Police File

Purnoor, DATED 15.04.2019 ::

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 07 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 07 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 08 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-PS-03 = 2 cases, PS-11 = 1 case, PS-26 = 1 case, PS-I.T Park = 3 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Burglary

Deepak Nangal R/o # 3386, Sector-23/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s cash Rs. 4,18,000/- and Cigarette boxes worth in lacs from plot No. 922, Phase-2, Industrial Area, Chandigarh (Nagpal agencies) on night intervening 13/14-04-2019. A case FIR No. 126, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Manjoor Ahmed R/o # 715, Charan Singh Colony, Village- Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash Rs. 35,000-40,000/-, 02 LPG Cylinder from complainant’s residence on night intervening 09/10-04-2019. A case FIR No. 71, U/S 380 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Pankaj Tekaria R/o # 641, DMC, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Yamaha M/Cycle No. CH-01AE-7895 while parked at Sadar Market, Sector- 19, Chandigarh on 14.04.2019. A case FIR No. 56, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Naresh Arora R/o # 1489/1, Sector- 29/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Bullet M/Cycle No. CH-01BQ-1348 while parked near his residence on night intervening 13/14-04-2019. A case FIR No. 105, U/S 379 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Mohammad Kasim R/o # 260, Village- Badheri, Sector-41, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Swift Car No. CH-01BG-8566 while parked near his shop No. 54, Village- Badheri, Chandigarh on night intervening 10/11-04-2019. A case FIR No. 98, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 104, U/S 188 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh against Sanjay Verma (Owner) and Rajinder Chouhan (Manager) of Para Club, Centra Mall, Phase-1, Indst. Area, Chandigarh who were using DJ System without permission at Para Club, Centra Mall, Phase-1, Indst. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Ramdarbar, Chandigarh reported that his son age about 16 years has been missing from complainant’s residence since 14.04.2019. A case FIR No. 125, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Manpreet Singh R/o # 2265, Sector-35/C, Chandigarh alleged that Surinder Singh R/o # 380, AKS Colony, Patiala Road, Zirakpur, Punjab cheated complainant in matter of sale/purchase of House No.550 situated at Village-Hallo Majra, Chandigarh. Alleged person taken Rs. 12,50,000/- from complainant in between December- 2013 to 02.04.2014 in installments. Then complainant personally enquired from his own sources regarding the status of property and came to know that Surinder Singh is neither the owner of property nor in possession of the same. When complainant asked him to refund his money he refused to returned the same. A case FIR No. 124, U/S 420 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

रेफेरेंड्म 2020 के चरमपंथी संगठनों को नहीं मिली पाकिस्तान स्थित पंजा साहिब में जगह

पाक ने मोदी सरकार के कहने पर रेफरेंडम 2020 अभियान बैन किया खालिस्तान समर्थक गुट का दावा
पुलवामा हमले के बाद बालाकोट के बदले की कार्यवाही से सहमा हुआ पाकिस्तान अब प्रकट रूप से भारत विरोधी गतिविधियों को अपनी धरती पर से होते हुए नहीं दिखाना चाहता। भारत के मौजूदा नेतृत्व के रहते तो वह ऐसा जोखिम नहीं उठाना चाहेगा।

पाक अधिकारियों ने चरमपंथी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ गुट को गुरुद्वारा पंजा साहिब में पोस्टर लगाने से रोका एसएफजे ने पाकिस्तानी सेना और आईएसआई पर उनके अभियान कुचलने का आरोप लगाया

चंडीगढ़. खालिस्तान समर्थक गुट सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने मोदी सरकार के कहने पर उनके अभियान पर बैन लगा दिया। एसएफजे खालिस्तान में जनमत संग्रह की मांग को लेकर ‘रेफरेंडम टीम 2020’ अभियान चला रहा है। एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पन्नुन के मुताबिक, सोमवार को गुट के कार्यकर्ता हसन अब्दल स्थित गुरुद्वारा पंजा साहिब में पोस्टर लगा रहे थे। इसी दौरान अधिकारियों ने हस्तक्षेप करते हुए उन्हें रोक दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालसा सजना दिवस (खालसा पंथ की स्थापना इसी दिन हुई थी)  के 320वें साल पर भारत से हजारों सिख श्रद्धालु पाकिस्तान पहुंच रहे हैं। खालिस्तान के पक्षकार कई कार्यकर्ता भी अपने अभियान को समर्थन देने के लिए अप्रैल के पहले हफ्ते में अमेरिका और यूरोप से पाकिस्तान पहुंचे हैं। हालांकि, जब कार्यकर्ता पंजा साहिब में पोस्टर लगाने लगे तो उन्हें रोक दिया गया। इसके साथ ही रेफरेंडम 2020 के लिए वॉलंटियर्स (स्वयंसेवकों) का रजिस्ट्रेशन भी रोक दिया गया।

मोदी के आगे झुक गए इमरान और बाजवा
पन्नुन ने कहा, “पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा खुद को सिख समुदाय के मसीहा के तौर पर दर्शाते हैं। हालांकि, दोनों ने मोदी सरकार के दबाव में झुककर हमारा अभियान बैन कर दिया।“ पन्नुन ने कहा कि भारत की तरफ से युद्ध की धमकियों के बीच उन्होंने पाकिस्तान को समर्थन जारी रखा, लेकिन पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई ने सिख समुदाय के आंदोलन को कुचल दिया। 

क्या है रेफरेंडम 2020?
अलगाववादी सिख संगठन अलग खालिस्तान की मांग को लेकर ‘रेफरेंडम 2020’ (जनमत संग्रह 2020) का प्रचार कर रहे हैं। यह रेफरेंडम लंदन में 12 अगस्त को होना है। अलगाववादी सिख संगठन, मतदान के रेफरेंडम के नतीजों को संयुक्त राष्ट्र के पास लेकर जाने की रणनीति बना रहे हैं। इसके जरिए वह एक अलग देश की मांग को मजबूत करना चाहते हैं।

लोकतन्त्र के 4थे स्तम्भ के आत्मीयों की निर्मम हत्याएँ पीड़ादायक तो हैं ही साथ ही घोर दुर्भाग्यपूर्ण हैं: सारिका तिवारी

www.demokraticfront.com ग्रुप सरकार के दोगले रवैये और इस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करता है। और इंसाफ के लिए बिहार सरकार से मांग करता है।

कमल कलसी, बोधगया, (बिहार):

अखिल भारतीय पत्रकार समिति संघ के दिनेश पंडित अजय कुमार पांडे, संतोष कुमार ,राजेश कुमार द्विवेदी, शुभम कुमार विश्वनाथ आनंद, अविनाश कुमार, सहित सैकड़ों पत्रकारों ने बैठक कर नालंदा के शेखपुरा से हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ आशुतोष कुमार आर्य के पुत्र को निर्मम हत्या किए जाने को लेकर शोक सभा का आयोजन किया गया।

उपस्थित पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर उसकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एवं इस दुख की घड़ी में ईश्वर शक्ति प्रदान करें और साथ में एकजुटता का परिचय देते हुए हत्यारा की गिरफ्तारी करने की अपील जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं सरकार से की है l बैठक में पत्रकारों ने निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए कहा है कि एक तरफ सरकार पत्रकारों की परिजनों की सुरक्षा करने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों पर एवं पत्रकार के परिजनों पर जिस प्रकार से हत्यारा ओं द्वारा निर्मम हत्या की जा रही है हमला किया जा रहा है जो देश लोकतंत्र के लिए खतरा है ।

ज्ञातव्य शेखपुरा हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ आशुतोष आर्य के पुत्र को रविवार की शाम जब घर पर नहीं लौटा वह लोगों में घबराहट होने लगी खोजबीन किया गया, बाद में पता चला कि गांव के कुछ दूर पर ही हत्या कर फेका हुआ है। इस प्रकार से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के परिजनों के साथ जिस प्रकार से हत्या हमला किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों को कठोर से कठोर कार्रवाई कर दंडित करें। पत्रकारों ने इसका पुरजोर विरोध किया है एवं जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तार करने की मांग की है।

पत्रकारों ने कहा है कि परिजनों की हत्या करने से कलम की लेखनी कम नहीं पड़ सकता। पत्रकारों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि हत्यारों को 2 दिन के अंदर गिरफ्तारी नहीं किया जाता है को चरणबद्ध आंदोलन पूरे देश में चलाई जाएगी पहले प्रखंड मुख्यालय जिला मुख्यालय में किया जाएगा।

आज का राशिफल

Aries

15 अप्रैल 2019: आज आप अपने कार्मिक जीवन में बढ़त की स्थिति को बनाने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। जिससे आपको कुछ कामों को लेकर अर्थ लाभ होगा। आज आपके कई प्रयास सफल होगे। प्रेम संबंधों में आज आप साथी के मन को जानते हुए बातों को कह देंगे। जिससे मतभेदों को समाप्त करने में प्रगति होगी।

Taurus

15 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके सोच से कही अधिक सफलताओं के अवसर देगा। जिससे आप तकनीक के क्षेत्रों में और बढ़त बनाएं हुए होगे। आप देखेंगे कि आज आपके कई कार्मिक प्रयासों में तेजी की स्थिति बनी हुई है। जिससे आप प्रसन्न होगे। किन्तु शिक्षा व ज्ञान के विषय में आप कुछ परेशान होगे। संतान पक्ष की चिंता होगी।

Gemini

15 अप्रैल 2019: आज आप अपने कार्मिक दायरे को और बढ़ाने के अवसरों की तलाश में होगे। हालांकि इस काम हेतु आपको यात्रा व प्रवास में जाना पड़ सकता है। आज आपको किसी अनुभवी व जिज्ञासु व्यक्ति से कुछ सहयोग प्राप्त होगा। जिससे आप धर्म व मांगलिक कामों को अंजाम देगे। सेहत में सांस व रक्त पीड़ाएं होगी।

Cancer

15 अप्रैल 2019: आज आप अपने धन निवेश व विदेश के मामलों को कुछ और पुष्ट करने के लिए लगे हुए होगे। हालांकि आपको कुछ लोगों से संवाद को और बढ़ाना होगां। आज धन के मामलों में आपको अधिक खर्च करना होगा। प्रेम संबंधों में कहा-सुनी की स्थिति होगी। जिससे आप परेशान होगे। भाई के मध्य तनाव होगा।

Leo

15 अप्रैल 2019: आज आपके चेहरे की रौनकता और बढ़ी हुई होगी। जिससे आप अपने कई कामों को तेजी से करने में लगे हुए होगे। आज आपको प्रशासन व प्रबंधन के कामों में तेजी से आगे बढ़ने की स्थिति बनी हुई होगी। पत्नी व बच्चों के साथ आप प्रसन्न होगे। उनकी बातों को महत्व देगे। हालांकि भूमि विवाद होगे।

Virgo

15 अप्रैल 2019: आज आप देखेंगे कि आजीविका के क्षेत्रों में बढ़त बनाना इतना आसान नहीं है। आपके कई निकट प्रतिद्वन्दी आपको पीछे छोड़ने की लगातार कोशिश में होगे। अतः आपको अपने गति को जारी रखना होगा। हालांकि इस गति से आपके स्वास्थ्य में विपरीत असर देखने को प्राप्त होगा। जिससे आप परेशान होगे।

15 अप्रैल 2019: आज आप तकनीक ज्ञान को और उच्च करने के प्रयास मे होगे। हालांकि आपको इसके लिए समय व धन के विषय में गुणा-भाग करना होगा। आप देखेंगे कि यद्यपि समय का कुछ आभाव सा बना हुआ है। आज आय के साधनों से अच्छा लाभ होगा। जिससे जीवन स्तर में कुछ सुधार की स्थिति होगी। किन्तु लेन-देन में तनाव होगे।

Scorpio

15 अप्रैल 2019: आज आप अपने गृहस्थ जीवन की सुख-सुविधाओं को और तेजी से विस्तार देने के पक्ष मे होगे। आज आपको इस काम के लिए जहाँ बच्चों की भी राय लेनी होगी। वहीं स्थानीय बाजार में भाग-दौड़ की स्थिति बनी हुई होगी। काम-काजी जीवन में आपको पदोन्नति के लिए नामित किए जाने के योग होगे। किन्तु बडे़ भाई से अनबन होगी।

Sagittarius

15 अप्रैल 2019: आज आप अपने बल व पराक्रम में बढ़त की स्थिति को बनाएं हुए होगे। जिससे आप अपने उत्पादन व विक्रय लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में आगे होगे। हालांकि आप कुछ ऐसी योजनाओं पर अमल कर सकते हैं। जिससे सभी कर्मियों को लाभ होगा। किन्तु योजनाओं को अंतिम रूप देने में कठिनाई होगी।

Capricorn

15 अप्रैल 2019: आज आप किसी दस्तावेज को अंतिम रूप देने में किसी अनुभवी व वरिष्ठ व्यक्ति से सलाह करते हुए दिखेगे। हालांकि आपको लोगों का साथ पसंद होगा। किन्तु उनका दवाब नहीं। आज आपको किसी यात्रा को स्थागित करना पड़ सकता है। आज का दिन सेहत के लिहाज से जयादा अच्छा नहीं होगा। जिससे आप परेशान होगे।

Aquarius

15 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके के लिए अनुकूल हो चला हैं। जिससे आपको काम-काजी जीवन में बढ़त बनाने के कई अवसर होगे। आप देखेंगे कि आपके अधिकारों को विस्तारित करने की पहल जोरो पर है। आज आपका स्वास्थ्य तंदुरूस्त होगा। आप काम के साथ ही कुछ हल्के व्यायाम को भी महत्व देगे जिससे लाभ होगा।

Pisces

15 अप्रैल 2019: आज का दिन आपको कई स्थानों में भाग-दौड़ देने वाला होगा। जिससे आप कुछ कामों को पूरा करने के लिए उत्साहित होगे। हालांकि इसके लिए आपको कठिन मेहनत करनी होगी। आप देखेंगे व्यय का स्तर बढ़ा होगा। आज निजी संबंधों में संवादों की गति थमी हुई होगी। जिससे आप कुछ परेशान होगे।

महिला आयोग आरोपों को साबित करे: आज़म खान

समाजवादी सुप्रीमो अखिलेश यादव की उपस्थिती में आज़म खान ने जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की तो भाजपा ने अखिलेश यादव से माफी मांगने की बात कही। लेकिन समाजवादियों केतिहास में न तो आज तक एस कभी हुआ है न ही आगे इस बात की उम्मीद है। महिला आयोग ने इस घटना का स्वत:संग्यान लेते हुए आजम खान को नोटिस भेजा और उनका नामांकन रद्द करने की मांग भी की। इधर आज़म खान अपने चीर परिचित अंदाज़ में कहते सुनाई दिये की ‘कोई साबित कर दे मैं चुनाव नहीं लड़ूँगा’

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रही भाजपा प्रत्याशी और फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा के खिलाफ एक विवादास्पद टिप्पणी की है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने खान की टिप्पणी को ”बेहद शर्मनाक” करार दिया और कहा कि महिला आयोग उन्हें एक कारण बताओ नोटिस भेज रहा है. खान की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये शर्मा ने ट्वीट किया कि एनसीडब्ल्यू चुनाव आयोग से यह भी अनुरोध करेगा कि उन्हें चुनाव लड़ने से रोक दिया जाए.

शर्मा ने यह प्रतिक्रिया एक अन्य व्यक्ति के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दी, जिसने सपा नेता का कथित वीडियो ट्वीट किया था. खान का ”अपमानजनक” टिप्पणी वाला वीडियो कई सोशल मीडिया साइटों पर साझा किया जा रहा है. वीडियो के मुताबिक रामपुर में एक चुनावी सभा में खान ने कहा “रामपुर वालों, उत्तर प्रदेश वालों, हिंदुस्तान वालों. उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लग गए. मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का जो अंडरवियर है वह भी खाकी रंग का है. मैं 17 दिन में पहचान गया, आपको पहचानने में 17 बरस लगे, 17 बरस.” 

हालांकि, आजम खान ने इस वीडियो में जयाप्रदा का नाम नहीं लिया है लेकिन भाजपा इसे जया के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के रूप में पेश कर रही है. खान की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शर्मा ने कहा, ”यह बेहद शर्मनाक” है.

आजम खान के जयाप्रदा पर बिगड़े बोल

आज़म खान, अकबरुद्दीन ओवैसी या कई और नेता सभी का विवादित बयानों से नाता रहा है। आज़म खान का और अमर सिंह का 36 का आंकड़ा रहा है। आजम खान ने अमर सिंह की हर बात को नकारा है। अमर सिंह द्वारा राजनीति में लायी गयी जया पर्दा आज़म खान को कभी भी पसंद नहीं थी। उन्होने पहले भी जयाप्रदा के खिलाफ प्रोक्ष रूप से और प्रकट में भी बहुत दुष्प्रचार किया है। लेकिन अब तो मानो वह अपनी नफरत को एक नयी ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Electons 2019) का सियासी रण अपने चरम पर है. इसके चलते आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी जमकर की जा रही है. इन सबके बीच नेताओं ने अब भाषायी मर्यादाएं भी लांघना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजम खान ने रविवार को बीजेपी प्रत्याशी और अभिनेत्री जया प्रदा को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है.

रामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए आजम खान ने बिना नाम लिए बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया. उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लग गए. मैं 17 दिनों में पहचान गया था कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है. इस रैली में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे. उनके इस बयान पर बीजेपी ने सख्‍त ऐतराज जताते हुए माफी की मांग की है.

महागठबंधन प्रत्याशी आजम खान और बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा के बीच इससे पहले भी जुबानी जंग हो चुकी है. इससे पहले बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा ने समाजवादी पार्टी उम्मीदवार आजम खान पर तंज कसा था. उन्होंने एक रैली के दौरान कहा था कि मैं तो आजम खान को अपना भाई मानती थी लेकिन वह मुझे बहन बुलाने के साथ मेरे बीमार होने की भी कामना करते रहे. जया प्रदा ने आगे कहा कि क्या आपका भाई आपको नाचने वाली के तौर पर देख सकता है. यही वजह थी कि मैं रामपुर छोड़ने चाहती थी. 

वहीं, कुछ ही दिन पहले आजम खान ने रामपुर के शाहाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि जब बीजेपी के कैंडिडेट ने अपने सफर की शुरुआत की तो उन्होंने कहा कि मैं दानव का वध करने के लिए जा रही हूं. आजम खान ने कहा था कि उन्होंने रामपुर के बच्चों के लिए भीख मांग कर के स्कूल बनवाया, लाचार बच्चों के लिए एक अजीम-ओ-शान यूनिवर्सिटी बनवाई. लोगों को कोई परेशानी न हो इसलिए सड़क और पानी का काम कराया. लेकिन बीजेपी वालों के लिए मैं दानव हूं और इस बार मेरा वध होगा.

आजम खान के इस बयान के बाद बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा ने पलटवार करते हुए पुराने गंज में जनसभा के दौरान उन्होंने आजम खान को भाई कहकर संबोधित करते हुए कहा था कि मैंने कभी आपको अभद्र शब्द नहीं कहे. ये मेरे संस्कार हैं. उन्होंने कहा था कि मेरी मां ने मुझे संस्कार दिया हैं. जयाप्रदा ने कहा था कि मैं आपके सामने आकर बोल सकती हूं कि आप झूठे हैं. आप झूठ बोलकर भ्रम फैलाते हैं कि मैं रामपुर से भाग जाऊं.

बता दें कि जया प्रदा ने 2004 और 2009 के आम चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की थी. उन्हें 2010 में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने और अमर सिंह के संपर्क में रहने की वजह से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. ध्यान हो कि आजम खान ने कुछ समय पहले जया प्रदा को एक नाचने वाली बताया था. आजम खान हमेशा से ही अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.

जिला यूथ कांग्रेस ने संभाला प्रचार का मोर्चा

कमल कलसी, पंचकूला:

जिला यूथ कांग्रेस ने पंचकूला में रविवार को न्याय के नाम से प्रोजैक्ट लांच किया। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्रवान पर शुरू किए गए इस प्रोजैक्ट में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता घर घर जाकर कांग्रेस की सरकार बनने पर 20 परसेंट गरीब लोगों को 72 हजार रुपये सालाना यानि 6,000 रुपये प्रतिमाह देने की स्कीम के बारे में लोगों को अवेयर करेंगे।
जिला यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश सिरसवाल, पंचकूला जिला यूनिट के प्रभारी शांतनु चौहान, सह प्रभारी परमजीत राणा ने रेड बिशप, सेक्टर 1 में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में न्याय प्रोजैक्ट के बारे में जानकारी दी। मुकेश सिरसवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा नेताओं की तरह झूठे वायदे नहीं करती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले चुनाव में 15-15 लाख रुपये बैंक खाते में आने का वायदा किया था जोकि पिछले पांच साल में वायदा पूरा नहीं किया गया। केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने पर इन वायदों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री बनने पर नौकरियों से लेकर संसद तक महिलाओं को 33 परसेंट रिजर्वेशन देने का भी वायदा किया है। न्याय योजना के तहत गरीब लोगों के बैंक खातों में हर माह छह-छह हजार रुपये डाले जाएंगे। खेत, मजदूर किसान के लिए ब्याज मुक्त कर्ज की व्यवस्था की जाएगी। किसानों के लिए अलग से बजट की व्यवस्था की जाएगी। शिक्षा और स्वास्थ्य के बजट को दोगुना किया जाएगा। सरकारी नौकरियों में रिक्त पड़े पदों को भरकर युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। अभी मनरेगा के तहत साल में 100 दिन न्यूनतम वेतन की व्यवस्था की गई है जिसे केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर 150 दिन के लिए बढ़ाया जाएगा।
मुकेश सिरसवाल का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता जिले में घर-घर जाकर कांग्रेस और राहुल गांधी की नीतियों से लोगों को अवगत कराएंगे। इसके लिए डोर टू डोर कैम्पेन आज से शुरू कर दी गई हैं। अंबाला संसदीय क्षेत्र से कुमारी सैलजा को उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत करते हुए मुकेश सिरसवाल ने कहा कि यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता घर घर जाकर कुमारी सैलजा के पक्ष में वोट मांगेंगे और लोगों से उन्हें भारी मतों से जीताने की अपील करेंगे। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष डॉ. कादिर, सुनील सरोहा, जिला सचिव अभिषेक सैनी, विवेक शर्मा, करण दिवाकर, पंचकूला विधानसभा जनरल सेक्रेटरी बबलू, सोशल मीडिया प्रभारी अनिल चौहान, विजय बराड़, मनी, कपिल आदि मौजूद रहे।

आर डब्ल्यू ए हिलव्यू एनक्लेव का हुआ चुनाव –विनय कुमार एडवोकेट बने प्रधान

कमल कलसी, ढकोली, जीरकपुर :

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन हिल व्यू एनक्लेव का चुनाव आज हिल व्यू एनक्लेव के पार्क में आर पी गुप्ता की देखरेख में हुआ ।
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन हिल व्यू के लगभग 60 से अधिक सदस्यों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से पूर्व कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन हुआ ।
नई कार्यकारिणी में
अध्यक्ष -विनय कुमार (एडवोकेट),
उपाध्यक्ष -के .एस. राणा,
सचिव -तेजिंदर सिंह ठाकुर,
कैशियर- एच. एस. चीमा
सह सचिव-सरफराज अहमद
एक्सन कमेटी –
आर पी गुप्ता ,वासुदेव, आर के अग्रवाल (एडवोकेट),पवन, देव भाटिया ,डॉ पी के सिंह
कार्यकारिणी सदस्य
मांगट जी , सुखेजा जी , रजनीकांत उपाध्याय, सुधीर शर्मा ,राम अवतार ,सुरेंद्र शर्मा ,मणिकांत ,रोहित सहदेव , एवं श्री तूर जी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया

आज का पांचांग

पंचांग 15 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः2076, 

शक संवत्ः1941,

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी प्रातः 07.08 तक, 

वारः सोमवार,

नक्षत्रः मघा प्रातः 04.01 तक, 

योगः अतिगण्ड रात्रि 01.38 तक, 

करणःगर,

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः06.00, 

सूर्यास्तः06.43 बजे।

नोटः एकादशी तिथि का क्षय है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

भाजपा ने पन्ना प्रमुखों को दिए बूथ के हर मतदाता तक पकड़ बनाने के मूल मंत्र

पंचकूला 14 अप्रैल 2019:

भारतीय जनता पार्टी पंचकूला ने आज जिला के अंतर्गत आने वाली अपनी दोनों विधानसभाओं पंचकूला एवं कालका का पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया आज के इन दोनों कार्यक्रमों में अंबाला लोकसभा प्रभारी जगदीश चोपड़ा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा उनके साथ पंचकूला विधायक एवं लोकसभा संयोजक ज्ञान चंद गुप्ता भाजपा जिला प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा अंबाला लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सांसद रतन लाल कटारिया कालका विधायक श्रीमती लतिका शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बन्नतो कटारिया हरियाणा सरकार में टेक्निकल एडवाइजर एवं पूर्व जिला अध्यक्ष विशाल सेठ विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बूथ के हर मतदाता तक अपनी पहुंच बनाने के लिए पन्ना प्रमुख का गठन किया गया है। मतदाता सूची में एक पन्ने पर 60 की संख्या में मतदाताओं का नाम दर्ज होता है।  हर पन्ने की जिम्मेवारी एक बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को दी गई है जिसे पन्ना प्रमुख बनाया गया है। पन्ना प्रमुख का कार्य सरकार की नीतियों उपलब्धियों एवं योजनाओं के बारे में हर मतदाता को बताना रहेगा। चुनाव के समय तक लगभग तीन से चार दफा यह पन्ना प्रमुख मतदाताओं से संपर्क करेंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि हर मतदाता मतदान के दिन अपना मत अवश्य डालें।

आज कार्यक्रम की शुरुआत में लोकसभा प्रभारी जगदीश चोपड़ा ने कार्यकर्ताओं को हर बूथ के हर मतदाता तक संपर्क करने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा हर पन्ना प्रमुख अपनी जिम्मेवारी सुनिश्चित करें की हमने अपने-अपने पन्ने पर जो जो नाम है वह सभी मतदान दिवस पर मतदान जरूर करें और भाजपा के पक्ष में करें।सांसद रतन लाल कटारिया ने अपने पिछले 5 साल की उपलब्धियों के बारे में कार्यकर्ताओं को ब्योरा दिया तथा उन्होंने कहा कि वे लोकसभा के उन पहले 10 सांसदों में से एक हैं जिसने जितने दिन लोकसभा चली लगभग उतने दिन ही अपनी उपस्थिति सदन में दर्ज कराई।