2 की गिरफ्तारी से झपटमारी के सुलझे कई केस

पंचकुला, 17 जुलाई :-

कमलदीप गोयल, ह॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार पंचकुला पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ जारी रखते हुए अपराध शाखा सै0-26, पंचकुला की टीम द्वारा निरीक्षक अमन कुमार के नेतृत्व स॰उ॰नि॰ राममेहर सिंह, स॰उ॰नि॰ भीम सिंह, प्र॰सि॰ अशोक कुमार, प्र॰सि॰ रमेश, EHC रविश, सि॰ बसंत व सि॰ सुरेश के साथ साईबर सैल पंचकुला की ईमदाद से कार्यवाही करते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की गई है ।

         अपराध शाखा सै॰-26 की टीम द्वारा अभियोग संख्या 214 दिनांक 09.07.2019 धारा 379-A IPC थाना चण्डीमंदिर मे दो आरोपियान अशोक कुमार उम्र 35 साल पुत्र जयपाल सिंह वासी गांव बिरालियान, थाना झिझाना, जिला शामली, उ॰प्र॰ तथा राजीव कोहली उर्फ राजू उम्र 33 साल पुत्र जादू राम वासी गांव खानपुर कलां, थाना झिझाना, जिला शामली, उ॰प्र॰ को विधी अनुसार गिरफ्तार किया गया है । दोनो आरोपियो ने दिनांक 09.07.2019 को सै॰-27, पंचकुला के मेन रोड पर बने पट्रोल पम्प से कुछ दूरी पर समय सुबह 6:30 बजे के करीब पैदल जा रहे बुजुर्ग से चैन झपट कर मौका से फरार हो गये थे । इसके अलावा भी ये दोनो आरोपी अन्य वारदातों में शामिल रहे है ।

         आरोपी अशोक के विरूद्ध उपरोक्त वारदात के अतिरिक्त दिल्ली मे 27, चण्डीगढ़ मे वर्ष 2016 मे 9 मामले, पंचकुला मे एक, उ॰प्र॰ मे एक, गुडगांव मे 10 तथा मोहाली मे 7 स्नैचिंग की वारदातों के मामले दर्ज है ।

         दूसरे आरोपी राजीव के विरूद्ध चैन स्नैचिंग के 6 मामले दिल्ली मे, 3 मामले चेन्नई मे दर्ज है व दोनों आरोपियो से जिला पंचकुला की छीना झपटी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है । दोनो आरोपियो चेन्नई, बैंगलौर मे भी जाकर चैन स्नेचिंग की वारदात करते है व आरामपरस्त जिन्दगी जीते है ।

दोनो आरोपी वारदात करने के बाद घूम-फिर कर आते थे तथा आते-जाते हुए वारदात को अन्जाम देते थे । दोनो आरोपी घूमने के लिये अमरनाथ गये तथा जाते हुए गंगोह, सहारनपुर मे वारदात की थी । दोनो आरोपी पंचकुला मे वारदात करने उपरान्त जम्मू घूमने गये थे तथा वहां अमरनाथ की यात्रा से वापिस आते हुए अपराध शाखा सै0-26 की टीम को गुप्त सूचना मिली की दिनांक 09.07.2019 को सै0-27 के पैट्रोल-पम्प के पास चैन स्नैचिंग की वारदात जिन व्यक्तियों ने की थी आज वो आरोपियान UP-11BF-8638 नम्बर की डस्टर गाडी मे आ रहे है और पंचकुला के रास्ते यमुनानगर होते हुए उ0प्र0 जायेगे । जो सूचना मिलते ही अपराध शाखा की टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपियो को माजरी चौक पर काबू कर लिया । आरोपियो को पेश माननीय न्यायालय करके 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । दौराने रिमाण्ड आरोपियो ने दिनांक 09.07.2019 को सै0-27, पंचकुला के मेन रोड पर बने पट्रोल पम्प पर की गई वारदात मे इस्तेमाल की गई मोटरसाईकिल व स्नैच की गई सोने की चेन बरामद करवाई है तथा गंगौह सहारनपुर मे स्नैच की गई चेन भी आरोपियो से बरामद हुई है व पंचकुला मे जून माह मे सै0-11, व सै0-7 मे दो औरतों से चेन स्नैचिंग की वारदात की है । इसके अलावा दोनो आरोपियान ने पिछले 5-6 माह के दौरान भी दिल्ली, हरियाणा व उ0प्र0 मे लगभग 20 के करीब चेन स्नैचिंग की वारदातो को अंजाम जाना माना है ।

सैक्टर-11 की वारदात मे अभियोग संख्या 213 दिनांक 03.06.19 धारा 379-A IPC थाना सैक्टर-5, पंचकुला दर्ज किया गया था । जिसमे दिनांक 03.06.19 को दोनो आरोपी शिकायतकर्ता महिला के घर आकर पानी पीने व पता पूछने के बहाने उसके गले से 35 ग्राम वजनी सोने की चेन छीन कर फरार हो गये थे ।

सैक्टर-7, पंचकुला की वारदात मे अभियोग संख्या 241 दिनांक 14.06.19 धारा 379-A IPC थाना सैक्टर-5, पंचकुला दर्ज किया गया था । जिसमे दोनो आरोपी शिकायतकर्ता महिला के घर के बाहर से चेन छीन कर फरार हो गये थे । 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply