोई संदेह नहीं कि अब जज्पा और बसपा सभी सीटों पर अलग-अलग लड़ेंगे और इसका जो नुकसान होगा कांग्रेस को होगा परंतु लोकसभा में मतदान का जो रुझान था ,उसमें यही संदेश गया था लोग आर पार का फैसला करके चले हैं। एक तरफ भाजपा के समर्थक दूसरी ओर भाजपा के विरोधी है। अब भी कमोबेश यही स्थिति रहेगी पक्षधर भाजपा को वोट डालेंगे और विरोधी कांग्रेस को।

अब यह लगभग साफ है कि जाट बहुमत में कांग्रेस को फेवर करेंगे और यदि कांग्रेस कुमारी शैलजा के दम पर दलित वोटरों को अपने पक्ष में करने में सफल हुई तो फिर हरियाणा की राजनीति बहुत रोचक हो जाएगी।

बिग ब्रेकिंग: भाजपा में शामिल हो रही हैं हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुमित्रा चौहान।

चंडीगढ़, 7 सितंबर 2019 (सारिका तिवारी)

काँग्रेस में रणदीप सिंह सुरजेवाला के खेमे में बड़ी दरार के आन बैठने का अंदेशा तो पहिले ही से था लेकिन सुरजेवाला को कमजोर कौन करेगा इस पर कयास लगाए जा रहे थे। आज काँग्रेस और भाजपा के सूत्रों की मानें तो वह नाम है ‘सुमित्रा चौहान’

सूमित्रा चौहान न केवल रणदीप के कुशल रणनीतिकारों में से एक है आपितु संगठन को सुगठित करने और उसके विस्तार में इनका बहुत योग दान रहा है। जींद उपचुनाव के बाद इनकी ओर सुरजेवाला की अनबन हो गयी थी जो बाद में बढ़ती ही गयी। रही सही कसर लोकसभा चुनावों ने पूरी कर दी।

सुमित्रा चौहान हाल ही में काँग्रेस से भाजपा में शामिल हुए संजय सिंह के वरदहस्त में भाजपा में शामिल होंगी। समित्रा के सोनीपत सांसद रमेश चन्द्र कौशिक के साथ भी घरेल संबंध हैं। अत: उन्हे भाजपा में काम करते हे कोई भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। इतना ज़रूर है की काँग्रेस को इस क्षतिपूर्ति में बहुत समय लगेगा।

सुमित्रा पर सुष्मिता देव और राहुल गांधी बहुत विश्वास करते थे। राहुल गांधी के त्याग पत्र देने के बाद अपना त्याग पत्र देने वाली पहली नेत्री थीं सुमित्रा। अपनी कार्यशैली से वह संगठन में जमीनी कार्यकर्ता से लेकर पार्टी अध्यक्ष त तालमेल बना लेतीं थीं। हरियाणा में महिला कॉंग्रेस को एक तरह से पुनर्गठित कर उसमे जान फूंकने का काम भी इसी नेत्री के नाम जाता है।

अभी अभी खबर मिली है कि सुमित्रा चौहान किसी भी क्षण भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की औपचारिकता पूरी करने वाली है। पहले खबर थी कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोहतक की जनसभा में भाजपा में शामिल होने की घोषणा करेंगे। परंतु अभी सूचना मिली है कि वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की औपचारिकताएं पूरी करने की तैयारी में है। उनके सहयोगी इसकी पुष्टि कर रहे है। अब यह माना जा रहा है कि वह कांग्रेस में बडा डेंट लगाने में अहम भूमिका अदा करने वाली है। इसलिए कि वे एक सक्षम नेत्री है ।अच्छी संगठन कर्ता है। यह कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका है

ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा राजीव कलोनी, इंन्द्रा कलोनी में 1.20 करोड रूपये की मूलभूत सूविधाओं का उद्घाटन

7 संतबर 2019 पंचकूला

आज पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने राजीव कलोनी व इंन्द्रा कलोनी में लगभग 1.20 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली गलियों एवं नालियों तथा अन्य सुविधाओं का उद्घाटन किया। श्री गुप्ता ने बोलते हुए बताया की गलियों की लंबाई लगभग 8.70 कि.मी. है और इन गलियों में 60MM Inter Locking Paver Blocking लगाकर गलियांे का निर्माण किया जाएगा। श्री गुप्ता ने कहा कि दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के द्वारा राजीव कलोनी में बुनियादी सुविधाओं की कमी देखी और घोषणा की कि तुरंत गलियों व नालियों का काम करवाया जाए। आज वह शुभ दिन आया है कि जब राजीव कलोनी व इंन्द्रा कलोनी के लोगो को यह मूूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर बोलते हुए गुप्ता जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीब लोगों के उत्थान के लिए हमेशा कार्य करती रही है। उन्होने बताया कि कार्य लगभग चार महिनों में पूरा हो जाएगा।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 07.09.2019

Theft

Tarlochan Kumar R/o # 3507, Sec-37, Chandigarh reported that someone stole away his two Indian gas cylinders from his residence on 05.09.2019.  A case FIR No. 297, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Pardeep Kumar R/o # 2022/A, Block No. 1/, Sector-63, Chandigarh reported that someone stole away his Aviator Scooter No. CH01AD-0685 from near his residence on the night intervening 02/03.09.2019. A case FIR No. 111, U/S 379 IPC has been registered in PS-MJ, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Raj Kumar R/o # 1019/B, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh reported that someone stole away his motorcycle No. CH01BW-4047 from Market, Sector 41/D, Chandigarh on 31.08.2019. A case FIR No. 298, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

07 सितंबर 2019: बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा हो सकता है. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. आपको कॉन्फिडेंस के कारण जोखिम भरे कामों में सफलता मिल सकती है. पैसों और बिजनेस के मामलों पर ध्यान देना होगा. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. सामाजिक सम्मान भी बढ़ सकता है. पारिवारिक संबंधों में सुधार के योग बन रहे हैं. सेहत पर ध्यान दें. आपका खर्चा बढ़ सकता है.

Taurus

07 सितंबर 2019: ऑफिस में कामकाज बहुत रहेगा. कुछ लोग आपसे अपना काम निकलवाने की कोशिश कर सकते हैं. सावधान रहें. मानसिक भटकाव के कारण काम पर ध्यान देने में कठिनाई होगी. ज्यादा न सोचें. अपने दिल की बातें पार्टनर से बिल्कुल न छुपाएं. शारीरिक रूप से ज्यादा नहीं,लेकिन मामूली परेशानियां जरूर रहेंगी.

Gemini

07 सितंबर 2019: बिजनेस और नौकरी में परिवार से सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर सोच-समझकर बोलें. उन्नति के रास्ते खुलेंगे. बिजनेस में फायदा होने के योग बन रहे हैं. घर में उपयोग होने वाली वस्तुएं खरीद सकते हैं. अपनी सोच सकारात्मक रखें. विश्वसनीय व्यक्ति का सहयोग भी मिलसकता है. आपका पार्टनर संवेदनशील मूड में रहेगा. आपकी भावनाओं का सम्मान होगा. आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

Cancer

07 सितंबर 2019: नए बिजनेस की ओर आकर्षित होंगे. नौकरी में बदलाव का योग है. इनकम बढ़ सकती है. कोई पुरानी योजना अचानक याद आ सकती है और आप उस पर काम करने की कोशिश भी करेंगे. व्यवहारकुशलता से आपको अधिकारियों से सम्मान मिल सकता है. सेहत में भीसुधार हो सकता है. पुराने रोग दूर होंगे. कुछ नया करने की इच्छा भी होगी.

Leo

07 सितंबर 2019: बिजनेस में नई योजनाएं बन सकती हैं. रुका हुआ पैसा मिलने के योग बन रहे हैं. किसी से उधार पैसा भी लेना पड़ सकता है. आपकी कोशिशें सफल हो जाएगी. ऑफिस के किसी काम से यात्रा के योग हैं. जो आपके लिए बहुत हद तक फायदेमंद हो सकती है. जीवनसाथी सेसहयोग मिलेगा. आज आपकी कोई इच्छा पूरी हो जाएगी. अविवाहित लोगों के लिए दिन अच्छा है. विवाह प्रस्ताव भी मिलने के योग बन रहे हैं.

Virgo

07 सितंबर 2019: नौकरी और बिजनेस के फैसले भावनाओं में आ कर न लें. विवादों का सामना करना पड़ सकता है. कोई पुराना विवाद सामने आ सकता है. परिवार की समस्याएं बनी रहेंगी. मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं. नजदीकी संबंधों में अचानक उलटफेर होने के योग हैं. इससे आपथोड़े परेशान जरूर हो सकते हैं. वाहन का उपयोग सावधानी से करें.

Libra

07 सितंबर 2019: कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. अपने काम पर पूरी नजरे रखें. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. आज आपके लिए योजना बनाना मेहनत करने से भी ज्यादा कारगर साबित हो सकता है. आपके लिए परिवार, जमीन-जायदाद के मामले, दोस्त और रिश्तेदार बहुत खास हो सकतेहैं. आपका व्यवहार पार्टनर को खुशी देगा. कुछ नया और सकारात्मक काम करेंगे, तो आप अपने जीवन में अच्छा खासा सुधार कर सकते हैं.

Scorpio

07 सितंबर 2019: बिजनेस अच्छा चलेगा. आपका कोई खास काम पूरा हो सकता है.आपकी सेहत ठीक रहेगी. भौतिक सुख सुविधाओं की ओर आपका रुझान बढ़ेगा. व्यक्तिगत समस्याएं हल होंगी. जमीन-जायदाद खरीदने में आपका ध्यान रहेगा. निवेश की योजना बन सकती है. अचानकसूझने वाली बात या अचानक मिलने वाला कोई व्यक्ति आपको फायदा दे जाएगा. आपको आराम मिल सकता है.

Sagittarius

07 सितंबर 2019: नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन रही है. खुद का कोई बिजनेस है तो उस पर पूरा ध्यान रहेगा. बिजनेस और कामकाज से जुड़ी परेशानियां खत्म होंगी. फालतू भाग-दौड़ खत्म हो सकती है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. घर और ऑफिस, दोनों जगह का माहौल आपके लिएखुशनुमा रहेगा. लव लाइफ और दाम्पत्य जीवन के लिए समय अच्छा है. थकान या तनाव की शिकायत भी हो सकती है.

Capricorn

07 सितंबर 2019: आर्थिक मामलों में सुधार हो सकता है. नए कॉन्टैक्ट से फायदा हो सकता है. आपके कामकाज की तारीफ भी होगी. अचानक कहीं से धन लाभ भी हो सकता है. नौकरी में मनचाहा स्थानांतरण या पदोन्नति की संभावना बन रही है. दाम्पत्य जीवन भी आपके लिए सुखद रहेगा.लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा. भारी भोजन करने से परेशानी हो सकती है. सेहत को लेकर सावधान भी रहें.

Aquarius

07 सितंबर 2019: बिजनेस में आत्मनिर्भरता रहेगी. नए लोगों से कॉन्टैक्ट बनेंगे. कामकाज बढ़ेगा. साथ के लोगों से सहयोग मिल सकता है. नए लोगों से भी अच्छे संबंध बनेंगे. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति में जल्दी ही सुधार लाने में सफल रहेंगे. आपके सोचे हुए कामसमय पर पूरे हो जाएंगे. पुरानी समस्याओं का समाधान मिल सकता है. मौसमी बीमारियां भी हो सकती हैं.

Pisces

07 सितंबर 2019: आज आप अपनी वाणी पर संयम रखें. अनियमित दिनचर्या के कारण आलस्य और थकान हो सकती है. कुछ छोटे कामों में परेशानियां रहेंगी. इनकम के अनुसार ही खर्चा करें तो अच्छा रहेगा. अपने आत्मविश्वास को नियंत्रण में रखना होगा. किसी बात पर थोड़ी बेचैनी भी होसकती है. जोश में आकर नया निवेश न करें. कामकाज में परेशानियां बढ़ सकती हैं. आपकी सेहत सामान्य रहेगी.

आज का पंचांग

पंचांग 07 सितंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः1941, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी रात्रि 09.23 तक, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः मूल (की वृद्धि है जो कि रविवार को प्रातः 06.29 तक है), 

योगः प्रीति सांय 04.49 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.06, 

सूर्यास्तः 06.32 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

चंडीगढ़ पुलिस: 10 महीनों की तफतीश के बाद “अज्ञात” के खिलाफ एफ़आईआर

चंडीगढ़, 7 सितंबर (सारिका तिवारी)

चंडीगढ़ पुलिस द्वारा 9 अगस्त 2019 शाम करीब 7:15 बजे एक FIR रजिस्टर की गयी जिस पर करीब 10 महीने से जांच चल रही थी पर मज़े की बात यह है कि यह ‘किसी’ unknown के नाम रजिस्टर किया गया केस है। यह मामला भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत दर्ज किया गया है।

एफ़आईआर न. 222 के बारे में कोई प्रेस विज्ञप्ति भी जारी नहीं किया गया। जब संबन्धित थाना सैक्टर 3 के थानाध्यक्ष नीरज सरना से पूछा गया कि इस मामले में ‘unknown’ के खिलाफ़ क्यों केस दर्ज किया है तो उन्होने इस संवाददाता को बहुत ही रूखे और बेतुके ढंग से जवाब दिया कि इसका जवाब PRO के पास है।

कानूनविदों कि मानें तो कानूनन ऐसी एफ़आईआर का कोई मतलब नहीं, यह मात्र एक छलावा है क्योंकि शिकायत में शिकायतकर्ता ने साफ साफ इन व्यक्तियों पर आरोप लगाए हैं जो कि सीधे सीधे बीमा कंपनी से संबन्धित हैं।

सनद रहे कि गत वर्ष अक्तूबर के महीने में पंचकुला निवासी एसके वोहरा ने पंचकुला की ही निवासी महिला काँग्रेस कि राष्ट्रिय पदाधिकारी के विरुद्ध चंडीगढ़ पुलिस में एक शिकायत दी थी जिसमें वोहरा ने उक्त काँग्रेस नेत्री, उसके पति और अन्यों पर आरोप लगाया था कि उक्त व्यतियों ने जालसाजी के तहत अपने निजी हितों के लिए उसकी बहू नेहा वोहरा जो कि अमेरिका में रहती है के दस्तावेज़ों से छेड़ छाड़ कि है और उसकी मर्ज़ी के बिना उसका बीमा किया गया। जबकि कानून व्यक्ति कि मोजूदगी के बिना बीमा नहीं किया जा सकता। जिस समय नेहा वोहरा के नाम कंपनी में बीमा किया गया उस समय नेहा भारत में थी ही नहीं।

पुलिस जांच से असंतुष्ट वोहरा ने अप्रैल के तीसरे हफ्ते में ‘Police Complaint Authority’ सैक्टर 3 में एसएचओ नीरज सरना, डीएसपी कृष्ण कुमार और मामले के तत्कालीन जांच अधिकारी बलकार सिंह के विरुद्ध शिकायत दी थी और संदेह जताया था कि प्रभाव में आ कर पुलिस बयानों से छेड़ छाड़ कर रही है। इसके फलस्वरूप ‘Police Authority’ ने पुलिस को कम्प्युटर सील करने के आदेश दिये। पुलिस ने अथॉरिटी के आदेशों के खिलाफ उच्च न्यायालय के दरवाजा खतखटाया। जिसकी अगली सुनवाई 10 सितंबर को होगी।

चंद्रयान-2 की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग को लेकर असमंजस बरकरार

चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग को लेकर असमंजस बरकरार है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) के प्रमुख के सिवन (K Sivan) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चंद्रयान -2 से चांद की सतह से 2.1 किलोमीटर दूर संपर्क टूट गया. इसरो (ISRO) में मौजूद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि देखिए जीवन में उतर चढ़ाव आते रहते हैं. ये कोई छोटा अचीवमेंट नहीं है, देश आप पर गर्व करता है. फिर से कम्युनिकेशन शुरू हुआ तो अब भी उम्मीद बची है

मिशन नाकाम नहीं हुआ है बल्कि हमे आंशिक सफलता मिली है, हम बहुत करीब पहुंचे। ऑर्बिटर लैंडर की तस्वीरें भेजेगा। ऑर्बिटर अभी भी ट्रैक पर है और डेटा भेज रहा है। हिन्दुस्तान से बातचीत में इसरो के वरीय वैज्ञानिक और चंद्रयान 2 मिशन के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर अमिताभ ने यह जानकारी दी। इसके अलावा लैंडर के क्रेश होने के सवाल पर इसरो के वैज्ञानिक देवी प्रसाद कार्णिक ने जवाब दिया कि डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है। हमारे पास अभी तक कोई परिणाम नहीं है। इसमें समय लगता है। अभी कुछ भी कहना सही नहीं है। 

चंद्रयान-2 के लैंडर ‘विक्रम का चांद पर उतरते समय जमीनी स्टेशन से संपर्क टूट गया। सपंर्क तब टूटा जब लैंडर चांद की सतह से 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर था।लैंडर को रात लगभग एक बजकर 38 मिनट पर चांद की सतह पर लाने की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन चांद पर नीचे की तरफ आते समय 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर जमीनी स्टेशन से इसका संपर्क टूट गया। ‘विक्रम ने ‘रफ ब्रेकिंग और ‘फाइन ब्रेकिंग चरणों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया, लेकिन ‘सॉफ्ट लैंडिंग से पहले इसका संपर्क धरती पर मौजूद स्टेशन से टूट गया। इसके साथ ही वैज्ञानिकों और देश के लोगों के चेहरे पर निराशा की लकीरें छा गईं। इसरो अध्यक्ष के. सिवन इस दौरान कुछ वैज्ञानिकों से गहन चर्चा करते दिखे। उन्होंने घोषणा की कि ‘विक्रम लैंडर को चांद की सतह की तरफ लाने की प्रक्रिया योजना के अनुरूप और सामान्य देखी गई, लेकिन जब यह 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर था तो तभी इसका जमीनी स्टेशन से संपर्क टूट गया। डेटा का अध्ययन किया जा रहा है।