राबर्ट वाड्रा के सोनिया राहुल के प्रचार पर स्मृति ईरानी ने कसा तंज़

रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव प्रचार करने की बात पर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मजाकिया लहजे में कांग्रेस पर तंज कसा.
अमेठी-रायबरेली में रॉबर्ट वाड्रा करेंगे कांग्रेस का प्रचार, स्मृति ईरानी बोलीं- लोग बचाएं अपनी जमीनें
सनद रहे राबर्ट वाड्रा प्रियंका वाड्रा के पति, सोनिया गांधी के दामाद और राहुल गांधी के जीजा हैं। सोनिया और राहुल 50 -50 हज़ार के मुचलके की जमानत पर बाहर हैं सोनिया रायबरेली से चुनाव लड़ रहीं हैं वहीं राहुल गांधी अमेठी और वायनाड (केरल) से चुनाव लड़ रहे हैं। रोबर्ट वाड्रा 5 लाख के निजी मुचलके पर और पाँच लाख ही की जमानत पर बाहर हैं। अब एक 10 लाख का जमानती 2 अन्य जमानतियों के लिए चुनाव प्रसार करेगा तो बातें तो बनेंगी ही।

Robert Vadra, center, son-in-law of Congress party leader Sonia Gandhi arrives to appear before the Enforcement Directorate in New Delhi, India(a file photo)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है. इन सबके बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार को कहा कि वह लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के लिए पूरे देश में प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के नामांकन दाखिल करने के समय भी मौजूद रहेंगे. मालूम हो कि राहुल गांधी 10 अप्रैल और सोनिया गांधी 11 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. 

रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव प्रचार करने की बात पर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मजाकिया लहजे में कांग्रेस पर तंज कसा. स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं केवल इतना ही कहना चाहूंगी, जहां-जहां रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस का प्रचार करने जाना चाहते हैं, वहां की जनता आगाह हो जाए और अपनी जमीनें बचा ले. केंद्रीय मंत्री ने रॉबर्ट वाड्रा को जमीनों से प्यार करने वाला व्यक्ति भी बताया. गौरतलब है कि रॉबर्ट वाड्रा पर कथित रूप से लंदन में 19 लाख पाउंड के बंगले की खरीद में काले धन को सफेद में बदलने के आरोप हैं. 

वाड्रा फिलहाल इस मामले में जमानत पर हैं. हालांकि, दिल्ली की एक अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में जांच का सामना कर रहे रॉबर्ट वाड्रा को बिना पूर्व अनुमति के देश छोड़कर नहीं जाने का निर्देश भी दिया है. अदालत ने उन्हें कई अन्य शर्तों के साथ अग्रिम जमानत दी है. कोर्ट ने उन्हें साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ या गवाहों को प्रभावित नहीं करने तथा जांच अधिकारी द्वारा बुलाने पर जांच में शामिल होने का निर्देश भी दिया. कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा से पांच लाख रुपये का निजी मुचलका भरने और इतनी ही राशि का जमानतदार लाने को भी कहा था.

आज का पांचांग

पंचांग 08 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः2076, 

शक संवत्ः1941,

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः तृतीया सांयः 04.16 तक, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रःभरणी, 

प्रातः09.43 तक, 

योगः प्रीति रात्रि 08.10 तक, 

करणःगर, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, सूर्योदयः 06.08, सूर्यास्तः 06.39 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

मुस्लिम वोटरों से की गयी अपील ईसी की नज़रों में चढ़ी मांगा स्पष्टीकरण

सहारनपुर में महागठबंधन ने लोकसभा चुनाव 2019 के अभियान का फूंका बिगुल, देवबंद की रैली में केंद्र की मोदी सरकार मायावती, अखिलेश और अजित सिंह जमकर बरसे। जहां अजित सिंह ने मोदी की परवरिश पर सवाल उठाते हुए नरेंद्र मोदी के मटा पिता को कटघरे में खड़ा किया वहीं मायावत मुसलमानों को अपना वोट खराब न करने देने की सलाह देतीं नज़र आई, उनके इस वक्तव्य को कुनव आयोग ने भी कड़े शाडोन से सफाई मांगी है। मायावती तो साफ बच निकालेंगी उनके पास तो दलील है की यह भाजपा द्वारा यह षड्यंत्र रचे जा रहे हैंक्योंकि वह तो पढ़ के बोलतीं हैं अत: उनकी जानकारी के बिना किसी ने बड़ी सफाई से वक्तव्य की कपि बदल दी।

सहारनपुर: सपा-बसपा-रालोद महागठबंधन ने अपने लोकसभा चुनाव अभियान का बिगुल फूंकते हुए रविवार को सहारनपुर में एक संयुक्‍त रैली की. इस चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बसपा प्रमुख मायावती विवादों में आ गई हैं. दरअसल इसमें उन्‍होंने धर्म के आधार पर वोट करने की अपील की. इस रैली में उन्‍होंने मुस्‍ल‍िम वोटर्स से अपील करते हुए कहा कि वह चुनाव में एकतरफा वोट करें. उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस नहीं बल्कि सिर्फ महागठबंधन ही भाजपा से लड़ सकता है. कांग्रेस ने महागठबंधन को हराने के लिये ही अपने प्रत्याशी खड़े किये हैं. अगर भाजपा को हराना है तो मुस्लिम बिरादरी के सभी लोग अपना वोट बांटने के बजाय महागठबंधन को एकतरफा वोट दें.

मायावती के इस भाषण पर विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने इस पर ऐतराज जताया है तो वहीं पर इलेक्‍शन कमीशन ने इस रैली से संबंधित रिपोर्ट मांगी है. धर्म के आधार पर वोट मांगना चुनाव आचार संहिता का उल्‍लंघन माना जाता है. स्‍थानीय प्रशासन से मायावती की स्‍पीच पर रि‍पोर्ट मांगी है.

सहारनपुर के देवबंद में बसपा प्रमुख मायावती ने बिजनौर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बागपत और सहारनपुर लोकसभा सीटों पर मुस्लिम समाज से महागठबंधन के पक्ष में एकतरफा मतदान करने की अपील की.

बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर किए हमले
मायावती ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक कांग्रेस, भाजपा तथा अन्य सरकारें देशहित के मामले में ज्यादातर विफल ही रही हैं. जनता को इन्हें अब और ज्यादा आजमाने की जरूरत नहीं है. इन सभी विरोधी पार्टियों को किसी भी कीमत पर सत्ता में नहीं आने देना है. उन्होंने जनता से कहा कि आपको डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर, राम मनोहर लोहिया और चौधरी चरण सिंह के सपनों को पूरा करना है.

मायावती ने आरोप लगाया कि केन्द्र की पिछली कांग्रेस सरकार की ही तरह मौजूदा भाजपा सरकार ने दलितों, पिछड़ों, मुस्लिम तथा अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों का कोई खास विकास नहीं किया. पूरे देश में आरक्षण का कोटा खाली पड़ा है. पहले कांग्रेस और अब भाजपा की सरकारों ने निजी क्षेत्र में आरक्षण की व्यवस्था किये बगैर निजी क्षेत्र के जरिये ही काम कराकर धन्नासेठों को ही काम दिया जा रहा है.

गरीबी दूर करने का नया फॉर्मूला
मायावती ने पिछले दिनों जारी कांग्रेस के घोषणापत्र की आलोचना करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस के मुखिया ने देश के अति गरीबों को वोट के लिए लुभाने को लेकर हर महीने छह हजार रुपए देने की जो बात कही है, उससे गरीबी का कोई स्थायी हल नहीं निकलेगा. अगर केन्द्र में हमारी सरकार बनी तो वह अति गरीबी परिवारों को छह हजार रुपये देने के बजाय, उन्हें सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में स्थायी रोजगार देने की पूरी व्यवस्था करेगी.’

उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में भ्रष्टाचार काफी हद तक बढ़ा है और रक्षा सौदे भी इससे अछूते नहीं रहे हैं. कांग्रेस सरकार में बोफोर्स और मोदी सरकार में राफेल मामला इसका सुबूत है. अगर भाजपा को उत्तर प्रदेश से हटाना है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ—साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी ‘भगाना’ होगा. तभी भाजपा के जातिवादी, संकीर्ण, साम्प्रदायिक, तानाशाही और अन्याय करने वालों से छुटकारा मिलेगा.

अपने बेटे के चुनाव प्रचार के लिए अनिल शर्मा को पद और विधायकी छोडनी होगी

अभी कुछ दिन पहले ही 92 वर्षीय पंडित सुख राम ने राहुल गांधी से आशीर्वाद प्राप्त किया था और अपने पौत्र आश्रय शर्मा के साथ कांग्रेस का दामन थामा था।

नाहन (हिमाचल प्रदेश): हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को अपने कैबिनेट सहयोगी अनिल शर्मा से यह स्पष्ट करने को कहा कि वह मंडी लोकसभा सीट से अपने पुत्र एवं कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करने के वास्ते सरकार से अलग होंगे या वहां भाजपा उम्मीदवार का समर्थन करेंगे. ठाकुर ने कड़ा रुख अपनाया और राज्य के ऊर्जा मंत्री शर्मा से स्पष्टीकरण मांगा. कुछ दिन पहले ही उनके पिता एवं पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सुखराम अपने पोते आश्रय शर्मा के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे. आश्रय शर्मा को मंडी से कांग्रेस का टिकट दिया गया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शर्मा से स्पष्टीकरण उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए जाते समय पोंटा में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मांगा. ठाकुर ने कहा कि उनके कैबिनेट सहयोगी शर्मा को इसको लेकर स्पष्टीकरण देना चाहिए कि वह मंडी में किसके लिए प्रचार करेंगे…अपने पुत्र या भाजपा उम्मीदवार रामस्वरूप शर्मा के लिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि शर्मा को जल्द निर्णय करना चाहिए कि वह चुनाव में मंडी में अपने पुत्र की मदद के लिए कांग्रेस के साथ जाएंगे या भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे.

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि अनिल शर्मा अपने पुत्र के लिए प्रचार करते हैं तो उन्हें अपना कैबिनेट पद और हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सदस्यता गंवानी होगी. उन्होंने कहा कि इस पर किसी को भी कोई संदेह नहीं होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही शर्मा के मुद्दे को लेकर भाजपा में मतभेद होने की अटकलों को भी खारिज किया

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, पार्टी में इस मुद्दे पर कोई दूसरा मत नहीं है और जो वह कह रहे हैं वह पार्टी का सर्वसम्मत विचार है. उन्‍होंने यह भी विश्वास जताया कि भाजपा हिमाचल प्रदेश की मंडी सहित सभी चार लोकसभा सीटें बरकरार रखेगी और उन पर भाजपा की जीत का अंतर बढ़ेगा.

‘चौकीदार चोर है’ लेकिन माल कमल नाथ के करीबियों से

‘चौकीदार चोर है’ का नारा देने वाली कांग्रेस के मध्यप्रदेश से मुख्यमंत्री के निजी अधिकारियों ओएसडी जिसकी नियुक्ति स्वयं कमल नाथ ने की थी के घर से आयकर विभाग के छापे के दौरान 9 करोड़ रूपये मिलने की सूचना है ज्ञातव्य है की सरकार बने अभी 100 दिन भी नहीं हुये। अब तक नोटों की गिनती जारी है । ख़बर लिखे जाने तक मिली हुई रकम 16 करोड़ हो चुकी थी। कमल नाथ के करिबियों के 50 ठिकानों पर आईटी की रेड पड़ रही है।नोएडा में कमल नाथ के भांजे की कंपनी मोसर बीयर के यहाँ भी प्रोविडेंट फ़ंड के घोटाले के चलते रेड की है। अटकलें हैं की पूरी रकम करीब 290 करोड़ के आसपास है

मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्‍कड़ के घर पर आईटी रेड के बाद वही हालात बन रहे हैं जो कुछ समय पहले बंगाल में बने थे. कक्‍कड़ के साथी अश्‍विन शर्मा के घर के बाहर मप्र पुलिस और सीआरपीएफ के जवान आमने सामने हैं.

भोपाल: मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आईटी रेड के बाद अब सियासत गर्म होने लगी है. यहां पर भी कमोबेश वही हालात बन रहे हैं, जो एक महीने पहले पश्चिम बंगाल में बने थे. तब सीबीआई और स्‍थानीय पुलिस आमने सामने थी. अब मप्र की राजधानी भोपाल में सीआरपीएफ और मप्र की पुलिस आमने सामने है. रविवार को मध्‍यप्रदेश के भोपाल इंदौर सहित कुछ स्‍थानों पर आयकर का छापा पड़ा था. इसमें कमलनाथ के ओएसडी के आवास से 9 करोड़ रुपए की बरामदगी हुई थी. आयकर विभाग ने इस छापेमारी में सीआरपीएफ की मदद ली है.

पहले कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया कि ये कार्रवाई बदले की भावना से की गई. इसके बाद भोपाल में उस समय विवाद की स्‍थ‍िति बन गई, जब सीआरपीएफ और पुलिस के जवान भोपाल में अश्‍व‍िन शर्मा के आवास पर आमने सामने आ गए. अश्‍वि‍न शर्मा, मध्‍यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्‍कड़ के सहयोगी हैं. सीआरपीएफ का कहना है कि मप्र पुलिस के जवान उसे काम नहीं करने दे रहे हैं. वहीं पुलिस की दलील है कि जिस जगह छापेमारी हो रही है, वहां से सीआरपीएफ ने सुबह से ही किसी को बाहर नहीं निकलने दिया है. हम उन्‍हीं हालात को देखने आए हैं. हमारा छापेमारी की घटना से कोई लेना देना नहीं है. सीआरपीएफ का कहना है कि मध्‍य प्रदेश पुलिस उन्‍हें काम नहीं करने दे रही.

9 करोड़ की रकम बरामद हुई थी
आयकर विभाग ने आयकर चोरी के आरोप में रविवार तड़के मध्‍यप्रदेश के सीएम कमलनाथ से जुड़े लोगों के दिल्ली और मध्य प्रदेश स्थित 50 ठिकानों पर छापेमारी की. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव के घर से आयकर विभाग के छापे में 9 करोड़ की रकम बरामद हुई.

पुलिस ने दी अपनी दलील
इस छापेमारी में आयकर विभाग ने पुलिस की बजाय सीआरपीएफ का सहयोग लिया. कक्‍कड़ का सहयोगी अश्‍वि‍न शर्मा भोपाल के प्‍लेट‍िनम प्‍लाजा में रहता है. उसे सीआरपीएफ ने अपने कब्‍जे में ले रखा है. पुलिस का दावा है कि अश्‍विन शर्मा जिस रेसीडेंसियल बिल्‍ड‍िंग में रहते हैं, वहां पर दूसरे परिवार भी रहते हैं. सीआरपीएफ अपनी कार्यवाही के चलते दूसरे लोगों को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. इस कारण हमें इस मामले में दखल देना पड़ा है. वहीं सीआरपीएफ का कहना है कि इस बिल्‍डि‍ंग में आने जाने के दूसरे रास्‍ते भी हैं.

अश्‍वि‍न शर्मा को आयकर विभाग की टीम साथ ले जाना चाहती है
अश्‍वि‍न शर्मा सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्‍कड़ का सहयोगी है. इसे आयकर टीम पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाना चाहती है. इसके घर से भी आयकर विभाग को बड़ी मात्रा में कैश और ट्रांसफर के कागजात मिले हैं. सीआरपीएफ के अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि मप्र पुलिस हमारे काम में रुकावट डाल रही है. इतना ही नहीं पुलिस के जवान हमें गालियां भी दे रहे हैं. हम सिर्फ अपने अधिकारियों के ऑर्डर फॉलो कर रहे हैं.

पोलिस फ़ाइल पंचकुला

पंचकूला, 07 अप्रैल :- 1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि  अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 41/16 धारा 354 IPC महिला थाना, पंचकुला के तहत वांछित आरोपी (बेल जम्पर) ईलमदीन पुत्र शरीफ खान वासी # 568, नजदीक मस्जिद, रामगढ़, थाना चण्डीमंदिर, पंचकुला को विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । 

2. अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 69/17 धारा 380, 411, 457,  IPC पुलिस थाना चण्डीमंदिर, पंचकुला के तहत वांछित आरोपी (बेल जम्पर) करण पुत्र रतनपाल वासी # 572, महादेव काल़ॉनी, थाना पिंजौर, पंचकुला को विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । 

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर कोलकाता के पूर्व कमिश्‍नर राजीव कुमार की कस्टोडियाल इंट्रोगेशन की मांग की है

शारदा चिट फंड मामले में बढ़ सकती है कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की मुश्किलें। सुप्रीम कोर्ट ओर ममता बेनर्जी के वरद हस्त के चलते पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार सीबीआई की जांच की सीबीआई के अनुसार धज्जियां उड़ा रहे है, जांच में सहयोग नहीं कर रहे। सनद रहे की यह वही राजीव कुमार हैं जिनहोने पूछताछ करने आई सीबीआई टीम ही को बंधक बना लिया था। और जब केंद्र ने इस पर आपत्ति जताई या कार्यवाही की बात की तो ममता बेनर्जी के साथ यह धरने पर बैठ गए थे।

नई दिल्‍ली: सीबीआई का कहना है कि एसआईटी चीफ रहते हुए चिट फंड केस से जुड़े अहम सबूतों की राजीव कुमार ने  नष्ट किया है. सुप्रीम कोर्ट से राजीव कुमार को गिरफ्तार ना करने के आदेश पर पुनर्विचार करने की गुहार लगाई है. सीबीआई ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में शारदा और रोज़ वैली चिट फंड केस में तत्कालीन एसआईटी चीफ और कोलकत्ता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की भूमिका की जांच कर रही सीबीआई टीम ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर कोर्ट से मांग की है कि वो अपने पुराने आदेश पर पुनर्विचार करे.

कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर और तत्कालीन एसआईटी हेड राजीव कुमार को गिरफ्तार करने पर स्टे लगाई थी. हालांकि राजीव कुमार  को सीबीआई के सामने पेश होकर जांच में सहयोग करने के आदेश दिए थे. सीबीआई ने उसके की जांच रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि उनको राजीव कुमार की कस्टोडियल इंट्रोगेशन की ज़रूरत है, क्योंकि चिट फंड केस से जुड़े हुए कई अहम सबूत राजीव कुमार ने नष्ट कर दिए हैं जो सबूत शुरुआती जांच के दौरान एसआईटी को मिले थे. लिहाजा राजीव कुमार के ऊपर सबूतों के साथ छेड़छाड़ का मामला सीधे तौर पर बनता है.

लिहाजा सुप्रीम कोर्ट निष्पक्ष जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया हुआ प्रोटेक्शन हटाए, सीबीआई ने अपनी करीब 64 पन्नो की स्टेटस रिपोर्ट में तत्कालीन एसआईटी टीम के लोगों की भूमिका का भी जिक्र किया है. दरअसल ये पूरा मामला विवादों में तब आया था जब सीबीआई की टीम पूर्व पुलिस कमिश्नर से पूछताछ करने उनके घर गई थी जहां कोलकत्ता पुलिस ने न सिर्फ सीबीआई अधिकारियों के साथ बदसलूकी की बल्कि उन्हें बंधक भी बनाया था, जिसके बाद मामले को राजनीतिक बनाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई थी.

नई दिल्‍ली: सीबीआई का कहना है कि एसआईटी चीफ रहते हुए चिट फंड केस से जुड़े अहम सबूतों की राजीव कुमार ने  नष्ट किया है. सुप्रीम कोर्ट से राजीव कुमार को गिरफ्तार ना करने के आदेश पर पुनर्विचार करने की गुहार लगाई है. सीबीआई ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में शारदा और रोज़ वैली चिट फंड केस में तत्कालीन एसआईटी चीफ और कोलकत्ता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की भूमिका की जांच कर रही सीबीआई टीम ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर कोर्ट से मांग की है कि वो अपने पुराने आदेश पर पुनर्विचार करे.

कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर और तत्कालीन एसआईटी हेड राजीव कुमार को गिरफ्तार करने पर स्टे लगाई थी. हालांकि राजीव कुमार  को सीबीआई के सामने पेश होकर जांच में सहयोग करने के आदेश दिए थे. सीबीआई ने उसके की जांच रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि उनको राजीव कुमार की कस्टोडियल इंट्रोगेशन की ज़रूरत है, क्योंकि चिट फंड केस से जुड़े हुए कई अहम सबूत राजीव कुमार ने नष्ट कर दिए हैं जो सबूत शुरुआती जांच के दौरान एसआईटी को मिले थे. लिहाजा राजीव कुमार के ऊपर सबूतों के साथ छेड़छाड़ का मामला सीधे तौर पर बनता है.

लिहाजा सुप्रीम कोर्ट निष्पक्ष जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया हुआ प्रोटेक्शन हटाए, सीबीआई ने अपनी करीब 64 पन्नो की स्टेटस रिपोर्ट में तत्कालीन एसआईटी टीम के लोगों की भूमिका का भी जिक्र किया है. दरअसल ये पूरा मामला विवादों में तब आया था जब सीबीआई की टीम पूर्व पुलिस कमिश्नर से पूछताछ करने उनके घर गई थी जहां कोलकत्ता पुलिस ने न सिर्फ सीबीआई अधिकारियों के साथ बदसलूकी की बल्कि उन्हें बंधक भी बनाया था, जिसके बाद मामले को राजनीतिक बनाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई थी.

सीबीआई पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट गई तो चीफ जस्टिस ने पूर्व पुलिस कमिश्नर को शिलान्‍ग में सीबीआई के सामने पेश होकर जांच में सहयोग करने और सीबीआई को उनको गिरफ्तार ना करने का आदेश दिया था, लेकिन अब सीबीआई ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट में बताया है कि राजीव कुमार पूरी तरह जांच में सहयोग नहीं कर रहे और सीबीआई उनको गिरफ्तार कर अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ करना चाहती है. ताकि चिट फंड केस से जुड़े अहम सबूत हासिल किए जा सके.

Police Files

Purnoor DATED 07.04.2019 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 24 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 24 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 24 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-PS-03 = 6 cases, PS-17 = 2 cases, PS-19 = 2 cases, PS-26 = 5 cases, PS-MM = 2 cases, PS-Mauli Jagran = 2 cases, PS-I.T Park = 2 cases, PS-31 = 2 cases, PS-39 = 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Salim Ansari R/o # 3955, Sector-56, Chandigarh from near Dispensary, Sector-56, Chandigarh while illegally possessing 23 quarters of country made liquor on 06.04.2019. A case FIR No. 90, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Amarjit Singh R/o # 92/1, Village- Faidan, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Maruti Swift Car No. CH-01BA-9514 while parked near Plot No. 275, Phase-2, Indst. Area, Chandigarh. A case FIR No. 114, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Burglary

Vinay Kumar R/o Office, SCO No. 68-69, Sector-8/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away Complainant’s 02 Laptops and cash Rs. 65,000/- from his Office on night intervening 05/06.04.2019. A case FIR No. 111, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Lakhwinder Singh R/o # 95, Sector- 20/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away Complainant’s DVR along with hard disc, 01 Hard disc, 03 mobile phone, 03 laptop chargers, 03 mobile chargers, all 07 CCTV Cameras, wifi adaptor and cash Rs. 15,000/- from his office, Plot No. 181/16, Phase-1, Indst. Area, Chandigarh on night intervening 05/06.04.2019. A case FIR No. 97, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 113, U/S 323, 324, 506 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh who alleged that Vicky R/o # 1436, Phase-1, Ramdarbar, Chandigarh attacked complaint with knife at her residence on 05.04.2019. Complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

        Saroj Kumar R/o # 680, Village- Kajheri, Chandigarh alleged that 02 unknown persons cheated with complainant cash Rs. 10,000/- and mobile phone outside Punjab National Bank, Sector-33, Chandigarh on 06.04.2019.  A case FIR No. 86, U/S 420, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.                     

आज का राशिफल

Aries

07 अप्रैल 2019: आज आपका शारीरिक बल समृद्ध होगा। जिससे आप अपने कामों को और अच्छी तरह से करने में लगे हुए होगे। आप प्रतियोगी व क्रीड़ा के क्षेत्रों में निरन्तर आगे बढ़ने के अवसरो से युक्त होगे। हालांकि आप पहले आप कुछ सुस्त पड़ सकते हैं। किन्तु बाद में तेजी होगी। वैवाहिक जीवन अच्छा होगा।

Taurus

07 अप्रैल 2019: आज आप आजीविका के कार्यों को तेजी से करने के लिए सक्रिय होगे। हालांकि आपको आज जहाँ कार्यालय के कामों को करने की जल्दी होगी। वहीं यात्रा व अन्य कार्यो को गति देने के लिए कड़ी मेहनत की स्थिति होगी। धन निवेश में लाभ सावधनी के साथ होगा। आज आपके सेहत में प्रतिकूल स्थिति होगी।

Gemini

07 अप्रैल 2019: आज आपके जीवन स्तर में बेहतरी की स्थिति होगी। जिससे आपके हौसले बुलंद होगे। हालांकि आपको अर्थ लाभ हेतु पहले से अधिक सक्रिय होना होगा। नहीं आए हुए अवसर हाथ से निकल सकते हैं। आज आपको संतान की सुखानुभूति होगी। प्रेम संबंध पहले से अच्छे होगे। जिससे मधुर वार्ताओं की स्थिति होगी।

Cancer

07 अप्रैल 2019: आज का दिन आपको कई मामलों में अनुकूलता देने वाला होगा। आज आपके पद व प्रतिष्ठा को विस्तार दिए जाने के स्थिति बनी हुई होगी। हां इसके लिए आपको पहले से सक्रिय होना होगा। यदि आप कामों को दबाव की तरह लेगें तो इसका नकारात्मक असर होगा। आज स्वास्थ्य पुष्ट होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे।

Leo

07 अप्रैल 2019:  आज आप तय समय मे कामों को अंजाम तक पहुंचाने में लगे होगे। जिससे आपको आज शारीरिक थकान की स्थिति होगी। हालांकि आप इसे एक अवसर की तरह लेने में लगे होगे। आज का दिन निजी संबंधों मे बढ़त की स्थिति देने वाला होगा। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों में तनाव होने की स्थिति होगी।

Virgo

07 अप्रैल 2019: आज आप कल्पना की दुनिया से आगे बढ़ते हुए वास्तविक दुनियां में झांकर अपने क्रिया-कलापों को और तेज करने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आपको आज तकनीक के क्षेत्रों में अच्छी बढ़त की स्थिति बनी हुई होगी। किन्तु आज व्यय अधिक होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन प्रतिकूल होगा। कुछ दवा लेना होगा।

07 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके लिए कई मायनों में उपयोगी होगा। जिससे आप अपने कामों को तेजी से करने में लगे होगे। आज दिया गया साक्षात्कार आपके लिए अनुकूल होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। प्रेम संबंधों में बढ़त की स्थिति होगी। पूंजी निवेश में लाभ होगा। वैवाहिक जीवन अच्छा होगा। भूमि के विवाद गहरे होगे।

Cancer

07 अप्रैल 2019: आज आप व्यवसाय के क्षेत्रों में पकड़ बनाने हेतु कुछ कारगर उपायों पर अमल करते हुए होगे। आज का दिन भौतिक सुख के साधनों को और विस्तार देने के लिए अधिक अनुकूल नहीं होगा। हालांकि आप संसाधनो के आभाव से परेशान होगे। धन निवेश में लाभ होगा। निजी संबंधों में तनाव से इंकार नहीं किया जा सकता।

Sagittarius

07 अप्रैल 2019: आज आप सुनहरे कल को गढ़ने के लिए उत्साहित होगे। आप देखेंगे कि आज भौतिक सुख के साधनों को विस्तारित करने के अवसर होगे। आज आप अपने अध्ययन के कार्यो की समीक्षा करते हुए होगे। प्रेम संबंधों में खुशी की स्थिति होगी। संबंधित व्यवसाय में आप तरक्की की ओर होगे। पैसे के लेन देन मे चिंता होगी।

Capricorn

07 अप्रैल 2019: आज का दिन आपको कई मायनो में शुभप्रद बना होगा। जिससे आप एक तरफ अपने कामों को और तेजी के साथ करने में लगे होगे। यदि आप नौकरी करते है। तो आपको पदोन्नति प्राप्त होने के योग हैं। हालांकि आपको संतान के प्रति कुछ चिंता होगी। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति बनी हुई होगी। मन प्रसन्न होगा।

Aquarius

07 अप्रैल 2019: आज आप विवादो से बचने के लिए किसी भूखण्ड का सीमांकन करने के लिए तैयार होगे। जिससे संबंधित भूमि में विवादों से बचा जा सके। आज का दिन आपको समाजिक जीवन में ख्याति देने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। किन्तु आज माता के सेहत की चिंता होगी। उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ सकता है।

Pisces

07 अप्रैल 2019: आज आप आजीविका के क्षेत्रों में प्रगति का दौर बनाने में लगे होगे। जिससे आने वाले समय में आपको और अधिक बढ़त होगी। हालांकि आपको इसके लिए कुछ और संसाधनों को जुटाने की जरूरत होगी। आप देखेंगे निजी संबंधों में आज तनाव के बादल छाएं हुए होगे। सेहत में मानसिक पीड़ाएं होगी। कुछ उपचार लेना होगा। 

आज का पांचांग

पंचांग 07 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः1941, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया सांय 04.02 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रःअश्विनी प्रातः 08.44 तक, 

योगः विष्कुम्भक रात्रि 09.08 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, सूर्योदयः 06.09, सूर्यास्तः 06.38 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।