- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- लोक गायक मुकेश कठैत एवं उनकी टीम माता के भजनों का गुणगान करेगी
- माता की पवित्र ज्योति माता मनसा देवी मंदिर से लाई जाएगी
- पैटण लगिगे मेरी राजे-नंदा देवी, पंडों खेला पासो, जय हो माता दुर्गा भवानी, जय माया जय माया और नाचि गैना इत्यादि पौराणिक कथाओं के उपाख्यानों वाले भक्तिमय गीत श्रद्धालुओं का मन मोह लेंगे
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 12 दिसंबर:
टिहरी गढ़वाल विकास परिषद, चण्डीगढ़ आगामी 14 दिसंबर, दिन शनिवार को गढ़वाल भवन, सेक्टर 29 में माता की चौकी का आयोजन करने जा रहा है। परिषद के महासचिव गौतम सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक मुकेश कठैत एवं उनकी टीम माता के भजनों का गुणगान करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगा। तत्पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था रहेगी। भाजपा नेता एवं पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर अनिल दुबे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। परिषद के प्रधान दीपक उनियाल ने बताया कि आज कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों की एक बैठक भी आयोजित की गई
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की समस्त धार्मिक संस्थाएं कीर्तन मंडलियां एवं मातृशक्ति विशेष सहयोग कर रही है। विभिन्न कीर्तन मंडलियां दोपहर 2 बजे से माता का गुणगान करेंगी। तत्पश्चात लोक गायक मुकेश कठैत अपनी प्रस्तुति देंगे। इसमें सर्वप्रथम श्री गणेश वंदना, पैटण लगिगे मेरी राजे-नंदा देवी, पंडों खेला पासो, जय हो माता दुर्गा भवानी, जय माया जय माया और नाचि गैना इत्यादि पौराणिक कथाओं के उपाख्यानों वाले भक्तिमय गीत श्रद्धालुओं का मन मोह लेंगे। परिषद के महासचिव गौतम बिष्ट ने बताया कि माता की पवित्र ज्योति माता मनसा देवी मंदिर से लाई जाएगी।
गढ़वाल सभा, चण्डीगढ़ के प्रधान शंकर सिंह पंवार एवं उनकी टीम को इसमें भाग लेने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है।ने गढ़वाल से जुड़ी अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी भी इसमें पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।