Police Files Chandigarh

Purnoor, Chandigarh – 23.06.2019

07 persons arrested while consuming liquor at public place under special drive

        In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out in different parts of the city. Under this drive total 07 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 07 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-17= 01 case, PS-Sarangpur= 01 case, PS-Manimajra= 02 cases, PS- 49= 1 case, PS-36= 02 cases.

Action against Gambling/Satta

          Chandigarh Police arrested Sanjeev R/o # 8806, Sunny Enclave, Kharar, Distt.- Mohali, Punjab, Ravi Rana R/o # 1612, Sector- 51, Chandigarh, Kamal R/o # 333/1, Village- Behlana, Chandigarh, Manoj R/o # 2666, Sector- 52, Chandigarh and Dilbar Singh R/o # 1829, Village- Burail, Chandigarh while they were gambling near S.D Mandir, Sector- 45, Chandigarh on 22.06.2019. Total cash Rs. 30,220/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 160, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for Robbery

Shyam Sunder R/o SCO No. 393, Guru Nanak Sweets, Sector- 44/D, Chandigarh reported that 03 unknown persons sped away after robbed away complainant’s cash Rs. 220/- , 01 mobile phone and aadhar card from near Laxmi Narayan Mandir, Sector- 44, Chandigarh on 22.06.2019. A case FIR No. 158, U/S 397, 34 added 411 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Later on 01 person namely Arun Kumar R/o # 1897, Sector- 45, Chandigarh (age- 26 yrs) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh & harbouring Offender

A case FIR No. 186, U/S 188, 212 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Sunil Gupta R/o # 1352, Deep Complex, Village- Hallo Majra, Chandigarh who rented out the said house to the wanted criminals of Punjab Police namely Gurbhej Singh and Vinod Kumar and also not provide information to local Police and violated the orders U/S 144 Cr.P.C of DM, UT, Chandigarh. Accused arrested and later bailed out.

Burglary

Ajay Partap R/o # 51, Sector- 48/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away 01 laptop, cash Rs. 30,000/- and some cheques from complainant’s shop Toy Zone, SCO No. 1008-1009, Sector- 22/B, Chandigarh on night intervening 21/22.06.2019. A case FIR No. 183, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Salim Khan R/o # 934, Charan Singh Colony, Mauli Complex, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash Rs. 2,70,000/- keys of shop & activa scooter, 01 mobile phone and some jewellery from complainant’s residence on night intervening 21/22.06.2019. A case FIR No. 108, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Anil Kumar R/o # 548, Sector- 7, Distt.- Panchkula, Haryana reported that unknown person tried to commit theft at Booth No. 59, Om General Store, Sector- 31 market after breaking locks on night intervening 21/22.06.2019. A case FIR No. 185, U/S 380, 457, 511 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Eve-teasing

A girl alleged that 02 unknown persons who eve-teased and misbehaved with complainant at Para Night Club, Centra Mall, Phase-1, Indst. Area, Chandigarh on night intervening 21/22.06.2019. A case FIR No. 147, U/S 354, 509, 34 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh.  Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of New Delhi harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 76, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.                                                                                                                          

पार्क – मैदान पीने के पानी से सराबोर शहर वासी टैंकरों के आगे लाइन लगाने को मजबूर

पुरनूर, पंचकुला – जून 2019

औरों को नसीहत ख़ुद मियां फजीहत वाले हालत से निकल रही है पंचकुला नगरी। प्रशासन ने भीषण गर्मी में पेयजल संबंधी नगरवासियों को कई दिशा निर्देश दिये हैं लेकिन प्रशासन खुद अपनी बात पर कितना खरा उतर रहा है? इस भीषण गर्मी में मनुष्य त्रस्त और पशु पक्षी पस्त हो चुके हैं। पंचकुला जैसे नियोजित शहर में भी पानी की किल्लत के चलते निवासी बेहाल हैं। पीने के पानी की किल्लत और पानी के दुरुपयोग को रोकने के लिए निषेधाज्ञा भी लगा दी गयी है। यदि आप अपनी गाड़ी नल पानी से धोएंगे अथवा अपने छोटे से बागीचे द्वारा हरियाली बनाए रखना चाहेंगे तो आपको त्वरित जुर्माना लगा दिया जाएगा। लेकिन दूसरी ओर सेक्टर 16 के पार्कों में इसी पानी से सिंचाई की जाती है। स्कूलों में चल रहीं प्राइवेट अकेडमियों का मानना है क यदि वह इस (treated) पानी का प्रयोग करेंगे तो उनके बच्चे किसी प्रकार की बीमारी का शिकार हो जायेंगे अत: वह इसका प्रयोग नहीं होने देंगे।

पंचकूला के कई गांव जैसे खड़क मंगोली, बीड घग्गर, कई कॉलोनियों में हर दिन या तो पैसा खर्च टैंकर मंगावा कर लोग गुज़ारा कर रहे हैं या फिर गाँव कालोनी के बाहर लगे किसी स्कूल या अन्य किसी जगह से पानी भर भर के ला रहे हैं। खड्ग मंगोली के अनिल कुमार ने बताया कि लोग हाई वे की सड़क पार करके स्कूल के बाहर लगे नल से पानी भरने जाते हैं इस वजह से दुर्घटनाएँ होना आम हो गया है। बीड घग्गर में भी पिछले कुछ दिनों से पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है पिछले दिनों खर्च वहन करके टैंकर मंगवाए गए। यह जानकारी गांव में रहने वाले समाज सेवी अम्बेडकर ने दी।

एक ओर आज पंचकूला के उपायुक्त डॉ बलकार सिंह शहर , गांव और सभी कॉलोनियों में हर जीव को पीने का पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी कर रहे हैं दूसरी ओर इस तपती गर्मी में पय जल के वैकल्पिक इस्तेमाल को अनदेखा किया जा रहा है।पय जल का प्रयोग गर्मी हो या सर्दी पार्कों और स्कूलों के खेल के मैदानों की सिंचाई के लिए किया जाता है। जबकि सिंचाई के लिए ट्रीटेड वाटर इस्तेमाल करने का प्रावधान है परन्तु प्रदेश भर में इसे नज़रअंदाज़ किया जा रहा है।
पंचकूला की ही बात करें तो लगभग सभी बड़े स्कूलों में शाम के समय खेल की एकेडमी चल रही हैं जिसमें मैदान और घास पर पानी का छिड़काव अनिवार्य होता है जो कि नियमित रूप से किया जाता है। परन्तु इसमें इस्तेमाल होने वाला पानी “ड्रिंकिंग वॉटर” अथवा “पेयजल” है जबकि इस बारे में प्रशासन को पूरी जानकारी है।

ऐसा नहीं कि पंचकूला में ट्रीटमेंट प्लांट नहीं ,यहाँ मुख्यमंत्री ने 24 अक्तूबर 2016 में सैक्टर 20 में ट्रीटमेंट प्लांट का उदघाटन किया था। इस समारोह में स्थानीय विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता और अम्बाला से सांसद रतनलाल कटारिया के अतिरिक्त हुडा और निगम के सभी अभियंता और अधिकारी मौजूद थे। परन्तु ट्रीटेड पानी का प्रयोग नहीं किया जा रहा। पंचकूला वेल्फर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष पपनेजा ने कई बार हुडा और सम्बन्धित अधिकारी से मौखिक और लिखित तौर गई तो जवाब में कहा गया कि इस पानी की कुछ बदबू की वजह से इस पानी का प्रयोग नहीं करते । जबकि पार्कों और खेल के मैदानों और इसी तरह शहर के अन्य कार्यों क़े लिए इसके प्रयोग के लिए हर जगह कनेक्शन उपलब्ध करवाये गए हैं परन्तु सम्बंधित अफसर इसे कार्यान्वित करने में नकारात्मक रवैया अपनाए हुए हैं। जबकि चंडीगढ़ की ही तर्ज़ पर पंचकूला में यह प्रोजेक्ट बनाया गया था लेकिन उस तरह से इस्तेमाल नहीं हो रहा।

लाखों करोड़ों की लागत से बनाये गए ऐसे प्लांट किसी न किसी प्रस्तावना , अध्ययन और हर पहलु की जाँच के बाद ही अनुमोदित होते हैं उस समय क्या वाकई ही विवेक से काम नहीं लिया जाता या पहलुओं को नज़रंदाज़ किया जाता है या लागू न करने के पीछे कोई अलग ही कारण हैं ये तो पंचकूला प्रशासन ही जाने।

पानी की बर्बादी को रोकने और किफायत के लिए एयर कंडीशनड कमरों में बैठकों, प्रेसवार्ता या प्रेस नोट या यदा कदा एक आध चालान करके वो भी केवल रिहाइशी इलाकों में पंचकूला प्रशासन अपनी ज़िम्मेदारी पूरी समझ लेता है।

भारतीय अग्रवाल समाज ने सेक्टर 14 में किया पौधारोपण

पंचकूला,23 जून ( सारिका)
आज अखिल भारतीय अग्रवाल समाज पंचकूला द्वारा सेक्टर 14, पंचकूला में पौधारोपण किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर सिद्धयोगी अशोकनाथ गिरी जी महाराज द्वारा त्रिवेणी लगा कर किया गया । उसके बाद संस्था के जिला प्रधान राजीव गुप्ता, महासचिव सुनीत सिंगला, वित्त सचिव यशपाल गर्ग सहित सतपाल गर्ग, अश्विनी गुप्ता, दर्शन बंसल, राकेश गोयल, संजय जिंदल, सुमित गोयल, बी डी गर्ग, राजेश गोयल तथा अन्य पदाधिकारियों ने पीपल, नीम, बड़, अमरूद, जामुन, नींबू, बहेड़ा, आंवला व अन्य औषधीय पौधे लगाए । डॉ सिंगला पैट सेन्टर से पधारे विशिष्ट अतिथि डॉ एम आर सिंगला ने भी पौधा रोपण करके सबका उत्साह वर्धन किया ।
जिला प्रधान राजीव गुप्ता ने बताया कि इस आषाढ़ के महीने से पौधा रोपण की शुरुआत की गई है और इस वर्ष में 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है ।
महामंडलेश्वर अशोकनाथ गिरी जी महाराज ने त्रिवेणी व अन्य औषधीय पौधों के धार्मिक व वैज्ञानिक महत्व से अवगत कराया ।
महासचिव सुनीत सिंगला और यशपाल गर्ग ने महामंडलेश्वर व अन्य पदाधिकारियों का धन्यवाद किया ।

समृति ने महिला मरीज के लिए अपने काफिले की अंबुलेंस भेजी

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी  ने शनिवार को अमेठी संसदीय क्षेत्र की एक बीमार महिला की मदद करके लोगों का दिल जीत लिया. आज जब उनका काफिला बरौलिया गांव से निकला तभी रास्ते में एक महिला स्ट्रेचर पर जाते उन्हें नजर आई. यह देख वह झट से अपनी गाड़ी से उतरीं और सुरक्षा व्यवस्था में लगी सरकारी एंबुलेंस से मरीज को गौरीगंज जिला अस्पताल रवाना किया.

जानकारी के अनुसार, गौरीगंज के कूड़ा के रहने वाले भीम नारायण की 21 साल की बेटी आरती का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हो गया था. थोड़े समय के बाद उसे पैरलासिस लकवा रोग भी हो गया. ऐसे में वह अपने कदमों से चलने से लाचार है. आज परिजन उसे ट्राई साइकिल स्ट्रेचर पर बैठाकर इलाज के लिए जा रहे थे, तभी उधर से स्मृति ईरानी का काफिला गुजर रहा था. जैसे ही केंद्रीय मंत्री ने लड़की को इस हालत में देखा स्वयं गाड़ी से उतरीं, हाल जाना और फिर उसे अपने काफिले में शामिल एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया.

गोवा सीएम ने किया बरौलिया के विकास का वादा
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गोवा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ शनिवार 22 जून से अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. ईरानी के साथ बरौलिया गांव पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि सांसद के रूप में गोवा के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बरौलिया गांव को गोद लिया था. उन्होंने बरौलिया के विकास का वादा किया. उन्होंने कहा, “अगर उत्तर प्रदेश सरकार चाहेगी तो हम पर्रिकर की याद में इस गांव की शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था, सड़क, बिजली, पानी, जो अन्य समस्या होगी उसको ठीक करेंगे.

सुरेंद्र सिंह की हत्या बहुत ही दुखद
इस दौरान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बरौलिया गांव में दिवंगत भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह के परिजनों से भेंट करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि सुरेंद्र सिंह की हत्या बहुत ही दुखद घटना है, वह पार्टी के जूझारू कार्यकर्ता थे और भाजपा परिवार उनके परिजनों के साथ खडा है. उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की 25 मई को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

अमेठी विजय के पश्चात समृति लोगों का विश्वास भी जीत रहीं हैं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर पहुंची स्मृति ईरानी को उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब एक महिला मंच पर आकर उनके पैरों में गिर पड़ी. यह देख केंद्रीय मंत्री का दिल पसीज गया और उन्होंने रोती-बिलखती महिला को अपने सीने से लगा लिया.

स्थानीय महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि परिवार के सदस्यों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. उसे न्याय दिलाया जाए. स्मृति ईरानी ने मामले का संज्ञान लिया और महिला को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

curtsy ANI

केंद्रीय मंत्री ईरानी गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ शनिवार 22 जून से अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने सावंत के साथ 22 जून को दोपहर 12 बजे बरौलिया गांव में दिवंगत बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह के परिजनों से भेंट की. इसके बाद तिलोईं के विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह द्धारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वहां राजा विश्वनाथ शरण सिंह इंटर कॉलेज परिसर में एक जनसभा को संबोधित किया.

इस दौरान अपने भाषण में स्मृति ने कहा कि किसी ने भी नहीं सोचा था कि एक साधारण परिवार की महिला को आपके प्रतिनिधि बनने का अवसर मिलेगा. एक ऐसे क्षेत्र में जो ‘नामदार’ का गढ़ था, जहां यह माना जाता था कि भले ही सांसद 5 साल तक नहीं लौटे, लोग उसे स्वीकार करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि यह सामाजिक क्रांति तब आई जब सभी लोगों ने मतदान केंद्रों पर जाकर कमल के फूल के बटन को दबाया और संदेश दिया कि ‘नामदार’ के लिए लोकतंत्र नहीं बनाया गया है. इस कार्यक्रम में  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम बीजेपी नेता मौजूद थे.

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 में ‘नामदार’ शब्द का इस्तेमाल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए किया था. स्मृति ईरानी ने इन्हीं चुनावों में कांग्रेस का अभेद किला कहे जानी वाली अमेठी सीट से राहुल को करीब 45000 वोटों से शिकस्त दी.

गांधी परिवार के करीबी संजय भण्डारी पर सीबीआई का शिकंजा कसा

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘2009 में 75 बेसिक ट्रेनर विमानों की खरीद में कथित नियमितताओं को लेकर बुधवार को ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के दोनों निदेशकों भंडारी और बिमल डेरेन और स्विट्जरलैंड स्थित विमान बनाने वाली कंपनी पिलाटस एयरक्राफ्ट लिमिटेड के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.’ बताया जाता है कि राहुल गांधी के लिए लंदन के 19 करोड़ रुपए की बेनामी कोठी को खरीदने का पैसा संजय भंडारी की ओर से चुकाया गया है.

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के करीबी संजय भंडारी   के खिलाफ सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया है. सीबीआई ने शनिवार को कहा कि हथियारों के डीलर संजय भंडारी और भारतीय वायु सेना (आईएएफ) व रक्षा मंत्रालय के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ 2009 के प्रशिक्षण विमान सौदा मामले में मामला दर्ज किया गया है.

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘2009 में 75 बेसिक ट्रेनर विमानों की खरीद में कथित नियमितताओं को लेकर बुधवार को ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के दोनों निदेशकों भंडारी और बिमल डेरेन और स्विट्जरलैंड स्थित विमान बनाने वाली कंपनी पिलाटस एयरक्राफ्ट लिमिटेड के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.’

उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोप लगाया है कि सौदे में 339 करोड़ रुपये तक की रिश्वत दी गई. सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोपों की तस्दीक के लिए पहले 11 नवंबर 2016 को एक प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज की थी. उन्होंने कहा कि स्विस कंपनी 2009 में मांगी गई निविदाओं के लिये आवेदकों में से एक थी. 

सीबीआई ने आरोप लगाया कि कंपनी ने ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों भंडारी और बिमल सरीन के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची और भंडारी के साथ जून 2010 में बेईमानी और धोखे से एक सेवा प्रदाता समझौते पर हस्ताक्षर किये, जो रक्षा खरीद प्रक्रिया, 2008 का उल्लंघन था. 

यह कथित तौर पर भारतीय वायुसेना को 75 प्रशिक्षण विमानों की आपूर्ति के ठेके के लिये किया गया. एजेंसी ने आरोप लगाया कि कंपनी ने ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के खाते में 10 लाख स्विस फ्रैंक का भुगतान किया. यह रकम अगस्त और अक्टूबर 2010 में नयी दिल्ली के स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के खाते में अदा की गई थी.

इसके अलावा भंडारी की ही दुबई स्थित कंपनी ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस एफजेडसी के बैंक खातों में 2011 से 2015 के बीच 350 करोड़ रुपये मूल्य के स्विस फ्रैंक का भुगतान किया गया. उन्होंने कहा कि जांच में पाया गया कि पिलैटस ने कथित तौर पर भारत और दुबई में भंडारी की कंपनी को अदा की गई रकम की बात छिपाई. 

उन्होंने कहा कि संदेह है कि इस रकम का इस्तेमाल खरीद के लिये भारतीय वायुसेना, रक्षा मंत्रालय और सरकारी अधिकारियों को प्रभावित करने के लिये किया गया था. पिलैटस को 24 मई 2012 को 2895.63 करोड़ रुपये का यह करार मिला था. 

उन्होंने कहा कि भंडारी के अलावा सीबीआई ने उसकी कंपनियों ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस एफजेडसी समेत कुछ और लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के प्रावधानों में मामला दर्ज किया गया है.

सीबीआई अधिकारी ने कहा कि एजेंसी स्विस विमान कंपनी को ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जांच कर रही है. यहां आपको बता दूं कि लंदन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधीके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के लिए कथित तौर पर एक बेनामी घर खरीदने के मामले में भंडारी के खिलाफ पहले से ही जांच चल रही है.

कौन है संजय भंडारी (Sanjay Bhandari)
बताया जाता है कि साल 2008 में संजय भंडारी ने एक लाख रुपए की लागत से एक ऑफसेट इंडिया सॉल्‍युशंस (ओआईएस) नाम की एक कंपनी बनाई थी. यह कंपनी डिफेंस डील में कंसलटेंसी देने का काम करती है. कुछ ही समय में इस कंपनी का मुनाफा कई करोड़ सौ रुपयों का वेंचर कैपिटल भी मिल गया. 2014 में नई सरकार के गठन के बाद संजय भंडारी के बिजनेस को लगभग रोक दिया गया.

फिलहाल यह कंपनी डिफेंस के क्षेत्र में कई कंपनियों के साथ काम कर रही है. मुख्‍य रूप से ऐरोस्‍पेस और होमलैंड सिक्‍योरिटी के क्षेत्र में ओआईएस काम कर रही है. इन दिनों अरबों रुपए की इस कंपनी पर इनकम टैक्‍स विभाग तथा एनफोर्समेंट डायरेक्‍टरेट की नजर है. बताया जाता है कि राहुल गांधी के लिए लंदन के 19 करोड़ रुपए की बेनामी कोठी को खरीदने का पैसा संजय भंडारी की ओर से चुकाया गया है.

आयकर विभाग के अनुसार संजय भंडारी के घर पर छापा मारकर उनका कंप्यूटर और कुछ दस्‍तावेज जब्‍त किए हैं. भंडारी ने माना है कि रॉबर्ट ने लंदन की कोठी में काम करवाने को लेकर उन्‍हें ईमेल किए थे.

आज का राशिफल

Aries

23 जून 2019: आज कोई भी काम न टालें. आज आपको अपने नौकरी या बिजनेस के टारगेट पर ही पूरा ध्यान देना चाहिए. एकाग्रता से काम निपटाने की कोशिश करें. नए व्यक्ति से मुलाकात या दोस्ती होने के योग हैं. परिवार के कुछ लोगों से अपने कामकाज और प्लानिंग शेयर कर सकते हैं.परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बीतेगा, परिवार की मदद से ही आपकी आर्थिक समस्या सुलझ सकती है. दिल और दिमाग पर कंट्रोल करने की कोशिश करें.

Taurus

23 जून 2019: कुछ नए मौके आपको मिल सकते हैं. आपकी योजनाओं को समर्थन मिल सकता है. बिजनेस में सफलता मिलने की पूरी संभावना है. किस्मत साथ देगी. सकारात्मक रहें. आप कंपनी के किसी काम का बजट भी बना सकते हैं. प्रेमी के प्रति आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. शांत रहें. नए लोगों से मुलाकात से सफलता मिल सकती है.

Gemini

23 जून 2019: आपको नए बिजनेस, सौदे और नई नौकरी के हर तरह के ऑफर मिल सकते हैं. सोचे हुए काम पूरे होने के योग बन रहे हैं. किसी खास काम में नई शुरुआत का समय है. आप में उत्साह हो सकता है. आपको धीरे-धीरे सफलता मिलेगी. कुछ पुरानी योजनाओं पर काम नहीं हुआ था, उन पर काम शुरू करने की कोशिश करें. अपने काम पर ध्यान दें. आप आज वही करते रहेंगे, जो आपका मन कहेगा.

Cancer

23 जून 2019: पुराने किए हुए कामों से फायदा हो सकता है. पुराना दोस्त भी अचानक काम आ सकता है. किसी धार्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं. जो भी काम आपके लिए खास हैं, वो आज ही निपटा लें. शांति से दिन बीतेगा. आपकी मेहनत कम हो सकती है. कोई निजी समस्या है, तो आपको उससे संबंधित महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है. पैसों के क्षेत्र में कुछ नई पहल आप कर सकते हैं. आपको हर कोशिश में अपने जीवनसाथी का साथ मिल सकता है.

Leo

23 जून 2019: आप अपनी बुद्धिमानी से सब संभालने की कोशिश करेंगे. नौकरीपेशा लोगों को साथ काम करने वालों से मदद मिलेगी. आगे बढ़ने का दौर है. जो काम आपको दिया जाएगा, उसे निपटा लेंगे. आप जो भी करेंगे, उसके साथ कुछ एक्स्ट्रा जिम्मेदारी भी रहेगी. लोग अपनी परेशानियां आपके सामने रख सकते हैं. लोगों की समस्या सुलझाने से आने वाले दिनों में आपको फायदा हो सकता है.

Virgo

23 जून 2019: आगे बढ़ने के नए मौके आपको मिल सकते हैं. आप जिससे भी बात करेंगे, उसे अपनी राय से सहमत कर सकते हैं. परिवार के किसी खास मामले पर आप अपनी राय निर्णायक ढंग से रखें. आपके दिमाग में नए विचार आ सकते हैं. किसी खास मामले को लेकर आपकी सोच बदल सकती है. विवाह प्रस्ताव भी आज आपको मिल सकते हैं. बिजनेस में भी बदलाव का मन बन सकता है.

Libra

23 जून 2019: व्यस्तता रहेगी. जिसमें आपको बहुत ही शांति से काम करना पड़ेगा. दूसरों की बात गंभीरता से सुनें. लोग आपका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करेंगे. प्रेमी से अपने मन की बात कह दें. आपको रोमांस के अवसर मिल सकते हैं. कागजी काम पर ध्यान देना होगा. कामनिपटाते जाएंगे और आप प्रसन्न हो जाएंगे. आपकी जिम्मेदारियां भी आज बढ़ सकती हैं.

Scorpio

23 जून 2019: आज आप कोई अनबन या उलझा हुआ मामला सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं. इसमें सफलता मिलने के भी योग हैं. पुरानी बातें छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करें. कोई ऐसी बात या परिस्थिति आपके सामने आ सकती है जिससे आपकी सोच बदल जाएगी. यहबदलाव आपके लिए शुभ रहेगा. आपके लिए दिन सकारात्मक हो सकता है. पैसों का फायदा होने और कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि आपके नाम होने की भी संभावना बन रही है.

Sagittarius

23 जून 2019: किसी खास काम में दोस्‍तों की मदद मिल सकती है. महत्वपूर्ण मामलों पर लोगों से बातचीत का मौका आपको मिल सकता है. आपको इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए. दिनचर्या में कुछ बदलाव भी आपको करने पड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ ज्यादा समय बीतेगा. किसी तरहका दबाव या काम का बोझ कम हो सकता है. पार्टनर से संबंध सुधर सकते हैं. पार्टनर आपको पूरा समय देगा. आप अच्छा बोलकर अपने काम पूरे करवा लेंगे.

Capricorn

23 जून 2019: दिन अच्छा रहेगा. आज आप ज्यादातर समस्याओं से निपट सकेंगे. आप सफल हो सकते हैं. पैसों की स्थिति पर गंभीरता से ध्यान देना होगा. किसी उलझी हुई स्थिति में बाकी लोगों से बातचीत करने से आपको उसका समाधान मिल सकता है. आपको पैसों के क्षेत्र में कुछ नएमौके मिलने के योग हैं. कोई भी काम सोच-समझ कर ही करें. कुछ कारणों से पुरानी बातें आपको याद आ सकती हैं.

Aquarius

23 जून 2019: किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात होने के योग हैं. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. समझदारी से काम लें. काम के प्रति अपनी एकाग्रता भंग न होने दें. ऑफिस में आपको कोई नया काम भी दिया जा सकता है. खुद को तैयार रखें. परिवार से पूरा समर्थन मिलेगा. यात्रा के भीयोग बन रहे हैं. किसी पुराने विवाद में समझौता हो सकता है. संतान और शिक्षा की तरफ आपका ध्यान रहेगा

Pisces

23 जून 2019: ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं. फायदा मिल सकता है. दोस्तों के साथ कोई कार्यक्रम भी बन सकता है. पैसों की स्थिति में सुधार करने की कोशिश करें. कोई बड़ा फैसला आज आप ले सकते हैं. बिजनेस के नए मौके आपको मिलेंगे. कुछ मामलों में अनुभवी लोगों से सलाहलेकर ही फैसला करें. आपके दिमाग में जो सवाल चल रहे हैं, उनके जवाब अपने आप मिल सकते हैं. धैर्य रखें. आज आपको काम की कोई खास बात पता चल सकती है.

आज का पांचांग

पंचांग 23 जून 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आषाढ़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी रात्रि 11.53 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रःशतभिषा रात्रि 12.08 तक है, 

योगः प्रीति रात्रिः 09.50 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.28, 

सूर्यास्तः 07.18 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।