कर्नाटक संकट : बागी गैरहाज़िर तो कुमारस्वामी हारे

कोर्ट ने साफ किया है कि ये बागी विधायक विधानसभा की कार्रवाई में भाग लेने या न लेने के लिए स्वतंत्र हैं. यानी ये विधायक 18 जुलाई को बहुमत परीक्षण (फ्लोर टेस्ट) के समय अनुपस्थित रह सकते हैं.

नई दिल्‍ली: कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच बागी विधायकों के इस्‍तीफे के संबंध में विधानसभा स्पीकर के अधिकार क्षेत्र का सम्मान करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों के इस्तीफे पर फैसला स्पीकर पर छोड़ा. कोर्ट ने कहा स्पीकर उचित समय के भीतर फैसला लें लेकिन उचित समय क्या होगा, यह स्पीकर को ही तय करना है.

हालांकि इसके साथ ही बागी 16 विधायकों को कोर्ट से राहत भी मिली है. कोर्ट ने साफ किया है कि ये बागी विधायक विधानसभा की कार्रवाई में भाग लेने या न लेने के लिए स्वतंत्र हैं. यानी ये विधायक 18 जुलाई को बहुमत परीक्षण (फ्लोर टेस्ट) के समय अनुपस्थित रह सकते हैं. ऐसी स्थिति में 224 सदस्‍यीय विधानसभा में कुमारस्‍वामी के नेतृत्‍व में जेडीएस-कांग्रेस सरकार के पक्ष में बहुमत का आंकड़ा नहीं रह जाएगा. इस सूरतेहाल में एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिर सकती है.

सीटों का गणित
कर्नाटक विधानसभा
कुल सीटें- 224
बागी विधायक -15
बची सीट 209

बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा- 105
कुमारस्वामी सरकार के पास विधायक (जेडीएस-कांग्रेस)- 101 (बहुमत से 4 कम)

भाजपा की स्थिति- 105 सीटें (इसके अलावा दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी प्राप्‍त)

भाजपा की प्रतिक्रिया
इससे पहले कर्नाटक बाग़ी विधायकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि स्पीकर 15 विधायकों के इस्तीफ़े पर विचार करें. स्पीकर खुद से फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्हें समय सीमा के भीतर निर्णय लेने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने कहा कि इस केस में संवैधानिक मसले को देखते हुए इसमें विस्तृत फैसला देना पड़ेगा. हालांकि कर्नाटक सरकार को झटका देते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि 15 बागी विधायकों को भी सदन की कार्यवाही का हिस्सा बनने के लिए बाध्य न किया जाए.

फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री और वरिष्‍ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्‍पा ने कहा कि कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री के पास बहुमत नहीं है, उनको कल इस्‍तीफा देना चाहिए. मैं सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्‍वागत करता हूं. यह संविधान और लोकतंत्र की जीत है. ये बागी विधायकों की नैतिक जीत है. हालांकि कोर्ट का ये अंतरिम आदेश है, स्‍पीकर की शक्तियों के संबंध में कोर्ट भविष्‍य में फैसला करेगा. विधानसभा स्‍पीकर केआर रमेश कुमार ने कहा कि मैं इस मसले पर निर्णय करूंगा, जोकि किसी भी तरह संविधान, कोर्ट और लोकपाल के विपरीत नहीं होगा. मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी ने फैसले पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

जीएसएलवी की तकनीकी खामी दूर, अगले हफ्ते हो सकता है प्रक्षेपण

रॉकेट को भारत के दूसरे चंद्रमा मिशन चंद्रयान-2 के साथ सोमवार तड़के 2:51 बजे उड़ान भरनी थी. मगर अधिकारियों को इस लांचिंग के एक घंटा पहले एक खामी का पता चला जिसके बाद इसे स्थगित कर दिया गया

चेन्नई: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने अपने जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मार्क-3 (जीएसएलवी मार्क-3) में आई तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया है.  रॉकेट की स्थिति के बारे में हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सोमवार को चंद्रयान-2 को अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरनी थी, मगर तकनीकी खराबी के कारण इसे निरस्त कर दिया गया था. 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अधिकारियों से पता चला है कि गड़बड़ी को सुधार लिया गया है. एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि रॉकेट के लांच के लिए कई तारीखों पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लांच की तिथि 20 से 23 जुलाई के बीच रखी जा सकती है. 

सोमवार को भरनी थी रॉकेट ने उड़ान
रॉकेट को भारत के दूसरे चंद्रमा मिशन चंद्रयान-2 के साथ सोमवार तड़के 2:51 बजे उड़ान भरनी थी. मगर अधिकारियों को इस लांचिंग के एक घंटा पहले एक खामी का पता चला जिसके बाद इसे स्थगित कर दिया गया.

इसके बाद इसरो ने ट्वीट किया, ‘इसरो को प्रक्षेपण से एक घंटा पहले एक तकनीकी खराबी का पता चला. एहतियात के तौर पर चंद्रयान-2 के प्रक्षेपण को रोक लिया गया. संशोधित प्रक्षेपण तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी.’

भारत का 1 रुपया पाकिस्तान के 20 करोड़ पर भारी

नई दिल्ली: देश के जाने माने वकील हरीश साल्वे ने पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव का केस अंतर्राष्ट्रीय अदालत में लड़ने के लिए बतौर फीस महज एक रुपया लिया. वहीं, पाकिस्तान ने जाधव को जासूस साबित करने के लिए अपने वकील पर 20 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर दिए. तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 15 मई 2017 को एक ट्वीट में यह जानकारी दी थी कि हरीश साल्वे ने जाधव का केस लड़ने के लिए एक रुपये लिया है. 

वहीं, पाकिस्तान सरकार ने पिछले साल देश की संसद नेशनल असेंबली में बजट दस्तावेज पेश किया जिसमें कहा गया कि द हेग में अंतर्राष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) में जाधव का केस लड़ने वाले वकील खावर कुरैशी को 20 करोड़ रुपये दिए गए हैं. कैब्रिज यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक कुरैशी आईसीजे में केस लड़ने वाले सबसे कम उम्र के वकील भी हैं. 

जाधव को पाकिस्तान ने भारतीय जासूस बताते हुए मौत की सजा सुनाई हुई है. पाकिस्तान का कहना है कि वह आतंकी गतिविधि में शामिल थे. जबकि भारत ने इसे गलत बताते हुए इसके खिलाफ आईसीजे में अपील की हुई है. भारत का कहना है कि जाधव को पाकिस्तान ने ईरान से पकड़ा और जासूस तथा आतंकवादी बता दिया.

ICJ के फैसले की 5 बड़ी बातें

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में बुधवार को भारत को बड़ी जीत मिली है. ईसीजे ने फैसला सुनाते हुए कहा कि, पाकिस्तान भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को दी गई मौत की सजा की समीक्षा करे

नई दिल्ली: भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में बुधवार को भारत को बड़ी जीत मिली है. नीदरलैंड के हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्याय न्यायालय (आईसीजे) ने पाकिस्तान से जाधव की सजा पर पुनर्विचार के लिए कहा. जाधव को पाकिस्तान ने भारतीय जासूस बताते हुए मौत की सजा सुनाई हुई है. पाकिस्तान का कहना है कि वह आतंकी गतिविधि में शामिल थे. जबकि भारत ने इसे गलत बताते हुए इसके खिलाफ आईसीजे में अपील की जिसमें आज (बुधवार को) आईसीजे ने फैसला सुनाते हुए कहा कि, पाकिस्तान भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को दी गई मौत की सजा की समीक्षा करे. 

1-इस फैसले में सबसे बड़ी बात रही कि इंटरनेशनल कोर्ट के 16 में से 15 जज भारत के पक्ष में रहे, जबकि पाकिस्तान के जज इस फैसले के विरोध में रहे. 

2- आईसीजे ने अपने फैसले में कहा कि कोर्ट ने पाया कि पाकिस्तान ने भारत को कुलभूषण जाधव से संपर्क करने और उन्हें हिरासत में रखकर उन्हें किसी से मिलने के और अपने कानूनी प्रतिनिधित्व के लिए व्यवस्था करने के अधिकार से वंचित किया. पाकिस्तान ने इस तरह से कंसूलर रिलेशंस पर वियना कन्वेंशन के तहत दायित्वों का उल्लंघन किया है.

3- आईसीजे ने निर्देश जारी किया है कि कुलभूषण जाधव को भारतीय दूतावास से मदद मिलेगी और उन्हें वकील भी मुहैया कराया जाएगा. कोर्ट ने यह भी कहा है कि जाधव की फांसी की सज़ा पर तब तक रोक बरकरार रहेगी जब तक पाकिस्तान अपने फैसले की प्रभावी समीक्षा और पुर्नविचार नहीं कर लेता.

4- आईसीजे ने निर्देश जारी किया है कि कुलभूषण जाधव को भारतीय दूतावास से मदद मिलेगी और उन्हें वकील भी मुहैया कराया जाएगा.

5- कोर्ट के अध्यक्ष सोमालिया के जस्टिस अब्दुलकावी अहमद यूसुफ ने फैसला पढ़ा. उन्होंने 42 पन्नों के फैसले में कहा कि पाकिस्तान जब तक पाकिस्तान प्रभावी ढंग से अपने फैसले की समीक्षा और पुनर्विचार नहीं कर लेता है, तब तक कुलभूषण की फांसी पर रोक रहेगी.

संसद कि बदलती तस्वीर

2019 के चुनाव के बाद मोदी सरकार ने स्पीड तेज की तो इस बार संसद के भीतर भी माहौल पूरी तरह बदल गया है. स्पीकर स्वयं हिन्दी भाषा का प्रयोग अरते हैं परंतु सांसदों को भाषा की कोई बाध्यता नहीं है। प्रश्न काल के दौरान औपचारिकताओं के प्रयोग को कम किया गया है

नई दिल्ली: 2019 के चुनाव के बाद मोदी सरकार ने स्पीड तेज की तो इस बार संसद के भीतर भी न सिर्फ माहौल पूरी तरह बदल गया है बल्कि नये लोकसभा अध्यक्ष बन ओम बिरला ने लोकसभा चलाने के कई तौर तरीकों में बदलाव करके विधायी कामकाज निपटाने का एक रिकॉर्ड भी बनाया है.

कैसे बदली लोकसभा की कार्यप्रणाली
लोकसभा की कार्यवाही में पहली बार हिंदी का प्रयोग पूरी तरह शुरू हुआ है यानी बिल पास करने के दौरान पहले य़स और नो का प्रयोग किया जाता था. ओम बिरला ने इसको हां और न के शब्दों में बदल दिया. यानी लोकसभा की कार्यवाही के दौरान अंग्रेजी के ‘यस’ और ‘नो’ की परंपरा पहली बार खत्म की. अब बोलते है ‘हां’ के पक्ष में इतने वोट पड़े और ‘ना’ के पक्ष में इतने, ‘हां’ की जीत हुई. लोकसभा स्पीकर बनने के पहले सप्ताह में स्पीकर ने अंग्रेजी के किसी भी शब्द का इस्तेमाल लोकसभा की कार्यवाही में नहीं किया. इसके साथ ही किसी भी सदस्य को बाध्य भी नहीं किया कि वो हिंदी में ही बोलें. सांसदों को पूरी स्वतंत्रता के साथ किसी भी भाषा में बोलने का मौका दिया. लोकसभा स्पीकर ने समय की बचत के लिए सांसदों से शून्यकाल, प्रश्नकाल में बोलने के पहले चेयर और स्पीकर का धन्यवाद करने के लिए मना कर दिया जिससे समय की बचत हो. 

लोकसभा में प्रश्नकाल की तस्वीर बदली
लोकसभा में प्रश्नकाल की तस्वीर बदल गई है. अमूमन प्रश्नकाल के एक घंटे के टाइम में 11 बजे से 12 बजे तक  20 सवालों की सूची में से औसतन 5 से 6 सवाल ही पूरे हो पाते थे लेकिन अब हर दिन औसतन 10 सवाल तक निपटने लगे है. लोकसभा हर दिन के प्रश्नकाल के लिए 20 सवाल लॉटरी सिस्टम से तय करती है.

इसके लिए स्पीकर ओम बिरला ने सभी सांसदो की सवाल करने के तरीके में बदलाव किया. स्पीकर ने सांसदों को सलाह दी कि अपना सवाल कम समय में सीधा रखे, पूरक प्रश्नों की संख्या में कटौती की और मंत्रियों से भी स्पीकर ने सवाल का जवाब लंबा खीचने के वजाय टू दा प्वाइंट देने को कहा. इसका सीधा असर ये हुआ कि प्रश्नकाल में ज्यादा सांसदों को सवाल पूछने का मौका मिलने लगा.

इस सत्र में लोकसभा के अब तक के इतिहास में पहली बार चुनकर आए सांसदों को सबसे ज्यादा बोलने का मौका मिला है. यही नहीं स्पीकर ने महिला सांसदों को भी लोकसभा में बोलने को प्रोत्साहन दिया और अधिकतर महिला सांसदो को किसी न किसी डिबेट या शून्य काल में मौका दिया गया है.

प्रश्नकाल के साथ ही स्पीकर शून्यकाल में ज्यादा से ज्यादा सांसदो को अपने अपने मुद्दे उठाने का मौका देने लगे है. लिहाजा कई बार अमूमन एक घंटे का शून्यकाल डेढ़ घंटे तक भी हो रहा है. सांसद खुश हैं कि आखिर उन्हें अपने मुद्दे उठाने का मौका तो मिल रहा है. बीते बुधवार को ही स्पीकर ने 84 सांसदो को जीरो आवर में बोलने का मौका दिया जो लोकसभा के इतिहास में अभी तक सबसे ज्यादा है.

लोकसभा स्पीकर ने सदन के भीतर हंगामा करने वालों पर सख्ती दिखाई है. सदन के भीतर पोस्टर, बैनर दिखाने पर रोक लगा दी है. किसी भी सांसद को बैठे-बैठे दूसरे सांसद या मंत्री पर टिप्पणी करने पर सख्त मनाई है. स्पीकर सत्ता पक्ष समेत विपक्ष के कई सांसदो को बैठे-बैठे बोलने के चलते कई बार वार्निंग दे चुके हैं. लिहाजा अब लोकसभा में शोर-शराबा कम हुआ है.

संसद को दोनों सदन इस सत्र में देर रात तक चल रहे है. बहस में ज्यादा से ज्यादा सांसदो को मौका दिया जा रहा है. आलम ये है कि कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय की अुनदान मांगों पर चर्चा के लिए स्पीकर ने 132 सांसदों को बोलने के मौका दिया और लोकसभा 12 बजे रात तक चली. इसी तरह रेलवे की अनुदान मांगो पर चर्चा का मामला हो या फिर सामान्य बजट पर चर्चा का मामला, 100 से ज्यादा सांसदों को इनमें मौका दिया गया है, चर्चा देर रात तक चली.

एक दिन तो स्पीकर ने बजट पर चर्चा के लिए रात दिन बजे तक समय रखने का मन बना लिया लेकिन रात 12 बजे सदन को रोकना पड़ा, कार्यवाही की तकनीकी दिक्कत के चलते क्योकि रात 12 बजे के बाद नई तारीख लग जाती है. बड़ी बात ये कि देर रात तक चलने वाली इस चर्चा में सांसदों के साथ गृह मंत्री अमित शाह, समेत तमाम मंत्री भी मौजूद रहे. लोकसभा स्पीकर रात्रिभोज कर फिर हाउस चलाने बैठे. इसका असर ये हो रहा है कि संसद में विधायी कामकाज निपटाने की प्रक्रिया में भारी तेजी आई है.

पहली बार है कि किसी भी बिल पर डिबेट और अुनदान मांगो पर चर्चा का जवाब होने के बावजूद सांसदों को क्लेरीफिकेशन मांगने का मौका दिया जा रहा है. ये परंपरा पहले नहीं रही. कभी-कभार जरूर होता रहा. इस बार वित्त मंत्री के बजट पर जवाब देने के बाद भी स्पीकर ने कई सांसदों को बजट पर क्लेरीफिकेशन मांगने का मौका दिया. इसी तरह परिवहन मंत्रालय की अुनदान मांगों पर मंत्री नितिन गडकरी के जवाब के बाद भी 5 सांसदों को क्लेरीफिकेशन मांगने का मौका दिया गया. कहने का मतलब यह है कि सांसदों को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जा रहा है.

Police Files Chandigarh

Korel, Chandigarh – 17.07.2019

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Sonu R/o # 2771, DMC from near Karan Taxi Stand, DMC, Chandigarh and recovered 6.46 gram heroine/smack from his possession on 16.07.2019. A case FIR No. 99, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 222, U/S 188 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Deepak Gulati R/o # 1358, Sector- 22/B, Chandigarh who kept tenant in his house without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 223, U/S 188 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Rajesh Kumar R/o # 776, Sector- 22/A, Chandigarh who kept tenant in his house without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 97, U/S 188 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh against Ravinder Kumar R/o # 35, Colony No. 1, Khuda Lahora, Chandigarh who kept tenant in his house without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 149, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Raj Kumar R/o # 192, Shastri Nagar, Manimajra who kept tenant in his house without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 150, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Rakesh Kumar R/o # 1572, New Indra Colony, Manimajra, Chandigarh who kept tenant in his house without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 151, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Lalu R/o # 349, Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh who kept tenant in his house without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

Cheating

Laxmi Kant Sharma R/o # 109/C, Village- Raipur Khurd, Chandigarh alleged that Anil Kumar R/o village- Raipur Khurd, Chandigarh who cheated with complainant’s for Rs. 1,50,000/- on the pretext of providing jobs to his children in State Bank of India and Canara Bank. A case FIR No. 128, U/S 420 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. The case has been registered on Public Window complaint after taking legal opinion. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Village- Mauli Jagran, Chandigarh reported that his daughter age about 16 years has been missing/abducted from his residence since 15.07.2019. A case FIR No. 129, U/S 363 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector- 42/B, Chandigarh reported that 02 unknown persons occupant of motor cycle sped away after snatching her gold chain with locket near her residence on 16.07.2019. A case FIR No. 155, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sarabjit Singh R/o village- Jangpura, Banur, Distt.- Patiala, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s splendor motor cycle No. PB-11BC-4121 while parked near Plot No. 132, Phase-1, Indst. Area, Chandigarh on 09.07.2019. A case FIR No. 181, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ramesh Kumar R/o # 89, Village- Hallo Majra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. CH-04H-4645 while parked near his residence during night intervening 13/14.07.2019. A case FIR No. 202, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

 Parminder Singh R/o # 3383/2, Sector- 40/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away battery from complainant’s Tata Indica car No. CH-04H-4645 while parked near his residence during night intervening 15/16.07.2019. A case FIR No. 213, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

रानी के नाम से रायपुर को मिली रायपुररानी की पहचान रायपुररानी,

17 जुलाई:

इतिहास से जुड़े कई महत्वपूर्ण स्थल है। रायपुररानी के नजदीक मानक टबरा का ऐतिहासिक गुरुद्वारा भी गुरु गोविंद सिंह के जीवन से जुड़े इतिहास से संबंधित है। इस क्षेत्र के राजा के मुख्यालय कहे जाने वाले रायपुर की रानी द्वारा गुरु गोविंद सिंह व उनके लावलश्कर की श्रद्धापूर्वक सेवा के कारण ही रायपुर को रायपुररानी का दर्जा हासिल हुआ था।

राज्य सरकार द्वारा गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 4 अगस्त को सिरसा में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इस समारोह में जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु गुरु नानक देव जी के जीवन दर्शन से रू-ब-रू होंगे वहीं प्रदेश में सिक्ख इतिहास से संबंधित ऐतिहासिक गुरुद्वारों की जानकारी भी जुटाई जा रही है ताकि उसे एक पुस्तक के रूप में सभी प्रदेशवासियों तक पंहुचाया जा सके।   

पंचकूला जिला में पिंजौर में स्थित गुरु नानक देव जी के चरण स्पर्श गुरुद्वारा मंजी सहिब, गुरु गोविंद सिंह के चरण स्पर्श पंचकूला स्थित गुरुद्वारा नाडा साहिब और गुरु नानक सिंह के जीवन से जुड़े मानक टबरा गुरुद्वारों की जानकारी भी जुटाई गई है ताकि इन ऐतिहासिक गुरुद्वारों के इतिहास के बारे में प्रदेश व देश के अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके।  ऐसा ही धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व का गुरुद्वारा रायपुररानी तहसील के नजदीक मानक टबरा में स्थित है। इस स्थान पर गुरु गोबिंद सिंह पोंटा साहिब से आनंदपुर साहिब जाते समय वर्ष 1689 में कुछ समय के लिये रूके थे। 

रायपुर रिसायत की रानी गुरु गोबिंद सिंह को श्रद्धा और आदर के साथ हमेशा याद करती थी। गुरु गोबिंद सिंह रानी की इस आस्था को देखकर पोंटा साहिब से वापिसी के दौरान रायपुर पंहुचे लेकिन यहां किसी ने उनकी पहचान नहीं की। गुरुजी यहां से मानक टबरा स्थान पर चले गये और जब रानी को इस बात की सूचना मिली तो वह पश्चाताप करने के लिये मानक टबरा में गुरु गोबिंद सिंह से मिलने पंहुची। गुरुजी के दर्शन करने उपरांत इस रियासत की रानी ने गुरु गोबिंद सिंह और उनके साथ उपस्थित सिक्खों व अन्य लश्कर की श्रद्धा सहित सेवा की। गुरु जी ने उन्हें आशीर्वाद दिया कि आज के बाद रायपुर का राजा की बजाय रानी के नाम से जाना जायेगा और तब से ही रायपुर का नाम रायपुररानी प्रसिद्ध हुआ और आज तक रायपुररानी के नाम से जाना जाता है। इस स्थान पर स्थानीय लोगों के साथ साथ हरियाणा, पंजाब, चंड़ीगढ़ व देश के अन्य राज्यों के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में दर्शनों के लिये आते है। 

मनोहर ज्योति योजना के तहत सोलर होम सिस्टम उपलब्ध करवाये जा रहे हैं

पंचकूला, 17 जुलाई:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग के माध्यम से मनोहर ज्योति योजना के तहत सोलर होम सिस्टम उपलब्ध करवाये जा रहे है। 

उन्हांेने बताया कि पंचकूला जिला में ऐसी ढाणियों जहां अधिकतर बिजली नहीं है, अनुसूचित जाति और बीपीएल परिवार तथा ऐसे परिवार जिनके मकान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बनाये गये है और उनके पास बिजली कनैक्शन नहीं है, उन्हें सोलर होम सिस्टम उपलब्ध करवाये जायेंगे। इसके अलावा बिजली की सुविधा से वंचित महिला प्रधान घर व ऐसे घर जिनमें लड़कियां स्कूल में पढ़ती है और बिजली सुविधा से वंचित है, उन्हें भी यह सिस्टम दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि यदि उपरोक्त वर्गों को सोलर होम सिस्टम देने के बाद लक्ष्य पूरा नहीं होता तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यह सिस्टम उपलब्ध करवाये जायेंगे।

  उन्होंने बताया कि मनोहर ज्योति योजना में 150 वाट का सोलर पैनल उपलब्ध करवाया जायेगा, जिसमें 12.8 वाॅट 80ए एच लिथियम टाईप बैटरी, 6 वाॅट के दो एलईडी बल्ब, 9 वाॅट की एलईडी ट्यूब तथा 25 वाॅट का छत का सोलर पंखा शामिल है। उन्होंने बताया कि इस पूरे शैट की कीमत 22500 रुपये है, जिस पर सरकार की ओर से 15000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा और लाभार्थी को केवल 7500 रुपये अदा करने होंगे। उन्होंने बताया कि यह सुविधा प्राप्त करने के लिये हरियाणा सरकार के सभी पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है और सुविधा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध करवाई जायेगी। योजना के बारे में जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के दूरभाष नंबर 0172-2582337 से प्राप्त की जा सकती है। 

2 की गिरफ्तारी से झपटमारी के सुलझे कई केस

पंचकुला, 17 जुलाई :-

कमलदीप गोयल, ह॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार पंचकुला पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ जारी रखते हुए अपराध शाखा सै0-26, पंचकुला की टीम द्वारा निरीक्षक अमन कुमार के नेतृत्व स॰उ॰नि॰ राममेहर सिंह, स॰उ॰नि॰ भीम सिंह, प्र॰सि॰ अशोक कुमार, प्र॰सि॰ रमेश, EHC रविश, सि॰ बसंत व सि॰ सुरेश के साथ साईबर सैल पंचकुला की ईमदाद से कार्यवाही करते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की गई है ।

         अपराध शाखा सै॰-26 की टीम द्वारा अभियोग संख्या 214 दिनांक 09.07.2019 धारा 379-A IPC थाना चण्डीमंदिर मे दो आरोपियान अशोक कुमार उम्र 35 साल पुत्र जयपाल सिंह वासी गांव बिरालियान, थाना झिझाना, जिला शामली, उ॰प्र॰ तथा राजीव कोहली उर्फ राजू उम्र 33 साल पुत्र जादू राम वासी गांव खानपुर कलां, थाना झिझाना, जिला शामली, उ॰प्र॰ को विधी अनुसार गिरफ्तार किया गया है । दोनो आरोपियो ने दिनांक 09.07.2019 को सै॰-27, पंचकुला के मेन रोड पर बने पट्रोल पम्प से कुछ दूरी पर समय सुबह 6:30 बजे के करीब पैदल जा रहे बुजुर्ग से चैन झपट कर मौका से फरार हो गये थे । इसके अलावा भी ये दोनो आरोपी अन्य वारदातों में शामिल रहे है ।

         आरोपी अशोक के विरूद्ध उपरोक्त वारदात के अतिरिक्त दिल्ली मे 27, चण्डीगढ़ मे वर्ष 2016 मे 9 मामले, पंचकुला मे एक, उ॰प्र॰ मे एक, गुडगांव मे 10 तथा मोहाली मे 7 स्नैचिंग की वारदातों के मामले दर्ज है ।

         दूसरे आरोपी राजीव के विरूद्ध चैन स्नैचिंग के 6 मामले दिल्ली मे, 3 मामले चेन्नई मे दर्ज है व दोनों आरोपियो से जिला पंचकुला की छीना झपटी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है । दोनो आरोपियो चेन्नई, बैंगलौर मे भी जाकर चैन स्नेचिंग की वारदात करते है व आरामपरस्त जिन्दगी जीते है ।

दोनो आरोपी वारदात करने के बाद घूम-फिर कर आते थे तथा आते-जाते हुए वारदात को अन्जाम देते थे । दोनो आरोपी घूमने के लिये अमरनाथ गये तथा जाते हुए गंगोह, सहारनपुर मे वारदात की थी । दोनो आरोपी पंचकुला मे वारदात करने उपरान्त जम्मू घूमने गये थे तथा वहां अमरनाथ की यात्रा से वापिस आते हुए अपराध शाखा सै0-26 की टीम को गुप्त सूचना मिली की दिनांक 09.07.2019 को सै0-27 के पैट्रोल-पम्प के पास चैन स्नैचिंग की वारदात जिन व्यक्तियों ने की थी आज वो आरोपियान UP-11BF-8638 नम्बर की डस्टर गाडी मे आ रहे है और पंचकुला के रास्ते यमुनानगर होते हुए उ0प्र0 जायेगे । जो सूचना मिलते ही अपराध शाखा की टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपियो को माजरी चौक पर काबू कर लिया । आरोपियो को पेश माननीय न्यायालय करके 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । दौराने रिमाण्ड आरोपियो ने दिनांक 09.07.2019 को सै0-27, पंचकुला के मेन रोड पर बने पट्रोल पम्प पर की गई वारदात मे इस्तेमाल की गई मोटरसाईकिल व स्नैच की गई सोने की चेन बरामद करवाई है तथा गंगौह सहारनपुर मे स्नैच की गई चेन भी आरोपियो से बरामद हुई है व पंचकुला मे जून माह मे सै0-11, व सै0-7 मे दो औरतों से चेन स्नैचिंग की वारदात की है । इसके अलावा दोनो आरोपियान ने पिछले 5-6 माह के दौरान भी दिल्ली, हरियाणा व उ0प्र0 मे लगभग 20 के करीब चेन स्नैचिंग की वारदातो को अंजाम जाना माना है ।

सैक्टर-11 की वारदात मे अभियोग संख्या 213 दिनांक 03.06.19 धारा 379-A IPC थाना सैक्टर-5, पंचकुला दर्ज किया गया था । जिसमे दिनांक 03.06.19 को दोनो आरोपी शिकायतकर्ता महिला के घर आकर पानी पीने व पता पूछने के बहाने उसके गले से 35 ग्राम वजनी सोने की चेन छीन कर फरार हो गये थे ।

सैक्टर-7, पंचकुला की वारदात मे अभियोग संख्या 241 दिनांक 14.06.19 धारा 379-A IPC थाना सैक्टर-5, पंचकुला दर्ज किया गया था । जिसमे दोनो आरोपी शिकायतकर्ता महिला के घर के बाहर से चेन छीन कर फरार हो गये थे । 

आज का राशिफल

Aries

17 जुलाई 2019: कुछ कामों में रुकावटें आ सकती हैं. मेहनत ज्यादा हो सकती है. जॉब स्विच करने का मन बना सकते हैं, लेकिन सोच-समझकर फैसला लें. किसी काम या बात में जल्दबाजी करने से नुकसान हो सकता है. सेहत को लेकर सावधान रहें. आज आप नया व्हीकल या मोबाइल खरीदने का मन बना सकते हैं. पैसे और सेविंग के मामले में दूर स्थान के किसी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं. निवेश या खर्चे को लेकर भी बातचीत हो सकती है. पार्टनर का मूड अच्छा रहेगा. दाम्पत्य जीवन भी सुखमय रखेगा.

Taurus

17 जुलाई 2019: बिजनेस में फायदा हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है. साथ काम करने वालों से सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी से मदद मिलने के योग बन रहे हैं. अविवाहित लोगों की लव लाइफ अच्छी हो सकती है. आपके कामकाज के तरीकों में बदलाव हो सकता है जिससे आपको फायदा होगा. इसके साथ ही कामकाज की टेंशन कम हो सकती है. करियर में आगे बढ़ने के कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. आमदनी बढ़ने की भी संभावना है.

Gemini

17 जुलाई 2019: सितारों की स्थिति आपके लिए खास हो सकती है. आज आप सक्रिय रहेंगे. ऑफिस में नया काम या नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. कुछ नए लोग आपसे जुड़ सकते हैं. लव पार्टनर की मदद से धन लाभ के योग हैं. आपको भावनात्मक सहयोग मिल सकता है. सामाजिक और सामूहिक कामों के लिए लोगों से मुलाकात हो सकती है. ताजगी और स्फूर्ति महसूस होगी. सेहत में सुधार होने के योग हैं.

Cancer

17 जुलाई 2019: आप ऑफिस में कुछ लोगों को इम्प्रेस कर सकते है. जॉब बदलने या एक्स्ट्रा इनकम के लिए भी विचार कर सकते हैं. इसमें आपको किस्मत का साथ मिल सकता है. नई शुरुआत करने में भी सफल हो सकते हैं. रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है. अचानक फायदा हो सकता है. बिजनेस में नए सौदे हो सकते हैं. आत्मविश्वास बढ़ सकता है. पारिवारिक सुख और संतोष रहेगा. दुर्घटना या चोट लगने के योग बन रहे हैं. आपको संभलकर रहना होगा.

Leo

17 जुलाई 2019: अधिकारियों से सहयोग कम ही मिल पाएगा और आपको बिजनेस में सावधान रहना होगा. ऑफिस और बिजनेस में जो काम हाथ में लेंगे, उसमें सफलता की संभावना कम है. बिजनेस के मामलों में किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें. जल्दबाजी न करें. अकेलेपन से बचें. अधूरे काम निपटाने में आपको परेशानियां आ सकती हैं. आज मिलने वाले पैसों को आने वाले समय के लिए बचा कर रखें. जीवनसाथी के साथ यात्रा हो सकती है या किसी प्रोग्राम की प्लानिंग बन सकती है.

Virgo

17 जुलाई 2019: आज बिजनेस और नौकरी के बड़े मामलों पर कुछ फैसले हो सकते हैं या प्लानिंग भी बन सकती हैं. पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है. आमदनी बढ़ाने और खर्चों में कटौती करने पर विचार कर सकते हैं. आज आप नौकरी या कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. जीवनसाथी से गिफ्ट मिल सकता है. प्रेमियों के लिए समय अच्छा हो सकता है. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात हो सकती है. नौकरी में बदलाव और पदोन्नति की संभावना है. आज आप किसी को बिना मांगे राय देने से बचें. आपकी सेहत में पहले से थोड़ा सुधार भी हो सकता है.

Libra

17 जुलाई 2019: कुछ रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. नौकरी और बिजनेस में समय पर सहयोग नहीं मिलने से परेशानी हो सकती है. कुछ लोग आपके काम का विरोध भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप कुछ नया और ज्यादा करने की सोच सकते हैं. आने वाले कुछ दिनों में बड़े काम करने की योजना बना सकते हैं. जीवनसाथी से मदद और समर्थन मिल सकता है. आज आपको विवाह प्रस्ताव भी मिल सकते हैं. शादीशुदा लोगों के लिए दिन ठीक कहा जा सकता है.

Scorpio

17 जुलाई 2019: बिजनेस में फायदे के योग हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय ठीक है. रुके हुए काम निपट जाएंगे. पुरानी परेशानियां सुलझ सकती हैं. दुश्मनों पर जीत मिलने के योग हैं. नए काम करने का मन बनेगा. कुछ बड़ी जिम्मेदारियां भी पूरी हो सकती हैं. कुछ अच्छे मौके मिल सकतेहैं. व्यापारिक फैसले सोच-समझकर लें. कोई बड़ा फायदा भी होने के योग बन रहे हैं. कई तरह की जिम्मेदारियां आप पर हो सकती हैं. आज आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं. पार्टनर से भी आपको मदद मिल सकती है. सेहत के मामले में सावधान रहें.

Sagittarius

17 जुलाई 2019: नौकरीपेशा लोगों के काम में रुकावटें आ सकती है. बिजनेस करने वाले लोग सावधान रहें. कानूनी मामले उलझ सकते हैं. फालतू कामों में समय खराब होने के योग हैं. स्थान में बदलाव संबंधी कोई प्लान बन सकता है. कामकाज के सिलसिले में कहीं बाहर जाना पड़ सकता है. आपकी लव लाइफ में कुछ बदलाव होने के योग बन रहे हैं. इस राशि के अविवाहित लोगों के लिए समय अच्छा हो सकता है. सेहत के मामलों में भी संभलकर रहें.

Capricorn

17 जुलाई 2019: पुरानी परेशानियां खत्म होने के योग बन रहे हैं. स्थिति अनुकूल हो सकती है, रुके हुए कामों को पूरा करने की कोशिश करें. बिजनेस और नौकरी में नए आइडिया मिल सकते हैं. आपका एनर्जी लेवल बढ़ सकता है. किसी पर आंख बंद कर के भरोसा न करें. पार्टनर से अनबन हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें. सेहत के मामले में दिन ठीक है. बीमारी में राहत मिल सकती है.

Aquarius

17 जुलाई 2019:
करियर के लिए कुंभ राशि वाले लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है. ऑफिस में साथ वाले लोगों से मदद मिल सकती है. कुछ अच्छे और बड़े बदलाव होने की संभावना बन रही है. ऑफिस और बिजनेस में अनुभवी लोगों से सलाह मिल सकती है. धन लाभ हो सकता है. प्रॉपर्टी के मामलों में भी समय अच्छा कहा जा सकता है. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होने के योग हैं. लव लाइफ के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें

Pisces

17 जुलाई 2019: अचानक फायदा मिलने के योग हैं. पार्टनर भी आपकी मदद करेगा तो धन लाभ हो सकता है. पुराना कर्जा खत्म हो सकता है. फालतू खर्चों पर कंट्रोल हो सकता है. नए इनकम सोर्स मिलने के भी योग हैं. ऑफिस में नया काम या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आप कोई भी बात सावधानी से बोलें. सेहत को लेकर सावधान रहें. मौसमी बीमारियों से भी परेशानी हो सकती है.