भाजपा की कुनीतियों के कारण उद्योगों प्रदेश से पलायन को मजबूर : बजरंग गर्ग

हरियाणा विशेषकर पंचकुला में औद्योगिक इकाइयों का हाल बहुत ही बुरा है। यह शहर कभी एचएमटी की सहायक इकाइयों के लिए जाना जाता था। एचएमटी और एसीसी का प्लांट बंद होने से वह सहायक इकाइयां भी बंद हो गईं। पंचकुला में शुरू ही से उद्योगों की कमी रही है, पूर्ववर्ती सरकारों ने भी इस ओर कोई कदम नहीं उठाया। हरियाणा के निकटवर्ती प्रांत हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक घरानों और इकाइयों कोबहुत सी रियायतें और सुविधाएं दीं हैं। इन रियायतों से आकर्षित हो कर व्यापारी ओर औद्योगिक घराने पंचकुला छोड़ कर हिमाचल में पालायन कर गए हैं। हिमाचल में भी सरकार भाजपा ही की है।

सूझबूझ से मतदान करना हर भारतीय का कर्तव्य है । झूठे वादे, और जाति धर्म को आधार बनाकर वोट मांगने वाले दलों को सिरे से नकार देना चाहिए और विकास को प्राथमिकता देनी चाहिए कहना है समाज सेवी और हरियाणा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष बजरंग गर्ग का।
गर्ग ने कहा कि उद्योगों को बिजली की उचित व्यवस्था न होने और कर बढाये जाने की वजह से उद्योगों को बड़ा झटका लगा है। इसकी मिसाल पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया में ही देखने को मिलती है जहाँ से उद्योग इकाइयां उठा कर उद्योगपति हिमाचल प्रदेश के बद्दी में लगा रहे हैं।
भाजपा की नीतियाँ पूरी तरह से व्यापारी विरोधी है। जीएसटी और नोटबन्दी इसकी मिसाल है। बेरोजगारी खत्म करने की बात करने वाली सरकार रोजगार के अवसर उत्पन्न करने में असफल रही है।

भाजपा पर कटाक्ष करते हुए www.demokraticfront.com और समाचार क्यारी से विशेष बातचीत के दौरान गर्ग ने कहा कि राम मन्दिर बनाये जाने की रट लगाने वाली पार्टी अभी तक राम मन्दिर निर्माण की शुरुआत भी नहीं कर सकी।
उन्होंने कहा कि अभी वह विधानसभा की टिकट की दौड़ में नहीं है परन्तु जो भी कांग्रेस प्रत्याशी पंचकूला से चुनाव मैदान में आएगा उसका वह जी जान से साथ देंगे।

रही है।
भाजपा पर कटाक्ष करते हुए www.demokraticfront.com और समाचार क्यारी से विशेष बातचीत के दौरान गर्ग ने कहा कि राम मन्दिर बनाये जाने की रट लगाने वाली पार्टी अभी तक राम मन्दिर निर्माण की शुरुआत भी नहीं कर सकी।
उन्होंने कहा कि अभी वह विधानसभा की टिकट की दौड़ में नहीं है परन्तु जो भी कांग्रेस प्रत्याशी पंचकूला से चुनाव मैदान में आएगा उसका वह जी जान से साथ देंगे।

सिद्धू के बिगड़े बोल

किसी जमाने में कांग्रेस को मुन्नी से भी अधिक बदनाम मानने ओर कहने वाले सिद्धू आज पाला बदलने के बाद प्रधान मंत्री मोदी पर निजी छींटाकशी पर उतर आए हैं। जब से सिद्धू पाइस्तानि जन॰ बाजवा से गले मिल आर लौटे हैं उनकी रैलियों में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगते हैं, वह प्रैस वार्ता में पंजाब के मुहया मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ओ पहचानने से भी गुरेज करते हैं लेकिन इन सबके बावजूद वह राहुल के हरमन प्यारे नेता हैं।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019  के चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों के लिए सोमवार को मतदान हुआ. इन सबके बीच कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर से विवादित बयान देकर चर्चाओं में आ गए हैं. दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है. उन्होंने आगे लिखा कि बेहतर है कि पश्चाताप और सुधार से अच्छा है कि आप इसकी रोकथाम करें और तैयार रहें.

नवजोत सिंह सिद्धू बीते कुछ समय से लगातार विवादों से घिरे रहे हैं. हाल ही में सिद्धू ने बिहार के कटिहार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि, ‘अगर लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को हराना है तो सभी मुस्लिम मतदाताओं को एकजुट होकर वोट करना होगा.’ सिद्धू के बयान के बाद विवाद पैदा हो गया था. इस विवादित बयान मामले में चुनाव आयोग ने नवजोत सिंह सिद्धू पर 72 घंटे का बैन लगाया था.

मध्य प्रदेश में बिजली पानी कि कमी का कारण भाजपा कार्यकर्ता हैं: कमलनाथ

कमलनाथ के मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री पद की शपथ लेते ही प्रदेश में कांग्रेस की वापसी हुई और लोगों की मानें तो साथ ही वापसी हुई कांग्रेस के पुराने प्रशासनिक व्यवस्था की। मध्य प्रदेश से मूलभूत दैनिक सुविधाओं के जनमानस से दूर होने की। अब बिजली गुल रहती है ओर नालों से पानी गायब। बाद बात यह कि मुख्य मंत्री इन सबका ठीकरा अपने निकम्मे प्रशासनिक अधिकारियों के बदले भाजपा कार्यकर्ताओं पर फोड़ते हैं। यदि प्रदेश में प्रशासन भाजपा कार्यकर्ताओं के ही हाथ में है तो यों न ………

छिंदवाड़ा:लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों के लिए मतदान जारी है. इन सबके बीच मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने भी छिंदवाड़ा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान एक अजीब सी स्थिति उत्पन्न हो गई. दरअसल, जिस समय सीएम कमलनाथ वोट डाल रहे थे, उस दौरान अचानक ही पोलिंग बूथ पर बिजली गुल हो गई. इसके बाद कमलनाथ ने मीडिया के कैमरों की रोशनी में वोट डाला. कमलनाथ अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे थे. वहीं, कमलनाथ जैसे ही पोलिंग बूथ से बाहर आए, बिजली आ गई.

मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता इस बार सच्चाई का साथ देगी. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली गुल करने का काम बीजेपी के लोगों ने किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग कहीं बिजली गुल करके और कहीं लाइन खराब करके कांग्रेस को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा के बाद अब प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी चुनाव प्रचार करना मेरी जिम्मेदारी है. बता दें कि छिंदवाड़ा से कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ चुनावी मैदान में हैं.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इन दिनों बिजली व्यवस्था काफी बदहाल हो गई है. लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि 15 साल पहले का कांग्रेस शासन वापस आ गया है. बता दें कि दिग्विजय सिंह के शासनकाल में राज्य में मूलभूत सुविधाओं का काफी अभाव था. उस समय बिजली-पानी-सड़क के मुद्दों पर ही कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था.

भाजपा प्रत्याशी रतनलाल कटारिया के पक्ष में भाजपा नेताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान

पंचकूला 29 अप्रैल:

अंबाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रतनलाल कटारिया के पक्ष में भाजपा नेताओं ने सोमवार को पंचकूला में जनसंपर्क अभियान चलाया। विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता, बन्तो कटारिया, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा व उपाध्यक्ष उमेश सूद की अध्यक्षता में पंचकूला के गावों बिल्ला, बातोड़, नयागांव, भरेली, पंचकूला शहर के सेक्टर 14 व 17  में भाजपा की जनसभा में हुई। उन्होंने सभाओं में भाजपा को वोट देने की अपील की।

      विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में देश व प्रदेश में विकास के मामलें में पांच साल तक जितनी उन्नति हुई है उतना विकास पहले कभी नही हुआ। उसी विकास के परिणाम को लेकर जनता से वोट की अपील की जा रही है। देश की जनता भी विकास के नाम पर दोबारा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की सत्ता की चाबी सौंपेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे विकास के पथ पर बढ़ रहा है। कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर वह देशद्रोह से संबंधित धारा को सीआरपीसी से हटाने की बात कही है। मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा उनके मंसूबों के खिलाफ चट्टान की तरह खड़ी है। हम देश की सुरक्षा को दांव पर नहीं लगने देंगे और देश के वीर जवानो के मनोबल को गिरने नहीं देंगे।

बन्तो कटारिया ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाए हैं अकेले अंबाला लोकसभा के 9 हलकों में हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए हैं।

Former Haryana chief secretary SC Chaudhary joins Congress

Chandigarh, April 29, 2019: Former Haryana chief minister Bhupinder Singh Hooda on Monday expressed happiness at former Haryana chief secretary SC Chaudhary joining the Congress.

Hooda said his administrative experience will help in policy formation for the backward and down-trodden classes of society. While serving on senior posts, Chaudhary always worked for the uplift of all the sections of society especially the poor and the depressed.

Chaudhary is a 1977 batch IAS officer. He retired as Chief Secretary, Haryana on April, 2014. He has been very competent, honest, able and upright officer. 
In view of his capabilities after his retirement, the then state government appointed him as Chief Commissioner of the Right to Service commission, Haryana in 2014, added Hooda. (agency)

चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें : उपायुक्त

पुरनूर, पंचकूला, 29 अप्रैल :

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के साथ साथ मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये राजनैतिक दलों द्वारा चलाई जाने वाली गतिविधियों पर भी बारीकी से नजर रखें। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में सभी राजनैतिक दल पूरी तरह सक्रिय हो चुके है और प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के आदेशों की अनुपालना के लिये गठित की गई सभी टीमें भी पूरी मुस्तैदी के साथ अपना कार्य करें।

  उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित स्थलों पर ही जनसभायें की जा सकती है और प्रचार सामग्री चस्पा की जा सकती हैं। किसी भी क्षेत्र में यदि आदेशों की अवहेलना का मामला सामने आता है तो नियमानुसार तुरंत कार्रवाही अमल में लाई जाये।

  उपायुक्त ने कहा कि चुनाव में शराब व धन के प्रयोग को रोकने के लिये वाहनों की चैकिंग के लिये लगाये गये नाके भी पूरी मुस्तैदी से कार्य करें। इन नाकों पर पुलिस के साथ साथ प्रशासन के अधिकारी भी तैनात किये गये है। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसी गतिविधि जो निर्वाचन आयोग के नियमों के विरूद्ध है, उस पर न केवल तुरंत कार्रवाही करें बल्कि वीडियोग्राफी व कागजी कार्रवाही से आवश्यक सबूत भी तैयार करें। उन्होंने कहा कि छटे चरण के मतदान में 10 मई को सायं 5 बजे तक ही चुनाव प्रचार करने की अनुमति है और इसके बाद चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकता। इसके अलावा चुनाव प्रचार के लिये प्रयोग किये जाने वाले लाउड स्पीकर की अनुमति भी प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक है और इस अवधि से पहले अथवा बाद में लाउड स्पीकर का प्रयोग किये जाने पर भी कार्रवाही अमल में लाई जायेगी।  

Police File

Purnoor, Chandigarh 29.04.2019 :

One arrested for consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 28.04.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Snatching

A lady resident of Naya Gaon, Punjab, Chandigarh reported that two unknown persons occupant of white color activa scooter sped away after snatching complainant’s purse from near # 1373, Sector- 22/B, Chandigarh on 28.04.2019. A case FIR No. 115, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Deterred Public servant

A case FIR No. 137, U/S 279, 332, 353 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of SI. Krishan Dev Singh who alleged that Jagtar Singh R/o # 189, Village- Kaimbwala, Chandigarh who hit to on duty complainant with his bullet motor cycle No. PB-10BZ-3457 at Sector- 5/8 dividing road, Chandigarh on 28.04.2019. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh for treatment. Accused person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 78, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Rajwan R/o # 163, Vivek Vihar, Baltana, Punjab who alleged that driver of motor cycle No. HR-03S-1478 namely Surinder R/o # 32, Sector- 15, Distt.- Panchkula, Haryana who hit to rickshaw on road from Vikas Nagar to Panchkula road on 28.04.2019. Complainant & rickshaw puller namely Ram Jivan R/o # 2, Vaishali Enclave, Baltana, Punjab both got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Accused arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.                                                                                                           

GOI abolishes PIO black list

Vancouver, April 28, 2019: The Government of India has asked its foreign missions to do away with black lists maintained by them of Persons of Indian Origin (PIOs) who were reportedly denied Indian visas and other consular services.

The decision will pave way for the asylum seekers and their immediate family members, who are not on the Indian Home Ministry approved central black list, to avail consular services, including visa and Overseas Citizenship of India services.

Many prospective beneficiaries will be the persons hailing from Punjab who had taken asylum in countries like Canada and the US, citing fear of religious persecution back home during the crackdown on pro-Khalistan movement, added the report.

Although the decision in this regard was taken in February 2019 but the specific guidelines have been issued recently , said sources .Refugees are not covered in the category to befitted from this initiative.

Welcoming the step, the US-based Sukhi Chahal, chairman, Punjab Foundation said that he was personally grateful to Government of India, Ministry of Home, Ministry of external affairs for compassionate decision which reflect the recognition that many of the asylum-seekers especially from among the Sikhs from Punjab.

“I had been personally working on this very sensitive issues with Govt of India, Indian Embassy and Indian consulate General offices in USA,” said Chahal adding that such asylum-seekers were the economic migrants who were forced to pass themselves off as victims of political persecution in order to escape the bleak economic conditions facing them back home in Punjab.

These persons on the local black lists maintained by the respective Indian missions abroad had been facing problems in getting visa and OCI benefits.

आज का पांचांग

पंचांग 28 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः 2076,

शक संवत्ः 1941, 

मासः वैशाख़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी सांय 07.34 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः धनिष्ठा प्रातः 05.18 तक, 

योगः शुक्ल रात्रि 03.32 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.48, 

सूर्यास्तः 06.50 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।