अमेठी से काँग्रेस गायब, संजय सिंह ने दिया काँग्रेस से इस्तीफा

अमेठी से पहले रहुल गांधी भागे अब रही सही कसर संजय सिंह ने काँग्रेस छोड़ कर पूरी आर दी। अमेठी होगी पूरी तरह से भगवा। डॉ. संजय सिंह असम से राज्यसभा सदस्य हैं और उनका कार्यकाल अभी एक साल का बचा हुआ है. इसके बावजूद उन्होंने राज्यसभा और कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया. संजय गांधी के दोस्त रहे संजय सिंह ने अपनी राजनीतिक पारी का आगाज कांग्रेस से ही किया था, लेकिन राममंदिर आंदोलन के दौरान कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे.

नई दिल्‍ली: कांग्रेस नेता संजय सिंह ने राज्‍यसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया है. चेयरमैन वेंकैया नायडू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उन्‍होंने और पत्‍नी अमिता ने कांग्रेस से भी इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने कहा कि वह कल बीजेपी ज्‍वाइन करेंगे. संजय सिंह ने कहा कि मेरा गांधी परिवार से करीबी रिश्‍ता है और उन रिश्तों में कोई गड़बड़ी नहीं है. हमारा 40 साल से कांग्रेस से नाता है लेकिन 15-20 साल में पार्टी के भीतर जो संवादहीनता हुई, पहले कभी नहीं थी. हम दो बार लोकसभा में और दो बार राज्यसभा में रहे और ये फैसले 1-2 दिन के नहीं होते है. 

उन्‍होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में संवादहीनता है, नेतृत्‍व में शून्‍यता है. पार्टी बीते हुए कल में चल रही है और आने वाले कल से बेखबर है. उधर पीएम मोदी ने नारा दिया है- सबका साथ सबका विकास. उन्‍होंने जो कहा है, वो किया है. मुझे लगता है कि देश उनके साथ है और अगर देश उनके साथ है तो मैं भी उनके साथ हूं. अपनी आगे की योजनाओं के बारे में उन्‍होंने कहा कि मैं कल बीजेपी ज्‍वाइन करूंगा.

भाजपा ने ‘राज्यसभा’ में भी ट्रिपल तलाक बिल को दिलाई मंजूरी

ट्रिपल तलाक बिल राज्यसभा में भी पास हो गया है. बिल के पक्ष में 99 जबकि विपक्ष में 84 वोट पड़े.    पीएम मोदी ने कहा, ‘एक प्राचीन और मध्यकालिन प्रथा को आखिरकार इतिहास के कूड़ेदान में डाल दिया गया. संसद ने ट्रिपल तलाक खत्म कर दिया है और मुस्लिम महिलाओं के साथ की गई एक एतिहासिक गलती को सुधार दिया है.  पीएम मोदी ने कहा कि यह जेंडर जस्टिस की जीत है जो कि आगे समाज में समानता लाएगी. आज भारत खुश है.’

नई दिल्‍ली: देश के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. मोदी सरकार ने मुस्लिम बहनों को रक्षाबंधन का गिफ्ट दिया है. ट्रिपल तलाक बिल राज्यसभा में भी पास हो गया है. बिल के पक्ष में 99 जबकि विपक्ष में 84 वोट पड़े. अब बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. उनके हस्ताक्षर के बाद यह कानून का रूप ले लेगा. एनडीए के 16 सदस्यों ने बिल का बहिष्कार किया और वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. उधर, विपक्ष की ओर से एनसीपी, बसपा, आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने बॉयकट किया. एआईएडीएमके और जेडीयू ने सदन से वॉक आउट किया. बीजेडी ने बिल का समर्थन किया. कांग्रेस के 4 सदस्य किसी वजह से सदन में मौजूद नहीं थे. वहीं बीजेपी के दो सांसद सदन में मौजूद नहीं थे. 

उधर, राज्यसभा में ट्रिपल तलाक पास होने पर कानून मंत्री रविशंकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कह, “यह ऐतिहासिक दिन है. दोनों सदनों ने मुस्लिम महिलाओं को न्याय प्रदान किया है. ये बदलते भारत की शुरुआत है.”  

इससे पहले, बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने का प्रस्ताव गिर गया था. तभी तय हो गया था कि यह बिल राज्यसभा में पास हो जाएगा क्योंकि वोटिंग के दौरान संख्याबल यही रहने के आसार थे. थोड़ी देर बाद, बिल पास हो गया. लोकसभा में पास होने के बाद तीन तलाक बिल मंगलवार को राज्‍यसभा में पेश किया गया था. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दोपहर 12 बजे बिल सदन के पटल पर रखा और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले में इस प्रथा को अवैध ठहराया गया लेकिन उसके बाद भी तीन तलाक की प्रथा जारी है. 

अब ट्रिपल तलाक दिया तो क्या होगा? 

1. देश में अब ट्रिपल तलाक अपराध होगा.
2. ट्रिपल तलाक देने पर पति को अधिकतम 3 साल की सजा मिल सकती है. 
3. पीड़िता या रिश्तेदार अब एफआईआर दर्ज करा सकते हैं. 

Police Files Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 30.07.2019

Two arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Monty Kashyap R/o # 135-136, village- Khuda Jassu, Chandigarh from near IRB Turn, Mullanpur, Chandigarh road and recovered 10 gram heroin from his possession on 29.07.2019. A case FIR No. 106 U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Ricky R/o # 584/1, Sector- 38/A, Chandigarh from near T-Point, Sector- 38, Chandigarh and recovered 50 injections of drugs from his possession on 29.07.2019. A case FIR No. 249 U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two arrested for deterring public servant while discharging govt. duty

A case FIR No. 123, U/S 323, 332, 353, 506 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh on the complaint of Pankaj Kumar R/o # 6, Bank Colony, Manimajra, Chandigarh (Security Guard) who alleged that Anuj Kumar R/o # 289, PWT, Manimajra, Chandigarh and Pardeep Kumar R/o # 2241/12, MWT, Manimajra quarreled and beaten complainant while on duty at Civil Hospital, Manimajra, Chandigarh on 29.07.2019. One of the alleged persons also hit on HC Shamsher Singh while on duty. Alleged person namely Anuj Kumar and Pardeep Kumar have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady resident of Sector- 37/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s bicycle while parked near her residence on night intervening 28/29.07.2019. A case FIR No. 247, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rioting

A case FIR No. 108, U/S 147, 149, 427 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Ram Singh R/o # 1716, DMC, Chandigarh who alleged that 10-15 unknown persons attacked at complainant’s residence with with iron rods, swords & pelted stones at his residence on 28.07.2019. They also broke gate and window glasses of his house. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 100, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of Ashok Kumar R/o # M-32, Colony No. 4, Phase-1, Indst. Area, Chandigarh who alleged that driver of I-10 car No. PB-01B-8453 namely Amandeep Singh R/o # 279/C, GTB Nagar, Kharar, Distt.- Mohali, Punjab who hit to Auto No. PB-65AT-0254 at Sector-20/30 light Point, Chandigarh on 29.07.2019. Complainant, Auto driver namely Mohhamad Arif R/o # 775, Housing Board Complex, Phase-1, Indst. Area, Chandigarh and 03 other got injured person admitted in GMCH-32, Chandigarh. Alleged person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 197, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Chopender Budha R/o village- Nehra Jathai, Distt.- Shimla, HP who alleged that driver of car No. CH-01AA-0131 namely Aseem Sharma R/o # R-33, Sector- 74, Distt.- Mohali, Punjab who hit to complainant’s wife near Sector- 45/46 Dividing road near Dev Samaj College, Sector- 46 side, Chandigarh on 29.07.2019. Complainant’s wife namely Chetna got injured and admitted in Civil Hospital, Sector-45, Chandigarh and referred to PGI, Chandigarh where she expired later. Alleged person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Sector- 50/D, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 88, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Rahul Chandail R/o # 3152, Sector- 38/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s pulsar motor cycle No. HP-55A-7611 while parked near his residence on night intervening 27/28.07.2019. A case FIR No. 246, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Harwinder Singh R/o village- Thalli Kala, Distt.- Ropar, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s swift car No. PB-12S-4391 from Krishna market, Sector- 41, Chandigarh on 25.07.2019. A case FIR No. 248, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A lady resident of Sector- 31/A, Chandigarh reported that her daughter age about 16 years have been missing from complainant’s residence since 29.07.2019. A case FIR No. 209, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

टेमपु स्कूटर की टक्कर में एक घायल

फोटो – खबर: कुलबीर कलसी, चंडीगढ़ – 30 जुलाई, 2019:

आज दिनांक 30 जुलाई को सेक्टर 41-40 में एक नशे से धुत छोटे टेंपो के ड्राइवर ने स्कूटी वाले को टक्कर मार कई मीटर रोंदत्ता ले गया।  टक्कर लगने से स्कूटी वाला एक तरफ गिर गया उसे चोट तो लगी किंतु बच गया।  

स्कूटर के टेंपो के निचे फंसने की वजह से ड्राइवर गाड़ी भागा ना सका और लोगों ने उसके पकड़ लिया पुलिस को सूचित किया और तुरंत उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई किंतु सारी वजह से सेक्टर में 1 किलोमीटर का जाम लग गया जिसे खोलने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 

उन्नाव सड़क हादसे में लिप्त ट्रक समाजवादी नेता का निकला

रायबरेली-लालगंज हाईवे पर उन्नाव के चर्चित दुष्कर्म मामले की पीड़िता की कार में टक्कर मारने वाला ट्रक फतेहपुर के सपा नेता व पूर्व जिला सचिव नंदू पाल का निकला। सपा नेता का कहना है कि इसे साजिश बताकर बेवजह तूल दिया जा रहा है, जबकि यह महज हादसा है। सपा नेता का कहना है कि ट्रक के नंबर प्लेट में कालिख पोतने की वजह केवल फाइनेंसर की नजरों से बचना था। 

लखनऊ: उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, रेप पीड़िता की कार को टक्कर मारने वाला ट्रक समाजवादी पार्टी नेता नंदू पाल के बड़े भाई देवेंद्र पाल का है. हादसे के बाद फतेहपुर के जेल रोड पर देवेंद्र पाल के मकान में ताला बंद है. बताया जा रहा है कि देवेंद्र पाल ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तोर गांव के रहने वाले हैं. उनकी तलाश शुरू हो गई है.

ट्रक चालक फ़तेहपुर जनपद का रहने वाला है. ललौली के रहने वाले देवेंद्र किशोर पाल के कई ट्रक हैं. बताया जाता है कि वे लंबे समय से ट्रक के धंधे में हैं. ललौली में इनका एक ढाबा भी था, जिसे बंद कर दिया है. ट्रकों में SLB लिखा हुआ है.

आरोपी चालक अमित पाल करीब दो साल से देवेंद्र किशोर पाल का ट्रक चलाता रहा है. देवेंद्र किशोर की भाभी बहुआ ब्लॉक की प्रमुख रह चुकी हैं. साथ ही देवेंद्र की पत्नी ललौली से प्रधान रह चुकी है. बताया जाता है कि इनका पूरा परिवार समाजवादी पार्टी की राजनीति करते हैं. 

BJP विधायक सहित 9 पर मामला दर्ज

BJP विधायक कुलदीप सेंगर, उनके भाई मनोज सेंगर और आठ अन्य के खिलाफ सड़क दुर्घटना के एक मामले में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की है. इस दुर्घटना में उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता व उनके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि इस हादसे में उनकी दो महिला रिश्तेदारों की मौत हो गई थी. आरोपियों पर दुष्कर्म पीड़िता के चाचा महेश सिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया, जो रायबरेली जेल में बंद हैं.

हादसे में मृत महिलाओं में से एक उन्नाव दुष्कर्म मामले की गवाह थी. दुष्कर्म पीड़िता की मां ने दावा किया कि यह दुर्घटना उनकी बेटी व अन्य को खत्म करने की एक साजिश थी

दरअसल, जिस कार में पीड़िता का परिवार यात्रा कर रहा था, उसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इसके बाद यह मामला एक बड़े विवाद में बदल गया. ट्रक के मालिक, ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

विधायक के खिलाफ दुष्कर्म मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम भी परिवार के सदस्यों से मिलने और फिर पुलिस से दुर्घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंची.

मस्जिदों से ब्योरा मांगने पर काश्मीर में विपक्ष ने बढ़ाया तनाव

घाटी में बढ़ाए गए सैन्य बल के कारण घाटी के अलगाववादी नेताओं की रही सही हिम्मत भी पस्त हो गयी है, वहीं म्ख्यधारा के राजनैतिक दल अब अलगाववादियों के पक्षकार बनाते दीख पड़ रहे हैं। पहले सैन्यबल फिर मस्जिदों ओर उनके कारकुनों की तफसील मांगने से घाटी के राजनेता खुल कर केंद्र सरकार के विरोध में एकजुट होने को तत्पर हैं। घाटी में कहा जा रहा है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार प्रदेश को लेकर कोई अहम फैसला ले सकती है. वहीं सियासी पार्टियों ने केंद्र सरकार से पूरी स्थिति साफ करने की मांग की.

ब्यूरो : 

जम्‍मू कश्‍मीर में 10 हजार अति‍र‍िक्‍त जवानों की तैनाती की खबरों के बीच अब प्रशासन ने मस्‍ज‍िदों की जानकारी मांगी है. इसके बाद से ही घाटी में आशंका का माहौल शुरू हो गया है. घाटी में कहा जा रहा है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार प्रदेश को लेकर कोई अहम फैसला ले सकती है. वहीं सियासी पार्टियों ने केंद्र सरकार से पूरी स्थिति साफ करने की मांग की.

महबूबा ने ‘अनुच्छेद 35 ए’ पर मांगा अब्दुल्ला का साथ

जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 35 ए की रक्षा के लिए अपने धुर राजनीतिक विरोधी फारूक अब्दुल्ला से साथ देने का आग्रह किया है. महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि उन्होंने प्रदेश के विशेष दर्जे की रक्षा के लिए फारूक अब्दुल्ला से सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया है.

महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट के जरिए कहा, “हालिया घटनाक्रम से जम्मू-कश्मीर के लोगों में घबराहट पैदा हो गई है, इसलिए मैंने डॉ. अब्दुल्ला साहब से सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया है. एकजुटता के साथ जवाब देना वक्त की जरूरत है. हम कश्मीर के लोगों को एकजुट होने की जरूरत है.”

केंद्र सरकार द्वारा संविधान के अनुच्छेद 35 ए को समाप्त करने की योजना के संबंध में मीडिया रिपोर्ट आने के बाद पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में काफी घबराहट की स्थिति है. अनुच्छेद 35 ए के तहत कश्मीर में स्थाई निवासी की परिभाषा तय करने का अधिकार राज्य विधानसभा को दिया गया है.

सोशल मीडिया पर अफवाहें भरी पड़ी हैं कि अनुच्छेद 35 ए को जल्द ही समाप्त करने की घोषणा होने वाली है. अनुच्छेद 35 ए निरस्त होने के बाद प्रदेश में अनिश्चितता की स्थिति पैदा होने की आशंका से लोग राशन, दवा, दाल, वाहनों के लिए तेल व अन्य जरूरत की वस्तुएं इकट्ठा करने लगे हैं. हालांकि राज्यपाल के प्रशासन की ओर से लोगों को इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा जा रहा है जबकि नई दिल्ली या श्रीनगर की ओर इस प्रावधान के संबंध में कोई ठोस बात नहीं कही जा रही है.

3 तलाक: राज्य सभा में, भाजपा ने जारी किया व्हिप

तलाक – ए- बिद्दत आज कि मौजूदा सरकार के लिए एक बड़ा सवाल है। लोक सभा के पश्चात जहां भाजपा के सहयोगी दल भी इससे किनारा कर चुके हैं वहीं राज्यसभा में इसे पास करवाना भाजपा के लिए जंजाल बन चुका है। बीजेपी की तरफ से जारी व्हिप में कहा गया है कि, मंगलवार को दोनों सदनों के सदस्य मौजूद रहेंगे और सरकार द्वारा पेश किए गए विधेयकों का समर्थन करेंगे.

नई दिल्ली: मुस्लिम समाज में एक बार में तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) पर रोक लगाने के उद्देश्य से लाये गए ‘मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक’को सरकार मंगलवार को राज्यसभा में पेश करेगी. तीन तलाक बिल को लोकसभा में पहले से मंजूरी मिल गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बिल को लेकर सभी सांसदों को मंगलवार को सदन में पूरे समय मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए बीजेपी ने सोमवार को एक 3 लाईन का व्हिप जारी किया है. जारी व्हिप में कहा गया है कि, मंगलवार को दोनों सदनों के सदस्य मौजूद रहेंगे और सरकार द्वारा पेश किए गए विधेयकों का समर्थन करेंगे.

राज्यसभा में बिल रोकना चाहती है सपा

वहीं राज्यसभा में समाजवादी पार्टी इस बिल का विरोध करने के लिए पहले से ही अपने सभी सांसदों को सदन में पूरे समय मौजूद रहने के निर्देश दिए है. इसके लिए सपा ने शुक्रवार को 3 लाईन का व्हिप जारी किया था. राज्यसभा में सपा के चीफ़ व्हिप रवि वर्मा ने सभी सांसदों को कहा था कि, अगले हफ्ते कई महत्वपूर्ण बिल राज्यसभा में आने वाले हैं, इसलिए सभी सांसदों की मौजूदगी अनिवार्य है. इस समय राज्यसभा में सपा के 12 सांसद हैं.

सपा सूत्रों के अनुसार, पार्टी ट्रिपल तलाक बिल को राज्यसभा में रोकना चाहती है. इसीलिए ये व्हिप सपा ने जारी किया है. गुरूवार को लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल पास हो गया है, जिसे कानूनी मान्यता के लिए राज्यसभा से पास होना अनिवार्य है. लेकिन राज्यसभा में एनडीए के पास बहुमत नहीं होने के कारण यह बिल अटक सकता है. हालांकि बीजेपी की कोशिश है कि फ्लोर मैनेजमेंट के माध्यम से इस बार ट्रिपल तलाक बिल राज्यसभा से पास कराया जाए.

कई दल कर चुके हैं वॉकआउट

आपको बता दें कि कांग्रेस, टीएमसी, आरजेडी, सपा और बसपा जैसी प्रमुख पार्टियां ट्रिपल तलाक बिल के ख़िलाफ़ हैं. वहीं बीजेपी की सहयोगी जेडीयू भी ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर लोकसभा से वॉकआउट कर चुका है. ऐसी स्थिति में राज्यसभा में विपक्षी एकता कितनी कारगर साबित होती है, ये तो ट्रिपल तलाक बिल राज्यसभा में पेश होने के बाद ही पता चल पाएगा.

बिल पर पूरे देश की है निगाहें

जब यूएपीए बिल और ट्रिपल तलाक बिल पर पूरे देश की निगाहें हैं. इस दौरान देखने वाली बात यह होगी कि केंद्र सरकार इसे राज्यसभा में पास कराने में सफल हो पाएगी या नहीं.

कार्यकाल खत्‍म होने के बाद नेताओं को हर हाल में खाली करना होगा बंगला, आज पेश हो सकता है बिल

सराकारी बंगले को स्मृति भवन बना दो, या फिर सोनिया गांधी का आज तक प्रधानमंत्री आवास को खाली न करना और प्रधान मंत्री निवास का बदला जाना यह सब, या मात्र इस लिए कि वह नामदार परिवार की बेटी है से सरकारी बंगले का मात्र कुछ रुपयों में किराए पर देना इस बिल से क्या इन सब बातों पर लगाम लगेगी, शायद नहीं। बिल लाने से नहीं राजनैतिक इच्छा शक्ति दिखाने से ही बात बनेगी। यदि आज आप न्यायालय की बात करते हैं तो शायद बिल लाने से इस प्रकार की मनोवृत्ति वाले नेता अपने कदम ओर भी मजबूत कर लेंगे।
सरकार का दावा है कि इस बिल के पास हो जाने के बाद दिल्ली में कोई सांसद, विधायक, समय खत्म होने के बाद बंगले में रहने के लिए कोर्ट की शरण नही ले पाएंगे. सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए भी इसमें कड़े प्रावधान होंगे.

नई दिल्‍ली: केंद्र सरकार ने अपने अहम ब‍िल पास कराने के लिए संसद का सत्र बढ़ा दिया है. सरकार जल्‍द से जल्‍द कई ब‍िल पास कराने में जुटी है. अब मोदी सरकार एक अहम बिल लाने जा रही है. इसके अनुसार अब सांसदों विधायकों का कार्यकाल खत्‍म होने के बाद उन्‍हें अपना बंगला हर हाल में खाली करना होगा. अभी तक ऐसा नहीं होता था. नेतागण बंगले पर वर्षों तक कब्‍जा जमाए रखते थे. इसी से निजात पाने के लिए सरकार अब इस बिल को लाने जा रही है.

सरकार The Eviction of illegal occupants on public land bill लाने की तैयारी में है. इस बिल के पास हो जाने के बाद दिल्ली में कोई सांसद, विधायक, समय खत्म होने के बाद बंगले में रहने के लिए कोर्ट की शरण नही ले पाएंगे. सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए भी इसमें कड़े प्रावधान होंगे.

अभी कोई भी सांसद, पूर्व सांसद एक ही बंगले में जमे रहने के लिए कोर्ट से स्टे ले आते हैं. ये बिल पास हो जाने के बाद कोर्ट से ऐसे मामलों में स्टे नहीं मिलेगा. इसी बिल पर चर्चा के दौरान पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा दिल्ली में सरकारी जमीन पर बन रही अवैध मस्जिदों का मामला भी उठाएंगे.

लोकसभा में ये बिल मंगलवार को पेश किया जा सकता है. लोकसभा में सरकार ब‍िल अपने दम पर पास करा सकती है. लेकिन उसके पास अब भी राज्‍यसभा में इतने नंबर नहीं हैं कि वह बिना दूसरे दलों की मदद से बिल पास करवा सके.

आज का राशिफल

Aries

30 जुलाई 2019: आज कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में मान-सम्मान स्थापित होगा। रोजगार के संदर्भों में दिया गया साक्षात्कार सफलता के संकेत देगा। आज भू-जायदाद के संदर्भों में लाभप्रदता की स्थिति और मजबूत होगी। सेहत खिली हुई व जोश से पूर्ण होगी। आज प्रेम संबंधों में निकटता का लाभ होगा। भ्रात पक्ष के मध्य विवादों की आशंका है।

Taurus

30 जुलाई 2019: आज राजनैतिक जीवन में आपकी साख स्थापित होगी। कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में भाग्य साथ देगा। आज धर्म कार्यों के आयोजनों को मूर्तरूप दिया जा सकता है। सैन्य, सुरक्षा, तैराकी के संदर्भों में बहादुरी का इनाम प्राप्त होगा। प्रेम संबंधों में निकटता होगी धन निवेश में लाभ होगा। आज अचल सम्पत्ति में विवाद गहरा सकते हैं।

Gemini

30 जुलाई 2019: आज राजनैतिक जीवन में आपकी साख स्थापित होगी। कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में भाग्य साथ देगा। आज धर्म कार्यों के आयोजनों को मूर्तरूप दिया जा सकता है। सैन्य, सुरक्षा, तैराकी के संदर्भों में बहादुरी का इनाम प्राप्त होगा। प्रेम संबंधों में निकटता होगी धन निवेश में लाभ होगा। आज अचल सम्पत्ति में विवाद गहरा सकते हैं।

Cancer

30 जुलाई 2019: आज का दिन कई मायनों में शुभप्रद होगा। आज पारिवारिक जीवन में खुशहाली होगी। आज पत्नी व बच्चों के मध्य तालमेल बिठाने की कोशिशें सफल होगी। सेहत संदर्भों में चुस्ती व फुर्ती का एहसास होगा। यदि कोई पीड़ाएं हैं, तो उनका अंत होना निश्चित है। कार्य व व्यापार में खुशहाली होगी। बड़ी पूंजी मे विवाद हो सकते हैं।

Leo

30 जुलाई 2019: आज का दिन अदालती मामलों में विजय देने वाला होगा। आज उच्च, शिक्षा, तकनीक, चिकित्सा के संदर्भों में लंबी व लाभकारी यात्रा के योग हैं। आज शत्रु पक्ष को मात देने की क्षमता होगी। धन निवेश व देशान्तर के संदर्भों में वांछित लाभ होगा। निजी संबंधों में निकटता हेतु और समय देना पड़ सकता है, सेहत संदर्भों में पीड़ाओं की आशंका है।

Virgo

30 जुलाई 2019:  कला, साहित्य, संगीत, सौंदर्य, क्रीड़ा, प्रतियोगी, चिकित्सा, नेतृत्व के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति देने वाला होगा। आज संबंधित क्षेत्रों से मान-सम्मान स्थापित होगा। आज प्रेम संबंधों में इच्छित प्रगति के योग हैं। साथी के अनुकूल वस्त्राभूषणों की खरीद को मूर्तरूप दिया जा सकता है। आज विदेश संदर्भों में तनाव हो सकते हैं। 

Libra

30 जुलाई 2019: आज रोजगार के प्रयासों को महती कामयाबी हासिल होगी। निजी व सरकारी क्षेत्रों में दिया गया साक्षात्कार सफलता के संकेत देगा। आज भवन व वाहन सुखों में वृद्धि के योग हैं। आज माता-पिता को आपके कार्य व व्यावहारों से प्रसन्नता होगी। सेहत खिली हुई व चुस्त होगी। आज धन संदर्भों में अधिक व्यय की आशंका है।

Scorpio

30 जुलाई 2019: आज का दिन आपके भाग्य को निखारने वाला होगा। आज राजनैतिक जीवन में कोई महती कामयाबी के योग विद्यमान हैं। आज आपका रूझान धर्म कार्यों की तरफ हो सकता है। आज स्नेही मित्र के सहयोग से इच्छित साहित्य का लाभ होगा। सेहत संदर्भों में सुस्ती के आसार हैं। उचित खान-पान के क्रम को अवरूद्ध न करें।

Sagittarius

30 जुलाई 2019: आज का दिन पारिवारिक जीवन में सुख-सुविधाओं की आवृत्ति देने वाला होगा। आज स्थिर सम्पत्ति के मामलों में महती प्रगति के योग हैं। आज प्रस्तावित सम्पत्ति की खरीद पर विचार हो सकता है। धन निवेश व विदेश संदर्भों में किस्मत साथ देगी। शारीरिक संदर्भों में पीड़ाओं की आशंका है। नियमित व्यायाम के क्रम को बनाएं रखें

Capricorn

30 जुलाई 2019: आज का दिन कई मायनों में शुभप्रद होगा। सेहत में उमंग व उत्साह का अनुभव होगा। यदि कोई पीड़ाएं हैं, तो उन्हें समाप्त करने में महती प्रगति के योग हैं। आज कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति के योग हैं। प्रेम संबंधो में मधुरता होगी। आज धन निवेश व विदेश संदर्भों में मशक्कत करनी पड़ सकती है।

Aquarius

30 जुलाई 2019: आज का दिन अदालती मामलों में विजय देने वाला होगा। आज शत्रु पक्ष को पराजित करने की ताकत में इज़ाफा होगा। धन निवेश व विदेश संदर्भों में लाभ के योग हैं। सेहत संदर्भों में पीड़ाओं की आशंका है। उचित खान-पान का क्रम अपेक्षित होगा। कार्य व व्यापार के संबंधित क्षेत्रों में प्रवास के योग विद्यमान हैं।

Pisces

30 जुलाई 2019: आज उधार दिया गया धन पुनः प्राप्त होगा। आज आपकी वित्तीय स्थिति उच्चता के संकेत देगी। गृहस्थ जीवन में रहन-सहन का स्तर उच्च होगा। आज प्रेम संबंधों में साथी के अनुकूल वस्त्राभूषणों की खरीद को मूर्तरूप दिया जा सकता है। सेहत संदर्भों में चुस्ती का एहसास होगा। भू-जायदाद के संदर्भों में विवाद हो सकते हैं।

आज का पांचांग

पंचांग 30 जुलाई 2019  

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः श्रावण़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी दोहपर 02.50 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः आद्र्रा सांयः 04.47 तक है, 

योगः हर्ष रात्रि 10.38 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालःअपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.44, 

सूर्यास्तः 07.10 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।