भाजपा की नयी लिस्ट में सुरेश गोपी केरल में भाजपा के उम्मीदवार
भाजपा बहुत अरसे से केरल में अपने पाँव जमाने की कोशिशों में लगी हुई है। केरल भूमि भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए मारू भूमि ही साबित हुई है। मौजूदाहालात में बंगाल ओर केरल दोनों ही भाजपा कार्यकर्ताओं के रक्तपिपासु हैं। केरल में सर्वाधिक भाजपा कार्यकर्ताओं का रक्त बहा है। भाजपा आज अपने कार्यकर्ताओं के बल पर केरल में चुनाव जीतने का दम रखती है। भाजपा न केवल प्रयासरत ही नहीं अपितु उत्साहित भी है। भाजपा ने केरल में अभिनेता सुरेश गोपी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी. बीजेपी की ओर से जारी की गई लिस्ट में तीन उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. लिस्ट के अनुसार, बीजेपी ने गुजरात के दो और केरल के एक प्रत्याशी का नाम घोषित किया है. इस लिस्ट की में गुजरात की मेहसाणा लोकसभा सीट से राज्य सरकार में पूर्व मंत्री रहे दिवंगत अनिल भाई पटेल की पत्नी शारदा बेन पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि गुजरात में पाटीदार आंदोलन का मुख्य गढ़ मेहसाणा ही रहा है.
बीजेपी गुजरात की सूरत संसदीय सीट से दर्शना जरदोश को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, बीजेपी ने केरल में अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी पर दांव लगाया है. पार्टी ने केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट से सुरेश गोपी को उम्मीदवार बनाया है. सुरेश गोपी ने 29 अप्रैल, 2016 में राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली थी. अक्टूबर, 2016 में सुरेश गोपी ने आधिकारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए थे.