Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 23.08.2019

One arrested while consuming liquor at public place

          A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against a person who was arrested while consuming liquor at public place on 19.08.2019. Later he was released on bail.

Accident

A case FIR No. 192, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Vijay Kumar R/o # 60, Balaji Enclave, Zirakpur, driver of Motorcycle No. HR13H-9726, who hit to a unknown pedestrian lady near Kheda Mandir at Sector 28/29 dividing road on 22.08.2019. Pedestrian lady got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Accused arrested and released on bail. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 194, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Kuldeep Singh R/o # 3415, Sector-25, Chandigarh against Nitin Sehgal R/o # 900, Sector-38-A, Chandigarh, driver of car No. CH01BU-4905 hit to a cyclist near BBMB power House, Sector-28, Chandigarh on 22.08.2019. Cyclist namely Ram Nath R/o Vill Mubarkpur, Distt. Mohali got unconscious and admitted in GH-16, Chandigarh. Alleged arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 195, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Ram Kumar R/o # 2261, Sector-45, Chandigarh against unknown driver of car No.PB65As-5777, who sped away after hit to complainant’s motorcycle No. CH01GA4471, near petrol pump, Sec-7 on 22.08.2019. Complainant namely Ram Kumar got injuries and admitted in PGI. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 224, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Mohammad Sagar Ali R/o # 31, near Masjid, Zirakpur, against Harmanpreet R/o # 147, KS tower, Sector-80, Mohali, driver of motor cycle PB65AT8741 hit to motorcycle No. PB09U1511, driven by Ajmer Singh near Light point Sector 31 and Ram Darbar on 20.08.2019. Ajmer Singh got injuries and admitted in PGI. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 214, U/S 147, 148, 149, 307, 506 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Rakshit R/o Village- Guda, Distt. Karnal, who alleged that unknown person run away after attack on him and his friends namely Abhishek and Harmandeep with rod, knife and sticks at park Sector34 on 22.08.2019. Complainant namely Rakshit got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Jagtar R/o VPO Barala, Distt. Mohali, reported that unknown person stolen away complainant’s pickup Jeep No. PH65AH-0509 parked near SCF No. 65, Grain Market, Sector-26, Chandigarh on the night intervening 19/20.08.2019. A case FIR No. 193, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Avtar Singh R/o Village Kumbra, Distt. Mohali, reported that unknown person stolen away complainant’s motorcycle No. PH65S-1063 parked near ESI hospital, Phase-2, Ram Darbar, Chandigarh on 19.08.2019. A case FIR No. 226, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

23 और 24 अगस्त को दो दिन मनाई जाएगी ‘जन्माष्टमी’

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी में इस बार 23 और 24 अगस्त को दो दिन मनाई जाएगी। जन्माष्टमी का पर्व हिन्दु पंचाग के अनुसार, भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है। इस बार यह अष्टमी 23 और 24 तारीख दो दिन है। विशेष उपासक 23 को जन्माष्टमी मनाएंगे जबिक आम लोग 24 अगस्त को जन्माष्टमी मना सकते हैं। क्योंकि उदया तिथि अष्टमी की बात करें तो यह 24 अगस्त को है। हालांकि भगवान कृष्ण के जन्म के वक्त आधी रात को अष्टमी तिथि को देखें तो 23 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी।

भगवान श्री कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि को हुआ था। भाद्रपद मास में आने वाली कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र का संयोग होना शुभ माना गया है। रोहिणी नक्षत्र, अष्टमी तिथि के साथ सूर्य और चन्द्रमा ग्रह भी उच्च राशि में है। रोहिणी नक्षत्र, अष्टमी के साथ सूर्य और चंद्रमा उच्च भाव में होगा। द्वापर काल के अद्भुत संयोग में इस बार कान्हा जन्म लेंगे। घर-घर उत्सव होगा। लड्डू गोपाल की छठी तक धूम रहेगी। इस योग पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाएंगे। पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 


अष्टमी तिथि : 
अष्टमी 23 अगस्त 2019 शुक्रवार को सुबह 8:09 बजे लगेगी।

अगस्त 24, 2019 को 08:32 बजे अष्टमी समाप्त होगी। जन्मोत्सव तीसरे दिन तक मनाया जाएगा।

रोहिणी नक्षत्र 23 अगस्त 2019 को दोपहर  12:55 बजे लगेगा। 
रोहिणी नक्षत्र 25 अगस्त 2019 को रात 12:17 बजे तक रहेगा।


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महत्व –
मान्यता है कि भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। क्योंकि भगवान कृष्ण को भगवान विष्णु के ही अवतार हैं। इसके अलावा भगवान कृष्ण का ध्यान, व्रत और पूजा  करने से भक्तों को उनकी विशेष कृपा प्राप्ति होती है। भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम या बलदाऊ जी का पालन पोषण भी नंदबाबा के घर में हुआ। वासुदेव जी की एक पत्नी थीं रोहिणी जिनके पुत्र बलदाऊ जी महाराज थे। कंस ने देवकी को वासुदेव के साथ जेल में डाला तो रोहिणी को नंद बाबा के यहां भेज दिया गया। वैष्णव पंथ को मानने वाले हिन्दु धर्म के उपासक भगवान कृष्ण को अपना आराध्य मानते हैं ऐसे में आराध्य को याद करने लिए भी प्रित वर्ष लोग उनका जन्मोत्सव मनाते हैं।

भोग में चढ़ाएं दूध-धी और मेवा-
त्व देवां वस्तु गोविंद तुभ्यमेव समर्पयेति!! मंत्र के साथ भगवान कृष्ण का भोग लगाना चाहिए। भोग के लिए माखन मिश्री, दूध, घी, दही और मेवा काफी महत्व पूर्ण माना गया है। पूजा में पांच फलों का भी भोग लगा सकते हैं। चूंकि भगवान कृष्ण को दूध-दही बहुत पसंद था ऐसे में उनके भोग में दूध, दही और माखन जरूर सम्मिलित करना चाहिए।

पूजन विधान-
जन्माष्टमी के दिन व्रती सुबह में स्नानादि कर ब्रह्मा आदि पंच देवों को नमस्कार करके पूर्व या उत्तर मुख होकर आसन ग्रहण करें। हाथ में जल, गंध, पुष्प लेकर व्रत का संकल्प इस मंत्र का उच्चारण करते हुए लें- ‘मम अखिल पापप्रशमनपूर्वक सर्वाभीष्ट सिद्धये श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत करिष्ये।’ इसके बाद बाल रूप श्रीकृष्ण की पूजा करें। गृहस्थों को श्रीकृष्ण का शृंगार कर विधिवत पूजा करनी चाहिए। बाल गोपाल को झूले में झुलाएं। प्रात: पूजन के बाद दोपहर को राहु, केतु, क्रूर ग्रहों की शांति के लिए काले तिल मिश्रित जल से स्नान करें। इससे उनका कुप्रभाव कम होता है।

इस मंत्र का करें जाप-
सायंकाल भगवान को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए इस मंत्र का उच्चारण करें-
‘धर्माय धर्मपतये धर्मेश्वराय धर्मसम्भवाय श्री गोविन्दाय नमो नम:।’
इसके बाद चंद्रमा के उदय होने पर दूध मिश्रित जल से चंद्रमा को अर्घ्य देते समय इस मंत्र का उच्चारण करें- ‘ज्योत्सनापते नमस्तुभ्यं नमस्ते ज्योतिषामपते:! नमस्ते रोहिणिकांतं अघ्र्यं मे प्रतिग्रह्यताम!’ रात्रि में कृष्ण जन्म से पूर्व कृष्ण स्तोत्र, भजन, मंत्र- ‘ऊं क्रीं कृष्णाय नम:’ का जप आदि कर प्रसन्नतापूर्वक आरती करें। 

आज का राशिफल

Aries

23 अगस्त 2019: व्यापारियों के लिए समय ठीक नहीं है, किसी को उधार पैसा देने से बचें‌. कोई पुराना उधार आपको टेंशन दे सकता है‌. नौकरीपेशा लोग संभलकर रहें‌. ऑफिस में परेशानी हो सकती है‌. किसी बात का टेंशन हो सकता है‌. किसी से विवाद भी हो सकता है‌. मानसिक तनाव बढ़ेगा‌. पार्टनर की किसी बात पर मूड खराब हो सकता है‌. मौसमी बीमारियों से बचें‌. खाने-पीने का खास ध्यान रखें‌.

Taurus

23 अगस्त 2019: सोचे हुए कुछ काम पूरे हो जाएंगे‌. अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं‌. आपके सोचने के तरीके में सकारात्मक बदलाव हो सकता है‌. संतान से सहयोग मिलेगा‌. अपनी प्लानिंग को मेहनत से पूरा करेंगे और उसका फायदा भी आपको मिल सकता है‌. दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिल सकता है‌. पार्टनर से प्रेम और सहयोग कम ही मिलेगा‌.

Gemini

23 अगस्त 2019: बिजनेस में अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं‌. पार्टनर से आपको सहयोग मिल सकता है‌. पार्टनर का सुझाव आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है‌.आपको अचानक धन लाभ हो सकता है‌. फंसा हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है‌. आपको कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं‌. अच्छा और मीठा बोलकर आप अपने काम पूरे करवा लेंगे‌. सेहत को लेकर टेंशन बढ़ सकती है‌. भोजन में सावधानी रखें‌.

Cancer

23 अगस्त 2019: कार्यस्थल पर वातावरण आपके हिसाब का नहीं होने से मूड खराब होगा‌. लव लाइफ की अनबन में कोई फैसला नहीं कर पाएंगे‌. रोजमर्रा के कामों की परेशानियां बनी रह सकती है‌. आपके वो काम भी पूरे नहीं हो पाएंगे जिनकी प्लानिंग आपने कर रखी थी‌. विवाद और प्रतिस्पर्धा से बचने की कोशिश करें‌. किसी पर डिपेंड न रहें‌. सेहत संबंधी उतार-चढ़ाव भी आ सकते हैं‌.

Leo

23 अगस्त 2019: आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ रहेगा‌. आज आप लोगों को भी प्रभावित करेंगे‌. आपके सोचने का तरीका लोगों को पसंद आएगा‌. आपकी दी गई सलाह से लोगों को फायदा होगा‌. किसी अच्छी खबर का इंतजार आपको रहेगा‌. लव लाइफ के लिए दिन सामान्य है‌. पार्टनर आपकी भावना समझेगा‌. जोड़ों का दर्द भी आपको परेशान कर सकता है‌.

Virgo

23 अगस्त 2019:  परिवार की मदद मिल सकती है‌. आपकी मानसिक संतुलित रहेगी और इससे आपके पारिवारिक जीवन में भी खुशी मिल सकती है‌. काम पूरे हो सकते हैं‌. आज आपको करियर और निवेश के क्षेत्रों में कुछ नए और शानदार मौके भी मिल सकते हैं‌. पैसों की और परिवार की स्थिति पर आपको पूरा ध्यान देना चाहिए‌. सेहत में भी सुधार हो सकता है‌. बहुत दिनों से चली आ रही सेहत संबंधी परेशानी में राहत मिल सकती है‌.

Libra

23 अगस्त 2019: आपको मेहनत से सफलता मिलेगी‌. आपकी इच्छाएं पूरी भी हो जाएंगी‌. प्रमोशन मिलने के पूरे चांस भी बन रहे हैं‌. किसी भी तरह का मौका न जाने दें‌. आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको जरूरी मदद मिलती जाएगी‌. आप लोगों से अपने काम निकलवाने में बहुत हद तक सफल रहेंगे‌. दिन अच्छे से बीतेगा‌. आज आपकी सेहत सामान्य रहेगी‌.

Scorpio

23 अगस्त 2019: पैसों के मामलों में नुकसान हो सकता है‌. कुछ कानूनी मामलों में आप उलझ सकते हैं‌. समय का ध्यान रखें‌. कुछ खास कामों आपको ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ सकती है‌. आज अचानक होने वाले किसी घटनाक्रम पर आप तुरंत कोई फैसला लेने से भी बचें‌. आपकी सेहत सामान्य रहेगी‌. थोड़ी थकान भी हो सकती है‌.

Sagittarius

23 अगस्त 2019: शेयर मार्केट में सोच-समझकर निवेश करें‌. आज आप बॉस के साथ अपने संबंधों को लेकर थोड़े सावधान रहें‌. जो लोग आपके करियर के लिए महत्वपूर्ण हैं, वे आज आपको थोड़ा परेशान भी कर सकते हैं‌. आपको अपनी बात रखने का अवसर थोड़े समय बाद मिलेगा‌. कोई खास काम पूरा होने की उम्मीद थी, आज वो पूरा न हो तो तनाव में न आएं‌. आज आपको थोड़ा धैर्य रखना चाहिए‌. शांति से दिन निकाल लें‌. आपकी सेहत सामान्य रहेगी‌.

Capricorn

23 अगस्त 2019: आपको नुकसान हो सकता है‌. दिखावे और आडंबर से दूर रहें‌. परिवार में आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ बहस हो सकती है‌. एक्स्ट्रा जिम्मेदारी मिल सकती है‌. आज आपको पैसों के मामले में सावधान और चौकन्ना रहना होगा, वरना बड़ा नुकसान हो सकता है‌. आप थोड़े परेशान भी रहेंगे‌. पार्टनर के व्यवहार से दुखी हो सकते हैं‌. सेहत के लिहाज से सितारे कमजोर रहेंगे‌.

Aquarius

23 अगस्त 2019: करियर संबंधी कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है‌. दुश्मनों पर आप हावी रहेंगे‌. पुराने विवाद भी सुलझाने की कोशिश करेंगे और स्थिति अपने फेवर में कर लेंगे‌. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा है‌. कुछ उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं‌. आज नए लोगों से मुलाकात होगी‌. आपको मदद भी मिल सकती है‌. बिजनेस में कुछ नया करने में सफल भी हो सकते हैं‌. सेहत के मामले में संभलकर रहें‌.

Pisces

23 अगस्त 2019: करियर से जुड़े संवेदनशील फैसले लेने में आज आप सावधानी रखें‌. सोच-समझकर निवेश करें‌. आज आप कोई खास काम भूल सकते हैं‌. आपके कामकाज में गलतियां हो सकती हैं‌. दूसरे लोग भी अपने हिस्से का काम आपको दे सकते हैं‌. आज आप जरूरत से ज्यादा थक भी सकते हैं‌. लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं‌. सेहत पर ध्यान दें, छोटी-छोटी परेशानियां बढ़ सकती हैं‌.

आज का पांचांग

पंचांग 23 अगस्त 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076,

 शक संवत्ः 1941,

मासः भाद्रपद़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः सप्तमी प्रातः 08.09 तक, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः कृतिका रात्रि 03.47 तक है, 

योगः ध्रुव सांय 04.42 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.58, 

सूर्यास्तः 06.49 बजे।

नोटः आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत (स्मार्त)

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।