Swamy On Pakistan’s Airspace Closure Threat: ‘India Should Close Karachi Port By Blocking Arabian Sea Ships’

Senior BJP leader Subramanian Swamy on Wednesday (28 August) demanded that India needs to step up its aggression against Pakistan if the latter decides to close its airspace for India’s civil and commercial aircraft.

In a tweet, Swamy advised the Narendra Modi-led central government that if Pakistan closes its airspace for Indian aircraft, India should respond by closing the Karachi port. This, he said, can be achieved by placing a naval blockade on the ships passing through the Arabian sea.

In the tweet, Swami also asserted that the Arabian Sea needs to be renamed.

This statement by Swamy comes in the light of Pakistan’s threat of airspace closure and a complete ban on land routes for India-Afghanistan trade. Pakistani Minister Fawad Hussain who made this statement claimed that this proposal is being considered by the Imran Khan led cabinet.

वापस ली जाए प्रियंका और रॉबर्ड वाड्रा की SPG सुरक्षा : आर के सिन्हा

भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधीको एसपीजी सिक्योरिटी मिली हुई है. BJP सांसद बोले- वापस ली जाए प्रियंका और रॉबर्ड वाड्रा की SPG सुरक्षा

भाजपा के राज्यसभा सांसद और पार्टी के सीनियर लीडर आर के सिन्हा ने प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने की मांग की है. सिन्हा ने कहा कि एसपीजी सुरक्षा संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को मिलनी चाहिए न की रैलियों को संबोधित करने वाले नेताओं को. राजद नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा के बयान पर जवाब देते हुए सिन्हा ने कहा की एसपीजी सुरक्षा कोई राजनिति का विषय नहीं है जो उस पर राजनीति किया जाय.

संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को मिले सुरक्षा

आर के सिन्हा ने कहा कि सरकार किसी की भी हो एसपीजी केवल संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को ही दी जाए. जब सांसद सिन्हा से उनकी सुरक्षा के बारे में पूछा गया तो आरके सिन्हा ने खुद पर भी थ्रेट होने की बात कही. मालूम हो कि हाल में ही केंद्र सरकार ने समीक्षा के बाद पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा को वापस लिया है. हालांकि सरकार के इस कदम पर विवाद भी छिड़ गया है. ये मुद्दा फिर गर्म हो गया है कि क्या पूर्व प्रधानमंत्रियों की एसपीजी सुरक्षा हटाई जानी चाहिए. मनमोहन सिंह को एसपीजी की बजाय अब जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी.

किसे मिली है SPG सुरक्षा

फिलहाल भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को एसपीजी सिक्यॉरिटी मिली हुई है. ये सुरक्षा प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिजनों (माता-पिता, पति/पत्नी, बच्चे) को मिलती है.

क्या है जेड कटेगरी सुरक्षा

देश में एसपीजी के बाद देश के बड़े वीवीआईपी को सुरक्षा जेड प्लस सुरक्षा कवर मिलता है. इस कवर में 36 जवान दिन रात सुरक्षा में लगे होते हैं. एनएसजी कमांडो के साथ सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवान भी कवर में शामिल होते हैं. देश के प्रमुख मुख्यमंत्रियों को इसकी सुरक्षा मिली हुई है.

सोनिया गांधी के करीबी नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा


नई दिल्ली: कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है. फैसल को स्टर्लिंग बायोटेक केस (Sterling Biotech case) में ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है


नई दिल्ली: कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है. फैसल को स्टर्लिंग बायोटेक केस (Sterling Biotech case) में ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी ने अहमद पटेल के बेटे को तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है. स्टर्लिंग बायोटेक केस में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अब तक की गई छापेमारी में हजारों करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है, स्टर्लिंग बायोटेक गुजरात की एक फार्मां कंपनी जिसपर आंध्रा बैंक में घोटाले का आरोप है। इस मामले में कई बड़े लोगों के तार जुड़े होने की आशंका है।

प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले महीने इसी मामले में अहमद पटेल के दामाद इरफान सिद्दीकी से भी पूछताछ की थी. नई दिल्ली के ईडी दफ्तर में वडोदरा स्थित कंपनी के मालिकों और प्रमोटर्स संदेसरा भाइयों के साथ अपने कथित संबंधों के बारे में बताने के बाद सिद्दीकी का बयान पीएमएलए ( The Prevention of Money-Laundering Act, 2002 ) के तहत दर्ज किया गया था.

पेशे से वकील इरफान सिद्दीकी की शादी अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल से हुई है. अहमद पटेल गुजरात से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं. वह यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव भी रह चुके हैं.

ईडी का दावा है कि इरफान सिद्दीकी और फैसल पटेल से पूछताछ की जा रही है, क्योंकि एजेंसी को उनके खिलाफ नए सबूत मिले हैं. 14,500 करोड़ रुपये का बैंक लोन फ्रॉड को वड़ोदरा स्थित फार्मा फर्म और उसके मुख्य प्रमोटर नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा की ओर से किया गया. ये सभी फरार हैं.

ED की जांच में आया है कि संदेसरा ग्रुप ने भारतीय बैंको की ओवरसीज ब्रांचों से भी करीब 9000 करोड़ का बैंक लोन लिया हुआ है. लोन लेने के बाद पैसों को फर्जी कंपनियों के जरिये अलग-अलग देशों में भेजा गया और उसके बाद नाइजीरिया में पार्क किया गया. ED ने कुछ दिनों पहले कारवाई करते हुये संदेसरा ग्रुप की विदेशों में 9778 करोड़ रुपये की संपति अटैच की थी, जिसमें नाइजीरिया में ऑयल फील्ड, प्लेन, शिप्स और लंदन में घर शामिल हैं.

भारत में 249 और विदेशों में 96 फर्जी कंपनियां

जांच में पता लगा है कि संदेसरा ग्रुप ने अपने कर्मचारियों के नाम से भारत और विदेशों में फर्जी कंपनियां बना रखी थी. भारत में 249 और 96 कंपनियां विदेशों में थी. ये फर्जी कंपनियां UAE, अमेरिका, इंग्लैंड, मॉरिशस, बारबाडोस, पनाना और नाइजीरिया में हैं. इन देशों में बनी फर्जी कंपनियों के जरिये रुट किया जाता था और आखिरकार पैसा नाइजीरिया में पार्क होता था. ED को शक है कि नीतिन और चेतन संदेसरा इस समय नाईजीरिया में ही छिपे हुये हैं. दोनों कांग्रेस नेता अहमद पटेल के काफी करीबी है. ED की जांच में सामने आया था कि बैंकों से लिये गये पैसे में से कुछ पैसे अहमद पटेल के बेटे और दामाद पर भी खर्च किये गये थे.

मालूम हो कि कांग्रेस के लगभग सभी बड़े नेता और उनके रिश्तेदार किसी ना किसी बड़े घोटाले में आरोपी हैं. INX मीडिया घोटाले में पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम कस्टडी में हैं. वहीं उनके बेटे कार्ति चिदंबरम जमानत पर चल रहे हैं. खुद सोनिया गांधी, राहुल गांधी जमानत पर चल रहे हैं. भ्रष्टाचार के कई आरोपों के चलते ही 2014 में कांग्रेस की बुरी हार हुई थी, जिसके बाद हार का सिलसिला 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जारी रहा.

Rashtriya POSHAN Maah from 1st September 2019

28August 2019.Chandigarh.

POSHAN Abhiyaan “PM’s Overarching Scheme for Holistic Nourishment”, formally launched by Hon’ble Prime Minister from Jhunjhunu, Rajasthan on 08th March 2018.  Hon’ble Prime Minster has desired that the Mission should be converted into a JAN ANDOLAN for effective implementation and desired reach.

Last year, Rashtriya POSHAN Maah was celebrated in the month of September, 2018 followed by POSHAN Pakhwada from 08th to 22nd March, 2019. Ministry of Women and Child Development now decided to further intensify its efforts and celebrate POSHAN Maah during September, 2019.

As per guidelines of Ministry of Women & Child Development, Govt. of India, New Delhi, the month of September is to be celebrated as the Rashtriya POSHAN Maah across the country and U.T. Chandigarh will also celebrate Rashtriya POSHAN Maah from 1st September 2019 to 30th September 2019 to combat the challenge of malnutrition in convergence with line departments.

A meeting in convergence with all the line departments was held under the Chairmanship of Worthy Secretary Social Welfare, Chandigarh Administration on 28th August, 2019 to prepare and review the Action Plan for the celebration of POSHAN Maah to be held from 1st September, 2019 to 30th September, 2019. Ms. Navjot Kaur, Director Social Welfare, Dr. M.L. Dewan, DHS, Ms. Sudha Katyal, Principal Home Science College, Sh. Mahinder Singh, Joint Director Sports, Dr. Bhavneet, PGIMER and officers/officials from the department of Social Welfare, Health & Family Welfare, Sports, Public Health, School Education, Higher Education, Municipal Corporation, Housing and Urban Affairs, AYUSH, Information and Broadcasting attended the meeting.

POSHAN Maah 2019 intends to increase visibility of nutrition among mothers of young children, adolescent girls, pregnant and lactating women, family members (husbands, father, mothers-in-law), and service providers. Apart from organizing Jan Andolan activities across the month of September, State/UTs will adopt innovative approaches like “POSHAN Bhagidari” (enhance the community ownership) and promote “POSHAN Par Charcha ” and POSHAN Choupal (talks, panel discussion, debates etc.) to promote nutrition at State/district/Block level. 

During POSHAN Maah, the main focus will be on the Themes of “First 1000 Days of the Child, Anaemia, Diarrhoea, Hand Washing & Sanitation, Poshtik Aahar (wholesome Meal with diet diversity)”. Special emphases will be given to promote Exclusive Breastfeeding, Complementary Feeding, Antenatal and Postnatal Care, Dietary Diversity of Mothers & Children, Anemia Prevention, Sanitation and Hygiene, Diarrhea Management.

To make the POSHAN Maah a success, Anganwadi Workers, Auxiliary Nursing Midwifery (ANM), Lady Supervisors, Self Help Groups, Teachers, NYKs, NSS, NCC, Scouts & Guide, Brand Ambassadors, NGOs, Social Media Team, Local Leaders will act as Enablers.

The Secretary Social Welfare, Chandigarh Administration encouraged all the departments to show full enthusiasm and conduct activities based on all themes in accordance with the Ministry’s guidelines during POSHAN Maah. He also asked the department to take the innovative initiatives like  “POSHAN Bhagidari” (enhance the community ownership) and promoting “POSHAN Par Charcha ” and POSHAN Choupal (talks, panel discussion, debates etc.). 

At the end, Secretary Social Welfare also directed all the departments to prepare Action Plan for the celebration of POSHAN Maah and submit the same to the Department of Social Welfare.

खेतपुराली से छोटा त्रिलोकपुर लिंक रोड पर डांगरी नदी पर बन रहे पुल का विधायक ने किया निरीक्षण

 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान जब विधायक ज्ञानचंद गुप्ता खेतपुराली गांव में वोट मांगने गए तो वहां के लोगों ने उनके समक्ष अपनी दो प्रमुख मांगे रखी थी जिनमें से एक सरकारी स्कूल को 10 वीं  से बढ़ाकर12वीं तक का करना था जो कि अब पूरी हो चुकी है। दूसरी मांग इस इस पुल का निर्माण करवाने की थी जो कि गुप्ता जी के अथक प्रयासों से यह सौगात भी ग्राम वासियों को मिलने जा रही है

पंचकुला, 28 अगस्त 2019

आज पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने गांव खेतपुराली से छोटा त्रिलोकपुर लिंक रोड पर डांगरी नदी पर 4.75करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे पुल निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि इस पुल का बकाया कार्य जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए जिससे आगामी कुछ दिनों में जनता को यह पुल समर्पित किया जा सके ।

   यह उल्लेखनीय है कि इस पुल का पिछली सरकारों में टेंडर अलॉट हो चुका था परंतु तकनीकी दिक्कत बताकर इस पुल का निर्माण करवाने से मना कर दिया गया था। 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान जब विधायक ज्ञानचंद गुप्ता खेतपुराली गांव में वोट मांगने गए तो वहां के लोगों ने उनके समक्ष अपनी दो प्रमुख मांगे रखी थी जिनमें से एक सरकारी स्कूल को 10 वीं  से बढ़ाकर12वीं तक का करना था जो कि अब पूरी हो चुकी है। दूसरी मांग इस इस पुल का निर्माण करवाने की थी जो कि गुप्ता जी के अथक प्रयासों से यह सौगात भी ग्राम वासियों को मिलने जा रही है। इस पुल के बनने से पूरा मोरनी क्षेत्र, रायपुर रानी व इसके अलावा लगभग 25 गांव आपस में जुड़ जाएंगे। यह पुल बनने से इस रूट पर बसों का भी आवागमन बढ़ जाएगा ।

इस मौके पर विधायक के साथ एक्स.ई.एन हरपाल सिंह,  एस.डी.ओ दीपक मलिक, जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, मार्केट कमेटी चेयरमैन अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष बलबीर शर्मा, खेतपुराली गांव के सरपंच राजेश शर्मा, छबीलपुर गांव के सरपंच होशियार सिंह व अन्य मौजूद रहे ।

CHB appointed HDFC Bank as Principal Bank for better services to its allottees

Chandigarh, 28th   August 2019: 

The Chandigarh Housing Board has appointed HDFC Bank Ltd., as its Principal Bank to provide better services to its allottees. The main functions of the Principal Banker will be as under :

1.   Collection of earnest money, registration money,  possession amount, EMI, Half-yearly installments and ground rent and interest due thereon as per allotment letter.
2.      Acceptance of monthly licence fee collected by the staff of the CHB from allottees of flats under slum Rehabilitation scheme of Chandigarh Administration at various locations spread over Chandigarh.
3.      Lump sum payment demand showing the balance amount payable by the allottees on a particular day/month/year end.
4.      Collection of Earnest Money from applicants in a new Housing Scheme and issue of cheques for refund thereof to unsuccessful applicants.

With the co-operation of the HDFC Bank, the Chandigarh Housing Board is working to provide online payment facility for various kind of dues/fees etc.  The main objective is that the allottees/applicants should be able to apply/pay online without making visit to CHB office.

MOU has been signed between Chandigarh Housing Board and HDFC Bank in this regard on dated 27.08.2019.  On behalf of the Chandigarh Housing Board, the MOU was signed by its secretary Smt. RuchiSingh Bedi while on behalf of HDFC, the MOU was signed by its Zonal Head Sh. JasjeetKatial in presence of Senior officers of both the organizations.

Electors Verification Program (EVP) under SVEEP PLAN

Chief Electoral Officer holds meeting regarding Implementation of Electors Verification Program (EVP) under SVEEP PLAN

28 August 2019. Chandigarh :

A meeting was held under the chairmanship of Sh. Ajoy Kumar Sinha, Chief Electoral Officer- cum- Finance Secretary, Chandigarh, today with  the officials of Department of Education, Department of Technical Education, Punjab University, Punjab Engineering College and all the Colleges of Chandigarh regarding the Implementation of Electors Verification Program (EVP) under SVEEP plan.

It was emphasized that the Electors Verification Program (EVP) will be launched from 1st September, 2019 to 30 September, 2019. This Programme (EVP) will be run to encourage citizens to come forward to authenticate existing elector details by giving a copy of any of the mentioned documents like Indian Passport, Driving License, Aadhar, Ration Card or any other document approved by the Commission. The citizens can also verify their electoral roll details through Voter Helpline mobile app, NVSP portal, by visiting Common Service Center or by submitting a hard copy of forms through BLO’s .

The Chief Electoral Officer has directed the officials of the concerned departments and from college representatives to help in sensitization, motivation and mobilization of faculty members, students and their family members to participate in EVP. He further directed all the campus ambassadors to supervise their teams periodically and encourage facilitating the students about the EVP programme.

Sh Ajoy Kumar Sinha also requested active involvement of Electoral Literacy Clubs, NSS and NCC volunteers during the campaign period. At the end of this exercise all the head of the institution will submit a Certificate that all students who are registered voters have verified their electoral details & who have not enrolled as voters have applied for the registration as voters during Special Summary Revision 2020.  

Present among other officers were Sh. Mandip Singh Brar, IAS, Additional Chief Electoral Officer cum Deputy Commissioner, Sh. Saurabh Mishra, IAS, SDM (S), Sh. Sudhanshu Gautam, HCS, SDM (E), Sh. Jagjit Singh, PCS, Joint Chief Electoral Officer. Sh. Rubinderjit Singh Brar, PCS, Director School Education

29 अगस्त को ‘फिट इंडिया मूमेंट’ का आगाज

पंचकूला, 28 अगस्त (कोरल)

29 अगस्त को फिट इंडिया मूवमैंट कार्यक्रम के तहत जिला पंचकूला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। इस दिन प्रातः 8.15 बजे सामुदायिक केंद्र सेक्टर-12ए पंचकूला से मैराथन आरंभ होगी और मैराथन के उपरांत सभी प्रतिभागी सामुदायिक केंद्र के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 10 से 12 बजे तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सीधे प्रसारण के माध्यम से देशवासियों को इस मूवमैंट का संदेश भी देंगे।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में फिट इंडिया मूवमैंट के तहत विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जाने वाली गतिविधयों के समन्वय के लिये अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस दिन जिला स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह जिला सचिवालय के बैठक हाल में आयोलजित किया जायेगा। इसके अलावा सभी राजकीय और प्राईवेट शिक्षण संस्थानों, आईटीआई, स्कूल व काॅलेज में भी फिट इंडिया मूवमैंट की शपथ ली जायेगी। 

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र तक इस मूवमैंट में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय तथा पंचायती राज संस्थाओं, सभी राजकीय अस्पातलों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, आयुर्वेंदि डिस्पेंसरियों, नगर निगम द्वारा निर्धारित सार्वजनिक स्थानों पर फिट इंडिया मूवमैंट की शपथ ली जायेगी। इसके अलवा खिलाड़ियों और पुलिस कर्मियों की प्रतिभागिता के साथ फिट इंडिया मैराथन का कार्यक्रम तय करने के निर्देश भी दिये गये है। 

PU Results

Korel, Chandigarh August 28, 2019

            It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-

     1.         M.Tech (Instrumentation) -2nd Semester, May-19
      2.         M.Sc (Forensic Science & Criminology)-4th Semester, May-19
      3.         M.Com (Accounting & Finance) -2nd Semester, May-19
      4.         Post Graduate Diploma in Human Rights & Duties, May-19
      5.         M.Ed General (Two Year) -2nd Semester, May-19
      6.         MA (Human Rights & Duties)-2nd Semester, May-19

               The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.

पंजाब निवेर्सिटी में सितंबर माह को हिन्दी माह के रूप में मनाया जाएगा

पंजाब विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग ने सितंबर के महीने को हिंदी माह के रूप में मनाने का निर्णय किया है। पूरे महीने चलने वाले इस उत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं और ‘हिंदी वॉक’ आयोजित करने की तैयारी की गई है। विभागाध्यक्ष डॉ. गुरमीत सिंह ने बताया कि सितम्बर में कुल सात कार्यक्रम होंगे । इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य ना सिर्फ हिंदी के विद्यार्थियों बल्कि समाज के अन्य वर्गों को भी हिंदी उत्सव में जोड़ना है।

इसी मंतव्य से 14 सितंबर को हिंदी दिवस के दिन सुबह सुखना लेक पर ‘हिंदी वॉक’ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कोई भी नगरवासी शिरकत कर सकता है। उन्होंने बताया कि अन्य कार्यक्रमों में 9 सितंबर को सुलेख प्रतियोगिता, 11 सितंबर को निबंध प्रतियोगिता, 13 सितंबर को विभाग के मूवी क्लब द्वारा ‘इंग्लिश विंग्लिश’ फ़िल्म की स्क्रीनिंग, 16 सितंबर को ‘हर चित्र कुछ कहता है’ (रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता), 20 सितंबर को कही अनकही विचार मंच की ओर से ‘भाषाओं से दोस्ती’ विषय पर परिचर्चा और 23 सितंबर को विशेष व्याख्यान और पुरस्कार वितरण समारोह होगा। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।