विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने सेक्टर 12, 12 A के गंदे नाले एवं ट्रैफिक पार्क का किया अचानक दौरा । 

आज विधायक पंचकूला एवं मुख्य सचेतक हरियाणा सरकार श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने सेक्टर 12 A के बीच बहने वाले गंदे नाले एवं  सेक्टर 12 A के ट्रेफिक पार्क का अचानक निरीक्षण किया।

    दरअसल सेक्टर 12 के निवासियों ने विधायक जी को अपनी समस्या के बारे में बताते हुए कहा था कि घरों से निकलने वाला सीवरेज वाटर,  नाले में जाता है तथा नाला खुला होने की वजह से आस-पास के स्थानीय निवासियों को बदबू की परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से लोग लंबे समय से परेशान हैं तथा बहुत से लोग कई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इस समस्या का समाधान करने के लिए विधायक जी ने एच.एस.वी.पी के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए थे और कहा था कि नाले में बड़े पाइप डाले जाएं जिससे स्थानीय निवासी बदबू की समस्या से निजात पा सकें ।

      उसी कार्य को देखने के लिए विधायक जी ने आज अचानक सैक्टर -12 A का निरीक्षण किया । उस स्थान पर कुछ भी कार्यवाही न होने पर विधायक नेअधिकारीयों को मौके पर बुला कर समस्या का  समाधान न  होने का कारण पूछा तो अधिकारी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए ।

   श्री गुप्ता ने अधिकारियों से पूछा कि आप से लगभग 1 वर्ष पूर्व एच.एस.वी.पी प्रशासन ने 2 .70 करोड़ का एस्टीमेट अप्रूव करवाया था, लेकिन उसके पश्चात कोई भी कार्यवाही क्यों नहीं की गई। श्री गुप्ता ने इसके बाद ट्रैफिक पार्क सेक्टर 12 का भी निरीक्षण किया और ट्रैफिक पार्क की हालत देखकर बहुत निराशा व्यक्त की। उन्होंने देखा कि ट्रैफिक पार्क की हालत बहुत दयनीय है, ट्रेफिक लाइट बंद पड़ी है, बिजली का कनेक्शन कटा हुआ है, पार्क में गंदगी के ढेर लगे पड़े हैं, उन्होंने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्क की हालत में तुरंत सुधार किया जाए । उन्होंने पंचकूला के डी.सी.पी श्री कमलदीप गोयल से भी ट्रैफिक पार्क को दुरुस्त करने के लिए कहा।  उन्होंने आगामी 5 जुलाई को दोबारा ट्रैफिक पार्क विजिट करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए।

       इस संबंध में श्री गुप्ता जी ने एच.एस.वी.पी के मुख्य प्रशासक श्री डी.सुरेश से मिलकर नाले की समस्या का तुरंत समाधान करवाने के लिए भी कहा ।  इस अवसर पर श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने के साथ चीफ इंजीनियर एच.एस.वी.पी श्री नरेश कुमार, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर श्री संजीव चोपड़ा, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर करण सिंह अहलावत , एच.एस.वी.पी के अन्य कई अधिकारी एवं सेक्टर 12 आर.डब्लू.ए के प्रधान श्री एस.पी गुप्ता ,सेक्टर 12 से गोपीचंद छाबड़ा,  एडवोकेट  भूपिंदर सिद्धू मौजूद रहे ।

Gian Chand Gupta,

MLA, Panchkula,

Govt. Chief Whip.0172- 2564404

2 Attachments

Police Files Chandigarh

Purnoor, Chandigarh – 28.06.2019

Two arrested for consuming liquor at public place

        Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-03 & PS-17, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 27.06.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Three arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Amandeep Singh @ Vishal @ Multani R/o # 818, Bank Colony, Mani Majra, Chandigarhnear Swimming Pool, PGI, Chandigarh and recovered 10 gram heroin from his possession on 27.06.2019. A case FIR No. 121, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Suraj @ Fidu R/o # 2705, DBC, Sector-25, Chandigarh near Kaccha Rasta near DBC, Sec-25, Chandigarh and recovered 10 gram heroin from his possession on 27.06.2019. A case FIR No. 122, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Shiva R/o # 1763, DBC, Sector-25, Chandigarh near Botanical Garden, Sarangpur,Chandigarh and recovered 6 gram heroin from his possession on 27.06.2019. A case FIR No. 89, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested under Arms Act

Chandigarh Police arrested Samir R/o # 1371, Shivalik Vihar, Block-3, Choti Karor, Naya Gaon (PB), Chandigarh near Inner Market, Sector 8, Chandigarh and recovered one Sharp Knife from his possession on 27.06.2019. A case FIR No. 181, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Electricity Act

        A case FIR No. 119, U/S 135 Electricity Act 2003 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Sh. Arvind Kumar, Sub Division Officer, Electricity, OP S/Divn No. 1, Sector 23/D, Chandigarh against (1). Sh. J. S. Atwal R/o 1451, Rehabilitations Colony, Sector 25, Chandigarh (2). Sh. Anil Kumar R/o 2869, Rehabilitations Colony, Sector 25, Chandigarh (3). Sh. Sandeep R/o 2076, Sector 25, Chandigarh (4). Sh. Omi R/o 1734, Sector 25, Chandigarh (5). Sh. Murari R/o 2804, Sector 25, Chandigarh (6). Sh. Suraj Pal Singh R/o 3689, Sector 25, Chandigarh (7). Ms. Lata R/o 2204, Sector 25, Chandigarh (8). Ms. Kamlesh R/o 770, Sector 25, Chandigarh (9). Sh. Kallu Silngh R/o 74, Sector 25, Chandigarh (10). Sh. Pal Singh R/o 3034, Sector 25, Chandigarh (11). Sh. Raj Kumar R/o 3135, Sector 25, Chandigarh (12). Sh. Mukesh Kumar R/o 2877, Sector 25, Chandigarh (13). Sh. Rajbiri R/o 654, Sector 25, Chandigarh (14). Ms. Bimla R/o 2546, Sector 25, Chandigarh (15). Sh. Ravi R/o 1396, Sector 25, Chandigarh (16). Sh. Chattar Pal R/o 1395, Sector 25, Chandigarh who all were involved in electricity theft cases and failed to deposit assessed amount to electricity deptt. within granted period. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sandeep Kumar R/o # 2071, Sector-15, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor M/Cycle No. HR-49G-1050 parked near his house on the night intervening 22/23-05-2019. A case FIR No. 120, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ankush Saini R/o # 1486, Sec-22/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor M/Cycle No. PB-35L-1905 parked near SCO No. 1001, Sec-22/B, Chandigarh between 22-06-2019 to 23.06.2019. A case FIR No. 191, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 79, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Jallandhar, Punjab harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 80, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Patiala, Punjab harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 81, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Ambala (HR) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 82, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Missing/Abduction

A lady resident of Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh reported that her daughter age about 16 years and her friend age 13 years have been missing from residence since 27.06.2019. A case FIR No. 133, U/S 363 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Later both missing girls have been traced out. Investigation of the case is in progress.

Notice regarding M.Phil & Ph.D. Entrance Test-2019

Purnoor, Chandigarh – June 28, 2019 :

            This is for the information of the candidates in particular and public in general that those candidates who had deposited their fee for M.Phil & Ph.D. Entrance Test-2019 well in time but could not complete their forms online should contact the Dr. A.P.J. Abdul Kalam Computer Centre, Panjab University, Chandigarh to complete their forms upto 03rd July 2019 till 4:00 P.M. The candidates should bring scanned photograph alongwith signature in Pen Drive alongwith a fine of Rs. 500/-. No further communication in this regard will be entertained thereafter.

On Demand Courses can be intoduced in their deptt.: Dr Kang

Purnoor, Chandigarh – June 28, 2019 :

           The Department of Life Long Learning & Extension, Panjab University organized a One-day workshop at Panjab University Regional Centre, Shri Mukatsar Sahib. About 70 students of Local Colleges Schools and Community members along with 12 faculty members attended the workshop. Dr.Parmjit Singh Kang, Chairperson, Department of Life Long Learning & Extension introduced the Resource Persons and informed the
participants about Various Courses, Procedure of Admission, Fee structure, Last date to apply and Hostel Facilities for out station students etc.


            Dr. Parmjit Singh Kang in particular informed the participants about the short term Vocational and Skill Development Courses being run by the Department. On the inquiry Dr.Kang conveyed to them that at present, Department is running a regular Two Semester Diploma in Pre-school Education along with the Certificate Course in Computer Applications and Short-term Course in Fashion Designing and Cosmetology etc. He also said the Department can organize any such courses on demand.


            Dr. Gaurav Gaur, Assistant Professor, Department of Social Work informed the participants about courses being run by his Department. Dr. Jasbir Singh from the Department of History conveyed to the participants about the value and relevance of the subject of History.

           Dr. Jasminder Singh Dhillon, Director P.U.R.C. informed the participants about the courses being offered at Panjab University Regional Centre. Dr. Parmjit Singh Dhingra, Former Director from the Panjab University Rural Centre, Kauni, conveyed to participants about the courses being offered at Kauni Centre, Dr. Gurpreet Kaur from Panjab University Regional Centre conducted the workshop and proposed a Vote of Thanks.

नाबालिग को अगवा करने के आरोपी को किया काबू

पंचकुला, 28 जून :-

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि जिला पुलिस द्वारा चलाई गई अपराध को रोकने व अपराधियों की धरपकड़ की मुहिम के तहत थाना पिंजौर की टीम द्वारा दिनांक 21.06.2019 को घर से एक नाबालिग लड़की को अगवा करने के एक आरोपी मनप्रीत को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है ।     

दिनांक 21.06.2019 को थाना पिंजौर मे एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग लडकी को अगवा करने बारे मे लिखित शिकायत दी थी । व्यक्ति ने शिकायत मे बताया कि दिनांक 20.06.2019 को उनका सारा परिवार रात को 10:30 बजे सो गये था । उसकी पत्नी सुबह 05:00 बजे दूध निकालने गई और जब वापिस आई तो देखा कि उनकी बेटी बिस्तर पर नही है और काफी इधर-उधर तलाशने पर भी लड़की नही मिली । उनके पडोसी ने बताया कि सुबह 2-3 आदमी कार मे बैठकर निकले है और पडोस मे रहने वाला युवक मनप्रीत भी घर से गायब है । इस बारे मे अभियोग संख्या 231 दिनांक 21.06.2019 धारा 363, 366-ए भा0द0सं0 थाना पिंजौर किया गया था । पुलिस द्वारा अभियोग मे शक के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी मनप्रीत पुत्र दनियाल वासी हरिपुर संडौली, थाना बद्दी, (हि0प्र0) को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है ।  

आज का राशिफल

Aries

28 जून 2019: आपका व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा. मन भी मजबूत रहेगा. घर, जमीन-जायदाद से संबंधित कुछ बहुत अच्छे और नए अवसर आपको मिल सकते हैं. ऑफिस के कुछ अधूरे मामले निपटाने में आप लगे रहेंगे. आपके मन की शंका भी दूर हो सकती है. जो बदलाव हो रहे हैं, वह आपकी उन्नति के लिए भी जरूरी है. परिवार और समाज के लोग आपके लिए काफी मददगार हो सकते हैं.

Taurus

28 जून 2019: आज आप थोड़ी फूर्ति और चिंता दिखाएं, तो मेहनत से भी सफलता मिल सकती है. सोचे हुए काम आसानी से पूरे होने के योग हैं. आज आप आने वाले दिनों की योजनाएं बना सकते हैं. किसी खास इंसान से आप अपने मन की बातें शेयर करेंगे. कुछ बड़े फैसले भी आप ले सकते हैं. माता से सुख मिलेगा. बिजनेस बढ़ने के योग हैं

Gemini

28 जून 2019: कन्फ्यूजन की स्थिति से निपटने की कोशिश में आप सफल हो सकते हैं. धैर्य और कोशिश के बीच संतुलन रखेंगे, तो ज्यादातर समस्याएं सुलझ सकती है. धन लाभ के योग बन रहे हैं. किसी एक व्यक्ति के साथ आपके संबंधों के बीच कोई मामला सुलझने के योग बन रहे हैं. कोई अच्छी खबर मिल सकती है. नौकरी में अधिकारी आपसे खुश हो सकते हैं. नई जिम्मेदारी भी मिलने की भी संभावना है.

Cancer

28 जून 2019: परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है. किसी नई तकनीक के कारण आपका कामकाज आसन हो सकता है. कोई नया उपकरण भी आज आप खरीद सकते हैं. किसी नए विचार पर काम कर सकते हैं. नया विचार, तकनीक आपके लिए कारगर और फायदेमंद साबित हो सकती है. बिजनेस में परिवार की सहायता से सफलता मिल सकती है. नए कारोबार की शुरुआत हो सकती है. प्रेम में सफलता मिलने के योग हैं.

Leo

28 जून 2019: आपके मन में कुछ बड़े विचार आ सकते हैं. भरोसेमंद लोगों से समय पर सही सलाह और मदद मिल सकती है. आप अपनी प्रतिभा दिखाने में सफल हो सकते हैं. पढ़ने और कुछ नया सीखने में रुचि होगी. बिजनेस या नौकरी के काम से यात्रा हो सकती है. संयम रखेंगे और खुद के लिए कुछ अच्छा काम भी होगा. सोचे हुए काम पूरे करने की कोशिश करेंगे.

Virgo

28 जून 2019: करियर में बदलाव के लिहाज से समय ठीक कहा जा सकता है. साफ और नपी-तुली बात करने से परेशानियों से बच सकते हैं. दोस्तों और रिश्तेदारों की मदद भी आपको मिल सकती हैं. धन लाभ के योग हैं. किए गए कामों में फायदा हो सकता है. संबंधों में सुधार होने के योग बन रहे हैं. सबका सम्मान करें. आपके लिए कुछ फैसलों में सटीकता हो सकती है. प्रोफेशन में सफलता मिल सकती है. विवाह योग्य लोगों को प्रस्ताव मिल सकते हैं. कोई बड़ा फैसला लेने से पहले साथ वालों से सलाह ले सकते हैं.

Libra

28 जून 2019: अविवाहित लोगों की लव लाइफ अच्छी हो सकती है. शादीशुदा लोगों को भी पार्टनर से मदद मिल सकती है. जीवनसाथी से आपके संबंध मधुर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में कुछ लोगों से मदद मिल सकती है. घूमने-फिरने और मनोरंजन में समय बीत सकता है. आज कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है. कारोबार में व्यस्तता बढ़ सकती है. नौकरी में नया काम मिलने के योग हैं. कुछ नया भी सीखने को मिलेगा. इनकम के नए रास्ते खुल सकते हैं.

Scorpio

28 जून 2019: मेहनत कम करेंगे और फायदा ज्यादा हो सकता है. इससे किसी के साथ आपकी बहुत खास बातचीत हो सकती है, जिसका फायदा आपको करियर में हो सकता है. साथ काम करने वाला कोई व्यक्ति, आपको करियर से जुड़े मामले में बहुत मदद कर सकता है. आज आप खुश रहेंगे. कार्यक्षेत्र के बड़े काम संयम से करें. जिस ढंग से आप बात करेंगे, उससे दूसरे लोग आपके फेवर में हो सकते हैं. कार्यस्थल पर आपके लिए स्थितियां अच्छी हो सकती है.

Sagittarius

28 जून 2019: अपने मन की बात किसी से कहना चाह रहे है तो कह दें. आज आप हर चीज पर गौर से ध्यान दें. अपने मन की आवाज सुनने की कोशिश करें. आज आप किसी रहस्य को जानने की कोशिश में रहेंगे. आपकी जिम्मेदारी भी बढ़ सकती है. कारोबार के लिए नए लोगों से कॉन्टैक्ट करना पड़ सकता है. दाम्पत्य जीवन में खुशहाली के योग बन रहे हैं. जीवनसाथी से सम्मान मिलेगा.

Capricorn

28 जून 2019: आपकी कोई बड़ी परेशानी पैसों से सुलझ सकती है. इनकम के कई रास्ते खुल सकते हैं. आज कामकाज ज्यादा हो सकता है. बॉस से बातचीत में आपको सफलता मिल सकती है. बिजनेस में फायदे के योग हैं. साथियों से मदद मिल सकती है. पार्टनर के सहयोग से आप सफल हो सकते हैं. रोजमर्रा के काम भी पूरे हो सकते हैं और आपकी सेहत अच्छी रहेगी.

Aquarius

28 जून 2019: नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले लोग अपने कामकाज से संतुष्ट हो सकते हैं. बड़े अधिकारियों से भी बातचीत होने की संभावना है. किसी की मदद करने का मौका मिल सकता है. दुश्मनों पर जीत मिलेगी. आज आपको संबंधों का फायदा मिल सकता है. संतान से सुख मिलेगा. कारोबार में सफलता के योग हैं. अधिकारी आपके कामों की तारीफ कर सकते हैं. पति-पत्नी के बीच सामंजस्य रहेगा. माता-पिता का आशीर्वाद लें.

Pisces

28 जून 2019: धन लाभ के बड़े मौके मिल सकते हैं. पैसों के क्षेत्र में भी अच्छा खासा सुधार होने के योग हैं. कुछ अवसरों का फायदा आपको मिल सकता है. अचानक धन लाभ हो सकता है. निवेश के सुझावों पर फैसला अपने अनुसार ही करें. आसपास के लोगों या साथ काम करने वालों की तारीफ करें. आपका आत्मविश्वास भी बढ़ सकता है. सुख मिलेगा. कहीं से कोई अच्छी खबर मिल सकती है. काम-धंधा अच्छा चलेगा. कार्यस्थल पर माहौल भी अच्छा मिल सकता है.

अपने इस्तीफे पर अडिग राहुल ने बढ़ायी क्षत्रपों कि चिंता

लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले पर अडिग राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी की पराजय पर जवाबदेही तय करने के लिये किया और इससे पीछे हटने का कोई सवाल नहीं उठता. कॉंग्रेस में राहुल पर इस्तीफा वापिस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। अमेठी की हार ने राहुल को मजबूर कर दिया है की वह संसद में स्मृति ईरानी का एक हरे हुए प्रत्याशी की तरह सामना करें। अब बात आती है इस्तीफे को वापिस लेने की। काँग्रेस के क्षत्रप जो अपना गढ़ नहीं बचा पाये अपने बेटे बेटियों की सीट नहीं निकाल पाये उनकी भी नैतिक ज़िम्मेदारी बनती है कि वह भी अपना अपना त्याग पत्र सौंपें, परंतु काँग्रेस में यह संभव नहीं। इसीलिए सभी क्षत्रप रहुल पर दबाव दाल रहे हैं कि वह उन्हे उनके नैतिक दायित्व का बोध न कराएं।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले पर अडिग राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी की पराजय पर जवाबदेही तय करने के लिये किया और इससे पीछे हटने का कोई सवाल नहीं उठता. राहुल गांधी ने गुरुवार को पार्टी की हरियाणा इकाई के नेताओं के साथ बैठक को संबोधित करते हुए ये बातें तब कहीं जब नेताओं उनसे अपना इस्तीफा वापस लेने और पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का अनुरोध किया.

उन्होंने कहा, “मैंने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए और जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए इस्तीफा दिया है. मैं दूसरों को भी इस्तीफा देने के लिए नहीं कह सकता. यह उन पर है कि वे अपनी जिम्मेदारी लेना चाहते हैं कि नहीं.” उन्होंने कहा कि इस फैसले से वापस हटने का कोई सवाल नहीं उठता.

आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने नेताओं को स्पष्ट तौर पर कहा कि इस बारे में वे आपस में ही चर्चा करें, जिससे राज्य की इकाई विचित्र स्थिति में फंस गई. बहरहाल बैठक में आम चुनाव में खराब प्रदर्शन की वजहों और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई.


सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में राज्य प्रभारी गुलाम नबी आजाद, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह यादव और कई अन्य नेता शामिल हुए. सूत्रों का कहना है कि अब गांधी 29 जून को महाराष्ट्र इकाई के नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक गांधी जल्द ही दिल्ली कांग्रेस के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. दरअसल, इन राज्यों में अगले कुछ महीनों के भीतर विधानसभा चुनाव होने हैं.

वोकेशनल टीचर्स आज सीएम आवास का घेराव करेंगे


आज वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन के अनिश्चितकालिन धरना-प्रदर्शन का 17वां दिन है सरकार बार बार वादा करके मुकर रही है । कई बार आश्वासन मिलने के बाद भी कुछ नही मिलने से वोकेशनल टीचर्स में भारी रोष है । यूनियन की राज्य कार्यकारणी ने आर पार की रणनीति तैयार कर ली है । आज सीएम आवास के घेराव का ऐलान कर दिया है अब वोकेशनल टीचर्स पीछे नही हटने वाले । वोकेशनल टीचर्स अपनी सेलरी बढोतरी व जोब सिक्योरिटी पोलिसी की मुख्य मांगो को लेकर अनिश्चितकालिन धरना-प्रदर्शन पर बैठे है । कल उन्हें धरना खत्म करने पर मांगे पूरी करने का आश्वासन आया था परन्तु वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन ने मना कर दिया अब वोकेशनल टीचर्स आर पार के मुड मे है अगर सरकार से दो दो हाथ करने पडे तो पीछे नही हटेगे
वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन के राज्य प्रधान मुकेश गुर्जर ने कहा कि अब मीटिंग नही आर पार होगा । पंचकूला की धरती पर वोकेशनल टीचर्स के इतिहास में सबसे बडा दिन होगा । हमारी मांगे जायज है लेकिन फिर भी अनदेखा किया जा रहा हैं ।
राज्य महासचिव अनूप ढिल्लों ने कहा कि कल वोकेशनल टीचर्स अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे और सीएम आवास का घेराव करके रहेंगे । अगर प्रशासन ने रोकने की कोशिश की तो भी वोकेशनल टीचर्स पीछे नहीं हटेगे।
राज्य कोषाध्यक्ष राहुल मितल ने कहा कि सीएम ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने बुधवार को मांगे पूरी करने का ठोस आश्वासन दिया था मगर वो बुधवार को मिले तक नही । सरकार बार बार वादा करके मुकर रही है । शिक्षा विभाग में बडे लेवल पर भ्रष्टाचार हो रहा है हमने सरकार को इससे अवगत कराया फिर भी अनदेखा कर रहे है ।
हरियाणा सरकार का यह दायित्व है कि वोकेशनल टीचर्स के भविष्य को सुरक्षित करे क्योंकि वोकेशनल टीचर्स के बल बूते पर हरियाणा सरकार दो बार स्किल्स एजुकेशन में राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त कर चुकी है । वोकेशनल टीचर्स सरकारी स्कूलों में बोर्ड की कक्षाओं का रिजल्ट हर 90% से ऊपर लाते है कल अगर वोकेशनल टीचर्स की मांगे पूरी नही हुई तो बडा आन्दोलन खडा हो जायेगा

आज का पांचांग

पंचांग 28 जून 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आषाढ़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी प्रातः 6.37 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः अश्विनी प्रातः 09.12 तक है, 

योगः सुकृत रात्रि 11.23 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.30, 

सूर्यास्तः 07.19 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

अमित शाह पहुंचे काश्मीर पिघली बर्फ

नेशनल कान्फ्रेंस के नेता ओमर अब्दुल्लाह के सुर आज कुछ बदले बदले से लगे। आज उनहोने अमित शाह की काश्मीर यात्रा के बारे में कोई तंज़ या तल्ख टिप्पणी नहीं की। मोदी अमित के धुर विरोधी जाने जाने वाले ओमर के बदले सुरों के पीछे क्या राज़ हो सकता है। सोचो – सोचो

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जम्मू कश्मीर की यात्रा से केंद्र को राज्य की जमीनी हकीकत को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी और इसके प्रति उसे अपना दृष्टिकोण बदलने की जरूरत है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ने ट्वीट किया,‘केन्द्रीय गृह मंत्री की जम्मू कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा के बाद, मुझे उम्मीद है कि स्थिति की जमीनी हकीकत को बेहतर ढंग से समझा जायेगा और राज्य के प्रति रूख में बदलाव किये जाने की जरूरत है।’

शाह इस समय जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर है। वह बुधवार को यहां पहुंचे थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सुरक्षा बलों से कहा कि वे आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाएं और राज्य में आतंकी फंडिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

Amit Shah's J&K visit may help Centre understand ground situation better: Omar Abdullah

जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने राज्य सरकार और केंद्र के शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए. इस बैठक में राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी मौजूद थे. 

आतंकी गतिविधियों पर शिकंजा कसने का निर्देश
शाह के दो दिवसीय दौरे के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए राज्य के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने बताया कि गृह मंत्री ने राज्य में आतंकी गतिविधियों पर शिकंजा कसने को कहा है. 

सुब्रह्मण्यम ने गृह मंत्री को उद्धृत करते हुए कहा, ‘आतंकवादियों और आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति होनी चाहिए. आतंकी फंडिंग के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. कानून का शासन लागू होना चाहिए.’

शाह ने की जम्मू कश्मीर पुलिस की तारीफ 
उन्होंने उग्रवाद और आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस के प्रयासों की सराहना की और निर्देश दिया कि प्रदेश सरकार को अपने पुलिसकर्मियों की शहादत पर उनके गांवों में उचित तरीके से याद करते हुए सम्मान देना चाहिए.

शाह ने बैठक में कहा, ‘प्रमुख सार्वजनिक स्थलों का नाम शहीद पुलिसकर्मियों के नाम पर होना चाहिए.’  गृह मंत्री ने एक जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की.’