HC Jaswant Rai won one gold & one bronze medal

01.03.2019

          Head Constable Jaswant Rai Belt No. 3494/CP of Chandigarh Police brought laurel to the department by winning two medals in 2nd National Master Games held at Dehradun, (UK) between 24 feb to 27 feb 2019. He is presently posted at Women Police Station Sector 17, Chandigarh. In the year 2017, he got minor heart attack and doctor advised him brisk walk to overcome the health disease. He started from light exercises and gradually he enhanced it and competes in National Level competition. This is the result of his hard work that he won gold medal in 5000 meter walk and also got bronze medal in 1500 meter run in his category of 50 years plus.

          Sh. Sanjay Baniwal, IPS, Director General of Police, UT, Chandigarh appreciated his achievements at National level competition. Sh. Sanjay Baniwal, IPS, Director General of Police, UT, Chandigarh congratulated him and shared the wining moment at Police Headquarters, UT, Chandigarh.

Issued by

Chandigarh Police

भाजपा की विधानसभा स्तर पर विजय संकल्प बाइक रैली कल

देशभर में निर्धारित समय पर निकलने वाली बाईक रैली की  सॅटॅलाइट द्वारा होगी वीडियोग्राफ़ी

पंचकूला 1 मार्च 2019:

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कल शनिवार 2 मार्च को देश की हर विधानसभा में बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी संदर्भ में जिला पंचकूला में पड़ने वाली दोंनो विधानसभाओं कालका व पंचकूला में भी बाइक रैली निकाली जाएंगी।

    जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि देश की हर विधानसभा में बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। देशभर में निकलने वाली इस विजय संकल्प बाइक रैली का एक ही समय निर्धारित किया गया है। दोपहर 12:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक हर विधानसभा में लगभग 500 से 1000 के करीब मोटरसाइकिल और स्कूटर सवार इसमें हिस्सा लेंगे, जो अपने हाथों में भाजपा का ध्वज लेकर निकलेंगे। देशभर में एक ही समय पर निकलने वाली इस विजय संकल्प बाइक रैली की सॅटॅलाइट वारा वीडियो ग्राफी की जाएगी जिसमें पूरा भारतवर्ष भाजपामय दिखेगा।

       भाजपा जिला अध्यक्ष के अनुसार जिला पंचकूला में चार जगह से बाइक रैली निकाली जाएंगी।पंचकूला विधानसभा की  बाइक रैली पंचकूला से शुरू होकर बरवाला तक जायगी जिसे विधायक ज्ञान चंद गुप्ता हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।कालका विधानसभा की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यहां तीन जगह से बाइक रैली की शुरुआत होगी। पहली पिंजौर से कालका जिसे विधायक श्रीमती लतिका शर्मा रवाना करेंगे दूसरी रायपुररानी से शुरू होगी जिसे जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा रवाना करेंगे और तीसरी मोरनी से शुरू होगी जिसे महामंत्री वीरेंद्र राणा रवाना करेंगे

Police Files

DATED 01.03.2019 :

Snatching

A lady resident of Sector-22/B, Chandigarh alleged that unknown person occupant of car sped away after snatching her mobile phone near Govt. Model School, Sector-7, Chandigarh on 28.02.2019. A case FIR No. 44, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

56 घंटे में विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी पर छाईं चहुं ओर खुशियाँ

पंचकूला 1मार्च (राम कुमार) हरमिलाप नगर के स्थानीय लोगों हरदीप सिंह सैनी मुनीष कुमार जायसवाल, मलकीत सिंह सैनी ,संजीव कुमार, नरेश कुमार, विक्की,आर्मी से सेवानिवृत्त विनय कुमार,देवेंद्र कुमार,प्रभात सैनी और अन्य लोगों ने भारत के वीर जवान एयर फोर्स पायलट अभिनंदन की घर वापसी पर जमकर जश्न मनाया।

Video by Ram Kumar

लोगों की इस खुशी का ठिकाना देखते ही बनता था,कि किस तरह से स्थानीय लोगों ने इस खुशी को मिलकर सांझा किया।इस दौरान लोग एक दूसरे के गले लगते नजर आए।राहगीरों को लड्डू का प्रसाद वितरित किया।संगीत की धुनों पर लोग जमकर थिरके।


Video by Ram Kumar

इस मौके पर स्थानीय लोगों ने पटाखे फोड़ कर आतिशबाजी का खूब मनोरंजन किया और सभी ने मिलकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए।इस मौके पर हरदीप सिंह सैनी ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है कि आखिरकार हमारे देश का वीर जांबाज पायलट अभिनंदन की देश में वापसी हुई है। हरदीप सिंह ने बताया कि सभी ने मिलकर इस खुशी को साझा किया है उन्हें बहुत गर्व है अपने वीर अभिनंदन पर वहीं मुनीश कुमार जायसवाल ने बताया की जिस तरह से भारत के हाथों पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उसे नीचे देखना पड़ा है, पाकिस्तान को अपने देश में आतंकवाद और आतंकवादियों के ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए वरना भारत के सैनिकों पर यह हमले बार बार हो सकते हैं।

video by Ram Kumar

मनीष कुमार ने बताया कि आज क दिन भारत के जांबाज अभिनंदन की वापसी पर जैसलमेर डूबा हुआ है उन्होंने भी इसी खुशी को अपने स्थानीय लोगों के साथ साझा किया है मनीष कुमार ने बताया कि आज हर भारतवासी को गर्व है अपने जांबाज पर कि उसने एक जांबाज दिलेर सैनिक की तरह दुश्मन का डटकर सामना किया है इसके अलावा मलकीत सिंह सैनी ने अपनी खुशी को साझा करते हुए कहा की उन्हें भी अपने दिलेर जाबांज वीर अभिनंदन पर गर्व है

अभिनंदन की वापीसी मोदी की बढ़ती लोकप्रियता का नतीजा है

इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान शुक्रवार को रिहा करेगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश की संसद में इस बात की जानकारी दी है. 36 घंटे से पूरा देश अभिनंदन की सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहा था. अभिनंदन की 36 घंटे के अंदर ही भारत भेजने के ऐलान को मोदी सरकार की बड़ी कुटनीतिक सफलता के तौर पर देखा जा रहा है.

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपने संसद को यह जानकारी दी कि वह भारतीय एयरफोर्स के विंग कमांडर को 1 मार्च यानी शुक्रवार को लौटा सकते हैं. इमरान खान ने कहा, ‘दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए बातचीत की पहल के तौर पर मैंने अभिनंदन को रिहा करने का ऐलान किया है.’

पुलवामा हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने आतंकी कैंपों पर हमला किया था. जिसके बाद अगले ही दिन पाकिस्तान के दो से ज्यादा जेट भारतीय वायुसीमा में घुसे थे. कश्मीर के राजौरी सेक्टर के नौशेरा इलाके में पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया. इसी दौरान भारतीय एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन लापता हो गए थे.

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी कहा था कि अगर दोनों देशों में तनाव कम होता है तो भारत के पायलट को लौटने को तैयार हैं. पाकिस्तान के द्वारा एक भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को कैद में रखने के बाद देश के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया था. देश में जगह-जगह विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल वापसी को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किए जाने लगा.

अंतरराष्ट्रीय दबाव और भारत की जबरदस्त दबाव के आगे पाकिस्तान को आखिरकार झुकना पड़ा. इससे पहले भी साफ था कि जेनेवा एक्ट के तहत अभिनंदन को भारत को सौंपना पड़ेगा. पाकिस्तान ने कारगिल युद्ध के दौरान साल 1999 में पायलट नचिकेता को भी 8 दिनों के अंदर सोंप दिया था. पाकिस्तान को घायल अवस्था में अभिनंदन को इलाज मुहैया कराना और उसे सुरक्षित रखना भी अहम जिम्मेदारी थी.

बता दें कि कारगिल ऑपरेशन के दौरान भी हमारा एक मिग दुर्घटना का शिकार हो गया था. पायलट विमान को छोड़ने के दौरान पैराशूट अनियंत्रत होकर पाकिस्तान के इलाके में उतर गया था. पाकिस्तान ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट नचिकेता को बंदी बना लिया था. भारत ने रेडक्रॉस और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निचकेता को छुड़ाने की कोशिशें तेज कर दी थीं. इसके दबाव में पाकिस्तान को झुकना पड़ा.

हालांकि, दूसरी गुरुवार दोपहर तक अभिनंदन की सकुशल वापसी को लेकर देश में कई तरह की बातें चल रही थीं. सुरक्षा मामलों के कई जानकारों का मानना था कि कारगील युद्ध के दौरान कैप्टन सौरभ कालिया के साथ जो हुआ क्या उसमें जिनेवा संधि का पालन हुआ था? उस देश से कितनी उम्मीद रखी जाए, जिसने सौरभ कालिया के साथ घिनौना वर्ताव किया था? लेकिन, भारत सरकार ने पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव जबरदस्त स्तर पर बना रखा था. ऐसे में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को 36 घंटे के अंदर ही अभिनंदन को भारत को सौंपना पड़ा.

कुछ जानकारों का मानना था कि जेनेवा कन्वेंशन घोषित युद्ध पर लागू होता है. इसलिए पाकिस्तान द्वारा पकड़ा गया हमारा पायलट युद्ध बंदी नहीं कहलाएगा. ऐसे में सवाल यह उठ रहा था कि अभिनंदन के साथ पाकिस्तान किस तरह का सलूक करेगा और कर रहा है?

अभिनंदन की गिरफ्तारी के बाद देश के कई हिस्सों में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन, नारेबाजी और पुतला दहन किया जाने लगा. देश की प्रमुख राजनीतिक दलों ने भी केंद्र सरकार से मांग करनी शुरू कर दी कि वह पाकिस्तान पर दबाव बना कर विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल वापसी कराए.

बॉलीवुड और टीवी कलाकारों ने भी अभिनंदन की सकुशल घर वापसी को लेकर लगातार ट्वीट्स कर रहे थे. अभिनेत्री निम्रत कौर ने कहा कि, ‘विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार और प्रियजनों को मजबूती और ताकत मिले. इस कठिन घड़ी में राष्ट्र की प्रार्थना और आत्मा उनके साथ है. आशा करती हूं कि प्रतिष्ठित अधिकारी शीघ्र ही भारत की धरती पर वापस आएंगे.’ वहीं, सुष्मिता सेन ने कहा है कि, ‘हम सभी विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.’

Celina Jaitley

सेलिना जेटली ने कहा कि, ‘भारत की मंगलवार को कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ थी और किसी भी नागरिक को चोट नहीं आई थी और किसी भी सैन्यकर्मी को निशाना नहीं बनाया गया था. लेकिन पाकिस्तान ने जो किया वो युद्ध का कार्य किया. उन्होंने सैन्य कर्मियों को निशाना बनाया, जबकि कोई भी युद्ध नहीं चाहता. पाकिस्तान ने तनाव को बढ़ा दिया है. विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना.’

दूसरी तरफ बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को उन पर निशाना साधा था. कांग्रेस ने कहा था कि जब देश वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी के लिए व्याकुल है तो उस वक्त प्रधानमंत्री सत्ता में बने रहने के लिए व्याकुल हैं.

surjewala

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘देश जाबांज, विंग कमांडर अभिनंदन की अविलंब सुरक्षित वापसी को व्याकुल है और प्रधान सेवक सत्ता वापसी के लिए.’

सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में कहा, कांग्रेस ने गुरुवार को होने वाली महत्वपूर्ण CWC की बैठक व रैली को रद्द कर दिया. देश और सब दल सशस्त्र सेनाओं के साथ हैं, पर मोदीजी वीडियो कांफ्रेंसिंग का रिकॉर्ड बनाने को बेचैन हैं.’

राजनीतिक विश्लेषकों का भी मानना है कि अभिनंदन की सकुशळ वापसी ही मोदी सरकार के बढ़ते हैसियत का प्रमाण है. शुक्रवार को जब अभिनंदन की वापसी होगी तो विपक्षी दलों के प्रश्नों ता जवाब मिल जाएगा.

एजेएल केस: कोर्ट और कांग्रेस दोनों दोनों अटल

निचली से ले कर उच्च न्यायालय की डबल बेंच कोर्ट से लताड़ खा हुकी कांग्रेस अभी और लड़ाई के मूड में है। हर जगह से खाली करने के आदेशों के पश्चात भी राहुल सोनिया गांधी की टिम ने सर्वोच्च न्यायालय जाने का निर्णय किया है। उनका यह पैंतरा इस मामले को चुनावों तक लटकाने का है , और जब चुनाव संहित लागू हो जाए तो इस मामले का राजनीतिकरण कर वोट हासिल करने का है।

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच कांग्रेस को दिल्ली हाई कोर्ट से जोर का झटका लगा है. नेशनल हेराल्ड के प्रकाशक एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) ने हाई कोर्ट के सिंगल बेंच के आदेश के बाद कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में अपील के लिए 2 हफ्ते का समय मांगा था जिसे डबल बेंच ने देने से इनकार कर दिया. कोर्ट के आदेश के बाद एजेएल को अब 56 साल पुराने हेराल्ड हाउस खाली करना होगा. हालांकि सूत्रों के अनुसार एजेएल हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकती है.

हाई कोर्ट ने अपने आदेश में एलएनडीओ की तरफ से हेराल्ड हाउस को खाली करने के पिछले साल 31 अक्टूबर में भेजे गए नोटिस को सही ठहराया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अखबार को छापने के लिए लीज पर दी गई जमीन का सही इस्तेमाल नहीं किया गया. फैसले के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट की डबल बेंच ने भी सुप्रीम कोर्ट में अपील के लिए 2 हफ्ते का समय देने से भी मना कर दिया.

सिंगल बेंच ने खाली करने का आदेश दिया

इससे पहले 21 दिसंबर को दिल्ली हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने भी एजेएल को हेराल्ड हाउस को खाली करने का आदेश दिया था जिसके बाद एजेएल ने डबल बेंच के सामने अपील लगाई थी. एजेएल ने आदेश के बाद कोर्ट से आगे सुप्रीम कोर्ट में अपील के लिए 2 हफ्ते का समय मांगा था, लेकिन हाई कोर्ट ने वो समय देने से भी इंकार कर दिया है.

हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजेंद्र मेनन और जस्टिस वीके राव की एक पीठ ने 18 फरवरी को केंद्र और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इससे पहले एजेएल की ओर से दलील पेश करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि कंपनी के बहुसंख्यक शेयर यंग इंडिया को हस्तांतरित होने से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी दिल्ली स्थित हेराल्ड हाउस के मालिक नहीं बन जाएंगे.

2008 में ही अखबार का प्रकाशन बंद

कोर्ट में सुनवाई के दौरान अभिषेक मनु सिंघवी ने यह भी दलील दी कि केंद्र ने पिछले साल जून से पहले हेराल्ड हाउस में मुद्रण गतिविधियों की कमी का मुद्दा कभी नहीं उठाया था, तब तक जब इसके कुछ ऑनलाइन संस्करणों का प्रकाशन शुरू हो चुका था.

हालांकि, केंद्र की तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की ओर से दलील दी गई थी कि जिस तरह से शेयरों का हस्तांतरण हुआ उसमें कोर्ट को यह देखने के लिए एजेएल पर पड़े कॉरपोरेट पर्दे के उस पार झांकना होगा कि ‘हेराल्ड हाउस’ का स्वामित्व किसके पास है.

केंद्र सरकार की ओर से यह भी कहा गया कि हेराल्ड हाउस को अखबार के लिए दिया गया था जबकि हेराल्ड हाउस में 2008 में ही अखबार का प्रकाशन बंद कर दिया गया और वहां के स्टाफ को स्वैच्छिक रिटायरमेंट देकर हटा दिया गया. ऐसे में जब वहां प्रकाशन का कोई काम ही नहीं हो रहा था तो सरकार के पास उस जगह के दुरुपयोग को रोकने के लिए इस लीज को रद्द करना अनिवार्य था. इस बिल्डिंग में पासपोर्ट ऑफिस भी चल रहा है जिसका किराया एजेएल के ही जाता है.

आज का राशिफल

01 मार्च 2019: आज अपने आजीविका के लिए कहीं दूर-दराज के क्षेत्रों में जाने के लिए तैयार होगे। आज के दिन को यद्यपि उपयोगी बनाने के लिए तत्पर होगे। हालांकि आज आपके व्यय में अधिक बढ़त की स्थिति होगी। किन्तु प्रेम संबंधों में विवादों की स्थिति बनी होगी। इन सब बातों में आप चिंतित होगे।

Taurus

01 मार्च 2019: आज के दिन आप अपने स्वास्थ्य के लिए कुछ सतर्क होगे। जिसका आपको लाभ होगा। पत्नी के साथ आज अपकी मधुरता की स्थिति होगी। निजी रिश्तों में भी आज सुखद स्थिति होने से आप प्रसन्न होगे। नौकरी व व्यवसाय के लिए भी आज का दिन अनुकूल होगा। अनुकूल वातावरण से हर्ष होगा। 

Gemini

01 मार्च 2019:  आज आप जहाँ अपने काम-काजी जीवन में भाग-दौड़ करने में व्यस्त होगे। वहीं कई मामलों को सुलझाने में लगे होगे। आज आप अपने बिगड़ रहे नाते-रिश्तेदारी को पुनः जीवित करने के लिए तैयार होगे। आज वैसे आपका स्वास्थ्य सिर, आंख, दांत व कंधों की पीड़ाओं से युक्त होगा। धन अधिक व्यय होगा।

Cancer

01 मार्च 2019:  आज आप अपने आय के साधनों से पहले की ही तरह लाभ प्राप्त करने में लगे होगे। जिससे आपको सफलता होगी। आपके ज्ञान का स्तर अच्छी स्थिति की ओर होगा। निजी संबंधों में आप कुछ अधिक उत्साहित होगे। जिससे आपके मध्य वार्तांओं का क्रम जारी होगा। ससुराल पक्ष से आपको तनाव होगे।

Leo

01 मार्च 2019:  आप आज अपने कामों को और सक्रियता से करने में तत्पर होगे। आज आपके आस-पास का वातावरण अनुकूल होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज आपके स्वास्थ्य में सुखद स्थिति होगी। जिससे आप पहले की ही तरह अपने कामों में लगे होगे। आज आपकी निजी जिन्दगी भी प्रसन्नता देने वाली होगी।

Virgo

01 मार्च 2019: आज के दिन को आप एक अवसर की तरह लेने में लगे होगे। जिससे आप काफी व्यस्त से प्रतीत होगे। रोजी-रोटी के लिए आप कुछ अधिक मेहनत करने में तत्पर होगे। आज आपके प्रेम संबंध अनुकूल होगे। आज आपके घर के वातावरण में कुछ अनुकूलता की स्थिति होगी। किन्तु संतान के शिक्षा में चिंता होगी।

01 मार्च 2019: आज आप अपने पुरूषार्थ पर अधिक भरोसा करके काम करने के लिए तैयार होगे। आप देखेंगे कि आपको इसका अच्छा फायदा हो रहा है। जिससे लोगों के मध्य आपके कामों की तारीफ हो रही है। आज का दिन आपको अपने सगे भाई से भी निकटता देने वाला होगा। किन्तु माता के प्रति चिंता हो सकती है।

Scorpio

01 मार्च 2019:  आज आप अनुभव के बल पर किसी योजना के कामों को अंतिम रूप देने में सक्षम होगे। आपको ऐसा लगेगा कि आपके व्यवसाय को आगे बढ़ाने के अनुकूल अवसर आ गए है। जिससे आपकी तैयारी और तेज हो गई है। स्वास्थ्य तो मध्यम होगा। निजी रिश्तों में आज कुछ और खुशी की स्थिति होगी।

Sagittarius

01 मार्च 2019: आज आप अपने भौतिक सुख के साधनों को जुटाने के लिए कुछ लोगो से चर्चाएं करते हुए होगे। आज आप किसी रिश्तेदार के यहाँ मांगलिक आयोजनों में शामिल होने के लिए तैयार होगे। आज आपके व्यय की स्थिति पहले से अधिक तेज होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन प्रतिकूल होगा।

Capricorn

01 मार्च 2019:  आज की ग्रहीय स्थिति आपके अनुकूल हो चली हैं। जिससे आप अपने पढ़ने-लिखने के कामों को और अच्छी तरह से कर रहें है। आज आप संतान को पढ़ाने तथा उसे आगे बढ़ाने के लिए तत्पर होगे। आज आपको निजी जिन्दगी में भी साथी के साथ प्रसन्नता होगी। किन्तु बाहरी कामों में परेशानी होगी।

Aquarius

01 मार्च 2019:  आज आप अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सजग व उत्साहित होगे। आप जहाँ समय पर आहार व विहार को जारी करने में लगे होगे। वहीं आज कई ऐसे कामों को भी कर लेने में व्ययस्तता होगी। जो कि बहुत ही जरूरी है। आज आप अपने वैवाहिक जीवन में खुश होगे। नौकरी में  बढ़त होगी। किन्तु धन व्यय अधिक होगा।

Pisces

01 मार्च 2019: आज आप अपने पराक्रम के बल पर कुछ नए कामों को अंतिम रूप देने में लगे होगे। हालांकि इसमें आज आपको सफलता के लिए पूरे मन से काम करना होगा। जिससे आप सुखद जीवन की राह पर पर चलते होगे। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों में आज आप कुछ तनाव से युक्त होगे। जिससे आपको परेशानी होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 01 मार्च 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी प्रातः 08.40 तक, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा प्रातः 05.55 तक, 

योगः सिद्धि 

प्रातः 10.42 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालःप्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.50, 

सूर्यास्तः 06.17 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।